TOWARDS PCS @towardspcs Channel on Telegram

TOWARDS PCS

@towardspcs


मुख्यतः सिविल सेवा से सम्बन्धित प्रतियोगात्मक परीक्षा पर केन्द्रित समूह।
{UPSC/UPPSC(PCS & RO/ARO)/BPSC/RAS/MPPSC/JPSC/UKPSC/CGPSC}.

TOWARDS PCS (Hindi)

आपकी मानसिकता को सही दिशा में ले जाने के लिए आपका स्वागत है TOWARDS PCS चैनल पर! यह एक उत्कृष्ट समूह है जो मुख्य रूप से सिविल सेवा से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं पर केंद्रित है। इसमें UPSC, UPPSC (PCS & RO/ARO), BPSC, RAS, MPPSC, JPSC, UKPSC, और CGPSC जैसी प्रमुख परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामग्री, सिलेबस, और तैयारी के टिप्स साझा किए जाते हैं।nnयह चैनल उन छात्रों के लिए एक मंच प्रदान करता है जो सिविल सेवा की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और अपने लक्ष्य को पूरा करने के सपने देख रहे हैं। चाहे आप UPSC की तैयारी कर रहे हों या किसी अन्य प्रादेशिक सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी, TOWARDS PCS चैनल आपकी मदद के लिए यहाँ है। इस चैनल में आपको उचित गाइडेंस, तैयारी की स्ट्रेटेजी, और परीक्षाओं के महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर लेक्चर्स मिलेंगे जो आपको अपने लक्ष्य की ओर एक कदम आगे ले जाएंगे।nnइस चैनल के माध्यम से आप एक प्रोफेशनल स्तर पर तैयारी कर सकते हैं, सही दिशा में अपनी मानसिकता को डाल सकते हैं, और सिविल सेवा का सपना साकार कर सकते हैं। चाहे आपने पहले से ही इस तथ्य को जान रखा हो या नए हो, TOWARDS PCS चैनल आपके लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन हो सकता है। तो अब तैयारी की शुरुआत करें और सिविल सेवा के सपने पूरे करने की दिशा में एक क़दम आगे बढ़ें।

TOWARDS PCS

13 Jan, 08:36


मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर ~ महाकुम्भ।

TOWARDS PCS

13 Jan, 08:36


मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर ~ महाकुम्भ।

TOWARDS PCS

02 Jan, 13:49


TOWARDS PCS टीम द्वारा RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु दिनांक 05 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ किये जा रहे 75 दिवसीय अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में मुख्यतः निम्नलिखित बिन्दुओं के अनुसार कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया है -

● रेगुलर व्हाट्सएप समूह में 50 प्रश्नों का पीडीएफ टेस्ट तत्पश्चात उसका व्याख्या सहित हल। इस प्रकार के कुल 50 Mini Test का आयोजन।

● रेगुलर Telegram समूह में 110 प्रश्नों का लाइव क्विज टेस्ट, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन तथा पाठ्यक्रमानुसार 60 प्रश्न सामान्य हिन्दी के शामिल किए जाएंगे।

● पाठ्यक्रमानुसार कुल 140 प्रश्नों का 10 Full टेस्ट, जिसका व्याख्या सहित हल भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Current Affairs का गुणवत्तापूर्ण साप्ताहिक नोट्स।

● रेगुलर Current Affairs एवं सामान्य हिन्दी की क्विज श्रृंखला।

सबसे महत्त्वपूर्ण तथ्य - चयनित पदाधिकारियों द्वारा प्रश्नों का तैयार किया जाना।
उक्त टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मात्र अन्तिम 03 दिवस शेष हैं। इच्छुक विद्यार्थी कृपया आज ही अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें।
व्हाट्सएप - 9454391876

TOWARDS PCS

02 Jan, 06:22


RO/ARO, 2023 पुनर्परीक्षा हेतु दिनांक 05 जनवरी, 2025 से संचालित की जाने वाली उक्त टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मात्र अन्तिम 03 दिवस शेष हैं। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी उपर्युक्त Schedule का अवलोकन कर दिए गए मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप कर डिटेल प्राप्त कर सकते हैं। 04 जनवरी, 2025 के पश्चात किसी भी परिस्थिति में प्रवेश दिया जाना सम्भव नहीं होगा।
व्हाट्सएप ~ 9454391876

TOWARDS PCS

02 Jan, 06:20


RO, ARO PRELIMS, 2023 Re-Exam Full Schedule-1.pdf
TOWARDS PCS टीम द्वारा संचालित RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' का दिवसानुसार Schedule.
प्रवेश हेतु अन्तिम दिवस - 04 जनवरी, 2025.
Whatsapp ~ 9454391876

TOWARDS PCS

02 Jan, 06:19


TOWARDS PCS टीम द्वारा RO/ARO, 2023 पुनर्परीक्षा हेतु संचालित 75 दिवसीय 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' के सम्बन्ध में कुछ विद्यार्थियों द्वारा की गई पृच्छा के क्रम में अवगत कराना है कि -

● इस टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में विगत किसी अन्य समूह में मेरे द्वारा संचालित टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में शामिल प्रश्नों की जगह पूर्णतयः नए एवं लोकसेवा आयोग के मानकानुरूप प्रश्न शामिल किए जाएंगे।

व्हाट्सएप समूह का टेस्ट pdf प्रारूप में रेगुलर 50 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसका गुणवत्तापूर्ण व्याख्या सहित हल भी उपलब्ध कराया जायेगा।

टेलीग्राम का टेस्ट रेगुलर 110 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 10×6= 60 प्रश्न सामान्य हिन्दी(RO/ARO) के शामिल रहेंगे।

● नियमित करंट अफेयर्स pdf एवं टॉपिक उपलब्ध कराया जाएगा।
● नियमित व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम टेस्ट में करंट अफेयर्स प्रश्नों को भी शामिल किया जाएगा।
● UPPCS एवं RO/ARO के समस्त प्रीवियस ईयर पेपर को टेलीग्राम लाइव क्विज टेस्ट के माध्यम से हल कराया जाएगा।
        यह भी अवगत कराना है कि उक्त टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मात्र 03 दिवस शेष हैं, अतः आप सभी निम्नलिखित नम्बर पर व्हाट्सएप कर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें :
व्हाट्सएप नम्बर ~ 9454391876

TOWARDS PCS

01 Jan, 18:52


लोकपाल दिवस ~ 16 जनवरी !!
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस ~ 16 जनवरी !!

TOWARDS PCS

01 Jan, 17:04


मार्च/अप्रैल, 2025 में सम्भावित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी(RO/ARO) के सन्दर्भ में.....👇

आगामी RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा में आने वाले सम्भावित प्रश्नों की संख्या -

1. समसामयिक घटनाक्रम - 22 प्रश्न
2. भारतीय इतिहास एवं स्वतंत्रता संघर्ष - 22 प्रश्न
3. सामान्य विज्ञान - 17 प्रश्न
4. भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था - 14 प्रश्न
5. भारत एवं विश्व का भूगोल - 14 प्रश्न
6. सामान्य बौद्धिक क्षमता - 14 प्रश्न
7. जनगणना परिदृश्य - 12 प्रश्न
8. भारतीय अर्थव्यवस्था - 10 प्रश्न
9. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी - 08 प्रश्न
10. उत्तरप्रदेश विशेष - 07 प्रश्न

