UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

@uppcs_upsssc


UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

23 Oct, 02:58


जो भी Students ज्वाइन नहीं कर रहे हैं उनको फ्री PDF नहीं दिये जायेंगे

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

22 Oct, 09:53


आपको किस Exam का Notes चाहिए?

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

22 Oct, 00:03


Most Important Questions

♦️भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत क्या है
Ans -1935 का भारत शासन अधिनियम

♦️ पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता हेतु किस समिति ने सिफारिश की थी
Ans- लक्ष्मी मल्ल सिंघवी

♦️ 1935 के अधिनियम को किसने दासता का अधिकार पत्र कहा
Ans -पंडित जवाहरलाल नेहरू

♦️ संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे
Ans- सर बी.एन राव

♦️विधि दिवस कब मनाया जाता है
Ans -26 नवंबर

♦️ मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख किस अनुच्छेद में है
Ans -अनुच्छेद 352

♦️प्रथम बार राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया गया था?
Ans. 26 जनवरी 1930

♦️ शिक्षक संस्थानों में धार्मिक शिक्षा का प्रतिबंध किस अनुच्छेद के तहत लगाया गया
Ans- अनुच्छेद 28

♦️ कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा हुई?
Ans. लाहौर 1929

♦️मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई-
Ans. 61 संविधान संशोधन1989

♦️ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर किस प्रदेश से संविधान सभा में सदस्य थे
Ans -मुंबई

♦️ राष्ट्रीय ध्वज की डिजाइन किसने तैयार की थी
Ans – पिंगली वेंकैया

♦️आधुनिक भारत का मनु किसे कहा जाता है
Ans- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

♦️ दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को बुला सकता है
Ans -राष्ट्रपति

♦️शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
Ans -अनुच्छेद 23- 24

♦️मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं
Ans -अमेरिका

♦️किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया
Ans -69 वें संविधान संशोधन द्वारा

══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

21 Oct, 15:36


📚 Download Free NCERT Book 📚

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

21 Oct, 00:20


'Important Short Names and Their Full Forms'

1. P D F का मतलब है?
Ans ➺ Portable Document Format.

2. H T M L का मतलब है?
Ans ➺ Hyper Text Mark up Language.

3. N E F T का मतलब है?
Ans ➺ National Electronic Fund Transfer.

4. M I C R का मतलब है?
Ans ➺ Magnetic Inc Character Recognition.

5. I F S C का मतलब है?
Ans ➺ Indian Financial System Code.

6. I S P का मतलब है?
Ans ➺ Internet Service Provider.

7. I P C का मतलब है?
Ans ➺ Indian Penal Code.

8. E C S का मतलब है?
Ans ➺ Electronic Clearing System.

9. C S T का मतलब है?
Ans ➺ Central Sales Tax.

10. CRR का मतलब है?
Ans ➺ Cash Reserve Ratio.

11. U D P का मतलब है?
Ans ➺ User Datagram Protocol.

12. R T C का मतलब है?
Ans ➺ Real Time Clock.

13. I P का मतलब है?
Ans ➺ Internet Protocol.

14. C A G का मतलब है?
Ans ➺ Comptroller and Auditor General.

15. F E R A का मतलब है?
Ans ➺ Foreign Exchange Regulation Act.

16. I S R O का मतलब है?
Ans ➺ International Space Research organisation.

17. I S D N का मतलब है?
Ans ➺ Integrated Services Digital Network.

18. SAARC का मतलब है?
Ans ➺ South Asian Association for Regional co–operation.

19. O M R का मतलब है?
Ans ➺ Optical Mark Recognition.

20. A H R L का मतलब है?
Ans ➺ Asian Human Right Commission.

21. J P E G का मतलब है?
Ans ➺ Joint photo Expert Group.

22. U. R. L. का मतलब है?
Ans ➺ Uniform Resource Locator.

23. I R D P का मतलब है?
Ans ➺ Integrated Rural Development programme.

24. A. S. L. V. का मतलब है?
Ans ➺ Augmented satellite Launch vehicle.

25. I. C. U. का मतलब है?
Ans ➺ Intensive Care Unit.

26. A. T. M. का मतलब है?
Ans ➺ Automated Teller Machine.

27. C. T. S. का मतलब है?
Ans ➺ Cheque Transaction System.

28. C. T. R का मतलब है?
Ans ➺ Cash Transaction Receipt.

29. N E F T का मतलब है?
Ans ➺ National Electronic Funds Transfer.

30. G D P का मतलब है?
उत्तर:-Gross Domestic Product.

31. F D I का मतलब है?
Ans ➺ Foreign Direct Investment .

32. E P F O का मतलब है?
Ans ➺ Employees Provident Fund Organization.

33. C R R का मतलब है?
Ans ➺ Cash Reserve Ratio.

34. C F R A का मतलब है?
Ans ➺ Combined Finance & Revenue Accounts.

35. G P F का मतलब है?
Ans ➺ General Provident Fund.

36. G M T का मतलब है?
Ans ➺ Global Mean Time.

37. G P S का मतलब है?
Ans ➺ Global Positioning System.

38. G N P का मतलब है?
Ans ➺ Gross National Product.

39. S E U का मतलब है?
Ans ➺ Slightly Enriched Uranium.

40. G S T का मतलब है?
Ans ➺ गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (Goods and Service Tax).

41. GOOGLE का मतलब है?
Ans ➺ Global Organization Of Oriented GroupLanguage Of Earth.

42. YAHOO का मतलब है?
Ans ➺ Yet Another Hierarchical Officious Oracle .

43. WINDOW का मतलब है?
Ans ➺ Wide Interactive Network Development forOffice work Solution .

44. COMPUTER का मतलब है?
Ans ➺ Common Oriented Machine ParticularlyUnited and used under Technical and EducationalResearch.

