💥STAR CLASSES💥 @star_classes_official Channel on Telegram

💥STAR CLASSES💥

@star_classes_official


𝐁𝐞𝐬𝐭 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 𝐎𝐧 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐠𝐫𝐚𝐦 𝐅𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐀𝐥𝐥 𝐄𝐱𝐚𝐦

▋𝗨𝗣𝗦𝗖 ▋𝗦𝗦𝗖 ▋𝗕𝗔𝗡𝗞 ▋𝗥𝗮𝗶𝗹𝘄𝗮𝘆 ▋

⏭️𝑭𝒐𝒓 𝒑𝒓𝒐𝒎𝒐𝒕𝒊𝒐𝒏 📞 @Deepak_Sir

#gk #current #ssc #upsc

💥STAR CLASSES💥 (English)

Welcome to STAR CLASSES, the best Education Channel on Telegram for the Preparation of All Exams! Are you looking to improve your general knowledge, stay updated on current affairs, and prepare for exams like SSC and UPSC? Look no further, because STAR CLASSES is here to help you achieve your academic goals. With a team of expert educators, we provide high-quality study material, exam tips, and guidance to help you excel in your examinations. Join us today to take your preparation to the next level! For promotions contact @Deepak_Sir #gk #current #ssc #upsc

💥STAR CLASSES💥

01 Dec, 03:38


💥Most Important Questions


राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है
छठी सदी से बारहवीं सदी तक

712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था
दाहिर

सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है
मोहम्मद बिन कासिम

‘दिल्लिका’ किसका पुराना नाम है
दिल्ली का

‘पृथ्वीराजरासों’ की रचना किसने की
चंद्रबरदई ने

प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है
माउंट आबू पर

खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया
चंदेल शासकों ने

विजय स्तंभ कहाँ स्थित है
चित्तौड़गढ़

महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किये
17 बार

महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन-सा था
सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण

मुहम्मद गजनवी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लूटा
1025-26

सोमनाथ मंदिर पर मुहम्मद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था
भीमदेव I

किस नाटक के कुछ अंश ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद पर लिखे हैं
हरिकेलि

रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। रानी पद्मनी किसकी पत्नी थीं
राणा रतन सिंह

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की
धर्मपाल

‘गीत गोविंद’ किसने लिखी
जयदेव

जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे
लक्ष्मण सेन

किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया
धर्मपाल

भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया
मुहम्मद बिन कासिम

जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है
ओड़िशा

कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे
नरसिंह I

ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है
कोणार्क में

‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे
अजय पाल

किय शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला
जय सिंह (सिद्धराज)

चंदावर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ
जयचंद और मोहम्मद गौरी

लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है
भुवनेश्वर में

लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली
ययाति केसरी ने
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

01 Dec, 03:36


🔰WhatsApp पर Study Material पाने के लिए जल्दी JOIN कर लीजिए.....
सिर्फ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ही ज्वाइन करें...
👇👇👇❤️

https://whatsapp.com/channel/0029Vanm4aqGehER15t52031

💥STAR CLASSES💥

30 Nov, 01:49


( अनेक शब्दों के लिए एक शब्द )👇

1) जिसका नियंत्रण न हो / जिस पर कोई रोक-टोक न हो - अनियंत्रित

2) जो नियमानुकूल न हो / नियमानुसार न होने वाला - अनियमित / नियमविरुद्ध

3) जो रूका हुआ न हो - अनिरूद्ध

4) जिसका या जिसके सम्बन्ध में कोई निर्णय न हुआ हो- अनिर्णीत

5) वचन से जिसका वर्णन संभव न हो- अनिर्वचनीय

6) जिसका निवारण संभव न हो- अनिवार्य

7) जिसका जवाब न दिया गया हो या जिसे निस्तारित न किया गया हो- अनिस्तीर्ण

8) अनुकरण करने योग्य- अनुकरणीय

9) पीछे चलने वाला, समान आचरण करने वाला, आज्ञाकारी, या जो किसी के बाद आये- अनुगामी

10) किसी के पीछे (विचारों के) चलने वाला- अनुगामी / अनुयायी

11) जिस पर अनुग्रह किया गया हो- अनुगृहीत

12) किसी के पीछे चलने वाला दास /भृत्य / नौकर- अनुचर

13) जिसका उच्चारण न किया जा सके- अनुच्चरित

14) जिसका जन्म बाद में हुआ हो- अनुज

15) जिसका उत्तर न दिया गया हो- अनुत्तरित

16) परीक्षा में उत्तीर्ण न होने वाला- अनुत्तीर्ण

17) जिसकी उपमा न दी जा सके- अनुपमेय

18) जो उपलब्ध न हो- अनुपलब्ध

19) जिसका अनुभव किया जा चुका है- अनुभूत

20) जो खुशी के पीछे पागल हो- अनुमत्त

21) अनुमान द्वारा प्राप्त ज्ञान- अनुमिति

22) किसी मत या प्रस्ताव को समर्थन करने की क्रिया- अनुमोदन

23) जो किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति आसक्त हो- अनुरक्त

24) किसी के प्रेम या अनुराग में ढली स्त्री- अनुरक्ता

25) रूप के अनुसार- अनुरूप

26) जिसका किसी भी तरह उल्लंघन नहीं किया जा सके- अनुलंघनीय

27) किसी के उपरांत उसके परिणामस्वरूप होने वाला- अनुवर्ती

28)अन्य भाषा में परिणत / एक भाषा में किया गया रूपान्तर- अनुवाद, रुपान्तरण

29) बड़े भाई से पहले छोटे भाई का विवाह / किसी के पीछे या साथ-साथ प्रवेश करने वाला- अनुवेश

30) बगल के घर में रहने वाला, पड़ोसी- अनुवेश्य, प्रतिवेशी

31) पंरपरा से चली / सुनी हुई बात- अनुश्रुति

32) किसी के पीछे प्रयुक्त होने वाला - अनुषंगी

33) किसी शुभ कार्य को विधि विधान और श्रद्धापूर्वक करना- अनुष्ठान

34) किसी पुरुष से प्रेम करने वाली अविवाहित स्त्री - अनूढ़ा

35) जो नया न हो- अनूतन

https://whatsapp.com/channel/0029VaDKyQh1dAwA19BjM93j/337

36) जो ( जानवर) किसी की देख-रेख में न रहे- अनेर

37) जो इतिहास सम्मत न हो- अनैतिहासिक

38) पैर के अंगूठे में पहने जाने वाला आभूषण- अनोट

39) देशों के बीच दो या अधिक देशों से संबद्ध - अन्तरदेशीय

40) किसी कथा, बात या प्रसंग के अन्तर्गत आने वाली कोई दूसरी कथा या प्रसंग- अन्तर्कथा

41) अंतस् / अन्तःकरण की बात को जानने वाला- अन्तर्यामी

42) किसी कहे हुए श्लोक या पद्य के अन्तिमाक्षर से प्रारम्भ होने वाला- अन्त्याक्षरी

43) अन्न की देवी- अन्नपूर्णा

44) किसी और स्थान पर - अन्यत्र

45) जिसका मन किसी दूसरी ओर लगा हो- अन्यमनस्क

46) जो किसी अन्य के भरोसे हो- अन्याश्रित

47) एक से अधिक माताओं से पैदा हुए भाई- अन्योदर

48) विवाह के बाद स्त्री को पतिकुल से मिलने वाल धन- अन्वाधेय

49) अर्थशास्त्र के अनुसार सेना के किसी एक अंग की अधिकता- अन्वाय

50) वह सामग्री जो वधू अपने पिता के घर से लेकर आयी हो- अन्वायन (दहेज)

💥STAR CLASSES💥

28 Nov, 06:14


Major areas of priority
🔺पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र

पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56)
– कृषि की प्राथमिकता।  
1st Five Year Plan (1951-56)
– Priority of Agriculture.

दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61)
– उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।
2nd Five Year Plan (1956-61)
– Priority of Industry Sector.

तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66)
– कृषि और उद्योग।
3rd Five Year Plan (1961–66)
– Agriculture and Industry.

चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74)
– न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।
4th Five Year Plan (1969-74)
– Removed the development of poverty with justice.

5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)
– गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
5th Five Year Plan (1974-79)
– Removed poverty and self-reliance.

6ठी पंचवर्षीय योजना (1980-85)
– पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
6th Five Year Plan (1980-85)
– Emphasized only as the Fifth Plan.

7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)
– फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
7th Five-Year Plan (1985–90)
– Food production, employment, productivity

8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)
– रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
8th Five Year Plan (1992-97)
– Job creation, control of population.

9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)
-7 प्रतिशत की विकास दर.
9th Five Year Plan (1997-02)
– 7 percent growth rate.

10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)
– स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
10th Five Year Plan (2002-07)
– Self employment and development of resources.

11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)
– व्यापक और तेजी से विकास।
11th Five Year Plan (2007-12)
– Comprehensive and rapid development.

12.वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)
-स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।
12th Five Year Plan (2012-17)
– Reform of health, education and sanitation (overall development).

Share जरूर करें ‼️....

💥STAR CLASSES💥

26 Nov, 04:18


💥कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति


भारत की खोज वास्कोडिगामा

मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर

विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हरिहर व बुक्का

दिल्ली सल्तनत की स्थापना कुतुबुद्दीन ऐबक

दास प्रथा का उन्मूलन अब्राहम लिंकन

चिपको आंदोलन सुंदरलाल बहुगुणा

बैंकों का राष्ट्रीयकरण इंदिरा गांधी

ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना श्रीमती कमला देवी

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना एम०एन० राय

नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना शेख अब्दुल्ला

संस्कृत व्याकरण के जनक पाणिनी

हरिजन संघ की स्थापना महात्मा गांधी

आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना रास बिहारी बोस

भूदान आंदोलन आचार्य विनोबा भावे

रेड क्रॉस हेनरी ड्यूनेन्ट

स्वराज पार्टी की स्थापना पंडित मोतीलाल नेहरू

गदर पार्टी की स्थापना लाला हरदयाल

‘वन्दे मातरम्’ के रचयिता बंकिमचन्द्र चटर्जी

स्वर्ण मंदिर का निर्माण गुरु अर्जुन देव

बारदोली आंदोलन वल्लभ भाई पटेल

पाकिस्तान की स्थापना मो० अली जिन्ना

इंडियन एसोसिएशन की स्थापना सुरेंद्रनाथ बनर्जी

विश्व भारती की स्थापना रवीन्द्रनाथ टैगोर

सिख राज्य की स्थापना महाराजा रणजीत सिंह

बौद्ध धर्म गौतम बुद्ध

ओरविले आश्रम की स्थापना अरविन्द घोष

रूसी क्रांति के जनक लेनिन

जामा मस्जिद का निर्माण ➺ शाहजहां

गुप्त वंश का संस्थापक श्रीगुप्त

रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

26 Nov, 04:18


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

20 Nov, 16:34


📘PDF के लिए ज्वाइन कीजिए

💥STAR CLASSES💥

20 Nov, 06:31


📚क्या आप SSC की तैयारी कर रहे हैं?

💥STAR CLASSES💥

20 Nov, 02:43


💥किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है?

