🅱️ POSITIVE 😊 @bpositivethoughtsofficial Channel on Telegram

🅱️ POSITIVE 😊

@bpositivethoughtsofficial


Ad and Paid promotion available 📞

@rohitchoudhary751
#Motivational_shayari
#study_motivation
#powerful_speach
#hindi_thoughts
#English_thoughts
#suvichar
#hindi_shayari
#motivational
#inspiration
#international_speaker
#morning_thoughts

🅱️ POSITIVE 😊 (English)

Welcome to 🅱️ POSITIVE 😊, the ultimate destination for daily motivation and inspiration! This channel, @bpositivethoughtsofficial, is your go-to place for uplifting quotes, powerful speeches, motivational shayari, and thought-provoking content in both Hindi and English. Whether you're seeking a daily dose of positivity, looking for study motivation, or simply in need of some inspiration, this channel has got you covered. Led by @rohitchoudhary751, an international speaker known for his impactful messages, 🅱️ POSITIVE 😊 is here to help you start your day on the right note. Join us now and immerse yourself in a world of positivity and encouragement! Ad and paid promotions are also available, so reach out to us at 📞 for more information. #Motivational_shayari #study_motivation #powerful_speech #hindi_thoughts #English_thoughts #suvichar #hindi_shayari #motivational #inspiration #international_speaker #morning_thoughts

🅱️ POSITIVE 😊

08 Feb, 15:33


दिल में बुराई रखने से बेहतर है,
अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दो।

जहाँ दूसरों को समझना कठिन हो,
वहाँ ख़ुद को समझ लेना ही बेहतर हैं।

हमेशा ख़ुश रहने का
एक सीधा सा मंत्र है,
उम्मीद अपने आप से रखो,
किसी और से नहीं क्योंकि इस
संसार में हर किसी को अपने
ज्ञान का घमंड है परंतु किसी को
भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं हैं॥

🅱️ POSITIVE 😊

19 Jan, 08:28


ज़िंदगी में यह बात हमेशा याद रखना
की आपकी मेहनत, आपका विश्वास
और ईमानदारी ही आपका
अमूल्य धरोहर है॥

बहाना बनाने से आप किसी और को
नहीं बल्कि ख़ुद को धोखा देते है,
जिस कारण सफलता से
कोसो दूर चले जाते हैं॥

बिना साहस के आप इस दुनिया में
कोई काम नहीं कर सकते है,
साहस ही दिमाग़ की
महानतम विशेषता हैं


━──────────────────━

🅱️ POSITIVE 😊

19 Jan, 08:27


दांव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते!
टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते।।


Life में कुछ बड़ा करना है तो
अपने अंदर के Talent को पहचानो
और खुद पर पूरा Confidence रखो...!

अपने सपनों से सच्ची
मोहब्बत करके तो देखो
जिंदगी में लोगों के आने या
जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।


वृक्ष में प्रतिदिन पानी देना होता है
लेकिन फल मौसम अनुसार ही आते हैं
इसलिए जीवन में धैर्य रखें क्योंकि
हर काम समय पर ही होता है...।

🅱️ POSITIVE 😊

14 Jan, 03:43


मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🪁

सूरज की किरणें आपके जीवन को रोशन करें,
खुशियों की मिठास आपके जीवन में घुल जाए,
और आपका जीवन सदा सुख-समृद्धि से भरा रहे।

शुभ मकर संक्रांति

🅱️ POSITIVE 😊

08 Jan, 16:26


दोस्त कभी मरने का ख्याल आये तो हॉस्पिटल जाकर देख लेना लोग जीने के लिए क्या क्या नही करते।
सब कुछ लगाने के लिए तैयार रहते है बस जीने के लिए। बहुत आसान है सोचना की खत्म कर लूँगा खुद को।