● 4-5 प्रश्न कृषि से सम्बंधित होंगे, उन्हें आप चाहें तो विज्ञान/भूगोल/अर्थव्यवस्था किसी में भी शामिल कर सकते हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था से पूछे गए लगभग 80 प्रतिशत प्रश्न समसामयिक आधारित होते हैं, इसलिए Current का 'आर्थिक भाग' जबरदस्त तैयार रखें, इसी के अंतर्गत उन पुरानी और परंपरागत योजनाओं को भी तैयार करें जो अभी-भी पूछी जाती हैं।
प्रारम्भिक परीक्षा में हिंदी और सामान्य अध्ययन मिलाकर कुल 200 प्रश्न रहेंगे, यदि आप 125-127 प्रश्न तक सही कर देते हैं तो आप मुख्य परीक्षा में बैठने के हकदार रहेंगे।
● RO/ARO की प्रारम्भिक परीक्षा में UPPCS के प्रीवियस ईयर प्रश्न लगातार कॉपी-पेस्ट होते आए हैं, इसलिए इन्हें अवश्य तैयार रखें, साथ ही 2024 में लोकसेवा आयोग की जो भी परीक्षा हुई है, वह प्रश्नपत्र अवश्य देख लें।
सामान्य हिन्दी के पाठ्यक्रम में कुल 6 अध्य्याय हैं , इन सबसे 10-10 प्रश्न रहेगा अर्थात कुल 60 प्रश्न।
● RO/ARO परीक्षा में 'सामान्य हिन्दी' पाठ्यक्रम का अधिक महत्व है। जिनमें कुल मात्र 6 अध्याय ही शामिल हैं। यदि आप इस भाग में 54-55 प्रश्न सही कर देते हैं, तो सामान्य अध्ययन वाले भाग में 75-80 प्रश्न के बीच सही रहने पर बाजी मार ले जाएंगे। हिंदी ऐसा विषय है जिसे 55 प्रश्न तक सही किया जा सकता है, यहाँ तक कि कुछ अभ्यर्थी 60 के 60 सही करते आए हैं। मेरे स्वयं के RO Mains, 2021 के 'सामान्य हिन्दी प्रश्नपत्र में' 60 में से कुल 57 अंक थे जबकि आप उक्त प्रश्नपत्र देखेंगे तो पाएंगे कि 2-3 प्रश्न आयोग ने त्रुटिपूर्ण ही पूछे हुए थे, अन्यथा शत-प्रतिशत सही थे। इसलिए यदि वास्तव में आप इस परीक्षा के प्रति समर्पित हैं, तो 1 घण्टा हिन्दी के पाठ्यक्रम पर अभी से देना शुरु कीजिए। रिवीजन बहुत जरूरी है, अन्यथा वहाँ दो विकल्प में संदेह होगा और आप गलत कर देंगे। हिंदी आपको ऐसे आनी चाहिए कि कोई कहीं से पूछे आप बिना विकल्प के उत्तर दे दें। ऋणात्मक प्रावधान है इसलिए कोई असावधानी नहीं।
1. विलोम शब्द
2. पर्यायवाची शब्द
3. तत्सम-तद्भव
4. वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि
5. विशेष्य एवं विशेषण
6. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
UPPCS, 2024 Pre के CSAT प्रश्नपत्र की तरह हिन्दी तैयार करनी है। 😊👍

आप यदि TOWARDS टेस्ट सीरीज से जुड़े हैं तो साथ-साथ मेहनत कीजिए। विश्वास रखिए आप सर्वोत्तम करेंगे। आप सफल होंगे। 05 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ होने वाले 75 दिवसीय टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में शामिल होने हेतु कृपया व्हाट्सएप ~ 9454391876

Join~ https://t.me/towardspcs

TOWARDS PCS

01 Jan, 13:48


रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025 को 'सुधारों का वर्ष' घोषित किया है।

TOWARDS PCS

01 Jan, 12:10


नववर्ष के उपलक्ष्य में आप सभी के हितार्थ महत्त्वपूर्ण एवं गहनता से युक्त समसामयिक घटनाक्रमों का साप्ताहिक नोट्स आप सभी को इसी सप्ताह से उपलब्ध कराया जाएगा। आप सभी वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली RO/ARO, 2023 Pre Exam तथा UPPCS Pre, 2025 परीक्षा हेतु उपलब्ध कराए जाने वाले इस साप्ताहिक करंट अफ़ेयर्स नोट्स को अच्छे से पढ़ सकते हैं। रेगुलर करंट अफ़ेयर्स इसलिए नहीं उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आप सभी के ऊपर भी पीडीएफ का अधिक बोझ न बने और हमें भी इसे तैयार करने में थोड़ा समय मिल जाया करे। वर्ष 2025 जीवन का सर्वाधिक सुनहरा वर्ष होगा, यही उम्मीद है।😊

TOWARDS PCS

01 Jan, 10:23


RO, ARO PRELIMS, 2023 Re-Exam Full Schedule-1.pdf
TOWARDS PCS टीम द्वारा संचालित RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' का दिवसानुसार Schedule.
प्रवेश हेतु अन्तिम दिवस - 04 जनवरी, 2025.
Whatsapp ~ 9454391876

TOWARDS PCS

01 Jan, 10:23


TOWARDS PCS टीम द्वारा RO/ARO, 2023 पुनर्परीक्षा हेतु संचालित 75 दिवसीय 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' के सम्बन्ध में कुछ विद्यार्थियों द्वारा की गई पृच्छा के क्रम में अवगत कराना है कि -

● इस टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में विगत किसी अन्य समूह में मेरे द्वारा संचालित टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में शामिल प्रश्नों की जगह पूर्णतयः नए एवं लोकसेवा आयोग के मानकानुरूप प्रश्न शामिल किए जाएंगे।

व्हाट्सएप समूह का टेस्ट pdf प्रारूप में रेगुलर 50 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसका गुणवत्तापूर्ण व्याख्या सहित हल भी उपलब्ध कराया जायेगा।

टेलीग्राम का टेस्ट रेगुलर 110 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 10×6= 60 प्रश्न सामान्य हिन्दी(RO/ARO) के शामिल रहेंगे।

● नियमित करंट अफेयर्स pdf एवं टॉपिक उपलब्ध कराया जाएगा।
● नियमित व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम टेस्ट में करंट अफेयर्स प्रश्नों को भी शामिल किया जाएगा।
● UPPCS एवं RO/ARO के समस्त प्रीवियस ईयर पेपर को टेलीग्राम लाइव क्विज टेस्ट के माध्यम से हल कराया जाएगा।
        यह भी अवगत कराना है कि उक्त टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मात्र 05 दिवस शेष हैं, अतः आप सभी निम्नलिखित नम्बर पर व्हाट्सएप कर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें :
व्हाट्सएप नम्बर ~ 9454391876

TOWARDS PCS

31 Dec, 18:31


आप सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई। विगत वर्ष 2024 में आप द्वारा किया गया परिश्रम वर्ष 2025 में सकारात्मक प्रतिफ़ल के साथ आपको प्राप्त हो, यही मंगलकामना है। आप सभी की जय-जय। 😊

TOWARDS PCS

31 Dec, 18:00


तो फिर नए बरस में क्या प्रतिज्ञाएँ ली जा रही हैं ? 😎 सुबह जल्दी उठेंगे 😀
कुछ-न-कुछ तो परिवर्तन आवश्यक है ही क्योंकि केवल वर्ष ही नहीं बदल रहा है हमारी परिपक्वता और सीखने की अवधि में भी तो एक बरस जुड़ रहा है....!!

