360 Degrees @threesixtydegrees Channel on Telegram

360 Degrees

@threesixtydegrees


News Views and Analysis

Our Youtube Channel - https://youtube.com/@360degreesNVA


Channel Owner FB profile - https://www.facebook.com/manishsharma4u?mibextid=ZbWKwL

Twitter - https://twitter.com/360Degreesnva?t=dgTt_r-GthjyH_4-U5lEuA&s=09

360 Degrees (English)

Welcome to '360 Degrees', your go-to Telegram channel for the latest news, views, and in-depth analysis on a variety of topics. Whether you're interested in current events, politics, technology, or entertainment, we've got you covered with our comprehensive coverage.

Stay connected with us on our other platforms as well! Check out our Youtube Channel at https://youtube.com/@360degreesNVA for video content that complements our Telegram updates. You can also follow the channel owner, Manish Sharma, on Facebook at https://www.facebook.com/manishsharma4u for additional insights and discussions.

Don't forget to join the conversation on Twitter too! Follow us at https://twitter.com/360Degreesnva to engage with other like-minded individuals and share your thoughts on the latest news stories.

'360 Degrees' is more than just a Telegram channel - it's a community of individuals who are passionate about staying informed and engaged in the world around them. Join us today and elevate your news consumption experience to a whole new level!

360 Degrees

15 Feb, 12:43


This is so true

360 Degrees

15 Feb, 11:34


अमेरिका से सैंकड़ो भारतीय डिपोर्ट किये जा रहे हैं... जो अवैध तरीके से वहाँ रह रहे थे.

इनमे पंजाब, गुजरात और हरियाणा के लोग ज्यादा हैं.

सब जगह के लोग आये... हथकड़ी लगा कर आये... जो गलत था.... इस पर लोगों ने हल्ला मचाया.. सरकार ने भी US वालों को कहा कि हमारे लोगों को ससम्मान भेजा जाए.

अब इस बीच में कुछ ख़ास लोग हैं जो Deport होने को एक Status Symbol की तरह ले रहे हैं.. जैसे पता नहीं क्या उखाड़ कर आये हैं अमेरिका में. Video बना रहे हैं, शॉर्ट्स बना रहे हैं... और वायरल भी हो रहे हैं.

बजाय यह सब करने के कोई ढंग का काम धाम कर लो यार.... खैर ढंग का काम धाम करने लायक़ ही होते तो डंकी मार के थोड़ी जाते.

360 Degrees

15 Feb, 11:01


Deport By USA

हाथों से हथकड़ी खोल सकते हैं... लेकिन दिमाग में लगी हथकड़ी कैसे खुलेगी मित्रों 😂😂

360 Degrees

15 Feb, 10:44


इन कथित पत्रकारों को केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों में Governing Bodies में नियुक्त किया था.

तभी यह लोग रात दिन केजरीवाल की चापलूसी करते थे.

अब सब निकाले जाएंगे

360 Degrees

15 Feb, 09:03


3 AAP corporators from Delhi join BJP.

BJP now has clear cut majority for Mayor Elections that will be held in April.

360 Degrees

15 Feb, 08:42


MP BJP govt releases 'New Liquor Policy' in the state — Liquor will be BANNED in 19 religious cities.

No permission to run 'BARS' in all 19 religious cities.

— These rules will come into effect from April 1

360 Degrees

15 Feb, 07:06


अब दिल्ली के बच्चों की शिक्षा का क्या होगा ? 😃😃

दस साल का सबसे बड़ा फ्रॉड तो यही था कि हमने शिक्षा के स्तर में सुधार कर दिया .. दिल्ली के सरकारी स्कूल वर्ल्ड क्लास बना दिये जबकि दस साल में एक भी नया स्कूल नही बना .. बने तो सिर्फ कुछ स्कूलों में नये कमरे और कुछ वाशरूम।

करोड़ों रुपये नये कमरे बनाने के नाम पर खा गये। 15x15 का एक क्लासरूम 28 लाख रुपये में बनाया था सिसोदिया ने। 28 लाख में 4-5 कमरे वाले A-क्लास के चार फ्लोर बन जाते है।

कट्टर ईमानदार क्लासरूम घोटाला और शराब घोटाला करके भी सोच रहे थे कि जनता तो बेवकूफ है .. इन्हें कुछ भी बोलकर बहला लेंगे।

शिक्षा सुधार की आड़ में शराब घोटाला करोगे तो जनता सबक तो सिखाएगी ही मिस्टर हैंडसम ।
Ashish Retarekar

360 Degrees

15 Feb, 06:44


This is so true

360 Degrees

15 Feb, 06:36


USA's major Oil and Gas company Chevron to invest $1 billion in India. It will develop an engineering and innovation hub in Bengaluru.

360 Degrees

15 Feb, 05:46


संभल हिंसा: जामा मस्जिद की दीवारों पर लगे हिंसा के 74 उपद्रवियों के पोस्टर, बताने वालों को इनाम

360 Degrees

15 Feb, 05:42


अब 'शीशमहल' की होगी विस्तृत जांच... BJP की शिकायत पर एक्शन में आया CVC, दिए आदेश

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं.

केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने बीजेपी के 'शीशमहल' के आरोपों को लेकर विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

360 Degrees

14 Feb, 17:35


Massive success for the PLI scheme.

Smartphone exports in January crossed $3 billion (Rs 25,000 crore) this year -- the highest ever in a single month -- according to industry estimates.

360 Degrees

14 Feb, 16:03


इस बार दिल्ली में भाजपा को कुछ बढ़िया और तेज तर्रार नेता मिले हैं.. उन्हीं में से एक हैं रविंदर सिंह नेगी. जिन्होंने पटपड़गंज से ओझा जी का बोझा बंधवाया था.

जब से चुनाव के result आये हैं.... तब से पूरी आम आदमी पार्टी सुबह सुबह शुरू हो जाती है..... बिजली नहीं आ रही, पानी नहीं आ रहा, सड़क टूट गई जी, हवा का AQI बढ़ गया जी......हाय हाय... बीजेपी आते ही दिल्ली बर्बाद हो गई.

अब नेगी जी ने आपियों को उन्हीं के हथियार से घायल कर दिया.

नेगी जी ने अपने इलाके में 'पार्षद फंड" से सड़क बनवाई हैं... और उन्होंने एक पोस्ट डाल दी.. जिसमें साफ साफ यह लिखा भी है.

लेकिन यह पोस्ट देखते ही आपियों के तन बदन में आग लग गई.

आपिये कह रहे हैं.... अभी तो तुमने शपथ भी नहीं ली.. अभी से कैसे काम कर सकते हो... अभी तो पैसा भी नहीं मिला.... फिर वही रोना धोना कर रहे हैं.

अरे यही तो हम भी कह रहे हैं.... जब अभी तक शपथ भी नहीं ली.. अभी तक सरकार भी नहीं बनी.... जब कुछ हुआ ही नहीं...तो उन्हें क्रेडिट भी नहीं मिलना चाहिए... और अगर काम का क्रेडिट नहीं बनता, तो फिर कमी का दोष कैसे मिलेगा आपियों 🤣🤣🤣

360 Degrees

14 Feb, 14:22


BSNL reported a profit of Rs 262 crore in the third quarter of the financial year, marking its first return to profitability since 2007.

This was due to customer additions driven by aggressive network expansion and cost optimisation measures.

360 Degrees

14 Feb, 12:52


पुलवामा में RDX कहां से आया ?

कुंठित मानसिकता वाले लोग उस आतंकवादी हमले को बीजेपी को साजिश साबित करने के चक्कर में ये सवाल करते रहते हैं और अपने विरोध के चक्कर में वो खुद भूल जाते हैं के जांच बीजेपी नहीं करती । अपने देश की सुरक्षा एजेंसी ही करती है । आर्मी से जुड़े अधिकारी की देखरेख में ही सब होता है तो क्या तुम ये कहना चाहते हो के वो सब देशद्रोही हे जो सच्चाई को छुपा रहे है ?

आज 2021 में मेरे एक दोस्त जो अपने देश की सुरक्षा में ही लगा हुआ है उसने ये जानकारी दी थी और मैने तब भी पोस्ट की थी और आज फिर से पोस्ट कर रहा हु ताकि जो पूछते हैं के कोई पकड़ा ही नहीं गया उनको जवाब मिले ।

अब पुरानी पोस्ट

25 अगस्त 2020 के दिन NIA ने जम्मू की स्पेशल कोर्ट में ये चार्जशीट फाइल की थी

इस चार्जशीट के मुताबित इसमें कुल मिलाकर कई आरोपी हे जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के ही लोग हैं

जांच में इतने लोगों को भारत में पकड़ा गया
1) शकीर सबीर
2) इंशा जहां
3 ) पीर तारीक अहमद शाह
4 ) वैज उल इस्लाम
5 ) मोहम्मद अब्बास
6 ) बिलाल अहमद
7 ) मोहम्मद इकबाल

इतने लोगों को सेना ने 72 हूरों के पास भेज दिया

1) मुहम्मद उमर फारूक
2 ) मुहम्मद कामरान अली
3 ) सज्जाद अहमद भट्ट
4 ) मुदस्सिर अहमद खान
5 ) कारी यासिर

सज्जाद अहमद भट्ट ने हमले में इस्तमाल की ईको गाड़ी खरीदी थी

मुख्य आरोपी मोहम्मद उमर फारूक जम्मू - सांबा बोर्डर पर से भारत में घुसा था

हमले में इस्तमाल हुआ RDX सांबा , कठुआ बोर्डर पर से 2018 से ही अलग अलग आतंकवादी द्वारा छोटी छोटी मात्रा में इकट्ठा किया गया था बॉर्डर पार करवा के
RDX अलग अलग जगहों पर छुपाया गया था उसे हमले से पहले एक नीयत जगह पर इकट्ठा किया गया था

फरवरी के पहले हफ्ते में मोहम्मद उमर फारूक, समीर अहमद डार, आदिल अहमद डार और शकीर बसीर ने RDX , कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट,जिलेटिन सटीक और एल्यूमिनियम पावडर का उपयोग कर के IED बनाया था ।

ये पोस्ट हे मेरी 2021 की , इसके बाद तो कइयों को ठोक दिया होगा सेना ने पर हरेक चीज हमे बताई नहीं जाती और इसी का फायदा उठा के सरकार विरोधी अपनी मनसा पूरी करने के लिए सेना पे ही सवाल उठाने लगते हैं

तो जो बोले के RDX कहां से आया ये अबतक पता नहीं चला उसे ये दिखाना के तुझे ही नहीं पता है सेना ने तो कब के सुलटा भी दिए उनको

360 Degrees

14 Feb, 12:48


आतिशी मारलेना की जब से कुर्सी गई है... उनके पास बस एक ही काम है... रोजाना सुबह उठना और दिल्ली की बिजली पानी सड़क की समस्या पर रोना धोना और इसका दोष बीजेपी को देना.

आप स्वयं उनके ट्विटर Timeline पर जा कर देख सकते हैं...... 9 तारीख़ से उनका यही रोना धोना चल रहा है

आज आतिशी जी कुछ नया लाईं 😀

आज press conference की दिल्ली की आर्थिक हालातो पर.

वो कह रही हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को revenue surplus state बना दिया है.... Wo भी CAG के अनुसार

वही CAG.. जिसकी रिपोर्ट ये लोग कई सालों से दबा कर बैठे हैं.

अब यह रिपोर्ट जल्दी ही सामने आयेंगी और इन लोगों का एक और झूठ सामने आएगा.

दिल्ली का revenue इतना ही अच्छा है तो
1. हजारों कर्मचारियों को तनख्वाह क्यों नहीं मिलती?
2. हजारों कर्मचारियों को पेंशन क्यों नहीं दे पाते ये लोग?
3. दिल्ली में कोई नया इंफ्रास्ट्रक्चर Project नहीं हुआ कोई भी
4. दिल्ली में कोई Industry नहीं बनी पिछले 10 सालों में.
5. कोई SEZ नहीं बना, जहाँ Tech कम्पनिया यहाँ आ सके.

फिर क्या फायदा ऐसे surplus state कस?

360 Degrees

14 Feb, 11:15


समय रैना इस समय Controversy में है.... India Got Latent show पर इनकी कथित Dark Comedy के बाद बवाल हुआ.... जिसमें मुख्य तौर पर रणवीर अल्लाहाबादिया ने अत्यंत आपत्तिजनक बात कही... जिस पर अगल बगल के लोग भी हँसे मुस्कुराये.

अब इन सभी पर कानूनी कार्यवाही हो रही है.

पिछले दो दिनों से देख रहा हूँ.... एक कश्मीरी मूल के पत्रकार और उनके चाहने वाले लोग समय रैना के समर्थन में खड़े हो गए हैं.... वो बोल रहे हैं कि समय को गलत तरीके से फँसाया गया है.... उसने तो कुछ किया भी नहीं... रणवीर ने बोला था... समय पर क्यों कार्यवाही हो रही है.. समय का करियर क्यों खराब किया जा रहा है.

इनमे से अधिकांश तो सिर्फ इसलिए समय रैना के साथ खड़े हैं.. क्यूंकि यह भी जम्मू का रहने वाला है... कश्मीरी पंडित है..... बस इसीलिये इसका समर्थन कर रहे हैं.

जबकि समय रैना एक Habitual Offender है.... एक सीरियल गालिबाज और Dark Comedy के नाम पर बेहद गंदे content बनाने वाला इंसान है.

उदाहरण के लिए यह दोनों video देख लीजिये.... एक में वह एक 2 महीने की बच्ची, जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ का injection चाहिए था (इसके लिए मैंने भी Donation इकठ्ठा की थी....और परिवार को मैं जानता हूँ... वो किस दौर से गुजर रहे हैं) उस बच्ची और उसके परिवार का कैसे मज़ाक उड़ा रहा है ये.. सुनिए.

दूसरे video में यह अपने ही माँ बाप पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी कर रहा है.

क्या यह comedy है??

अगर यह comedy है तो इसे बंद कर देना चाहिए.. अगर यह करियर है तो इसे बर्बाद कर देना चाहिए.

और मेरा यह विचार केवल समय के लिए नहीं है.... इस जैसे ढेरों हैं.... सबके धंधे बंद कर देने चाहिए...ताकि यह कोई ढंग का काम कर सकें.

Dark comedy के नाम पर समाज में गन्दगी फैलाने की आजादी नहीं होनी चाहिए.

और जो लोग अपनी जाति, अपने धर्म, अपने शहर के हिसाब से अपराधी का समर्थन करते हैं.... उन पर तो थू है.

360 Degrees

18 Jan, 13:52


ख़ालिस्तानी चूजो का अलग ही चल रहा है.

360 Degrees

18 Jan, 12:04


महाकुम्भ ❤️❤️

360 Degrees

18 Jan, 11:18


Airbus has shortlisted four Indian states to set up its H125 helicopter manufacturing facility. (HT)

Uttar Pradesh
Andhra Pradesh
Gujarat
Karnataka

360 Degrees

18 Jan, 10:10


सुनने में आ रहा है कि हरिद्वार से घाट पर लगी जंजीरे गायब है...

360 Degrees

18 Jan, 09:27


फ़िल्म Youtube पर upload कर दे ना शराब चोर... वहाँ सब मुफ्त में देख लेंगे.

360 Degrees

18 Jan, 09:23


आज फिर से जलील ए इलाही केजरीवाल साहब ने tweet किया... आज 12 बजे बड़ी घोषणा करूंगा.

अपने को पहले से पता था...जरूर कोई पुराना चूरण चटाएगा यह दिल्ली वालों को... और यही हुआ भी.

आज इन्होंने कहा कि अब से दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी.

लेकिन यह भी बासी घोषणा है..... क्यूंकि यही घोषणा केजरीवाल जी 2019 में भी कर चुके हैं.. और उसके बाद काम धाम कुछ नहीं किया

हार का इतना डर हो गया है कि केजरीवाल जी को, कि 2019 की बकचोदी 2025 में कर रहे हैं.

अबे दिल्ली के ठग, मकानमालिक के मकान में किरायेदारो के लिए अलग बिजली और पानी का मीटर आपके पिताश्री लगाएंगे क्या?? उसके बिना कैसे करोगे यह काम ??

360 Degrees

18 Jan, 06:21


Arvind Kejriwal isn’t the first common man who cheated us

360 Degrees

18 Jan, 05:29


After 15% bus fare hike, Bengaluru Metro fare to increase by 45%!!!

Khata khat Congress model 🙏

360 Degrees

18 Jan, 04:29


बड़ा खुलासा!

मनीष सिसोदिया के बेटे कनाडा में करते हैं पढ़ाई!

