अनमोल विचार @anshika2video Channel on Telegram

अनमोल विचार

@anshika2video


App download करके सुविधा अनुसार Money add करके रिचार्ज करे

अनमोल विचार (Hindi)

अनमोल विचार नामक टेलीग्राम चैनल भारतीय समाज में सकारात्मक और प्रेरणादायक विचारों को साझा करने का मंच है। इस चैनल पर आपको जीवन के मूल्यवान सिख और सुविचार मिलेंगे जो आपके जीवन को समृद्धि और संतुलन में लाने में मदद करेंगे। यह चैनल जोश भरे विचारों का एक संग्रह है जो आपको हर दिन नयी सोच देगा और आपको प्रेरित करेगा अपने लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए। अगर आप भी सकारात्मक रूप से सोचना चाहते हैं और अपना जीवन सुखी बनाना चाहते हैं, तो अभी इस चैनल को जॉइन करें और अपनी ज़िंदगी में नया उत्साह और ऊर्जा भरें।

अनमोल विचार

10 Jan, 03:22


*जिनके मन में सदैव दूसरे का हित करने की अभिलाषा रहती है। अथवा जो सदा दूसरों की सहायता करने में लगे रहते हैं, उनके लिए संपूर्ण जगत में कुछ भी दुर्लभ नहीं है...!!!*
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
*व्यक्ति सामने ना होने पर भी नाम से उसको जाना जा सकता है, परंतु नाम के बिना व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती....!!*
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
*उदास ना होना, कुंठित ना होना, अथवा मन को टूटने ना देना ही सुख और समृद्धि का आधार है....!!!*

अनमोल विचार

02 Jan, 03:20


*_शब्दों में धार नहीं, बल्कि आधार होना चाहिए। क्योंकि जिन शब्दों में धार होती है वो मन को काटते है। और जिन शब्दों में आधार होता है वो मन को जीत लेते है.!!!!_*
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
*_यदि ताले को चाबी से खोला जाय तो ताला दोबारा काम में आता है, लेकिन हथौड़े से तोड़ कर खोला जाय, तो दोबारा काम में नही आता है। ठीक इसी प्रकार से संबन्धों के ताले को क्रोध से नहीं बल्कि प्रेम की चाबी से खोलना चाहिए.!!!!_*
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
_*जिंदगी मे सबसे बडा शिक्षक समय है जो हमे हर अनुभव से कुछ न कुछ सिखाता है,बड़े निर्णय लेते वक्त डरना गलत बात नही है लेकिन डर के कारण निर्णय नही लेना ये गलत बात है,प्रेरणा लेनी है तो लहरों से लीजिये इसलिए नही की वो उठतीं है और गिर जाती हैं बल्कि इसलिए कि वे जब भी गिरती हैं नए जोश से फिर उठ जाती है!!!!!!*

अनमोल विचार

02 Jan, 03:19


1⃣ *भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|*

2️⃣ *सोना रखने के लिए "लाकर" मिल जाते है...*
*रुपए रखने के लिए "बैंक" मिल जाते है...*
*मगर...*
*मन की बात बोलने के लिये "योग्य मित्र" मिलना बहुत "भाग्य" की बात है।*

3️⃣ *परिवार संगीत की तरह है जिसमें कुछ स्वर ऊँचे है*
*और* कुछ *नीचे*,
*लेकिन* जब सब *मिलते* है,
*तब एक खूबसूरत "संगीत"* बनता है !!
🚩🐚🪔🌞🪔 🐚🚩
🌻🦚 *आप का दिन मंगलमय हो*🦚

अनमोल विचार

30 Dec, 05:50


*किसीका"मन"और"मौन" बहुत कम लोग समझ पाते हैं!!*_
_*◉⁠‿⁠◉"जबकि"◉⁠‿⁠◉*_
_*स्नेह की भाषा को गूंगे भी बोल सकते हैं और बहरे भी सुन सकते हैं...!!*_
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
*_आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है.!!_*
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
_*"अभिमान" कहता है कि किसी की जरूरत नहीं है.......!!!!!*_
_*◉⁠‿⁠◉"परन्तु "◉⁠‿⁠◉*_
_*"अनुभव" कहता है कि समय पर धूल की भी जरूरत पड़ेगी.......!!!!!!*_

