प्लान बनाकर इस तरह तैयारी करें कि एटलिस्ट 2 रिवीजन आप कर पाएं।
4 माह हैं।
* उदाहरणार्थ 2.5 महीने अच्छे से सिलेबस करें।
* अंतिम 1.5 महीने में 3 -3 सप्ताह 2 रिवीजन हेतु रख सकते है।
* पेपर 4 को अब रोजाना पढ़ें। न कि एक बार पढ़कर ब्रेक लें। इस पेपर में आपको अधिकतम स्कोर करना ही है।
* छोटे 20-20 नम्बर वाले विषयो के वेरी शार्ट नोट्स रखें।
* रिवीजन बहुत जरूरी है इसलिए समय पर सिलेबस पूरा करें।
* कोई भी विषय या सेक्शन आपको छोड़ना नही है
* सोर्स आपने अपने डिसाइड कर लिए होंगे, जहां तक सम्भव को मानक सोर्स और किताबों से अच्छे से समझते हुए पढ़ें।
* टेस्ट प्रेक्टिस करें परन्तु सिर्फ टेस्ट सीरीज देने से ही परीक्षा क्लियर नही होगी। आपका कौनसा सेक्शन कमजोर लग रहा है। आप समय पर पेपर कर पा रहे है या नही। उत्तर प्रजेंट करने का तरीका चयनितों की तुलना में कैसा है सब परखें। अपनी कमजोरियां पहचानने के लिए टेस्ट का यूज करें। टेस्ट सीरीज तैयारी का भाग है न कि तैयारी इसका।
* मार्किंग टफ होगी व कॉम्पिटिशन अधिक है यही सोचकर अपने बेस्ट एफर्ट्स दें। पेपर में एक भी प्रश्न नही छोड़ना है। औसतन आपके सभी पेपर अच्छे जाने चाहिए। अप डाउन परफॉर्मेंस से बचें।
* डायग्राम्स (स्पेशली साइंस , ज्योग्राफी) / फ्लोचार्ट / इम्पोर्टेन्ट कीवर्ड्स / अंडरलाइनिंग / पॉइंटवाईज अधिकतम डायमेंशन्स कवर करना आदि पर अब विशेष ध्यान दें।
* हैंड राइटिंग बदल नही सकते परन्तु उसे बेहतर रखें। उत्तर में फ्लो, उसका एकरूप स्ट्रक्चर , दिखने में व्यवस्थित, कम से कम कांट फ़ांस वाला हो। प्रजेंटेशन का भी अपना महत्व है।
स्पीड इतनी हो कि प्रश्न गति के कारण न छूटे। कॉपी एज टू एज आप पूरी भर पाएं इतनी गति बनाने का प्रयास करें टेस्ट सीरीज के दौरान।
* बहुत से चयनित व टॉपर्स की कॉपी अवेलेबल है ऑनलाइन। उन्हें एनालाइज करें। आप देखेंगे कि उनके चारों पेपर औसतन ठीक या अच्छे गए। 1 सेक्शन से दूसरे या एक से दूसरे पेपर में अत्यधिक उतार चढ़ाव नही होता।
परन्तु याद रखें आपका लक्ष्य पुनः यह परीक्षा देना नही है। बल्कि टॉप रैक्स लाकर इससे मुक्ति का है। इस परिणाम से अत्यधिक प्रसन्न नही होना है। मुख्य परीक्षा के स्तर पर असली जंग अब आपकी आपके साथ ही शुरू हुई है। हर दिन आपकी मेहनत का स्तर बढ़ेगा। फोकस्ड और डिसिप्लिन में रहकर बाकी सब छोड़कर ये 4 माह आपके जीवन के सर्वश्रेष्ठ आउटपुट वाले 4 माह होने चाहिए।
आपकी ओर से कोई कमी न रहे । मुख्य परीक्षा में इतनी एज लेने की कोशिश करिए कि इसी स्टेज से आप कॉम्पिटिशन से आगे हो जाएं।
1 - 1 घण्टा और उसका हर मिनट अब वर्थ इट हो। कम्फर्ट जोन त्यागें। बना हुआ ऑफिसर सबको अच्छा लगता है परन्तु बनता हुआ नही क्योकि सब जानते है कोशिशों को इनाम नही मिलता इसलिए नतीजे जरूरी है।
शुभकामनाओं सहित
विवेक गुर्जर
RAS