MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚 (@targetallcomptativeexam)の最新投稿

MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚 のテレグラム投稿

MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚
🔴𝐉𝐎𝐈𝐍 𝐅O𝐑 𝐃𝐀𝐈𝐋𝐘 𝐍𝐎𝐓𝐄𝐒/𝐐𝐔𝐈𝐙🔴
𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗦𝗦𝗖 𝗕𝗔𝗡𝗞 𝗥𝗮𝗶𝗹𝘄𝗮𝘆 MPSI
🅳🅰🅸🅻🆈 🆀🆄🅸🆉 🅽🅾🆃🅴🆂 ,
🅿🅳🅵 🅽🅾🆃🅴🆂 🅰🅻🅻 🆂🆄🅱🅹🅴🅲🆃
Please don't leave
Owner - @DipaliAnkitParihar


https://t.me/+xn0YBsf2yKY4ODJl
4,442 人の購読者
524 枚の写真
119 本の動画
最終更新日 06.03.2025 15:17

MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚 によってTelegramで共有された最新のコンテンツ

MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

25 Feb, 04:00

126

प्रयागराज में अब भी महाकुंभ स्नान करने वालों की संख्या कम नहीं हो रही..... 😱आप लोगों मे से कौन कौन महाकुंभ स्नान कर आया है.....?
MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

18 Feb, 08:16

219

Q. आपको किस एग्जाम की नोट्स चाहिए??



10𝐊+ 𝐂hannel को 𝐀dd करवाने के लिए अभी 𝐌assages करे -----

@Fab_op_sam07
MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

18 Feb, 08:16

153

🎲आपका कौन सा विषय कमजोर है
MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

17 Feb, 15:42

156

*✍️भौतिक एव रसायन विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण दिवस /Important days related to Physics and Chemistry*

1. *राष्ट्रीय विज्ञान दिवस / National Science Day*
👉 28 फरवरी / 28th February

2. *आयुध निर्माण दिवस / Ordnance Factory Day*
👉 18 मार्च / 18th March

3. *विश्व मौसम विज्ञान दिवस / World Meteorological Day*
👉 23 मार्च / 23rd March

4. *विश्व वानिकी एवं ब्रह्माण्डिकी दिवस / World Forestry and Astronomy Day*
👉 14 अप्रैल / 14th April

5. *पृथ्वी दिवस / Earth Day*
👉 22 अप्रैल / 22nd April

6. *राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी दिवस / National Technology Day*
👉 11 मई / 11th May

7. *विश्व स्वास्थ्य दिवस / World Health Day*
👉 7 अप्रैल / 7th April

8. *अभियन्ता दिवस / Engineer’s Day*
👉 15 सितंबर / 15th September

9. *ओजोन परत संरक्षण दिवस / Ozone Layer Protection Day*
👉 16 सितंबर / 16th September

10. *विश्व टेलीविजन दिवस / World Television Day*
👉 21 नवम्बर / 21st November

11. *रासायनिक दुर्घटना निवारण दिवस / Chemical Accident Prevention Day*
👉 4 दिसम्बर / 4th December

12. *राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस / National Energy Conservation Day*
👉 14 दिसम्बर / 14th December
MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

17 Feb, 12:59

123

*✍️संसद (अनुच्छेद 79-88) / Parliament (Articles 79-88)*

1. *अनुच्छेद-79 / Article 79*
👉 संसद का गठन | Formation of Parliament

2. *अनुच्छेद-80 / Article 80*
👉 राज्यसभा की संरचना | Structure of Rajya Sabha

3. *अनुच्छेद-81 / Article 81*
👉 लोकसभा की संरचना | Structure of Lok Sabha

4. *अनुच्छेद-82 / Article 82*
👉 प्रत्येक जनगणना के पश्चात् पुनः समायोजन | Readjustment after each census

5. *अनुच्छेद-83 / Article 83*
👉 संसद के सदनों की अवधि | Duration of Houses of Parliament

6. *अनुच्छेद-84 / Article 84*
👉 संसद की सदस्यता के लिए अर्हता | Qualification for membership of Parliament

7. *अनुच्छेद-85 / Article 85*
👉 संसद का सत्र, सत्रावसान और विघटन | Sessions of Parliament, prorogation and dissolution

8. *अनुच्छेद-86 / Article 86*
👉 सदनों में अभिभाषण और उनको संदेश भेजने राष्ट्रपति का अधिकार | Addressing the Houses and sending messages by President

9. *अनुच्छेद-87 / Article 87*
👉 राष्ट्रपति का विशेष अभिभाषण | Special Address of the President

10. *अनुच्छेद-88 / Article 88*
👉 सदनों के बारे में मंत्रियों और महान्यायवादी अधिकार | Rights of Ministers and Attorney General regarding the Houses
MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

15 Feb, 02:57

181

*उत्तर स्पष्टीकरण:* भारत और मिस्र ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया, जिससे दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मजबूती मिली।
_India and Egypt conducted a joint military exercise, strengthening their defense cooperation._

8. हाल ही में कहां भारत का पहला स्वदेशी जैविक रसायन संयंत्र 'सृजनम' लॉन्च किया गया है?
Where has India's first indigenous organic chemical plant 'Srijanam' been launched recently?