💥STAR CLASSES💥

20 Nov, 02:40


💥महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय दिवस

थल सेना दिवस-15 जनवरी
गणतंत्र दिवस-26 जनवरी
शहीद दिवस-30 जनवरी

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-8 मार्च
विश्व वानिकी दिवस-21 मार्च
विश्व जल दिवस-22 मार्च
विश्व टब दिवस-24 मार्च

विश्व स्वास्थ्य दिवस-7 अप्रैल

विश्व श्रमिक दिवस-1 मई
रेडक्रॉस दिवस-8 मई
विश्व नर्स दिवस-12 मई
विश्व दूरंसचार दिवस-17 मई
विश्व तम्बाकू रोधी दिवस -31 मई

विश्व पर्यावरण दिवस-5 जून
विश्व रक्तदान दिवस -15 जून
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस -29 जून

विश्व जनसंख्या दिवस-11 जुलाई

विश्व स्तनपान दिवस-1 अगस्त
स्वतन्त्रता दिवस-15 अगस्त
राष्ट्रीय खेल दिवस-29 अगस्त

शिक्षक दिवस-5 सितम्बर
अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस -8 सितम्बर
हिन्दी दिवस-14 सितम्बर
ओजोन परत रक्षण दिवस-16 सितम्बर
विश्व पर्यटन दिवस-27 सितम्बर

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस -1 अक्टूबर
विश्व वन्यप्राणी दिवस-6 अक्टूबर
वायुसेना दिवस-8 अक्टूबर
विश्व डाक दिवस-9 अक्टूबर
विश्व खाद्य दिवस-16 अक्टूबर
संयुक्त राष्ट्र दिवस-24 अक्टूबर

बाल दिवस-14 नवम्बर
विश्व मधुमेह दिवस-14 नवम्बर

विश्व एड्स दिवस-1 दिसम्बर
नौसेना दिवस-4 दिसम्बर
नागरिक सुरक्षा दिवस-6 दिसम्बर
झंडा दिवस -7 दिसम्बर
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस-10 दिसम्बर
किसान दिवस-23 दिसम्बर
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस-24 दिसम्बर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

20 Nov, 02:40


💥Biology की कुछ महत्वपूर्ण शाखाएँ


एन्‍थोलॉजी (Anthology) - पुुष्‍पों का अध्‍ययन

सिल्विकल्चर (Silviculture) - काष्ठी पेड़ों का संवर्धन (जंगल विज्ञान)

 सॉरोलॉजी (Saurology) - छिपकलियों का अध्ययन

माइकोलॉजी (Mycology) - कवकों का अध्ययन

फाइकोलॉजी (Phycology) - शैवालों का अध्ययन

पोमोलॉजी (Pomology) - फलों का अध्ययन

ऑर्निथोलॉजी (Ornithology) - पक्षियों का अध्ययन

इक्थ्योलॉजी (Ichthyology) - मछलियों का अध्ययन

एण्टोमोलॉजी (Entomology) - कीटों का अध्ययन

डेन्‍ड्रोलॉजी (Dendrology) - वृक्षों एवं झाड़ियों का अध्ययन

ओफियोलॉजी (Ophiology) - सर्पों (snakes) का अध्ययन

पीसीकल्चर (Pisciculture) - मत्स्य पालन का अध्ययन

सेरीकल्वर (Sericulture) - रेशम कीट पालन का अध्ययन

एपीकल्चर (Apiculture) - मधुमक्खी पालन का अध्ययन
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

20 Nov, 02:39


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

19 Nov, 07:56


💥 𝐌𝐨𝐬𝐭 𝐈𝐦𝐩𝐨𝐫𝐭𝐚𝐧𝐭 𝐐𝐮𝐞𝐬𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬


भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत क्या है
1935 का भारत शासन अधिनियम

पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता हेतु किस समिति ने सिफारिश की थी
लक्ष्मी मल्ल सिंघवी

1935 के अधिनियम को किसने दासता का अधिकार पत्र कहा
पंडित जवाहरलाल नेहरू

संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे
सर बी.एन राव

विधि दिवस कब मनाया जाता है
26 नवंबर

मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख किस अनुच्छेद में है
अनुच्छेद 352

प्रथम बार राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया गया था?
26 जनवरी 1930

शिक्षक संस्थानों में धार्मिक शिक्षा का प्रतिबंध किस अनुच्छेद के तहत लगाया गया
अनुच्छेद 28

कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा हुई?
लाहौर 1929

मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई-
61 संविधान संशोधन1989

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर किस प्रदेश से संविधान सभा में सदस्य थे
मुंबई

राष्ट्रीय ध्वज की डिजाइन किसने तैयार की थी
पिंगली वेंकैया

आधुनिक भारत का मनु किसे कहा जाता है
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को बुला सकता है
राष्ट्रपति

शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
अनुच्छेद 23- 24

मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं
अमेरिका

किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया
69 वें संविधान संशोधन द्वारा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

19 Nov, 07:56


💥 𝐌𝐨𝐬𝐭 𝐈𝐦𝐩𝐨𝐫𝐭𝐚𝐧𝐭 𝐐𝐮𝐞𝐬𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬


भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत क्या है
1935 का भारत शासन अधिनियम

पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता हेतु किस समिति ने सिफारिश की थी
लक्ष्मी मल्ल सिंघवी

1935 के अधिनियम को किसने दासता का अधिकार पत्र कहा
पंडित जवाहरलाल नेहरू

संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे
सर बी.एन राव

विधि दिवस कब मनाया जाता है
26 नवंबर

मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख किस अनुच्छेद में है
अनुच्छेद 352

प्रथम बार राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया गया था?
26 जनवरी 1930

शिक्षक संस्थानों में धार्मिक शिक्षा का प्रतिबंध किस अनुच्छेद के तहत लगाया गया
अनुच्छेद 28

कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा हुई?
लाहौर 1929

मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई-
61 संविधान संशोधन1989

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर किस प्रदेश से संविधान सभा में सदस्य थे
मुंबई

राष्ट्रीय ध्वज की डिजाइन किसने तैयार की थी
पिंगली वेंकैया

आधुनिक भारत का मनु किसे कहा जाता है
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को बुला सकता है
राष्ट्रपति

शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
अनुच्छेद 23- 24

मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं
अमेरिका

किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया
69 वें संविधान संशोधन द्वारा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

18 Nov, 03:36


❇️💥[विश्व के प्रमुख देशाें की संसद के नाम]

भारत  -  संसद

ब्रिटेन -  पार्लियामेंट

दक्षिण कोरिया  -  नेशनल असेंबली

दक्षिण अफ्रीक  -  पार्लियामेंट

मिस्र  -  पीपुल्स असेम्बली

पाकिस्तान  -  नेशनल असेम्बली

जर्मनी  -  बुंडस्टैग  

यु. एस. ए -  कांग्रेस  

बांग्लादेश  -  जातीय संसद 

इजरायल  -  नेसेट  

जापान  -  ङायट  

मालदीव  -  मजलिस 

आस्ट्रेलिया -  संघीय संसद 

  मंगोलिया  -  खुराल  

डेनमार्क  -  फोल्केटिंग  

स्पेन -  कोर्टेस

नेपाल  -  राष्ट्रीय पंचायत

रूस -  ड्यूमा

चीन -  नेशनल पीपुल्स कांग्रेस

फ़्रांस  -  नेशनल असेम्बली

ईरान  -  मजलिस

नीदरलैंड  - स्टेट जनरल

ब्राजील  - राष्ट्रीय कांग्रेस

मलेशिया  - दीवान निगारा

अफगानिस्तान - शूरा

तुर्की - ग्रैंड नेशनल असेम्बली

पोलेंड -  सेज्म 

स्विटजरलैंड  - फेडरल असेम्बली  

इटली - सीनेट

कुवैत - नेशनल असेंबली

सऊदी अरब  - मजलिस अल शूरा

कनाडा -  पार्लियामेंट
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

17 Nov, 02:44


💥 राजवंशों के संस्थापक और अंतिम सम्राट


नन्द वंश
संस्थापक ➛ महापद्‌म या उग्रसेन
अंतिम शासक ➛ धनानंद

मौर्य वंश
संस्थापक ➛ चंद्रगुप्त मौर्य
अंतिम शासक ➛ बृहद्रथ

गुप्त वंश
संस्थापक ➛ चंद्रगुप्त प्रथम
अंतिम शासक ➛ स्कंदगुप्त

शुंग वंश 
संस्थापक ➛ पुष्यमित्र शुंग
अंतिम शासक ➛ देवभूमी

सातवाहन वंश
संस्थापक ➛ सिमुक  
अंतिम शासक ➛ यज्ञ शातकर्णी

(वतापी के) चालुक्य वंश
संस्थापक  ➛ पुलकेशिन् प्रथम
अंतिम शासक ➛ कीर्तीवर्मन चालुक्य

चोल वंश
संस्थापक ➛ विजयालय
अंतिम शासक ➛ अथिराजेंद्र

राष्ट्रकूट वंश 
संस्थापक ➛ दंतीदुर्ग
अंतिम शासक ➛ इंद्र चतुर्थ

सोलंकी वंश
संस्थापक  ➛ मूलराज प्रथम

गुलाम वंश
संस्थापक ➛ कुतुबुद्दीन ऐबक
अंतिम शासक ➛ मुइज़ुद्दिन क़ैकाबाद

खिलजी वंश
संस्थापक ➛ जलाल उद्दीन
अंतिम शासक ➛ खुसरो खान

तुगलक वंश
संस्थापक ➛ गियाज़ुद्दिन तुगलक
अंतिम शासक ➛ फिरोज शाह तुगलक

लोधी वंश
संस्थापक ➛ बहलोल लोधी
अंतिम शासक  ➛ इब्रहीम लोधी

मुगल वंश
संस्थापक ➛ बाबर
अंतिम शासक ➛ बहादुर शाह द्वितीय
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

16 Nov, 02:49


💥 भारत में सर्वोच्च प्रथम
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
   

सर्वोच्च सम्मान
भारत रत्न

भारत का सर्वोच्च शौर्य सम्मान
परमवीर चक्र युद्ध काल मे अशोक चक्र शांति काल में

भारत की सबसे ऊंची चोटी
गॉडविन ऑस्टिन

सबसे ऊँचा झरना
जोंग या गरसप्पा (कर्नाटक)

सबसे बड़ा झरना
चित्रकूट (बस्तर)

सबसे बड़ा मरुस्थल
थार

सबसे ऊंचा बांध
टिहरी बांध

सबसे लंबा बांध
हीराकुंड

सबसे लंबी नदी
गंगा नदी

सबसे बड़ी झील
चिल्का झील

मीठा पानी की सबसे बड़ी झील
वुलर झील

सर्वाधिक ठंडा स्थान
द्रास (लद्दाख)

सबसे बड़ा ग्लेशियर
सियाचिन ग्लेशियर

सबसे ऊंची मूर्ति
गोमतेश्वर( कर्नाटक)

सबसे बड़ा गुम्बद
गोल गुम्बद बीजापुर कर्नाटक

सबसे बड़ी मस्जिद
जामा मस्जिद

सबसे बड़ा गिरिजाघर
सेंट कैथेड्रल(गोवा)

सब्से लंबा रेलवे प्लेटफार्म
गोरखपुर

सबसे लंबा नदी ब्रीज
महात्मा गांधी सेतु,पटना में गंगा नदी

सबसे लंम्बा मंदिर
रामेश्वर मंदिर, तमिलनाडु

सबसे लंबी तट रेखा वाला राज्य
गुजरात

सबसे ऊंचा एयर पोर्ट
लेह एयर पोर्ट ,लद्दाख

सबसे लंबी नहर
इंदिरा गांधी नहर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

14 Nov, 08:13


💥किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है?

💥STAR CLASSES💥

14 Nov, 08:12


💥समाचार पत्र एवं उसके संस्थापक


बंगाल गजट 1780 (कोलकाता) के संस्थापक ?
जेम्स ऑगस्टम हिक्की

समाचार दर्पण 1818 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
जे. सी. मार्शमैन

हिन्दू पैट्रियट 1853 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
गिरीशचन्द्र घोष

सोम प्रकाश 1859 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
द्वारकानाथ विद्याभूषण

इंडियन मिरर 1861 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
देवेन्द्रनाथ टैगोर

अमृत बाजार 1868 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
मोतीलाल / शिशिर घोष

दि हिन्दु 1878 (मद्रास) के संस्थापक ?
वीर राघवाचारी

केसरी 1881 (बम्बई) के संस्थापक ? बाल गंगाधर तिलक

इंडिया 1890 (बम्बई) के संस्थापक ?
दादाभाई नौराजी

दि इंडियन रिव्यू 1900 (मद्रास) के संस्थापक ?
ए. नटेशन

इंडियन ओपिनियन 1903 (द. अफ्रीका) के संस्थापक ?
महात्मा गांधी

युगान्तर 1906 (कोलकाता) के संस्थापक ?
भूपेन्द्रनाथ दत्त

बंग दर्शन 1873 (कोलकाता) के संस्थापक ?
बंकिमचन्द्र चटर्जी

द लीडर 1918 (इलाहाबाद) के संस्थापक ?
मदन मोहन मालवीय

स्वदेश मित्रम् 1882 (मद्रास) के संस्थापक ?
जी. एस. अय्यर

सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया 1918 (इलाहाबाद) के संस्थापक ?
गोपाल कृष्ण गोखले

इंडिपेंडेंन्स 1919 (इलाहाबाद) के संस्थापक ?
मोतीलाल नेहरु

नवजीवन 1919 (अहमदाबाद) के संस्थापक ?
महात्मा गांधी

यंग इंडिया 1919 (अहमदाबाद) के संस्थापक ?
महात्मा गांधी

हिन्दुस्तान टाइम्स 1924 (बम्बई) के संस्थापक ?
के. एम. पणिक्कर

हरिजन 1933 (पुणे) के संस्थापक ?
महात्मा गांधी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

14 Nov, 08:12


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

14 Nov, 08:12


💥समाचार पत्र एवं उसके संस्थापक


बंगाल गजट 1780 (कोलकाता) के संस्थापक ?
जेम्स ऑगस्टम हिक्की

समाचार दर्पण 1818 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
जे. सी. मार्शमैन

