बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer) @berojgaribhata Channel on Telegram

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

@berojgaribhata


01. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (बेरोजगारी भत्ते) से संबंधित संपुर्ण जानकारी।
02. रोजगार परक रिक्तियों की जानकारी।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer) (Hindi)

आपका स्वागत है चैनल 'बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर' में! चैनल 'बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर' एक मंच है जहां आपको मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (बेरोजगारी भत्ते) से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। यहां आपको रोजगार से जुडी परक रिक्तियों की जानकारी भी मिलेगी। चैनल में हम आपको अपडेट करेंगे बेरोजगारी भत्ते की नवीनतम जानकारी से और आपको देंगे महत्वपूर्ण सलाहें जो आपके भविष्य को सफल बनाने में मदद करेंगी। चैनल 'बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर' से जुड़ें और आपके पेशेवर जीवन में प्रगति करने के लिए आवश्यक संसाधनों को प्राप्त करें!

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

01 Jan, 09:54


नमस्कार।

उपस्थिति प्रमाण पत्र अपलोड करने के संबंध में यह दिशा निर्देश पूर्व में भी दिए जा चुके हैं कि प्रत्येक माह समाप्त होने पर अगले माह की 01 से 05 तारीख के बीच उपस्थिति अपलोड कर देवें।

लगभग 80% आशार्थी अपनी उपस्थिति 05 तारीख तक अपलोड कर देते हैं परंतु लगभग 20% आशार्थी  उपस्थिति देरी से अपलोड करते हैं।

अतः पुनः यह निर्देश जारी किए जाते हैं कि निर्धारित समय के पश्चात उपस्थिति प्रमाण पत्र अपलोड करने पर उपस्थिति चेक नहीं की जा सकेगी तथा उस महीने का भुगतान नहीं होने पर समस्त जिम्मेदारी आशार्थी की होगी।

यदि किसी का उपस्थिति प्रमाण पत्र सेंड बैक हो, तो उसकी कमियां दूर करके वापस 3 दिवस के भीतर सबमिट कर दें।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

01 Jan, 07:30


उपस्थिति प्रमाण पत्र के सम्बंध में सूचना।

सभी इंटर्न्स को सूचित किया जाता है कि जिनकी नवम्बर 2024 की उपस्थिति अभी भी Send Back है, वे आज ही अपनी SSO ID पर चेक करके 05 दिवस के भीतर (05 दिसम्बर 2024 तक) उसे सही करवाकर पुनः सबमिट कर दे अन्यथा नवम्बर 2024 का बिल जनरेट होने के बाद उनका भुगतान नहीं किया जा सकेगा।

-रोजगार कार्यालय, जैसलमेर।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

29 Dec, 14:40


नमस्कार।

विद्यालयों में 25 दिसंबर से अवकाश प्रारंभ हो चुके है अतः विद्यालयों में इंटर्नशिप कर रहे प्रार्थी दिसंबर 2024 की उपस्थिति, जनवरी 2025 में जब विद्यालय खुलेंगे, तब अपलोड कर देंवे।

जिनके नए आवेदन अप्रूवल हुए हैं तथा जिन्होंने दिसंबर 2024 में ही इंटर्नशिप ज्वाइन की है उन्हें भी जोइनिंग तिथि से 31 दिसंबर 2024 तक की उपस्थिति जब जनवरी में विद्यालय खुलेंगे, तब अपलोड करनी अनिवार्य है, चाहे उपस्थिति 31 दिन से कम की ही हो। उपस्थिति अपलोड नहीं करने पर बेरोजगारी भत्ता बंद हो जाएगा।

दिसंबर 2024 के उपस्थिति प्रमाण पत्र में प्रधानाचार्य से यह नोट भी लगवायें कि दिनांक 25 दिसंबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक विद्यालय में शीतकालीन अवकाश रहा।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

24 Dec, 12:34


54 आशार्थियों ने अभी तक कार्यालय ज्वाइन नहीं किया है जल्द ही कार्यालय ज्वाइन करके ज्वाइन प्रमाण पत्र अपलोड कर लेवे अन्यथा आपका बंद हो गया तो प्राथी खुद की जिम्मेदारी होगी

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

22 Dec, 13:40


कुछ आशार्थी जॉइन कर लेते हैं परंतु जॉइनिंग लेटर पोर्टल पर अपलोड नहीं करते हैं जिसके अभाव में भत्ता बंद हो जाता है अतः सावधानी से जॉइन करते ही सबसे पहले जॉइनिंग लेटर को पोर्टल पर अपलोड करें

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

19 Dec, 08:10


दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक भास्कर ऑफिस, पुलिस थाना कोतवाली के सामने,हनुमान चौराहा पर संपर्क करें।
*निम्न डॉक्यूमेंट साथ लाएं :-*

1. 10th मार्कशीट
2. 12 th मार्कशीट
3. आधार कार्ड
4. पैन कार्ड
5. बैंक डायरी
6. फोटो -1