अनमोल विचार

22 Dec, 00:25


*लोगों की बातों से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.....!!!!*_
_*✿⁠ ⁠"क्योंकि"✿⁠ ⁠*_
_*कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए होते हैं.......!!!!!*_
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
_*जीवन मे कुछ भी स्थायी नहीं है..........!!!!!*_
_*इसलिए स्वयं को अधिक तनावग्रस्त न करें.........*_
_*✿⁠ ⁠"क्योंकि"✿⁠ ⁠*_
_*परिस्थितियां चाहे कितनी भी अच्छी या खराब हों, बदलेंगी जरूर.......!!!!!*_
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
_*लाख सोचिये कि जिंदगी अपने हिसाब से जीयेंगे.......!!!!!*_
_*✿⁠ ⁠"लेकिन"✿⁠ *_
_*जीना जिंदगी के हिसाब से ही पड़ता है.......!!!!*_

अनमोल विचार

16 Dec, 01:58


*जिंदगी ऐसे ही नहीं संवरती है कई सुख और दुख की सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है,*
*_" तब "___*
*जाकर खुशियों की छत नसीब होती है..।।*
💝
*बे वजह तनाव में मत रहिए ,*
*_" क्योंकि "___*
*सब पहले से ही तय है...।।*
💖
*वर्तमान सदैव नि: शब्द है ,*
*_" क्योंकि "____*
*सारे "शब्द" भूत भविष्य के ही है...।।*

अनमोल विचार

16 Dec, 01:57


*दुनिया में सब परेशान हैं,*_
*_" मगर "____*
_*कुछ सच में, कुछ सच से.....!!!!!*_
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
_*फासला भी जरूरी था चिराग रोशन करते वक्त,*_
* लेकिन "_*
_*यह तजुर्बा हासिल हुआ हाथ जल जाने के बाद...!!!!!*_
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
_*जिंदगी के कुछ कदम ऐसे होते हैं , जिन्हें उठाते हुए हमें तकलीफ तो होती है,*_
*_" मगर "_*
_*उन फैसलों से हमारी जिंदगी बेहतरीन हो जाती है.....!!!!!!*_

अनमोल विचार

08 Dec, 09:28


सुनो जी, ये app डाउनलोड कर लो, और जरूरत अनुसार Recharge karne k liye पैसे add करके खुद के और दोस्तों के रिचार्ज करके पैसे कमाओ
Dth, बिजली बिल, LIC, Water बिल आप कोई भी बिल भर सकते हैं और कमिशन प्राप्त कर सकते हैं, App trusted है
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paybyapis&referrer=ISH980278340

मेरे Telegram चैनल को जरूर Join करे
https://t.me/Anshika2Video

अनमोल विचार

20 Nov, 05:16


1⃣ *परेशान होने वालों को कभी ना कभी सुकून मिल ही जाता है लेकिन परेशान करने वाले हमेशा सुकून की तलाश में भटकते रहते हैं, कड़वा है लेकिन सच है। तारीफ किये बिना कोई खुश नहीं होता और झूठ बोले बिना किसी की तारीफ होती नही, समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है इसलिए कभी भी किसी का अपमान न करें और न ही किसी को कमजोर समझे, आप शक्तिशाली हो सकते हैं किन्तु समय सबसे ज्यादा शक्तिशाली होता है।*

2️⃣ *इंसान का बेहतरीन साथी उसकी सेहत हैं। अगर उसका साथ छूट जाये तो वह हर रिश्ते के लिये बोझ बन जाता हैं.!* *आर्थिक स्थिति कितनी ही अच्छी क्यों न हो, जीवन का आनंद मानसिक स्थिति पर निर्भर है.!!*

3️⃣ *अच्छे इंसान की सबसे*
*पहली और सबसे*
*आखिरी निशानी ये है*
*कि वो उन लोगो की भी*
*इज्जत करता है*
*जिनसे उसे किसी किस्म*
*के फायदे की उम्मीद*
*नही होती*