चलो एक पल को मैं मान लूँ बहुत सारी problems है आपकी life में और इतना है कि इस जन्म में शायद ही सही कर पाओ।
चारो तरफ़ से लोगो ने परेशान कर रखा है,
कुछ लोगो की इज़्ज़त नीलाम हो चुकी है तो कुछ की होने वाली है आज नही तो कल हो जाएगी।
समय बहुत ही कम है समझने समझाने का वक़्त नही बचा। जितना समेटने की कोशिश कर रहे हो चीज़े हाथ से और दूर निकलती जा रही है। बस दुःख, दर्द,तकलीफ़ के सिवा कुछ भी न बचा। पर यकीन मानो दोस्त तुम्हारा ज़िन्दा रहना बहुत ही ज़रूरी है।

मान लो कल को जैसे भी हो आपकी life सही हो जाती है सब कुछ आप पा लेते हो।
तो सोचो कितना बुरा लगेगा और हँसी भी आएगी ये मैं ही था जो खुद को खत्म करने चला था और आज देखो न बस एक हिम्मत नही हारा और सब कुछ वापस सही कर लाया।
वहा से खुद को निकाल लाया जहाँ से ज़िन्दा बच कर आना लगभग नामुमकिन सा था।
सुनो अब सोचना छोड़ दो सही गलत जो तुम्हे ठीक लग रहा वो करो।

अब मान लो आपको चीज़े सही ही नही करना बस अब सब कुछ ऊपर वाले के भरोसे छोड़ दो।
जिसने ज़िन्दगी दी है या तो वो सब सही करेगा या वो अपनी दी हुई चीज वापस ले लेगा।
कभी कभी गन्दे पानी से चीज़ों को ढूंढना बन्द कर देना चाहिए और उसे शांत होने का इंतज़ार करना चाहिए देखना एक दिन सब सही हो जाएगा।

अब बहुत लोग है जिन्हें सही गलत समझ मे आ चुका है और मेरी बात मानो अब या तो ज़िम्मेदारी उठाओ सब सही करने की नही तो बस शांति से बैठ कर अपने आप को बर्बाद होता हुआ देखो।
दोनों में ही मज़ा आने वाला है।
एकांत चुन लो बस अपने आप से बात करो।
रास्ते मैंने बता दिया है बाकी आपकी मर्जी रास्तो पर चलना है या ज़िन्दगी भर अपने लिए गड्ढा खोदना है।

मेरा मानना है कि अंत तय है सब का मैं हूँ या आप।
तो किस बात से घबराना किस बात का डर।
बाहर आओ अपने इस बनाई हुई दुनियाँ से खुल कर जियो।
जब आप फिक्र और tension लेना छोड़ दोगे तब सब कुछ धीरे धीरे सही होने लगेगा।

🅱️ POSITIVE 😊

04 Jan, 14:49


कोशिश
तब तक जारी रखो,
जब तक मंजिल न मिल जाए।


अगर हम पाने की इच्छा
रखते हैं तो कोशिश भी
हमें ही करनी पड़ेगी।



जीत निश्चित हो तो
कायर भी लड़ सकते है,
लेकिन बहादुर वे कहलाते है,
जब हार निश्चित हो
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

🅱️ POSITIVE 😊

31 Dec, 19:16


नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! 🎉

यह साल आपके जीवन में खुशियां, सफलता और समृद्धि लेकर आए। सबके बीच प्रेम और सहयोग बना रहे, और हम मिलजुल कर नए सपनों को साकार करें। 💫

आपकी मेहनत और समर्पण आपको ऊंचाइयों तक ले जाएं। नया साल आपके और आपके परिवार के लिए सुखद और मंगलमय हो। 🥳 हैप्पी न्यू ईयर! 🎆


श्याम बाबा की कृपा आप पे हमेशा बनी रहे

🅱️ POSITIVE 😊

31 Dec, 05:46


नहीं खाई ठोकरें सफर में तो
मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे,
अगर नहीं टकराए गलत से तो
सही को कैसे पहचानोगे।


अगर तुम Stress नहीं
झेल सकते तो तुम Success

को भी नहीं संभाल पाओगे।


जीत कर दिखाओ उनको
जो तुम्हारी हार का
इंतजार कर रहे हो।

🅱️ POSITIVE 😊

25 Dec, 04:32


तुलसी दिवस की आप लोगों को
हार्दिक शुभकामनाएं ।

हम पेड़ों को काट काट के घर में नहीं
सजाते ।
हमारे धर्म में पेड़ों की पूजा होती है
और इस बात पर मुझे पूरा
अभिमान है ❤️

🅱️ POSITIVE 😊

14 Dec, 13:10


टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !

मेहनत के दिए जलाये जा
सफलता के परचम लहराए जा
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा !

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !

तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी
आज का की ये कड़ी मेहनत
कल खुशियों की बारात लाएगी !

संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
जिस-जिस पर ये जग हँसा है
उसीने इतिहास रचा है !

🅱️ POSITIVE 😊

14 Dec, 13:09


जीवन में सब कुछ
अस्थाई है इसीलिए
अगर सब कुछ अच्छा
चल रहा है तो उसका
आनंद लीजिए क्योंकि
वो हमेशा रहने वाला नहीं है।

यदि कुछ बुरा चल रहा है
तो चिन्ता न करें क्योंकि
वो भी हमेशा के लिए
नहीं रहने वाला हैं।

इसीलिए इस पल का हमेशा
हमेशा आनंद लेते रहिए।

🅱️ POSITIVE 😊

12 Nov, 07:25


Happy birthday mere shyam baba

🅱️ POSITIVE 😊

31 Oct, 03:21


🌼 दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 🌼

"प्रकाश पर्व पर जगमग हो आपका हर आंगन,
सपनों में हो मिठास और जीवन में नए रंग।
माँ लक्ष्मी का आपके घर में स्थायी वास हो,
सुख, समृद्धि और खुशियों का आपके जीवन में हर पल एहसास हो।

इस दीपावली पर मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को ढेरों मंगलकामनाएं।
दीपों का ये उजाला आपके जीवन को नए आयाम दे।"

राधे राधे

🌟 शुभ दीपावली! 🌟

🅱️ POSITIVE 😊

29 Oct, 03:23


"सजता रहे आपका जीवन सोने-चांदी के जैसे,
हर दिन खुशियों के रंगों से खिले आपके चेहरे।
धनतेरस पर माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद बना रहे,
सुख, समृद्धि और आरोग्यता का रहे आपके साथ वास।

आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपका आंगन खुशियों और धन-धान्य से भरपूर रहे।"

🌟 शुभ धनतेरस! 🌟

❤️राधे राधे❤️

🅱️ POSITIVE 😊

12 Oct, 06:36


अधर्म पर धर्म की सदा जीत हो
अन्याय पर न्याय को मिले सदा विजय
हृदय से हो श्री राम की जय- जयकार 🚩

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

🅱️ POSITIVE 😊

03 Oct, 06:04


मां दुर्गा के नौ अवतार आपको नौ गुण - शक्ति, खुशी, मानवता, शांति, ज्ञान, भक्ति, नाम, प्रसिद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें.
सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ,
आप एवं आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!!🙏

🅱️ POSITIVE 😊

25 Sep, 01:19


रिश्तें कम बनाएं लेकिन
उन्हें दिल से जरूर निभाए
क्योंकि अक्सर लोग बेहतर की
तलाश में बेहतरीन को खो देते हैं।


हमेशा इस बात पर यकीन
रखिए की जो आने वाला है
वह बीते कल से बेहतरीन होगा।


हर एक नई शुरुआत इंसान को थोड़ा
डरा देती है लेकिन अंत में सफलता
मुश्किलों के पार ही नजर आती हैं।

🅱️ POSITIVE 😊

25 Sep, 01:19


कामयाबी में मिठाई
मांगने वाले लोग,
तकलीफ में दूर-दूर तक
नजर भी नहीं आते..!

यदि मंज़िल न मिले
तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ
बदलते हैं जड़े नहीं..!


अगर कोई रास्ता
आपको डरा रहा है..
तो समझ लेना,
आगे बहुत बडी सफलता
आपका इंतजार कर रही है..!!