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

14 Dec, 16:20


सभी आशार्थियों को सूचित किया जाता है कि कॉल या msg करने का भी समय होता है जब मन किया तब कर दिया ओर रही बात इंटर्नशिप परिवर्तन की आपके आधार कार्ड में जो एड्रेस है उसी जगह पे इंटर्नशिप दे दी गई है अब किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा और सभी आशार्थी समय पर ज्वाइन कर लेवे अन्यथा आपका भत्ता बंद हो गया हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

13 Dec, 14:12


सभी आशार्थियों को सूचित किया जाता है कि आपके जो भी बेरोजगार साथी है जो भत्ता ले रहे है उन्हें इस ग्रुप में जरूर जोड़े ताकि उन्हें भत्ते के संबंध में समस्त जानकारी मिलती रहे। सादर

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

13 Dec, 14:10


https://t.me/berojgaribhata

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

12 Dec, 12:05


महत्वपूर्ण सुचना:-
जिन आशार्थियों को इन्टर्नशिप के लिए कार्यालय आवंटित किये जा चुके है, वो आशार्थी 07 दिन के अंदर अपना कार्यालय जॉइनिंग करके SSO ID पर लेटर अपलोड कर दे अन्यथा आपका भत्ता स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा एवं जिसकी जिमेदारी प्राथी खुद की रहेगी
धन्यवाद

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

07 Dec, 14:17


नमस्कार।

माह अक्टूबर, 2024 तक के बेरोजगारी भत्ता बिल जनरेट कर दिया गया है।

फरवरी, 2024 के बाद जनरेट विपत्रों की राशि खातों में डिपोजिट होने पर इस चैनल में सूचित कर दिया जाएगा।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

07 Dec, 14:16


नए बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
01. मुल निवास (राजस्थान)
02. 10 वीं मार्कशीट
03. स्नातक मार्कशीट
04. एसबीआई बैंक डायरी
05. आय प्रमाण पत्र
06. जाती प्रमाण पत्र (एससी,एसटी)
07. विकलांगत प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
08. 02 पासपोर्ट साईज फोटो (आय प्रमाण पत्र पर लगाने हेतु।)
09. आशार्थी स्वयं की एसएसओ आईडी, पासवर्ड, ईमेल आईडी , मोबाईल नंबर।
10. जनआधार कार्ड।
11. तकनीकी योग्यता (आर एस सी आई टी, बी.एड. , आईटीआई, कंप्यूटर एप्लिकेशन आदि- कोई एक)
नोट 1.:- आशार्थी के सभी मुल दस्तावेजों की ऑरिजनल प्रति स्कैन की जावेगी एवं फॉर्म भरते समय आधार से लिंक मोबाईल नंबर साथ में लावें।
नोट 2. :- आवेदन करते समय दस्तावेज के युनिक नंबर और इश्यु डेट एकदम सही भरें।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

12 Nov, 14:22


फरवरी 2024 तक तीनों वर्ग के भत्ते आज जमा हो गए है

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

12 Nov, 10:58


खुशखबरी बड़ी आज
सितम्बर, अक्टूबर, नवंबर, जनवरी, फरवरी जनरल ओर ओबीसी वर्ग के एस सी वर्ग के जनवरी ओर फरवरी माह के एवं st वर्ग के जनवरी ओर फरवरी माह के पास हो के खाते में आज जमा हो गए है

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

07 Nov, 15:58


रोजगार शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर में किया जा रहा है आपके आसपास जो भी बेरोजगार आशार्थी है उनके लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है और सभी इस शिविर में भाग लेवे

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

18 Oct, 06:50


जिन आशार्थियों को इस कार्यालय से इन्टर्नशिव के लिए कार्यालय आंवटन हुए थे जिसने अभी तक जोइनिंग प्रमाण पत्र कार्यालय में जोइनिंग करके एस.एस. ओ. आई. डी. पे अपलोड नहीं किया उन आशार्थियों के लिए अतिंम अवसर सोमवार तक दिया जा रहा है उसके बाद उस आशार्थी का बेरोजगारी भत्ता स्वतः ही बन्द हो जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्राथी स्वयं की होगी।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

17 Oct, 06:16


इच्छुक आशार्थी इनसे जरूर संपर्क करे

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

17 Oct, 06:16


आवश्यकता है अनुभवी अनअनुभवी व्यक्तियों की जिनकी योग्यता बीटेक B.tech एवं आईटीआई ITI इलेक्ट्रिकल में हो
वेतन योग्यता अनुसार है
संपर्क करे
अनुज भाटिया
9513177404

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

09 Oct, 10:34


जुलाई महीने की हाजरी चेक हो गई है जिसकी भी send back आई है और जो ऑब्जेक्शन लगे उसे सही करके वापस कल तक अपलोड कर लेवे अन्यथा आपका बिल नही बना तो हमारी कोई जिमेदारी नही होगी