TOWARDS PCS

31 Dec, 15:55


40-45 मिनट निकालकर उपर्युक्त प्रेषित दोनों वीडियो को अवश्य देखिये। बहुत कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

TOWARDS PCS

31 Dec, 15:54


https://youtu.be/taWwbDYggWw?si=rYjRPtV1cYqnrtK6

TOWARDS PCS

31 Dec, 15:51


https://youtu.be/miYURXeCPKk?si=lGe1dI0EGlS4rey4
हम भारत के लोग

TOWARDS PCS

31 Dec, 04:05


RO, ARO PRELIMS, 2023 Re-Exam Full Schedule-1.pdf
TOWARDS PCS टीम द्वारा संचालित RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' का दिवसानुसार Schedule.
प्रवेश हेतु अन्तिम दिवस - 04 जनवरी, 2025.
Whatsapp ~ 9454391876

TOWARDS PCS

31 Dec, 04:05


TOWARDS PCS टीम द्वारा RO/ARO, 2023 पुनर्परीक्षा हेतु संचालित 75 दिवसीय 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' के सम्बन्ध में कुछ विद्यार्थियों द्वारा की गई पृच्छा के क्रम में अवगत कराना है कि -

● इस टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में विगत किसी अन्य समूह में मेरे द्वारा संचालित टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में शामिल प्रश्नों की जगह पूर्णतयः नए एवं लोकसेवा आयोग के मानकानुरूप प्रश्न शामिल किए जाएंगे।

व्हाट्सएप समूह का टेस्ट pdf प्रारूप में रेगुलर 50 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसका गुणवत्तापूर्ण व्याख्या सहित हल भी उपलब्ध कराया जायेगा।

टेलीग्राम का टेस्ट रेगुलर 110 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 10×6= 60 प्रश्न सामान्य हिन्दी(RO/ARO) के शामिल रहेंगे।

● नियमित करंट अफेयर्स pdf एवं टॉपिक उपलब्ध कराया जाएगा।
● नियमित व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम टेस्ट में करंट अफेयर्स प्रश्नों को भी शामिल किया जाएगा।
● UPPCS एवं RO/ARO के समस्त प्रीवियस ईयर पेपर को टेलीग्राम लाइव क्विज टेस्ट के माध्यम से हल कराया जाएगा।
        यह भी अवगत कराना है कि उक्त टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मात्र 05 दिवस शेष हैं, अतः आप सभी निम्नलिखित नम्बर पर व्हाट्सएप कर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें :
व्हाट्सएप नम्बर ~ 9454391876

TOWARDS PCS

30 Dec, 17:18


उत्तरी अमेरिका महाद्वीप की पाँच महान झीलों का क्षेत्रफल के अनुसार उचित क्रम(अवरोही क्रम में) :-
1. सुपीरियर झील (अमेरिका एवं कनाडा)
2. ह्यूरन झील (अमेरिका एवं कनाडा)
3. मिशीगन झील (पूर्णतः अमेरिका में)
4. इरी झील (अमेरिका एवं कनाडा)
5. ओंटारियो झील (अमेरिका एवं कनाडा)

महत्त्वपूर्ण तथ्य :

● मिशीगन झील के तट पर स्थित 'गैरी' तथा 'शिकागो' लौह इस्पात केन्द्र हैं।

इरी झील पांच महान झीलों में सर्वाधिक प्रदूषित झील है। अमेरिका में लौह इस्पात के लिए प्रसिद्ध शहर 'बफैलो' इरी झील के तट पर स्थित है।

● इरी झील के तट पर स्थित अमेरिका का 'डेट्रायट शहर' ऑटोमोबाइल का बड़ा हब है।

● सुपीरियर झील के तट पर स्थित डुलुथ शहर लौह इस्पात केन्द्र है।

सुपीरियर झील विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है।
क्रमशः......

#UPPCS2025
#ROARO2023
@towardspcs
#UPPSCREVISION

TOWARDS PCS

30 Dec, 16:18


RO Mains, 2021 MARKSHEET
इस प्राप्तांक के पश्चात RO/ARO, 2021 के अन्तिम परिणाम सूची में मेरी RANK-22 थी। इस बार सीटें अधिक हैं, आप सभी अंकपत्र का अवलोकन कर अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। 2021 बैच में मुझे हिन्दी में सर्वाधिक अंक(57) प्राप्त हुए थे। आप मुझसे थोड़ा-सा अच्छा प्रयास करके 60/60 भी प्राप्त कर सकते हैं। RO/ARO के लिए पढ़ने हेतु अब भी जो विद्यार्थी किसी अच्छे समय का इंतजार कर रहे हैं, वो परीक्षा निकट होने की स्थिति में निश्चित ही आज के समय का स्मरण करेंगे। लगातार पढ़ते रहिए, अन्तिम परिणाम सूची में नाम अंकित करवा पाना मुश्किल तो बिल्कुल भी नहीं है लेकिन इतना आसान भी नहीं। उचित समय पर उचित कार्य कीजिए। आज आप जो मेहनत करेंगे उसी से आपका भविष्य निर्धारित होना है।

TOWARDS PCS

30 Dec, 14:24


माँ तुम सारी रात
क्यों महुए के गिरने का इंतजार करती हो?

क्यों नहीं पेड़ से ही सारा महुआ तोड़ लेती हो?

माँ कहती है
वे रात भर गर्भ में रहते हैं,
जन्म का जब हो जाता है समय पूरा खुद-ब-खुद धरती पर आ गिरते हैं।

पेड़ जब गुजर रहा हो सारी रात प्रसव पीड़ा से,
बताओ, कैसे डाल हिला दें ज़ोर से? बोलो, कैसे तोड़ लें हम जबरन महुआ किसी पेड़ से?

हम सिर्फ इंतजार करते हैं,
इसलिये कि उनसे प्यार करते हैं।

किसी का इंतजार करना जीवन का सबसे सुन्दर क्षण होता है।

TOWARDS PCS

28 Dec, 13:25


RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु दिनांक 05 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ हो रहे नवीन एवं अतिविशिष्ट 75 दिवसीय टेस्ट सीरीज कार्यक्रम का Day-to-Day Schedule कल इसी समूह में उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु आप अग्रलिखित व्हाट्सएप्प नम्बर पर मैसेज कर विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं ~ 9454391876

TOWARDS PCS

28 Dec, 11:54


मार्च, 2025 के अन्तिम सप्ताह में सम्भावित RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु संचालित 75 दिवसीय अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश प्रारम्भ है। इस टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में हम सामान्य अध्ययन तथा हिन्दी व्याकरण के रेगुलर 150 प्रश्नों के टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों के कम्पलीट तैयारी हेतु प्रतिबद्ध हैं। यह सभी टेस्ट व्हाट्सएप समूह में पीडीएफ के माध्यम से तथा टेलीग्राम समूह में लाइव क्विज टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। व्हाट्सएप टेस्ट का व्याख्या सहित हल आप सभी को उसी दिन उपलब्ध कराया जाएगा। आप टेस्ट सीरीज से जुड़ने हेतु 9454391876 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
पुराने विद्यार्थियों के लिए शुल्क मात्र - 800₹/-
नए विद्यार्थियों हेतु शुल्क मात्र - 1051₹/-

व्हाट्सएप - 9454391876
प्रवेश की अन्तिम तिथि - 04 जनवरी, 2025

TOWARDS PCS

27 Dec, 09:51


समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु 75 दिवसीय टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश आज से प्रारम्भ है। इस कार्यक्रम में सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी दोनों पाठ्यक्रम का समावेश किया गया है। प्रवेश हेतु समस्त विद्यार्थी अग्रलिखित व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज कर डिटेल प्राप्त कर सकते हैं - 9454391876

TOWARDS PCS

26 Dec, 17:15


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी नहीं रहे।🙏

TOWARDS PCS

26 Dec, 13:20


सामान्य अध्ययन अभ्यास प्रश्नपत्र-04.pdf

UPPCS Prelims, 2024 हेतु उपलब्ध कराया गया व्याख्या सहित हल के साथ 'अभ्यास प्रश्नपत्र-04', आप सभी के आगामी RO/ARO, 2023 परीक्षा हेतु समान रूप से उपयोगी है। आप सभी इसका प्रिंट आउट लेकर इसे हल कर लें। RO/ARO परीक्षा के अभ्यर्थी इस समय अपने पूरे समय का निवेश अपने परीक्षा हेतु ही सुनिश्चित करें। परीक्षा के पूर्व का भटकाव परीक्षा के अगले दिन बहुत कष्ट देता है। बढ़े चलिए।

TOWARDS PCS

26 Dec, 05:28


समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु 75 दिवसीय टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश आज से प्रारम्भ है। इस कार्यक्रम में सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी दोनों पाठ्यक्रम का समावेश किया गया है। प्रवेश हेतु समस्त विद्यार्थी अग्रलिखित व्हाट्सएप नम्बर पर मैसेज कर डिटेल प्राप्त कर सकते हैं - 9454391876

