𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍 @shayro_ki_mahfil Channel on Telegram

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

@shayro_ki_mahfil


🌱[●[शायरी vo जो आपके मन की बात कह De]●]🌱
🪴sʜᴀʏʀɪ Lᴏᴠᴇʀ Jᴏɪɴ ғᴀsᴛ 🪴

♥️ Lᴏᴠᴇ Sʜᴀʏᴀʀɪ ♥️
🖤 Sᴀᴅ Sʜᴀʏᴀʀɪ 🖤
💔 Bʀᴀᴋᴇᴜᴘ Sʜᴀʏᴀʀɪ 💔
Cʜᴀʏ Sʜᴀʏᴀʀɪ
🌴 Nᴀᴛᴜʀᴇ Sʜᴀʏᴀʀɪ 🌴
👉 Mᴏᴛɪᴠᴀᴛɪᴏɴᴀʟ Sʜᴀʏᴀʀɪ 👈

shayro_ki_mahfil (Hindi)

शायरी की महफिल चैनल आपको भावनाओं की गहराईयों तक ले जाएगा। यहाँ आपको मिलेगी विभिन्न प्रकार की शायरी - प्रेम, दुःख, ब्रेकअप, चाय, प्रकृति और प्रेरणात्मक। चैनल में शायरी लवर्स के लिए विशेष शायरी दी जाती है जो उनकी भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करती है। आप इस चैनल में बहुत सारी अच्छी शायरी पा सकते हैं जो आपके दिल की बात कह देगी। तो अब ही शायरी की महफिल में शामिल हों और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मजा उठाएं।

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

11 Jan, 18:04


तो अर्ज किया है

चलो आज सबके सामने ए इजहार करते हैं,

आप जिसे रोज आईने में देखती हो हम उससे प्यार करते हैं 💗❣️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

11 Jan, 06:19


जय श्री राम 🙏🏻

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

11 Jan, 05:20


चाय तो बस चाय है कोई शराब थोड़ी है 🥂

उड़ने दो अफवाहों को, 🍃

ये सेहत के लिए खराब थोड़ी है
.



.

.............. शुभ प्रभात ❤️‍🩹..............

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

10 Jan, 02:26


🦋..sᴜɴᴏ
इंसान का मन एक घोड़ा है और दिमाग
उसका लगाम इस तरह शरीर उस घोड़े
पर बैठा वो सवारी है जिसके हाथ में
उसकी लगाम है,

अब उस घोड़े को कहां और किस दिशा
में जाना है, ये उस सवारी पर निर्भर
करता है,मतलब मन को कहां लगाना है
ये दिमाग़ तय करता है,

और दिमाग़ को बताने का काम इंसान
का है,इस तरह हम जो चाहेंगे,मन वही
करेगा बस जरूरत है,, लगाम को
कसकर पकड़ने की..🤛🤏

  🌸राधे राधे ❣️ जय श्री कृष्णा🌼
         🤍🟣 सुप्रभात 🟣🤍
   ❙❙❘❘Ꮆᴏᴏᴅ Ꮇᴏʀɴɪɴɢ❘❘❙❙
╭─❀💔༻ 
╨─────────━❥  
❙❙➛#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁❙❙
☞ ➛#SHAYRO_KI_MAHFIL😊°
╨─────────━❥

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

08 Jan, 15:07


सुन पगली… #Hero तो नही हूँ मैं,

पर मुझे 👀देख के तू अपने बाल सँवारेगी ~~😮‍💨,

इतना तो अपना #standard जरुर है !!
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

08 Jan, 15:03


तेज़ बुखार क़ो हल्की सी ग़र्मी, बताना सीख लिया है,
अपने ही घर में अजनबी सा, मुस्कुराना सीख लिया है...


यूँ तो होती है गुफ्तगू हर मिलने वाले शख्स से लेकिन,
अब कुछ बातों को जुबा पर, ना लाना सीख लिया है....
#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁❤️😌🌹

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

08 Jan, 10:44


तुम्हारी उपस्थिति में
ह्रदय भर जाता है...
और तुम्हारी अनुपस्थिति में आँखे...

और दोनो परिस्थितियो में
मेरे भीतर से प्रेम का उभर जाना
कोई नही जानता
कोई नही.....
तुम भी नही....!!
#Selfwritten_by_jeet
·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

08 Jan, 06:50


लिखना था कि 📜✍️
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम, 🥹
मगर कमबख्त... 🫠❤️‍🔥
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।




............. ❤️‍🩹🥀✍️📜...............

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

08 Jan, 03:14


कुछ मिला ही नहीं है मलाल करके
हमने देखा है खुद से सवाल करके...

जिसे देख कर तुम दिल हार बैठे हो
चला जाएगा एक दिन बवाल करके...

जो हासिल है, बस वही तुम्हारा है
इसको ही रखना है, संभाल करके...

शिकायत में माहिर है दुनिया ये सारी
खूबियां है तो दिखाओ कमाल करके...!!
#Selfwritten_by_jeet
·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Jan, 16:09


Live stream finished (3 minutes)

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Jan, 16:05


Live stream started

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Jan, 14:47


जिस्म की दरारों से
रूह नजर आने लगी...

