Postagens do Canal Life science

Education.
1,613 Inscritos
186 Fotos
42 Vídeos
Última Atualização 11.03.2025 07:43
Canais Semelhantes

13,201,641 Inscritos

11,220 Inscritos

3,035 Inscritos
O conteúdo mais recente compartilhado por Life science no Telegram
सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में ब्लाक स्तरीय खेल, साहित्यिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रकार का प्रतियोगिता का 19 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन किया गया है जिसमे जो छात्र- छात्राएँ आज महाविद्यालय मे आकर प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने के लिए अपना नाम दर्ज कराये है (लिखवा लिए है ) या जो छात्र छात्राएँ प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करना चाहते है वहलोग कल दिनांक -18.02.2025 को 10 बजे महाविद्यालय पहुचे ताकि कैसे क्या करना है वह कल आपलोग बताया जायेगा.
यह प्रतियोगिता मे जो छात्र छात्राएँ अच्छा अपना प्रदर्शन दिखाते या करते है उनको महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा और उसके बाद जिला स्तर पर सम्मानित और विश्वविद्यालय मे राजयपाल एवं विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
नोट - जो छात्र छात्राएँ प्रतियोगिता मे भाग ले लिये है और जो प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करना चाहता है वह कल दिनांक -18.02.2025 को 10 बजे महाविद्यालय पर पहुचे.
यह प्रतियोगिता मे जो छात्र छात्राएँ अच्छा अपना प्रदर्शन दिखाते या करते है उनको महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा और उसके बाद जिला स्तर पर सम्मानित और विश्वविद्यालय मे राजयपाल एवं विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा सम्मानित किया जायेगा.
नोट - जो छात्र छात्राएँ प्रतियोगिता मे भाग ले लिये है और जो प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करना चाहता है वह कल दिनांक -18.02.2025 को 10 बजे महाविद्यालय पर पहुचे.
Jo v log khel kud me participate krna chahte h wo college aa kr sandip sir ar ajit sir se mil lenge
B. A, B. COM, B. SC, और M. A - 2 सेमेस्टर, 4 सेमेस्टर और 6 सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है की आपलोग के एडमिशन का समय विश्वविद्यालय द्वारा 10.02.2025 तक निर्धारित किया है लेकिन आपलोग जो अपना अपना एडमिशन कराये है या कराएंगे उसको महाविद्यायल द्वारा उसको ऑनलाइन कर के फीस भी payment करना है इसीलिए आपलोग 08.02.2025 तक अपना अपना एडमिशन समय से पहले करा लीजिए नहीं तो जो लोग 08 फरवरी तक नहीं कराएंगे उनलोग का एडमिशन छूट जायेगा जिसका जिम्मेदारी स्वयं आपलोग की होंगी.इसमें महाविद्यालय का कोई जिम्मेदारी नहीं होंगी.