🅱️ POSITIVE 😊

18 Sep, 15:48


जो हो रहा है उसे होने दो तुम्हारे
ईश्वर ने तुम्हारी सोच से भी बेहतर
तुम्हारे लिए सोच रखा है ।

मत रोना किसी के छोड़ के जाने से
  वक़्त ऐसा ला देना कि वो
खुद मिलने आये नए नए बहाने से .

जब अकेला चलने लगा
तब मुझे समझ आया कि
मैं भी किसी से कम नहीं..!

🅱️ POSITIVE 😊

30 Aug, 06:07


चाहे पूरी दुनियां
तुम्हारे खिलाफ हो जाए,
हालात मुश्किल हो जाए और
चीख-चीख कर कहे की तुम
पूरी तरह से हार चुके हो,
लेकिन जब तक तुम्हे
अपने आप पर भरोसा है,
तब तक कोई भी,
कहीं भी और कभी भी,
तुम्हे हरा नहीं सकता।

🅱️ POSITIVE 😊

25 Aug, 19:10


🚩🦚 श्रीकृष्ण जी के जन्म का रहस्य 🙏🏼‼️
💜🌷🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🌷💙

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, बुधवार, रोहिणी नक्षत्र और वृषभ के चंद्रमा की स्थिति में हुआ था।

अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि को जन्म लेने का प्रमुख कारण चंद्रवंशी होना है। भगवान राम सूर्यवंशी हैं, क्योंकि उनका जन्म सुबह हुआ था और भगवान कृष्ण चंद्रवंशी हैं क्योंकि उनका जन्म रात्रि में हुआ था।

श्रीकृष्ण चंद्रवंशी हैं और चंद्रदेव उनके पूर्वज। चंद्रदेव के पुत्र बुध हैं, इसलिए भगवान ने जन्म के लिए बुधवार का दिन चुना। वहीं रोहिणी चंद्रमा की पत्नी व नक्षत्र हैं, इसी कारण रोहिणी नक्षत्र में भगवान ने जन्म लिया।

वहीं अष्टमी तिथि शक्ति का प्रतीक मानी जाती है और भगवान विष्णु इसी शक्ति के कारण पूरे ब्रह्मांड का संचालन करते हैं।

इसलिए बुधवार के दिन रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, जिस समय उनके सभी पूर्वज उपस्थित थे।।

  🌹💖🦚श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी🙏💚🌷
  🌹💙🦚 हे नाथ नारायण वासुदेव 🙏💜🌷

          🙏🦚❤️ जय श्री कृष्ण ❤️🦚🙏

🅱️ POSITIVE 😊

15 Aug, 07:10


अपनी कमजोरी उन्हें ही बताए
जो हर हाल में मजबूती से
आपके साथ खड़े हो क्योंकि
रिश्ता हो या मोबाइल,
नेटवर्क ना हो तो लोग
गेम खेलने लगते हैं।

🅱️ POSITIVE 😊

13 Aug, 14:11


खुश रहने के लिए सबसे
पहला काम ये करो
कि लोग आपके बारे में क्या
सोचेंगे ये सोचना छोड़ दो...

हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही
बन कर रहो!!


चिंता और तनाव
दूर करने का बस
एक ही उपाय हैं....
आंखे बन्द करके
सुबह शाम मंत्र बोलिए
"भाड़ में गई दुनिया"

अपने सपनों से सच्ची
मोहब्बत करके तो देखो
जिंदगी में लोगों के आने या
जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।


🅱️ POSITIVE 😊

12 Aug, 16:17


जब तक किसी काम की शुरुआत
नहीं होती है, तब तक उस काम को
पूरा करना संभव नहीं है।

सकारात्मक सोच के साथ काम
शुरू करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी।


बीते समय को बदल नहीं सकते,
लेकिन आने वाला कल हमेशा हमारे
हाथ में होता है। वर्तमान में ऐसे काम
करे जिनकी वजह से भविष्य सुखद हो।

