अभिनव क्लासेज, रींगस के शिक्षक बैच में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 05–01–2025 (रविवार) को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक 1st ग्रेड के लिए स्कूल प्रबंधन ( School Management) और इतिहास ( History ) की क्लास होगी। तथा REET ( L-1,L-2 ) के लिए प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संस्कृत ( Sanskrit )की क्लास और TEST SERIES आयोजित होगी । तथा 2nd ग्रेड लिए दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक जो विद्यार्थी REET टेस्ट सीरीज देने के इच्छुक हैं उनके लिए टेस्ट सीरीज आयोजित होगी। तथा बाकी सभी 2nd ग्रेड विद्यार्थियों का संस्थान में संचालित अन्य सभी बैचों के साथ पूर्ण रूप से अवकाश रहेगा। अतः शिक्षक बैच में अध्ययन कर रहे सभी विद्यार्थी निश्चित रुप से नियत समय पर पहुंचे। धन्यवाद।
अभिनव क्लासेज, रींगस
7023879633