मनीष सिसोदिया ने बेटे की पढ़ाई के लिए 1.50 करोड़ का एजुकेशन लोन लिया है।

सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री रहते दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल और कॉलेज बनाया है।

सिसोदिया ने यहां तक कहा था कि विदेशों से बच्चे अब दिल्ली में पढ़ाई करने आते हैं और एक्सपर्ट हमारे काम को समझने आते हैं।

360 Degrees

18 Jan, 04:02


प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले में फिरोजपुर कोर्ट ने 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस मामले में IPC की धारा 307, हत्या की कोशिश की धाराएं जोड़ी गई हैं. साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया था और पीएम मोदी को वापस लौटना पड़ा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2022 को फिरोजपुर पीजीआई सैटलाइट सेंटर की नींव रखने के लिए जा रहे थे लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका काफिला रोक लिया था।

360 Degrees

18 Jan, 04:00


Thats so true 🤣

360 Degrees

17 Jan, 17:06


Hindenburg के बंद होने की खबर आने से 'महान पत्रकार' रवीश कुमार का हुआ बुरा हाल...... हिंडन नदी के आसपास परेशान से घूमते हुए देखे गए

360 Degrees

17 Jan, 15:58


Aadhaar-based biometric verification is now mandatory to get a new SIM card in India.

360 Degrees

17 Jan, 11:26


Kitne ghazi aaye, kitne ghazi gaye': Adani CFO after Hindenburg shutdown

Really liked this attitude 👍👍

360 Degrees

17 Jan, 09:41


👍👍

360 Degrees

17 Jan, 09:41


सब खरीद डालूँगा 😀

360 Degrees

17 Jan, 06:38


Did you know?

China has almost total monopoly on making solar panels

China will make hundreds of billions as world shifts to solar power

Do you know who is trying to make solar panels in India?

ADANI!

One reason every liberal wants Adani to stop

360 Degrees

15 Jan, 02:54


BIG BREAKING NEWS

ED gets the Home Ministry 'approval' to PROSECUTE Arvind Kejriwal for laundering in the liquor case.

360 Degrees

14 Jan, 20:29


For the first time in 106 years, 2 planes flew at night from Prayagraj Airport, and now 24/7 flights will be available. With the countdown underway, it is crucial to plan your journey to Maha Kumbh 2025 in order to fully experience this extraordinary spectacle.

Friday 11th January 2025, has been recorded in golden letters in the history of air service in Prayagraj. A total of 196 passengers experienced night travel from Prayagraj for the first time. Currently, connecting and direct flights are available to 26 cities.

#DigitalMahaKumbh #MahaKumbh2025 #MahaKumbhCalling #एकता_का_महाकुम्भ #सनातन_गर्व_महाकुम्भ_पर्व

360 Degrees

14 Jan, 20:08


सभी विश्व रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

महाकुम्भ में पहले दो दिनों में 5.15 करोड़ लोगों ने स्नान किया.

पहले दिन 1.65 करोड़ और मकर संक्रांति के दिन 3.50 करोड़ लोगों ने महाकुम्भ स्नान किया.

सबसे ख़ास बात जानते हैं??

ना कोई हिंसा हुई... ना किसी से जात, धर्म नागरिकता पूछी गई.....ना किसी की बुराई की गई... ना किसी और धर्म को नीचा दिखाया गया.....

दुनिया भर से गरीब अमीर, देशी विदेशी..... हर तरह के भक्त आये..... अपना धर्म निभाया और सबने आनंद लिया.

इतने करोड़ों लोगों के लिए भोजन-पानी आदि की व्यवस्था... रहने का इंतजाम भी है प्रयागराज में....लाखों के लिए तो एकदम मुफ्त भी है..... लेकिन कोई हल्ला नहीं मचा रहा.. कोई क्रेडिट की तख्ती नहीं लटका रहा.

दुनिया में कहीं भी ऐसा उदाहरण आपको नहीं मिलेगा......

तीर्थों के राज... प्रयागराज का यह महाकुम्भ अलौकिक है...अविस्मरणीय है.....अकल्पनीय है.

360 Degrees

14 Jan, 18:06


सिसोदिया सोच रहा होगा... अबे कंजरवाल... मैं पहले ही डेढ़ साल तिहाड़ में घिसवाकर आया हूँ... अब तो छोड़ दे 😂😂😂

360 Degrees

14 Jan, 17:36


Good Samaritans who help a person injured in a road accident will get a reward of Rs 25,000 instead of Rs 5,000: Nitin Gadkari.

360 Degrees

14 Jan, 13:00


Europe

360 Degrees

14 Jan, 12:17


हर हर महादेव 🙏

360 Degrees

14 Jan, 11:27


FIR filed against Haryana BJP Chief Mohan Lal Badoli for allegedly raping a women in 2023 in Himachal's Kasauli.

Strictest possible punishment should be given past legal investigation.

360 Degrees

14 Jan, 11:09


Odd Days - मैं तो पहले नास्तिक था.. भगवान को नहीं मानता था.
Even Day - मैं तो बचपन से हनुमान जी का भक्त रहा हूँ जी.

नास्तिक on Odd days.... आस्तिक on Even days.... धूर्त on all days

360 Degrees

14 Jan, 10:47


This is huge 👍👍

360 Degrees

14 Jan, 10:17


Delhi Police tells Delhi High Court that "AAP Leader and Close Confidant of Kejriwal" Tahir Hussain is a threat to the society.

Delhi Police says he is the main dramatist and main funder of the Delhi Riots 2020

Court reserves order.

360 Degrees

14 Jan, 07:34


इन लोगों का अब ये हाल है कि इनके घर में बर्तन भी गिर जाएं... तो ये लोग हल्ला करते हैं कि साजिश है साजिश है 🤣

360 Degrees

14 Jan, 05:34


Google पर kumbh mela search कीजिये... और पुष्प वर्षा होते देखिये.

शानदार 👍👍

360 Degrees

14 Jan, 03:44


मकर संक्रांति पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनायें 🙏

360 Degrees

13 Jan, 17:16


हिन्दू एक हो गए तो आरक्षण पर पलने वाले इन नीले टिड्डो को दर्द हो रहा है 😂

360 Degrees

11 Jan, 07:31


Thats true

360 Degrees

11 Jan, 06:20


सियावर रामचंद्र की जय 🚩

सदियों के त्याग, तपस्या और असंख्य रामभक्तों के संघर्ष का प्रतीक है श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, ये हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है।

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

360 Degrees

11 Jan, 05:04


Los Angeles Wildfire - शहर का बड़ा हिस्सा और हॉलीवुड तबाह हो चुका है

360 Degrees

11 Jan, 04:10


आम आदमी पार्टी का सांसद टिकट ब्लैककिया संजय सिंह गोवा के मुख्यमंत्री प्रदीप सावंत और उनकी पत्नी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे

गोवा के मुख्यमंत्री ने मानहानि का केस कर दिया

तो आज संजय सिंह ने कोर्ट में दोनों से माफी मांग लिया

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह फंस गए हैं।

संजय सिंह के वकील ने गोवा की बिचौलिम कोर्ट में अपील की है और कहा है कि उनके मुवक्किल संजय सिंह अब कभी मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान नहीं देंगे। वो माफी मांगते है

मुख्यमंत्री की पत्नी ने संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी।

संजय सिंह ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉब स्कैम के आरोप लगाए थे, लेकिन वह उनके पक्ष में कोई प्रमाण पेश नहीं कर पाए।

आम आदमी पार्टी के नेताओं का झूठे आरोप लगाना और फिर कोर्ट में माफी मांगना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं ने नितिन गडकरी और स्वर्गीय अरुण जेटली से माफी मांगी थी।

360 Degrees

10 Jan, 16:48


Not a good sign for IT People, especially Developers

360 Degrees

10 Jan, 16:06


That was the objective.. Right from the very first day.

UPI, Rupay rocks 👍👍

360 Degrees

10 Jan, 14:23


यह कौन सा गणित है?

10000 - 9000 = 1100?

ये संसार का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री था 🤣🤣

360 Degrees

10 Jan, 13:05


अवध ओझा.. बन गया है आप पर बोझा 🤣🤣

360 Degrees

10 Jan, 11:11


हिमाचल प्रदेश के जल विभाग के कर्मचारी कड़ाके की ठण्ड में बेहद ठन्डे पानी में घुस कर पानी की supply ठीक कर रहे हैं.

ऐसे सभी कर्मचारियों को हमारा हार्दिक धन्यवाद 🙏🙏

360 Degrees

10 Jan, 09:41


Pakistan Airlines ad..
this can’t be really unintentional.

360 Degrees

10 Jan, 07:51


दिल्ली मॉडल

यह RTI है जब अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी के साथ कोविड के दौरान दीपावली की पूजा किया था

इस पूजा के लिए दिल्ली सरकार ने 15 करोड़ खर्च किए... तीन करोड़ रुपए सिर्फ पूजा में खर्च किए गए और 12 करोड़ रुपये इस केजरीवाल की दीपावली पूजा का मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट करने के लिए तमाम मीडिया वालों को दिए गए

अनूप जलोटा के भजन गाने के लिए फर्स्ट क्लास आने जाने का प्लेन का टिकट दिल्ली में होटल स्टे और 70 लाख भुगतान किया गया

12 टीवी चैनलों को लाइव टेलीकास्ट के लिए 1 करोड़ 60 लाख रुपए दिया गया और बाकी के पैसे दूसरे तमाम इंतजामों पर खर्च किए गए

अब यदि कोई अपिया आपके पास वोट मांगने आए तब उसके गाल पर तमाचा मारते हुए कहिएगा अबे दोगले जब दिल्ली में कोविड ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को सैलरी नहीं मिल रही दिल्ली में टीचरों को सैलरी नहीं मिल रही तब ऐसे में सिर्फ अपनी पब्लिसिटी पर अपनी दीपावली पूजा को दिखाने के नाम पर 15 करोड़ रुपए केजरीवाल ने क्यों खर्च कर दिया

सबसे आश्चर्य यह हुआ अरविंद केजरीवाल की यह दीपावली पूजा खुद दिल्ली सरकार की नजरों में एक इवेंट था और इस इवेंट का पूरा ठेका विजक्राफ्ट मीडिया नामक कंपनी को दिया गया था

इस विजक्राफ्ट मीडिया कंपनी का मालिक सब्बास जोसफ मिशनरी ऑफ इंडिया संस्था में भी ट्रस्टी है और बेहद कट्टर ईसाई है

टीवी चैनलों पर जो सुबह ईसाई पादरियों के प्रोग्राम आते हैं वह इसी विजक्राफ्ट मीडिया कंपनी के द्वारा होता है विजक्राफ्ट मीडिया कंपनी का मालिक सब्बास जोसेफ अरविंद केजरीवाल का तब से साथी है जब दोनों मिशनरी आफ चैरिटी में एक साथ मदर टेरेसा के साथ काम कर रहे थे

मारवाड़ी में कहावत है घी गिरा भी तो थाली में गिरा.. यानी अरविंद केजरीवाल किस तरह से सरकारी खजाना हिंदुओं के दुश्मनों यानी कट्टर ईसाइयों और वक्फ बोर्ड को लूटा रहा है सोचिए

360 Degrees

10 Jan, 07:23


आज केजरीवाल साहब फिर से 12 बजे Press Conference करने आये...... अब इनका लगभग रोजाना का है.... एक ट्वीट करेंगे कि आज बड़ी घोषणा करने वाले हैं... फिर 12 बजते ही अपनी थकी हुई सी शक्ल ले कर आ जाते हैं... फर्जी घोषणा करने 😀

आज नई घोषणा की..... दिल्ली की RWA को और मजबूत करने की... उन्हें और funds देने की... उन्हें मुफ्त में चौकीदार देने की.

लेकिन.. इसमें नया कुछ भी नहीं.

केजरीवाल ऐसी घोषणायें 2018, 2020 और 2022 में पहले ही कर चुके हैं.... RWA को mini पार्षद बनाने का बोल चुके हैं... उन्हें ज्यादा फण्ड देने की घोषणा 4-5 साल पहले कर चुके हैं.

लेकिन आज तक चवन्नी भी नहीं दी.

अब हालात यह हैं कि घोषणा करने के कुछ ही मिनटों में केजरीवाल जी के झूठ की पोल खुल जाती है.

जनता भी पढ़ी लिखी है ना 😀😀

360 Degrees

07 Jan, 06:51


केजरीवाल, सिसोदिया और बाकी मंत्रियों ने अपने परिवार के ईलाज में ही जनता के 50 लाख रुपये उड़ा दिए

और यह सभी इलाज इन लोगों ने दिल्ली के बाहर के निजी अस्पताल में करवाये

दिल्ली की जनता और उनके बच्चें जायें मोहल्ला क्लिनिक में

लेकिन केजरीवाल के मंत्रियों के घर मे किसी को छींक भी आ जाएं तो दिल्ली के बाहर लाखो का ईलाज

RTI से मिली जानकारी

बाकि दिल्ली की आम जनता के लिए तो मोहल्ला क्लिनिक है ही... जहाँ जानवर मिलते हैं.. जिन्हे टॉयलेट बना दिया गया है... जहाँ कूड़ा कचरा फेंका जाता है.

दिल्ली की जनता है ही इसी लायक़.

360 Degrees

07 Jan, 06:39


Big News - NTPC’s clean energy arm to build $21 billion green hydrogen hub

360 Degrees

07 Jan, 05:59


This new rail bridge (highest in World) connects Kashmir with Delhi and rest of India. It's happening now after 77 years of independence.

Built by Modi Govt.
Our tax money.
For our benefit.

360 Degrees

07 Jan, 05:52


केजरीवाल के सारे झूठों का expose

360 Degrees

07 Jan, 05:02


🤣🤣

360 Degrees

07 Jan, 04:06


अमेरिका में वर्ष के तीन सप्ताह या कालखंड ऐसे होते है जब कोई भी विदेशी उच्चाधिकारी (कम से कम कैबिनेट मिनिस्टर) सामान्यतः अमेरिका नहीं आता है। यह तीन कालखंड है - 4 जुलाई (स्वतंत्रता दिवस); नवंबर का अंतिम गुरुवार (थैंक्सगिविंग); एवं 25 दिसंबर से प्रथम जनवरी (क्रिसमस एवं नव वर्ष)।

कारण यह है कि अमेरिका के सभी उच्चाधिकारी छुट्टी पर होते है। आपको मीटिंग के लिए जूनियर ब्यूरोक्रेट्स मिलेंगे। अगर कोई गंभीर क्राइसिस हुई, तो लोग छुट्टी पर होने के बाद भी मीटिंग के लिए तैयार हो जाएंगे। उदाहरण के लिए, कारगिल युद्ध को रुकवाने के लिए पाकिस्तान के कातर अनुरोध के कारण 4 जुलाई 1999 को अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, नवाज़ शरीफ से मिलने के लिए अवकाश से वापस आये थे।

अतः विदेश मंत्री जयशंकर की 24 से 29 दिसम्बर की अमेरिका यात्रा को लेकर अटकले चल रही थी; कुछ भद्दी अफवाहे भी। लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सलिवन, जयशंकर से मिले।

इसके एक सप्ताह बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सलिवन भारत आए और वह प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री दोनों से मिले। आखिरकार ऐसा क्या हो गया कि सलिवन को भी एकाएक भारत आना पड़ा। ध्यान देने की बात है कि अमेरिकी अधिकारी 19 जनवरी तक ही शासन में है; फिर ट्रम्प प्रशासन के अधिकारी पदभार संभल लेंगे।

पिछले एक वर्ष से भारत के प्रति अमेरिकी कूटनीति में एक रुखाई सी थी। दोनों राष्ट्रों के मध्य सम्बन्ध सशक्त थे; प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्रपति बाइडेन से स्टेट विजिट पर आमंत्रित किया था।

लेकिन अमेरिका एवं कनाडा से ऑपरेट करने वाले खालिस्तानी आतंकियों को प्रश्रय, भारत के सुरक्षा अधिकारियों पर सार्वजानिक आरोप लगाना, किसी को अरेस्ट कर लेना; अडानी पर वहां के प्रोसेक्यूटर (जो सत्तापक्ष की डेमोक्रेटिक पार्टी का सदस्य होता है) द्वारा कोर्ट में केस लगाना; और बांग्लादेश में तथाकथित रूप से अमेरिकी समर्थन से सत्ता परिवर्तन करवाना - यह इंगित करता था कि द्विपक्षीय संबंधो में कहीं कुछ फंसा हुआ है। कुछ ऐसी बात है जिस पर दोनों पक्ष अड़ गए थे।

और यह खटास खालिस्तानी, अडानी एवं बांग्लादेश को लेकर नहीं थी। यह तीनो विषय केवल उस खटास की भेंट चढ़ गए थे।

बाइडेन प्रशासन के अंतिम तीन सप्ताह में इस तरह की उच्चस्तरीय मीटिंग, वह भी क्रिसमस एवं नए वर्ष के समय में, संकेत देती है कि जो कुछ भी विवाद, मनमुटाव का विषय था, उसे सुलझा लिया गया है।

जैक सलिवन की भारत यात्रा के एक दिन पूर्व ईरान के उपविदेश मंत्री, जो राजनीतिक विषयो को देखते है, भी भारत में थे।

सत्ता छोड़ने के पूर्व बाइडेन अपनी स्लेट या ब्लैकबोर्ड क्लीन या ट्रम्प प्रशासन के लिए स्थिति जटिल करते जा रहे है। पिछले दो सप्ताह में कई लोगो, जिसमे उनका पुत्र भी सम्मिलित है, की सजा माफ कर दी, हिलेरी क्लिंटन एवं सोरोस को राष्ट्र का सर्वोच्च मेडल भी दे दिया। जापान द्वारा अमेरिकी स्टील कंपनी खरीदने के प्रयास को ब्लॉक कर दिया। टिकटोक 19 जनवरी तक ब्लॉक हो सकता है। यूक्रेन एवं इजराइल को कई बिलियन डॉलर ट्रांसफर कर दिए।

मेरा अनुमान है कि बाइडेन ने भारत सम्बंधित कुछ फंसे हुए विषयो पर भी अपनी स्लेट क्लीन कर दी है; भारत को कुछ डिलीवर कर दिया है।। ऐसा नहीं है कि यह एकतरफा था। भारत ने भी अमेरिका को कुछ ऐसा डिलीवर किया है, जो अमेरिका चाहता था, उसे प्रिय था।

आशा है कि अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकियों एवं बांग्लादेश के मामलो में कुछ सकारात्मक डेवलपमेंट शीघ्र ही देखने को मिलेगा।

- अमित सिंघल जी

360 Degrees

07 Jan, 03:56


दिल्ली CM आतिशी मैडम की माताजी के शब्द ध्यान से सुनिए।

जिसने संसद पर हमला कर देश के खिलाफ जंग छेड़ी, उसकी फांसी पर दुख…

ये देशद्रोह नहीं, तो और क्या है?