हिन्दू पैट्रियट 1853 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
गिरीशचन्द्र घोष

सोम प्रकाश 1859 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
द्वारकानाथ विद्याभूषण

इंडियन मिरर 1861 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
देवेन्द्रनाथ टैगोर

अमृत बाजार 1868 (कलकत्ता) के संस्थापक ?
मोतीलाल / शिशिर घोष

दि हिन्दु 1878 (मद्रास) के संस्थापक ?
वीर राघवाचारी

केसरी 1881 (बम्बई) के संस्थापक ? बाल गंगाधर तिलक

इंडिया 1890 (बम्बई) के संस्थापक ?
दादाभाई नौराजी

दि इंडियन रिव्यू 1900 (मद्रास) के संस्थापक ?
ए. नटेशन

इंडियन ओपिनियन 1903 (द. अफ्रीका) के संस्थापक ?
महात्मा गांधी

युगान्तर 1906 (कोलकाता) के संस्थापक ?
भूपेन्द्रनाथ दत्त

बंग दर्शन 1873 (कोलकाता) के संस्थापक ?
बंकिमचन्द्र चटर्जी

द लीडर 1918 (इलाहाबाद) के संस्थापक ?
मदन मोहन मालवीय

स्वदेश मित्रम् 1882 (मद्रास) के संस्थापक ?
जी. एस. अय्यर

सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया 1918 (इलाहाबाद) के संस्थापक ?
गोपाल कृष्ण गोखले

इंडिपेंडेंन्स 1919 (इलाहाबाद) के संस्थापक ?
मोतीलाल नेहरु

नवजीवन 1919 (अहमदाबाद) के संस्थापक ?
महात्मा गांधी

यंग इंडिया 1919 (अहमदाबाद) के संस्थापक ?
महात्मा गांधी

हिन्दुस्तान टाइम्स 1924 (बम्बई) के संस्थापक ?
के. एम. पणिक्कर

हरिजन 1933 (पुणे) के संस्थापक ?
महात्मा गांधी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

11 Nov, 02:33


💥 विज्ञान के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर


आँख का कौनसा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है?
आइरिस (परितारिका)

ऊंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है?
वायुमंडलीय दाब घटता है

आँख में प्रवेश करनी वाली प्रकाश की मात्रा को कोन नियंत्रित करता है?
पुतली (नेत्र का तारा)

कोन से यंत्र ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती हैं?
माइक्रोफोन - Mic (आविष्कार - एमिली बर्लिनर)

कोन से यंत्र रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती हैं?
विद्युत सेल

गिरगिट रंग क्यों बदलता है?
गर्मी सहन के लिए रंग बदलते हैं

गैसों के प्रसरण के तीन उदाहरण दे?
खाने की सुगंध, अगरबत्ती की खुशबू और इत्र की महक

विद्युत मोटर, टेलीफोन, टेलीग्राफ और विद्युत घण्टी विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करते हे?
चुम्बकीय प्रभाव

तेल की बूंद पानी पर क्यों फैल जाती है?
जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है

द्रव की बूंद किस वजह से गोलाकार होती है?
पृष्ठ तनाव

धातु की शुद्धता का निर्धारण किसकी सहायता से किया जाता है?
आर्किमिडीज का सिद्धांत

परमाणु विखंडन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है?
विद्युत बनाने में

पहाड़ों पर जल कम तापमान पर क्यों उबलता है?
पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है

फ्यूज तार एक पतला तार होता है जो ---------- मिश्र धातु का बना होता है?
टिन व सीसा

बादल वायुमंडल में क्यों तैरते हैं?
अल्प घनत्व के कारण या निम्न घनत्व के कारण

मात्र दो ऊतक कौन से हैं, जो खून से ऑक्सीजन प्राप्त नहीं करते?
नाखून और कॉर्निया

मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?
स्टेपीज़

रेफ्रिजरेटर किस सिद्धान्त पर कार्य करती है?
द्रव के वाष्पन सिद्धान्त पर

लोलक की कालावधि किस पर निर्भर करता है?
लंबाई के ऊपर

वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
अपकेंद्रण

विटामिन बी-1 की कमी से कौन सी बीमारी होती है?
बेरीबेरी

विद्युत प्रेस के तापन तन्तु ‘नाइक्रोम’ को किसके बीच रखा जाता है?
अभ्रक (Mica)

सबसे पहले प्रकाश की गति को किसने मापा था?
रोमर

साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?
वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे ताकि गिरने से बच सके

हाइड्रोजन के कितने आइसोटोप होते है?
तीन (प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्रिटियम)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

11 Nov, 02:33


💥 विज्ञान के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर


आँख का कौनसा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है?
आइरिस (परितारिका)

ऊंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है?
वायुमंडलीय दाब घटता है

आँख में प्रवेश करनी वाली प्रकाश की मात्रा को कोन नियंत्रित करता है?
पुतली (नेत्र का तारा)

कोन से यंत्र ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती हैं?
माइक्रोफोन - Mic (आविष्कार - एमिली बर्लिनर)

कोन से यंत्र रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती हैं?
विद्युत सेल

गिरगिट रंग क्यों बदलता है?
गर्मी सहन के लिए रंग बदलते हैं

गैसों के प्रसरण के तीन उदाहरण दे?
खाने की सुगंध, अगरबत्ती की खुशबू और इत्र की महक

विद्युत मोटर, टेलीफोन, टेलीग्राफ और विद्युत घण्टी विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करते हे?
चुम्बकीय प्रभाव

तेल की बूंद पानी पर क्यों फैल जाती है?
जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है

द्रव की बूंद किस वजह से गोलाकार होती है?
पृष्ठ तनाव

धातु की शुद्धता का निर्धारण किसकी सहायता से किया जाता है?
आर्किमिडीज का सिद्धांत

परमाणु विखंडन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है?
विद्युत बनाने में

पहाड़ों पर जल कम तापमान पर क्यों उबलता है?
पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है

फ्यूज तार एक पतला तार होता है जो ---------- मिश्र धातु का बना होता है?
टिन व सीसा

बादल वायुमंडल में क्यों तैरते हैं?
अल्प घनत्व के कारण या निम्न घनत्व के कारण

मात्र दो ऊतक कौन से हैं, जो खून से ऑक्सीजन प्राप्त नहीं करते?
नाखून और कॉर्निया

मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?
स्टेपीज़

रेफ्रिजरेटर किस सिद्धान्त पर कार्य करती है?
द्रव के वाष्पन सिद्धान्त पर

लोलक की कालावधि किस पर निर्भर करता है?
लंबाई के ऊपर

वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
अपकेंद्रण

विटामिन बी-1 की कमी से कौन सी बीमारी होती है?
बेरीबेरी

विद्युत प्रेस के तापन तन्तु ‘नाइक्रोम’ को किसके बीच रखा जाता है?
अभ्रक (Mica)

सबसे पहले प्रकाश की गति को किसने मापा था?
रोमर

साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?
वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे ताकि गिरने से बच सके

हाइड्रोजन के कितने आइसोटोप होते है?
तीन (प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्रिटियम)
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

11 Nov, 01:58


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 16:33


📚क्या आप SSC की तैयारी कर रहे हैं?

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 14:32


📚क्या आप SSC की तैयारी कर रहे हैं?

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 12:32


📚क्या आप SSC की तैयारी कर रहे हैं?

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 10:32


📚क्या आप SSC की तैयारी कर रहे हैं?

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 08:33


📚क्या आप SSC की तैयारी कर रहे हैं?

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 06:33


📚क्या आप SSC की तैयारी कर रहे हैं?

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 04:07


💥किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है?

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 03:54


💥 रासायनिक सूत्र

✶ साधारण नमक ➠ NaCl

✶ बेकिंग सोडा ➠ NaHCO₃

✶ धोवन सोडा ➠ Na₂CO₃·10H₂O

✶ कास्टिक सोडा ➠ NaOH

✶ फिटकरी➠ K₂SO₄·Al₂(SO₄)₃·24H₂O

✶ लाल दवा ➠ KMnO₄

✶ कास्टिक पोटाश ➠ KOH

✶ चूने का पानी ➠ Ca(OH)₂

✶ जिप्सम ➠ CaSO₄·2H₂O

✶ प्लास्टर ऑफ पेरिस ➠ CaSO₄·½H₂O

✶ चॉक ➠ CaCO₃

✶ चूना-पत्थर ➠ CaCO₃

✶ संगमरमर ➠ CaCO₃

✶ नौसादर ➠ NH₄Cl

✶ लाफिंग गैस ➠ N₂O

✶ लिथार्ज ➠ PbO

✶ गैलेना ➠ PbS

✶ सफेद लेड ➠ 2PbCO₃·Pb(OH)₂

✶ नमक का अम्ल ➠ HCl

✶ अम्लराज ➠ HNO₃ + HCl (1 : 3)

✶ शुष्क बर्फ ➠ CO₂

✶ हॉर्न सिल्वर ➠ AgCl

✶ भारी जल ➠ D₂O

✶ प्रोड्यूशर गैस ➠ CO + N₂

✶ मार्श गैस ➠ CH₄

✶ सिरका ➠ CH₃COOH

✶ ऐल्कोहॉल ➠ C₂H₅OH

✶ चीनी ➠ C₁₂H₂₂O₁₁

✶ यूरिया ➠ NH₂CONH₂

✶ बेंजीन ➠ C₆H₆
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 03:54


💥 रासायनिक सूत्र

✶ साधारण नमक ➠ NaCl

✶ बेकिंग सोडा ➠ NaHCO₃

✶ धोवन सोडा ➠ Na₂CO₃·10H₂O

✶ कास्टिक सोडा ➠ NaOH

✶ फिटकरी➠ K₂SO₄·Al₂(SO₄)₃·24H₂O

✶ लाल दवा ➠ KMnO₄

✶ कास्टिक पोटाश ➠ KOH

✶ चूने का पानी ➠ Ca(OH)₂

✶ जिप्सम ➠ CaSO₄·2H₂O

✶ प्लास्टर ऑफ पेरिस ➠ CaSO₄·½H₂O

✶ चॉक ➠ CaCO₃

✶ चूना-पत्थर ➠ CaCO₃

✶ संगमरमर ➠ CaCO₃

✶ नौसादर ➠ NH₄Cl

✶ लाफिंग गैस ➠ N₂O

✶ लिथार्ज ➠ PbO

✶ गैलेना ➠ PbS

✶ सफेद लेड ➠ 2PbCO₃·Pb(OH)₂

✶ नमक का अम्ल ➠ HCl

✶ अम्लराज ➠ HNO₃ + HCl (1 : 3)

✶ शुष्क बर्फ ➠ CO₂

✶ हॉर्न सिल्वर ➠ AgCl

✶ भारी जल ➠ D₂O

✶ प्रोड्यूशर गैस ➠ CO + N₂

✶ मार्श गैस ➠ CH₄

✶ सिरका ➠ CH₃COOH

✶ ऐल्कोहॉल ➠ C₂H₅OH

✶ चीनी ➠ C₁₂H₂₂O₁₁

✶ यूरिया ➠ NH₂CONH₂

✶ बेंजीन ➠ C₆H₆
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

08 Nov, 03:54


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

07 Nov, 04:13


💥 GENERAL SCIENCE PREVIOUS YEAR QUESTIONS

विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
हेनरी शीले ने |

प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है

दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
बढ़ता है

'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।'
यह न्यूटन का तीसरा नियम है।

ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
गंधक

उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है।

निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है?
न्यूट्रॉन

निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है।
बैंगनी

स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी?
4 मीटर

लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है?
डायोप्टर

सामान्य वायुमंडलीय दाब पर जल का क्वथनांक डिग्री सेंटीग्रेट में होता है। 
100° C

रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है?
रेडियों तरंगों का परावर्तन

किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है?
जड़त्व

लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है?
विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन

दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि?
क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता हैैं।

कौन सी ध्वनि हम  सुन सकते है?
20Hz - 20k Hz

जब किसी कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है, तो छड़ पर कौन सा आवेश होगा? 
धन आवेश

अमीटर (Ammeter) से क्या नापा जाता है?
वैद्युत धारा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

07 Nov, 04:13


💥 GENERAL SCIENCE PREVIOUS YEAR QUESTIONS

विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
हेनरी शीले ने |

प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि?
प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है

दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
बढ़ता है

'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।'
यह न्यूटन का तीसरा नियम है।

ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है?
गंधक

उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि?
लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है।

निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है?
न्यूट्रॉन

निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है।
बैंगनी

स्वच्छ जल से भरे तालाब की गहराई 3 मीटर प्रतीत होती है। यदि हवा के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक 4/3 हो, तो तालाब की वास्तविक गहराई क्या होगी?
4 मीटर

लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है?
डायोप्टर

सामान्य वायुमंडलीय दाब पर जल का क्वथनांक डिग्री सेंटीग्रेट में होता है। 
100° C

रडार की कार्यप्रणाली निम्न सिद्धान्त पर आधारित है?
रेडियों तरंगों का परावर्तन

किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है?
जड़त्व

लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है?
विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन

दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि?
क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता हैैं।

कौन सी ध्वनि हम  सुन सकते है?
20Hz - 20k Hz

जब किसी कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है, तो छड़ पर कौन सा आवेश होगा? 
धन आवेश

अमीटर (Ammeter) से क्या नापा जाता है?
वैद्युत धारा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

07 Nov, 04:13


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

06 Nov, 02:31


💥प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य


बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
वायुमंडलीय दाब की माप

स्टेथेस्कोप का प्रयोग किया जाता है?
हृदय और फेफड़े की गति सुनने

कार्डियोग्राम का प्रयोग किया जाता है?
हृदय गति की जाँच

हाइडोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
द्रव का आपेक्षित घनत्व

मैंनोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
पौधों की जड़ों के दाब की माप

रेनगेज का प्रयोग किया जाता है?
वर्षा का मापक

रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है?
भूकम्प की तीव्रता की माप

फैदोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
समुद्र की गहराई का मापक

एनीमोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
हवा की शक्ति तथा गति की माप

हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
वायुमंडल की आर्द्रता की माप

सिस्मोग्राफ का प्रयोग किया जाता है?
भूकम्प मापी यंत्र

सेक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है?
दो वस्तुओं के कोणीय दूरी की माप

आमीटर का प्रयोग किया जाता है?
पहियों द्वारा तय की गई दूरी

क्रेस्कोग्राफ का प्रयोग किया जाता है?
पौधों की वृद्धि की माप

'टेकोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
वायुयान की गति मापने में

स्फिग्मोमौनोमीटर का प्रयोग किया जाता है
रक्त दाब का मापक
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

06 Nov, 02:31


💥प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य


बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
वायुमंडलीय दाब की माप

स्टेथेस्कोप का प्रयोग किया जाता है?
हृदय और फेफड़े की गति सुनने

कार्डियोग्राम का प्रयोग किया जाता है?
हृदय गति की जाँच

हाइडोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
द्रव का आपेक्षित घनत्व

मैंनोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
पौधों की जड़ों के दाब की माप

रेनगेज का प्रयोग किया जाता है?
वर्षा का मापक

रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है?
भूकम्प की तीव्रता की माप

फैदोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
समुद्र की गहराई का मापक

एनीमोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
हवा की शक्ति तथा गति की माप

हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
वायुमंडल की आर्द्रता की माप

सिस्मोग्राफ का प्रयोग किया जाता है?
भूकम्प मापी यंत्र

सेक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है?
दो वस्तुओं के कोणीय दूरी की माप

आमीटर का प्रयोग किया जाता है?
पहियों द्वारा तय की गई दूरी

क्रेस्कोग्राफ का प्रयोग किया जाता है?
पौधों की वृद्धि की माप

'टेकोमीटर का प्रयोग किया जाता है?
वायुयान की गति मापने में

स्फिग्मोमौनोमीटर का प्रयोग किया जाता है
रक्त दाब का मापक
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

06 Nov, 02:31


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

05 Nov, 16:33


📘PDF के लिए ज्वाइन कीजिए

💥STAR CLASSES💥

05 Nov, 02:29


💥शाहजहॉ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

शाहबुलंद इकबाल के नाम से कौन मशहूर था?
दारा शिकोह

शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की?
असाफ खां

शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की?
शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया?
आगरा

शाहजहां को गिरफ्तार कर कहां कैद किया गया था?
आगरा का किला

शाहजहां को किसने कैद किया था?
औरंगजेब

शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई?
कंधार

शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था?
फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर

शाहजहां के बचपन का नाम क्या था?
खुर्रम

शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे?
कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित

शेरशाह के बचपन का नाम था?
फरीद खाँ

शेरशाह की महानता का द्योतक क्याए है?
प्रशासनिक सुधार

शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्ता न्तुरित किया?
पुरन्दर

शाहजहाँ ने किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी?
आगरा

वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपथ की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था?
इब्राहिम लोदी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

05 Nov, 02:29


💥शाहजहॉ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

शाहबुलंद इकबाल के नाम से कौन मशहूर था?
दारा शिकोह

शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की?
असाफ खां

शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की?
शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया?
आगरा

शाहजहां को गिरफ्तार कर कहां कैद किया गया था?
आगरा का किला

शाहजहां को किसने कैद किया था?
औरंगजेब

शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई?
कंधार

शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था?
फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर

शाहजहां के बचपन का नाम क्या था?
खुर्रम

शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे?
कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित

शेरशाह के बचपन का नाम था?
फरीद खाँ

शेरशाह की महानता का द्योतक क्याए है?
प्रशासनिक सुधार

शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्ता न्तुरित किया?
पुरन्दर

शाहजहाँ ने किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी?
आगरा

वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपथ की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था?
इब्राहिम लोदी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

05 Nov, 02:29


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

04 Nov, 02:30


💥सामान्य ज्ञान One Liner

‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया?
दयानंद सरस्वती

प्रसिद्ध नाटक ‘शकुंतला’ किसने लिखी थी?
महाकवि कालिदास

योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
प्रधानमंत्री

मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी?
क्लाइव

बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?
महापरिनिर्वाण

अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?
शंकराचार्य

परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
विखंडन के सिद्धांत पर

भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे?
7

मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया?
पारसी समुदाय

हवा महल कहाँ स्थित है?
जयपुर

कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?
आंध्र प्रदेश

भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौन - सी हैं?
गंगा और ब्रह्मपुत्र

फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?
उत्तर प्रदेश

प्रख्यात सांस्कृतिक केंद्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है?
भोपाल में

शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
दादाजी कोण्डदेव

प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
राजस्थान में

प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है?
जावा में

‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?
धनबाद

फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
गेरून

रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
1924 में

विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है?
वॉन झील में

नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
चित्रकला

भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौन - सी है?
गंगा

संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में लागू हुई?
ब्रिटेन

प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है?
25 वर्ष

भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
16 अप्रैल, 1853

लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी?
ययाति केसरी ने

सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है?
गुरु नानक

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

04 Nov, 02:30


💥सामान्य ज्ञान One Liner

‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया?
दयानंद सरस्वती

प्रसिद्ध नाटक ‘शकुंतला’ किसने लिखी थी?
महाकवि कालिदास

योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
प्रधानमंत्री

मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी?
क्लाइव

बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?
महापरिनिर्वाण

अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?
शंकराचार्य

परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
विखंडन के सिद्धांत पर

भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे?
7

मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया?
पारसी समुदाय

हवा महल कहाँ स्थित है?
जयपुर

कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?
आंध्र प्रदेश

भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौन - सी हैं?
गंगा और ब्रह्मपुत्र

फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?
उत्तर प्रदेश

प्रख्यात सांस्कृतिक केंद्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है?
भोपाल में

शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
दादाजी कोण्डदेव

प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
राजस्थान में

प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है?
जावा में

‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?
धनबाद

फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
गेरून

रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
1924 में

विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है?
वॉन झील में

नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
चित्रकला

भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौन - सी है?
गंगा

संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में लागू हुई?
ब्रिटेन

प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है?
25 वर्ष

भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
16 अप्रैल, 1853

लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी?
ययाति केसरी ने

सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है?
गुरु नानक

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

03 Nov, 02:32


💥Most Important Questions

सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं?
8

किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है?
चंद्रमा

हैली घूमकेतू का आवर्त काल कितना होता है?
76 वर्ष

किसके कारण ज्वार भाटा आता है?
सूर्य व चंद्रमा के अपकेंद्र व आकर्षण बल के कारण

सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह कौन-सा  है?
बुध

उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है?
21 जून को

रात-दिन किस तिथि को बराबर होते हैं?
21 मार्च व 22 सितंबर

सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं?
ग्रह

चंद्र ग्रहण कब लगता है?
पूर्णिमा को

सूर्य ग्रहण कब लगता है?
अमावस्या को

पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है?
जल की उपस्थिति के कारण

जीवाश्म ग्रह किस उपग्रह को कहा जाता है?
चंद्रमा को

सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहते हैं?
उपसौर

सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है?
6000°C

मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है?
आर्कटिक क्षेत्र में

सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन कितना प्रतिशत होता है?
71%

पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
शुक्र

किस ग्रह पर जीव रहते हैं?
पृथ्वी

पृथ्वी का उपग्रह कौन है?
चंद्रमा

कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं?
शुक्र व अरुण
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

03 Nov, 02:32


💥Most Important Questions

सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं?
8

किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है?
चंद्रमा

हैली घूमकेतू का आवर्त काल कितना होता है?
76 वर्ष

किसके कारण ज्वार भाटा आता है?
सूर्य व चंद्रमा के अपकेंद्र व आकर्षण बल के कारण

सूर्य के सबसे निकट स्थित ग्रह कौन-सा  है?
बुध

उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है?
21 जून को

रात-दिन किस तिथि को बराबर होते हैं?
21 मार्च व 22 सितंबर

सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं?
ग्रह

चंद्र ग्रहण कब लगता है?
पूर्णिमा को

सूर्य ग्रहण कब लगता है?
अमावस्या को

पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है?
जल की उपस्थिति के कारण

जीवाश्म ग्रह किस उपग्रह को कहा जाता है?
चंद्रमा को

सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहते हैं?
उपसौर

सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना होता है?
6000°C

मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है?
आर्कटिक क्षेत्र में

सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन कितना प्रतिशत होता है?
71%

पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
शुक्र

किस ग्रह पर जीव रहते हैं?
पृथ्वी

पृथ्वी का उपग्रह कौन है?
चंद्रमा

कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं?
शुक्र व अरुण
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

02 Nov, 02:29


💥 भारत के विरासत - स्थल यूनोस्को घोषित भारत के विरासत स्थल


एलीफेंटा की गुफाएं - महाराष्ट्र

एलोरा की गुफाएं - महाराष्ट्र

अजंता की गुफाएं - महाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल - महाराष्ट्र

सांची स्तूप - मध्य प्रदेश

खजुराहो मंदिर - मध्य प्रदेश

भीमबेटका गुफा - मध्य प्रदेश

कोणार्क का सूर्य मंदिर - ओडिशा

मानस वन्य जीव अभयारण्य - असम

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान - असम

हुमायूं का मकबरा - दिल्ली

लाल किला - दिल्ली

कुतुबमीनार - दिल्ली

महाबोधी मंदिर, गया - बिहार

मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी - उत्तर प्रदेश

ताजमहल, आगरा - उत्तर प्रदेश

आगरा का किला - उत्तर प्रदेश

नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान - उत्तराखंड

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे - प. बंगाल

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - प. बंगाल

पुराने गोवा के चर्च - गोवा

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान - राजस्थान

पट्टदकल स्मारक समूह - कर्नाटक

विट्ठल स्वामी मंदिर - कर्नाटक

हम्पी स्मारक समूह - कर्नाटक

वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर - तमिलनाडु

महाबलीपुरम का मंदिर - तमिलनाडु
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

02 Nov, 02:29


💥 भारत के विरासत - स्थल यूनोस्को घोषित भारत के विरासत स्थल


एलीफेंटा की गुफाएं - महाराष्ट्र

एलोरा की गुफाएं - महाराष्ट्र

अजंता की गुफाएं - महाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल - महाराष्ट्र

सांची स्तूप - मध्य प्रदेश

खजुराहो मंदिर - मध्य प्रदेश

भीमबेटका गुफा - मध्य प्रदेश

कोणार्क का सूर्य मंदिर - ओडिशा

मानस वन्य जीव अभयारण्य - असम

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान - असम

हुमायूं का मकबरा - दिल्ली

लाल किला - दिल्ली

कुतुबमीनार - दिल्ली

महाबोधी मंदिर, गया - बिहार

मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी - उत्तर प्रदेश

ताजमहल, आगरा - उत्तर प्रदेश

आगरा का किला - उत्तर प्रदेश

नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान - उत्तराखंड

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे - प. बंगाल

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - प. बंगाल

पुराने गोवा के चर्च - गोवा

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान - राजस्थान

पट्टदकल स्मारक समूह - कर्नाटक

विट्ठल स्वामी मंदिर - कर्नाटक

हम्पी स्मारक समूह - कर्नाटक

वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर - तमिलनाडु

महाबलीपुरम का मंदिर - तमिलनाडु
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