45. VIRUS का मतलब है?
Ans ➺ Vital Information Resources Under Siege.

46. UMTS का मतलब है?
Ans ➺ Universal Mobile TelecommunicationsSystem.

47. AMOLED का मतलब है?
Ans ➺ Active-matrix organic light-emitting diode.

48. O L E D का मतलब है?
Ans ➺ Organic light-emitting diode.

49. I M E I का मतलब है ?
Ans ➺ International Mobile EquipmentIdentity.

50. E S N का मतलब है?
Ans ➺ Electronic Serial Number

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

20 Oct, 14:30


❣️Indian History Questions 👇

फॉरवर्ड ब्लाक का गठन→1 मई 1939 ई.

कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन→मई 1934 ई.

तृतीय गोलमेज सम्मेलन→17 नवंबर 1932 ई.

पूना पैक्ट→सितंबर 1932 ई

कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)→16 अगस्त 1932 ई.

द्वितीय गोलमेज सम्मेलन→7 सितंबर 1931 ई.

गांधी-इरविन समझौता→8 मार्च 1931 ई.

प्रथम गोलमेज आंदोलन→12 नवंबर 1930 ई.

सविनय अवज्ञा आंदोलन→6 अप्रैल 1930 ई.

नमक सत्याग्रह→12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930ई. तक

स्वाधीनता दिवस की घोषणा→2 जनवरी 1930 ई.

कांग्रेस का लाहौर अधिवेशनदिसंबर -1929 ई.

लाहौर पड्यंत्र केस→8 अप्रैल 1929 ई.

बारदौली सत्याग्रह→अक्टूबर 1928 ई.

नेहरू रिपोर्ट→अगस्त 1928 ई.

साइमन कमीशन का भारत आगमन→3 फरवरी 1928 ई.

साइमन कमीशन की नियुक्ति→8 नवंबर 1927 ई.

हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन→अक्टूबर 1924 ई.

स्वराज्य पार्टी की स्थापना→1 जनवरी 1923 ई.

चौरी-चौरा कांड→5 फरवरी 1922 ई.

असहयोग आंदोलन की शुरुआत→1 अगस्त 1920 ई.

कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन→दिसंबर 1920 ई.

हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित→18 मई 1920 ई.

खिलाफत आंदोलन→1919 ई.

जालियांवाला बाग हत्याकांड→13 अप्रैल 1919 ई.

रौलेट एक्ट→19 मार्च 1919 ई.

मांटेग्यू घोषणा→20 अगस्त 1917 ई.

लखनऊ पैक्ट→दिसंबर 1916 ई.

होमरूल आंदोलन-1916 ई.

कांग्रेस का बंटवारा→1907 ई.

मुस्लिम लीग की स्थापना→1906 ई.

बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)→1905 ई.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना→1885 ई.

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

20 Oct, 06:43


History ----------Click Now

Polity -------------Click Now

Geography ------Click Now

Economic ---------Click Now

Computer --------Click Now

Science ------------Click Now

GK --------------------Click Now

GS --------------------Click Now

Static GK -----------Click Now

Current affairs ----Click Now

Paid Course Free ---Click Now

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

20 Oct, 00:36


विश्व भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

1. सुन्दरवन का डेल्टा किस नदी पर बनता है
उत्तर : गंगा

2. भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में है ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश

3. संयुक्त राज्य अमेरिका मे सबसे बड़ी स्वणॅ उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' कौन से राज्य में है ?
उत्तर : दक्षिण डकोटा में

4. एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा चोटी किस नाम से जानी है ?
उत्तर : एकांकागुआ

5. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता है ?
उत्तर: उतखन्न

6. ' मेसेटा का पठार ' किस देश मे स्थित है ?
उत्तर : स्पेन और पुर्तगाल

7. ' कनाडियन पैसिफिक रेल का मार्ग ' कहाँ से कहाँ तक है ?
उत्तर : हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

8. 1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग का मुख्यालय किस शहर मे है ?
उत्तर : देहरादून

9. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम पहाड़ियाँ कौन से देश में है ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका

10. चिनाब नदी का उद्गम स्थल है
उत्तर : बारालाचा दरेॅ

11. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में क्षेत्र मे पाया जाता है ?
उत्तर : गोंडवाना क्षेत्र में

12. `हीराकुड परियोजना ’ किस
राज्य में व कौन सी नदी पर है ?
उत्तर : ओड़िशा, महानदी पर

13. ' रवाण्डा ' की राजधानी कौन सी है ?
उत्तर : किगाली

14. माउन्ट एटना ' किस देश की पवॅतमाला में स्थित है ?
उत्तर : सिसली ( इटली )

15. आस्ट्रेलिया कौन सी नदी के किनारे बसा है?
उत्तर : मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