क्या यही है आतिशी और उनके परिवार की सोच?

ये वीडियो हर देशभक्त भारतीय तक पहुँचना चाहिए। इसे ज़रूर देखें व साझा करें 👇🏼

360 Degrees

06 Jan, 17:13


दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल राजीव गांधी सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पिछले 3 साल में नकली स्टेंट डालने से 265 लोगों की मौत हो चुकी है

पता चला कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जीजा को दिल्ली सरकार ने स्टेंट सप्लाई करने का ठेका दिया है

लेकिन केजरीवाल के पैसे की ताकत देखिए मीडिया में इस पर कभी बहस नहीं हुई क्योंकि जो केजरीवाल को नाराज करेगा केजरीवाल उसे ऐड नहीं देगा

और हां पिछले 1 साल से केजरीवाल की बनाई फर्जी जांच कमेटी इस पर अपनी रिपोर्ट तक नहीं दी है

360 Degrees

06 Jan, 16:24


मोदी जी का शत्रुहन्ता योग बड़ा प्रबल है.. उनसे दुश्मनी कर के सब बर्बाद ही होते हैं.

Trudeau भी हो गया 🤣🤣

360 Degrees

06 Jan, 16:20


BREAKING : 16513 illegal Bangladeshi Muslims were identified in the last one month and they will be deported in the coming weeks.

Identification process is still going on.

360 Degrees

06 Jan, 16:12


Justin Trudeau announces resignation as canadian PM and labour Party leader

360 Degrees

06 Jan, 15:32


The University Grants Commission (UGC) has recently released a list of 21 fake universities in India that are operating in various states and union territories.

1. Christ New Testament Deemed University, Guntur.
2. Bible Open University of India, Vizag.
3. AIIPHS Government University, Delhi.
4. Commercial University Ltd, Delhi.
5. United Nations University, Delhi
6. Vocational University, Delhi
7. ADR-Centric Juridical University, Delhi.
8. IISE, Delhi.
9. Viswakarma Open University for Self-Employment, Delhi.
10. Adhyatmik Vishwavidyalaya, Delhi.
11. Badaganvi Sarkar World Open University, Belgaum.
12. St. John’s University, Kerala.
13. IIUPM, Kozhikode.
14. Raja Arabic University, Nagpur.
15. Sree Bodhi Academy of Higher Education, Puducherry.
16. Gandhi Hindi Vidyapith, Prayag, Allahabad.
17. Netaji Subhash Chandra Bose University, Aligarh.
18. Bhartiya Shiksha Parishad, Lucknow.
19. Mahamaya Technical University, Noida.
20. Indian Institute of Alternative Medicine, Kolkata.
21. Institute of Alternative Medicine and Research, Kolkata.

360 Degrees

06 Jan, 15:18


Infosys has postponed annual wage hikes to the fourth quarter of the current financial year (Q4 FY25).

Meanwhile... Murthy Ji is like..... अरे दीवानो..... पैसा वैसा छोड़ो... 70 घंटे काम करो 🤣🤣

360 Degrees

06 Jan, 14:03


मित्रों... नये साल के साथ ही हमारे पास Dell के एकदम नये High Config Business लैपटॉप आ गए हैं...50% discount पर.

अगर आपको चाहिए तो तुरंत संपर्क करें.

*Dell Latitude 3340 business series.
*Windows 11 professional
* 13th gen- intel core i5 processor
*16 Gb RAM
* 512 GB SSD storage
* Screen 13.3 FHD
* Ultra soft touchpad
* Backlit keyboard
* MS Office installed
* Warranty more than 4.5 years
* Market price 1,05,000 (On Dell Website) + 15,000 extended warranty

Our Price - 55,000 only (including 4.5 years Dell warranty, original OS, Office and other Softwares)

Contact - 9599481364

Courier is available for all locations - Charges 1500-2000 (Courier +Insurance ) extra

Dell website - https://www.dell.com/en-in/work/shop/cty/pdp/spd/latitude-13-3340-2-in-1-laptop/n001l3340004in9_vp?tfcid=30223580&&gacd=10398704-9028-5761040-285908839-0&dgc=PLA&gad_source=1&gclid=CjwKCAjw3NyxBhBmEiwAyofDYcN6S-t4t7bL4dYcFEW9HM9Fk67Pe9mFBzEClp5R-QPabj_OTWt5kRoCUHwQAvD_BwE&gclsrc=aw.ds

360 Degrees

06 Jan, 13:40


तथास्तु 😀😀

360 Degrees

06 Jan, 11:13


9 more Bangladeshis have been SENT BACK to Bangladesh.

Crackdown part of a special drive from January 1-5.

Delhi Police have DEPORTED over 30 Bangladeshis in the last few days.

Meanwhile... Delhi Govt is crying as usual.... Hamara Vote Bank gaya baba 🤣🤣

360 Degrees

05 Jan, 10:35


आप "लालू यादव" को तो जानते ही होंगे? अरे वही जो "पशुपालन घोटाला" में काफी साल जेल और अब बेल पर है।

उसी लालू यादव ने BJP की नेत्री सुश्री हेमा मालिनी जी पर टिप्पणी की थी कि अगर अबकी बार चुनाव जीत गए तो बिहार की सड़के हेमा मालिनी की गाल की तरह बना देंगे।

ऐसे ही आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बाल्यान का भी बयान है... आप सुन सकते हैं.

चमचों की बेशर्मी देखिए आज तक उनके उस बयान को कभी भी गलत नहीं बोला उल्टे उसे हीरो बना दिया है।

तर्क देते थे कि हेमा मालिनी के सौंदर्य /खूबसूरती का बखान करना कैसे गलत है।

रमेश विधूड़ी द्वारा उस बयान को कोट करने पर अपने बैकयार्ड से शोले उगल रहे है।

या तो "लालू यादव", "नरेश बाल्यान" और "रमेश विधूड़ी" तीनों गलत है,या फिर तीनों सही..एक सही और एक गलत कैसे हो सकता है ..?

360 Degrees

05 Jan, 09:58


केजरीवाल गैंग का simple सा funda है.

जनता को फर्जी बिल भेजो...... पानी बिजली के लाखों रूपए के बिल भेज दो... जनता परेशान हो जाए... तो उन्हें बोल दो कि बिल फाड़ दो.... बिल नहीं भरने का कह दो.... और साथ ही यह भी कह दो हमें वोट दोगे तो बढ़े हुए बिल माफ़ कर देंगे... नहीं जिताया तो बीजेपी वाले बिल वसूल कर लेंगे.

यह बात एक मुख्यमंत्री कहता है.

इससे बड़ा नकारा और असफल मुख्यमंत्री कोई हो तो बताओ.

360 Degrees

05 Jan, 09:50


शराब घोटालेबाज़ के लिए 4 लाख 80 हजार का मिनी बार (mini bar) तो बनता है लेकिन 20 लाख का TV स्टैंड (console) , 1 करोड़ के पर्दे,
33 करोड़ के इंस्टॉलेशन ?

वाह क्या बात है!!

यह हैं आम आदमी!

और यह है Delhi model ?

आपदा हटाओ , दिल्ली बचाओ

360 Degrees

05 Jan, 09:38


सोचिए केजरीवाल कितना बड़ा फ्रॉड धूर्त और झूठा है

गुजरात विधानसभा चुनाव के समय इसने ट्वीट किया था कि आज गुजरात के कई पत्रकार बंधु मेरे कार्यालय आए थे और उसके बाद उनको दिल्ली के कई स्कूल दिखाए गए

मित्र सुजीत पटेल ने आरटीआई करके मुख्यमंत्री कार्यालय यानी केजरीवाल के कार्यालय से यह जानकारी मांगा था कि गुजरात के कौन-कौन से पत्रकार आए थे और मुख्यमंत्री कार्यालय ने उन्हें कौन कौन से स्कूल दिखाया

तब आरटीआई के जवाब में केजरीवाल का मुख्यमंत्री कार्यालय जवाब दे रहा है कि गुजरात से एक भी पत्रकार नहीं आया था और ऐसी कोई भी मीटिंग या कोई भी ट्रिप ऑर्गेनाइज नहीं हुई थी

360 Degrees

05 Jan, 07:15


Massive success of PLI Schemes👍

360 Degrees

05 Jan, 06:32


कश्मीर ♥️♥️

360 Degrees

05 Jan, 05:46


4 नक्सली ढेर, AK 47-SLR जैसे हथियार बरामद... छत्तीसगढ़ में 1000 जवानों का बड़ा ऑपरेशन

360 Degrees

05 Jan, 05:09


एक आतंकवादी को चुनने की सजा वहाँ की जनता को मिलनी ही चाहिए

360 Degrees

05 Jan, 04:07


“मेरे एक जानने वाले व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मेरे इलाके से आपके गठबंधन से जो व्यक्ति चुनाव में खड़ा है वह जाना माना गुंडा है, तब मैंने उसे कहा कि आप आंख बंद करके उस गुंडे को भी वोट दीजिए आपको बस हमारे गठबंधन को जिताना है चाहे वह कितना भी बड़ा गुंडा है यह मत देखिए" :- आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री

इस धूर्त गैंग के आप विचार देखिए और यह गैंग खुद को पढ़ा लिखा गैंग कहती है

360 Degrees

05 Jan, 02:53


बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान फौज पर किया भयानक हमला। थोड़े देर पहले पचास जवानों को लेकर जा रहे ट्रक पर आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें सभी जवान मारे गए हैं।
पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान में हमला करके वहाँ के पचास सामान्य नागरिकों को मार डाला था, बदले में अभी चार पाँच दिन पहले तालिबान ने बीस सैनिकों को मारा था और आज फिर से पचास को उसके सहयोगियों ने निबटा दिया।
तालिबान पाकिस्तान की टेंशन अब और बढ़ेगी। यह तनाव इस कदर बढ़ेगा कि पाकिस्तान अगले एक दो साल में अपनी सेना पीओके से हटाकर अफगानिस्तान बॉर्डर पर शिफ्ट करेगा।
शतरंज सज चुका है और एक के बाद एक चाल चली जा रही है और यह सारी चाल भारत के लिए लाभकारी है।

360 Degrees

05 Jan, 02:21


मंदिर से रोज़गार मिलेगा क्या..! पूछने वाले आज सड़क पर लोट-लोट के चिल्ला रहे- हमें कचौड़ी की दुकान वहीं खोलनी है..!
😂😂😂

360 Degrees

04 Jan, 16:47


दिल्लीवालों को बढ़े हुए पानी के बिल से निजात दिलायेंगे केजरीवाल

🔷 जिन लोगों के पानी के बिल ग़लत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है

🔷 चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार माफ़ कराएगी सभी बिल

ये है केजरीवाल की गारंटी 🔥

Ok......ठीक है.

अब ये बताओ कि 2016 में इन्होंने एक सर्वे कराया था.... 95% दिल्लीवालों के पानी के बिल गलत आये थे.... केजरीवाल साहब ने सबके बिल माफ़ कर दिए थे..... फिर इन IITian साहब ने एक सॉफ्टवेयर बनवा दिया था... जिससे सारे बिल सही आने लगे थे... लोग अपने फोन पर सब देख सकते थे

ये मैं नहीं बोल रहा... स्वयं कट्टर ईमानदार केजरीवाल साहब ने कहा था..... सबूत के तौर पर दूसरा वीडियो संलग्न कर रहा हूँ

यहाँ ख़ास बात यह है.
- कि 95% दिल्ली वालों के बिल गलत आते हैं.
- और 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी पढ़े लिखे केजरीवाल साहब इस छोटी सी समस्या को हल नहीं कर पाए हैं.
- पानी की supply करना, बिल generate करना और उसे वसूलना, उसमे आई गलतियों को सही करना......पूरी तरह से दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है.. इसमें LG और केंद्रीय सरकार का कोई रोल नहीं.

और सबसे बड़ी बात... जब दिल्ली में सबके लिए पानी मुफ्त है... फिर ये 95% दिल्लीवालो को बिल क्यों भेजे जा रहे हैं.... और वो भी गलत 🤣🤣

आज भी वह यही वादा कर रहे हैं कि सबके गलत बिल माफ़ कर देंगे....... इससे बड़ा कोई Failure हो तो मुझे बताइये.

इनसे पानी के बिल नहीं सुधारे गए.. और यह देश दुनिया को बदलने की बात करते हैं.

360 Degrees

04 Jan, 15:34


2006 Nanded bomb blast: All 9 surviving accused ACQUITTED.

Finally, TRUTH PREVAILS

All accused were arrested during UPA govt tenure.

Another 'Saffron terror' propaganda FAILED.

360 Degrees

04 Jan, 14:19


DELHI POLICE IN ACTION MODE.

7 Bangladeshi Infiltrators have been DEPORTED by Delhi Police today.

More than 40 Bangladeshi Infiltrators living illegally in Delhi have been SENT BACK to Bangladesh after LG order.

360 Degrees

24 Dec, 11:54


देश में कम्युनल पॉलिटिक्स का आरोप लगातार विपक्ष भाजपा पर लगाता रहा है...
साथ ही उनका प्रिय डायलॉग है भाजपा हिन्दू मुस्लिम की राजनीती करती है.... इसके साथ ही मुस्लिम समाज को आतंकी बताने.... और आतंक को मज़हब से जोड़ने के आरोप भी भाजपा के ऊपर लगते हैं...

अब जरा जमीनी सच देख लें....
ये तश्वीर है तमिलनाडु के S. A. बाशा की.... ये व्यक्ति 58 लोगों का हत्यारा और 239 लोगों को गंभीर रूप से जख़्मी कर उन्हें अस्पताल पहुँचा देने वाला है... जिनमें से कई स्थाई अपंगता का शिकार हो गए....
बाशा 14 फरवरी 1998 को हुए Coimbatore बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी था..... इस ब्लास्ट का मुख्य टार्गेट थे पूर्व उपप्रधानमंत्री श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी..... आडवाणी जी की रैली से बस कुछ मिनट पहले पूरा शहर धामकों से दहल उठा...

जाँच में इसमें #अल_उम्मा नाम के संगठन का हाथ सामने आया जिसका मुखिया था ये "#एस_ए_बाशा"..
लम्बा कोर्ट टॉयल चला और इसमें बाशा को आजीवन कारावास का दण्ड मिला.... जिसे पर्याप्त सबूतों के चलते पहले मद्रास हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने कायम रखा...
बाशा लम्बे समय जेल में रहा और ख़राब सेहत के चलते 24 अप्रैल 2024 को पैरोल पर पर रिहा हो अस्पताल पहुँच गया.... जहाँ दो दिन पहले ये एडियां रगड़ता मर गया....

इस आतंकी हत्यारे के मरने के बाद तमिलनाडु के मुसलमानों ने इसके जनाजे में इस तरह उपस्थिति दिखाई जैसे कोई हीरो मरा हो.... हज़ारों की भीड़ इसके जनाजे में जुटी....
सिर्फ इतना ही नहीं इंड़ी गठजोड़ के कई बड़े नेता तमिलनाडु के इसके जनाजे में कंधा देने पहुंच गए...
जिनमें NTK का नेता सीमन , तमिलनाडु सरकार का दर्ज़ाप्राप्त मंत्री वन्नी अरसु , MLA P. अब्दुल समद , राहुल गाँधी का करीबी U. थानियारासु सहित कई बड़े नाम थे....

एक हत्यारे आतंकी जिसकी लाश को समंदर में फैकना चाहिए था उसे कांग्रेस DMK सरकार ने हीरो के जैसे दफ़न करवाया... बाकायदा अपने विधायक और मंत्री वहाँ भेज..... शहर भर में जुलूस निकाल...

आखिर क्यूँ ये न मानें हिन्दू के हर मज़हबी एक आतंकी और कांग्रेस पार्टी उन आतंकियों की असल पैरोकार है...

शायद सोनिया गाँधी फिर रात भर रोई होगी एस ए बाशा के मरने पर.....!