TOWARDS PCS

26 Dec, 04:22


भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2023-1.pdf

भारत सरकार द्वारा अद्यतन वन स्थिति रिपोर्ट का प्रकाशन किया जा चुका है। यह आगामी 02 वर्ष तक UPPCS & RO/ARO सहित आपके अन्य सभी परीक्षाओं हेतु अत्यन्त महत्त्वपूर्ण रहेगा। आप सभी इसे अच्छे से तैयार कर लीजिए।

TOWARDS PCS

25 Dec, 18:04


नए वर्ष 2025 की शुरुआत से आप सभी के हितार्थ TOWARDS PCS टीम द्वारा आप सभी को इस टेलीग्राम समूह में निःशुल्क साप्ताहिक समसामयिक घटनाक्रम(Current Affairs) के सर्वोत्कृष्ट नोट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। यह नोट्स उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग के वर्तमान परीक्षा प्रणाली के आधार पर गहन शोध एवं अनुसन्धान के परिणाम होंगे।
ध्यान रखिए कि मार्च अन्तिम सप्ताह अथवा अप्रैल प्रथम सप्ताह में RO/ARO, 2023 की Prelims परीक्षा होनी है और मात्र 4 माह पश्चात मई/जून में UPPCS Pre, 2025 की भी परीक्षा आयोजित होगी। आयोग द्वारा 10 जनवरी से पहले वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा जिसमें RO Pre, 2023 & Mains, UPPCS 2024 Mains और UPPCS Pre, 2025 & Mains की तिथियों का उल्लेख निश्चित रूप से रहेगा।
प्रत्येक विद्यार्थी को अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आकर अन्तर्मन में निहित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अब दिन-रात एक कर देना चाहिए। अधिक समय किसी परीक्षा के लिए नहीं शेष है।
बढ़े चलिए।🌹

TOWARDS PCS

25 Dec, 16:11


UPPCS Pre, 2024 सम्भावित कट ऑफ़ !!

TOWARDS PCS

25 Dec, 12:14


UPPCS Pre, 2024 GS Paper-II Answer Key

TOWARDS PCS

25 Dec, 12:14


UPPCS Pre, 2024 GS-I Answer Key

TOWARDS PCS

25 Dec, 12:06


UPPCS 2024 Pre Answer Key Release

TOWARDS PCS

24 Dec, 17:00


सूचना :-

RO/ARO, 2023 प्रीलिम्स परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज कार्यक्रम की घोषणा इस सप्ताहांत की जाएगी। बहुत से विद्यार्थियों के इस सम्बन्ध में मैसेज प्राप्त हो रहे थे। शुक्रवार तक UPPCS की ऑफिसियल Answer Key का Wait कर लेते हैं, आप सभी अपना-अपना उत्तर मैच कर लीजिए। उसके पश्चात शनिवार-रविवार से RO/ARO, 2023 Prelims के नए बैच में प्रवेश प्रारम्भ किया जाएगा। अभी 02 दिन आप सभी प्रतीक्षा कर लीजिए। बढ़े चलिए।
TOWARDS PCS,
9454391876

TOWARDS PCS

24 Dec, 15:41


भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2023-1.pdf

भारत सरकार द्वारा अद्यतन वन स्थिति रिपोर्ट का प्रकाशन किया जा चुका है। यह आगामी 02 वर्ष तक UPPCS & RO/ARO सहित आपके अन्य सभी परीक्षाओं हेतु अत्यन्त महत्त्वपूर्ण रहेगा। आप सभी इसे अच्छे से तैयार कर लीजिए।

TOWARDS PCS

24 Dec, 06:39


TOWARDS PCS pinned «बहुत से विद्यार्थी UPPCS Pre, 2024 परीक्षा ख़राब होने की स्थिति में दुःखी हैं। दुःख का एहसास होना स्वाभाविक भी है। जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ किसी को देते हैं और परिणाम आशानुरूप नहीं होता तो अन्तर्मन अशान्त हो ही जाता है। किन्तु, अभी आगे RO/ARO की परीक्षा है, जिसमें…»

TOWARDS PCS

24 Dec, 06:05


RO/ARO परीक्षा में आप सभी के पास एक विषय अंकदायी हो सकता है, वह है हिन्दी। UPPCS के सापेक्ष RO परीक्षा में यह सहजता वाली बात है। UPPCS के CSAT में किस प्रकार से हिन्दी आई थी, आप देख लिए हैं। उसी हिसाब से तैयारी कीजिए ताकि वर्तनी, पर्यायवाची, विशेषण आदि से कथन-कारण में पूछे जाने वाले प्रश्न आप सही कर सकें।
समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के सामान्य अध्ययन पाठ्यक्रम हेतु आप जनवरी अन्त तक निम्नलिखित पुस्तकों का अध्ययन अवश्य कर लीजिए -

आधुनिक इतिहास - स्पेक्ट्रम अथवा बी.एल.ग्रोवर(दोनों में से कोई एक)

भौतिक भूगोल - कक्षा 11 NCERT

विश्व का भूगोल - परीक्षावाणी/एटलस

राजव्यवस्था - एम.लक्ष्मीकांत/परीक्षावाणी(दोनों में से कोई एक)

TOWARDS PCS

24 Dec, 05:22


समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी, 2024 प्रारम्भिक परीक्षा मार्च, 2025 अन्तिम सप्ताह में एक ही पाली में आयोजित किया जाना सम्भावित है। इसके हेतु अब सक्रिय होइए। 3 माह का सदुपयोग कीजिए।

TOWARDS PCS

23 Dec, 13:50


बहुत से विद्यार्थी UPPCS Pre, 2024 परीक्षा ख़राब होने की स्थिति में दुःखी हैं। दुःख का एहसास होना स्वाभाविक भी है। जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ किसी को देते हैं और परिणाम आशानुरूप नहीं होता तो अन्तर्मन अशान्त हो ही जाता है। किन्तु, अभी आगे RO/ARO की परीक्षा है, जिसमें अनुमानतः लगभग 3 माह शेष हैं। आज की स्थिति उस दिन आने न पाए इसलिए उसके लिए अभी से लगना चाहिए।
मैं आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि UPPCS, 2021 Pre की परीक्षा में मेरा परिणाम आशानुरूप नहीं रहा और मैं Pre असफल हो गया। किन्तु कुछ महीने पश्चात उसी वर्ष दिसम्बर माह में आयोजित RO/ARO Pre, 2021 की भी परीक्षा आयोजित हुई और उसमें मैं उत्त्तीर्ण हुआ। इस Prelims में केवल उत्तीर्ण ही नहीं हुआ बल्कि mains भी उत्तीर्ण होकर Rank 22 के साथ सचिवालय में समीक्षा अधिकारी(RO) के रूप में जॉइन भी किया।
हो सकता है उस वर्ष 2021 का PCS Pre यदि निकल जाता तो मैं PCS Mains की तैयारी में व्यस्त हो जाता और RO Mains पर ध्यान न दे पाता इस प्रकार दोनों परीक्षाएँ मेरे हाथ से निकल जातीं।
कभी-कभी ईश्वर कुछ अच्छा करने के लिए पहले थोड़ा-सा ख़राब भी करता है, जो केवल हमें ख़राब लगता है, वह वास्तव में हमारे लिए दीर्घकालिक परिणाम के रूप में सकारात्मक ही होता है। यदि आपका PCS पेपर ख़राब हो गया है तो आप इसे अच्छा अवसर भी मान सकते हैं कि अब केवल आप RO/ARO पर केन्द्रित रहकर उसमें बेहतर कर सकते हैं। पेपर देखिए और पढ़िए। इस जीवन की सार्थकता यही है कि विकट परिस्थितियों से सीख लेकर आगे के लिए तैयार हुआ जाय।
शुभकामना !!❣️
9454391876