बहुत अंदर तक तोड़ गया है
मुझे इश्क़ तेरा...!!
#Selfwritten_by_jeet
·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Jan, 14:46


लफ्ज़ पूरे "ढाई" ही थे,


कभी "प्यार" बन गये तो कभी "ख़्वाब"....

#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Jan, 04:40


🫣मोहब्बत कल भी थी और
मोहब्बत आज भी है फर्क सिर्फ इतना है 🤌❤️‍🔥

🩷 पहले मोहब्बत हंसी से झलकती थी और आज आंसुओं में झलकती है....!!🥹

#Selfwritten_by_jeet
........ 🥀📜❤️‍🔥...........
🫠🩷

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Jan, 03:48


🙂 ये खामोश से लम्हें

ये गुलाबी ठंड के दिन, 🧣

तुम्हें याद करते करते 🥹

एक और चाय तुम्हारे बिन। 🤌

........... 🥀💐🥹..........

# {शुभ प्रभात दोस्तों 🩷🫣}

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

06 Jan, 12:15


𝘼𝙧𝙯 𝙆𝙞𝙮𝙖 𝙃𝙖𝙞".

𝙆𝙝𝙬𝙖𝙗𝙤𝙣 𝙨𝙚 𝙙𝙞𝙡
𝙡𝙖𝙜𝙖𝙮𝙖 𝙣𝙝𝙞 𝙠𝙧𝙩𝙚.

𝘼𝙖𝙣𝙠𝙝𝙤𝙣 𝙨𝙚 𝙖𝙖𝙣𝙨𝙪
𝙗𝙖𝙝𝙖𝙮𝙖 𝙣𝙝𝙞 𝙠𝙧𝙩𝙚.

𝙆𝙤𝙞 𝙚𝙠 𝙝𝙞 𝙝𝙤𝙩𝙖 𝙝𝙖𝙞
𝙅𝙞𝙨𝙠𝙚 𝙡𝙞𝙮𝙚 𝙧𝙤𝙩𝙞 𝙝𝙖𝙞 𝙖𝙖𝙣𝙠𝙝𝙚𝙞𝙣.

𝙈𝙤𝙝𝙖𝙗𝙗𝙖𝙩 𝙝𝙤𝙩𝙞 𝙩𝙤𝙝
𝙨𝙞𝙧𝙛 𝙠𝙞𝙨𝙞 𝙚𝙠 𝙨𝙚 𝙝𝙖𝙞.

𝙃𝙖𝙧 𝙠𝙞𝙨𝙞 𝙨𝙚 𝙙𝙞𝙡 𝙡𝙜𝙖𝙮𝙖 𝙣𝙝𝙞 𝙠𝙧𝙩𝙚.!
#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

06 Jan, 12:12


में रूठा तो, तुम भी रूठ गए तो मनाएगा कोन ?

आज दरार हैं, कल खाई होगी फिर भरेगा कोन?

में चुप, तुम भी चुप फिर इस चुप्पी को तोड़ेगा कोन ?

छोटी छोटी बातों को दिल से लगा लोगे फिर रिश्ता निभाएगा कोन ?

ना में राज़ी, ना तुम राज़ी फिर माफ़ करेगा कोन ?

जिंदगी नहीं मिलती हमेशा के लिऐ कल को कोई एक ना रहा फिर पछताएगा कोन ? 🫠🥹
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

06 Jan, 12:10


Woh Nazrain Na Milate To Achcha Hota!!👀

Won Itne Qareeb Na Aate Toh Achcha Hota!!💞

Hain Mohbbat Fir Bhi Mukar Jaate Hai Har Dafa!🤦‍♂❤️

Kaash Ajnabee Reh Jaate !

Toh? Achcha hota...!!😇😌🌚

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

05 Jan, 02:27


✤┈SuNo ┤_★_🦋.
माना कि मुझमें ढूंढ लेते हैं लोग
             लाख बुराइयां"

चंद अच्छों को ही नजर आती हैं
              अच्छाइयां..🥀

┈┈┈┈┈┈┈┈┈━❥
मैं तो आईना हूं जो महज प्रतिबिंब
दिखलाता हूं"

अच्छों को अच्छा तो बुरों को बुरा
         नजर आता हूं...🔥
😊
╭─❀🥺⊰╯ 
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈━❥
  ❙❙➛ #𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁 •❙❙
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈━❥

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

05 Jan, 02:23


कभी मुस्कुराते हैं तो कभी रोते हैं,
कभी उदास होते हैं तो कभी खिल-खिलाते हैं,
कुछ कदम कोई साथ चले मेरे बस इतना ही चाहते हैं,
अपनी हथेलियों में किसी का हाथ हो बस इतना ही चाहते हैं,
दुनिया से हम क्या शिक़ायत करें वो तो निर्दयी होते हैं,
कोई हमसे भी कुछ पूछे हम क्या चाहते हैं,
हम तो अकेले ही अपने दर्द ए दिल को बहला लेते हैं,
फिर भी अपने दिल के जज़्बात को छुपाना मुश्किल हो जाता हैं,
और एक-एक कतरा लफ्ज़ों में बयां कर जाते हैं.....
GOOD MORNING 🌄
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