🅱️ POSITIVE 😊

12 Aug, 04:43


जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए
किसी इंसान का पीछा
करने से कई गुना बेहतर है
अपने सपनों को पूरा करना।



उतार चढ़ाव के बाद भी
अगर कोई व्यक्ति
आपका साथ ना छोड़े तो,

उस व्यक्ति की कद्र हमेशा करना।

🅱️ POSITIVE 😊

12 Aug, 04:39


डोर लंबी हो इसका
मतलब यह नहीं की पतंग
बहुत ऊपर तक जाएगी,

उड़ाने का तरीका आना चाहिए।

दौलत ज्यादा का मतलब
सफल जीवन नहीं है,
जीने
का सलीका आना चाहिए।


मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी है,
"उसके अच्छे विचार" क्योंकि


धन और बल किसी को भी
गलत राह पर ले जा सकते है।


किन्तु उसके अच्छे विचार
सदैव ही उसको अच्छे कार्यों
के लिए प्रेरित करेंगे।

🅱️ POSITIVE 😊

29 Jul, 06:14


सफलता के 3 गुरु-मंत्र:

ख़ुद को समझना:
यदि आपको ये नहीं पता की
आप किस काम में ज़्यादा अच्छे है
और किस में थोड़ा कम तो सफलता
पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं॥

धैर्य रखना:
ये सबसे बड़ी Problem है
लोगों की, ज़्यादातर लोग रातों-रात
सफलता पाना चाहते है जबकि
सफलता के लिए धैर्य ज़रूरी है॥

फ़ालतू बातें Ignore करना:
लोग आपके बारे में क्या कहते है
इन बातों पर ध्यान मत दीजिए क्योंकि
ज़्यादातर लोग आपको ख़ुद से आगे
बढ़ते देखना नहीं चाहते…॥

🅱️ POSITIVE 😊

29 Jul, 06:13


जो हुआ, वह अच्छा हुआ
जो भी हो रहा है, अच्छा हो रहा है
आगे जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा।


तुम्हारा क्या गया,
जो तुम रोते हो?

तुम क्या लाए थे,
जो तुमने खो दिया?

तुमने क्या पैदा किया,
जो नष्ट हो गया?


तुमने जो लिया, यही से लिया।
जो दिया, यही पर दिया।


जो आज तुम्हारा है,
कल किसी और का था,
कल किसी और का होगा।


परिवर्तन ही संसार का नियम है।

🅱️ POSITIVE 😊

29 Jul, 06:11


मुश्किल नही है कुछ दुनियां में
तू ज़रा हिम्मत तो कर ख़्वाब बदलेंगे
हक़ीक़त में तू ज़रा कोशिश तो कर।

सबकुछ मिलेगा ज़िन्दगी में
जब आप क़िस्मत से ज्यादा
मेहनत पर विश्वास करोगे।

🅱️ POSITIVE 😊

27 Jul, 05:04


खुश रहने के लिए सबसे
पहला काम ये करो
कि लोग आपके बारे में क्या
सोचेंगे ये सोचना छोड़ दो...

हर बात दिल से लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही
बन कर रहो!!

चिंता और तनाव
दूर करने का बस
एक ही उपाय हैं....
आंखे बन्द करके
सुबह शाम मंत्र बोलिए
"भाड़ में गई दुनिया"

अपने सपनों से सच्ची
मोहब्बत करके तो देखो
जिंदगी में लोगों के आने या
जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।

🅱️ POSITIVE 😊

25 Jul, 13:11


अपना दुःख सिर्फ अपने तक ही रखो....

🅱️ POSITIVE 😊

25 Jul, 13:10


मुश्किल नही है कुछ दुनियां में
तू ज़रा हिम्मत तो कर ख़्वाब बदलेंगे
हक़ीक़त में तू ज़रा कोशिश तो कर।

सबकुछ मिलेगा ज़िन्दगी में
जब आप क़िस्मत से ज्यादा
मेहनत पर विश्वास करोगे।

2,971

subscribers

4,076

photos

651

videos