360 Degrees

24 Dec, 08:57


प्रयागराज तैयार है महाकुम्भ के लिए ❤️

360 Degrees

24 Dec, 08:24


आज सुबह सुबह दिल्ली के ठग साहब ने tweet दिया... आज 12:30 बजे एक बड़ी घोषणा करूंगा... दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे.

हमें लगा पता नहीं क्या ही होने वाला है.... दिल्ली के लोगों को खुश करना आसान नहीं.... पता नहीं इस बार केजरीवाल क्या घोषणा करने वाले हैं.

12:30 बजे ठग साहब ने फिर से tweet किया.... राजेंद्र नगर की एक कॉलोनी में पीने के पानी की शुरुआत की है इन्होंने 😀

मतलब 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी आज 60% से ज्यादा दिल्ली वासियो को पीने के पानी की लाइन नहीं दे पाया ये ठग... और आज दिल्ली की हजारों कॉलोनीज में से एक में पाइपलाइन का पानी शुरू करके ऐसे दिखा रहा है जैसे पता नहीं कितना बड़ा कारनामा कर दिया 😂😂

360 Degrees

24 Dec, 07:55


कुछ ही सालों पहले तक डीटीसी दिल्ली की शान हुआ करती थी..... लेकिन केजरीवाल के कुशासन के कारण आज डीटीसी बर्बाद हो चुकी है.

360 Degrees

24 Dec, 07:04


बताओ एक मुस्लिम सांसद बेचारा बिजली चोरी भी नहीं कर सकता इस सनातनी देश में?

कितना जुल्म हो रहा है बेचारे पे....पाँच वक्त के नमाज़ी अब चोरी भी नहीं कर सकते क्या?

मोदी योगी हाय हाय 👍😀😀

360 Degrees

24 Dec, 06:44


Difference in Real Life and Social Media 👍

360 Degrees

24 Dec, 05:49


हमारे देश की राजनीति भी कमाल है.... यहाँ नेता लोग कुछ ही पलों में पलटी मार देते हैं.

ताजा वाक्या है लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई डकैती का...... ख़बर आई कि लॉकर को तोड़कर लाखों का माल लूट लिया गया.

जैसे ही यह ख़बर आई.... विपक्ष के नेता लोग tweet पर tweet करने लगे... हाय उत्तरप्रदेश की न्याय व्यवस्था ख़राब हो गई... हाय यह क्या राम राज्य है... अलाना फलाना बकने लगे.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जांच की तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी....एनकाउंटर में दो बदमाशों को ढेर भी कर दिया.

अब पता लगा कि लुटेरे बिहार से थे.. एक ख़ास जाति वर्ग के थे.

अब वही नेता लोग हल्ला मचा रहे हैं कि हाय उत्तरप्रदेश की सरकार.... अपराधियों को मार दिया.... ख़ास जाति के पिछड़े अगड़े लोगों को मार दिया. अब ये लोग पुलिस वालों, अफसरों, DM से लेकर मुख्यमंत्री की जाति का गणित लगा कर यह साबित करने में लगे हैं कि उत्तरप्रदेश में एक गरीब पिछड़े लुटेरे को जीने का अधिकार नहीं है.

बड़ी बात नहीं है... ये नेता लोग इन लुटेरों के घर जा कर उनके परिवारों को 20-50 लाख भी दे आएं.

ऐसे ही तो यह लोग चोर लुटेरों डकैतो को प्रोत्साहन देते हैं..... कि तुम अपराध करो, माल का एक हिस्सा हमें दो....... तुम्हारे जाने के बाद हम पाल लेंगे तुम्हारे परिवार को.

360 Degrees

24 Dec, 05:36


Says someone who has evaded Rs 80 crores of tax which could have made all these forms free.

360 Degrees

24 Dec, 04:41


इतने दिनों से अडानी, सोरोस, अम्बेडकर, दलित पिछड़ो, किसान आंदोलन का हल्ला मच रहा था.

सरकार ने पॉपकॉर्न और पुरानी कारों पर GST क्या बढ़ाया... सब गायब हो गया

यह तो अच्छी trick है सीतारमन maam 😂😂

360 Degrees

24 Dec, 04:32


Thats the Global Car Production - Country wise.

India stands at the 4th Position.... Need more efforts to break into top-3

360 Degrees

24 Dec, 04:08


संभल, वाराणसी और बुलंदशहर के बाद अब अमेठी में मिला 120 साल पुराना शिव मंदिर, 20 साल से कब्जा करने का आरोप

360 Degrees

24 Dec, 03:56


Delhi | A major racket facilitating illegal immigration of Bangladeshi nationals uncovered. Fake Aadhaar, voter ID cards, and other documents created using forged IDs via a fake website. 11 accused arrested, including document forgers, Aadhaar operators, and tech experts behind fake websites. Illegal immigrants used jungle routes and express trains to immigrate into Indian territory: DCP South Ankit Chauhan

360 Degrees

23 Dec, 16:10


इस समय दिमाग और दिल यहाँ है ❤️

360 Degrees

23 Dec, 15:28


प्रयागराज पुलिस ने महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

हमारा सभी श्रद्धालुओं से यह निवेदन है कि कृपया पुलिस का सहयोग करें और एक अच्छे नागरिक की तरह इस महाआयोजन का आनंद लें 🙏🙏

360 Degrees

23 Dec, 13:33


Acceptance is the key to happiness.... I hope other blind haters will accept it soon 😂

360 Degrees

23 Dec, 11:36


सरकार ने खत्म की No Detention Policy, अब फेल होने पर नहीं होगा अगली क्लास में प्रमोशन

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है.

अब कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया जाएगा.

यह बेहद शानदार कदम है..... बिना पढ़े और बिना मेहनत करने वाले बच्चों को जबरदस्ती पास करने से कोई फायदा नहीं होता. एक basic स्तर की प्रतिस्पर्धा तो होनी ही चाहिए.... वरना बच्चों में लड़ने और आगे बढ़ने की क्षमता विकसित नहीं हो पाएगी.

360 Degrees

07 Dec, 19:10


महाराष्ट्र में बड़े और छोटे पेंगुइन गजब के मूर्ख हैं.....गजब मतलब एक दम ऊँचे दर्जे के मूर्ख.

आज इन दोनों बाप बेटों ने नया तुर्रा छोड़ा... कि कोई भी Indi alliance के MLA को शपथ नहीं लेनी चाहिए.

अब कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) और भी ऊँचे दर्जे के मानसिक कंगले हैं.... उन्होंने भी अपने विधायकों को बोल दिया शपथ नहीं लेने को.

इससे होगा क्या?
Indi वालों ने सोचा कि इससे सहानुभूति लहर उठेगी... देश भर में evm के खिलाफ हल्ला बोल होगा.... महाराष्ट्र में फिर से चुनाव होगा.... बीजेपी की हार होगी... ये होगा, वो होगा... फलाना ढिकाना.

लेकिन असलियत में क्या होगा?
अगर कोई विधायक शपथ नहीं लेता तो वह उस पद के कोई भी फायदे नहीं उठा सकता.

मतलब साफ सा है... जीतने वालों को offer letter मिला है... जब जब job join नहीं करेंगे... ना सैलरी मिलेगी, ना allowance मिलेंगे, ना दफ्तर मिलेगा ना गाड़ी मिलेगी... और ना दो नंबर का पैसा खाने को मिलेगा.

ऐसे में अगर Indi वाले ये नौटंकी कुछ दिन और चलाएंगे तो बवाल होना तय है.

विधायक शपथ नहीं लेते तो उन सीट पर उपचुनाव कराये जाएंगे... और इतने करोड़ों फूंक कर चुनाव जीतने वाले पुनः चुनाव में तो नहीं जाना चाहेंगे.

ऐसे में Indi की पार्टियों के विधायक जल्दी ही अपनी पार्टियां छोड़ सकते हैं.

360 Degrees

07 Dec, 18:36


Heard that Sharad Pawar called up Uddhav Thackeray & gave him an "earful explicits" for his childish idea of boycotting Oath-taking in Maharashtra Assembly today, after reports emerging that entire State is laughing & criticising such immature act. There're reports that some MVA MLAs are even prepared to jump the ship immediately, if they are stopped from taking oath.

360 Degrees

07 Dec, 17:29


कुछ महीने पहले Maldives में नई सरकार बनी थी.... नये नेता को लगा कि वो दुनिया का राजा बन गया है... उसने भारत को आँख दिखानी शुरू की.

हमारे लोगों ने ही हमारे नेतृत्व पर सवाल उठाने शुरू कर दिए.... Inchtape लेकर छाती नापने लगे.

लेकिन फिर क्या हुआ??

आज Maldives का नाम भी आता है खबरों में??

इन दिनों बांग्लादेश में भी एक नया नया अवैध राजा बना है.. उसे भी गर्मी चढ़ी है.

और यकीन मानिये.. इसका बहुत बुरा हाल होने वाला है.... थोड़ा संयम रखिये बस.

इससे बांग्लादेश और रोहिंग्या समस्या का permanent इलाज भी होगा... तय मानिये

360 Degrees

07 Dec, 17:09


अब समझ आया... केजरीवाल ने बीजेपी पर वोट काटने का आरोप सही ही लगाया था 😂😂

360 Degrees

07 Dec, 16:47


BREAKING: President Elect Trump weighs on the crisis in Syria, says America should stay out of the conflict, “THIS IS NOT OUR FIGHT.”

:- Assad’s govt is rapidly collapsing and Russia unlikely to intervene

360 Degrees

07 Dec, 16:27


जो लोग बोलते थे कि अयोध्या का राम मंदिर अपने पुराने स्थान से 3 किलोमीटर दूर बना है...

उ सब लोग जिंदा हो कि निकल लिए बे ??😂🤣

360 Degrees

07 Dec, 15:24


उफ्फ

360 Degrees

07 Dec, 14:52


Bangladeshi cattle smuggler shot after attack on BSF team on IB.

360 Degrees

07 Dec, 14:27


BAD NEWS for Anti-Hindu brigade.

Supreme Court constitutes 'Special Bench' to hear pleas challenging 'Validity of Worship Act'

CJI Sanjiv Khanna, Justice Sanjay Kumar & Justice K V Viswanathan will hear the matter.

The Hearing is schedule on 12th december at 3:30 pm.

360 Degrees

07 Dec, 14:13


Kindly share it 👍

360 Degrees

07 Dec, 13:27


The finance department of Delhi Govt. has flagged Rs 1000 Mahila Samman Rashi in Delhi as financially inviable.

अब ये रोयेगा कि बीजेपी, LG और मोदी हमारी योजना के लिए पैसा नहीं दे रहे जी 😂

360 Degrees

07 Dec, 13:20


This should be forever.

360 Degrees

07 Dec, 12:21


मित्रों... अब हमारे पास Dell के latest, Brand New High Config Business Laptop आ गए हैं..... फिलहाल 20 Laptops हैं.

*Dell Latitude 3340 business series.
*Windows 11 Professional
* 13th gen- intel core i5.
*16 Gb RAM DDR5
* 512 GB SSD storage
*Screen 13.3 FHD
* Ultra soft touchpad
* Backlit keyboard
* MS Office installed
* Super Lightweight
* Warranty more than 4.5 years
* Market price 1,05,000 (On Dell Website)

Our Price - 55,000 only

Contact - 9599481364

Courier is available for all locations - Charges 1500-2000 (Courier +Insurance ) extra

पहले भी इस group में 50 से ज्यादा लोग Laptop ले चुके हैं.. और सभी बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर रहे हैं.

Dell website - https://www.dell.com/en-in/work/shop/cty/pdp/spd/latitude-13-3340-2-in-1-laptop/n001l3340004in9_vp?tfcid=30223580&&gacd=10398704-9028-5761040-285908839-0&dgc=PLA&gad_source=1&gclid=CjwKCAjw3NyxBhBmEiwAyofDYcN6S-t4t7bL4dYcFEW9HM9Fk67Pe9mFBzEClp5R-QPabj_OTWt5kRoCUHwQAvD_BwE&gclsrc=aw.ds

360 Degrees

07 Dec, 12:18


BIG- 26 large clothing factories have shutdown in Bangladesh after ban call in India

360 Degrees

07 Dec, 10:05


असम: बराक घाटी के होटलों में हिंदुओं पर हमले बंद होने तक बांग्लादेशी नागरिकों की एंट्री बैन

हम तो कह रहे हैं...इनकी देश में एंट्री बंद हो.. हमेशा के लिए. हमें इन सस्ते पाकिस्तानियो की जरूरत नहीं

360 Degrees

07 Dec, 09:33


Big Big Breaking : AAP spokesperson Priyanka Kakkar says "We were earlier in favour of abrogating Article 370 but now we are not" This needs to go viral on every Dilliwala WhatsApp number

Big exposé by Shehzad_Ind which cornered PKakkar_ into blurting out the truth 😅

360 Degrees

07 Dec, 09:11


Chindi Alliance में जूते चप्पल चलने वाले हैं

360 Degrees

07 Dec, 08:57


Alexa के बाद पेश है... Rahu-Lexa 🤣🤣🤣

360 Degrees

21 Nov, 14:22


Indian Govt’s Broadcaster ‘Prasar Bharti’ Launched OTT Streaming App ‘WAVES’

• Ramayan, Mahabharata, Shaktimaan
• Over 12 Languages and 65 Channels
• Archives of Doordarshan and Aakashvani
• In-App Shopping Through ONDC

Love How Govt is Reviving BSNL & Now DoorDarshan 👍👍

No subscription required

App Link - pbwaves.page.link/open

360 Degrees

21 Nov, 14:13


हमें ज्ञान देने वाले बाबा नहीं चाहिए,
हमें पैसे लेकर प्रवचन देने वाले नहीं चाहिए
हमें ढोंग करने वाले धार्मिक लोग नहीं चाहिए.

हमें ऐसे लोग चाहिए... जो आज के ज़माने के हिसाब से, आज की समस्याओं को समझ कर, उनका समाधान करने के लिए समाज को प्रेरित करें.

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी उन्हीं कुछ लोगों में से हैं.. जो अपने प्रभाव का प्रयोग समाज को जगाने के लिए कर रहे हैं 🙏

360 Degrees

21 Nov, 13:32


Very Well Said 👍

360 Degrees

21 Nov, 13:08


REPORTER : "BJP has asked 3 questions from you"

RAHUL GANDHI : "What?"

REPORTER : "1) Will action be taken against Opposition Ruled states? 2) These are only allegations right now. 3) .."

RAHUL GANDHI : "You are a BJP journalist? BJP's questions will be asked in Congress PC now?"

REPORTER : "This is normal. We ask your questions in BJP PC also"

RAHUL : "Very Interesting, Media is asking BJP's questions to Opposition"

REPORTER : "Ok, I am asking you. Answer my questions"

360 Degrees

21 Nov, 12:14


अदानी मामले पर मैं इतना ही कहूंगा कि उनकी एक प्रतिद्वंद्वी अमेरिकी कंपनी जो अमेरिका में सोलर के बिजनेस में है उसने यह आरोप लगाया कि अमेरिका में सोलर बिजनेस के लिए गौतम अडानी कुछ सरकारी अधिकारियों को घूस देने की कोशिश की है

अगर वह कंपनी ये आरोप लगाती घूस दिया गया है तब उसे ये साबित करना पड़ता कि सुबूत बताओ घुस कहां दिया गया किसे दिया गया

तब उसने आसान आरोप लगाया कि घूस देने की कोशिश किया गया

और आपको यह भी में बता दूं कि अमेरिका में इसे गैर कानूनी भी नहीं माना जाता इसे लॉबिंग कहते हैं और हर कंपनी का जो बैलेंस शीट होता है उसमें वह लॉबिंग एक्सपेंस दिखाती है

अमेरिकी संसद में चार बार आम लोगों के लिए हथियारों पर प्रतिबंध के बिल पेश हुए और उन चारों बार अमेरिका में हथियार बेचने वाली कंपनियों ने अमेरिकी सांसदों को लॉबिंग के तौर पर महंगे उपहार दिए उन्हें पैसे दिए और इन सभी कंपनियों ने अपनी बैलेंस शीट में यह खर्च दिखाया भी और यह अमेरिका में अपराध नहीं है

एग्जान मोबाइल सहित अमेरिका की कई तेल कंपनियों ने अमेरिका में ग्रीन पॉलिसी लागू करने के खिलाफ अमेरिका के 40 से ज्यादा सांसदों को पैसा दिया था और उसे बाकायदा उन्होंने अपने बैलेंस शीट पर दिखाया था

अमेरिका में इस बात पर जांच हो रही है कि अदानी ग्रुप क्या सच में किसी को किसी सरकारी अधिकारी को गैरकानूनी तरीके से पैसा देने की कोशिश किया है या नहीं

अभी ना तो मामला साबित हुआ है ना कोई गवाह सामने आया है

सिर्फ एक प्रतिद्वंद्वी कंपनी का आरोप है

अब आगे क्या होगा भगवान जाने

लेकिन भारत और अमेरिका के विपक्ष की मानसिकता को समझिए

कुछ साल पहले इंडोनेशिया में अमेरिका की 5 सिगरेट कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया गया था और वहां के अधिकारियों को गिरफ्तार के आदेश दिए गए थे क्योंकि यह लोग अपनी सिगरेट की बिक्री बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों को भी सिगरेट पीने के लिए प्रेरित कर रहे थे स्कूलों में जाकर मुफ्त में सिगरेट बांट रहे थे