अनमोल विचार

10 Nov, 08:43


*पता नहीं कौन सी गणित होती है,*
*" रिश्तो में "____*
*किसी के लिए कितना भी कर लो आखिर में सब 0 ही हो जाता है..!!*
🎁
*आजादी मिलना अच्छी बात है,*
*" लेकिन "____*
*कबूतर को आजाद करने के लिए पिंजरे का दरवाजा बिल्ली खोले तो, पिंजरे में कैद रहने में ही समझदारी है..!!*
💝
*हर चीज मन के मुताबिक नहीं होती,*
*" इसलिए "____*
*संतुष्ट रहें , खुशहाल रहे..!!*

अनमोल विचार

07 Nov, 03:35


1⃣ *"ठंडा पानी और गर्म प्रेस" कपड़ों की सारी सिलवटें निकाल देती है*
*ऐसे ही "ठंडा दिमाग और ऊर्जा से भरा हुआ दिल" जीवन की सारी उलझन मिटा देते हैं।*

2⃣ *"बेहतरीन होता है,*
*वो रिश्ता*
*"जो तकरार होने के,*
*बाद भी सिर्फ,*
*एक मुस्कुराहट पर,*
*पहले जैसा हो जाए....*

3⃣ *इंसान हमेशा तकलीफ में ही कुछ सीखता है,*
*खुशी में तो वो पिछले सबक भी भूल जाता है*

अनमोल विचार

03 Nov, 03:48


1⃣ *जीवन बहुत छोटा है, उसे जियो. प्रेम दुर्लभ है, उसे पकड़ कर रखो. क्रोध बहुत खराब है, उसे दबा कर रखो. भय बहुत भयानक है, उसका सामना करो. स्मृतियां बहुत सुखद हैं, उन्हें संजो कर रखो.*
*अगर आपके पास मन की*
*शांति है तो.....*
*समझ लेना आपसे अधिक*
*भाग्यशाली कोई नहीं है.!!*

2⃣ *दुष्टों के साथ मैत्री और वैर दोनों ही*
*नहीं करनी चाहिये। क्योंकि वह*
*दोनों स्थितियों में अनिष्ट करता है।*
*जैसे कि जलते हुए कोयले को*
*स्पर्श करने से वह हाथ को भी*
*जलाता है और ठण्डा होने पर छूने*
*से हाथ को काला भी करता है।*

3⃣ *कुछ सहन करना भी*
*सीखना चाहिए ...*
*क्योंकि ...*
*हममें भी ऐसी बहुत सी*
*कमियाँ हैं ...*
*जिन्हें दूसरे सहन करते हैं .*

अनमोल विचार

02 Nov, 02:25


*आप जिस पर ध्यान देना छोड़ देंगे उसका नष्ट होना स्वाभाविक है ,*
*◉⁠‿⁠◉" क्योंकि "◉⁠‿⁠◉*
*फिर चाहे वह स्वास्थ्य हो , धन हो , संगत हो, व्यापार हो या कोई रिश्ता...!!*

*जीवन में सब कुछ खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,*
*◉⁠‿⁠◉" क्योंकि "◉⁠‿⁠◉*
*हमेशा एक नई शुरुआत हमारा इंतजार कर रही होती है...!!*

*यहां लोग दूसरों की तकलीफ को उसके कर्मों की सजा मानते हैं,*
*◉⁠‿⁠◉" लेकिन "◉⁠‿⁠◉*
*खुद की तकलीफ को ईश्वर की परीक्षा......ये कलयुग है........ ..!!*

अनमोल विचार

14 Oct, 04:15


*चेहरे की चमक आपके दिल के विचारों पर निर्भर करती है, अगर आपके दिल में आत्मविश्वास है, तो आपका चेहरा तेजस्वी दिखता है, अगर आपके मन में दूसरों के लिए प्यार है, तो आपका चेहरा सात्विक दिखता है, अगर आपके मन में दूसरों के लिए सम्मान है, तो आपका चेहरा विनम्र दिखता है, मन के ये भाव इंसान को खूबसूरत बनाते हैं,*