04 Jan, 02:50


🌺 *आज का सुविचार* 🌺

ढुढो सुकून तोह ख़ुद में हे
दूसरो में सिर्फ
उलझन मिलेगी

🙇‍♂ *जय श्री कृष्णा* 🙇‍♂
🙏 *सुप्रभात* 🙏

      Join- @ANMOL_VICHAR5

      🔹 sʜᴀʀᴇ & sᴜᴘᴘᴏʀᴛ🔹

     ♡ ㅤ    ❍ㅤ      ⎙ㅤ      ⌲
    ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
     ━━━━━━✧❂✧━━━━━━

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

03 Jan, 13:42


हंसते रहोगे तो
दुनिया साथ है..🙂

वरना आंसुओं को तो
आंखों में भी
जगह नहीं मिलता..!!
#𝐉𝐞𝐞𝐭
🖤💯🕊️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

03 Jan, 13:41


प्रेम बदले में कुछ नहीं माँगता है
ना पैसा ना सूरत
प्रेम सिर्फ़ प्रेम माँगता है .❤️🖤🧡

#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

03 Jan, 13:33


इश्क़ usse करो जिसमें खामियां बहुत है,🌚

ये हुस्न से भरे चेहरे इतराते बहुत है,

और मोहब्बत तो दिल से होनी चाहिए मेरे दोस्त,

ये लब्जो से जताने वाले रुलाते बहुत है....!❤️🥀😌🌚

#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Jan, 15:32


𝙺𝚑𝚊𝚠𝚊𝚋 𝚠𝚘𝚑 𝚗𝚑𝚒 𝚑𝚘𝚝𝚎 𝚓𝚘 𝚜𝚘𝚗𝚎 𝚙𝚊𝚛 𝚊𝚊𝚝𝚎 𝚑𝚊𝚒

𝙺𝚑𝚊𝚠𝚊𝚋 𝚝𝚘𝚑 𝚠𝚘𝚑 𝚑𝚘𝚝𝚎 𝚑𝚊𝚒 𝚓𝚘 𝚜𝚘𝚗𝚎 𝚑𝚒 𝚗𝚑𝚒 𝚍𝚎𝚝𝚎

𝚝𝚑𝚒𝚔 𝚞𝚜𝚒 𝚝𝚊𝚛𝚊𝚑 💖

𝙰𝚙𝚗𝚎 𝚠𝚘𝚑 𝚗𝚑𝚒 𝚑𝚘𝚝𝚎 𝚓𝚘 𝚛𝚘𝚗𝚎 𝚙𝚊𝚛 𝚊𝚊𝚝𝚎 𝚑𝚊𝚒

𝙰𝚙𝚗𝚎 𝚝𝚘𝚑 𝚠𝚘𝚑 𝚑𝚘𝚝𝚎 𝚑𝚊𝚒 𝚓𝚘 𝚔𝚊𝚋𝚑𝚒 𝚛𝚘𝚗𝚎 𝚑𝚒 𝚗𝚑𝚒 𝚍𝚎𝚝𝚎 🌸🌸🌸🌸

#𝐉𝐞𝐞𝐭

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Jan, 15:19


कमियां सब में होती है ,

लेकिन नजर दूसरो में आती है...❤️🌻

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Jan, 02:38


Good morning everyone ❤️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Jan, 02:36


🌷    
  Excited इतना भी मत होना
सिर्फ साल बदला है
लोगों की शक्लें.... फितरत ....
और रिश्तेदार .....
वहीं रहेंगे.......
सिर्फ साल बदलेगा....

💐 आज का सुविचार
💐
   
🌹

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Jan, 15:11


सुना है तेरे शहर मे वफा मिलती है… .
दिल लगाने की दवा मिलती है… .

आए तो थे उम्मीद ले कर… .
मगर यहा तो दिल लगाने की भी… .

सज़ा मिलती है… .
🥀💫

#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Jan, 02:54


हर विचार एक कारण है और हर स्थिति एक परिणाम🌚

अपने विचारों को बदल कर आप अपने भाग्य को बदल सकते है❤️

साल के बदलने से कुछ नहीं होता वह तो हर साल बदलता है

Happy New Year 2025 Aap Sabhi Ko😊😊😊

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

31 Dec, 16:14


छोटी सी दुआ..🙇🏻‍♀
जिन लम्हों में आप खुश रहते हैं
वो कभी खत्म ना हो..🥲🤗

#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

31 Dec, 16:06


हम साल के आखिरी रात में हैं...

मैंने महसूस किया कि मुझे उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना है जिन्होंने इस साल मुझे मुस्कुराने की वजह दी है।🙂

_आप सब उनमे से एक हैं,_
*आपका धन्यवाद*😌🙏🏼
बाकी सब मोह माया है। 😃
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Dec, 16:08


थोडा गहराई से पढ़ने की आदत है मेरी,
वो चाहे शब्द हो या फिर शख्स...💫
#Selfwritten_by_jeet ✍🏻

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Dec, 16:07


#Love

तड़प होनी चाहिये किसी को चाहने

की वरना प्यार तो हर कोई करता है ।
#Selfwritten_by_jeet
  . 💫💕

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Dec, 16:05


वोह बिक चुके थे जब हम खरीदने के काबिल हुए,

ज़माना बीत चुका था ग़ालिब हमे अमीर होते होते...!🥀😃

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Dec, 09:03


‼️जहां जज्बात होते हैं  वहीं एहसास होते हैं

बिना एहसास के दिल सूने मकान होते हैं‼️

‼️बिखरने दो रिश्तों की खुशबूओं को फिजाओं में

क्योंकि जो नहीं महकते वह कागज के गुलाब होते हैं..‼️
#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Dec, 09:03