उस वक्त अमेरिका की विपक्षी पार्टी ने अमेरिका सरकार पर दबाव डाला था कि हमारे देश की कंपनियों के एक्जीक्यूटिव को गिरफ्तार किया गया है सरकार उन्हें छुड़ाने में पूरी ताकत लगाये

इसके पहले फिलिपींस में पेप्सी कंपनी ने बोतलों के ऊपर एक नंबर लिखकर लोगों से एक कहा था कि जिसके बोतल पर 9 नंबर मिलेगा उसको 9 मिलियन डॉलर का इनाम मिलेगा और बाद में पता चला कि पेप्सी कंपनी ने किसी भी बोतल पर 9 नंबर छापे ही नहीं थे

उस पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ फिलिपींस के पेप्सी के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया अमेरिका के विपक्षी दलों ने सरकार पर दबाव डाला कि हमारे देश की कंपनी को परेशान किया जा रहा है सरकार दबाव बनाएं

भारत में जब भोपाल में अमेरिका की कंपनी यूनियन कार्बाइड ने अपनी लापरवाही से 5 लाख लोगों को मार डाला 8 लाख लोगों को अंधा कर दिया और 10 लाख लोगों को गंभीर बीमार बना दिया तब अमेरिका का विपक्ष और अमेरिका सरकार यूनियन कार्बाइड के साथ खड़ी थी

राजीव गांधी पर दबाव डालकर यह कहा गया कि आप एंडरसन और उनके साथ तीन अन्य अमेरिकी नागरिक को तुरंत अमेरिका भेज दीजिए सोचिए 500000 लोगों का हत्यारा एंडरसन अपने तीन अन्य शेयर होल्डर के साथ भोपाल के एसपी की जीप में बैठता है भोपाल के एसपी उसे सरकारी जीप में बिठाकर भोपाल एयरपोर्ट ले जाते हैं वहां भोपाल सरकार का प्लेन खड़ा रहता है वहां से उसे जहाज में बिठाकर दिल्ली भेजा जाता है वहां अमेरिका का जहाज रहता है फिर उसे अमेरिका भेज दिया जाता है

और जब एंडरसन और उसके तीन शेयर होल्डर अमेरिका में पहुंचे तब उसे उसे वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति रेगन और विपक्ष के नेता ने मुलाकात किया और सब ने विक्ट्री साइन दिखाए

यह तमाचा मारते हुए की देखो भारतीयों मेरा आदमी तुम्हारे देश में 5 लाख लोगों का कत्ल किया फिर भी इसे एक सेकंड किसी पुलिस थाने में हमने बैठने नहीं दिया

इसी तरह से जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब अमेरिका का विपक्ष कह रहा था कि ट्रंप मोदी को दोस्त कहते हैं लेकिन फिर भी अमेरिका की टेस्ला और बाइक बनाने वाली हार्ले डेविडसन को भारत में टैक्स की बेनिफिट नहीं दिला पा रहे हैं

बाद में जब विडेन राष्ट्रपति बने तब ट्रंप ने कई बार मंच पर कहा कि मैं मोदी से बात किया है लेकिन मोदी कहते हैं कि हमारी पॉलिसी है कि जिसकी फैक्ट्री भारत में होगी उसी को बेनिफिट मिलेगा कुल मिलाकर पूरी दुनिया में सभी देशों के राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने देश के कंपनियों के अपने-अपने देश के उद्योगपतियों के साथ रहती हैं

लेकिन एकमात्र भारत ही एक ऐसा देश है जहां का विपक्ष विदेशी कंपनियों के साथ खड़ा रहता है लेकिन भारतीय कंपनियो और भारत के उद्योगपतियों के खिलाफ रहता है

Copied

360 Degrees

21 Nov, 12:05


That's a good Development 👍

360 Degrees

21 Nov, 11:05


😂😂

360 Degrees

21 Nov, 08:22


Adani Group Spokesperson says, "The allegations made by the US Department of Justice and the US Securities and Exchange Commission against directors of Adani Green are baseless and denied. As stated by the US Department of Justice itself, "the charges in the indictment are allegations and the defendants are presumed innocent unless and until proven guilty." All possible legal recourse will be sought..."

360 Degrees

21 Nov, 07:59


Adani should be arrested immediately and his "protector" Madhabi Puri Buch should be probed: Congress leader Rahul Gandhi

आरोप लगे हैं अभी... कोई सबूत नहीं.
आरोपी है भारतीय कंपनी.
आरोपी हैं भारतीय राज्यों की सरकारें और अफसर
केस चल रहा है अमेरिका में

अब आप बताइये...कोई तुक बनती है यहाँ?

कोई action नहीं होने वाला इस मामले में.... थोड़ा Stock correction हो जायेगा बस.

और रही बात राहुल गाँधी और विपक्ष की... ये लोग चुनावों ने हो चुकी और होने वाली हारों से डरे हुए हैं.... बिटकॉइन scam की जांच से डरे हुए हैं.

360 Degrees

21 Nov, 07:25


Pakistan planning to carry out airstrikes/drone attacks in Afghanistan this weekend: Intel

TTP and BLA are planning to carry out multiple attacks on the Pakistani Army.

Meanwhile, I am planning to order more Popcorns, Chocolates and Drinks to enjoy these events 🤣

360 Degrees

21 Nov, 06:47


दुनिया की एकलौती खाप मैडलिस्ट विनेश फोगाट जैसे तैसे रो धो कर नौटंकी कर के चुनाव तो जीत गई....... लेकिन चुनाव जीतने से ही काम नहीं चलता... काम भी करना पड़ता है.

और हमारी विनेश काम खातिर थोड़ी राजनीति में आई थी......वो तो जोन शोषण का बदला लेने आई थी.... इसलिए वो इस बार के विधानसभा सत्र से गायब रही.

उनके लापता होने के पोस्टर पूरे जींद में लगे हुए हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि लापता विधायक की तलाश।

पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र लापता रहीं। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें।

360 Degrees

21 Nov, 05:48


आज सुबह लगाए गए आरोपों के बाद अडानी group ने अमेरिकी market 600 Million USD के bond लॉन्च करने के अपने निर्णय को वापस लिया.

कोई बात नहीं... कुछ महीनों बाद फिर से कर देंगे..... ट्रम्प चिचा के आने के बाद.

कुछ महीनों का इंतज़ार ही तो करना है... कर लेंगे 😂

360 Degrees

21 Nov, 05:30


Jan 2023 - Adani is finished 😭
May 2023 - Adani is finished😭
Dec 2023 -Adani is finished 😭
Jan 2024 - Adani is finished 😭
March 2024 - Adani is finished 😭
June 2024 - Adani is finished 😭
August 2024 -Adani is finished 😭
Nov 2024 -Adani is finished 😭
😭😭😭😭😭😭😭

ये साला अडानी Finish क्यो नहीं हो रहा 🤣🤣

360 Degrees

21 Nov, 05:24


पिछले 2 सालों से अडानी Group Deep State के निशाने पर है... अभी कम से कम 20 जनवरी तक तो ऐसा ही हल्ला गुल्ला रहने है.

आज सुबह 4 बजे के आस पास एक धमाकेदार खबर आती है...... अरे वही अपने Hindenburg Group वाले.... जिनकी याद में रवीश कुमार हिंडन नदी के किनारे आवाज़ लगाते घूमते रहते हैं... उन्होंने आज एक और 'Explosive' खबर छाप दी.

अमेरिका के किसी कोर्ट ने अडानी पर कुछ आरोप लगाए हैं..... बताया जा रहा है कि अडानी पर आरोप लगे हैं share holders को Mislead करने का..... कुछ भारतीय राज्य सरकारों को 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगा है.

यह मात्र आरोप हैं... जिन्हे अंग्रेजी में कहते हैं Allegations

कोर्ट के order में लिखा है..... All these are just allegations and defendants are presumed innocent unless and until proven guilty.

लेकिन Toolkit गैंग तुरंत active हो गया और Tweet पर Tweet किये जाने लगे.

उनका निशाना एक ही था... भारतीय share बाजार को गिराना.

अब share बाजार चलता है Sentiments पर.... और sentiments negative होने से market गिरता है... लोग stocks बेच देते हैं... और आज वही हो रहा है.. अडानी Group की सभी कंपनियों के shares अभी 15-20% down trend कर रहे हैं.

लेकिन जैसे जैसे आरोप सामने आए तो लगा ये तो बासी कड़ी में उबाल आया हुआ है 🤣

आरोप हैं कि जुलाई 2021 से फरवरी 2022 के बीच अडानी group ने तमिलनाडु, ओड़िशा, जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों और अफसरों को 250 मिलियन डॉलर.. लगभग 2000 करोड़ रूपए की रिश्वत दी....

और इसके लिए मोदी दोषी हैं 🤣🤣

जबकि दिए गए समय के दौरान जम्मू कश्मीर को छोड़ कर अन्य सभी राज्यों में विपक्षी पार्टियों की सरकारें थी.... लेकिन दोषी तो मोदी है 🤣

और ऐसे आरोपों पर हमारे यहाँ Market गिर जाता है

कोई बात नहीं..... Stocks तो फिर से recover हो जाएंगे.

लेकिन ये खेल सारा Sentiment बिगाड़ने का होता है... सुबह 4 बजे attack शुरू होता है... ताकि शरर market खुलने से पहले हंगामा हो जाए और अडानी Group के सभी shares टूटने लगें.

इससे एक Temporary नुकसान होना तय है... हजारों करोड़ डूबने तय हैं...... लेकिन कुछ दिनों या हफ्तों में recovery भी हो जायेगी.

आपको क्या करना है??

आराम से बैठे और कुछ मत बेचें

360 Degrees

21 Nov, 04:57


कोई बात नहीं..... Stocks तो फिर से recover हो जाएंगे.

लेकिन ये खेल सारा Sentiment बिगाड़ने का होता है... सुबह 4 बजे attack शुरू होता है... ताकि शरर market खुलने से पहले हंगामा हो जाए और अडानी Group के सभी shares टूटने लगें.

इससे एक Temporary नुकसान होना तय है... हजारों करोड़ डूबने तय हैं...... लेकिन कुछ दिनों या हफ्तों में recovery भी हो जायेगी.

आपको क्या करना है??

आराम से बैठे और कुछ मत बेचें

360 Degrees

21 Nov, 04:53


The alleged Report and US court order says that Adani Paid 250 million USD in bribe to several Indian State Govt's.

The opposition is so desperate to follow the Toolkit that they didn’t read who all are also involved 😂😂

BJD, Congress, DMK, YSRCP

All these parties were in power according to the dates mentioned.... But they are blaming Modi and Adani 😂😂😂

360 Degrees

21 Nov, 04:51


This time of posting says everything.

Zubair was awake at 4:30 in the morning to implement the toolkit to target Adani.

They choose early time to target the share market.

The deep state is very desperate now!

360 Degrees

21 Nov, 04:44


जब से अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने मांग की कि बुर्के में आने वाली महिलाओं का बुर्का हटा कर जांच न हो, तब से देश के कई "वरिष्ठ पत्रकार" टीवी चैनलों पर बैठ कर नियम पढ़ा रहे हैं कि मतदान केंद्रों पर पुलिस की कोई भूमिका नहीं होती जांच में।

मतलब कोई कहीं से आए और मतदान केंद्र में घुस जाए.. उसे जाँचा नहीं जाना चाहिए

गजब की कुतर्की है।

अगर पुलिस की कोई भूमिका ही नहीं चुनाव करवाने में तो पोलिंग बूथ के बाहर पुलिसकर्मियों को मूंगफली के ठेले लगवा दें, खाली बैठ कर क्या करेंगे।

सही है ना

360 Degrees

20 Nov, 07:19


इन मोहतरमा का नाम है शमिता यादव..... जो Social Media पर Ranting Gola के नाम से कुख्यात हैं

ये टेढ़ा मेढ़ा मुँह करके... चिल्ला चिल्ला कर हाथ हिला हिला कर कुछ ना कुछ बोलती रहती हैं.... और खासकर प्रधानमंत्री मोदी को कोसती रहती हैं.. कई बार गाली गलौच भी करती हैं... और बदजुबानी तो खैर इनके डीएनए में ही है.

हुआ यह कि इनका एक वीडियो वायरल हो गया.. जिसमें ये समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी को अपनी स्टाइल में सुना रही हैं..... बड़ा उल जुलूल बोल रही हैं.

इस वीडियो के वायरल होने के कुछ ही घंटो में इन्होंने स्पष्टीकरण दे दिया... कि यह वीडियो तो इन्होंने ऐसे ही बनाया था.. किसी ने script दे दी और इन्होंने सब उगल दिया.

कमाल है... प्रधानमंत्री को पानी पी पी कर दिन रात गाली देने वाली Ranting Gola एक छोटे से नेता पर वीडियो बना कर डर गई.

हुआ यह है कि वीडियो वायरल होते ही इन्हें धमकियाँ मिलने लगी और डर कर इन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा.

वहीं प्रधानमंत्री को रात दिन गाली देने पर इन्हें कोई धमकी नहीं देता.. कोई इन्हें गाली नहीं देता.. कोई इन पर Legal action नहीं लेता.

प्रधानमंत्री को ये हिटलर बोलती हैं 🤣🤣

360 Degrees

20 Nov, 07:11


Good News - Guyana and Barbados to confer Top National Award to Prime Minister Narendra Modi.

The number of International honours to PM Modi reached 19.

360 Degrees

20 Nov, 05:00


“We did” to “Centre did” in less than 10 seconds 😂

360 Degrees

20 Nov, 04:00


Massive News 👍

360 Degrees

20 Nov, 03:49


पहले मतदान, फिर जलपान 🙏

360 Degrees

19 Nov, 15:10


बात तो सही है

360 Degrees

19 Nov, 14:36


ब्रिटिश मुस्लिम काउंसिल (Muslim Council of Britain) की महासचिव जारा मोहम्मद ने 18 नवंबर को एक ट्वीट में गार्डियन समाचारपत्र को कोट करते हुए लिखा कि इस्लामोफोबिया ब्रिटेन में “क्रूर रूप से विभाजनकारी” हो गया है और इसके मूल कारणों को चुनौती देने में विफलता से और अधिक नस्लवादी दंगे होंगे।

इस ट्वीट को अभी तक 220 लाइक मिल चुके है, जबकि 1600 से अधिक लोग टिप्पणी कर चुके है।

लगभग सभी टिप्पणियों (सौ से अधिक पढ़ने के बाद) में जारा की ट्वीट की आलोचना की गयी है। लगभग सभी लोग यूरोपियन है। सभी लोगो ने पंथ विशेष के लिए अपशब्द लिखा है। आत्मालोचना करने की सलाह दी है कि ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई है। आतंकी हमलो, बच्चियों से बलात्कार, बच्चियों का गला रेतना, सड़क पर असुरक्षा, रेल-बस-स्टेडियम में आतंकी हत्याओं का उल्लेख किया। सलाह दी कि उन देशो में लौट जाए जहाँ मध्ययुगीन कानून अभी भी व्याप्त है।

कई टिप्पणियां ऐसी है कि अगर भारत में कोई लिख दे, तो सर तन से ... वाला गैंग एक्टिव हो जाएगा। संभव है कि सामाजिक सदभाव को डिस्टर्ब करने के आरोप में पुलिस अरेस्ट कर ले। लिखने वाले का अकाउंट भी ससपेंड हो जाएगा।

निश्चित रूप से ब्रिटेन में असहिष्णुता बढ़ गयी है। अल्पसंख्यकों एवं उनके पंथ को अपशब्द कहा जा रहा है।

मैं ऐसे बहुसंख्यक समाज की कड़ी निंदा करता हूँ।

सर्वगुणी सहिष्णु अल्पसंख्यक समाज कभी भी गलत नहीं हो सकता है, ऐसा मेरा दृढ़ विश्वास है। उनके द्वारा आत्ममंथन की मांग करना पूर्णतया सांप्रदायिक है।

आशा है कि अगले डेमोक्रेसी इंडेक्स में ब्रिटेन को भारत के नीचे रखा जाएगा।

ऐसी रैंकिंग ही ऐसे साम्प्रदायिक बहुसंख्यक समाज को सुधारने में मदद करेगा।

-अमित सिंघल जी

360 Degrees

19 Nov, 14:03


"Join Rising Saffron"

Stay informed and engaged with discussions on culture, current affairs, and ideas shaping the world. Connect with a like-minded community to share your perspectives and insights.

👉 Click here to join: Rising Saffron

Be part of the conversation that matters!"

Link 🖇️
https://t.me/risingsaffron11
https://t.me/risingsaffron11

360 Degrees

19 Nov, 13:03


यूपी: संभल से ताजा खबर, हिंदू पक्ष की बडी जीत

संभल की शाही जामा मस्जिद में होगा कोर्ट कमिश्नर सर्वे।

जिला कोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए। हिंदू पक्ष ने मस्जिद की जगह मंदिर होने का दावा किया है।

वकील विष्णु शंकर जैन ने लगाई थी याचिका।

360 Degrees

19 Nov, 12:16


World's smallest Interview 😀

360 Degrees

19 Nov, 11:05


खटाखट खटाखट 👍

360 Degrees

19 Nov, 10:03


ये हैं जैस्मिन शाह... ना ना अमित शाह के भाई भतीजे नहीं हैं.... ये केजरीवाल जी के करीबी हैं.

