@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ @tuta_huaa_heart Channel on Telegram

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

@tuta_huaa_heart


𝔱𝔥𝔢 𝙰𝙰𝙳𝙸𝚃𝚈𝙰 🙏के चैनल में आपका स्वागत है,,

यत्र नार्यस्तु पूज्यंते,, रमन्ते तत्र देवता 🙏

𝔱𝔥𝔢 𝙰𝙰𝙳𝙸𝚃𝚈𝙰 (Hindi)

आपका स्वागत है '𝔱𝔥𝔢 𝙰𝙰𝙳𝙸𝚃𝚈𝙰' नामक चैनल पर! यहाँ पर आपको 'धड़कन के एहसास' से जुड़ी ख़ूबसूरत कहानियाँ, जानकारी और टिप्स मिलेंगे। यदि आपको भी इस अनोखे चैनल में शामिल होकर नया कुछ सीखने का मौका चाहिए, तो उठाइए फौरन कदम और जुड़ जाइए '𝔱𝔥𝔢 𝙰𝙰𝙳𝙸𝚃𝚈𝙰' चैनल के साथ। इस चैनल में आपको धार्मिक और आध्यात्मिक मुद्दों पर चर्चा, सुझाव, और सहायता मिलेगी। इस चैनल में जुड़कर आप न केवल अपनी धार्मिकता की मान्यताओं को समझेंगे, बल्कि अपने साधना मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। तो बिना समय गंवाए, '𝔱𝔥𝔢 𝙰𝙰𝙳𝙸𝚃𝚈𝙰' में शामिल हों और एक नया धार्मिक सफर शुरू करें।

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

21 Jan, 16:29


किसने रास्ते मे चांद रखा था,
मुझको ठोकर लगी कैसे।
वक़्त पे पांव कब रखा हमने,
ज़िंदगी मुंह के बल गिरी कैसे।।
आंख तो भर आयी थी पानी से,
तेरी तस्वीर जल गयी कैसे।।।
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

21 Jan, 16:23


तेरे चेहरे की खूबसूरत तस्वीर कहां से लाऊं हर लम्हा तेरे साथ गुजरे ऐसी तकदीर कहां से लाऊं मैं मांगती हूं हर सफर में साथ तेरा तू ही बता मेरे हाथों में वह लकीर कहां से लाऊं!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

21 Jan, 16:13


कितनी दूर निकल गये हम .रिश्तो को निभाते - निभाते।... खुद को खो दिया अपनो को पाते- पाते..लोग कहते हैं कि हम मुसकुराते बहुत हैं .. और हम थक गये दर्द छुपाते -छुपाते 🥺
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

21 Jan, 09:41


मोहब्बत भी अब समझदार हो गयी है

हैसियत देख के ही आगे बढ़ती है


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Jan, 18:26


अस्क बेहते रहे,
दर्द धड़कता रहा,
वो याद आते रहे,
हम आस लगाते रहे,
वो साथ छुड़ाते रहे,
हम मोहब्बत पे हसते रहे।


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Jan, 16:15


बहुत हौसले वाला लड़का था वो

पर उसे भी मैंने देखा है किसी की
याद में रोते हुए...

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Jan, 16:14


थोड़ी खुशी मांगी थी रब से उन्होंने

हमें आपसे मिला कर खुशनसीब बना दिया🥀🥀
Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Jan, 15:52


इंसान चला जाता है हमे छोड़कर कभी दुनिया से तो कभी जिंदगी से दे जाता है तो हजारों यादे हजारों बाते एक दिल में घाव सा कर जाता है बीतते वक्त के साथ साथ हमे आदत हो जाती है उसके बिना रहने की उसकी यादो के सहारे जीने की पर उस शख्स की कमी कोइ पूरा नहीं कर सकता ना उसकी कोइ जगह ले सकता हैं हमे ये भी नहीं पता होता वो शख्स हमे देख रहा सुन रहा दोबारा कब मिलेगा ये तो बस खुदा ही जानता हैं फिर भी हम अपने दिल मे एक विस्वास का दिया जलाते है एक उम्मीदों के सहारे जीते है एक दिन वो शख्स जरुर वापस आयेगा हम फिर से पहेले जैसे जिंदगी जिएंगे खुदा को वो शख्स छीनना जब होता ना जाने क्यों किस्मत से मिलाते है इस दिल मे उस शख्स के लिए प्रेम जगाते है जाने वाला चला जाता रहा ताकने वाला वही का वही रह जाता हैं इसलिए हर इंसान की समय रहते कदर करनी चाहिए क्योंकि जब इंसान चला जाता उसकी कमी बहुत सताती है
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Jan, 15:50


हज़ारों देखे थे ख़्वाब उसके साथ, सब बिखर गया, सब टूट गया ।
बढ़ाना था रिश्ता आगे साथ उसके ओर, मगर जो था वो भी छूट गया।
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Jan, 15:48


दम घूट रहा है जिदंगी से खुल कर रो भी नहीं सकता
और दर्द इतना है कि किसी से कुछ कह भी नहीं सकते
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Jan, 15:48


अपनी अपनी कह जाते हैं सब हमारे बारे में कोई सोचता ही नहीं
... हमारी भी कुछ शिकायतें होंगी..
...हमें भी कुछ बुरा लगता होगा..
Sandhya ✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Jan, 11:49


हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा।

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Jan, 04:16


में हमेशा darti thi use खोने से,
उसने ये डर ही खत्म कर दिया मुझे छोड़कर।


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

18 Jan, 14:08


Live stream finished (32 days)

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

18 Jan, 13:29


क्या बताऊँ तुझे मेरी दर्द भरी कहानी,जिसमें तू नहीं है मगर तेरी यादें अभी भी हैं।जब से तूने मुझे छोड़ कर गई है,मेरी ज़िन्दगी एक अधूरी कहानी बन गई है।😭💔💔
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

18 Jan, 10:27


लोग समझते हैं के मैं तुम्हारे हुस्न
पर मरता हूँ

अगर तुम भी यही समझती हो तो
सुनो....

