उपस्थिति प्रमाण पत्र अपलोड करने के संबंध में यह दिशा निर्देश पूर्व में भी दिए जा चुके हैं कि प्रत्येक माह समाप्त होने पर अगले माह की 01 से 05 तारीख के बीच उपस्थिति अपलोड कर देवें।
लगभग 80% आशार्थी अपनी उपस्थिति 05 तारीख तक अपलोड कर देते हैं परंतु लगभग 20% आशार्थी उपस्थिति देरी से अपलोड करते हैं।
अतः पुनः यह निर्देश जारी किए जाते हैं कि निर्धारित समय के पश्चात उपस्थिति प्रमाण पत्र अपलोड करने पर उपस्थिति चेक नहीं की जा सकेगी तथा उस महीने का भुगतान नहीं होने पर समस्त जिम्मेदारी आशार्थी की होगी।
यदि किसी का उपस्थिति प्रमाण पत्र सेंड बैक हो, तो उसकी कमियां दूर करके वापस 3 दिवस के भीतर सबमिट कर दें।
धन्यवाद।