इस ग्रुप से जुड़े हुऐ कई सदस्य RAS परीक्षा की भी तैयारी कर रहे हैं और कुछ नही भी कर रहे हैं किंतु एक बार RAS की तैयारी से संबंधित ये लेख 2 मिनट निकाल कर अवश्य पढ़े।
RAS की परीक्षा को मात्र एक परीक्षा न मान कर एक संपूर्ण यात्रा माना जाता हैं। इस यात्रा के 3 पड़ाव हैं।
1. PRE
2. MAINS
3. INTERVIEW
इनमे से सबसे महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण पड़ाव है MAINS जो की आपके चयन में लगभग 90 प्रतिशत भूमिका निभाता हैं। हालाकि PRE की परीक्षा ही ये तय करती हैं की आप MAINS में बैठेंगे अथवा नहीं लेकिन एक सामान्य अभ्यर्थी जो राजस्थान की अन्य परीक्षाओं की मेहनत से तैयारी करता हैं वो कुछ अतिरिक्त श्रम करके PRE की चुनौती पार कर सकता हैं।
किंतु अगर MAINS की बात करें तो बिना एक सटीक रणनीति , स्टडी मैटेरियल, मार्गदर्शन के बिना इस चुनौती से पार पाना कठिन हैं। इस दौरान समय की अपनी एक भूमिका और कीमत होती हैं। क्योंकि अभ्यर्थी का आधा समय तो कोनसा कंटेंट पढ़ना है, कोनसा छोड़ना हैं इसी में निकल जाता हैं।
दूसरी समस्या जो की व्यक्तिपरक है किंतु हम में से काफी अभ्यर्थी जिसका सामना करते हैं वो है आर्थिक यानी महंगी टेस्ट सीरीज खरीदना।
तीसरी समस्या ये की किसी भी विषय के लिए केवल एक नोट्स और किताब का कंटेंट काफी नहीं है ये इस बार की मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्रों ने साबित कर दिया हैं।
पर क्या हों अगर आपके लिए इन तीनों समस्याओं का समाधान कोई और करे ओर आप उस कीमती समय का सदुपयोग केवल अध्ययन में करें।
इसलिए TEAM RAS बंधु के प्रयास :-
#Our_programs:-
●दैनिक कार्यशाला :- Daily paper 4 writing practice sheets
●SAATHI Program :- Daily questions for RAS mains-free copy checking within 24 working* hours
●current affairs :- हिंदी/English medium
●Infographics के माध्यम से content delivery
#Upcoming_programs :-
●पेपर 4 टेस्ट सीरीज :- Value Addition के साथ, composition पर स्पेशल फोकस,handwritten answer key
●Daily Answer Evaluation Program :- Daily writing with 24 working* hour copy checking
●Test Paper Evaluation- RAS mains के कोई भी टेस्ट पेपर आप हमारी टीम से evaluate करवा सकते हैं। हमारी टीम 7 दिन में आपको पेपर चेक करके फीडबैक देगी।
●पेपर 4 फुल टेस्ट पेपर प्रैक्टिस सेट(20 टेस्ट)
●पेपर 4 Topic wise प्रैक्टिस सेट
Join us on Telegram @RASbandhu