जब हुस्न खो दो, तब लौट आना
🥀

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Jan, 18:45


हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,तूने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही।💔💔💔
Sandhya ✍️ ✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Jan, 16:59


Channel photo updated

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Jan, 16:55


कभी कभी इंसान खत्म हो रहा होता है, और लोगो को लगता है वो बदल गया है !
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Jan, 16:53


एक ये डर कि कोई ज़ख़्म ना देख ले मेरे

एक ये ख़्वाहिश की कोई देखने वाला होता...!!🥺💔
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Jan, 16:34


कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,

मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं....
Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

10 Jan, 09:25


उसने रखा था साथ अपने
दिल रखा था मेरा पर
दिल मे मुझे रखा नहीं था अपने..

Ali

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

10 Jan, 09:11


एक लक्ष्य के पीछे जवानी दांव पर
लगाएं बैठे हैं अब विजई हुए बिना
लौटा तो धिकाकारी है मुझ पर🥲

👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

10 Jan, 09:07


Jo join Krna chahta hai kr le

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

10 Jan, 09:07


https://t.me/+MDbqK4asYnBlZTY1

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

09 Jan, 19:33


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «खुदा जाने क्या वास्ता है तुमसे हजारों अपने हैं मगर याद सिर्फ तुम आते हो। Sandhya ✍️✍️»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

09 Jan, 17:50


कुछ कहानियां बिना,
अलविदा कहे ही ख़त्म हो जाती हैं...!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

09 Jan, 10:05


झूठ बोलकर किसी रिश्ते मुझे बंधना ही नहीं आया।

शायद इसलिए मैने खुदको हमेशा तनहा पाया।


ANU

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

09 Jan, 07:36


जीवन में किसी ऐसे इंसान का होना बहुत जरूरी होता है।

जिसके साथ हम हस सके रो सके जिसके साथ बात करने में हमें झिझक महसूस ना हो हम बिंदास उसके साथ कोई बात कर सके।
जो हम जज ना करे बस अपनी कहे और हमारी सुने।

ऐसे इंसान का होना बहुत जरूरी होता है जीवन में।


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

08 Jan, 17:23


खुदा जाने क्या वास्ता है तुमसे हजारों अपने हैं मगर याद सिर्फ तुम आते हो।
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

08 Jan, 16:30


भुला देना उसे जो रुला जाये,
याद रखना उसे जो निभा जाये,
वादे आपसे करेंगे बहुत लोग,
मगर अपने दिल की बात कहना,
उसी
से जिसके बिना एक पल रहा न जाये।

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

08 Jan, 16:04


अब लगता हैं ठिक कहा था गालिब ने
बढ़ते बढ़ते दर्द दवा हो जाता हैं

Ali

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

08 Jan, 16:03


दुःख देने वाले जरा ये याद रखना
जब बारी तुम्हारी आयेगी तो ये न कहना
ये खुदा कौन सी गुनाह कि सजा मिल रही है
उस समय जरा हमे भी याद रखना


Ali

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

08 Jan, 09:35


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसे जो हुआ सो हुआ खु़दा खुश रखे उसे... Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

08 Jan, 09:35


वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसे

जो हुआ सो हुआ खु़दा खुश रखे उसे...

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

08 Jan, 04:19


सदैव बेहतर की तलाश में रहने वाला जीव दुनिया में कही का नहीं रह पाता है।


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

07 Jan, 17:30


सीरतों का हुस्न क्या जाने,

सूरतों के भिखारी लोग___!!


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Dec, 17:39


https://t.me/ALL_PHOTO_STATUS

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Dec, 16:25


चाहो तो तुम भी
पूछ सकते हो हाल मेरा...


कुछ हक दिये नही जाते...
लिये जाते हैं....!!


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Dec, 16:24


बदल रहा है साल...

साल तो बदलेगा....बस मेरे लिए तुम अपना ख़्याल ना बदलना..

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Dec, 16:23


मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं

चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद

के लिए

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Dec, 16:13


🖤😔💫
मसला ये नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे,
दर्द ये है कि हम तुम्हें भूल नहीं पाएंगे..!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Dec, 16:11


🖤😔💫
सच्चे प्यार का दर्द वही समझ सकता है, जिसने उसे खोया हो।"
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Dec, 01:45


https://t.me/ALL_PHOTO_STATUS

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Dec, 17:32


एक तुम्हें ही देखने की चाह,,

तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी....🥀🥀

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Dec, 17:13


मेरे होते हुए भी किसी और का जिंदगी सवार रहा था
Hayeee
मेरा महबूब जीते जी मुझे मार रहा था..

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Dec, 17:10


फन कुचलने का हुनर सीखिये जनाब
साँपो के डर से जंगल नही छोड़े जाते
और ये बात साँपो के लिए नही थी


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Dec, 17:08


अना मे मुझसे बात न की
जिसे मुझे मनाना चाहिए था
मोहब्बत से मन उसका भर गया सो
उसे तो जाने का बहाना चाहिए था


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Dec, 10:00


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं, दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं। Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Dec, 10:00


कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,

दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Dec, 02:07


https://t.me/ALL_PHOTO_STATUS

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Dec, 01:28


मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में.                                                    
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका.
Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

28 Dec, 16:43


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «ढूंढते रहो अब जमाने मे मुझसे बेहतर तुमने मुझे अपना के खो दिया.. ..»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 16:14


https://t.me/ALL_PHOTO_STATUS

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 16:14


https://t.me/ALL_PHOTO_STATUS

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 16:14


https://t.me/ALL_PHOTO_STATUS

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 16:09


मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही
अब रातों को जागना अच्छा लगता है.....