TOWARDS PCS

23 Dec, 11:31


पर्वत। UPPCS, 2024

TOWARDS PCS

23 Nov, 18:23


500 प्रश्नों का वस्तुनिष्ठ करंट अफ़ेयर्स व्याख्या सहित हल प्रारूप में दिनांक 25.11.2024 को शाम तक इसी समूह में उपलब्ध कराया जाएगा। आप सभी इन पीडीएफ का प्रिंट आउट लेकर ही अध्ययन करें। परीक्षा तिथि नित-नियमित नजदीक आ रही है। आपके जो कमज़ोर पक्ष हैं उन्हें चिन्हित कर अध्ययन अवधि में विस्तार कीजिए और ज्ञात कमजोर पक्षों को तैयार कीजिए।

TOWARDS PCS

23 Nov, 18:10


समसामयिक घटनाक्रम(Current Affairs) अभ्यास प्रश्नपत्र-02.pdf

निकट भविष्य में आयोजित होने वाली UPPCS Pre, 2024 तथा 70th BPSC और RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा के उपयोगार्थ TOWARDS PCS टीम द्वारा तैयार किया गया 150 प्रश्नों का वस्तुनिष्ठ करंट अफ़ेयर्स का मॉडल अभ्यास प्रश्नपत्र-02 आप सभी के अध्ययन हेतु प्रेषित है। आप सभी इसका प्रिंट आउट लेकर प्रश्न की एक-एक लाइन को अच्छे से पढ़ जाएँ। शुभकामना🌹

Join~ https://t.me/towardspcs

TOWARDS PCS

23 Nov, 15:40


Lowest Fertility Rate, 2024

TOWARDS PCS

23 Nov, 10:25


कुछ दिवस पूर्व आप सभी को करंट अफ़ेयर्स के 100 प्रश्नों का ऑब्जेक्टिव मॉडल पेपर-01 उपलब्ध कराया गया था, उम्मीद है आप सभी ने इसका प्रिंट आउट लेकर हल कर लिया होगा।
आज शाम तक आप सभी को इसी भाँति 150 प्रश्नों का ऑब्जेक्टिव करंट अफ़ेयर्स का मॉडल पेपर-02 उपलब्ध कराया जा रहा है, आप सभी इन सभी का प्रिंट आउट लेकर अच्छे से हल कर जाइए। आज शाम....150 ऑब्जेक्टिव करंट अफ़ेयर्स मॉडल प्रश्नपत्र-02 !!
#UPPCS
#ROARO
#BPSC

TOWARDS PCS

23 Nov, 10:20


समसामयिक_घटनाक्रमCurrent_Affairs_अभ्यास_प्रश्नपत्र_01.pdf
TOWARDS PCS, 9454391876

TOWARDS PCS

23 Nov, 04:36


#UPPCS
#ROARO
#BPSC
Join Channel ~
https://t.me/towardspcs

TOWARDS PCS

23 Nov, 04:33


#UPPCS
#ROARO
#BPSC
Join Channel ~
https://t.me/towardspcs

TOWARDS PCS

17 Nov, 17:45


जो वस्तुएँ दुर्लभ हैं, सर्वसाधारण को आसानी से नहीं मिलती, उन्हें ही सफलता कहते हैं। जिन कार्यों की सफलता सर्वसुलभ है वैसे कार्य तो सब लोग सदा करते ही रहते हैं, उनके लिये न कोई पुस्तक पढ़ने की ज़रूरत होती है और न लेखक को लिखने की। यदि महत्त्वपूर्ण को प्राप्त करने में कुछ बाधा न होती तो वे महत्त्वपूर्ण न रहतीं और न उनमें कुछ रस आता।
बढ़े चलिए।
22 दिसम्बर, 2024.

TOWARDS PCS

17 Nov, 16:57


#UPPCS
#ROARO
#BPSC
Join Channel ~
https://t.me/towardspcs

TOWARDS PCS

17 Nov, 14:17


#UPPCS
#ROARO
#BPSC
Join Channel ~
https://t.me/towardspcs

TOWARDS PCS

17 Nov, 07:39


#UPPCS
#ROARO
#BPSC
Join Channel ~ https://t.me/towardspcs

TOWARDS PCS

17 Nov, 07:31


#UPPCS
#ROARO
#BPSC

TOWARDS PCS

17 Nov, 07:28


#UPPCS
#ROARO
#BPSC

TOWARDS PCS

17 Nov, 07:26


#UPPCS
#ROARO
#BPSC

TOWARDS PCS

17 Nov, 05:04


TOWARDS PCS टीम द्वारा UPPCS, 2024 एवं RO/ARO, 2023 हेतु संचालित टेस्ट सीरीज कार्यक्रम के टेलीग्राम समूह में कल 150 प्रश्नों के करंट अफ़ेयर्स प्रश्नों का टेस्ट आयोजित किया गया, जोकि परीक्षा की दृष्टि से अतिमहत्त्वपूर्ण एवं प्रबल सम्भावित हैं। यह करंट अफ़ेयर्स का टेस्ट नियमित प्रेषित किये जा रहे टॉप 10 करंट अफ़ेयर्स टॉपिक पर आधारित था। बढ़े चलिए।

TOWARDS PCS

12 Nov, 03:21


शानदार मीडिया कवरेज़....!!

TOWARDS PCS

11 Nov, 16:18


पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर सर भी कल छात्र/छात्राओं के नैतिक समर्थन में प्रयागराज....!

TOWARDS PCS

11 Nov, 14:41


https://youtu.be/Z8HBbCKkcI4?si=Hq7J6JpoLXj9mHzP
Ravish Kumar Official

TOWARDS PCS

11 Nov, 07:31


https://www.youtube.com/live/YxZprqsc45o?si=s8vn0J2oWNKUDzXh
प्रयागराज में छात्र/छात्राओं का महाकुम्भ।

TOWARDS PCS

05 Nov, 17:42


बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी का निधन भारतीय लोकगीत परम्परा की कभी न पूरी होने वाली क्षति है। 'मैंने प्यार किया' से लेकर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' तक के फिल्मों में दी गई आवाज आज सदैव के लिए मौन हो गई। छठ पर्व का उत्सव चल रहा है, मंच शारदा जी के लिए सजा हुआ था कि वह आएंगी और एकबार फिर विगत वर्षों की भाँति अपने लोकगीत से सभी का अन्तर्मन भावुक कर देंगी किन्तु ईश्वर का लिखा यही था कि आज वह आवाज उस मंच तक न पहुँच सकी।🙏😢

TOWARDS PCS

05 Nov, 16:05


शीर्ष 10 महत्त्वपूर्ण समसामयिक टॉपिक !!
आप सभी नियमित प्रेषित उक्त टॉपिक को नियमित तैयार करते चलिए। इस रविवार आप सभी के paid Group में इस प्रकार से प्रेषित अब तक के सभी टॉपिक पर आधारित करंट अफ़ेयर्स के लाइव क्विज टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

TOWARDS PCS

05 Nov, 11:43


RO/ARO Pre, 2023
22 एवं 23 दिसम्बर, 2024
तीन पाली में।

TOWARDS PCS

05 Nov, 11:37


UPPCS Pre, 2024
07 एवं 08 दिसम्बर, 2024
दो पाली में !!