01 Nov, 02:20


💥India General Knowledge Questions in Hindi

भारत में राष्ट्रीय कैलेंडर कब लागू किया गया था?
22 March 1957

शुंग वंश के संस्थापक कौन थे?
पुष्यमित्र

रबर उत्पादन में अग्रणी देश कौन है?
थाइलैण्ड

भारत का एकमात्र राज्य कौन-सा है, जो केसर का उत्पादन करता है?
जम्मू कश्मीर

भारत के राष्ट्रीय गान के गाने का निर्धारण समय है
52 सेकेंड

राजा भोज द्वारा बनवाई गई विशाल झील कहाँ स्थित है?
भोपाल

मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था?
गजनी

बंगाल का प्राचीन नाम क्या था?
गौड़

जिप्सम उत्पादन में अग्रिणी राज्य कौन-सा है?
राजस्थान

पित स्त्रावित होता है
यकृत

एक एथलीट को त्वरित ऊर्जा प्राप्त करने के लिए दिया जाता है
कार्बोहाइड्रेड

भारत सबसे ज्यादा निर्यात क्या करता है?
चाय

भारत की एंटी-टैंक मिसाइल है
नाग

डीगो-गार्सिया किस महासागर द्वीप है?
हिन्द महासागर

कावेरी जल विवाद किन-किन राज्यों से संबंधित है?
तमिलनाडु एवं कर्नाटक

किस देश का राष्ट्रीय ध्वज सबसे पुराना है?
मिस्र

गैल्वनाइज करने के लिए लोहे पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती है?
जस्ता

सार्क सम्मेलन किस उद्देश्य से आरंभ किया था?
क्षेत्रीय सहयोग

यू. एन. एच. सी. आर. संस्था सम्बन्धित है
शरणार्थियों से

अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट आॅफ का प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है?
नगेंद्र सिंह

कुतुबमीनार को किसने पूरा करवाया था?
इल्तुतमिश

बिलग्राम (कन्नौज) की लड़ाई में हुमायूँ शेरशाह सूरी से पराजित, शेरशाह का शासन प्रारंभ
1540 ई.

हुमायूँ का दिल्ली पर पुन: कब्जा
1555 ई.

सीढियों से गिरने से हुमायूँ की मृत्यु, पानीपत की दूसरी लड़ाई में हेमू की पराजय मुगल प्रधानमंत्री बैरम खाँ के हाथों पराजय
1556 ई.

अकबर ने हिन्दुओं के ऊपर से जजिया कर हटाया
1564 ई.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

01 Nov, 02:20


💥India General Knowledge Questions in Hindi

भारत में राष्ट्रीय कैलेंडर कब लागू किया गया था?
22 March 1957

शुंग वंश के संस्थापक कौन थे?
पुष्यमित्र

रबर उत्पादन में अग्रणी देश कौन है?
थाइलैण्ड

भारत का एकमात्र राज्य कौन-सा है, जो केसर का उत्पादन करता है?
जम्मू कश्मीर

भारत के राष्ट्रीय गान के गाने का निर्धारण समय है
52 सेकेंड

राजा भोज द्वारा बनवाई गई विशाल झील कहाँ स्थित है?
भोपाल

मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था?
गजनी

बंगाल का प्राचीन नाम क्या था?
गौड़

जिप्सम उत्पादन में अग्रिणी राज्य कौन-सा है?
राजस्थान

पित स्त्रावित होता है
यकृत

एक एथलीट को त्वरित ऊर्जा प्राप्त करने के लिए दिया जाता है
कार्बोहाइड्रेड

भारत सबसे ज्यादा निर्यात क्या करता है?
चाय

भारत की एंटी-टैंक मिसाइल है
नाग

डीगो-गार्सिया किस महासागर द्वीप है?
हिन्द महासागर

कावेरी जल विवाद किन-किन राज्यों से संबंधित है?
तमिलनाडु एवं कर्नाटक

किस देश का राष्ट्रीय ध्वज सबसे पुराना है?
मिस्र

गैल्वनाइज करने के लिए लोहे पर किस धातु की परत चढ़ाई जाती है?
जस्ता

सार्क सम्मेलन किस उद्देश्य से आरंभ किया था?
क्षेत्रीय सहयोग

यू. एन. एच. सी. आर. संस्था सम्बन्धित है
शरणार्थियों से

अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट आॅफ का प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है?
नगेंद्र सिंह

कुतुबमीनार को किसने पूरा करवाया था?
इल्तुतमिश

बिलग्राम (कन्नौज) की लड़ाई में हुमायूँ शेरशाह सूरी से पराजित, शेरशाह का शासन प्रारंभ
1540 ई.

हुमायूँ का दिल्ली पर पुन: कब्जा
1555 ई.

सीढियों से गिरने से हुमायूँ की मृत्यु, पानीपत की दूसरी लड़ाई में हेमू की पराजय मुगल प्रधानमंत्री बैरम खाँ के हाथों पराजय
1556 ई.

अकबर ने हिन्दुओं के ऊपर से जजिया कर हटाया
1564 ई.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

31 Oct, 14:32


📚क्या आप SSC की तैयारी कर रहे हैं?

💥STAR CLASSES💥

31 Oct, 06:13


💥किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है?

💥STAR CLASSES💥

31 Oct, 02:30


❇️  pH मान [ pH value ] ❇️
━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जल का  pH मान कितना होता है?
7

दूध का pH मान कितना होता है?
6.4

सिरके  का pH कितना होता है?
3

मानव रक्त का pH मान  कितना होता है?
7.4

नीबू  के रस का pH मान कितना होता है?
2.4

NaCl का pH मान कितना होता है?
7

pH पैमाने का पता किसने लगाया था?
सारेन्सन ने

अम्लीय घोल का pH मान कितना होता है?
7 से कम

उदासिन घोल का pH मान कितना होता है?
7

शराब का pH मान कितना होता है?
3.5

मानव मूत्र का pH मान कितना होता है?
4.8 - 8.4

समुद्री जल का pH मान कितना होता है?
8.1

आसू का pH मान कितना होता है?
7.4

मानव लार का pH मान कितना होता है?
6.5 - 7.5
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

31 Oct, 02:30


❇️  pH मान [ pH value ] ❇️
━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जल का  pH मान कितना होता है?
7

दूध का pH मान कितना होता है?
6.4

सिरके  का pH कितना होता है?
3

मानव रक्त का pH मान  कितना होता है?
7.4

नीबू  के रस का pH मान कितना होता है?
2.4

NaCl का pH मान कितना होता है?
7

pH पैमाने का पता किसने लगाया था?
सारेन्सन ने

अम्लीय घोल का pH मान कितना होता है?
7 से कम

उदासिन घोल का pH मान कितना होता है?
7

शराब का pH मान कितना होता है?
3.5

मानव मूत्र का pH मान कितना होता है?
4.8 - 8.4

समुद्री जल का pH मान कितना होता है?
8.1

आसू का pH मान कितना होता है?
7.4

मानव लार का pH मान कितना होता है?
6.5 - 7.5
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

31 Oct, 02:30


❇️  pH मान [ pH value ] ❇️
━━━━━━━━━━━━━━━━━━

जल का  pH मान कितना होता है?
7

दूध का pH मान कितना होता है?
6.4

सिरके  का pH कितना होता है?
3

मानव रक्त का pH मान  कितना होता है?
7.4

नीबू  के रस का pH मान कितना होता है?
2.4

NaCl का pH मान कितना होता है?
7

pH पैमाने का पता किसने लगाया था?
सारेन्सन ने

अम्लीय घोल का pH मान कितना होता है?
7 से कम

उदासिन घोल का pH मान कितना होता है?
7

शराब का pH मान कितना होता है?
3.5

मानव मूत्र का pH मान कितना होता है?
4.8 - 8.4

समुद्री जल का pH मान कितना होता है?
8.1

आसू का pH मान कितना होता है?
7.4

मानव लार का pH मान कितना होता है?
6.5 - 7.5
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

31 Oct, 02:29


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

30 Oct, 02:30


💥Most Important Questions

 स्‍वेज नहर की लम्‍बाई है?
166 किमी

 किस क्षेत्र को विश्‍व की छत (Roof of the workd) कहा जाता है?
पामीर के पठार को

 अर्जेन्‍टीना के पास के मैदान कहलाते हैं? 
पम्‍पास (Pampas)

 इन्दिरा गांधी नहर ने किस क्षेत्र का भूदृश्‍य (Landscape) बदल दिया है?
पश्चिमी राजस्‍थान का

 ‘कैगा’ किसके उत्‍पादन के जाना जाता है?
नाभिकीय ऊर्जा के उत्‍पादन के लिए

 किस उपग्रह का आकार पृथ्‍वी के आकार के लगभग बराबर है?
शुक्र (Venus) का

 भारत में स्थित सतपुड़ा पर्वत को आप किस श्रेणी में रखते हैं?
अवशिष्‍ट पर्वत श्रेणी में

 उत्‍तराखण्‍ड की किस नदी पर हिरी बाँध का निर्माण किया गया है?
भागीरथी और मिलंगना के संगम स्‍थल से नीचे

 लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौन सा है?
अर्जेण्‍टीना

 सहारा मरूस्‍थल से भूमध्‍यसागरीय प्रदेश की ओर बहने वाला गर्म धूल से लदा हुआ पवन कहा जाता है?
मिस्‍ट्रल

स्फिग्‍नोमैनोमीटर  नामक यंत्र से क्‍या नापते हैं?
रक्‍त दाब

एनाटॉमी विज्ञान की एक शाखा है जिसमें अध्ययन किया जाता है:
जानवरों एवं पौधों की संरचना

  भोजन में उपस्थित ऊर्जा को मापा जाता है:
कैलोरी में

सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
हाइग्रोमीटर

दूध का घनत्व मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
लैक्टोमीटर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

30 Oct, 02:29


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

30 Oct, 02:29


💥Most Important Questions

 स्‍वेज नहर की लम्‍बाई है?
166 किमी

 किस क्षेत्र को विश्‍व की छत (Roof of the workd) कहा जाता है?
पामीर के पठार को

 अर्जेन्‍टीना के पास के मैदान कहलाते हैं? 
पम्‍पास (Pampas)

 इन्दिरा गांधी नहर ने किस क्षेत्र का भूदृश्‍य (Landscape) बदल दिया है?
पश्चिमी राजस्‍थान का

 ‘कैगा’ किसके उत्‍पादन के जाना जाता है?
नाभिकीय ऊर्जा के उत्‍पादन के लिए

 किस उपग्रह का आकार पृथ्‍वी के आकार के लगभग बराबर है?
शुक्र (Venus) का

 भारत में स्थित सतपुड़ा पर्वत को आप किस श्रेणी में रखते हैं?
अवशिष्‍ट पर्वत श्रेणी में

 उत्‍तराखण्‍ड की किस नदी पर हिरी बाँध का निर्माण किया गया है?
भागीरथी और मिलंगना के संगम स्‍थल से नीचे

 लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौन सा है?
अर्जेण्‍टीना

 सहारा मरूस्‍थल से भूमध्‍यसागरीय प्रदेश की ओर बहने वाला गर्म धूल से लदा हुआ पवन कहा जाता है?
मिस्‍ट्रल

स्फिग्‍नोमैनोमीटर  नामक यंत्र से क्‍या नापते हैं?
रक्‍त दाब

एनाटॉमी विज्ञान की एक शाखा है जिसमें अध्ययन किया जाता है:
जानवरों एवं पौधों की संरचना

  भोजन में उपस्थित ऊर्जा को मापा जाता है:
कैलोरी में

सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
हाइग्रोमीटर

दूध का घनत्व मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
लैक्टोमीटर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

30 Oct, 02:29


💥Most Important Questions

 स्‍वेज नहर की लम्‍बाई है?
166 किमी

 किस क्षेत्र को विश्‍व की छत (Roof of the workd) कहा जाता है?
पामीर के पठार को

 अर्जेन्‍टीना के पास के मैदान कहलाते हैं? 
पम्‍पास (Pampas)

 इन्दिरा गांधी नहर ने किस क्षेत्र का भूदृश्‍य (Landscape) बदल दिया है?
पश्चिमी राजस्‍थान का

 ‘कैगा’ किसके उत्‍पादन के जाना जाता है?
नाभिकीय ऊर्जा के उत्‍पादन के लिए

 किस उपग्रह का आकार पृथ्‍वी के आकार के लगभग बराबर है?
शुक्र (Venus) का

 भारत में स्थित सतपुड़ा पर्वत को आप किस श्रेणी में रखते हैं?
अवशिष्‍ट पर्वत श्रेणी में

 उत्‍तराखण्‍ड की किस नदी पर हिरी बाँध का निर्माण किया गया है?
भागीरथी और मिलंगना के संगम स्‍थल से नीचे

 लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौन सा है?
अर्जेण्‍टीना

 सहारा मरूस्‍थल से भूमध्‍यसागरीय प्रदेश की ओर बहने वाला गर्म धूल से लदा हुआ पवन कहा जाता है?
मिस्‍ट्रल

स्फिग्‍नोमैनोमीटर  नामक यंत्र से क्‍या नापते हैं?
रक्‍त दाब

एनाटॉमी विज्ञान की एक शाखा है जिसमें अध्ययन किया जाता है:
जानवरों एवं पौधों की संरचना

  भोजन में उपस्थित ऊर्जा को मापा जाता है:
कैलोरी में

सापेक्ष आर्द्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
हाइग्रोमीटर

दूध का घनत्व मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
लैक्टोमीटर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

29 Oct, 02:31


💥भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्

प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए?
25 Years

संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी?
ब्रिटेन

भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता  है?
राष्ट्रपति

योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
प्रधान मंत्री

संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता  है?
प्रधान मंत्री

प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
5 Years

प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
मोरारजी देसाई

सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे?
जवाहर लाल नेहरू

भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है?
प्रधानमंत्री में

भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाहर लाल नेहरू

कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है?
तीन

प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है?
राष्ट्रपति

कौन प्रधानमंत्री जिसने  एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है?
इंदिरा गाँधी

जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
गुलजारी लाल नंदा

संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है?
प्रधानमंत्री के पास

सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे?
राजीव गाँधी

लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है?
Prime Minister

कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे?
एच. डी. देवगौड़ा

किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए?
चौ. चरण सिंह

यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है?
मंत्रिपरिषद में

संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं?
लोकसभा के

किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है?
6 Months

संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है?
Article-75

मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है?
केंद्रीय मंत्री

स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे?
डॉ. बी. आर. अंबेडकर

मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है?
राष्ट्रपति

भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं?
लोकसभा से

स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे?
सरदार पटेल

स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे?
डॉ. जॉन मथाई

क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है?
Yes
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

29 Oct, 02:31


💥भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद्

प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए?
25 Years

संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी?
ब्रिटेन

भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता  है?
राष्ट्रपति

योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
प्रधान मंत्री

संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता  है?
प्रधान मंत्री

प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
5 Years

प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
मोरारजी देसाई

सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे?
जवाहर लाल नेहरू

भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है?
प्रधानमंत्री में

भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
जवाहर लाल नेहरू

कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है?
तीन

प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है?
राष्ट्रपति

कौन प्रधानमंत्री जिसने  एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है?
इंदिरा गाँधी

जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
गुलजारी लाल नंदा

संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है?
प्रधानमंत्री के पास

सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे?
राजीव गाँधी

लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है?
Prime Minister

कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे?
एच. डी. देवगौड़ा

किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए?
चौ. चरण सिंह

यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है?
मंत्रिपरिषद में

संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं?
लोकसभा के

किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है?
6 Months

संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है?
Article-75

मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है?
केंद्रीय मंत्री

स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे?
डॉ. बी. आर. अंबेडकर

मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है?
राष्ट्रपति

भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं?
लोकसभा से

स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे?
सरदार पटेल

स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे?
डॉ. जॉन मथाई

क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है?
Yes
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

29 Oct, 02:31


मनुष्य का हृदय 1 मिनट मे कितनी बार धड़कता है

💥STAR CLASSES💥

29 Oct, 00:31


📚क्या आप SSC की तैयारी कर रहे हैं?

💥STAR CLASSES💥

28 Oct, 05:17


प्यारे बच्चों Handwritten NOTES PDF + 25000+ previous Year  Or LATEST सारे EXAM के प्रश्नों के PDF और QUIZ hai  CURRENT AFFAIRS भी बिलकुल Free साथ में Previous Year भी जल्दी SE Subject Wise DOWNLOAD Kar लीजिए 👇👇👇👇👇

𝐒𝐒𝐂 𝑸𝒖𝒆𝒔𝒕𝒊𝒐𝒏 𝑷𝒂𝒑𝒆𝒓

𝐑𝐑𝐁 𝑸𝒖𝒆𝒔𝒕𝒊𝒐𝒏 𝑷𝒂𝒑𝒆𝒓

𝐔𝐏𝐒𝐂 𝑸𝒖𝒆𝒔𝒕𝒊𝒐𝒏 𝑷𝒂𝒑𝒆𝒓

𝐁𝐏𝐒𝐂 𝑸𝒖𝒆𝒔𝒕𝒊𝒐𝒏 𝑷𝒂𝒑𝒆𝒓

𝐔𝐏𝐏𝐂𝐒 𝑸𝒖𝒆𝒔𝒕𝒊𝒐𝒏 𝑷𝒂𝒑𝒆𝒓

𝑫𝒐𝒘𝒏𝒍𝒐𝒂𝒅 𝑨𝒍𝒍 𝑸𝒖𝒆𝒔𝒕𝒊𝒐𝒏 𝑷𝒂𝒑𝒆𝒓

💥STAR CLASSES💥

28 Oct, 02:30


💥 भारत के Prime Minister

 जवाहर लाल नेहरू
15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964
16 साल, 286 दिन
सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे।

गुलजारी लाल नंदा
27 मई 1964 से 9 जून 1964
13 दिन
सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे।

 लाल बहादुर शास्त्री
9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966
1 वर्ष, 216 दिन
भारत पाकिस्तान युद्ध में "जय जवान जय किसान" का नारा दिया था।

गुलजारी लाल नंदा
11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966
13 दिन

 इंदिरा गांधी
24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977
11 साल, 59 दिन
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री

 मोरारजी देसाई
24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979
2 साल, 126 दिन

 चरण सिंह
28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980
170 दिन

इंदिरा गांधी
14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984
4 साल, 291 दिन

राजीव गांधी
31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989  
5 साल, 32 दिन

विश्वनाथ प्रताप सिंह
2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 
343 दिन

 चंद्रशेखर
10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991
223 दिन

 पी. वी. नरसिम्हा राव
21 जून 1991 से 16 मई 1996
4 साल, 330 दिन

 अटल बिहारी वाजपेयी
16 मई 1996 से 1 जून 1996
16 दिन

 एच. डी. देव गौड़ा
1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 
324 दिन

 इंदर कुमार गुजराल
21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998
332 दिन

अटल बिहारी वाजपेयी
19 मार्च 1998 से 22 मई 2004
6 साल, 64 दिन

 मनमोहन सिंह
22 मई 2004 से 26 मई 2014
10 साल, 2 दिन

 नरेंद्र मोदी
26 मई 2014 से अब
दूसरे गुजराती Prime Minister, पहले मोरारजी देसाई थे।
चौथे Prime Minister है जो लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

28 Oct, 02:30


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

28 Oct, 02:29


💥 भारत के Prime Minister

 जवाहर लाल नेहरू
15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964
16 साल, 286 दिन
सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे।

गुलजारी लाल नंदा
27 मई 1964 से 9 जून 1964
13 दिन
सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे।

 लाल बहादुर शास्त्री
9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966
1 वर्ष, 216 दिन
भारत पाकिस्तान युद्ध में "जय जवान जय किसान" का नारा दिया था।

गुलजारी लाल नंदा
11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966
13 दिन

 इंदिरा गांधी
24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977
11 साल, 59 दिन
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री

 मोरारजी देसाई
24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979
2 साल, 126 दिन

 चरण सिंह
28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980
170 दिन

इंदिरा गांधी
14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984
4 साल, 291 दिन

राजीव गांधी
31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989  
5 साल, 32 दिन

विश्वनाथ प्रताप सिंह
2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 
343 दिन

 चंद्रशेखर
10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991
223 दिन

 पी. वी. नरसिम्हा राव
21 जून 1991 से 16 मई 1996
4 साल, 330 दिन

 अटल बिहारी वाजपेयी
16 मई 1996 से 1 जून 1996
16 दिन

 एच. डी. देव गौड़ा
1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 
324 दिन

 इंदर कुमार गुजराल
21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998
332 दिन

अटल बिहारी वाजपेयी
19 मार्च 1998 से 22 मई 2004
6 साल, 64 दिन

 मनमोहन सिंह
22 मई 2004 से 26 मई 2014
10 साल, 2 दिन

 नरेंद्र मोदी
26 मई 2014 से अब
दूसरे गुजराती Prime Minister, पहले मोरारजी देसाई थे।
चौथे Prime Minister है जो लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा करेंगे ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

27 Oct, 02:28


💥सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? 
क्वाण्टोसोम (Quanta some)

शरीर में रक्त की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या होता है? 
शरीर को बीमारियों से बचाना।

मछली के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं? 
दो (Two Chambered)

मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्यकौनसा अंग करता है? 
वृक्क (Kedney)

चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्सरा’ क्या है? 
न्यूक्लीयर रियेक्टर

डायनमो का क्या कार्य है?
यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा काउत्पादन

पिचब्लेण्डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्व प्राप्त किया गया था? 
रेडियम

गिरगिट की त्वचा में रंग बदलने का कारण क्या है? 
उसकी त्वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्य रंगद्रव्य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण

 प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 
सेल्यूलोज

समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों नहीं होते?
क्योंकि यहाँ की जलवायु में स्पष्ट भिन्नता नहीं होती है।

वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है? 
जिरेन्टोलॉजी 

डोलोमाइट (Cacos) किसका अयस्क है?
कैल्सियम का

खट्टे फलों में कौनसा विटामिव पाया जाता है?
विटामिन

ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है? 
ऑडियोमीटर

दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?
जीवाणु द्वारा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

27 Oct, 02:17


💥सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? 
क्वाण्टोसोम (Quanta some)

शरीर में रक्त की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या होता है? 
शरीर को बीमारियों से बचाना।

मछली के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं? 
दो (Two Chambered)

मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्यकौनसा अंग करता है? 
वृक्क (Kedney)

चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्सरा’ क्या है? 
न्यूक्लीयर रियेक्टर

डायनमो का क्या कार्य है?
यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा काउत्पादन

पिचब्लेण्डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्व प्राप्त किया गया था? 
रेडियम

गिरगिट की त्वचा में रंग बदलने का कारण क्या है? 
उसकी त्वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्य रंगद्रव्य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण

 प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 
सेल्यूलोज

समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों नहीं होते?
क्योंकि यहाँ की जलवायु में स्पष्ट भिन्नता नहीं होती है।

वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है? 
जिरेन्टोलॉजी 

डोलोमाइट (Cacos) किसका अयस्क है?
कैल्सियम का

खट्टे फलों में कौनसा विटामिव पाया जाता है?
विटामिन

ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है? 
ऑडियोमीटर

दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?
जीवाणु द्वारा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

27 Oct, 02:17


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

26 Oct, 02:14


💥भारत के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे

दिल्ली
इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

मुम्बई
छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

चेन्नई
चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

कोलकाता
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

बेंगलोर
केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

हैदराबाद
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

रांची
बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

अहमदाबाद
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

जयपुर
जयपुर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

तिरुवनंतपुरम
त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

गोवा
दाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

गुवाहाटी
लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोइ अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

अमृतसर
श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

कोचीन
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

पोर्ट ब्लेयर {अंड मान निकोबार}
वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

कोझिकोड
कालीकट अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

भुवनेश्वर
बिजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

नागपुर
बाबा साहेब अम्बेदकर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

लखनऊ
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

वाराणसी
लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

मंगलौर
मंगलौर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

कोयंबतूर
कोयम्बटूर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

तिरुचिरापल्ली
तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

इम्फाल
इम्फाल अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र

श्रीनगर
श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

26 Oct, 02:13


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

25 Oct, 17:33


📘PDF के लिए ज्वाइन कीजिए

💥STAR CLASSES💥

25 Oct, 02:31


💥Most Important Questions

मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने की थी?
समीमुल्ला एवं आगा खाँ

‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण आरंभ हुआ?
बंगाल विभाजन के विरोध में

बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया?
सुरेंद्र नाथ बनर्जी

‘लखनऊ समझौता’ कब हुआ?
1916 ई.

‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया?
अरविंद घोष

1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
दादा भाई नौरोजी

1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई?
6 वर्ष

बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ?
1912 ई.

‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह शब्द किसने कहे?
अरविंद घोष

मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ?
1908 ई.

लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ?
1911 ई.

1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता किसने कराया?
डॉ. ऐनी बेसेंट

अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया?
सी. आर. दास

‘सूरत अधिवेशन’ कब हुआ?
1907 ई.

मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था?
सरोजनी नायडू

‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
बाल गंगाधर तिलक
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

25 Oct, 02:30


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

24 Oct, 02:16


💥GEOGRAPHY ONE LINER

सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती है?
गंगा

भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता है?
उत्तर प्रदेश

संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी
स्वणॅ उत्खनन की खान ' होमस्टेक ' किस राज्य में स्थित है?
दक्षिण डकोटा में

एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँची चोटी का क्या नाम है?
एकांकागुआ

विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पायी जाती है?
उतखन्न

'मेसेटा का पठार' कहाँ स्थित है?
स्पेन और पुर्तगाल

' कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ' कहाँ से कहाँ तक जाता है?
हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

1981 में स्थापित ' भारतीय वन सवेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ है?
देहरादून

ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम
पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है?
संयुक्त राज्य अमेरिका

चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?
बारालाचा दरेॅ

भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है?
गोंडवाना क्षेत्र में

`हीराकुड परियोजना ’ किस
राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है?
ओड़िशा, महानदी पर

' रवाण्डा ' की राजधानी क्या है?
किगाली

माउन्ट एटना ' किस पवॅतमाला में स्थित है?
सिसली ( इटली )

आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे बसा है?
मरेॅ डालिग ( 3717 किमी. )

ग्रीनलैंड की खोज किसने की थी?
राबॅटॅ पिअरी

सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है?
साल्टो एंजिल ( वेनेजुएला)

' डोडोमा ' किस देश की राजधानी है?
तंजानिया

' युगाण्डा ' की राजधानी क्या है?
कम्पाला

किस दिन पृथ्वी से सूर्य की
दूरी न्यूनतम होती है?
3 जनवरी को

-1° देशांतर की सबसे अधिक दूरी न्यूनतम होती है?
भूमध्यरेखा पर

' दहाड़ता चालीसा ' क्या है ?
दक्षिणी गोलार्ध में 40° अक्षांश के पास का स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती हैं

'माओरी' का मूल निवास कहाँ है?
न्यूजीलैंड में

तुंगभद्रा तथा भिमा की नदियाँ किस नदी
कि सहायक नदियाँ हैं?
कृष्णा नदी

छोटानागपुर पठार की सबसे ऊंची
चोटी कौन-सी?
पारसनाथ

विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है?
अरब प्रायद्वीप ( क्षेत्रफल 32,50,000
वग किमी )

सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन-
सी दवा बनाया जाती है?
कुनैन

भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना
कौन सी है?
इंदिरा गाँधी नहर ( राजस्थान नहर )
परियोजना

भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है?
गोविन्द सागर के नाम से

किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा
दी जाती है?
मंगल को
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

24 Oct, 02:15


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

23 Oct, 07:13


💥 आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
गुरु गोविन्द सिंह ने

फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की?
लार्ड वेलेजली ने

भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
लार्ड डलहौजी ने

वायुमंडल की सबसे निचली सतह को कहते हैं?
क्षोभमंडल

भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?
प्रतिभा पाटिल

पृथ्वी तल पर कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार (भू-भाग) पाया जाता है?
29.2%

किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है?
अमीर खुसरो

सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर कहाँ मिला?
मोहनजोदड़ो में

जर्मनी का एकीकरण किसने किया?
बिस्मार्क

LPG का पूर्ण विस्तार?
Liquified Petroleum Gas

किस खेल में ‘फ्री–थ्रो’ शब्द का प्रयोग किया जाता है?
बास्केटबॉल

संसार का विशालतम स्तनधारी?
व्हेल मछली

किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है?
-40 डिग्री

किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है?
चीन

विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
वाशिंगटन

संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहाँ है?
न्यूयॉर्क

सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर?
लोथल

भू-वैज्ञानिकों के अनुसार आज जहाँ हिमालय पर्वत है वहाँ पहले क्या था?
टिथिस नामक सागर

अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है?
चार वर्ष

हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
14 सितंबर

कांसा किसकी मिश्रधातु है?
तांबा और टिन

संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं?
5

‘लाल-तिकोन’ किसका प्रतीक चिह्न है?
परिवार नियोजन कार्यक्रम
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

23 Oct, 04:44


📘PDF के लिए ज्वाइन कीजिए

💥STAR CLASSES💥

23 Oct, 03:08


जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था

💥STAR CLASSES💥

22 Oct, 02:09


💥 आधुनिक भारतीय इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

कौन ‘लोहितवादी’ के उपनाम से प्रसिद्ध हुए? गोपाल हरि देशमुख

1857 के विद्रोह के समय जगदीशपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था?
कुँवर सिंह ने

सल्तनत काल में ‘दार-उल-शफा’ क्या होता था?
चिकित्सालय

‘दीवान-ए-अमीर कोही’ नामक विभाग, जो कृषि से सम्बन्धित था, किसने स्थापित किया था?
मुहम्मद बिन तुगलक ने

अकबर ने सर्वप्रथम दक्षिण भारत के किस राज्य पर आक्रमण किया था?
अहमदनगर पर

पानीपत के तृतीय युद्ध के समय पेशवा कौन था?
बालाजी बाजीराव

विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासकों द्वारा करवाई गई थी? 
पालवंश के शासकों द्वारा

तमिल में ‘तोलकाप्पियम’ किस विषय से सम्बन्धित पुस्तक है? 
तमिल व्याकरण से

सूर्य देवी गायत्री को सम्बोधित गायत्री मंत्र किस ग्रंथ में है? 
ऋग्वेद संहिता में

औरंगजेब ने किस सिख गुरु को फाँसी दी? 
गुरु तेगबहादुर को

‘पूर्ण स्वराज’ की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई?
लाहौर अधिवेशन (1929) में

किस वायसराय की अंडमान यात्रा के दौरान एक कैदी द्वारा हत्या करा दी गई थी?
लॉर्ड मेयो

‘भारतीय प्रेस के मुक्तिदाता’ किनको कहा जाता है?
सर चार्ल्स मेटकाफ तथा लॉर्ड मैकॉले को

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
रास बिहारी घोष

बाल गंगाधर तिलक को भारतीय अशान्ति का जनक किसने कहा था?
वेलेंटाइन चिरोल ने
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

22 Oct, 02:08


मनुष्य का हृदय 1 मिनट मे कितनी बार धड़कता है

💥STAR CLASSES💥

21 Oct, 13:24


MPPSC Prelims - 2025 के लिए आपकी तैयारी को एक बेहतरीन दिशा देने के लिए उत्कर्ष लेकर आया है 'प्रारंभ बैच'। जी हाँ, इस ऑनलाइन (Live From Studio) बैच के माध्यम से आप पाएँगे बेहद वाज़िब शुल्क में सिविल सेवा परीक्षाओं के जाने-माने Expert Teachers का सटीक मार्गदर्शन और साथ ही दमदार स्टडी मेटेरियल।

Batch Starting From : 4th November, 2024"
Batch Mode : Online (Live From Studio)

Enroll Now👇
HINDI MEDIUM Link :
http://link.utkarsh.com/MPPSCPrarambh2025HMexTG

ENGLISH MEDIUM Link :
http://link.utkarsh.com/MPPSCPrarambh2025EMexTG

विशेषताएँ:👇
➤Focus on MPPSC Prelims 2025
➤Live and Recorded Lectures From Studio
➤ Access for 8 Months
➤ Number of Hours : 700 Hours
➤ Regular Classroom Test*

तो, प्रशासनिक अधिकारी बनने के अपने सपने को दें सार्थक दिशा उत्कर्ष के साथ।

💥STAR CLASSES💥

21 Oct, 12:32


मनुष्य का हृदय 1 मिनट मे कितनी बार धड़कता है

💥STAR CLASSES💥

21 Oct, 10:32


🩸स्वस्थ मनुष्य में कितना रक्त होता हैं

💥STAR CLASSES💥

20 Oct, 02:29


💥 Most Important Gk

भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
बोधगया

आर्य समाज की स्थापना किसने की?
स्वामी दयानंद ने

पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है?
गुरुमुखी

भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है?
कन्याकुमारी

भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है?
अरुणाचल प्रदेश

इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है?
मधुमेह

बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है?
असम

कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है?
विटामिन C

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था?
विलियम बैंटिक

कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?
चीन

गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था?
सिद्धार्थ

भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?
राष्ट्रपति

रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?
विटामिन A

पोंगल किस राज्य का त्योहार है?
तमिलनाडु

गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं?
पंजाब

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
जॉन लोगी बेयर्ड

भारत की पहली महिला शासिका कौन थी?
रजिया सुल्तान

मछली किसकी सहायता से सांस लेती है?
गलफड़ों

‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?
भगत सिंह ने

जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ?
1919 ई. अमृतसर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

19 Oct, 02:31


💥 प्रमुख उपकरण एवं उनके कार्य


बैरोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
वायुमंडलीय दाब की माप

स्टेथेस्कोप का प्रयोग किया जाता है ?
हृदय और फेफड़े की गति सुनने

कार्डियोग्राम का प्रयोग किया जाता है ?
हृदय गति की जाँच

हाइडोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
द्रव का आपेक्षित घनत्व

मैंनोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
पौधों की जड़ों के दाब की माप

रेनगेज का प्रयोग किया जाता है ?
वर्षा का मापक

रिक्टर स्केल का प्रयोग किया जाता है ?
भूकम्प की तीव्रता की माप

फैदोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
समुद्र की गहराई का मापक

एनीमोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
हवा की शक्ति तथा गति की माप

हाइग्रोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
वायुमंडल की आर्द्रता की माप

सिस्मोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
भूकम्प मापी यंत्र

सेक्सटेन्ट का प्रयोग किया जाता है ?
दो वस्तुओं के कोणीय दूरी की माप

आमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
पहियों द्वारा तय की गई दूरी

क्रेस्कोग्राफ का प्रयोग किया जाता है ?
पौधों की वृद्धि की माप

'टेकोमीटर का प्रयोग किया जाता है ?
वायुयान की गति मापने में

स्फिग्मोमौनोमीटर का प्रयोग किया जाता है
रक्त दाब का मापक
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

18 Oct, 10:01


🎲 Quiz ' 𝗚𝗸 𝗤𝘂𝗶𝘇 𝗠𝗼𝗰𝗸 𝗧𝗲𝘀𝘁 '
(𝐌𝗼𝘀𝘁 𝐈𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝐔𝗽𝗰𝗼𝗺𝗶𝗻𝗴 𝐄𝘅𝗮𝗺𝘀) 𝐉𝐨𝐢𝐧:– @Star_Classes_Official
🖊 25 questions · 15 sec

💥STAR CLASSES💥

18 Oct, 03:09


💥 महत्वपूर्ण संस्थान

राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
कटक

भरतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
कानपुर

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
मखदूम

राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
नागपुर

राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
बीकानेर

राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
हैदराबाद

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
नागपुर

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कहाँ स्थित है?
नई दिल्ली

भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?
प्रयागराज

केन्द्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
करनाल

भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
बंगलौर

भारतीय वन सर्वेक्षण केन्द्र कहाँ स्थित है?
देहरादून

प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ स्थित है?
नई दिल्ली

सलीम अली पक्षी विज्ञान तथा प्रकृतिक इतिहास कहाँ है?
केन्द्र कोयम्बटूर

भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण कहाँ स्थित है?
कोलकाता

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण कहाँ है?
कोलकाता

राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
झाँसी

केन्द्रीय मरूक्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
जोधपुर

भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?
नई दिल्ली

भारतीय मौसम वेधशाला कहाँ  है?
पूना में

जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ स्थित है?
चण्डीगढ़

राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है?
लखनऊ

केन्द्रीय खनन अनुसंधान केन्द्र कहाँ है?
धनबाद (झारखण्ड)

भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान कहाँ स्थित है?
कोलकाता

केन्द्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान
जादूगोड़ा (झारखण्ड)

भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
देहरादून

भारतीय वन्य जीव अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
देहरादून

केन्द्रीय पक्षी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
इज्जतनगर

केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
शिमला

केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
हिसार
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

16 Oct, 02:33


💥 आधुनिक भारतीय इतिहास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

कौन ‘लोहितवादी’ के उपनाम से प्रसिद्ध हुए?
गोपाल हरि देशमुख

1857 के विद्रोह के समय जगदीशपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था?
कुँवर सिंह ने

सल्तनत काल में ‘दार-उल-शफा’ क्या होता था?
चिकित्सालय

‘दीवान-ए-अमीर कोही’ नामक विभाग, जो कृषि से सम्बन्धित था, किसने स्थापित किया था?
मुहम्मद बिन तुगलक ने