मुझे नहीं मालूम तू हमेशा मेरे साथ रहेगी
या नहीं,
मगर तेरा ज़िन्दगी भर का साथ खुदा से माँगना अच्छा लगता है।


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 11:39


कमज़ोर पड़ गया था मुझसे उसका ताल्लुक.......
क्योंकि उसके सिलसिले कहीं और मजबूत हो गए थे।

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 11:38


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «उँगलियाँ आज भी इसी सोच में गुम हैं, कि कैसे उसने नए हाथ को थामा होगा। 💔 Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 11:38


उँगलियाँ आज भी इसी सोच में गुम हैं,

कि कैसे उसने नए हाथ को थामा होगा।
💔

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 09:36


याद है .....
तुमने कहा था -
तुम सिर्फ मेरे हो ..
और सिमट गए थे मेरे आगोश में ,

आज उन्ही मीठी यादों का एहसास
सीने में सुई सा चुभता है .....

तुम कहा हो .......नही पता , पर
न कोई वादा, न कोई यकीन , न कोई उम्मीद
पर ये आँखें तुम्हारा इन्तजार करती हैं ...


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 09:34


जाते हुए साल की अंतिम तलब हो तुम,

और आने वाले साल की जरूरत हो तुम।

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Dec, 07:12


हमने दुनिया के तमाम शहर देखे हैं,janab


पर मेरा शहर,उनकी आँखों में बसता है...

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Dec, 20:02


Channel name was changed to «@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Dec, 19:59


Channel name was changed to «💗»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Dec, 04:33


एक वादा किया था हमने  कि चाहे
सब कुछ भूल जाएं

पर हम एक-दूसरे से किए हुए वादे कभी ना भूलेंगे।

और पता है वो वादा क्या था कि चाहे
कुछ भी हो जाए,

पर हम एक दूसरे का साथ कभी ना छोड़ेंगे।

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Dec, 02:16


🖤💫😔
"कुछ नहीं चाहिए ....# बस तेरी "मुस्कान" ही काफी है, तुम मेरे "दिल" में हो...... ये "अरमान" ही काफी है, हम ये नहीं कहते कि मेरे "पास" चले आओ, तुम्हारा बस ये,
बस हमे "याद" रखना
"एहसान" ही काफी है .......!! " 🤗❤️😘💯🙏🥰
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Dec, 18:34


Channel name was changed to «♥️꯭🅗꯭𝗮𝗽꯭𝗽𝘆꯭🅑𝗶꯭𝗿𝘁꯭𝗵꯭𝗱𝗮꯭𝘆꯭🅐꯭𝗱𝗶꯭𝘁𝘆꯭𝗮 𝘀꯭𝗶𝗿💗»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Dec, 18:34


Channel photo updated

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Dec, 17:18


🖤💫😔
तु रूठा रूठा लगता है...😔
कोई तरकीब बता मानने की....🤗
मैं जिंदगी गिरवी रख दूंगी...💯
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की...❤️
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Dec, 12:33


जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया
😞😞

           Ali...

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Dec, 06:56


🖤💫😔
कितना मुश्किल लगता है ना
दिन भर के कामों के बाद तन्हा बिस्तर पर लेट कर आंखे बंद करके किसी की बातो को याद करना और फिर रो देना ...!!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Dec, 06:26


चलो हम गलत थे ये मान लेते है..
ऎ जिंदगी..

पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद.
😢 💔 😒


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

23 Dec, 17:27


https://t.me/ALL_PHOTO_STATUS

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

23 Dec, 17:27


https://t.me/ALL_PHOTO_STATUS

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

23 Dec, 16:16


तू कभी बिछड़ा नहीं और तू मिला भी नहीं

पर मुझे तुझसे कोई शिकवा नहीं, ग़िला भी नहीं..

तू भले मुझसे ख़फ़ा है और तू दूर भी है.



मै कैसे दिखलाऊं तुझको दिल की सच्चाई.

एक अरसे से तू मुझसे गले मिला भी नहीं..

वो एक वक़्त था जब दिल से दिल मिले थे
तू मुझे कुछ समझ मुझको तो तुझसे प्यार है
तुझ सा कोई ढ़ूंढ़ा नहीं और मिला भी नहीं


बस इक उम्मीद है तुझ को गले लगाऊँ कभी to
वो एहसास फ़िर कहीं मिला भी नहीं..

Anu

Good night

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

05 Dec, 18:16


बेहतरीन तो तुम हो, इससे बेहतर क्या चाहिए,
तेरे साथ ही जिंदगी का हर पल बस चाहिए।
खूबियां और खामियां तेरी मुझे मंज़ूर हैं,
तेरा प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा नूर है।

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

05 Dec, 16:16


🖤💫😔
प्यार करना तुमने सिखाया था, प्यार पर यकीन करना तुमने सिखाया था, ख़्वाब देखना भी तुमने सिखाया, मगर तुम्हारे बिना जियेंगे कैसे ये क्यों नही बताया....!
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

05 Dec, 16:15


🖤💫😔
मुझे तलाश है उन रास्तों की, जहां से कोई गुज़रा न हो...
सुना है वीरानों में अक्सर, जिंदगी मिल जाती है...!!
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

05 Dec, 16:14


🖤💫😔
एक लड़की लड़के को समझ सकती है लेकिन लड़का लड़की को कभी नही समझ सकता ना उसके दुख को ना उसके मन को और ना ही उसकी फीलिंग्स को.!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