16. ग्रीनलैंड की खोज करने वाले कौन थे ?
उत्तर : राबॅटॅ पिअरी

17. सबसे ऊँचा जलप्रपात है।

उत्तर : साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

18. ' डोडोमा ' कौन से देश की राजधानी
है ?
उत्तर : तंजानिया

19. ' युगाण्डा ' की राजधानी है ?
उत्तर : कम्पाला

20. किस दिन सूर्य पृथ्वी से न्यूनतम दूरी पर होता है ?
उत्तर : 3 जनवरी को

21. -1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी- कहा पर न्यूनतम होती है ?
उत्तर : भूमध्यरेखा पर

22. ' दहाड़ता चालीसा ' है ?
उत्तर : दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का
स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं

23.' माओरी ' का मूल निवास किस देश मे है ?
उत्तर : न्यूजीलैंड में

24. तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किसकी सहायक नदियाँ हैं ?
उत्तर : कृष्णा नदी

25. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी है?
उत्तर : पारसनाथ

26. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है ?
उत्तर : अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000
वग किमी )

27. सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की जो दवा बनाया जाती है वह है ?
उत्तर : कुनैन

28. भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना है?
उत्तर : इनि्दरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर )
परियोजना

29. भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से पहचाना जाना जाता है ?
उत्तर : गोविन्द सागर के नाम से

30. किस ग्रह को ' लाल तारा ' कहा जाता है ?
उत्तर : मंगल को

31. उत्तरी अमेरिका में स्थित ' माउण्ट मैकिन्ले ' किस पहाड़ी पर है ?
उत्तर : रॅाकीज की

32. नीदरलैंड में समुद्र से लिये गये भू-भाग को किस पहचाना जाना जाता है ?
उत्तर : पोल्डर के नाम से

33. ' लन्दन ' कौन सी नदी के तट पर है ?
उत्तर : टेम्स नदी के तट पर

34. भारत की सबसे गहरी खान है ?
उत्तर : कोलार की खान

35. कौन से देश के घास के मैदान को ' पम्पास ' कहा जाता हैं ?
उत्तर : अजेॅन्टीना के

36. देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय कौन से शहर
में स्थित है ?
उत्तर : पुणे में

37. ' मचकुण्ड जलविद्युत परियोजना ' कौन कौन से राज्यों का संयुक्त
उपक्रम है ?
उत्तर : ओडिशा व आंध्र प्रदेश का
38. उत्तर प्रदेश हिमालय का सबसे ऊँचा शिखर है ?

उत्तर : नंदा देवी

39. भारत का सबसे अधिक नगरीकृत राज्य है ?
उत्तर : गोवा

40. वृहत ज्वार किस समय मे आता है।
उत्तर : पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक
सीधी में होते हैं

41. दक्षिणी अमेरिका का कौन-से देश का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है ?
उत्तर : ब्राजील

42. मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य की परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहा जाता हैं ?
उत्तर : क्षुद्रग्रह

43. ' अलमत्ती बाँध ' किस नदी पर बना है ?
उत्तर : कृष्णा नदी पर


44. जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर, और गाँधी सागर जलाशयों का निर्माण कौन सी नदी पर है ?
उत्तर : चम्बल नदी पर

45. ' जोजिला दरा किन दो जगहे के जोडता है
उत्तर : लेह और श्रीनगर को

46. एसि्कमो लोग टुण्ड्रा क्षेत्र में बफॅ की सहायता से अध्दॅ गोलाकार आवास बनाते है उनको क्या कहलाते है ?
उत्तर : इग्लू

47. नदियों के ज्वारनदमुख में कीचड़ वाले किनारों पर हल्की-हल्की जैतून रंग की वनस्पति और श्वसन मूल वाले ज्वारीय वन क्या कहलाती है ?
उत्तर : गरान

48. ' थुम्बे कूप 'पाये जाते हैं ?
उत्तर : अवसादी शैल में

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

19 Oct, 02:44


❇️सामान्य ज्ञान (GK)❇️

1. अन्त सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ सुनामी

2. पंजाब में भक्ति आंदोलन का जनक किसे माना जाता था ?
Ans ➺ गुरु नानक

3. धरातलीय भूकंप में तरंगे किसके आकार की होती है ?
Ans ➺ L के आकार की

4. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला हुआ है ?
Ans ➺ संत ज्ञानेश्वर

5. रिएक्टरस्केल से किसकी तीव्रता मापी जाती है ?
Ans ➺ भूकंप की

6. कबीर की मृत्यु कहाँ हुई थी
Ans ➺ मगहर (संतकबीरनगर, उ.प्र.)

7. विश्व के सबसे अधिक भूकंप किस पेटी में आते हैं ?
Ans ➺ परिप्रशान्त महासागरीय पेटी में

8. कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans ➺ लहरतारा तालाब के निकट (काशी)

9. सुनामी किस भाषा का शब्द है ?
Ans ➺ जापानी

10. भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे ?
Ans ➺ रामानुज आचार्य

11. जिस स्थान पर भूकंप की उत्पत्ति होती है, उसे क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ भूकंप मूल

12. भूकंप में तेज गति से आने वाली तरंगों का औसत वेग कितना होता है ?
Ans ➺ 8 मी./से.