𝗟𝐎𝐕𝗘 𝐈𝐒 𝗡𝐎𝐓 𝗔 𝗖𝗛𝐎𝐈𝐂𝗘
           𝗜𝗧'𝐒 𝐀 𝗙𝗘𝗘𝐋𝐈𝐍𝐆𝗦 𝐅𝐎𝗥 𝗦𝗢𝐌𝗘𝐎𝐍𝗘....♡︎

#Selfwritten_by_jeet   ✍🏻

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

29 Dec, 14:42


🍃❤️‍🩹 सुनो

⍣⃪‌❤️⃝⃪ 🌿__लाज़मी है तेरा खुद पर गुरुर करना, हम जिसे चाहे वो मामूली हो नही सकती...!!!

🖤🍃__वो कहते है ये इश्क का नहीं आदत का असर है कैसे बतलाए, अब इश्क करनें की आदत लग चुकी है...!!!
❤️😍☺️


और सुनिए इश्क से मेरा दूर दूर तक कोई ताल्लुक नहीं है शायरी अच्छी लगी इस लिए चिपका दिया...!!! 🫠😅🤣😂
#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁..

𝆺𝅥⃝🦋🥀 ⃝ ‌•๋๋๋๋❥︎🍃𝅥‌𝆬 ꯭𝆺𝅥⃝🦋🥀 ⃝ ‌•๋๋๋๋❥︎🍃𝅥‌𝆬𝆺𝅥⃝🦋🥀 ⃝ ‌•๋๋๋๋❥︎🍃

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

28 Dec, 14:56


जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर,

तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

28 Dec, 14:32


𝙒𝙤𝙝 𝙠𝙝𝙪𝙨𝙝 𝙝𝙖𝙞 𝙋𝙖𝙧 𝙨𝙝𝙖𝙮𝙖𝙙
𝙝𝙪𝙢 𝙨𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞,

𝙒𝙤𝙝 𝙣𝙖𝙧𝙖𝙯 𝙝𝙖𝙞 𝙥𝙖𝙧 𝙨𝙝𝙖𝙮𝙖𝙙
𝙝𝙪𝙢 𝙨𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞,

𝙆𝙤𝙣 𝙠𝙚𝙝𝙩𝙖 𝙝𝙖𝙞 𝙐𝙣𝙠𝙚 𝙙𝙞𝙡 𝙢𝙚
𝙢𝙤𝙝𝙖𝙗𝙗𝙖𝙩 𝙣𝙖𝙝𝙞,

𝙈𝙤𝙝𝙖𝙗𝙗𝙖𝙩 𝙩𝙤 𝙝𝙖𝙞 𝙋𝙖𝙧 𝙨𝙝𝙖𝙮𝙖𝙙
𝙝𝙪𝙢𝙨𝙚 𝙣𝙖𝙝𝙞.🫀🥀

#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁..🦋❣️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

28 Dec, 14:31


 जिद्दी तो हम बचपन से है और इतने जिद्दी है की,

जो किस्मत में नहीं _लिखा है वो भी हासिल कर के रहते है !! 💀💔
#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁
#𝐉𝐞𝐞𝐭

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

28 Dec, 02:14


🚣

मैं फिर निकालूंगा तेरी तलाश में 'ऐ जिंदगी '

दुआ करना इस बार किसी से ' इश्क ' ना हो !


#Jindgi..🦋❣️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

28 Dec, 02:13


खामोशियाँ कभी बेवजह नही होती

कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं...


💫🥀

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

27 Dec, 04:49


❛❛मांगना ही छोड़ दिया हमनें वक्त किसी से,

क्या पता उनके पास इनकार का भी वक्त न हो।❜❜

🌷🌿 " #𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁 " 🌷🌿

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

27 Dec, 04:49


आज फिर दर्द में डूबे हुए रोने निकले
अश्कों से आज समंदर को भिगोने निकले...

जिन रिश्तों को हम फौलाद समझ बैठे थे
वो बस कच्ची मिट्टी के खिलौने निकले...!!
#𝐉𝐞𝐞𝐭
—————🖤🖤—————

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

08 Dec, 05:27


दर्द जो दे किसी को मैं वो इंसान नहीं....2


खामियां मुझमें भी है मगर मैं बेईमान नहीं...

Queen 👑

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

08 Dec, 05:22


🍁जिस मोहब्बत में खोने का डर ना हो.......

वाहा मोहब्बत दम तोड देती है💗•๋๋๋๋๋๋๋๋๋๋๋๋๋♥️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

08 Dec, 02:46


जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हंसे तो,
आपके वजह से हँसे आप पर नही,
और कोई रोये तो आपके लिए रोये,
आपकी वजह से नही।
.........  Good morning 🌞...........