TOWARDS PCS

04 Nov, 10:10


UPPCS एवं RO/ARO प्रारम्भिक परीक्षा के दिसम्बर, 2024 में होने या न होने की स्थिति वास्तविकतय: अभी अस्पष्ट है। उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग इस सम्बन्ध में 1-2 दिन में ही स्थिति स्पष्ट कर देगा। इस ऊहापोह की स्थिति में जो अभ्यर्थी मानसिक सन्तुलन स्थापित किये हुए अपनी तैयारी को जारी किए हुए हैं, असल में वही सर्वथा प्रशासनिक अधिकारी बनने योग्य हैं क्योंकि UPPCS या RO/ARO में चयन केवल पुस्तकों के अध्ययन से ही नहीं अपितु अभ्यर्थी के मानसिक जागरूकता और सन्तुलन का परिणाम भी होता है। थोड़ी-सी विकट परिस्थिति में ही सन्तुलन खो देना, सिविल सेवक की पहचान नहीं है। एक लोकसेवक के प्रशासकीय गुण में धैर्य, सन्तुलन, अनुशासन आदि की प्रबल महत्ता होती है। अतः परेशान बिल्कुल न होइए। आयोग से सूचना प्राप्त होने तक आप सभी पूर्ण मन से अध्ययन कीजिए, मस्तिष्क सकारात्मक रखिए।
मेहनत ही सफलता का आधार है, आज कीजिए या 1 वर्ष पश्चात।

TOWARDS PCS

04 Nov, 08:32


शीर्ष 10 महत्त्वपूर्ण समसामयिक टॉपिक !!

TOWARDS PCS

03 Nov, 14:27


शीर्ष 10 महत्त्वपूर्ण समसामयिक टॉपिक !!

TOWARDS PCS

03 Nov, 06:09


सभी प्रश्न हल कर लीजिए, जो गलत हो जा रहे हों, उन्हें अपने रिवीजन वाले नोट्स में लिख लीजिए। उक्त सभी प्रश्न परीक्षा में पूछे गए प्रश्न हैं, इनके रिपीट होने की सम्भावना अधिक रहती है।

TOWARDS PCS

02 Nov, 06:43


शीर्ष 10 महत्त्वपूर्ण समसामयिक टॉपिक !!

TOWARDS PCS

31 Oct, 14:59


अवधपुरी रघुनन्दन आए,
घर-घर नारी मंगल गाएँ।
दीपावली की हार्दिक शुभकामना🙏

TOWARDS PCS

30 Oct, 17:08


कल दिवाली है। आप सभी यह पर्व अपने परिवार के साथ मनाइए। हमारी पढ़ाई पहले भी चल रही थी, आज भी चल रही है, आगे भी चलती रहेगी, यह तो जीवनपर्यंत प्रक्रिया है। किन्तु, इस चक्कर में आप इस अवसर पर परिवार से दूर रहें यह कतई उचित नहीं हैं। आप इतनी पढ़ाई परिवार के सुखमय निर्वाह हेतु ही कर रहे हैं लेकिन सत्य यह भी है कि परिवार अपने उस आंगन में, जहां आप घुटनों के बल चलकर बड़े हुए हैं, आपकी अनुपस्थिति में दिए जलाकर आपको कल भी बहुत याद करेगा। आपको पढ़ाई के साथ-साथ यह भी याद रखना है कि परिवार को भी हमारी आवश्यकता है। वह आपसे कुछ नहीं चाहता, बस आपकी उपस्थिति चाहता है। आप यह भी स्वीकार कीजिए कि परिवार के सहयोग के फलस्वरूप ही आप जहां भी हैं, जिस तरह रह रहे हैं, सब संभव हो पा रहा है....और आज आप यह सोचें कि हम घर नहीं जाएंगे, यहीं कमरे पर रहकर पढ़ाई करेंगे तो उस परिवार के साथ कितना गलत होगा। ख़ैर, आप यह कर सकते हैं क्योंकि वह परिवार है, आपको तब भी कुछ नहीं बोलेगा क्योंकि आपसे वह बहुत अधिक प्रेम करता है। इसलिए घर जाइए परिवार के साथ उत्सव मनाइए, वर्ष में यही कुछ दिन आते हैं जब पूरा परिवार इकट्ठा होता है। बैग में एक-दो पुस्तक रखिए और घर पहुंचकर एन्जॉय कीजिए....घर पर भी यदि आप पुस्तक पढ़ने बैठेंगे तो कोई आपको रोकेगा नहीं, बल्कि प्रसन्न ही होगा। परिवार से बड़ा शुभचिंतक कोई नहीं होता, उन्हें अपना समय दीजिए।
आप सभी को प्रकाशोत्सव पर्व दीपावली की हार्दिक बधाई। ईश्वर आप सभी के जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाएँ, यही शुभकामना है.....असतो माँ सद्गमय, तमसो माँ ज्योतिर्गमय।

TOWARDS PCS

30 Oct, 15:36


शीर्ष 10 महत्त्वपूर्ण समसामयिक टॉपिक !!

TOWARDS PCS

29 Oct, 07:45


शीर्ष 10 महत्त्वपूर्ण समसामयिक टॉपिक !!

TOWARDS PCS

29 Oct, 02:39


कल दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 से हम सभी ने UPPCS Pre, 2024 एवं RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु गुणवत्तापूर्ण टेस्ट सीरीज का आगाज़ किया। आज से उक्त टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश बन्द कर दिया गया है। Schedule में निर्धारित प्रथम दिवस का टेस्ट आप सभी के अवलोकनार्थ सादर प्रेषित है।
TOWARDS PCS,

TOWARDS PCS

26 Oct, 17:23


समसामयिक घटनाओं पर आधारित उक्त मॉडल प्रश्नपत्र-01 को आप सभी अवश्य हल कीजिए। जितना अधिक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का अभ्यास करेंगे, परीक्षाहाल में आप स्वयं को उतना ही सहज पाएंगे। पढ़ते रहिए।

TOWARDS PCS

26 Oct, 15:00


UPPCS, 2024 एवं RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु दिनांक 28 अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' में प्रवेश हेतु कल अन्तिम दिवस है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया आज ही अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें।
Whatsapp ~ 9454391876

TOWARDS PCS

26 Oct, 11:52


RO/ARO, 2023 एवं UPPCS PRELIMS, 2024 परीक्षा के दृष्टिगत अतिमहत्त्वपूर्ण एवं प्रबल सम्भावित 100 प्रश्नों का वस्तुनिष्ठ
Current Affairs Model Test Paper - 01

आप सभी इसका प्रिंट आउट लीजिए, हल कीजिए, सभी को याद कीजिए। इसका व्याख्या सहित हल आपको 'Paid Group' में उपलब्ध कराया जाएगा।
       आपके परीक्षा तक TOWARDS PCS की टीम Paid Batch में शामिल विद्यार्थियों को सामान्य अध्ययन एवं करंट अफेयर्स के 10 से अधिक Full Model Test Paper उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। शुरुआत उक्त मॉडल टेस्ट पेपर से हो चुकी है। UPPCS, 2024 और RO/ARO, 2023 परीक्षा हेतु संचालित अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम के नए बैच में प्रवेश प्रारम्भ हैं :
          आप सभी 9454391876 पर व्हाट्सएप कर अपना प्रवेश आज ही सुनिश्चित करा लें। कार्यक्रम अपने नियत तिथि 28 अक्टूबर, 2024 से ही प्रारम्भ होगा।
आप सभी सफल हों, इसी मंगलकामना के साथ आपकी जय-जय !! 😊

TOWARDS PCS

26 Oct, 07:15


Test Schedule.
कल से संचालित किए जा रहे अपने इस पहले टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में हम पूर्णतय: गुणवत्ता एवं सफलता को प्रतिबद्ध हैं। करंट अफेयर्स, सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी के नियमित 150 प्रश्नों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अभ्यास से निश्चित ही आप परीक्षाहाल में अन्य विद्यार्थियों की अपेक्षा सहजता की अनुभूति कर सकेंगे। जब आप यहाँ किसी समूह में नियमित टेस्ट देते हैं, तब आपको यह पता चल पाता है कि आपका कमजोर पक्ष कौन-कौन सा है ? तत्पश्चात उन कमजोर पक्षों का चिन्हांकन कर उसे सबल बनाने का कार्य किया जाता है। टेस्ट सीरीज से जुड़े रहने का अन्तिम लाभ यही होता है। नियमित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने की आदत परीक्षाहाल में आपको सामान्य अभ्यर्थी की अपेक्षा सदैव अग्रणी रखता है। UPPCS, 2024 एवं RO/ARO, 2023 टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु कल अन्तिम दिवस है, अतः आप सभी आज ही अपनी सीट सुनिश्चित कर लें
व्हाट्सएप - 9454391876