अकबर ने सर्वप्रथम दक्षिण भारत के किस राज्य पर आक्रमण किया था?
अहमदनगर पर

पानीपत के तृतीय युद्ध के समय पेशवा कौन था?
बालाजी बाजीराव

विक्रमशिला महाविहार की स्थापना किस वंश के शासकों द्वारा करवाई गई थी? 
पालवंश के शासकों द्वारा

तमिल में ‘तोलकाप्पियम’ किस विषय से सम्बन्धित पुस्तक है? 
तमिल व्याकरण से

सूर्य देवी गायत्री को सम्बोधित गायत्री मंत्र किस ग्रंथ में है? 
ऋग्वेद संहिता में

औरंगजेब ने किस सिख गुरु को फाँसी दी? 
गुरु तेगबहादुर को

‘पूर्ण स्वराज’ की शपथ कांग्रेस के किस अधिवेशन में ली गई?
लाहौर अधिवेशन (1929) में

किस वायसराय की अंडमान यात्रा के दौरान एक कैदी द्वारा हत्या करा दी गई थी?
लॉर्ड मेयो

‘भारतीय प्रेस के मुक्तिदाता’ किनको कहा जाता है?
सर चार्ल्स मेटकाफ तथा लॉर्ड मैकॉले को

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?
रास बिहारी घोष

बाल गंगाधर तिलक को भारतीय अशान्ति का जनक किसने कहा था?
वेलेंटाइन चिरोल ने
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

15 Oct, 12:09


🎲 Quiz ' 𝗚𝗸 𝗤𝘂𝗶𝘇 𝗠𝗼𝗰𝗸 𝗧𝗲𝘀𝘁 '
(𝐌𝗼𝘀𝘁 𝐈𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝐔𝗽𝗰𝗼𝗺𝗶𝗻𝗴 𝐄𝘅𝗮𝗺𝘀) 𝐉𝐨𝐢𝐧:– @Star_Classes_Official
🖊 25 questions · 15 sec

💥STAR CLASSES💥

15 Oct, 02:31


💥Geography One Liner Questions

विश्व का सबसे शुष्क स्थान कौन - सा है?
अटाकामा मरुस्थल चिली

विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन - सा है?
शिकागो - इंटरनेशनल एयरपोर्ट

विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन - सा है?
महाभारत

विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन - सा है?
सुन्दरवन डेल्टा

विश्व का सबसे विशाल मंदिर कौन - सा है?
अंकोरवाट का मंदिर

विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील कौन - सी है?
लेक सुपीरियर

विश्व की सबसे गहरी झील कौन - सी है?
बैकाल झील

विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन - सी है?
टिटिकाका

विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी कौन - सा है?
नीली व्हेल

विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन - सी है?
जामा मस्जिद - दिल्ली

विश्व का सबसे बड़ा चर्च कौन - सा है?
वेसिलिका आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )

विश्व की सबसे लंबी रेलवे लाइन कौन - सी है?
ट्रांस - साइबेरियन लाइन

विश्व में सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन - सा है?
सीकन रेलवे सुरंग जापान

विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन - सा है?
गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश)

विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन - सा है?
ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क

विश्व की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन - सी है?
वोल्गा झील

विश्व की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन - सी है?
केस्पियन सागर

विश्व में महात्मा बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा कौन - सा है?
उलान बटोर ( मंगोलिया )

विश्व का सबसे बड़ा घंटाघर कौन - सा है?
द ग्रेट बेल आँफ मास्को

विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति कौन - सा है?
स्टैच्यू आँफ लिबर्टी

विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर कौन - सा है?
अक्षरधाम मंदिर दिल्ली

विश्व की सबसे ऊंची मस्जिद कौन - सी है?
सुल्तान हसन मस्जिद,कहिरा

विश्व का सबसे चौड़ा जलप्रपात कौन - सा है?
खोन जलप्रपात

विश्व का सबसे बड़ा जलप्रपात कौन - सा है?
ग्वायरा जलप्रपात

विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर कौन - सा है?
अमेरिकन म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री

विश्व का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन - सा है?
क्रूजर नेशनल पार्क ( द. आफ्रीका )

विश्व का सबसे बड़ा पक्षी कौन - सा है?
आस्ट्रिच ( शुतुरमुर्ग )

विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन - सा है?
हमिंग बर्ड

विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन - सा है?
एंजिल जलप्रपात
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

14 Oct, 16:10


🤔 आपका कौन सा विषय कमजोर है, उसके नीचे Click करके Join करें।

🔶 भारत का इतिहास ➯ Click Here

🔶 सामान्य विज्ञान ➯ Click Here

🔶 भारतीय राजव्यवस्था ➯ Click Here

🔶 करेंट अफेयर्स ➯ Click Here

🔶 भारत का भूगोल ➯ Click Here

🔶 विश्व सामान्य ज्ञान ➯ Click Here

🔶 English Grammar ➯ Click Here

💥STAR CLASSES💥

14 Oct, 15:40


🎉 Celebrate Dussehra with Agrawal Examcart! 🎉

We're offering up to 40% OFF on our competitive exam books! 📚

🔖 Offer Details:
FLAT 40% Discount on All books!
Use Code: DUSSEHRA at checkout 🛒
Valid Until: October 15th, 2024
Buy Any Combo from Our Website and Get Free E-Book of your Choice
Free Delivery Over purchase of Rs.500


Don't miss out! This is the perfect time to boost your preparation. 💪

Shop now and score big! 🛍️
🌐 Visit us at: https://news.examcart.in/Dussehra

Happy Dussehra! 🎇

💥STAR CLASSES💥

14 Oct, 14:13


GK GS MATH REASONING ENGLISH+ STATIC 170000+ के महत्वपूर्ण Study Material PDF Download kare Fast yaha se👇🏽🔥

History - Click Now

Geography - Click Now

Polity - Click Now

Math - Click Now

All Mix - Click Now

Science - Click Now

सिर्फ 50 लोगों के लिए फ्री है 👆🏼🔥

💥STAR CLASSES💥

14 Oct, 13:41


Hello प्यारे बच्चो Testbook Pass Pro Season Sale सबसे बड़ा Discount USE COUPON CODE 👉 ABHIPASS GET ONLY AT 390

70,000+ Mock Tests
17,000+ Previous Year Papers (PYPs)
Sabhi tests ke liye Unlimited Re-attempts
Use COUPON CODE 👉 ABHIPASS

"Use code ABHIPASS to get 13% Instant Discount, SELECTION SEASON SALE
Get Pass Pro 🔴 @390🔴 - https://link.testbook.com/mLLEpOVNeNb"

💥STAR CLASSES💥

14 Oct, 02:29


💥 विभिन्न देशों के राष्ट्रीय खेल

1. भूटान का रष्ट्रीय खेल कौन-सा है ?
[DMRC - 2017]
[A] बैडमिंटन
[B] वास्केटवॉल
[C] फुटबॉल
[D] तीरंदाजी  

2. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
[RRB NTPC - 2016]
[A] वाटर पोलो
[B] रग्वी
[C] पोलो
[D] बेसबॉल 

3. भारत का राष्ट्रीय खेल किसे माना जाता है ?
[RRB NTPC - 2016]
[A] पील्ड हॉकी 
[B] क्रिकेट
[C] शतरंज
[D] कबड्डी

4. तुर्की का राष्ट्रीय खेल ........ है ?
[RRB NTPC - 2016]
[A] घुड़दौड़
[B] कुश्ती 
[C] हैण्डबॉल
[D] बास्केटबॉल

5. स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
[SSC - 2017]
[A] आइस हॉकी
[B] रग्बी फुटबॉल 
[C] फुटबॉल
[D] बेसबॉल

6. नेपाल का सबसे लोकप्रिय खेल कौन सा है ?
[SSC - 2017]
[A] वॉलीबॉल 
[B] क्रिकेट
[C] ट्रेकिंग
[D] बेसबॉल

7. बुल फाइटिंग' किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?
[A] स्पेन 
[B] कनाडा
[C] स्कॉटलैंड
[D] जापान

8. आइस हॉकी' किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?
[A] कनाडा  
[B] स्कॉटलैंड
[C] डेनमार्क
[D] स्वीडन

9. 'टेबल टेनिस' किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?
[RRB NTPC - 2016]
[A] स्कॉटलैंड
[B] रूस
[C] चीन 
[D] ऑस्ट्रेलिया

10. अमेरिका का राष्ट्रीय मनोरंजन खेल किस को कहा जाता है ?
[A] बास्केटबॉल
[B] वॉलीबॉल
[C] बेसबॉल 
[D] हैंडबॉल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

13 Oct, 12:24


🎲 Quiz ' 𝗚𝗸 𝗤𝘂𝗶𝘇 𝗠𝗼𝗰𝗸 𝗧𝗲𝘀𝘁 '
(𝐌𝗼𝘀𝘁 𝐈𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝐔𝗽𝗰𝗼𝗺𝗶𝗻𝗴 𝐄𝘅𝗮𝗺𝘀) 𝐉𝐨𝐢𝐧:– @Star_Classes_Official
🖊 25 questions · 15 sec

💥STAR CLASSES💥

13 Oct, 02:31


💥शाहजहॉ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

शाहबुलंद इकबाल के नाम से कौन मशहूर था?
दारा शिकोह

शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की?
असाफ खां

शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की?
शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)

शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया?
आगरा

शाहजहां को गिरफ्तार कर कहां कैद किया गया था?
आगरा का किला

शाहजहां को किसने कैद किया था?
औरंगजेब

शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई?
कंधार

शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था?
फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर

शाहजहां के बचपन का नाम क्या था?
खुर्रम

शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे?
कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित

शेरशाह के बचपन का नाम था?
फरीद खाँ

शेरशाह की महानता का द्योतक क्याए है?
प्रशासनिक सुधार

शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्ता न्तुरित किया?
पुरन्दर

शाहजहाँ ने किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी?
आगरा

वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपथ की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था?
इब्राहिम लोदी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
👉
@Star_Classes_Official
👉
@Star_Classes_Official
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

💥STAR CLASSES💥

11 Oct, 13:42


🎲 Quiz ' 𝗚𝗸 𝗤𝘂𝗶𝘇 𝗠𝗼𝗰𝗸 𝗧𝗲𝘀𝘁 '
(𝐌𝗼𝘀𝘁 𝐈𝗺𝗽𝗼𝗿𝘁𝗮𝗻𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝐔𝗽𝗰𝗼𝗺𝗶𝗻𝗴 𝐄𝘅𝗮𝗺𝘀) 𝐉𝐨𝐢𝐧:– @Star_Classes_Official
🖊 25 questions · 15 sec

💥STAR CLASSES💥

16 Nov, 05:05


कौन कब बदल जाए कुछ नहीं पता


मुगल उत्तराधिकारी युद्ध के समय जब 1657 में शाहजहां बीमार पड़ गया था तब सर्वप्रथम बंगाल के शाह शुजा ने अपने आप को बंगाल में स्वतंत्र शासक घोषित कर दिया तब शाहजहां ने मिर्जा राजा जय सिंह के नेतृत्व में सेना भेजकर 14 फरवरी 1658 को बहादुरपुर के युद्ध में शुजा की सेना को पराजित किया इसके पश्चात 29 में 1658 को सामूगढ़ के युद्ध में मिर्जा राजा जयसिंह ने औरंगजेब के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन युद्ध में पराजित होने के पश्चात बदली हुई परिस्थितियों में अपने आप को औरंगजेब के साथ कर लिया और औरंगजेब के समर्थन में आने वाला यह पहला शासक था यानी जिसके खिलाफ युद्ध लड़ा था उसी के समर्थन में सपोर्ट करने वाला पहला व्यक्ति...

💥STAR CLASSES💥

05 Oct, 14:47


NOBEL PRIZE WINNER 2023

🎖 AWARDED FOR
🔹 Outstanding contributions for humanity in Chemistry, Literature, Peace, Physics, and Physiology or Medicine.
🌀 First Awarded : 1901

🎖 COUNTRY
🔹 Sweden (all prizes except the Peace Prize)
🔹 Norway (Peace Prize only)

🎖REWARD
🔹Prize money of 10 million SEK

🏆 NOBEL PRIZE IN PHYSIOLOGY OR MEDICINE 2023
Katalin Karikó (USA)
◾️ Drew Weissman (USA)

🏆 NOBEL PRIZE IN PHYSICS 2023
◾️Pierre Agostini (USA)
◾️Anne L’Huillier (Sweden)
◾️Ferenc Krausz (Germany)


🏆 NOBEL PRIZE IN CHEMISTRY 2023


🏆 NOBEL PRIZE IN LITERATURE 2023


🏆 NOBEL PEACE PRIZE 2023


🏆 NOBEL PRIZE IN ECONOMICS 2023

22,675

subscribers

19

photos

144

videos