13. भूकंप की दृष्टि से कौन सबसे खतरनाक सागर है ?
Ans ➺ प्रशान्त महासागर

14. भक्ति आंदोलन को दक्षिणी भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने वाले व्यक्ति कौन थे ?
Ans ➺ रामानंद

15. प्रशान्त महासागर के कितना प्रतिशत भूकंप क्षेत्र को अग्नि वलय कहा जाता है ?
Ans ➺ 68%

16. भूकंपमापी यंत्र के अनुसार 1 वर्ष में सामान्यतः कितने बार भूकंप आते हैं ?
Ans ➺ 8000 से 10,000

17. सुनामी के आने का मुख्य कारण क्या होता है ?
Ans ➺ भूकंप

18.कबीर के गुरु कौन थे ?
Ans ➺ रामानंद

19. भूकंप की कौन-सी घटना धरातल पर घटित नहीं होती है, बल्कि जल में होती है ?
Ans ➺ सुनामी

20. भूकंपीय तरंगों को मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans ➺ सिम्मोग्राफ का

21. धरातल पर जहाँ सर्वप्रथम भूकंप का अनुभव होता है, उस स्थान को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ भूकंप अधिकेंद्र

22. रिएक्टर पैमाने के अतिरिक्त अन्य किस पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है ?
Ans ➺ मरकेली पैमाना पर

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

18 Oct, 03:02


विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) - नैरोबी

2. अफ़्रीकी एकता संगठन (OAU) - आदिस-अबाबा

3. गैट (GATT) - जेनेवा

4. एशियाई विकास बैंक (ADB) - मनीला

5. नाटो (NATO) - ब्रुसेल्स

6. एमनेस्टी इंटरनेशनल - लंदन

7. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) - वाशिंगटन डी. सी.

8. रेडक्रॉस - जेनेवा

9. सार्क (SAARC) - काठमाण्डु

10. इंटरपोल (INTERPOL) - पेरिस(लेओंस)

11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) - जेनेवा

12. अमरीकी राज्यों का संगठन (OAS) - वाशिंगटन डी. सी.

13. यूनेस्को - पेरिस

14. परस्पर आर्थिक सहायता परिषद् (COMECON) - मास्को

15. वर्ल्ड काउंसिल ऑफ़ चर्चेज (WCC) - जेनेवा

16. यूरोपीय ऊर्जा आयोग (EEC) - जेनेवा

17. यूनिसेफ - न्यूयॉर्क

18. पश्चिमी एशिया आर्थिक आयोग (ECWA) - बगदाद

19. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) - जेनेवा

20. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) - वियना

21. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) - वियना

22. संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मलेन (UNCTAD) - जेनेवा

23. विश्व वन्य जीव संरक्षण कोष (WWF) - ग्लांड(स्विट्ज़रलैंड)

24. अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमिटी (IOC) - लुसाने

25. यूरोपीय कॉमन मार्केट (ECM) - जेनेवा

26. राष्ट्रमंडलीय राष्ट्राध्यक्ष सम्मलेन (CHOGM) - स्ट्रान्सबर्ग

27. पेट्रोलियम उत्पादक देशों का संगठन (OPEC) - वियना

28. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) - पेरिस

29. यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ECTA) - जेनेवा

30. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) - लंदन

31. यूरोपीय आर्थिक समुदाय (EEC) - जेनेवा

32. यूरोपीय संसद - लक्जमबर्ग

33. यूरोपियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ESRO) - पेरिस

34. यूरोपियन परमाणु ऊर्जा समुदाय (EURATON) - ब्रुसेल्स

35. एशिया और प्रशांत क्षेत्रों का आर्थिक और सामाजिक आयोग - बैंकाक

36. अफ़्रीकी आर्थिक आयोग (ECA) - आदिस-अबाबा

37. विश्व बैंक - वाशिंगटन डी. सी.

38. अरब लीग - काहिरा

39. दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संघ (ASEAN) - जकार्ता

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

14 Oct, 11:25


आप क्या डाउनलोड करना चाहते हैं ?

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

07 Oct, 04:39


1. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है ?
Ans - राज्यों का संघ

2. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
Ans - राष्ट्रपति

3. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है ?
Ans - उपराष्ट्रपति

4. भारत के अटार्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है?
Ans - भारत का राष्ट्रपति

5. भारत में सार्वभौम वयस्‍क मताधिकार (Universal Adult Franschisc) किसके द्वारा प्रदान किया गया है ?
Ans - भारत के संविधान द्वारा

6. जब संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाना हो तब आरोप किसके द्वारा लगाया जाएगा ?
Ans - संसद की किसी भी सदन द्वारा

7. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए।
Ans - लोक सभा और विधान सभा

8. भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है ?
Ans - राष्‍ट्रपति

9. क्‍या लोकसभा राज्‍यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है ?
Ans - नहीं

10. लोक सभा स्‍पीकर अपना पद कब छोड़ देता है ?
Ans - नई लोकसभा की प्रथम बैठक से ठीक पहले

11. भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 352 के अधीन राष्‍ट्रपति द्वारा आपात उद्घोषणा कब की जा सकती है ?
Ans - मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर

12. लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन-सा कारक आवश्यक है?
Ans - व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति सम्मान