*अगर लोग हमसे नफरत करते हैं, तो इसके दो कारण हो सकते हैं, हम में कुछ ऐसा है, जो वह "पसंद" नहीं करते हैं, या हम मे "कुछ ऐसा" है, जो "उनमे" नहीं है,अपना हिस्सा कभी मांगकर देखो, सारे रिश्ते बेनकाब हो जायेंगे, और अपना हिस्सा छोड कर देखो सारे कांटे गुलाब हो जायेंगे, नजरों में "सम्मान" और बोलने में "मर्यादा" किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत डोर होती है,*

अनमोल विचार

13 Oct, 04:00


*व्यवहार सदैव ज्ञान से बड़ा होता है,*
*◉⁠‿⁠◉" क्योंकि "◉⁠‿⁠◉*
*जहां ज्ञान असफल हो जाता है वहां व्यवहार सब कुछ संभाल लेता है..!!*
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
*दर्द कितना खुश नसीब है जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते हैं,*
*◉⁠‿⁠◉"लेकिन "◉⁠‿⁠◉*
*दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पाकर लोग अपनों को भूल जाते हैं..!!*
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
*सब्र कोई कमजोरी नहीं होती है,*
*◉⁠‿⁠◉"क्योंकि"◉⁠‿⁠◉*
*यह वह ताकत होती है जो सब में नहीं होती है...!!*

अनमोल विचार

11 Oct, 06:08


1⃣ *नाराज ना होना, यह सोच कर कि काम मेरा और नाम किसी ओर का हो रहा है, क्योंकि घी और रूई सदियों से जलते आ रहे हैं, और लोग कहते हैं कि दीया जल रहा है।*

2⃣ *एक दूसरे पर तीन उपकार अवश्य करें :*
*लाभ नहीं कर सकते ,*
*तो हानि मत करो ।*
*खुश नहीं कर सकते ,*
*तो दुखी न करो ।*
*प्रशंसा नहीं कर सकते ,*
*तो बुराई न करो ।*

3⃣ *लोगों को सम्मान देना एक*
*निवेश जैसा होता है*
*जो हमेशा*
*चक्र वृद्धि ब्याज के साथ वापस मिलता है

अनमोल विचार

11 Oct, 05:42


Channel photo updated

अनमोल विचार

11 Oct, 05:39


1⃣ *समय कब बदल जाए कोई नहीं कह सकता,*
*भाग्य कब साथ छोड़ दे कोई नहीं जान सकता..इसलिए समय और भाग्य पर कभी अहंकार नहीं करना चाहिए...*
*ज़िन्दगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है... फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है...*

2⃣ मनुष्य साधन से नहीं
”साधना" से महान बनता है
भवन से नहीं
"भावना" से महान बनता है
उच्चारण से नहीं,
"उच्च आचरण" से महान बनता है।

3⃣ *बुराई* ढूंढने का शौक है..
तो
*शीशे* का इस्तेमाल कीजिए..
*दूरबीन* का नहीं...

अनमोल विचार

07 Oct, 02:39


1⃣ *जीना हैं, तो उस दीपक की तरह जियो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता हैं जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में। जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा। हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती।*

2⃣ *पीपल के पत्तो जैसा मत बनिए ,जो वक्त आने*
*पर सुख कर गिर जाते हैं*
*बनना है तो...*
*मेहंदी के पत्तों जैसा बनिए, जो पीसकर*
*भी दूसरों की जिंदगी में रंग*
*भर देते हैं*

3⃣ *ईश्वर आपके जीवन में होली के खूबसूरत रंगों की तरह उत्साह और उमंग के सभी रंगो का समावेश करे !!

अनमोल विचार

28 Sep, 05:10


*आजकल बदला हुआ दौर है जनाब ,*
*" क्योंकि "___*
*पहले आयु से बड़े का क्या सम्मान होता था , अब आय मैं बड़े का सम्मान होता है..!!*
💖
*दोस्ती कभी खास लोगों से नहीं होती ,*
*" लेकिन "______*
*जिनसे हो जाती है, वही लोग जिंदगी में खास बन जाते हैं..!!*
❤️
*सबसे बेहतरीन नजर वह है जो अपनी कमियों को देख सके,*
*" क्योंकि "____*
*नींद तो रोज ही खुलती है , पर आंखें कभी-कभी..!!

