#Let'stalk
🍁 जिन लोगों के CGL 24 Tier-1 में कम मार्क्स आए हैं उनमें सिर्फ और सिर्फ उनकी खुदकी गलती है, अगर इन फर्जी लोगों के चक्कर में न पड़कर खुद से मेहनत की होती? युट्युब - इंस्टा बन्द किया होता? तो आज बात ही कुछ अलग होती और तुम भी बजा रहे होते...अरे Keyboard की कह रहा हूं, लेकिन अब क्या? वहीं Zero पे आ गए न? न तो युट्युबर्स तुमको सांत्वना देने आए और ना ही कोई गुलुजी पूछ रहे है, खैर गुलुजी सिर्फ तुम्हारे लिए CGL 25 के लिए बैंच ला रहे हैं क्या ख्याल है फिर? सोचा है कुछ?
🍁 काश!...अगर उन चुतिए लोगों की फर्जी RTI Replies और कट-ऑफ Prediction वाले विडियोज न देखें होते तुमने....तो तुम भी 150+ लाकर गर्दा उड़ा दिए होते लेकिन नहीं? मोटीवेशन ही उन चुतियो से मिलता है न तुमको? तो लो फिर फर्जी मोटीवेशन और देखो RTI Reply वाली 20k वैकेंसी...और उस चुतिए द्वारा बताई जा रही 120-122 वाली कट-ऑफ के सपने देखो....
🍁 इसलिए ही कहता था कि सबसे पहले युट्युब पर ऐसे चुतियो को देखना बन्द करो, ये लोग तुम्हारा mindset खराब कर रहे हैं लेकिन किसी ने सुना? अगर तुम वैकेंसी, कट - ऑफ, कितनों ने फार्म भरा? कितनों ने एग्जाम दिया? के झमेले में न पड़ें होते तो दुनियादारी से दूर अपनी दुनिया में 160+ Score टारगेट किए होते और दिन - रात एक करके कम से कम 140+ तो ले ही आते, लेकिन जब टारगेट/माइंडसेट ही 120 का बना रखा हो तो आदमी 2 घंटे पढ़कर नाँर्थ - साउथ के सपने देख रहा होता है और वर्दी वाली Reels देखकर Tier-1 में 100 पार भी नही हो पाता....
🍁 खैर जिसका अभी बेलदारी करने का प्लान न हो? तो फिर नम्बर चाहे 100 हो या फिर 150? आगे तैयारी सबको Continue रखनी ही है, CGL में ना सही MTS NTPC जैसे अन्य एग्जाम्स अभी बाकी है और फिर Selection होना भी उसी का ही है? जिसकी तैयारी Topper वाली होगी, वर्ना मेंढक हाल में तो दुनिया 5 साल से चल ही रही है और एग्जाम से ठीक एक महीने पहले MEA का सपना लेकर निकलते हैं और Tier-1 एग्जाम देके फिर से गायब हो जाते हैं...
To be Continue....
SSC FACTORY (हम होंगे कामयाब )