जिन लोगों का नैतिक पतन हो चुका
हो उनसे दूरीयां ही अच्छी होती है
क्योंकि आपने सुना ही होगा,
“संगत से गुण आत है,संगत से गुण
जात”.मतलब संगती से गुण आते हैं
और संगती से गुण जाते हैं.
तो अगर आप अपना नैतिक पतन
नहीं चाहते हैं,तो इन्हें Good Bye
कहना ही अच्छा होगा.
→.नैतिक पतन, चरित्र के पतन की
शुरुआत होती है.
वो व्यक्ति जो आपको मुस्कुराता हुआ
देखने के बावजूद भी आपकी आँखें
देखकर आपका दर्द समझ लेता हो
वो आपको किसी और व्यक्ति से कहीं
ज्यादा जानता और समझता है.||√
Past को भूलना Present के लिए
अच्छा होता है.और अगर हम Past
को नहीं भूलते हैं,
तो Future में हमें Present को बर्बाद
करने की सजा मिलती है,
→.समझदार लोग Past को Past में
ही रहने देते हैं.
और ये जो इस जन्म में आपका साथ
नहीं दे सकते, और,
जन्मों-जन्म साथ निभाने की बात
करते हों. ऐसे लोगों से दूरी ही
अच्छी होती है. क्योंकि,
जो इस जन्म में आपका नहीं हो
सकता है,वो कभी भी आपका नहीं
हो सकता है.
→.जो वादे तोड़ता हो,उसकी बातों पर
विश्वास नहीं करना चाहिए.
जब जिंदगी में सबकुछ बुरा चल रहा
हो,कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं
आ रही हो तो,…………आपको कुछ
नया सीखना होगा,
कुछ पुरानी आदतों को छोड़ना होगा,
कुछ रिश्तों को तोड़ना होगा,कुछ नए
रिश्ते जोड़ने होंगे,रास्ते बदलने होंगे,
नई राह बनानी होगी,
अपनी कमजोरियों को ताकत बनाना
होगा,खुद को खुद प्रेरित करना होगा.
→.कभी-कभी जिंदगी बदलाव चाहती
है,चाहे हमें बदलाव पसंद हो या नहीं.
बच्चों और बड़ों में सबसे बड़ा अंतर
होता है,कि बच्चे शरारतें और बदमाशी
तो करते हैं,लेकिन साजिश या इर्ष्या
नहीं करते हैं.
जबकि बड़े दूसरे को नीचा दिखाने के
लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं.
Degree के जरिए Job पाया जा
सकता है.लेकिन Talent के बिना एक
Successful Businessman नहीं
बना जा सकता है.
→.जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अपने
Talent को बढ़ाना जरूरी होता है.
Degree किसी की योग्यता नहीं
बताता है,
Degree तो केवल यह बताता है कि
सामने वाले व्यक्ति ने किस वर्ष यह
Degree पाई थी और उस वक्त उसे
कितने Marks मिले थे,
→.बीतते वक्त के साथ कुछ लोगों की
Knowledge, Degree से कम रह
जाती है.तो कुछ लोग Marks sheet
के अंकों से ज्यादा योग्य बन जाते हैं.
और आपकी योग्यता ही आपके
भविष्य का निर्धारण करती है.
→.जो लोग आपको पसंद नहीं करते
हैं,उनके ऊपर खुद को थोपना
बेवकूफी है...||√√
उस घर में नहीं जाना चाहिए, जहाँ
आपके जाने से कोई खुश नहीं
होता हो.....||√√
┎─────────────────┒
☞ @ABOUT_OWNER_SHUBH➛😊°☜
┖─────────────────┚
╨──────────━❥