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Dec, 16:45


गुज़रूँगा तेरी गली से अब गधे लेकर
तेरे नखरों के बोझ मुझसे उठाए नहीं जाते..😂🤣

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Dec, 16:45


इस जमाने में प्यार सिर्फ एक ही लड़की ने किया जो पकड़ी जाने के बाद भी बोली "हमारे मम्मी पापा जानते हैं जो करना है करलो"

बेबी तू जा🤟

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Dec, 14:11


सुनो🫣

⍣⃪__तुम मुझे छोड़ सकते हो,🥱


_पर भुलने का तो सवाल ही पैदा नही होता
😉😁🌟

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

07 Dec, 01:23


#𝐉𝐞𝐞𝐭
❝लम्हों की खुली किताब है ज़िन्दगी,

ख्यालों और सांसों का हिसाब है ज़िन्दगी,

•❅──────✧❅✦❅✧──────❅•

कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,

इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी,,,,❜ 💜
              ┉┅━✿꧁꧂✿━ 🖤🥀
सुप्रभात 🥀
╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

06 Dec, 17:34


•             🍁•┈✤✤┈•🍁          •
     🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤🖤 

       जलो वहां जहा जरूरत हो,   
   उजालों में चिरागों के मायने नहीं
                      होते।, ...                    
             
  ╭─❀😇 ⊰╯
#Selfwritten_by_jeet
  ╨────────────────━❥
               🌺 शुभ रात्रि 🌺
◆ ▬▬▬▬▬ ❴✪❵ ▬▬▬▬▬ ◆
        💐🇬ᴏᴏᴅ⬌🇳ɪɢʜᴛ 💐
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
   ══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══
       🌺🌹 👇 JOIN 👇 🌹🌺
   ➛😊 🔺
@SHAYRO_KI_MAHFIL😊
   ══━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━══

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

06 Dec, 15:49


Suno

यादों पर भी पहरा कहा होता है
फिकर हो वहा इश्क गहरा होता है

मनाने से भी दिल कहा मानता है
रूठे रहे उनसे यही दिल करता है

भूल जाने से धड़कने रुक सी जाती है
ये दिल पर मेरा जोर कहा चलता है

जिंदा रहने के बहाने हम याद करते है
लेकिन जीत बहानों से जिंदगी कहा गुजरती है

#Selfwritten_by_jeet ...✍️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

06 Dec, 15:48


Suno🥸

तेरी खामोशी का सबब
हम जानते है

लरजते लबों की शिकायत
हम जानते है

तेरी आंखों से पी है जिसने
भी शराब

उन बहेकते आशिकों को
हम जानते है

मेरे अश्क भी दे रहे है
गवाही मोहब्बत की

तेरे पलको की हरकत भी
हम जानते है

#Selfwritten_by_jeet ...✍️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

05 Dec, 17:47


Live stream finished (6 minutes)

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

05 Dec, 17:41


Live stream started

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

05 Dec, 17:06


हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे,
क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मिलेंगे,

यूं अच्छा नहीं लगता ये शामों का बदलना,
कल शाम भी कहा था,कल शाम मिलेंगे,

आती है जब मिलने की घड़ी करती हो बहाना,
यूं मिलना अच्छा नहीं,किसी काम से मिलेंगे,

ये राह-ए-मोहब्बत है, यहां चलना आसान नहीं,
उंगली भी उठेगी तो इल्जाम मिलेंगे,

यक़ीन है मुझे वो दिन भी आएगा,
के सुबह शाम मिलेंगे, सरे आम मिलेंगे।
💖
#Selfwritten_by_jeet
Good night sweet dreams 🥀

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

05 Dec, 12:55


कभी दिल को बहकाती शाम सी मोहब्बत तेरी तो कभी रेशमी जुल्फ़ें उलझाती मुझे,
पल-पल मैं बहकता जा रहा था तेरी नशीली आँखों में बेतहाशा होकर इश्क़ की महफिलों में निहारता तुझे.....

#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Dec, 04:34


🍃.....इज्जत देखी भी तो आपके दरबार
में "महादेव"

जहां रो भी लो तो जमाना तमाशा
नहीं बनाता..."!!

🔱♥️😒

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Dec, 02:44


उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर, बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर, एक कैद परिंदे ने कहा हमसे, मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर..!!!
......... #JEET ...........

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Dec, 02:42


💫 *ज़िन्दगी में "खुद" को कभी किसी इंसान का "आदी" मत बनाइए।* 🙂🥲

*_क्यूँकि इंसान बहुत खुदगर्ज़ है_*

*जब आपको पसंद करता है*
तो आपकी "बुराई" भूल जाता है
और
जब आपसे नफरत करता है
तो आपकी "अच्छाई" भूल जाता है।
#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁
#𝗷𝗲𝗲𝘁
सुप्रभात मित्रों❤️🥀
💯💯

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 15:57


Live stream finished (2 minutes)

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 15:55


Live stream started

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 15:54


हर शाम का वादा तुम यूं निभाया करो,
शाम को शाम से पहले बुलाया करो...❤️🌸
दिल को तड़पाओ ना हर बार मिलने के लिए,
हर सुबह-शाम बाहों में समाया करो..🥰💫
#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁
#𝗷𝗲𝗲𝘁🥀💫
#𝐘𝐎𝐔

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 15:52


...☺️

"कुछ बातें होती हैं जो दिल से गुजरते हुए मन में बस जाती हैं। कितना भी प्रयास करो, भूलने की कोशिश करो, फिर भी वही यादें सामने आती हैं।"

