सभी प्रशिक्षणार्थियों (सभी कक्षाओं, जिनकी क्लास नियमित रूप से चल रही है) को सूचित किया जा रहा है कि आपकी कक्षाएं नियमित रूप से संचालित है परंतु प्रायः देखने में आ रहा है कि आप सभी ने अपने मनमर्जी से महाविद्यालय में उपस्थिति देना प्रारंभ कर दिया है.... आप अपने हिसाब से आते हो तथा अपने हिसाब से ही रुक जाते हो यह स्थिति आपके लिए आने वाले समय में घातक हो सकती है.... हो सकता है.. इसके लिए आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़े अतः अभी भी समय है, आप अपने आप को नियमित कर लें जिससे भविष्य में आने वाली विभिन्न प्रकार की क्षतियों से बचा जा सके.....
*बी.ए /बी.एससी बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के सभी प्रशिक्षणार्थी महाविद्यालय में उपस्थित हो.....आपके रिजल्ट घोषित होने पश्चात् ही विश्वविद्यालय के अनुसार आपकी तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ करने का प्रावधान स्थापित है अतः आप अपनी नियमित कक्षाओं में उपस्थित होवें यदि आप आप अनियमित रहते हो और आपकी उपस्थिति तृतीय सेमेस्टर में कम रहती है तो आपको परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है*
*विशेष* क्योंकि प्रथम सेमेस्टर के 5 प्रशिक्षणार्थी प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा से वंचित रहेंगे....
प्राचार्य