13. द्वारा जाँच किये जाने पर राज्‍य लोक सेवा आयोग का सदस्‍य कदाचार के आरोप हटाया जा सकता है ?
Ans - भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

06 Oct, 04:30


╭─❀⊰╯भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्
╨──────────────────━❥

1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?
Ans ➞ 25 Years

2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?
Ans ➞ Britain

3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता  है ?
Ans ➞ राष्ट्रपति

4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister

5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता  है ?
Ans ➞ Prime Minister

6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans ➞ 5 Years

7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ मोरारजी देसाई

8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?
Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू

9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री में

10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Jawahar Lal Nehru

11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?
Ans ➞ तीन

12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President

13. कौन प्रधानमंत्री जिसने  एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?
Ans ➞ Indira Gandhi

14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा

15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास

16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?
Ans ➞ राजीव गाँधी

17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister

18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?
Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा

19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?
Ans ➞ चौ. चरण सिंह

20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?
Ans ➞ मंत्रिपरिषद में

21. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा के

22. किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ?
Ans ➞ 6 Months

23. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है ?
Ans ➞ Article-75

24. मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है ?
Ans ➞  केंद्रीय मंत्री

25. स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. बी. आर. अंबेडकर

26. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President

27. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा से

28. स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Sardar Patel

29. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. जॉन मथाई

30. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ?
Ans ➞  Yes

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

05 Oct, 03:12


उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 👆

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

05 Oct, 00:52


📕Organization & Headquarters

❇️UNO New York (USA)

❇️UNICEF New York (USA)

❇️UNCTAD Geneva (Switzerland)

❇️WHO Geneva (Switzerland)

❇️ILO Geneva (Switzerland)

❇️ICRC Geneva (Switzerland)

❇️WTO Geneva (Switzerland)

❇️UNESCO Paris (France)

❇️WMO Geneva (Switzerland)

❇️WIPO Geneva (Switzerland)

❇️IOS Geneva (Switzerland)

❇️IAEA Vienna (Austria)

❇️OPEC Vienna (Austria)

❇️IMF Washington DC (USA)

❇️WB Washington DC (USA)

❇️IMO London (UK)

❇️AI London (UK)

❇️ICJ The Hague (Netherlands)

❇️FAO Rome (Italy)

❇️NATO Brussels (Belgium)

❇️IRENA Abu Dhabi (UAE)

❇️SAARC Kathmandu (Nepal)

❇️ASEAN Jakarta (Indonesia)

❇️APEC Singapore

❇️OIC Jeddah (Saudi Arabia)

❇️OPCW The Hague (Netherlands)

❇️WWF Gland, Vaud (Switzerland)

❇️WEF Cologny, (Switzerland)

❇️IHO Monaco

❇️ICC Dubai, (UAE)

❇️IUCN Gland, (Switzerland)

❇️ICOMOS Paris, (France)

❇️UNWTO Madrid, (Spain)

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

04 Oct, 00:22


राजनैतिक शब्दावली
(अति महत्वपूर्ण)

🔷 स्थगन प्रस्ताव
▪️स्थगन प्रस्ताव किसी लोक महत्व के मामले पर पेश किया जाता है । जब ये स्वीकार कर लिया जाता है तब लोक महत्व के कार्य के लिए सदन का नियमित कार्य रोक दिया जाता है ।इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए न्यूनतम 50 सदस्यों की स्वीकृति जरूरी है ।

🔷 धन विधेयक
▪️संसद में राजस्व एकत्र करने या अन्य प्रकार के धन के संबंधित विधेयक को धन विधेयक कहा जाता है । धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जाता है । धन विधेयक को पुन:विचार के लिए राष्ट्रपति लौटा नहीं सकता ।

🔷 विनियोग विधेयक
▪️विनियोग विधेयक में भारत की संचित निधि पर भारित व्यय की पूर्ति के लिए धन तथा सरकार के खर्च के लिए अनुदान की मांग शामिल होती है । भारत में संचित निधि में से कोई भी धन विनियोग विधेयक के अधीन ही निकाला जा सकता है ।

🔷 अविश्वास प्रस्ताव
▪️यह प्रस्ताव लोकसभा या विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा लाया जाता है । दरअसल ये प्रस्ताव सत्तारूढ पार्टी या गठबंधन के बहुतमत की परीक्षा होती है...। अगर ये प्रस्ताव पारित हो जाता है तो मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है । सरकार गिर जाती है ।

🔷 अध्यादेश
▪️जब संसद का अधिवेशन नहीं चल रहा हो और किसी विशेष उद्देश्य के लिए कानून की आवश्यकता हो, तो राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है । इस अध्यादेश का प्रभाव संसद द्वारा निर्मित कानून जैसा ही होगा ।

🔷 प्रश्नकाल
▪️जब संसद की कार्यवाही शुरू होती है...उसके शुरू के पहला घंटा सामान्यत: प्रश्नकाल कहलाता है ।

🔷 शून्य काल
▪️संसद के दोनों सदनों में प्रश्न काल के ठीक बाद के समय को शून्य काल कहा जाता है । शून्य काल का लोकसभा या राज्यसभा की प्रक्रिया तथा संचालन नियम में कोई उल्लेख नहीं है ।