#Selfwritten_by_jeet....🥀😐

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 15:48


💚🕊🌹

💨इतिहास में कहां दर्ज होते हैं वो युद्ध,

जो मन के भीतर लड़े जाते हैं..🤗❤️

🌚♥️
#𝐉𝐞𝐞𝐭 🖤🌝 ─────⊱•••◈••◈••◈•••⊰────

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 08:09


फिर जो भी मिला मैंने शुक्र अदा किया उसपर,

वैसे भी मुझे किसी का इंतज़ार नहीं था।

तुम्हारी दुआ खुश रहू क़बूल न हो,

होती भी कैसे जब तूही वफ़ादार नहीं थी।

और बाद तेरे मैं किसी का पसंदीदा नहीं रहा तन्हा,

मुझे उसने भी ठुकरा दिया जिसका खुद कोई मयार नहीं था।💔😕🥀

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 08:07


🍃❤️‍🩹 सुनो

⍣⃪‌❤️⃝⃪ 🌿__आज तक रिक्शे वाले के अलावा कोई और मुझे पाने के लिए नहीं लड़ा...!!!
🥲🥹🥺😞😓😒🥲🥲😢😢😢😢
#𝐉𝐞𝐞𝐭
                        
𝆺𝅥⃝🦋🥀 ⃝ ‌•๋๋๋๋❥︎🍃𝅥‌𝆬 ꯭𝆺𝅥⃝🦋🥀 ⃝ ‌•๋๋๋๋❥︎🍃𝅥‌𝆬𝆺𝅥⃝🦋🥀 ⃝ ‌•๋๋๋๋❥︎🍃

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 05:57


हकीकत में जो हुआ वो ख्वाबों में कहां था

जो जिंदगी ने सिखाया मुझे, वो किताबों में कहां था

queen 👑

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 05:56


Parfect नहीं parmanent होना चाहिए

चाहे फिर वो ralationship हो या friendship.....💐🌸💯

queen...💐🌸🍁

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 05:35


खाबों की दुनिया में हम खोते गए
होश में थे फिर भी मदहोश होते गए

ना जाने क्या जादू था उस अजनबी चेहरे में.....
खुद को बहुत रोका फिर भी उसी के होते गए

queen.....💐💐

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 01:20


तन्हा गुजार लेते है दिन अपने..
सुकून की कभी शाम नहीं आती..

यकीन न करना कभी हाथों की लकीरों पर...
लकीरें कभी किसी के काम नहीं आती....

सुप्रभात❤️🥀
#Selfwritten_by_jeet🥀.

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Dec, 00:41


सुनो दोस्त.....💐🥰


मोहब्ब्त करके बिछड़ जाने से बेहतर है की...

दोस्त बनकर हमेशा साथ रहा जाए ....💐🥰🌸🤗

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Nov, 16:44


ऐ चांद मत पूछ मैं किसकी फर्याद करता हूँ,
मत पूछ मैं किससे दिल की बात करता हूँ,
वो मुझे याद ना करे तो क्या हुआं,
मैं तो उसे दिल से याद करता हूँ...!!!🫠🫠

शुभरात्रि रसगुल्लों 😁

                     👨‍💻
#Selfwritten_by_jeet_📚🖌

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Nov, 15:03


Live stream finished (20 minutes)

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Nov, 14:58


ढूँढ लिया है खुद में ही सुकून,

ये ख्वाहिशें तो खत्म होने से रहीं।।
#लफ्ज़
#𝐉𝐞𝐞𝐭

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Nov, 14:43


Live stream started

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Nov, 11:56


🍁|| तुझे ख्वाबों में देखने वाले

कितनी मुश्किल से जागते होंगे ||🍁
#SHAYRO_KI_MAHFIL
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

21 Nov, 06:21


अगर सबकुछ मिल जायेगा जिंदगी में..

तो तमन्ना किसकी करोगे, कुछ अधूरी..

ख्वाहिसे तो जिंदगी जीने का मजा देती है💐🌸🍁

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

21 Nov, 00:57


समझदारो की भीड़ में...
मुझे वो बावला पसंद है
मैं चाय की शौकीन हूं
मुझे लड़का सांवला पसंद है...💥🌸

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

20 Nov, 16:14


तकदीर लिखने वाले
एक ऐसान लिख दे

मेरे प्यार की तकदीर में
एक मुस्कान लिख दे

ना मिले कभी जिंदगी में गम उसको

चाहे उसकी तकदीर में मेरी जान लिख दे..

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

20 Nov, 14:03


क्यों फर्क करते है हम अपने और गैरो के रिश्तों हैं......…

सब समय पर अपनी हक़ीक़त दिखाते है ना..….....

मिल जाते हैं जब कही और उनको अपने और ठिकाने......

तो रंग छोड़ते कपड़ों की तरह अपनी असलियत पर आते ही हैं ना........

बनकर हमदर्द कब तक वो दिखावा करेंगे.....

जो रखते है मन में छलावा वो समय आने पर अपनी नियत बताते है ही ना......

#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

20 Nov, 13:27


वो खुश है किसी और के साथ..
तो शिकायत कैसी...
अब मैं उसे खुश भी ना देखूं...
तो मोहब्बत कैसी...

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

20 Nov, 05:46


Ab me tumhe fir se manana chahta hu tum rootho to sahi...

Ab khud ko khush krna chahta hu tum lauto to sahi.....

