Rajendra Choudhary @springboardclips1953 Channel on Telegram

Rajendra Choudhary

@springboardclips1953


RAS ॥ PSI
- Best Learning platform to prepare for Government competitive exams

Daily 5 Questions Quiz
Current Affairs
For Important Notes, Guidance for Mains Answer Writing, subject wise Quiz …

RAS ॥ PSI (Hindi)

आपका स्वागत है! आपका खुश आया! यहाँ है राजेंद्र चौधरी का टेलीग्राम चैनल 'RAS ॥ PSI'। यह सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्लेटफार्म है जो सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने के लिए सर्वोत्तम है। यहाँ रोजाना 5 प्रश्न क्विज़, करंट अफेयर्स, मुख्य प्रश्नों के लिए महत्वपूर्ण नोट्स, मुख्य परीक्षा उत्तर लेखन के लिए मार्गदर्शन, विषयवार क्विज़ आदि के लिए मिलेगा। इस चैनल पर शामिल होकर आप अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को नया उचाई दे सकते हैं। यहाँ पर आपको आवश्यक सामग्री, महत्वपूर्ण सूचनाएं, और अद्यातन जानकारी प्राप्त होगी जो आपकी सफलता की सीढ़ी में आपकी मदद करेगी। तो आइये, जुड़िये 'RAS ॥ PSI' चैनल से और अपने सपनों की दिशा में एक कदम और बढ़ाइए।

Rajendra Choudhary

21 Nov, 09:58


RAS PRE Biology Short Notes

Rajendra Choudhary

21 Nov, 06:54


के. संजय मूर्ति ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के रूप में शपथ ली है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई।

Rajendra Choudhary

21 Nov, 05:32


55वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया शुरू हुआ :-


🔷 IFFI 2024 आज यानी 20 नवंबर से गोवा में शुरू हो गया।

इसमें 81 देशों की 180 अंतर्राष्ट्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी।

ये फेस्टिवल 28 नवंबर तक चलेगा।

🔷 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ओपनिंग फिल्म 'बेटर मैन' की कास्ट आईनॉक्स पंजिम, गोवा में स्क्रीनिंग के लिए रेड कार्पेट पर पहुंची।


🔷 भारत के 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ऑस्ट्रेलिया को 'कंट्री ऑफ फोकस (Country of Focus)' के रूप में नामित किया गया है।


'🔷 कंट्री ऑफ फोकस' सेगमेंट IFFI का की-फीचर है, जिसमें किसी देश की बेस्ट कंटेम्परी फिल्में दिखाई जाती हैं।


🔷 IFFI में सिलेक्ट की गई 7 ऑस्ट्रेलियाई फिल्मों को दिखाया जाएगा, जिसमें ड्रामा,पॉवरफुल डॉक्यूमेंट्रीज, थ्रिलर और कॉमेडी फिल्म होंगी।

🔷 55वें IFFI में दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें वे फिल्में भी शामिल हैं जिन्हें वैश्विक स्तर पर सराहना मिली है। इस साल के फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली प्रमुख फिल्मों में

द रूम नेक्स्ट डोर (वेनिस का गोल्डन लायन विजेता),

डहोमे (बर्लिन गोल्डन बियर विजेता),

टॉक्सिक (लोकार्नो का गोल्डन लेपर्ड विजेता),

और ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (कान्स का ग्रैंड प्रिक्स विजेता) शामिल है।


🔷 इस साल का चयन लैंगिक संतुलन को भी दर्शाता है, जिसमें 47 महिला फिल्म निर्माताओं की फिल्में और 66 से ज्यादा डेब्यू फिल्म निर्माताओं की फिल्मों को फेस्टिवल में दिखाया जाएगा।

🔷 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, एशिया के प्रमुख फिल्म महोत्सवों में से एक है, जिसकी स्थापना 1952 में हुई थी।

🔷 IFFI का उद्देश्य फिल्मों की कहानियों और उनके पीछे के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का विश्व के दर्शकों के साथ परिचय कराना है।

🔷 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन हर साल भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के सहयोग से किया जाता है।

🔷 सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) के जरिए ऑपरेट किया जाता है।

Rajendra Choudhary

20 Nov, 20:06


⭕️ ऑपरेशन अजय

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में फंसे भारतीयों को वहां से निकलने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है।

⭕️ भारत के अन्य ऑपरेशन ⭕️

▪️ऑपरेशन कावेरी:- सूडान से भारतीयों को निकालने हेतु।

▪️ऑपरेशन करुणा :- मोचा तूफान से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए।

▪️ऑपरेशन दोस्त:- भूकंप ग्रस्त तुर्किये को मदद ।

▪️ऑपरेशन गंगा:- यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने हेतु।

▪️ऑपरेशन देवी शक्ति:- अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने हेतु।

▪️वंदे भारत मिशन:- कोविड-19 ग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को वापस लाने हेतु।

Rajendra Choudhary

20 Nov, 11:40


दिल्ली में

Rajendra Choudhary

20 Nov, 11:38


"भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था 30 बिलियन डॉलर के उद्योग के रूप में सामने आई है, जो GDP में लगभग 2.5% का योगदान देते हुए 8% कार्यबल को रोजगार दे रही है।"

- केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री

Rajendra Choudhary

20 Nov, 00:26


प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए, मिशन ओलंपिक-2028 की शुरुआत की गई है।

Rajendra Choudhary

18 Nov, 18:53


भारत 2024 के लिए अनुमानित 7% जीडीपी विकास दर के साथ #G20 में अग्रणी है!

यह उपलब्धि भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को उजागर करती है, वैश्विक चुनौतियों के बीच इसके लचीलेपन और तेज गति से विकास को दर्शाती है।

Rajendra Choudhary

18 Nov, 17:53


➡️श्री के. संजय मूर्ति भारत के नए नियंत्रक एवं महालेखा परिक्षक (CAG) बनाए गए

▪️ये गिरीश चंद्र मुर्मू का स्थान लेंगे

▪️मिस्टर मूर्ति 27वें नंबर के CAG होंगे

▪️CAG की नियुक्ति भारत मे राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 148 के अंतर्गत की जाती है

Rajendra Choudhary

18 Nov, 07:57


उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत बैंकों से ऋण लाभान्वितों के लिए, उनके द्वारा चुकाए गए ब्याज पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देने संबंधी आदेश जारी कर दिए।

अब लाभार्थियों को महज 3 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण मिल सकेगा।

उद्योग मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में ऋण प्राप्त लाभार्थियों के लिए बजट घोषणा की अनुपालना की गई है

Rajendra Choudhary

18 Nov, 07:55


शाहबाद-बारां में सहरिया जनजाति के लिए तीरंदाजी व एथलेटिक्स खेल अकादमी

Rajendra Choudhary

18 Nov, 07:55


सीतामाता अभयारण्य, त्रिपुरा सुंदरी, बेणेश्वर धाम और मानगढ़ धाम को जोड़ते हुए पर्यटन सर्किट बनाया जाएगा।

Rajendra Choudhary

18 Nov, 07:54


डूंगरपुर में डूंगर बरंडा और बांसवाड़ा में बांसिया चारपोटा जनजातीय नायकों के स्मारकों का निर्माण एवं उदयपुर में वीर बालिका कालीबाई संग्रहालय का निर्माण करेंगे।