IIT और Columbia यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं.... जाहिर है IIT वाले हैं तो इनकी सोच समझ हम सामान्य लोगों से ज्यादा ही होगी 😂

ये भाई साहब कहते हैं कि केंद्र सरकार ने पिछले 5 साल में दिल्ली सरकार Pollution से लड़ने के लिए मात्र 38 करोड़ रूपए दिए हैं...... वहीं चीन हर साल 17,000 करोड़ खर्च करता है अकेले बिजिंग के pollution से लड़ने के लिए.

चलिए मान लिया कि केंद्र ने मात्र 38 करोड़ दिए हैं... गरीब देश जो ठहरे हम.... लेकिन कोई इनसे पूछे... कि क्या उस 38 करोड़ का कहीं इस्तेमाल किया गया है?

आंकड़े बताते हैं कि उस 38 करोड़ का 30% भी इस्तेमाल नहीं किया कट्टर ईमानदार सरकार ने.... इससे पता लगता है ये लोग कितने ईमानदार हैं.

दिल्ली में पिछले कुछ सालों में ढेरों स्मोक tower लगाए गए थे.... आज एक भी चालू हालत में नहीं है. कमाल की बात है... जितने का एक स्मोक टावर लगता है.. उससे कहीं ज्यादा पैसे उसके विज्ञापन में खर्च कर दिए ईमानदारों ने.

इनकी ईमानदारी का नमूना यह है कि दिल्ली सरकार ने PUSA institute से Bio Decomposer खरीदा.... जिसे पराली पर डालने से वो खाद बन जाती है. दिल्ली सरकार ने 40,000 का decomposer खरीदा..... और जानते हैं उसके विज्ञापन में कितने खर्च किये??

15 करोड़ 80 लाख रूपए (मेरे आंकड़े नहीं हैं... दिल्ली सरकार ने खुद विधानसभा में बताया है )

ऐसे होते हैं पढ़े लिखे ईमानदार लोग. बाकि इनकी बला से जनता मरे तो मरे.

360 Degrees

19 Nov, 09:37


पराली सबसे ज्यादा पंजाब में जल रही है.... लेकिन दोषी हरियाणा है, UP है, MP है.. राजस्थान है जी.

360 Degrees

19 Nov, 06:31


India will overtake Japan to become the 4th largest economy in the world in 2025. (IMF)

360 Degrees

16 Nov, 08:24


Good News - 5 Naxalites has been ELIMINATED in an Encounter with Security forces in the Abujhmarh forests of Bastar, Chhattisgarh

360 Degrees

16 Nov, 08:09


जय शाह अमित शाह के बेटे हैं.... जय शाह ढंग से बोल नहीं पाते.... क्रिकेट नहीं खेल पाते..... नेता के बेटे हैं वरना कहीं चपडासी ना लगते.

ऐसी बातें हमें अमूमन सुनने को मिलती हैं.... इनमे से कुछ सही भी हैं... कुछ Over Exaggeration भी हैं.

राजनीतिक बहस में पड़ने से बेहतर है हम उनके प्रदर्शन पर बात करें.

जय शाह ने Asian क्रिकेट कौंसिल भी संभाली है... और BCCI भी संभाली है... 1 दिसंबर से वह ICC के President भी बन जायेंगे.

सवाल उठता है कि उन्होंने क्या कोई अच्छा काम किया है??

जब वो BCCI में रहे तब उन्होंने IPL के rights बहुत ऊंची कीमत पर बेचने में बड़ी भूमिका निभाई.. और आज यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Sports लीग है.

2028 के Olympic में क्रिकेट को जोड़ने का श्रेय उन्हें ही जाता है.

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम... जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.... जहाँ 1,32,000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.. उसे बनवाने में जय शाह का बहुत बड़ा रोल रहा है.

अब बात करते हैं खिलाड़ियों की.
जय शाह ने ही महिलाओं के World कप को बड़े स्तर पर शुरू किया और महिलाओं की IPL को शुरू किया... जिसके बाद महिलाओं के खेल में भी पैसा और ग्लैमर आना शुरू हुआ.

उन्होंने ही पुरुष और महिलाओं की सैलरी बराबर कर दी.... 2022 में उन्होंने ही Equal Pay लागू किया और अब महिला क्रिकेटर को पुरुष क्रिकेटर के बराबर ही सैलरी मिलती है.

हाँ Brand Endorsement इससे अलग है... वो क्रिकेटर की brand value के हिसाब से कंपनी देती हैं.... लेकिन अब वहाँ भी महिला क्रिकेटर्स को पहले से बेहतर पैसा मिलने लगा है.

महिला क्रिकेटर को मिलने वाले पैसे में ज़मीन आसमान का अंतर आ गया है अब.... इस वजह से अब ज्यादा महिलाएं क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए आ रही हैं.

वो जय शाह ही थे जिन्होने हमारे क्रिकेट के Domestic Structure को बेहतर किया है.... रणजी, दिलीप ट्रॉफी और अन्य local प्रतियोगिताओं में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी पहले से कहीं ज्यादा पैसा मिलने लगा है.

क्रिकेटिंग Staff, कोच, मेडिकल staff और अन्य लोगों की सैलरी में भी अच्छा खासा बदलाव आया है.

जो खिलाड़ी रिटायर हो जाते हैं.. उनके लिए पैसा और मेडिकल सुविधा शुरू की हैं जय शाह के आने के बाद.

क्रिकेट अपने आप में बहुत बड़ा Ecosystem है.. जिससे लाखों लोग जुड़े हुए हैं... उन सबके जीवन को बेहतर बनाने का काम जय शाह ने किया है.

पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट अंशुमन गायकवाड को इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी... Bcci ने तुरंत 1 करोड़ भेजा था

यह जय शाह ही थे जिन्होने विदेशी Teams, जैसे अफ़ग़ानिस्तान को भारत में खेलने की सुविधा दी.. क्यूंकि उनके देश में हालात अच्छे नहीं थे.

देश में Test क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जय शाह ने ही 10Test Cricket Season लागू करवाया.

अब यह सब तो चलो अच्छा है... लेकिन जो सबसे शानदार काम जय शाह ने किया है... वो है पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाना.

एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला था... भारत ने जाने से मना कर दिया... पाकिस्तान वाले हल्ला करने लगे.... भारत में होने वाले World कप का बहिष्कार करने की धमकी देने लगे.

लेकिन हुआ क्या?
भारत एशिया कप में खेला.. लेकिन उसके सभी मैच श्रीलंका में हुए... वहीं धमकी देने वाला पाकिस्तान नाक रगड़ कर World कप में खेलने भारत आया.

Champions Trophy की कहानी भी यही होगी.... भारत ने जाने से मना कर दिया है.... पाकिस्तान वाले हल्ला मचा रहे हैं... लेकिन होना वही है जो जय शाह चाहेंगे.... और पाकिस्तान बस शोर मचाता रह जायेगा.

जय शाह की जगह राजीव शुक्ला, शरद पवार या डालमिया होते तो वो पाकिस्तान की शर्तो के आगे झुक जाते.

जय शाह नहीं झुके.. और कांग्रेस इस कारण उनसे सबसे ज्यादा नफ़रत करती है.

मेरे लिए जय शाह का सम्मान करने के लिए यह कारण ही सबसे बड़ा है.

360 Degrees

16 Nov, 05:34


अब 'आम आदमी' पार्टी वाले मरे हुए लोगों के लिए VIP चिताएं भी बनाने लग गए हैं.... बाकायदा शमशान के बाहर बैनर लगा कर बताया जा रहा है..... क्या गजब का काम किया है 😂

VIP चिता में क्या होता होगा??
शरीर जल्दी जलता होगा?
मृत व्यक्ति को स्वर्ग जाने के लिए आरक्षण मिलता होगा?

मतलब क्या होता होगा VIP चिता में?? कोई हमारा ज्ञानवर्धन करे 😀😀

360 Degrees

16 Nov, 05:31


जब अन्य पार्टी से कोई बीजेपी में जाता है तो बीजेपी इसको "खरीदती" है,
जब अन्य पार्टी से कोई आम आदमी पार्टी में जाता है तो आम आदमी पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर जाता है.

360 Degrees

16 Nov, 05:13


Smartphone में, ख़ासकर Android वाले phones में दो तरह के Processors बहुत मशहूर हैं.

एक Qualcomm के और दूसरे MediaTek के..... ख़ासकर Lower और Middle Range में MediaTek का अच्छा खासा आधार है.

अब MediaTek अपना Manufacturing और Sourcing Hub भारत को बनाने जा रहा है.

360 Degrees

16 Nov, 04:39


Major electronics companies like Samsung, Apple, and Whirlpool are importing less, marking a potential first-time occurrence. This shift is attributed to the 'Make in India' initiative promoting local manufacturing and component sourcing. While mobile phone localisation is steadily increasing, home appliances have achieved significant local sourcing.

360 Degrees

15 Nov, 18:16


NASA में काम कर रहे वैज्ञानिक हिरेन जेठवा के अनुसार पंजाब, हरियाणा में पराली जलाने के मामले कम दर्ज हो रहे हैं... लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा है.

इसका कारण है किसानों का पराली जलाने के पैटर्न में बदलाव करना... जिसकी वजह से उनकी हरकतें Satellite की नजर में नहीं आ रही.

पराली पहले जितनी ही जल रही है.... बस वह record नहीं हो रही. और यह NASA वाले बता रहर हैं.

किसने सलाह दी होगी किसानों को पराली जलाने के pattern में बदलाव करने की??

इस link पर पूरा analysis पढ़िए.. पिछले डेढ़ दो महीने का पूरा data दिया है NASA के scientist ने.

https://x.com/hjethva05/status/1857475720810844396?t=EDIJV7q20a16HI2RtbX0JQ&s=19

Hiren Profile on NASA - https://science.gsfc.nasa.gov/sci/bio/hiren.t.jethva

360 Degrees

15 Nov, 17:27


बेचारे media वाले और विपक्ष वाले पिछले 20-22 सालों से मोदी को वापस भगाने में लगे हैं.... लेकिन अगला लट्ठ गाड़ के बैठा है 😀

360 Degrees

15 Nov, 16:06


क्या कहते हो... ये अच्छा तरीका होगा??

वैसे भी UPSC से pass हो कर जो आते हैं.....उनमे से अधिकांश भ्रष्ट ही होते हैं.

मेरे अनुसार सीधा Hire करने से बेहतर है कि Experienced लोगों को Lateral Entry दिया जाए. जिन्हे Domain का experience है, उन्हें आगे लाया जाए और उसी Domain में रखा जाए..... उन्हें Domain Transform करने के लक्ष्य समयबद्ध तरीके से करने को दिए जाएं.

360 Degrees

15 Nov, 15:56


बीएसएनएल ने आज एक धमाका कर दिया है... इस पर मेरा लेख पढ़िए ABP News पर 😀

https://www.abplive.com/india-at-2047/bsnl-does-wonders-in-communication-field-satellite-to-device-service-starts-abpp-2823874

360 Degrees

15 Nov, 15:20


Even CIA is rigged.

360 Degrees

15 Nov, 13:06


कांग्रेस के फर्जी अध्यक्ष खड़गे साहब योगी जी को हल्के में ले रहे थे.

महाराज जी ने उन्हें एक झटके में उनकी मां बहन याद दिला दी

360 Degrees

15 Nov, 12:46


दिल्ली सरकार के World Class Health Model का उदाहरण देखिये.

इनके GB पंत हॉस्पिटल ने गरीब पेशेंट को MRI Brain (P) की date 15 April 2026 दी है.... मतलब डेढ़ साल बाद आने को कहा है... और साथ में पीने के पानी की बोतल भी खुद लाने को कहा है मरीज को

इनके पास मरीजो को पिलाने का पानी तक नहीं है... लेकिन ये लोग इस फर्जी Health Model को promote करने के लिए करोड़ों के विज्ञापन छपवाते हैं.

है ना कट्टर ईमानदार सरकार 😂

360 Degrees

15 Nov, 12:38


पाकिस्तान को झटका, PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी, भारत की आपत्ति के बाद ICC का फैसला

पाकिस्तान की एक के बाद एक बेइज्जती 😀😀

Thank You Jay Shah.

360 Degrees

15 Nov, 12:18


This is massive 👍👍

PSUs and PSBs are growing like never before 👍

360 Degrees

15 Nov, 10:55


The Modi government has issued guidelines to regulate misleading advertisements by coaching institutes.

The newly issued guidelines prohibit false claims like '100% selection' and '100% job security' and aim to ensure transparency and fairness in the education sector.

Heavy Penalties will be imposed on violators.

360 Degrees

15 Nov, 10:46


इन कांग्रेस वालों को हर परिस्थिति में रोना धोना ही करना है.

जब अडानी भारत में invest करता है, तो ये कहते हैं कि मोदी ने देश अडानी को बेच दिया.

जब अडानी किसी बीजेपी शासित प्रदेश में invest करता है, तो ये उसे गुज्जु प्रेम बताते हैं.

जब अडानी बाहर किसी देश में कोई Strategic Investment करता है, तो ये कहते हैं कि मोदी ने अडानी की लॉबी की है.

अब जब अडानी अमेरिका में अपना Business फैला रहा है वहाँ 15,000 नौकरियां पैदा कर रहा है... तब इनके पेट में दर्द हो रहा है कि देखो अमेरिका में job दे रहा है.

अरे मूर्खो... वो तो भारत में भी 36,000 लोगों को direct Job दे चुका है... इसके अलावा लाखों को Indirect job दी है.... लाखों Investors हैं अडानी group के जिन्हे वो ठीक ठाक पैसा बनवा रहा है.

तुम लोग उसे गाली देते नहीं थकते.... और अब वो बाहर जा रहा है तो भी चैन नहीं ले रहे.

उद्योगपतियों के साथ बुरा बर्ताव करोगे तो सब भाग जाएंगे.... अम्बानी टाटा भी अब धीरे धीरे बाहर ही Business shift कर रहे है..... तुम्हारे रोजाना के रोने धोने से अंततः यही होगा. फिर सभी बेरोजगारों को देते रहने 1500 rupay महीना.. खटाखट सफाचट

360 Degrees

15 Nov, 09:45


Good News 👍

360 Degrees

15 Nov, 08:23


मित्रों... अब हमारे पास Dell के 20 High Config Business Laptop आये थे.. जिसमें से अब 8 ही बचे हैं.

इच्छुक लोग दिए गए नंबर पर संपर्क करके ले सकते हैं.

*Dell Latitude 3340 business series.
*Windows 11 pro fully activated
* 13th gen- intel core i5.
*16 GB RAM
* 512 GB HDD
*Screen 13.3 FHD
* Ultra soft touchpad
* Backlit keyboard
* MS Office installed
* Warranty more than 4.5 years
* Market price 1,05,000 (On Dell Website) Plus if we add 5 Years warranty then cost could go upto 1,20,000.

Our Price - 55,000 only

Contact - 9599481364

Courier is available for all locations - Charges 1500-2000 (Courier +Insurance ) extra

Dell website - https://www.dell.com/en-in/work/shop/cty/pdp/spd/latitude-13-3340-2-in-1-laptop/n001l3340004in9_vp?tfcid=30223580&&gacd=10398704-9028-5761040-285908839-0&dgc=PLA&gad_source=1&gclid=CjwKCAjw3NyxBhBmEiwAyofDYcN6S-t4t7bL4dYcFEW9HM9Fk67Pe9mFBzEClp5R-QPabj_OTWt5kRoCUHwQAvD_BwE&gclsrc=aw.ds

360 Degrees

14 Nov, 12:01


Four states are battling to attract Mega Foxconn City.

Tamil Nadu
Andhra Pradesh
Karnataka
Telangana

360 Degrees

14 Nov, 11:26


This is called a Massive Turnaround.

She is Tulsi Gabbard... She is the Director of National Intelligence, US Govt.

She was put on a secret terror watch list by Joe Biden Govt.

360 Degrees

14 Nov, 10:50


*प्रयागराज में छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया*

*मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने लिया बड़ा निर्णय*

*मुख्यमंत्री ने आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने को कहा*

*पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराए जाने का निर्णय*

*मुख्यमंत्री की पहल पर आयोग ने लिया छात्रों के हित में निर्णय*

*आरओ/एआरओ(प्रा.)परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन*

*समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी*

360 Degrees

14 Nov, 10:31


This should be reduced further by 2028 👍

360 Degrees

14 Nov, 06:44


Giorgia Meloni’s government in Italy will not be allowed to deport illegal aliens according to judges who just ruled against her decision.

They cited how Egypt has a poor human rights record and therefore sending illegals from Egypt back to their home country would potentially violate their human rights so it cannot be done.

Italy’s borders will remain open and the New Europeans will be allowed to flood both Italy and Europe forever more.