🔷 सदन का स्थगन
▪️स्थगन द्वारा सदन के कामकाज को विनिर्दिष्ट समय के लिए स्थगित कर दिया जाता है ।

🔷 अनुपूरक प्रश्न
▪️सदन में किसी सदस्य द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से किसी विषय पर दिए गए जवाब का स्पष्टीकरण के लिए अनुपूरक प्रश्न पूछने की अनुमति प्रदान करता है

🔷 विघटन
▪️केवल लोकसभा का ही विघटन हो सकता है । इससे लोकसभा भंग हो जाती है ।

🔷 तारांकित प्रश्न
▪️जिन सवालों का जवाब सदस्य तुरंत सदन में चाहता है उसे तारांकित प्रश्न कहा जाता है

🔷 अतारांकित प्रश्न
▪️जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य लिखित में चाहता है, उन्हें अतारांकित प्रश्न कहा जाता है ।

🔷 पदेन
▪️पद धारण करने के कारण ।

🔷 निर्वाचन मंडल
▪️विशेष मतदान के मकसद से गठित निर्वाचकों का विशेष समूह । जैसे- राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद या विधानसभाओं से निर्वाचित सदस्य निर्वाचक मंडल का गठन करते है

🔷 न्यायिक समीक्षा
▪️विधायिका का बनाया गया कानून संविधान के मुताबिक है या नहीं, इसकी न्यापालिका जांच करती है, इसे ही न्यायिक समीक्षा कहा जाता है ।

🔷 प्रभुसत्ता संपन्न
▪️जहां देश आंतरिक और बाह्य मामलों में पूरी तरह स्वतंत्र हो और किसी बाह्य शक्ति पर निर्भर न हो ।

🔷 निषेधाधिकार
▪️मुख्य कार्यपालिका द्वारा सोच-विचार के बाद किसी विधायी अधिनियम पर अपनी अस्वीकृति । ऐसा करने से अधिनियम कानून का रुप नहीं ले पाता ।

🔷 निंदा प्रस्ताव
▪️सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करने के लिए संसद के किसी भी सदन में निंदा प्रस्ताव लाया जा सकता है ।

🔷 गुलेटिन
▪️वह संसदीय प्रक्रिया जिसमें सभी मांगों को जो नियत तिथि तक नहीं निपटाई गई हो बिना चर्चा के ही मतदान के लिए रखा जाता है।

🔷 काकस (Caucus)
▪️किसी राजनीतिक दल अथवा गुट के प्रमुख सदस्यों की बैठक को काकस कहते हैं । इन प्रमुख सदस्यों द्वारा तय की गई नीतियों से ही पूरा दल संचालित होता है।

🔷 सचेतक
▪️राजनीतिक दल में अनुशासन बनाए रखने के लिए सचेतक की नियुक्ति हर दल द्वारा की जाती है।

🔷 धर्म निरपेक्ष
▪️जहां धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता तथा सभी धर्मों को समान रूप से देखा जाता है|

🔷 लोकतंत्र
▪️सरकार को सारी शक्तियां जनता से प्राप्त होती हैं । शासकों का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है । दूसरे रूप में कह सकते हैं कि लोकतंत्र जनता का, जनता के द्वारा और जनता के लिए है

🔷 समाजवाद
▪️ऐसी व्यवस्था जिसमें उत्पादन और वितरण का स्वामित्व राज्य के नियंत्रण में रहता है ।

🔷 गणराज्य
▪️इसका मतलब यह है कि राज्य का अध्यक्ष एक निर्वाचित व्यक्ति है जो एक निश्चित अवधि के लिए पद ग्रहण करता है

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

03 Oct, 00:16


❇️सवतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर❇️

1. महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी ?
Ans ➺  नाथू राम गोडसे    

2. गांधी जी को चंपारण आने के लिए किसने प्रेरित किया था ?
Ans ➺  -बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।

3. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया था  ?
Ans ➺  दक्षिण अफ्रिका

4. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी थी ?
Ans ➺  लाला हरदयाल

5. चंपारण आंदोलन कब हुआ था ?
Ans ➺  1917 में

6. रौलट एक्ट कब लागू किया था ?
Ans ➺  19 मार्च 1919 में

7. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
Ans ➺  19 अक्टूबर 1919 ई

8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना किया था ?
Ans ➺  होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)

9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺  सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।

10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
Ans ➺  जार्ज अरुण्डेल

11. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ?
Ans ➺  अमृतसर

12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺  महात्मा गांधी ने

13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां किया था ?
Ans ➺  1916 ई. में अहमदाबाद में

14. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां किया गया था ?
Ans ➺  1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका) में

15. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने थे ?
Ans ➺  सोहन सिंह भक्खाना

16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया था ?
Ans ➺  चंपारण (बिहार)

17. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया था ?
Ans ➺  सन् 1915 में

18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी थी ?
Ans ➺  तीनकठिया प्रथा

19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
Ans ➺  1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।

20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया था ?
Ans ➺   कर नहीं आंदोलन

21. कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ?
Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)

22.  मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना किया ?
Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन

23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु किया था ?
Ans ➺  6 अप्रैल 1919 ई.