अनमोल विचार

27 Sep, 05:41


1⃣ *हर रंग कुछ कहता है ,*
*कोई हल्का तो कोई गहरा होता है ।।*
*गुलाल का तो मुझे पता नहीं ,*
*पर रिश्तों का रंग हमेशा गहरा होता है ।।*

2⃣ *जीना हैं, तो उस दीपक की तरह जियो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता हैं जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में ।।*
*जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा। हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती।*

3⃣ *गिरे हुए पत्तों ने भी सिखाया*
*अगर बोझ बन जाओगे*
*तो अपने ही गिरा देंगें*
*इसलिए कर्मशील बनो

अनमोल विचार

25 Sep, 06:42


*दुनिया की ताकतवर चीज है "लोहा"...........!!!*
*जो सबको काट डालता है लोहे से ताकतवर है "आग".......!!!*
*जो लोहे को पिघला देती है......!!*
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
*आग से ताकतवर है "पानी" जो आग को बुझा देता है......!!!*
*और पानी से ताकतवर है "इंसान"जो उसे पी जाता है......!!!*
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
*इंसान से भी ताकतवर है "मौत"जो उसे खा जाती है...........!!!*
*और मौत से भी ताकतवर है "दुआ"जो मौत को भी टाल सकती हैं......!!!*

अनमोल विचार

24 Sep, 02:25


*चलते रहने से ही सफलता मिलती है,.......!!!*
*रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है......!!!!*
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
*झूठी दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है.......!!!*
*अच्छी सोच, अच्छी भावना, अच्छा विचार मन को हल्का करता है......!!!*
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
*मुसीबत सब पर आती है,.......!!!*
*कोई बिखर जाता है....... !!!*
*और कोई निखर जाता है..........!!!*

अनमोल विचार

21 Sep, 04:15


*आज का अनमोल विचार*
*एक चिंतन........................................*
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
*सब " समय " का खेल है , कितनी भी " प्लानिंग " कर लीजिए ,*
*" क्योंकि "___*
*होता वही है... ,जो " समय " चाहता है...!!!*
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
*श्रेष्ठता का आधार ऊंचे आसन पर नहीं ,*
*" बल्कि "_____:*
*ऊंची सोच पर निर्भर करता है..!!!*
▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️
*दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जीतना कम होगा,......!!*

*जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा...!!

अनमोल विचार

13 Sep, 07:38


1⃣ *जीवन में "परेशानिया" चाहे जितनी हो "चिंता" करने से और ज्यादा होती है.....*
*"खामोश" होने से बिलकुल "कम".... "इंतजार" करने से "खत्म" हो जाती है। तथा परमात्मा का "धन्यवाद" करने से "खुशियो" मे बदल जाती है।*

2⃣ *भाग्य और झूठ के साथ*
*जितनी ज्यादा उम्मीद करोगे,*
*वो उतना ही ज्यादा निराश करेगा,*
*और..*
*कर्म और सच पर जितना जोर दोगे,*
*वो उम्मीद से सदैव ही ज्यादा देगा.!!*

3⃣ *हम प्रयास के लिए उत्तरदायी हैं, न कि परिणाम के लिए*
*कौन क्या कर रहा है ? कैसे कर रहा है ? क्यों कर रहा है ? – इससे हम जितना दूर रहेंगे,*
*अपनी मन्जिल के उतने ही करीब रहेंगे.*

🌻🦚 *आप का दिन मंगलमय हो*🦚🌻

अनमोल विचार

29 Aug, 03:24


🌞🔔 *|| सुप्रभात, 🪔सुविचार*

1⃣ *जीवन के सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन सफलता के नहीं होते....*
*बल्कि वह होते है जब दु:ख से तंग आकर आप जीवन की चुनौतियां स्वीकार करते हैं...*
*और भविष्य में कुछ हासिल करने का खुद से वादा करते हैं.!!*