360 Degrees

14 Nov, 06:35


Meanwhile in US 🤣🤣

360 Degrees

14 Nov, 05:00


Congratulations to these 500 new Crorepatis 👍👍

360 Degrees

14 Nov, 03:56


Canada: Khalistanis march around Surrey BC and claim “we are the owners of Canada” and “white people should go back to Europe and Israel”.

360 Degrees

13 Nov, 17:20


Turkey officially ends all relations with Israel.

अब इजराइल का क्या होगा.... इजराइल वाले तो भूखे मर जाएंगे 🤣🤣🤣

360 Degrees

13 Nov, 16:25


आपको सड़क पर लाने की ही तैयारी है तौक़ीर मियाँ 😂😂

360 Degrees

13 Nov, 15:45


ये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं.

कोई इन्हें बताये कि जिस फोन से tweet कर रहे हैं.. उसी में Google Map भी होता है... उसका प्रयोग करो.. Location पता लग जाएगी 😂😂

360 Degrees

13 Nov, 14:08


Ironies

360 Degrees

13 Nov, 13:10


For every rupee spent on ISRO, society got back Rs 2.50: ISRO chief Somanath.

This is commendable 👍👍

360 Degrees

13 Nov, 12:29


आज पप्पू नया माल फूंक कर आये हैं.

बता रहे हैं.. कि लोगों के पास रोजगार नहीं है.. क्यूंकि Caste Census नहीं हुआ

इनसे कहो कोई कि बिहार में Caste Census हो गया.. क्या सबको रोजगार मिल गया?

पूरे देश में करोड़ों लोगों के पास रोजगार है.... वो कैसे मिल गया जब Caste Census ही नहीं हुआ??

ये पक्का कोई सूखा नशा करता है... जो फूंकने के बाद ऐसी हरकतें करता है 🤣

360 Degrees

13 Nov, 11:52


Good News 👍

360 Degrees

13 Nov, 10:26


Yogi govt initiates process to setup Private Textile parks across the state.

The textile parks would be established under the UP Textile and Garmenting Policy 2022. Districts where these parks will come up include Gorakhpur, Mau, Bhadohi, Aligarh, Baghpat and Shamli.

The Shamli plant is currently being developed.

360 Degrees

13 Nov, 09:54


Govt to develop a new RRTS corridor worth Rs 15,000 crore to connect Noida with Gurugram.

360 Degrees

13 Nov, 09:13


अब भगवान परशुराम पर एक फ़िल्म आ रही है... महावतार

आदिपुरुष काण्ड से सीख ले ली होगी तो यह अच्छा प्रयास हो सकता है. बाकि विक्की कौशल एक शानदार अभिनेता हैं... उम्मीद है अच्छा काम किया होगा.

360 Degrees

09 Nov, 14:01


पंजाब को भारत के अन्नदाता कहा जाता था कुछ साल पहले तक.... पिछले दिनों किसान आंदोलन के समय भी यही हल्ला मचाया गया था..... अन्नदाता अन्नदाता का शोर मचाया गया था.

लेकिन आज परिस्थिति बदल चुकी हैं....... पंजाब से कई राज्य आगे निकल चुके हैं... और पंजाब का अन्न भी अब खाने लायक नहीं बचा है.. उसका कारण है केमिकल्स and Pesticides का जमकर उपयोग करना.... और रख रखाव की अच्छी व्यवस्था ना होने से अन्न की quality भी ख़राब हो जाती है.

इसलिए बार हालात ऐसे हैं कि कर्नाटक की सरकार ने पंजाब से चावल लेने से मना कर दिया है... पंजाब के चावल की quality को बहुत बुरा बताया है.

अब यह दो राज्यों के बीच का मामला है.... और इन्हें ही आपस में सुलझाना चाहिए.

लेकिन पंजाब की सरकार और आपिये इसलिए मामले में भी मोदी सरकार को ही दोष दे रहे हैं 😂😂

360 Degrees

09 Nov, 13:19


Brilliant Decision by Trudeau Govt.

Will be great for Punjab 🙏🙏

360 Degrees

09 Nov, 12:36


Maharashtra News - 257 ST students will face action as they took reservation benefits despite converting to other religion.

360 Degrees

09 Nov, 12:26


This is so pathetic

360 Degrees

09 Nov, 11:36


ये कथित शंकराचार्य हैं.

360 Degrees

09 Nov, 09:48


Pakistan: Suicide bomber targets military coach in Quetta railway station. 25+ killed.

360 Degrees

09 Nov, 09:15


Kashmir integral part of India, even Rahul Gandhi's fourth generation can't bring back Article 370: Amit Shah in Jharkhand

360 Degrees

09 Nov, 08:19


True that 👍

360 Degrees

09 Nov, 07:16


Good News for remote areas 👍👍

360 Degrees

09 Nov, 06:13


सुन रहे हो चमचों.... Paw Paw ही लड़ाई रुकवाएंगे 😀

360 Degrees

09 Nov, 04:40


Global Biofuels Alliance का हेडक्वार्टर भारत में बन रहा है.

इससे पहले International Solar Alliance का हेडक्वार्टर भी भारत में बना हुआ है.

Alternative Energy के मामले में भारत इसलिए समय Leader है और जल्दी ही इसलिए क्षेत्र में भारत की वही Value होगी जो तेल के मामले में OPEC, रूस या अमेरिका की है.

360 Degrees

09 Nov, 04:22


डीटीसी बर्बाद कर दी AAP ने

360 Degrees

09 Nov, 03:36


Weekend Dhamaka 🤣

Income tax department RAIDS underway on the premises of Jharkhand CM Hemant Soren's Personal Secretary Sunil Srivastava.

Raids are being conducted at 9 places including Ranchi and Jamshedpur.

360 Degrees

08 Nov, 18:35


डोनाल्ड ट्रम्प को election जीते दो दिन भी नहीं हुए..... शपथ 20 जनवरी को लेंगे.

लेकिन अभी से बदलाव दिखने लगा है.

- रूस के राष्ट्रपति पुतिन उनसे Ukraine के युद्ध पर बात करने को तैयार हैं.
- North Korea के लिए नई policy बनाने की बात हो रही है.
- कतर की सरकार ने हमास वालों को टाटा बाय बाय करने को बोल दिया है.

यह तीन काम सही से हो गए..... तो दुनिया भर में चल रहा तनाव बहुत कम हो जाएगा

360 Degrees

08 Nov, 18:21


Good News for Jevar Airport, Greater Noida 👍

360 Degrees

08 Nov, 17:37


डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने को तैयार हुए रूस के राष्ट्रपति पुतिन- क्रेमलिन ने दी जानकारी

यह बहुत अच्छी ख़बर है 👍

360 Degrees

06 Nov, 09:27


Deep State/CIA got defeated twice in 1 year.
1st in India and Now in US

360 Degrees

06 Nov, 09:12


हरियाणा खाप पंचायत ने कमला हैरिस को खाप मेडल देने की घोषणा की है और राकेश डकैत 5 लाख ट्रैक्टर लेके मरिक्का लिकड़ लिया है।

360 Degrees

06 Nov, 08:53


ट्रम्प के आने से सबसे ज्यादा नुकसान इन्हें होने जा रहा है 🤣

360 Degrees

06 Nov, 08:48


Guys.. Its time for Global Meltdown 🤣🤣🤣

360 Degrees

06 Nov, 08:37


अब तो मोदी जी ने भी शुभकामनायें दे दी 😀

360 Degrees

06 Nov, 07:51


अबकी बार, ट्रम्प सरकार 😀😀

360 Degrees

06 Nov, 07:46


मेरे हिसाब से यह वो क्षण थे, जिसने डोनाल्ड ट्रम्प की जीत तय कर दी थी

360 Degrees

06 Nov, 07:21


POTUS आएंगे जायेंगे.... लेकिन LOTUS वही रहेगा 😀

360 Degrees

06 Nov, 07:07


Donald Trump.. The New President of the USA 👍👍

360 Degrees

06 Nov, 06:44


अगर ट्रम्प जीत जाते हैं.. जिसकी अब पूरी सम्भावना लग भी रही है..... उनकी जीत के पीछे कई कारण हैं.

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण होगा Elon Musk का ट्विटर खरीदना...... Media पर कब्ज़ा करना..... और जिस तरह से Musk खुल कर ट्रम्प के साथ आये हैं.. वह भी शानदार है.

360 Degrees

06 Nov, 05:01


Trump 'likely' to win US presidential election - NYT


Very good News for the World and India 👍

360 Degrees

05 Nov, 18:14


Big News - Hero Motors to launch its operations in Europe in 2025.

360 Degrees

05 Nov, 17:32


केलवा के पात पर...' छठ महापर्व की पहचान बन चुके इस गीत को गाने वाली पद्म भूषण शारदा सिन्हा जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

छठ पर्व की पूर्व संध्या पर आप का जाना दुखद है।

360 Degrees

05 Nov, 15:32


Car sales is one of the biggest Parameter to measure the state of Economy.

India has sold 4,01,447 cars in October 2024.

Maruti Suzuki - 1,59,591
Hyundai - 55,568
Mahindra & Mahindra - 54,504
Tata Motors - 48,131
Toyota - 30,845
Kia Motors - 28,545

360 Degrees

04 Nov, 14:43


Well said.... And this will be followed with some action.

360 Degrees

04 Nov, 12:43


बाद में ऐसे ही लोग सबसे ज्यादा हल्ला मचाते हैं... कि नौकरी नहीं है 😀

360 Degrees

04 Nov, 12:22


उत्तरप्रदेश में 27000 से ज्यादा स्कूल बंद होने की ख़बर चल रही थी... वह फर्जी ख़बर है.

360 Degrees

04 Nov, 11:40


Sources : India to put the name of Canada in the list of "Terrorism sponsor countries" in coming days. Canada will become the second country after Pakistan who will be honoured with this award.

Well, this is really good if happens.

360 Degrees

04 Nov, 11:27


We can learn so many things from Sachin Tendulkar.

He never threw a bat, never kicked dustbins after getting out on wrong decisions.

He never showed eye contact with any players, never abused anyone......He kept calm always, he behaved very well in public life..... And he maintained this for 24 years.

After all success most importantly he never left India.

You may Love or Hate him.... But these are some of the best Qualities which one can learn from him.

360 Degrees

04 Nov, 10:25


Well well well... This is true in most of the cases these days 😂

360 Degrees

04 Nov, 09:49


पंजाब के फर्जी किसानों से बेवकूफ और जाहिल इस दुनिया में कोई नहीं.

पंजाब सरकार ने पराली जलाने की समस्या को ख़त्म करने के लिए राज्य में 5 Compressed Biogas Plants बनवाये थे.... इन plants में किसान पराली, गोबर आदि दे आते थे.... वहीं कई Industry वाले भी अपना Waste Material दे आते थे... जिससे गैस बनाई जाती थी... जो इन्ही किसानों और Industry वालों को बेहद कम दामों पर बेची जाती थी.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह था कि जो पराली जला कर धुँआ पैदा होता था.... वह गैस बनाने के काम में आ जाती थी... और किसानों को थोड़ा पैसा और गैस भी मिल जाया करती थी.

अब किसान नेताओं ने इन किसानों को भड़का दिया कि इन Plants से प्रदूषण होता है.... और इतना सुनते ही किसानों ने धरना शुरू कर दिया....और आज 5 में से 4 plants बंद हो गए हैं..... क्यूंकि किसान इन plants को घेर कर बैठे हैं.

देखिये... थोड़ा बहुत प्रदूषण होना लाजिमी है..... लेकिन वह बहुत कम मात्रा में होता है..... खुले में पराली जलाने से कहीं कम. पराली जलाने से पूरा एनसीआर 2 महीने के लिए नर्क बन जाता है.

लेकिन इन मूर्खो को कौन समझाये... जिनका Full Time काम अब धरना करना रह गया है.

360 Degrees

04 Nov, 09:33


इन दिनों लिबरल सेक्युलर लोगों को Trump और Musk ऐसे ही दिख रहे होंगे 🤣

360 Degrees

04 Nov, 08:01


Another Crypto

360 Degrees

04 Nov, 07:04


Apple to begin early iPhone 17 manufacturing in India, shift key production phase away from China

iphone 17 will be launched in 2025 and its designing process is about to start and its early manufacturing will take place in India.

360 Degrees

04 Nov, 06:40


एक रहो नेक रहो.... Reached Canada 👍👍

360 Degrees

04 Nov, 06:08


Arcelor Mittal and Nippon Steel to set up a Rs 1.4 lakh crore steel project in Nakkapalli, Andhra Pradesh.

One of the largest greenfield investments into India by steel giants. This facility is bigger than the Hazira plant in Gujarat.

360 Degrees

04 Nov, 05:38


Hello Everyone, Here are some important information about our channel 360 Degrees.

Plz subscribe to our channel, follow our Twitter and Facebook Profiles 🙏

Our Youtube Channel - https://youtube.com/@360degreesNVA


Channel Owner FB profile - https://www.facebook.com/manishsharma4u?mibextid=ZbWKwL

Twitter - https://twitter.com/360Degreesnva?t=dgTt_r-GthjyH_4-U5lEuA&s=09

360 Degrees

04 Nov, 05:28


Hello NRIs, good news.

You can use UPI now. The most happening financial revolution in the world.

360 Degrees

03 Nov, 21:18


कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने मंदिर को बनाया निशाना, हिंदू श्रद्धालुओं से की मारपीट

360 Degrees

03 Nov, 18:32


सुनो दोस्तो...दिवाली के पटाखों से जो ग्लेशियर पिगले हैं...

अब उस पानी से हम मार्च में होली खेलेंगे...😅😜😁
😂🤣😂🤣

360 Degrees

03 Nov, 18:13


Ex US President and Next US President Donald Trump on our PM Modi.

Your comment plz.

360 Degrees

03 Nov, 16:00


कल मैं बैंक गया , मेरे AC में से कुछ पैसे कट गये थे। मैनेजर से पूछा तो उसने बताया कि आपके खाते में न्यूनतम जमा राशि से कम राशि थी इसलिए यह पैसे पेनाल्टी के तौर पर काटे गये हैं।


आगे से यह ध्यान रखें कि...बंटेंगे तो कटेंगे है ही.... लेकिन अगर घटेंगे तो भी कटेंगे

इधर उधर की कहानी पर मत ध्यान दीजिये... Msg समझिये 🙏

360 Degrees

02 Nov, 16:56


In October 2024 :

GDP growth at 7%
GST at 1.87 lakh cr : 9% growth⬆️
Car sales at 4.9 lakh : 20% growth⬆️
EV regd at 2.18L : 56% ⬆️
Highest UPI tranx at 17 billion
Fastest Job creation
Highest Fuel consumption

भाई कौन सा कह रहा था कि इहाँ recession हो रहा है 😂😂

360 Degrees

02 Nov, 16:53


🤣🤣

360 Degrees

02 Nov, 15:03


स्वाति मालीवाल ने CM हाउस के बाहर काला पानी छिड़का:बोलीं- आतिशी को शर्म नहीं आती, ये दिल्ली सरकार की 'नल से कोका-कोला' की स्कीम है

360 Degrees

02 Nov, 14:53


Lont term Plan 👍

360 Degrees

02 Nov, 12:58


Top Lashkar Commander Usman Chota Waleed who was hoorified in the Khanyar  Srinagar encounter.

360 Degrees

02 Nov, 12:32


Amit Shah inaugurates Gujarat's largest waste-to-energy power generation plant.

360 Degrees

02 Nov, 10:52


Pak Army to Balochis "If you have guts, fight us!"

Dr. Mahrang Baloch replied, "You’re the one whose pants were pulled down in 1971. Cowards like you surrender instantly against a strong army."

360 Degrees

02 Nov, 10:28


Canada has become a HUB of Terrorism, Drug Paddlers, and Anti Indian Elements

360 Degrees

02 Nov, 09:29


मेरे मुँह ते लिकड़ गई, मेरी जुबान टेढ़ी हो गई.... माफ़ कर दो 😂😂

360 Degrees

02 Nov, 08:30


Traffic Management is the biggest issue with Indian Cities

360 Degrees

02 Nov, 07:50


2 Terrorists Hoorified 👍👍

360 Degrees

02 Nov, 07:08


जेल में बैठ कर शराब माफिया केजरीवाल अपनी सरकार चला रहा था... उसका जवाब कौन देगा??

360 Degrees

02 Nov, 05:23


आप सभी को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनायें 🙏🙏

जय श्री कृष्ण 🙏🙏

360 Degrees

01 Nov, 16:57


Kashmiri Pandits celebrate Diwali at the Surya Temple, Mattan, Jammu & Kashmir, Bharat ❤️

360 Degrees

01 Nov, 16:26


ये है फर्जी गाँधी परिवार की फर्जी दिवाली की शुभकामनायें

इनकी हरकतें देखिये.... इन लोगों में जरूर कोई मानसिक समस्या है.... कोई भी सामान्य इंसान ऐसी हरकतें नहीं करता

360 Degrees

01 Nov, 16:09


😂😂🤣🤣

360 Degrees

01 Nov, 14:57


इसको देख कर वही गाना याद आ रहा है.

मैं गिरा हुआ बन्दा... जमा *** बलिये 😂😂

360 Degrees

01 Nov, 14:07


ये स्वयं सांसद हैं.
अच्छी खासी सेहत है
अच्छा खासा नाम है....बदनाम ज्यादा हैं वैसे

इनके छर्रे इन्हें अयोध्या नरेश कहते हैं 🤣🤣

सरयू नदी के दो किनारे हैं...