Yunn to mil gye mujhko laakho log pr tumhare jagah khali hai aao to sahi.....


Ki me rote rote thak sa gya hu ab ki mujhe tum chup karao to sahi.......
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

20 Nov, 04:32


जरूरी नहीं हमेशा बुरे कर्मों की
वजह से ही, दर्द सहने को मिले

कई बार हद से ज्यादा अच्छे होने
की भी कीमत चुकानी पड़ती है🙃🙃
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

20 Nov, 04:29


#𝐉𝐞𝐞𝐭

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

20 Nov, 00:23


🫧💨सुनो......♥️

खोने के तुरंत बाद नहीं होता खो देने का
एहसास, वो तो तब होता है जब निश्चित

हो जाए कि खोई चीज अब पुनः
पाईं नहीं जा सकती.....
❤️

.......राधे ♥️᪵᪳❥ राधे......

♥️🔒🦋 ─────⊱•••••◈••◈••◈•••••⊰────

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

19 Nov, 17:30


https://t.me/ADULT_SHAYARI_WEB

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

19 Nov, 17:23


उनकी यादों में रातें इस तरह कट रही है
.
.

कि सुबह-सुबह खड़ा होने से मूठ की धार भी मीटर दूर जाकर पड़ रही है

😝😜😝😜
👉
@ADULT_SHAYARI_WEB 👈

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

19 Nov, 17:06


आज का ज्ञान-
दुनिया की सबसे मजबूत चीज़ है झाँट, जिसे कोई नहीं उखाड़ पाता।
और
सबसे कमजोर चीज़ है गांड जो बात-बात पर फट जाती है।
😜😜😜😜😜😜

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

19 Nov, 17:00


कभी कभी अल्फाज़ नही होते
क़ैफ़ियत बयां करने को,
बस दिल करता है कोई...
समझ ले,
संभाल ले,

Good night 🌃😴😴

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

19 Nov, 12:28


Mehfooj rakhiye, bedag rakhiye, maili naa kijiye jindagi,,,


Milti nhi kirdar ki chadar har roj nai nai,,,❤️🌹

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

19 Nov, 12:27


कोई हालात को नहीं समझ पाता...
तो कोई जज़्बात को नहीं समझ पाता,

कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है...
तो कोई पूरी किताब नहीं समझ पाता,

ये तो बस अपनी-अपनी समझ है..
कोई चेहरे पर मुस्कान देखकर
दिल का दर्द समझ लेता है...

तो कोई आँखों का पानी देख कर
दर्द-ए-दिल  नहीं समझ पाता...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

19 Nov, 03:12


🚩🚩🚩🚩 🚩🚩🚩

88बार payment received ⚡️💵

1 month मैं 1 Lakh  निकाल चुका हूँ☄️⚡️✔️👍

Per refer 👉350₹

No adhar no PAN Card

🅰🅰🅰🅰   🅰🅰🅰🅰✔️

App Link 👉 I make money automatically on GoShare with WhatsApp and now I invite you to join. Sign up now and have a chance to earn Rs50000 per month

1 APP Link 👉

I make money automatically on GoShare with WhatsApp and now I invite you to join. Sign up now and have a chance to earn Rs50000 per month.

[Register URL]
*If URL_1 is not accessible, copy URL_2 and open it in Google Chrome
URL_1:https://server.0e7p.com/invite/10875897
URL_2:http://8.219.106.220/invite/10875897

सबसे पहले वीडियो देखो
daily कमाओ 5000₹ बिना पैसे लगाए 🥳💸💸

2 se 3 sal se chal raha hai WhatsApp link karne se koi problem nahi aayga tension mat Lena trusted hai

Script 👉 plz activate my account dear WhatsApp team


Don’t miss ✔️✔️💥💥

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

19 Nov, 02:15


होने को तो हो जाती है बात..🌸💥

लेकिन इन बातों में...

वो बात नहीं....!!

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

19 Nov, 00:56


पाना और खोना तो भाग्य
की बात है ,
मगर चाहते रहना तो अपने
हाथ में है।।❤️
#𝐉𝐞𝐞𝐭
        ।। सुप्रभात ।।

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

13 Nov, 04:18


खामोशी🙌 गलत फैसला करा देगी..;

बोलिए वरना मसला हो जाएगा..🙂🤌


#Selfwritten_by_jeet I

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

13 Nov, 04:16


LIKE SHARE AND SUPPORT US ⚕️❣️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

13 Nov, 04:16


धन घर तक साथ चलेगा ।सेवा तो दूसरे जन्म में भी 🐶आपके साथ साथ चलेगा.💯♥️ #dog #protect #love
#share #animallover💕 #vet_jeet29 #viral
https://www.instagram.com/p/DCS30XAT6u0/?igsh=MWc3YWR1M245bmkzag==

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

13 Nov, 03:57


दोस्त भी तुम
प्यार भी तुम ,
एक भी तुम,
हजार भी तुम,
माफी भी तुम,
गुस्सा भी तुम...🔥
इस जिंदगी के सफर में
मेरे लिए काफी हो तुम...!🥰🥰

Queen girl❤️🔥

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

13 Nov, 03:15


दोस्ती हो या मोहब्बत
जो मेरा है वो सिर्फ मेरा है
अगर 1% भी किसी और का है
तो 99% भी हमे नहीं चाहिए...!!