2⃣ *जब मन खराब हो*
*तब बुरे शब्द ना बोलें,*
*क्योंकि. खराब मन को बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे*
*लेकिन शब्दों को बदलने के मौके*
*फिर नहीं...मिलेंगे।*

3⃣ *समय, सत्ता, संपत्ति* और *शरीर* चाहे साथ दें या ना दें
लेकिन,
*स्वभाव, समझदारी, सत्संग* और *सच्चे संबंध* हमेशा साथ देते हैं...
🌻🦚 *आप का दिन मंगलमय हो*🦚

अनमोल विचार

25 Aug, 02:31


*वाद – विवाद और स्वाद से दूर रहने वाले…....
*दूसरों से बेहतर और स्वस्थ जीवन व्यतीत करते हैं

*आँसू जानते हैं कि कौन अपना है
*तभी तो अपनों के सामने टपक जाते हैं….......!!!*

*मुस्कुराहट का क्या भरोसा है.....
*वह तो गैरों से भी वफा कर ही लेती है…......!!!*

अनमोल विचार

25 Aug, 02:27


🌞🔔 * सुप्रभात, 🪔सुविचार* 🔔🌞

1⃣ *कुछ भी कहीं भी*
*हमारे बिना रुकेगा नहीं..*
*इसलिए*
*अपने आप को खास*
*समझने की गलती ना करें...*
*परिस्थितिया जब*
*विपरीत होती है,*
*तब “प्रभाव और पैसा” नहीं*
*स्वभाव और सम्बंध*
*काम आते है*

2⃣ *नसीहत .. वह सच्चाई है जिसे हम*
*कभी ग़ौर से नहीं सुनते...*
*और*
*तारीफ ... वह धोखा है जिसे हम*
*पूरे ध्यान से सुनते हैं...*

3⃣ *ऊँचा होने का गुमान और छोटा होने का मलाल मिथ्या है,*
*खेल खत्म होने के बाद, शतरंज के सब मोहरे एक ही डिब्बे मे रखे जाते हैं !*
🚩🐚🪔🌞🪔 🐚🚩
🌻🦚 *आप का दिन मंगलमय हो*🦚🌻
🔴🟠🟡🟢🔵🟣

अनमोल विचार

17 Aug, 03:26


*🌷आज का चिंतन🌷*

🦜🌿 *अकड़ और अभिमान एक मानसिक बीमारी है। जिसका इलाज कुदरत ओर समय जरूर करता है..!*

🦜🌿 *मैं सब कुछ, और तुम कुछ भी नहीं बस यही सोच, हमें इंसान नहीं बनने देती। सम्मान हमेशा समय का होता है, लेकिन आदमी उसे अपना समझ लेता है.!!*

*॥ जय जवान जय किसान ॥*

*🌺🌷सुप्रभात 🌷🌺*

अनमोल विचार

15 Aug, 08:32


🙏 *अनमोल वचन* 🙏

*इज्जत व तारीफ मांगी नहीं जाती... कमाई जाती है। नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते हैं, परंतु हम कहाँ क्या देखते हैं यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है।*