24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
Ans ➺  13 अप्रैल 1919  में

25.  खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया था ?
Ans ➺  मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ

26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans ➺  जनरल डायर

27. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
Ans ➺  जल्ली नाम के व्यक्ति

28. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
Ans ➺  1 अगस्त, 1920 में

29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
Ans ➺  हंसराज

30. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब किया था ?
Ans ➺  23 नवंबर 1919 में

31. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
Ans ➺  टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया था ।

32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
Ans ➺  तीन

33. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
Ans ➺  सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग की मौत हुए ।

34.  जालियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी ?
Ans ➺  डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।

35. जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया ?
Ans ➺  शंकरन नायर

36. ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में की ?
Ans ➺  लॉर्ड हंटर.

37.भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
Ans ➺  महात्मा गांधी को कहा जाने लगा। क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।

38. रौलट एक्ट क्या था ?
Ans ➺  ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ न तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था ।

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

02 Oct, 03:26


स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं वर्ष

♜ बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)
➜ 1905 ई.

♜ मुस्लिम लीग की स्थापना
➜ 1906 ई.

♜ कांग्रेस का बंटवारा
➜ 1907 ई.

♜ होमरूल आंदोलन
➜ 1916 ई.

♜ लखनऊ पैक्ट
➜ दिसंबर 1916 ई.

♜ मांटेग्यू घोषणा
➜ 20 अगस्त 1917 ई.

♜ रौलेट एक्ट
➜ 19 मार्च 1919 ई.

♜ जालियांवाला बाग हत्याकांड
➜ 13 अप्रैल 1919 ई.

♜ खिलाफत आंदोलन
➜ 1919 ई.

♜ हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित
➜ 18 मई 1920 ई.

♜ कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन
➜ दिसंबर 1920 ई.

♜ असहयोग आंदोलन की शुरुआत
➜ 1 अगस्त 1920 ई.

♜ चौरी-चौरा कांड
➜ 5 फरवरी 1922 ई.

♜ स्वराज्य पार्टी की स्थापना
➜ 1 जनवरी 1923 ई.

♜ हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
➜ अक्टूबर 1924 ई.

♜ साइमन कमीशन की नियुक्ति
➜ 8 नवंबर 1927 ई.

♜ साइमन कमीशन का भारत आगमन
➜ 3 फरवरी 1928 ई.

♜ नेहरू रिपोर्ट
➜ अगस्त 1928 ई.

♜ बारदौली सत्याग्रह
➜ अक्टूबर 1928 ई.

♜ लाहौर पड्यंत्र केस
➜ 8 अप्रैल 1929 ई.

♜ कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन
➜ दिसंबर 1929 ई.

♜ स्वाधीनता दिवस की घोषणा
➜ 2 जनवरी 1930 ई.

♜ नमक सत्याग्रह
➜ 12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई. तक

♜ सविनय अवज्ञा आंदोलन
➜ 6 अप्रैल 1930 ई.

♜ प्रथम गोलमेज आंदोलन
➜ 12 नवंबर 1930 ई.

♜ गांधी-इरविन समझौता
➜ 5 मार्च 1931 ई.

♜ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
➜ 7 सितंबर 1931 ई.

♜ कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)
➜ 16 अगस्त 1932 ई.

♜ पूना पैक्ट
➜ सितंबर 1932 ई.

♜ तृतीय गोलमेज सम्मेलन
➜ 17 नवंबर 1932 ई.

♜ कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन
➜ मई 1934 ई.

♜ फॉरवर्ड ब्लाक का गठन
➜ 1 मई 1939 ई.

♜ मुक्ति दिवस
➜ 22 दिसंबर 1939 ई.

♜ पाकिस्तान की मांग
➜ 24 मार्च 1940 ई.

♜ अगस्त प्रस्ताव
➜ 8 अगस्त 1940 ई.

♜ क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव
➜ मार्च 1942 ई.

♜ भारत छोड़ो प्रस्ताव
➜ 8 अगस्त 1942 ई.

♜ शिमला सम्मेलन
➜ 25 जून 1945 ई.

♜ नौसेना का विद्रोह
➜ 19 फरवरी 1946 ई.

♜ प्रधानमंत्री एटली की घोषणा
➜ 15 मार्च 1946 ई.

♜ कैबिनेट मिशन का आगमन
➜ 24 मार्च 1946 ई.

♜ प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस
➜ 16 अगस्त 1946 ई.

♜ अंतरिम सरकार की स्थापना
➜ 2 सितंबर 1946 ई.

♜ माउंटबेटन योजना
➜ 3 जून 1947 ई.

♜ स्वतंत्रता मिली
➜ 15 अगस्त 1947 ई.