A. एम्स, जोधपुर (AIIMS, Jodhpur)
B. एम्स, नई दिल्ली (AIIMS, New Delhi)
C. एम्स, भोपाल (AIIMS, Bhopal)
D. एम्स, ऋषिकेश (AIIMS, Rishikesh)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* एम्स, नई दिल्ली में भारत का पहला स्वदेशी जैविक रसायन संयंत्र 'सृजनम' लॉन्च किया गया।
_India's first indigenous organic chemical plant 'Srijanam' was launched at AIIMS, New Delhi._

9. हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का कार्यकाल वर्ष 2025 से किस वर्ष तक के लिए बढ़ाया गया है?
Recently, the tenure of the Atomic Energy Commission has been extended from 2025 to which year?

A. वर्ष 2026 (Year 2026)
B. वर्ष 2028 (Year 2028)
C. वर्ष 2030 (Year 2030)
D. वर्ष 2035 (Year 2035)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* परमाणु ऊर्जा आयोग का कार्यकाल 2028 तक बढ़ाया गया, जिससे दीर्घकालिक परमाणु परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।
_The tenure of the Atomic Energy Commission has been extended to 2028, supporting long-term nuclear projects._

10. विश्व बैंक की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स (LPI) 2023 में भारत ने अंतर्राष्ट्रीय शिपमेंट श्रेणी में ____ स्थान प्राप्त किया है।
India has ranked ____ in the International Shipment category in the World Bank's Logistics Performance Index (LPI) 2023.

A. 20वां (20th)
B. 21वां (21st)
C. 22वां (22nd)
D. 23वां (23rd)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* भारत ने 2023 में लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन में सुधार करते हुए 22वां स्थान प्राप्त किया।
_India secured the 22nd position in the Logistics Performance Index 2023, showing an improvement in logistics._

11. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया जाता है?
On which date is 'World Radio Day' celebrated every year?

A. 11 फरवरी (11 February)
B. 12 फरवरी (12 February)
C. 13 फरवरी (13 February)
D. 14 फरवरी (14 February)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* यूनेस्को द्वारा 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
_UNESCO declared 13th February as World Radio Day._

12. हाल ही में IIT मद्रास और _ ने पहली स्वदेशी एयरोस्पेस गुणवत्ता वाली सेमीकंडक्टर चिप विकसित की है।
Recently, IIT Madras and _ have developed the first indigenous aerospace quality semiconductor chip.
A. इसरो (ISRO)
B. डीआरडीओ (DRDO)
C. नासा (NASA)
D. जैक्सा (JAXA)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* आईआईटी मद्रास और इसरो ने मिलकर पहली एयरोस्पेस गुणवत्ता वाली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप बनाई है।
_IIT Madras and ISRO have jointly developed India's first aerospace-grade semiconductor chip._

13. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) 2024 में भारत 180 देशों में किस स्थान पर है?
What position does India rank among 180 countries in the Corruption Perception Index (CPI) 2024 released by Transparency International?

A. 68वें (68th)
B. 75वें (75th)
C. 96वें (96th)
D. 122वें (122nd)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत 96वें स्थान पर है, जो वैश्विक भ्रष्टाचार स्तर पर सुधार की जरूरत को दर्शाता है।
_India ranked 96th in the Corruption Perception Index, indicating the need for further anti-corruption measures._

14. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य राष्ट्रीय खेलों के 39वें सत्र की मेजबानी करेगा?
Which of the following states will host the 39th season of the National Games?

A. असम (Assam)
B. गोवा (Goa)
C. मेघालय (Meghalaya)
D. गुजरात (Gujarat)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* मेघालय को 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने के लिए चुना गया है।
_Meghalaya has been chosen to host the 39th National Games._

15. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 660 मेगावाट क्षमता की थर्मल पावर प्लांट शुरू किया है?
Recently, in which district of Uttar Pradesh has THDC India Limited started a thermal power plant of 660 MW capacity?