TOWARDS PCS

26 Oct, 06:19


कल से संचालित किए जा रहे अपने इस पहले टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में हम पूर्णतय: गुणवत्ता एवं सफलता को प्रतिबद्ध हैं। करंट अफेयर्स, सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी के नियमित 150 प्रश्नों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अभ्यास से निश्चित ही आप परीक्षाहाल में अन्य विद्यार्थियों की अपेक्षा सहजता की अनुभूति कर सकेंगे। जब आप यहाँ किसी समूह में नियमित टेस्ट देते हैं, तब आपको यह पता चल पाता है कि आपका कमजोर पक्ष कौन-कौन सा है ? तत्पश्चात उन कमजोर पक्षों का चिन्हांकन कर उसे सबल बनाने का कार्य किया जाता है। टेस्ट सीरीज से जुड़े रहने का अन्तिम लाभ यही होता है। नियमित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने की आदत परीक्षाहाल में आपको सामान्य अभ्यर्थी की अपेक्षा सदैव अग्रणी रखता है। UPPCS, 2024 एवं RO/ARO, 2023 टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु कल अन्तिम दिवस है, अतः आप सभी आज ही अपनी सीट सुनिश्चित कर लें
व्हाट्सएप - 9454391876

TOWARDS PCS

26 Oct, 04:35


आज शाम तक आप सभी को करंट अफ़ेयर्स के 100 प्रश्नों का एक मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रश्नपत्र निकट भविष्य में होने वाली UPPCS, RO/ARO एवं 70thBPSC परीक्षा हेतु समान रूप से लाभकारी होगा। पढ़ते रहें-बढ़ते रहें।

TOWARDS PCS

26 Oct, 04:04


UPPCS, 2024 एवं RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु संचालित उक्त टेस्ट सीरीज में कल के पश्चात प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश हेतु कल अन्तिम दिवस है।
व्हाट्सएप ~ 9454391876

TOWARDS PCS

26 Oct, 04:01


TOWARDS PCS टीम द्वारा संचालित UPPCS, 2024 एवं RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' का दिवसानुसार Schedule.
प्रवेश हेतु अन्तिम दिवस - कल.
Whatsapp ~ 9454391876

TOWARDS PCS

26 Oct, 04:00


TOWARDS PCS टीम द्वारा UPPCS, 2024 & RO/ARO, 2023 परीक्षा हेतु संचालित 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' के सम्बन्ध में कुछ विद्यार्थियों द्वारा की गई पृच्छा के क्रम में अवगत कराना है कि -

● इस टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में विगत किसी अन्य समूह में मेरे द्वारा संचालित टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में शामिल प्रश्नों की जगह पूर्णतयः नए एवं लोकसेवा आयोग के मानकानुरूप प्रश्न शामिल किए जाएंगे।

व्हाट्सएप समूह का टेस्ट pdf प्रारूप में रेगुलर 50 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसका गुणवत्तापूर्ण व्याख्या सहित हल भी उपलब्ध कराया जायेगा।

टेलीग्राम का टेस्ट रेगुलर 100 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 50 प्रश्न सामान्य हिन्दी(RO/ARO) के शामिल रहेंगे।

● नियमित करंट अफेयर्स pdf एवं टॉपिक उपलब्ध कराया जाएगा।
● नियमित व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम टेस्ट में करंट अफेयर्स प्रश्नों को भी शामिल किया जाएगा।
● UPPCS एवं RO/ARO के समस्त प्रीवियस ईयर पेपर को टेलीग्राम लाइव क्विज टेस्ट के माध्यम से हल कराया जाएगा।
        यह भी अवगत कराना है कि उक्त टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मात्र 3 दिवस शेष हैं, अतः आप सभी निम्नलिखित नम्बर पर व्हाट्सएप कर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें - 9454391876(कुल शुल्क - मात्र 1000₹/-
           TOWARDS PCS टीम द्वारा संचालित किया जा रहा यह हमारा पहला कार्यक्रम है, अतः हम प्रयास करेंगे कि वर्ष 2018 से अन्य समूहों में टेस्ट सीरीज के संचालन से प्राप्त अनुभवों एवं स्वयं द्वारा विभिन्न परीक्षा में अर्जित सफलता के अनुभवों के माध्यम से आप सभी हेतु सर्वश्रेष्ठ किया जा सके।

TOWARDS PCS

25 Oct, 19:27


आज का टॉप-10 करंट अफ़ेयर्स टॉपिक आप सभी के हितार्थ प्रेषित है। नियमित प्रेषित किये जाने वाले इस टॉपिक से निकट भविष्य में आयोजित होने वाली UPPCS Pre, 2024, 70th BPSC, 2024 तथा RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा में न्यूनतम 25 प्रश्न आपको मिल जाएंगे। अतएव आवश्यक है कि रेगुलर आप सभी इसे अपने नोट्स में लिखकर उनका बार-बार रिवीजन करें। इससे आपके पाठ्यक्रम का एक महत्त्वपूर्ण खण्ड इसी तरह कवर हो जाएगा। बढ़े चलिए।

TOWARDS PCS

25 Oct, 14:40


TOWARDS PCS टीम द्वारा UPPCS, 2024 & RO/ARO, 2023 परीक्षा हेतु संचालित 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' के सम्बन्ध में कुछ विद्यार्थियों द्वारा की गई पृच्छा के क्रम में अवगत कराना है कि -

● इस टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में विगत किसी अन्य समूह में मेरे द्वारा संचालित टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में शामिल प्रश्नों की जगह पूर्णतयः नए एवं लोकसेवा आयोग के मानकानुरूप प्रश्न शामिल किए जाएंगे।

व्हाट्सएप समूह का टेस्ट pdf प्रारूप में रेगुलर 50 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसका गुणवत्तापूर्ण व्याख्या सहित हल भी उपलब्ध कराया जायेगा।

टेलीग्राम का टेस्ट रेगुलर 100 प्रश्नों का आयोजित किया जाएगा, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 50 प्रश्न सामान्य हिन्दी(RO/ARO) के शामिल रहेंगे।

● नियमित करंट अफेयर्स pdf एवं टॉपिक उपलब्ध कराया जाएगा।
● नियमित व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम टेस्ट में करंट अफेयर्स प्रश्नों को भी शामिल किया जाएगा।
● UPPCS एवं RO/ARO के समस्त प्रीवियस ईयर पेपर को टेलीग्राम लाइव क्विज टेस्ट के माध्यम से हल कराया जाएगा।
        यह भी अवगत कराना है कि उक्त टेस्ट सीरीज कार्यक्रम में प्रवेश हेतु मात्र 3 दिवस शेष हैं, अतः आप सभी निम्नलिखित नम्बर पर व्हाट्सएप कर आज ही अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें - 9454391876(कुल शुल्क - मात्र 1000₹/-
           TOWARDS PCS टीम द्वारा संचालित किया जा रहा यह हमारा पहला कार्यक्रम है, अतः हम प्रयास करेंगे कि वर्ष 2018 से अन्य समूहों में टेस्ट सीरीज के संचालन से प्राप्त अनुभवों एवं स्वयं द्वारा विभिन्न परीक्षा में अर्जित सफलता के अनुभवों के माध्यम से आप सभी हेतु सर्वश्रेष्ठ किया जा सके।

TOWARDS PCS

25 Oct, 14:37


TOWARDS PCS टीम द्वारा संचालित UPPCS, 2024 एवं RO/ARO, 2023 प्रारम्भिक परीक्षा हेतु 'अतिविशिष्ट टेस्ट सीरीज कार्यक्रम' का दिवसानुसार Schedule.
प्रवेश हेतु अन्तिम दिवस - 27 अक्टूबर.
Whatsapp ~ 9454391876