05 Dec, 09:49


खत्म हो_गये  उन_लोगो से रिश्तें_भी,
जिन से बात_करके लगता था कि यें जिंदगीं_भर  साथ_देंगें


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

04 Dec, 19:43


🖤💫😔
जिस दिन तेरी जिंदगी से जाएंगे इतनी खुशी और प्यार छोड़ जाएंगे जब...!
भी याद करोगे इस पागल को हंसती आंखों से भी आंसू निकल आएंगे...!!!
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

04 Dec, 19:42


🖤💫😔
झूठी हमदर्दी कभी नही दी हमने किसी को जिसके लिए भी कुछ करते है दिल से करते है.. 💯
परखने वाले बहुत मिले मुझे, काश कोई समझने वाला होता..!!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

04 Dec, 16:52


आपसे मोहब्बत की उम्मीद भी नही है
हम जानते है आपका दिलों से खेलने का धंधा चल रहा है..

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

04 Dec, 11:07


🖤💫😔
किसी संत ने बहुत ही सुन्दर कहा है क्यों घबराता है पगले दुःख के होने से....
जीवन का आरम्भ ही हुआ है रोने से ।
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

04 Dec, 11:06


🖤💫😔
सब कहते है कि आज कल बहुत उदास रहते हो,,,, अब उन्हें कैसे बताओ कि जी रही हु वहीं काफी है...!!!!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

04 Dec, 11:05


🖤💫😔
उजड़ा उजड़ा सा, हर शहर लगता है, हमें तो ये, कुदरत का कहर लगता है, इंसान ने की, ऐसी भी क्या तरक्की, साहब कि इंसान को, इंसान से ही डर लगता है ! !
Sandhya ✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

04 Dec, 10:29


खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरें होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं…


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 17:08


🙋‍♀हमारी टीम ने एक व्हाट्सएप स्टडी चैनल बनाया है जिसमे आपको रोजाना न टॉपिक वाइस क्विज नोट्स मिलगा अभी जॉइन करे click join fast👇

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 17:04


🖤💫😔
मतलबी दुनिया है... नफरतों का कहर है... लोग दिखते शहद है... मगर पिलाती ज़हर है.....।।
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 16:59


Live stream finished (7 minutes)

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 16:51


Live stream started

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 16:50


🖤💫😔
एक समय था
रोज फोन लगाकर पूछती थी कहा हो, क्या कर रहे हो,
और आज कोई नहीं है मेरा हाल पूछने वाला..!!
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 16:50


🖤💫😔
हर रोज इतने लोग मरते हैं, पता नहीं मेरी बारी कब आएगी..!
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 16:49


🖤💫😔
अक्सर वही लोग अकेले रह जाते है, जो सबका दिल रखने की कोशिश करते हैं.!!
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 16:47


🖤💫😔
तुम्हारी मुस्कान से रोशन होता है मेरा दिन, तुम्हारी आवाज़ से गूंथा जाता है मेरा दिल।
तुम्हारे साथ हर पल बिताने की चाहत है, तुम्हारे बिना जीने की कल्पना नहीं है।
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 08:18


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «ए काश वो दिन आ जाये।।। मैं उससे पुछू तुझे क्या चाहिए... और वो कहे की ज़िन्दगी भर सिर्फ तेरा साथ चाहिए।।। Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 08:18


जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे,
रोते है मगर आँखों में आँसूं नहीं होते !!


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 08:18


ए काश वो दिन आ जाये।।।

मैं उससे पुछू तुझे क्या चाहिए...

और वो कहे की ज़िन्दगी भर सिर्फ तेरा साथ चाहिए।।।


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 07:39


भरोसा उसी पर करना जो निभाने के लायक हो
कुछ पल का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी देते हैं !!

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Dec, 01:35


               एक बात हमेशा याद रखना,

              आज जिसके लिए तुम अपना
            कीमती वक्त बर्बाद कर रहे हो ना,

एक दिन उसी के पास आपके लिए वक्त नहीं होगा
                                                           
Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Dec, 19:05


रिश्तों के टूट जाने से भी बड़ी दुःख प्रक्रिया है ,
रिश्ते का ना टूटकर 'रिश्ते का पहले जैसा न रहना...

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Dec, 18:55


🖤💫😔
उस परिवार में ' मृत्यु' उसकी नहीं हुई जो मर गया !!
'मृत्यु' उनकी हुई जो बाकी परिवार रह गए !!
!! बात गहरी हैं फिर से पढ़ो !!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Dec, 18:54


🖤😔💫
छोड़ना कठिन हों सकता हैं, लेकिन भूल पाना असंभव हैं..!!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Dec, 18:53


🖤💫😔
सब के होते हुए भी, कभी कभी... कितने अकेले रह जाते हैं हम कहने को मन में है कितना कुछ... फिर भी इतने खामोश रह जाते हैं हम, भर जाती हैं जब जब आँखें तो अपनी नजरें चुराते हैं हम, दिल में अपना दर्द छुपा कर... अक्सर ही मुस्कुराते हैं हम ।।
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Nov, 11:08


📚फोल्डर मैं अपना चैनल ऐड करवाने के लिए मेसेज करे_👉 @Helpersoyalhelper

🙋‍♀🙋‍♂किस विषय का नोट्स चाहिए क्लिक करके ग्रुप जॉइन करे👇

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Nov, 06:39


"प्यार और
दोस्ती
"मन से होता है मतलब से नहीं"


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Nov, 02:22


जिंदगी में कुछ फैसले बहुत
   सख्त aur dard dete
है और यही
फैसले जिंदगी का रुख बदल
          देते है..

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Nov, 02:21


आजकल के रिश्ते... बात
  सह गए तो रिश्ते रह
गए... बात कह गए तो रिश्ते
          ढह गए..