A. इटावा (Etawah)
B. रायबरेली (Raebareli)
C. अलीगढ़ (Aligarh)
D. बुलंदशहर (Bulandshahr)
MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

15 Feb, 02:57

142

*15 February 2025 Current Affairs With Static GK Top 15MCQs*


1. हाल ही में किस देश ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में पहले ‘अंतरिक्ष केंद्र’ के निर्माण को स्वीकृति दी है?
Which country has approved the construction of the first 'space center' in the deep waters of the South China Sea?

A. ताइवान (Taiwan)
B. चीन (China)
C. इंडोनेशिया (Indonesia)
D. मलेशिया (Malaysia)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* चीन ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में एक नया अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति दी है, जिससे इस क्षेत्र में उसकी वैज्ञानिक और सामरिक उपस्थिति बढ़ेगी।
_China has approved the construction of a new space center in the deep waters of the South China Sea, increasing its scientific and strategic presence in the region._

2. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किससे कारोबार संबंधी प्रतिबंध हटा लिए हैं?
The Reserve Bank of India has lifted business-related restrictions on which bank recently?

A. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank Limited)
B. यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank Limited)
C. फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Limited)
D. एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Limited)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगे व्यापारिक प्रतिबंध हटा दिए हैं, जिससे बैंक अपनी सेवाओं का विस्तार कर सकेगा।
_RBI has lifted the business-related restrictions on Kotak Mahindra Bank, allowing it to expand its services._

3. हाल ही में कहां 14वें एशियाई मत्स्य पालन और जलीय कृषि फोरम का आयोजन किया गया है?
Where has the 14th Asian Fisheries and Aquaculture Forum been organized recently?

A. महाराष्ट्र (Maharashtra)
B. चेन्नई (Chennai)
C. गुजरात (Gujarat)
D. नई दिल्ली (New Delhi)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* यह फोरम नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य मत्स्य पालन और जलीय कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है।
_The forum was organized in New Delhi to promote research and innovation in fisheries and aquaculture._

4. हाल ही में ATDC और SECL ने किस-किस राज्यों के 400 बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
ATDC and SECL have signed an MoU to empower 400 unemployed youth from which states?

A. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh)
B. छत्तीसगढ़ और असम (Chhattisgarh and Assam)
C. पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana)
D. हरियाणा और राजस्थान (Haryana and Rajasthan)

*उत्तर स्पष्टीकरण:* यह समझौता मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए किया गया है।
_This agreement aims to provide skill development and employment opportunities to the youth of Madhya Pradesh and Chhattisgarh._

5. हाल ही में कहां राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की 5वीं बैठक का आयोजन किया गया है?
Where has the 5th meeting of the National Traders Welfare Board been organized recently?
A. राजस्थान (Rajasthan)
B. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
C. नई दिल्ली (New Delhi)
D. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

उत्तर स्पष्टीकरण: यह बैठक नई दिल्ली में हुई, जिसमें व्यापारियों के कल्याण से जुड़े नीतिगत निर्णय लिए गए।
_This meeting was held in New Delhi, where policy decisions related to traders' welfare were discussed._

6. संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस तारीख को "पहला गल्फ ऑफ अमेरिका डे" घोषित किया है?
Which date has been declared as the “First Gulf of America Day” by US President Donald Trump?
A. 09 फरवरी (09 February)
B. 10 फरवरी (10 February)
C. 11 फरवरी (11 February)
D. 12 फरवरी (12 February)

उत्तर स्पष्टीकरण: अमेरिका में इस दिन को पहली बार गल्फ ऑफ अमेरिका डे के रूप में मनाने की घोषणा की गई।
_This day has been officially declared as the First Gulf of America Day in the United States._


7. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सैन्य अभ्यास 'साइक्लोन-lll' आयोजित किया है?
Recently, India has organized a military exercise 'Cyclone-III' with which country?
A. श्रीलंका (Sri Lanka)
B. ब्रिटेन (Britain)
C. इजराइल (Israel)
D. मिस्त्र (Egypt)
MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

15 Feb, 02:57

123

*उत्तर स्पष्टीकरण:* बुलंदशहर में 660 मेगावाट क्षमता का नया थर्मल पावर प्लांट शुरू किया गया है।
_A new thermal power plant with a capacity of 660 MW has been launched in Bulandshahr._


*Ek Like 🔥De Do*
MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

15 Feb, 02:09

5

ठीक 5 मिनट बाद लिंक डिलीट होगा जल्दी जुड़े l
MPSI/UPSI/All POLL QUIZ HUB 🎖🎖🏅📚📚

14 Feb, 16:28

17

🎲आपका कौन सा विषय कमजोर है