एक तरफ योगी जी थे... दूसरी तरफ आप जला लेते दिए...किसने रोका था??

पर आप कैसे जलाओगे और कैसे जाओगे

क्योंकि आपके हाथ कारसेवकों के खून से रंगे हुए हैं

पहले आमंत्रण दिया था... तब अखिलेश यादव , आपको, याँ डिंपल यादव को कभी राम मंदिर के दर्शन के लिए जाते नहीं देखा.

खाली बस न्योते का इंतजार कर रहे हैं...... क्यों दे कोई आपको न्योता??

360 Degrees

01 Nov, 11:37


Join Politics UnTold

Channel that covers Politics Field Unbiased
GeoPolitics , Untold Stories that is must for you
Our Source :- Books , Internet & People


Link
https://t.me/PoliticsUntold
https://t.me/PoliticsUntold

360 Degrees

01 Nov, 11:00


क्या आप जानते हैं... भारत में सिर्फ दो ही शहर हैं... जहाँ एक ही शहर में IIT, IIM और AIIMS हैं.

उनके नाम हैं.

जम्मू और गुवाहाटी

360 Degrees

28 Oct, 17:45


This is Divine ❤️

Sitar Maestro Rishab Sharma........ He has started a new Genre..... Sitar For Mental Health.

इनके सितार वादन को सुनिए.... आप के मन को आत्मा को बेहद शान्ति मिलेगी 😀

360 Degrees

28 Oct, 16:29


ED raids Rakesh Papanna a close associate of Karnataka CM Siddaramiah in connection to MUDA scam case and he is likely to be arrested.

Next is Siddha Babu 😀

360 Degrees

28 Oct, 15:38


जापान.......चीन.....अमेरिका जैसी सुविधाएं चाहिए.....♨️

लेकिन नेता चुनेंगे टोटी चोर...चारा चोर....जमीन चोर और जमानत पर घूमने वाले खानदानी चोर.....‼️

360 Degrees

28 Oct, 14:00


India is now the third largest exporter of iPhone 😀

360 Degrees

28 Oct, 12:56


जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 3 आतंकी ढेर: सुबह आर्मी एंबुलेंस पर फायरिंग की थी, 5 घंटे चले एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने मार गिराया

360 Degrees

28 Oct, 08:57


मैं तो कह रहा हूँ.. अब दिल्ली सरकार को हरियाणा से पानी लेना बंद कर देना चाहिए.

सीधा पंजाब से पानी की पाइपलाइन बिछा दो.. और ये रोज रोज के ड्रामे बंद करो.

360 Degrees

28 Oct, 08:27


Moroccan Army Plans to Acquire More Tata 6×6 LPTA Trucks after Outstanding Performance by Previous Batch

360 Degrees

28 Oct, 08:07


सुबह morning walk के दौरान एक आपिया महोदय मिले..... बड़े ही चहक रहे थे.

मैंने पूछा - सब ठीक ठाक है ना? आज कुछ ज्यादा ही चमक रहे हैं?

महोदय बोले - इस बार तो केजरीवाल ने ऐसा दांव चला है, कि अब दिल्ली में उन्हें वापस सत्ता में आने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता.

मैंने पूछा - ऐसा क्या कर दिया झाडू मास्टर ने?

महोदय - केजरीवाल ने लोगों को कहा है कि अब उन्हें बढ़े हुए पानी के बिल नहीं भरने होंगे...और फ़रवरी में फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी के पानी के बिल माफ़ कर दिए जाएंगे..... इस घोषणा के बाद अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत तय हो गई है.

मैंने कहा - इसमें नया क्या है? ये तो हर 6 महीने में यही घोषणा करते हैं.. और काम कुछ करते नहीं. वैसे ये बढ़े हुए पानी के बिल क्यों भेजता है DJB?

महोदय - वो मुझे नहीं पता......लेकिन इस बार ये घोषणा जबरदस्त हुई है......अब चारों तरफ झाडू ही झाडू दिखेगी दिल्ली में.

मैंने कहा - भाई साहब दिल्ली में झाडू दिखेगी या नहीं.. वो तो भविष्य बताएगा... लेकिन कम से कम ये पानी के बढ़े हुए बिल वाली घोषणा से कुछ नहीं होगा... ये हर साल का रोना है इनका.

क्या आपको पता है... पानी के बढ़े हुए बिल के मुद्दे पर केजरीवाल ने तत्कालीन कांग्रेस की सरकार को घेरा था. वो रोजाना पानी के पंप ले कर बैठ जाता था... उनमे फूंक मार मार कर कहता था कि इनकी वजह से पानी के बिल बढ़े हुए आते हैं.. फिर केजरीवाल ने ही पानी के बिलों के मुद्दे पर 15 दिन का आमरण अनशन भी किया था.

इसी मुद्दे पर हल्ला मचा कर सत्ता में आ गए.... लेकिन उसके बाद किया क्या??

दिल्ली जल बोर्ड आज तक गलत बिल भेज रहा है लोगों को... क्यों?
दिल्ली जल बोर्ड किसके अंदर है?? दिल्ली सरकार के ही ना?

इन लोगों से 10 साल में बिलिंग सिस्टम ही नहीं सुधरा??

ये तो IIT से पढ़े लिखे थे ना??

2015 के बाद हर 6 महीने में ये लोग बिल Waiver योजना ले आते है.... और पुराने सारे बिल माफ़ कर देते हैं... कभी बिल बनाने का formula बदल देते हैं... जिससे फिर से बढ़े हुए बिल आते हैं.. और फिर कुछ महीने बाद बिल Waive कर देते हैं.

इनकी इसी नाकामी के कारण दिल्ली जल बोर्ड आज 70,000 करोड़ से ज्यादा के कर्जे में डूबा है.

आज 70% दिल्ली वालों के पास साफ पीने का पानी तक नहीं....आधा दिल्ली टैंकर माफिया से पीड़ित है.... क्यों???

महोदय इतना सुनने के बाद हक्केबक्के रह गए.

खैर... दिल्ली में हो सकता है फिर से केजरीवाल CM बन जाएं... लेकिन समस्या का हल तो फिर भी नहीं निकलना... ऐसे में दिल्ली वालों को हमारी बहुत बहुत शुभकामनायें हैं.

360 Degrees

22 Oct, 16:08


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी.... एक शानदार नेता बन कर उभरे हैं.... आशा है सैनी जी हरियाणा को सही दिशा में ले जायेंगे 🙏

फिलहाल इस वीडियो में तो वह विपक्ष को धो रहे हैं 🤣🤣

360 Degrees

22 Oct, 15:19


आज राजस्थान सरकार ने कमाल कर दिया.

राजस्थान सरकार ने अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) के क्षेत्र में तीन लाख करोड़ रुपए (37.5 Billion Dollar) के निवेश के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ एक समझौता किया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री निवास पर मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

सुवैदी और राजस्थान में उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

यह निवेश प्रदेश के पश्चिमी जिलों में 60 गीगावाट क्षमता की सोलर, विंड एवं हाइब्रिड परियोजना की स्थापना के लिए किया जाएगा।

राजस्थान में Solar एनर्जी और Wind Energy का असीमित भंडार है.... अधिकांश इलाकों में साल भर अच्छी धूप पड़ती है... साथ ही हवा भी खूब रहती है.

यह बहुत बड़ा निवेश होने जा रहा है..... जो कई लाख Jobs पैदा करेगा.. और साथ ही राजस्थान की economy को जबरदस्त boost देगा.

360 Degrees

22 Oct, 14:45


अरे ये क्या हो गया... मोदी और पुतिन हंस रहे हैं... ठहाके लगा रहे हैं.

इस बात पर तो भारत की Democracy Rating, Happiness Rating और Hunger Index की rating गिरनी बनती है 🤣🤣🤣

360 Degrees

22 Oct, 14:28


आज के ज़माने की एक कहावत है... Data is the new Oil.

Data पर आपका जितना control रहेगा, आप उतने ही मजबूत रहेंगे... एक देश के तौर पर, एक समाज के तौर पर, या फिर एक Individual के तौर पर भी.

कड़वा सच यह है कि आज हमारा अधिकांश Personal, Sensitive, Business, मेडिकल, Financial, और even Confidential data भी विदेशों के Data Centers में store होता है. इस कारण उस Data पर हमारा कोई Control नहीं रहता.

उस data का मनचाहा इस्तेमाल उसे Store करने वाली कंपनी करती है. उदाहरण के लिए आपका Social Media Data और Content. आपकी पोस्ट, वीडियो, और अन्य content Facebook, Youtube, Instgram जैसी apps के पास है...... जिसे वह अपने Data Centers में रखते हैं.. जो अमूमन भारत से बाहर होता है.

उस data का वह मनचाहा इस्तेमाल करते हैं... उसे Marketing Companies को बेचना... उस data से AI/ML Model बनाना और उसका इस्तेमाल कर AI Systems बनने में करते हैं.

यूँ तो सरकार ने Data Protection act बना दिया है... जिसे DPDPA act कहते हैं...जिसमें data की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी Data Store करने वाले वेंडर की होती है... और Data Breach करने या उसका दुरूपयोग करने पर Penalty भी लगाने का प्रावधान है.

लेकिन अभी भी सबसे बड़ी कमी यह है कि भारत में Data Centers उतनी तादात में नहीं है.. जितना data है.

अभी भारत की Data Center Capacity है 950 MW है... जो अगले 3 सालों में 2000-2100MW हो जाएगी.. क्यूंकि इस field में 50-55,000 करोड़ का investment हो रहा है.

अमेरिका की data center capacity 14,000MW है... मतलब भारत से 14 गुणा..... यूरोप की 12,000 MW है.

भारत में Data Centers के सबसे बड़े hub हैं मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर और अब नोएडा..... आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि जल्दी ही नोएडा-Greater नोएडा भारत में Data Centers का सबसे बड़ा Hub बन जायेगा. यमुना Expressway पर बकायदा 100 एकड़ का Data Centers पार्क बनाया जा रहा है.

भविष्य में हमें बेहद विशाल Hyperscale Data Centers बनाने होंगे.. ख़ासकर AI के आने के बाद अब हमें Massive Level पर Data Storage और Compute Power चाहिए.

और इन सबको चलाने के लिए चाहिए असीमित मात्रा में बिजली.

उसके लिए सरकार तैयारी करके बैठी है.... Green Energy और Renewable Sources को step by step बनाया जा रहा है.. और आज देश में जितनी बिजली बनती है.. उसकी 40% Renewable Sources से बनती है... मतलब Solar, Wind आदि से.

भारत को अब Data और Energy.....इन दोनों क्षेत्रों में Innovation करके एकाधिकार करना ही होगा... तभी हम सही मायनो में विश्वगुरु बन पाएंगे.

भविष्य में जो भी देश Data और Energy के मामले में किसी दूसरे देश पर निर्भर रहेगा.. उसे कभी भी पंगु बना दिया जा सकेगा.

360 Degrees

22 Oct, 13:43


ये हैं टोटो कमोड चोर... एकदम कट्टर ईमानदार 😂😂

360 Degrees

22 Oct, 09:53


वक्फ बोर्ड को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार (22 अक्टूबर) को फिर से जमकर हंगामा हुआ. हंगामा के दौरान कल्याण बनर्जी को इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने कांच की पानी की बोतल को मेज पर पटका और अध्यक्ष जगदंबिका पाल की तरफ उछाल दी. अध्यक्ष पाल बाल-बाल बचे.

हालांकि.. इस दौरान कल्याण बनर्जी के खुद के हाथ me चोट लग गई... जिसमें 4 टाँके लगाए गए हैं.

ये कैसे कैसे कबूतर सांसद बन जाते हैं... कभी ये कल्याण बनर्जी नौटंकी करते हैं.. कभी उपराष्ट्रपति की नकल निकालते हैं... कभी दूसरे नेताओं पर कांच की बोतल फेंकते हैं.

ऐसो को खुला नहीं छोड़ना चाहिए.

360 Degrees

22 Oct, 09:31


This will be a Game Changer move 👍👍

360 Degrees

22 Oct, 04:22


🤣🤣

360 Degrees

22 Oct, 02:46


Pappu : Which book is RSS protecting?

Audience : Constitution

पैसा बर्बाद 😂😂

360 Degrees

21 Oct, 14:42


जो मुईज्जू साहब अपने देश में एक भी भारतीय सैनिक नहीं चाहते थे... वो आज अपने ही हाथों से भारत के सबसे बड़े आर्थिक हथियार को अपने देश में लॉन्च करने जा रहे हैं.

Diplomacy समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती... कई बार बाजी रातों रात पलटती है.. कई बार कुछ समय लगता है.

Maldives के मामले में शुरुआत हुई दूसरी Pic publish होने से 😂😂

360 Degrees

21 Oct, 12:57


Clean Energy is the new Oil....and India is leading in this field. 👍👍

360 Degrees

21 Oct, 12:37


कुख्यात आंदोलन जीवी योगेन्द्र यादव की महाराष्ट्र मे जबरदस्त कुटाई की गई आज.

मैं तो कड़ी निंदा करता हूँ इसकी... इतनी कम पिटाई की है 🤣🤣

360 Degrees

21 Oct, 12:28


भारत और चीन ने LAC पर patrolling के मुद्दे को सुलझा लिया है..... अब दोनों देशों के बीच हालात बेहतर हो जाएंगे.

इससे आपको क्या समझ आया??

पहली बात... चीन एक भरोसेमंद देश नहीं है.... भारत भी अब हिंदी चीनी भाई भाई जैसी किसी चरस को नहीं फांक रहा है. भारत ने agreement किया है.. लेकिन वह सतर्क रहेगा और जो भी काम हम border पर करते आ रहे हैं.. वह जारी रहेंगे.

भारत इस समय पश्चिमी Deep State के साथ बहुत बड़ी लड़ाई में खड़ा है.. ऐसे में एक और front खुलना हमारे लिए नुकसान देय होगा.... यही हालात चीन के भी हैं.

आप अगर ध्यान से देखेंगे तो पायेंगे जहाँ एक और अमेरिका एक के बाद एक युद्ध में फंस रहा है.... चीन किसी भी युद्ध में नहीं फंस रहा है... वह लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है.

भारत भी उसी नीति पर है... अभी सिर्फ कूटनीति चलने दो और तैयारी पूरी रखो... भविष्य में लड़ाई होनी तय है.... आमने सामने का युद्ध हो या Hybrid warfare हो.... तैयार हमें सभी के लिए रहने होगा.

और साथ ही हमें कुछ ऐसे देशों से भी सम्बन्ध अच्छे करने होंगे... जो आज शायद आपको दुश्मन लग रहे हों.

360 Degrees

21 Oct, 12:13


जिस 'आम आदमी' ने 11 साल पहले ये tweet किया था... आज उसके घर से यह सामान बरामद हुआ है.

Superior Water Supply and Sanitary Installations – ₹15 Crores

SS Railing, Staircase Covering (Brass, Shower Enclosure, etc.) – ₹1.2 Crores

80 Window curtains – Between ₹4 crores – ₹5.6 crores

16 Ultra Slim Smart 4K TV, Voice Controlled- ₹64 lakhs

Smart LED – ₹19.5 lakhs
Freestanding Luminarie – ₹9.2 lakhs
OSADA Full Body Massage Chair- ₹4 lakhs
Recliner Sofas – ₹10 lakhs
8 Motorised Recliner Sofas: ₹10 Lakhs
Bose Loudspeaker – ₹4.5 lakh

2 Smart Refrigerators with inbuilt TV & AI Vision Screen – ₹9 Lakhs
73-litre. Steam Oven – ₹9 Lakhs
50-litre Microwave Oven – ₹6 Lakhs
2 Mounted Hoods 140 cm Stainless Steel Chimney – ₹6 Lakhs

BOSCH Series 8 Built-in Coffee Machine – ₹2.5 Lakhs
3 Hot Water Generators (Air to Water Heat Pump) – ₹22.5 Lakhs
LG 12 Kg Front Load Automatic Washing Machine + Dryer – ₹2.1 Lakhs

20 Grand Aged Brass Entrance Sconce Outdoor Lights – ₹10 Lakhs
Wooden & Glass Doors with Automatic Sliding Sensors – ₹70 Lakhs
24 Decorative Pillars: ₹36 Lakhs

वाह रे आम आदमी 😀😀

यही कारण था.. कि केजरीवाल ने बंगला PWD को handover नहीं किया था... सीधा आतिशी को दे दिया था.... अब सारी सच्चाई सामने आ गई इस आम आदमी की.

360 Degrees

21 Oct, 11:28


ये दिल्ली का AQI map है अभी का.... अभी तक दिवाली का एक पटाखा तक नहीं फूटा है.. और अभी से से हालात हैं.

क्यों हैं ऐसव हालात?

दिल्ली एनसीआर में कम से कम 4 महीने यह हालात रहते हैं... और कुछ लोग दिवाली के पटाखों पर दोष डाल कर सो जाते हैं.... जहाँ काम करना चाहिए.. वहाँ नहीं करते.