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Nov, 02:21


मुसीबत में फस जाने और मनुष्य
  को गृह दोष वास्तु दोष, पितृ
दोष, शनि दोष, कालसर्प दोष
सब दिखाई देने लगते है केवल
खुद का दोष दिखाई नही देता..

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

30 Nov, 02:20


रिश्ते का नाम देना जरूरी नहीं होता...
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई जिंदगी को सांस देते है l

Pari

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Nov, 14:21


Payar ऐसी होनी चाहिये कि.....
Kuch logo के दिलो में आग 🔥लग जाए 😍
लोग पुछे आप दोनों मे प्यार kitna hai...

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Nov, 14:19


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «🥀जिंदगी गुजर जाए💞             पर दोस्ती कम न हो    🥀याद हमें रखना💞            चाहे पास हम ना हो   🥀आख़री सांस तक               चलता रहे ये प्यारा  सफर 🥀दुआ करो की                       ये रिश्ता खत्म ना हो ...!! Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Nov, 14:19


🥀जिंदगी गुजर जाए💞
            पर दोस्ती कम न हो
   🥀याद हमें रखना💞
           चाहे पास हम ना हो
  🥀आख़री सांस तक
              चलता रहे ये प्यारा  सफर
🥀दुआ करो की
                      ये रिश्ता खत्म ना हो ...!!


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Nov, 01:13


🍁अगर कोई आप को 🌟
  🌟अहमियत देना छोड़ दे तो❤️

❤️आप भी उससे 🌟
  🌟शिकायत करना छोड़ दे...❤️

❤️क्युकी मांगने से सिर्फ🌟
        🌟 भीख मिलती है ❤️

❤️🌟 अहमियत और payar
नहीं.♥️

Pari

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Nov, 01:11


किसी भी प्रेम कहानी के अन्त होने का कारण हमेशा धोखा नहीं होता, कभी-कभी प्रेम कहानी का अन्त ज़रूरत से ज़्यादा प्रेम होने से भी होता है...


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

29 Nov, 01:04


सारी पढ़ाई लिखाई
धरी की धरी रह जाती हैं,
जब ज़िंदगी अपना सिलेबस बदलती हैं..


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

28 Nov, 16:36


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «छोड़ जाने की लाखों वजह होने के बाद भी , रूकने की एक वजह ढूंढ लेना ही प्रेम है... ❤️🌻😊 Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

28 Nov, 16:36


छोड़ जाने की लाखों वजह होने के बाद भी ,
रूकने की एक वजह ढूंढ लेना ही प्रेम है...
❤️🌻😊


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

28 Nov, 16:35


इश्क मिलता है किस्मत वालों को,

किस्मत वाले कहां इश्क करते हैं।

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

28 Nov, 16:13


दुःख और कष्ट तो..
  अवश्य ही भूल
जाओगे परंतु अपने
साथ हुआ छल कभी
   न भूल पाओगे..


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

28 Nov, 13:37


इस दिल की दास्ताँ भी
             बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुश्किल से इसे
             ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर
              ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर
              बड़ी तकलीफ होती है❤️

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

28 Nov, 13:37


हर...
किसी के लिए..!

कहां दिल में
अहसास होते हैं..!

फिक्र उन्हीं की होती है
जो हमारे खास होते हैं..!!


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

28 Nov, 13:37


क्या लुटेगा ज़माना...
       हमारी खुशियों को....
हम तो खुद हमारी खुशियां
        दुसरो पर लुटाकर....
                जीते हैं.....

Pari

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

26 Nov, 06:55


🖤💫😔
किस्मत ने तकदीरे ऐसी बदली की मेरी सारी खुशियाँ छीन ली
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Nov, 17:12


🖤💫😔
तुम तो बस seen करके इग्नोर कर देते हो मैसेज को.... तुम्हें क्या पता सामने वाला कितनी उम्मीद लगा के मैसेज करता है..!!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Nov, 03:50


कैसे  तुम  भूल  गए  हो मुझे आसानी से,

इश्क़ में कुछ भी तो आसान नहीं होता है
.....


Pari

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Nov, 03:46


किसी को बस इतना ही अपना बनाओ 💞
कि वो तुम्हारे मन की शांति न छीन पाए

.ANU

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Nov, 03:44


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े कमजोर होते है,               दोनों में सिर्फ़ एक ही अंतर है शीसा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमीयों से। Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Nov, 03:44


काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े कमजोर होते है,
              दोनों में सिर्फ़ एक ही अंतर है शीसा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमीयों से।



Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Nov, 02:56


दुआ है कि वो शक्स जिंदगी
में हमेशा खुश रहे !
Jo kabhi mera hua karta tha..

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Nov, 02:54


जो तू मेरा नहीं तो रब से क्या मांगू
जो तू मेरा है तो अब मैं क्या मांगू..


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Nov, 02:53


कहने को तो बहुत सी बातें है 🙂
लेकिन अब चुप रहने में सुकून है 🖤

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

25 Nov, 02:52


मुझे मनाओ नहीं मेरा मसला समझो
ख़फ़ा नहीं मैं परेशान हूं जमाने से।।


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Nov, 23:56


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «देखा था जब मैंने पहली बार आपको,  तो मैंने सोचा नहीं था कि आप इतनी खाश, हो जाओगी मेरे लिए...❤️ Pari»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Nov, 23:56


तू मेरा वो पल है
जिसका इंतजार मुझे हर पल है..!!❤️

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Nov, 23:55


तुम्हें बाहों में भरने का हम ख्वाब सजाए बैठे हैं
एक तेरे ही चेहरे को हम नज़रों में बसाए बैठे हैं

अब  नहीं  रास आता  इस  दिल  को कोई और
की अपनी हर धड़कन में हम तुम्हें बसाए बैठे हैं

Pari

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Nov, 23:55


देखा था जब मैंने पहली बार आपको, 

तो मैंने
सोचा नहीं था कि आप इतनी खाश,
हो जाओगी मेरे लिए...❤️


Pari

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Nov, 18:41


🖤💫😔
Miss You
Sab Ka Pyaar Sab Ke Pass Hai...!! Aur Ek Mera Pyaar Hai Jo Mujhse... Bohot Dur Hai...!!