*🌸 सुप्रभात...*

*💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐*




👶🏻👧🏻🧒🏻👶🏻👧🏻🧒🏻👶🏻👧🏻🧒🏻👧🏻👶🏻

*अपने बच्चों को संस्कार दीजिए*

*वरना वो आपके अंतिम संस्कार*

*मैं भी शामिल नहीं होंगे क्योंकि*

*भयंकर कलयुग चल रहा है !!*

👨🏻🧒🏻👰🏻‍♀👴🏻👶🏻👧🏻🧑🏻👩🏻🤴🏻🧟‍♂️👨🏾‍🦳

*इंसान बड़ा होता है तो*

*बचपन भूलता है*

*शादी हुई तो माता-पिता*

*को भूलता है*

*बच्चे हुए तो भाई बहन को*

*भूलता है*

*अमीर हुआ तो गरीब को*

*भूलता है*

*और जब वृद्ध होता है तो*

*भूला हुआ सब याद करता है।।*

🌱🍃🪸🍂🌱🍃🪸🍂🌱🍃🪸

*खुशियां पराई होती है*

*सब मैं बांट दी जाती हैं।*


*दर्द सिर्फ अपने होते हैं*

*दिल में रखने पढ़ते हैं।*

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


*अधिकार के लिए अवश्य लड़े..।*

*किंतु जिसपर अधिकार नही उसका मोह न करे..*

*अन्यथा वो ही दुःख का कारण बनेगा..!!*

*🍁 🍀*

अनमोल विचार

14 Aug, 03:00


🌞🔔 * सुप्रभात, 🪔सुविचार* 🔔🌞

1⃣ *"परिस्थितियाॅ कैसी भी हो किन्तु व्यक्ति का अस्तित्व एवं व्यक्तित्व बना रहना चाहिए, क्योंकि भ्रष्ट लोगों के बीच में भी कर्तव्यनिष्ठ बना रहना किसी संघर्ष से कम नहीं होता।*
*स्मरण रहे...*
*"समय, सत्ता, संपत्ति और शरीर ... चाहे साथ दे या ना दे, किन्तु स्वभाव, समझदारी और सच्चे संबंध हमेशा साथ देते हैं"*

2⃣ *स्वयं के जीवन में अगर हम*
*दूसरे की सफलता को स्वीकार नहीं करते तो*
*वह ईर्ष्या बन जाती है*
*और*
*अगर स्वीकार कर लें तो*
*वो प्रेरणा बन जाती है*

3⃣ *चलने की कोशिश तो करो*
*दिशायें बहुत हैं।*
*रास्तो पे बिखरे काँटों से न डरो,*
*तुम्हारे साथ दुआएँ बहुत हैँ......।”*
🚩🐚🪔🌞🪔 🐚🚩
🌻🦚 *आप सभी का दिन मंगलमय हो*🦚🌻
🔴🟠🟡🟢🔵🟣

अनमोल विचार

13 Aug, 13:38


1⃣ *अच्छे विचारो- भावनाओं वाले व्यक्तियों का संग-साथ कौन नहीं चाहेगा, ऐसे व्यक्तियों के साथ रहने से हमारी साख और प्रतिष्ठा को भी बल मिलता है। जिस प्रकार सोने के साथ मिलकर चांदी भी सोने जैसी दिखाई पड़ती है अर्थात सत्संग का प्रभाव मनुष्य पर अवश्य पड़ता है।“*

2️⃣ *मुसीबत और ख़ुशी*
*बिना किसी अपॉइंटमेंट*
*के आ जाती है ....*
*इसलिए अपने आपको*
*इतना तैयार रखें कि ....*
*मुसीबत के समय “होश”*
*और ख़ुशी के समय “जोश”*
*बना रहे ....*

3️⃣ *कहकर सोचना और सोचकर कहना व्यक्ति का व्यक्तित्व बदल देते हैं................*
*गलती करने के लिए कोई भी समय अच्छा नहीं होता है साहब, लेकिन गलती को सुधारने के लिए, कोई भी समय बुरा नहीं होता..........*
🚩🐚🪔🌞🪔 🐚🚩
🌻🦚 *आप का दिन मंगलमय हो*🦚

अनमोल विचार

13 Aug, 13:34


*मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी*
*अच्छे विचार हैं!*
*क्योंकि धन और बल किसी को भी*
*गलत राह पर ले जा सकते हैं*
*किन्तु अच्छे विचार सदैव*
*अच्छे कार्यो के लिए ही प्रेरित करेंगे!!*
🌼🌼
*💐प्रातः वंदन-अभिनंदन💐गुरु वही श्रेष्ठ होता है, जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये*
*........🙏*

*✍🏻माफी एक अनोखी और अद्भूत दवा है, अगर आप इसे दूसरों को देते हैं, तो इससे आपके मन के जख्म भर जाते है. यह आपके दिल के घावों को भर देता है। माफ करने और माफी मांगने की वृत्ती हमे अपने दुख से, अपनी कुढन से, अपनी जीद से बाहर निकालती है।*


*व्यर्थ इच्छाओं का त्याग* *और परमार्थ ही जीवन में सच्ची सुख-शांति और संतुष्टि भरते हैं।*

8,190

subscribers

2

photos

0

videos