TOWARDS PCS

19 Oct, 17:38


राज्य के सभी जिले के कार्यालयों, विद्यालयों तथा जन-सेवा केन्द्रों पर 'साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान' आयोजित किये जाने के सम्बंध में।

TOWARDS PCS

19 Oct, 07:17


आप सभी नियमित उपर्युक्त प्रेषित करंट अफ़ेयर्स एवं सामान्य अध्ययन टॉपिक को तैयार करते चलें। मैं प्रयास करूंगा कि आपके परीक्षा के 01 सप्ताह पूर्व उक्त समस्त करंट अफ़ेयर्स एवं सामान्य अध्ययन के टॉपिक का 'टेलीग्राम लाइव क्विज टेस्ट' आयोजित करा दूँ ताकि आपके आज के अध्ययन को सुदृढ़ता प्राप्त हो सके। बस आप सभी पढ़ते रहिए।

TOWARDS PCS

19 Oct, 06:58


टॉप-10 करंट अफ़ेयर्स टॉपिक एवं महत्त्वपूर्ण तथा परीक्षा के दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण तथा प्रबल सम्भावित सामान्य अध्ययन तथ्य। 📚

TOWARDS PCS

18 Oct, 17:41


उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा एक विशिष्ट परीक्षा है। इसे किसी भी कीमत पर 02 शिफ़्ट में नहीं आयोजित होनी चाहिए। जिस परीक्षा में 0.50 अंक कम होने के फलस्वरूप परिणाम सूची में नाम नहीं अंकित हो पाता है, उस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के दुष्चक्र में हज़ारों विद्यार्थियों के प्राप्तांक में 5-6 अंक का अंतर कर देना किसी भी दशा में उचित नहीं प्रतीत होता।
      समस्त विद्यार्थियों द्वारा आहूत शान्तिपूर्ण आन्दोलन दिनांक 21.10.2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे अवश्य ही सफल होगा। 'हम एक हैं' की भावना को अंतर्मन में जाग्रत करते हुए समस्त अभ्यर्थी इस आन्दोलन को सफल बनाने हेतु अवश्य प्रयास करें।

दिनांक ~ 21.10.2024
समय ~ 11:00 पूर्वाह्न
स्थान - उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग, प्रयागराज।

TOWARDS PCS

18 Oct, 13:49


07 एवं 08 दिसम्बर....UPPCS Pre, 2024

TOWARDS PCS

18 Oct, 13:48


UPPCS में 1000 पदों की संख्या का उल्लेख पूर्व से ही किया जाता रहा है, वर्तमान में कुल 915 पद है, prelims के रिजल्ट तक यह निश्चित ही 1000 से अधिक हो जाएगी। अब केवल 1 माह आप सभी की परीक्षा को शेष है। इतना पद अब पता नहीं कब आएगा, मन से अध्ययन कीजिए।

TOWARDS PCS

17 Oct, 17:17


आज का टॉप-10 करंट अफ़ेयर्स टॉपिक एवं सामान्य अध्ययन के रूप में मुग़ल शासक अकबर से सम्बंधित अतिमहत्त्वपूर्ण एवं प्रबल सम्भावित घटनाक्रमों की सूची आप सभी के हितार्थ प्रेषित है। आप सभी इन्हें नोट कर अच्छे से तैयार करते चलें। सामान्य अध्ययन के इस खण्ड से आयोग प्रायः कालक्रम, सुमेलन, कूट तथा वनलाइनर प्रश्नों का प्रारूप प्रश्नपत्र में शामिल करता है। आप सभी को नियमित प्रेषित किये जा रहे है उक्त सभी तथ्य UPPCS, RO/ARO एवं 70th BPSC में समान रूप से उपयोगी हैं। अतः इन पर नियमित कार्य कर परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्वयं को तैयार कीजिए।

Join ~ https://t.me/towardspcs

TOWARDS PCS

17 Oct, 15:55


सदैव समय पर अपना कार्य पूर्ण कीजिए। जीवन में प्रसन्नता, आत्मविश्वास और सकारात्मकता की कभी कमी नहीं होगी। समय पर कार्य पूरा न करने वाले लोग ही कार्याधिक्य के दबाव एवं तनाव से ग्रस्त रहते हैं।

TOWARDS PCS

17 Oct, 15:00


70th BPSC Exam Date ~ 13 December, 2024

TOWARDS PCS

17 Oct, 09:00


उपरिप्रेषित Schedule के साथ-साथ हम सभी दिनांक 22 सितम्बर, 2024 से नियमित 100/150/200 प्रश्नों का अभ्यास करते आ रहे हैं। जिन विद्यार्थियों ने उक्त Schedule के अनुरूप अध्ययन कर नियमित टेस्ट में प्रतिभाग किया होगा उन्हें अवश्य ही कुछ नया अनुभव हो रहा होगा। नियमित प्रतिभाग न करने वाले विद्यार्थियों को न तो यही क्लियर होगा कि विगत लगभग एक माह में क्या टेस्ट हुआ ? और उनमें क्या परिवर्तन आया है ?
     हम सभी के भीतर सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि पता तो है कि रेगुलर पढ़कर टेस्ट देने से फायदा निश्चित ही होने वाला है, तब भी हम आलस्य में इस प्रक्रिया को अपने जीवन-शैली में शामिल नहीं कर पाते हैं। परिणाम यह होता है कि जब कहानी समाप्त होती है तो हम समझ ही नहीं पाते कि कब शुरू हुई थी, और इस दौरान हुआ क्या ? क्योंकि हम तो आज वहीं खड़े हैं, जहां 22 सितम्बर, 2024 को खड़े थे।
      ख़ैर, लगभग 200 विद्यार्थियों ने नियमित टेस्ट में प्रतिभाग किया, किसी दिन संख्या अधिक भी रही, किसी दिन कम भी रही...उन सभी को एक ही परामर्श है कि आप सभी अपनी इस प्रक्रिया को परीक्षा तक इसी तरह बनाए रखें। जब आप एक योजना के साथ अध्ययन करते हैं तो पाठ्यक्रम कवर होता हुआ नजर भी आता है अन्यथा की स्थिति में हम पढ़ते बहुत हैं लेकिन समझ कुछ नहीं आता कि क्या पढ़ा और क्या शेष है !
     अतः नियमित न प्रतिभाग करने वाले समस्त विद्यार्थियों को मेरा यही सुझाव है कि शेष समय का सदुपयोग करें। अपने कमज़ोर पक्षों का चिन्हांकन कर उसे इस दौरान मजबूत कर लें। इस बार की परीक्षा विगत वर्षों के सापेक्ष थोड़ी-सी मुश्किल तो होगी ही, इसलिए तनिक भी लापरवाही आपको परीक्षा परिणाम सूची से बाहर कर देगी। कृपया अपने समस्त हितों के सम्बंध में आत्म-चिन्तन करते हुए उसे उचित दिशा प्रदान करने हेतु सार्थक एवं सकारात्मक प्रयास कीजिए। जो मन से और सही दिशा में परिश्रम करता है, सफल वही होता है। आप भी होंगे।

TOWARDS PCS

16 Oct, 18:45


आज के पृष्टव्य टॉप-10 करंट अफ़ेयर्स एवं सामान्य अध्ययन के बिन्दु आप सभी के अभ्यासार्थ प्रेषित हैं। आप सभी नियमित इस टारगेट पर 1 घण्टा का समय दीजिए। इसके माध्यम से आप नियमित करंट अफ़ेयर्स के साथ-साथ सामान्य अध्ययन के भी महत्त्वपूर्ण टॉपिक का रिवीजन कर सकेंगे। नियमित एवं योजनाबद्ध अध्ययन ही परीक्षा-परिणाम सूची में नाम अंकित करवाता है।

Join ~ https://t.me/towardspcs

TOWARDS PCS

16 Oct, 13:11


27 अक्टूबर को होने वाली UPPCS Pre, 2024 परीक्षा दिसम्बर, 2024 तक स्थगित।