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Nov, 18:40


🖤💫😔
मिल जाता हैं सुकून उनकी तस्वीर देखकर कुछ शख़्स हमारी जिंदगी में ऐसे भी होते हैं..!!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Nov, 18:39


🖤💫😔
वक़्त ने खामोश रहना सीखा दिया, हालात ने दर्द सहना सीखा दिया,.!
"अब किसी की आस नहीं रही ज़िन्दगी मै, तन्हाइयो ने हमें अकेला रहना सीखा दिया.!!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Nov, 18:38


🖤💫😔
खामोशी में बड़ी राहत होती हैं लफ्ज़ों का सफर इंसान को थका देता हैं
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

24 Nov, 18:37


🖤💫😔
पल पल तड़पे जिस पल के लिए । वो पल भी आया कुछ पल के लिये । सोचा उस पल को रोक लू हर पल के लिए । पर वो पल भी ठहरा कुछ पल के लिए"।
Sandhya ✍️ ✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

21 Nov, 03:38


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «💞💞बहाने हजार मिल जायेंगे मुझसे दूर जाने के... 💞💞पर ये याद रखना..मोहब्बत के हर कदम पर याद मेरी ही आयेगी... Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

21 Nov, 03:38


💞💞बहाने हजार मिल जायेंगे मुझसे दूर जाने के...

💞💞पर ये याद रखना..मोहब्बत के हर कदम पर याद मेरी ही आयेगी...


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

21 Nov, 02:44


*🔱 जय बाबा महाकाल 🔱*

लोगा कहते हैँ कि मै बावली हूं....

पर वह क्या जाने मै तो महाकाल की लाडली हूँ...!!♥️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

21 Nov, 01:30


मेरा व्यवहार ही मेरी पहचान है,

वरना मेरे नाम के   हजारों इंसान हैं।


ANU

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

21 Nov, 01:29


____"चाह नहीं मेरी कि पूरा पथ जान सकूँ....!!😌

हे कृष्ण, 🙏
____"दो प्रकाश ईतना कि अपना हर अगला कदम पहचान सकूँ....!! 💞

राधे ~ राधे 🧿

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 18:08


इंसान मतलबी होता है या हमे लोगों से उम्मीद ज्यादा होती है ?

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 13:02


एक उम्र के बाद़ सुंदरता नहीं,

स्वभाव आकर्षित करती हैं !!


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 13:01


सुनो एक पते की बात- किसी को इतना भी हक मत दो कि वो फैसला करें कि कब आपको हंसना है और कब आपको रोना है…!


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 12:14


🖤💫😔
जिंदगी में दो ही लफ्ज़ बहुत .........खूबसूरत है.............
एक मेरा कहना कि तुम कहां हो?.
एक तुम्हारा कहना कि महसूस कर तुम्हारे पास ही हूं....😔
Sandhya ✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 11:07


इंसान को कोई चीज
इतना नहीं बदल सकती

जितना उसके दिल पर गुजरी हुई
तकलीफें उसे बदल देती है..!!


  ....

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 11:05


🫧💨......♥️

    प्रेम हो या भोजन किसी को ज़्यादा दे दो तो

    वो अधूरा छोड़ कर चला जाता है. !!



..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 01:56


हम बहुत सोचते हैं कि सुबह-सुबह आपको परेशान ना करें,

लेकिन आप हो इतने अच्छे की, आंख खुलते ही आपकी याद आ जाती है। !!.... कैसे हैं आप....!!
Good morning all of you.......❤️.........😘..........

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 01:42


बहुत सी बातें थी जो तुमसे करनी थी.. मगर तुमने हालात ऐसे बना दिए कि.. फिर मुझे खामोशी बेहतर लगने लगी..!!😔💝
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 01:41


वक़्त बुरा था, मुझे लगा हौंसला बढ़ाएंगे पर आपने तो फासले बढ़ा लिए..!!💔🥺
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 01:41


करवट करवट रात कटी है, निंद न आई आंखों में..
यादों ने उलझाएं रखा, न जाने किन किन बातों में..
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Nov, 01:40


सेवा सबकी कीजिये मगर आशा किसी से मत रखिये, क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकता है इंसान नहीं..!!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Nov, 12:38


किसी खास शख्स में अटका हुआ

मन फिर सारी दुनिया से किनारा करता है..!! ❤️



..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 20:05


ऐसे शक्स को कभी मत खोना जिसके दिल में..
तुम्हारे लिये इज़्ज़त, फिकर और मोहब्बत हो...


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 18:54


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «क्या शिक़वा, क्या मशवरा, क्या उम्मीद कीजिए... जाने वाले ने जाने की ठानी हैं,अब जाने भी दीजिए. ..»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 18:54


क्या शिक़वा, क्या मशवरा, क्या उम्मीद कीजिए...

जाने वाले ने जाने की ठानी हैं,अब जाने भी दीजिए.


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 18:52


ऐसे शक्स को कभी मत खोना जिसके दिल में..
तुम्हारे लिये इज़्ज़त, फिकर और मोहब्बत हो



..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 18:51


अर्ज़ किया है...