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

01 Oct, 08:31


महत्वपूर्ण सुचना:-
जिन आशार्थियों को इन्टर्नशिप के लिए कार्यालय आवंटित किये जा चुके है, वो आशार्थी 07 दिन के अंदर अपना कार्यालय जॉइनिंग करके SSO ID पर लेटर अपलोड कर दे अन्यथा आपका भत्ता स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा l
धन्यवाद

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

01 Oct, 08:31


Scanned by Kaagaz Scanner https://kaagaz.app/download/13

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

28 Sep, 11:52


नमस्कार।

दिनांक 07 अक्टूबर 2023 तक के जो आवेदन जिले से Verified किए गए थे, वे आवेदन रोजगार विभाग (जयपुर) द्वारा दिनांक 27 व 28 सितंबर, 2024 को Approval कर दिए गए हैं।

शीघ्र ही इन्हें इंटर्नशिप के लिए विभाग आवंटित किए जाएंगे।

अतः जिनके नये आवेदन अप्रूवल हुए हैं, वे अपनी एसएसओ आईडी चेक कर लें और इनमें से जिन्होंने अभी तक अपनी टेक्निकल क्वालीफिकेशन अपलोड नहीं की है, तो वे आज ही अपलोड कर देवें ताकि इंटर्नशिप देने की कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।

इन नये अप्रूवल होने वाले आवेदकों को इंटर्नशिप आवंटन की सूचना शीघ्र ही इस चैनल पर दी जाएगी। अतः चैनल की सूचनाएं प्रतिदिन देखते रहें।

रोजगार कार्यालय, जैसलमेर।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

20 Sep, 07:59


किसी ने इंटर्नशिप चेंज कराई है वो आषार्थी इस पत्र को जरूर साथ मे ले के जय

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

20 Sep, 07:57


Scanned by Kaagaz Scanner https://kaagaz.app/download/13

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

18 Sep, 06:50


महत्वपूर्ण सुचना:-
जिन आशार्थियों को इन्टर्नशिप के लिए कार्यालय आवंटित किये जा चुके है, वो आशार्थी 07 दिन के अंदर अपना कार्यालय जॉइनिंग करके SSO ID पर लेटर अपलोड कर दे अन्यथा आपका भत्ता स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा l
धन्यवाद

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

04 Sep, 16:09


सभी आशार्थी इस चैनल को subscribe kre

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

04 Sep, 16:08


https://youtu.be/8NouzqVYh6I?si=aeF_4YWUu5Yd6lbm

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

29 Aug, 14:52


https://youtu.be/E9ftB4qSsKM?si=WqaH94k0LanlPJDg

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

28 Aug, 08:28


महत्वपूर्ण सुचना:-
जिन आशार्थियों को इन्टर्नशिप के लिए कार्यालय आवंटित किये जा चुके है, वो आशार्थी 07 दिन के अंदर अपना कार्यालय जॉइनिंग करके SSO ID पर लेटर अपलोड कर दे अन्यथा आपका भत्ता स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा l
धन्यवाद

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

27 Aug, 08:40


इस चैनल को subscribe जरूर करे इसमें संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

27 Aug, 08:39


https://youtube.com/shorts/cLbJj8d9aw8?si=nGbI_kE0vkALeWRL

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

21 Aug, 12:21


रोजगार सहायता षिविर का आयोजन आगामी 04 सितम्बर को



जैसलमेर 21 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा रोजगार सहायता षिविर का आयोजन आगामी 04 सितम्बर, बुधवार को राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), गॉधी कॉलोनी रोड़, जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर के दौरान बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। चारण ने बताया कि इसके लिए सिक्युरिटी गार्ड की राष्ट्रीय कम्पनियों को आमंत्रित किया गया हैं। जो कि षिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर युवाओं का प्रारम्भिक चयन करेगी।

उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में आरएसएलडीसी के माध्यम से कौषल विकास में प्रषिक्षण की जानकारी व पंजीयन कर चयन किया जायेगा ताकि ये युवा अपने हाथ में हुनर लेकर अपनी आजीविका चला सकें।

उन्होंने बताया कि सभी बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया कि वे मेले में अपने षैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र व आवष्यक दस्तावेज मय तीन फोटोग्राफ लेकर षिविर स्थल पर आगामी 04 सितम्बर को प्रातः10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.), गॉधी कॉलोनी रोड़, जैसलमेर में उपस्थित होवें।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

13 Aug, 08:36


नमस्कार।

माह मार्च, 2024 (सभी वर्गों) का बेरोजगारी भत्ता बिल आज दिनांक 13.08.2024 को जनरेट कर दिया गया है ।

अतः किसी भी वर्ग का माह मार्च 2024 तक का बिल जेनरेट होना अब बकाया नहीं है।


उक्त जेनरेटेड बिल्स की राशि खातों में डिपोजिट होने पर इस चैनल में सूचित कर दिया जाएगा।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, जैसलमेर (Berojgari Bhatta, Jaisalmer)

12 Aug, 07:53


जुलाई महीने में जिसने भी अपलोड की है उनको सैंड बैक की जाएगी और अभी से बना के रखे वरना भत्ता भी आने पर प्राथी की जिम्मेदारी होगी