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

01 Oct, 02:57


❇️ गवर्नर और गवर्नर जनरल 🌎

❇️बगाल के गवर्नर 🌎

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

1- राबर्ट क्लाइव (1757-60 और 1765-67 )

2- वेन्सिटार्ट (1760-64)

3- कर्टियर (1769-72)

📌बगांल के गवर्नर जनरल 🌎

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

1- वारेन हेस्टिंग्स (1772-74) बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल

2- लॉर्ड कॉर्नवालिस (1786-1793 और 1805)

3- सर जॉन शोर (1793-98 )

4- लॉर्ड वेलेजली 1798-05) यह स्वंय बगाल का शेर कहता था

5 - सर जॉर्ज बार्लो( 1805-07)

6- लॉर्ड मिंटो प्रथम (1807-13)

7- लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813-23)

8- लॉर्ड एमहस्टर् (1823-28)

9-लॉर्ड विलियम बेंटिक (1828-33)

❇️भारत के गवर्नर जनरल 🌎
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

1- लॉर्ड विलियम बेंटिक (1833-35) भारत का प्रथम गवर्नर जनरल

2- लॉर्ड मैटकॉफ (1835-36)

3- लॉर्ड ऑकलैंड (1836-42)

4- लॉर्ड एलनबरो ( 1842-44)

5- लॉर्ड हार्डिग प्रथम ( 1844-48)

6- लॉर्ड डलहौजी (1848-56)

7- लॉर्ड केनिंग (1856-57)

UPPCS UPSSSC LEKHPAL LOWER PCS UPSI FOREST GUARD

30 Sep, 03:17


🔰▪️ ▪️ महत्वपूर्ण युद्ध ▪️ ▪️🔰

⚔️हाईडेस्पीज का युद्ध (Battle of the Hydaspes)
♻️समय : 326 ई.पू.
♻️किसके बीच – सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच हुआ, जिसमे सिकंदर की विजय हुई।

⚔️कलिंग की लड़ाई (Kalinga War)
♻️समय : 261 ई.पू.
♻️किसके बीच – सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया। युद्ध के रक्तपात को देखकर उसने युद्ध न करने की कसम खाई।

⚔️सिंध की लड़ाई
♻️समय : 712 ई.
♻️किसके बीच – मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की।

⚔️तराईन का प्रथम युद्ध (Battles of Tarain)
♻️समय : 1191 ई.
♻️किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे चौहान की विजय हुई।

⚔️तराईन का द्वितीय युद्ध (2nd Battles of Tarain)
♻️समय : 1192 ई.
♻️किसके बीच – मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ, जिसमे मोहम्मद गौरी की विजय हुई।

⚔️चदावर का युद्ध (Battle of Chandawar)
♻️समय : 1194 ई.
♻️किसके बीच – इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया।

⚔️पानीपत का प्रथम युद्ध (First Battle of Panipat)
♻️समय : 1526 ई.
♻️किसके बीच – मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोधी के बीच।

⚔️खानवा का युद्ध (Battle of Khanwa)
♻️समय : 1527 ई.
♻️किसके बीच – बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया।

⚔️घाघरा का युद्ध (Battle of Ghagra)
♻️समय : 1529 ई.
♻️किसके बीच – बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया।

⚔️चौसा का युद्ध (Battle of Chausal)
♻️समय : 1539 ई.
♻️किसके बीच – शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया

⚔️कन्नौज/बिलग्राम का युद्ध (Battle of Kanauj or Billgram)
♻️समय : 1540 ई.
♻️किसके बीच – एकबार फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया।

⚔️पानीपत का द्वितीय युद्ध (Second Battle of Panipat)
♻️समय : 1556 ई.
♻️किसके बीच – अकबर और हेमू के बीच।

⚔️तालीकोटा का युद्ध (Battle of Tallikota)
♻️समय : 1565 ई.
♻️किसके बीच – इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गय।

⚔️हल्दीघाटी का युद्ध (Battle of Haldighati)
♻️समय : 1576 ई.
♻️किसके बीच – अकबर और राणा प्रताप के बीच, इसमें राणा प्रताप की हार हुई।

⚔️पलासी का युद्ध (Battle of Plassey)
♻️समय : 1757 ई.
♻️किसके बीच – अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी।

⚔️वांडीवाश का युद्ध (Battle of Wandiwash)
♻️समय : 1760 ई.
♻️किसके बीच – अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई।

⚔️पानीपत का तृतीय युद्ध (Third Battle of Panipat)
♻️समय : 1761 ई.
♻️किसके बीच – अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई।

⚔️बक्सर का युद्ध (Battle of Buxar)
♻️समय : 1764 ई.
♻️किसके बीच – अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई।

⚔️परथम आंग्ल मैसूर युद्ध
♻️समय : 1767-69 ई.
♻️समाप्त - मद्रास की संधि
♻️किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई।

⚔️दवितीय आंग्ल मैसूर युद्ध
♻️समय : 1780-84 ई.
♻️समाप्त - मंगलोर की संधि
♻️किसके बीच – हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।

⚔️ ततीय आंग्ल मैसूर युद्ध
♻️समय : 1790-92 ई.
♻️समाप्त - श्रीरंगपट्टनम की संधि
♻️किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई।

⚔️चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध
♻️समय : 1797-99 ई.
♻️किसके बीच – टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच, टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ।

⚔️चिलियान वाला युद्ध
♻️समय : 1849 ई.
♻️किसके बीच – ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई।

⚔️भारत चीन सीमा युद्ध
♻️समय : 1962 ई.
♻️किसके बीच – चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा।

⚔️भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War)
♻️समय : 1965 ई.
♻️किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ।

⚔️भारत पाक युद्ध (Indo-Pakistani War)
♻️समय : 1971 ई.
♻️किसके बीच – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना।

⚔️कारगिल युद्ध (Kargil War)
♻️समय : 1999 ई.
♻️किसके बीच – जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों के बीच।