इंसान अगर *शांत वातावरण*
में *थोड़ी देर* भी रहे तो अपना
*नफा-नुकसान* तुरंत जान लेता है.
.
.
.
इसलिए *शादी* में *बैंड-बाजे* बुलाये
जाते हैं कि कहीं इसको *सोचने*
का *मौका* ना मिल जाएँ।


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 18:49


वो कहते है ना कि कुछ बेहतर सोचो
तो बेहतर ही होगा,

मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे
बेहतर क्या होगा..🥀



..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 18:25


Live stream finished (20 days)

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 18:20


मन चाही जिंदगी बनती नही बनानी पड़ती है...!! 🙂‍↔️


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 17:44


तुझे लेकर मेरा ख्याल कभी नहीं बदलेगा साल तो कईं बदलेंगे पर तेरे लिए मेरा प्यार नहीं बदलेगा..!!❤️💫👍
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 13:33


🍂🍂


जिंदगी की सबसे बड़ी मुश्किल
किसी को पाना नहीं है,
बल्कि उसे खोने के बाद खुद
को बचाकर रखना है।


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 13:32


धैर्य रखिए! जब समय सही होगा,

सारी चीजें खुद अपनी जगह पर आ जाएँगी..🥀

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 11:28


टूटा हुआ मन अक्सर..
!!.. अकेला रहना पसंद करता है..!!💯
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 11:28


ज़रूरत पड़ने पर "बहाना" और बुरे वक्त में "ताना" कोई कितना भी अपना हो मार ही देता है !!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 11:27


परिस्थितियां सबको बदल देतीं हैं, किसी को मौन रहना
सिखा देती है, किसी को पत्थर दिल बना देती है...!!
Sandhya ✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 11:27


!!,,निखरि हैं मेरी  मोहब्बत,,!!
              तेरी हर  आजमाइश के बाद!!

!!,,सवरता जा रहा है इश्क,,
            तेरी हर फरमाइश के बाद!!
🥀🥀

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 08:36


💥

तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर..

      मुझे जहर लगता है तेरा
      औरों से बात करना..✍️🪔


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 08:36


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «💥     भरोसा करें लेकिन सावधानी के साथ                   क्योंकि कभी कभी..      आपके खुद के दांत भी, आपकी खुद की जीभ को काट लेते है.                                                   🪔✍️ Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 01:57


अर्ज़ किया है...

मुझे बस  इश्क़ है उससे,

मेरी जागीर नहीं है वो

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 01:56


जख़्म इतने मिले फिर सिले ही नही,
दीप ऐसे बुझे फिर जले ही नहीं..

ब्यर्थ किस्मत पे रोने से क्या फायदा,
सोच लेना हम तुम मिले ही नही...


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 01:56


लोगों को *क्षमा* करने के लिए *अच्छे*
बनो, लेकिन *उन* पर दोबारा *भरोसा*
करने के लिए *मूर्ख* मत बनो !


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 01:55


वो अब पहले जैसी बात नहीं है
रिश्तों में अब वो गर्महट नहीं है
हर चेहरे पर है एक चेहरा…
दिलो मैं पहले जैसा प्यार नहीं है
बातें तो होती रहती है बहुत
पर सच मे कोई साथ नहीं है...
बदल गया है वक़्त बदल गये है लोग
अब तो पहले जैसी बात नहीं है….

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 01:54


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «प्रेम परीक्षा नहीं करता प्रेम प्रतीक्षा करता है... Anu»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

17 Nov, 01:54


कितनी जल्दी दूर चले जाते है वो लोग,,,,,

जिन्हें हम जिंदगी समझ के कभी खोना नहीं चाहते...


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

16 Nov, 16:33


*" एक ही "शब्द काफी" है मेरे ""सुकून के ""लिए.. अगर तुम "कह दो ""दिल से कि तुम "" ख़ास हो मेरे ""लिए..
... अधिक...❤️❤️☺️☺️🤗🤗
Sandhya ✍️ ✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

16 Nov, 08:47


प्रेम परीक्षा नहीं करता प्रेम प्रतीक्षा करता है...


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

16 Nov, 05:00


नफ़रतों का कोई गवाह नहीं, , ,

और मोहब्बतें सुबूत मांगती है



Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

15 Nov, 20:20


Jaruri Msg..  gift lekar ana hai 🎂🎂dress code...

red drees me girls and boy black dress varna gp se bahar 😀😀 welcome all Member 🙏..

Brithday girl...santu

Summi
Anu and sandhya

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

15 Nov, 19:26


Channel photo updated

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

15 Nov, 19:20


Channel photo updated

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

15 Nov, 19:18


Channel photo updated

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

15 Nov, 19:00


Channel name was changed to «Happy birthday santu 🎂»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

04 Nov, 04:50


🙋‍♀हमारी टीम ने एक व्हाट्सएप स्टडी चैनल बनाया है जिसमे आपको रोजाना न टॉपिक वाइस क्विज नोट्स मिलगा अभी जॉइन करे click join fast👇

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

04 Nov, 02:53


जिसमें सहने की हिम्मत होती हैं उसमें तबाह करने
           का हौसला भी होता हैं.....

ख़ामख़ां किसी का सब्र आज़माया नहीं करते!

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Nov, 18:13


मुझे अब किसी से लड़ा नही जाता कोई चार बात सुनाता है चुप चाप सुन leti हु कभी रो leti हु पर कुछ कह नहीं pati ab..


....।

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Nov, 18:11


ना उतार पाऊं उम्र भर इतना कर्ज़ा हैं तुम्हारा ,

मेरी इन आंखों में भगवान का दर्ज़ा हैं तुम्हारा...❤️
..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Nov, 18:01


तड़प के देखो किसी कि चाहत में
          तो पता चलेगा,
कि इंतजार क्या होता हैं यू हि
     मिल जाए बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या
             होता हैं।।
         
Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Nov, 17:39


कौन कहता है मुसाफिर जख्मी नही होते

रास्ते गवाह हैं कम्बख्त गवाही नही देते.....😭

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Nov, 16:41


दुनिया में हर कोई आपकी फिक्र करना छोड़ सकता हैं पर एक मां कभी नहीं छोड़ सकती...!!!💯💫😘

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Nov, 12:34


त्यौहार पूरा हो गया है !
और फिर से परिंदे लौट जायेंगे
उन्हीं शहरों की तरफ
जहाँ से मोहलत लेकर
वो चले आये थे घर के आंगन की ओर....

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

03 Nov, 08:47


अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है

हमें कितना भी गहरा जख्म दे कोई

उतना गहरा मुस्कुराने की आदत है हमें


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 18:21


मुझ को तो होश नहीं, तुम को ख़बर हो शायद
लोग कहते हैं कि ,तुम ने  बर्बाद किया है मुझको

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 18:21


जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं...
जो मिलते कभी नहीं लेकिन याद रोज आते है...


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 18:21


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «प्रेम सब्र है सौदा नहीं , इसलिए हर किसी से होता नहीं...❤️🌻 ..»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 18:20


जिसकी गलती गलती ना लगे...
बस उसी को महबूब कहते हैं...


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 18:19


प्रेम सब्र है सौदा नहीं ,
इसलिए हर किसी से होता नहीं...❤️🌻


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 18:19


घूम लो चाहे पूरी दुनिया , ,
.
.
सुकून मिलेगा मेरी बकवास में ही ।। 😁😁


Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 11:12


मरहम होने को कोशिश में


तुम भी घाव ही दे गए .

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 11:12


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «एक ओस की बूँद गिरते ही भीग सकता है मन प्रेम में बहुत कोशिशों की ज़रूरत नहीं होती ..»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 11:12


एक ओस की बूँद गिरते ही भीग सकता है मन

प्रेम में बहुत कोशिशों की ज़रूरत नहीं होती


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 07:18


चाहत ने ला के छोड़ा है ऐसे मुका़म पर!
मैं भी उदास वो भी परेशाँ है आज कल!!

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

02 Nov, 07:14


@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ pinned «तुमसे मिलना स्वर्ण था... तुमसे बिछड़ना अकाल, पाने खोने के बीच विरह की पीड़ा हो गई है अब विकराल 🖤😔 ..»

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Oct, 20:17


बस कोई * Ladki"I Love U"* कह दे, .

भगवान कसम *पड़ोसी की 3 बीघा जमीन नाम* कर दूँ 😂😄😊😊

. ️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Oct, 20:14


हम कुछ नहीं लेकिन पासे अदब रखते है
हाथ खाली है लेकिन नामो नसब रखते है

तो क्या हुआ मोहब्बत में नाकामयाब है
एक आद ज़ख्म तो इस उमर में सभी रखते हैं

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Oct, 17:05


तेरी यादों के सहारे जी लेते हैं, जैसे हर पल में तू हमारे साथ हो। तेरे बिना ज़िन्दगी सूनी और अधूरी लगती है, पर तेरी यादें हमें हर मोड़ पर सुकून देती हैं। तेरी हंसी, तेरी बातें, तेरी मौजूदगी, सब कुछ यादों में बसा हुआ है। कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तू यहीं पास हो, और वही यादें हमारी तन्हाई में एक साथी बनकर आती हैं। तेरी यादें ही हमें जिंदा रखती हैं।😔😔
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Oct, 16:35


महिलाओं को शॉपिंग 🛍🛍🛍


और पुरुषों को दूसरी GF का👫👫
.
.
.
"शौक़" हमेशा रहता है...!!!
😜😝🤭


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Oct, 16:15


ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,

पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे
..

..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Oct, 08:56


प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता ..


..

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Oct, 03:38


एक पल में एक सदी का मजा हमसें पूछीए दूजे पल की जिंदगी की सजा हमसें पूछीए🥀🥀
भूले हैं रफ्ता रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम किस्तों में खुद खुशी की सजा हमसें पूछीए🥀🥀
आगाज हैं आशिकी का मजा आप लीजिए अंजान में आशिकी की सजा हमसें पूछीए🥀🥀
Sandhya ✍️✍️✍️

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

20 Oct, 02:02


कितने ही रिश्ते तोड़ दिए जाते हैं, यूँ ही ख़ामोशी से......

जिनका शोर जहन में, सारी उम्र होता है.....................!!

Anu

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Oct, 17:00


लड़की गिफ्ट की दूकान में...
काफी देर गिफ्ट देखने के बाद एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा…
ये हंसती हुई चुड़ैल कितने की है ?
दुकानदार- मैडम जी ये आईना है...

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Oct, 16:54


आंटी : बेटा पहली बार घर आए हो ,
कुछ तो लेना पड़ेगा
संजू : ठीक है तो अपनी बेटी दे दो...
आंटी : साले !! निकल घर से ,
दुबारा कदम रखा ना तो टांगे तोड़ दूंगी।




Pari

@𓄂️𝆺𝅥⃝🌿 ⃪ͥ͢ ᷟ धड़कन के एहसास?🔥᪵᪳❛𝆺꯭𝅥༎ࠫ

19 Oct, 14:45


आँखों को रोशनी दिखा कर अंधेरे में छोड़ गये .... उम्र भर का वादा कर के रस्ते में छोड़ गये....
तमन्ना थी तेरे साथ मे दीवाली मनाएंगे हम.....
लेकिन तुम तो मेरी जान दशहरे मे छोड़ गए...... 😔😢💔
Sandhya ✍️✍️✍️

5,074

subscribers

1,397

photos

55

videos