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

12 Nov, 17:13


Hello Friends Kisi K pas VAAZHAI movie Hai to Send kre 🥀

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

12 Nov, 17:08


नक़्शा-ए-दिल-फ़िगार तेरी उल्फ़त में तिश्ना लब रहा
 
काश इतना आसाँ होता
तेरी फुर्कत में मरना जानाँ..!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

12 Nov, 16:03


मन भी तितली की तरह होता है,
जो हर खुबसूरत चीज़ पर फ़िदा हो जाता है.....

#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

12 Nov, 16:00


Isliye kisi ko explain karna jaruri nhi🫣🫣

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

11 Nov, 17:28


जिनसे मोहब्बत की जाती है
उन्हे छोड़ा तो जा सकता है
लेकिन बाटा किसी कीमत पर
नहीं जा सकता....!!

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

11 Nov, 16:53


..

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

11 Nov, 15:28


नींद भी क्या गजब की चीज है
आ जाए तो सब कुछ भुला देती है
और ना आए तो सब कुछ
याद दिला देती है..🥺🥹

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

11 Nov, 13:39


🫧💨......♥️

हाथ उसका पकड़ो जिसे सुख में आप न छोड़ो,

  और दुख में वो आपको न छोड़े ...।।✍️
🪔
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

11 Nov, 03:01


दिल करता है तुझे देखूं जीभर के

मसला ये है की जी भरेगा कब...??
❤️❤️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

10 Nov, 17:32


💯
शुभ रात्रि दोस्तों 🌠💖

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

10 Nov, 17:29


तू रुठा रुठा सा लगता है,

कोई तरकीब बता मनाने की..! .

मैं जिंदगी गिरवी रख दूंगा, तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..!!

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

10 Nov, 16:56


ये कौन सा रोग है प्रभु,🌛 रात को सोने का मन नहीं करता...

और सुबह उठने का मन नहीं करता..!!🫢🙄🤣😝

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

03 Nov, 02:27


तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।।

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

03 Nov, 01:17


जीते थे हम भी कभी शान से
महक उठी थी जिंदगी किसी के नाम से
मगर फिर गुज़रे उस मुकाम से
कि नफ़रत सी हो गई मोहब्बत के नाम से।।
            ।।सुप्रभात।।

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Nov, 16:53


जरा सी गलतफहमी पर
न छोड़ो किसी अपने का दामन
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में।।
      
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Nov, 16:52


मैं सिर्फ दो लोगो से प्यार करता हु एक
तो मेरी मां जिनोने मुझे जन्म दिया है और
दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया है।।
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Nov, 13:36


तुमने देखा हि नही कभी
मेरी आँखों मे कुछ ओर भी था।।

इस गहरी सी खामोशी के पीछे
चिखता हुआ शोर भी था।।।

इक मजबूत सा इंसान
जो अंदर से शायद कमजोरभी था।

तू मेरा था ये माना सनम
मगर तेरा इक नकाब ओर भी था।।

#Selfwritten_by_jeet 👀😊

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Nov, 05:20


Koi acha lage toh usse pyaar mat karna 💛💛 -2

Uske liye neende kharab mat karna 🙂🙂-2

Do din toh wo aayega khushi se milne 🙊🙊-2

Teesare din kahega intazar mat karna 🤕😔-2

#Selfwritten_by_jeet 🤗😅

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

02 Nov, 05:19


Katal hi karna tha toh khanjar utha letyyy..

Kya jaururat thi muskuraane ki 👀

~🦋♥️


#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Nov, 17:50


एक वादा किया था हमने कि चाहे
सब कुछ भूल जाएं

पर हम एक-दूसरे से किए हुए वादे कभी ना भूलेंगे।

और पता है वो वादा क्या था कि चाहे
कुछ भी हो जाए,

पर हम एक दूसरे का साथ कभी ना छोड़ेंगे।
#Selfwritten_by_jeet
#sad #love #broken

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Nov, 17:50


🙌सारी खूबियां किसी एक में नहीं होती हैं ग़ालिब....🥀🙂

कोई चेहरा🌝 से खूबसूरत होता हैं तो कोई दिल से वफादार....👍🙂




#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Nov, 17:45


क्या लिखूं
तुझे लिखूं या तेरी यादों को लिखूं
तेरे साथ बीते पलों को लिखूं
या तेरे ना होने के एहसास लिखूं
तेरी उस मुस्कान को लिखूं
या तेरी उन नजरों को लिखूं
आखिर लिखूं तो क्या लिखूं
तुझे लिखूं या तेरे ना होने के एहसास को लिखूं...!!
#Selfwritten_by_jeet
·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

01 Nov, 04:07


❤️𝐇𝕒𝕡𝕡𝕪 𝐃𝕚𝕨𝕒𝕝𝕚𝕚 𝔼𝕧𝕖𝕣𝕪𝕠𝕟𝕖🔥

😊साक्षात मिलने का मौका नहीं मिलता
इसलिए शब्दों से नमन🙏 करता हूं,

🪔दीपक की पवित्र ज्योति आपके और आपके
परिवार को हमेसा आलोकित करती रहे
आपकी खुशियों का दीपक हमेशा जलता रहे।

😍भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की कृपा
सदा बनी रहे । इसी मनोकामना सहित आपको
और आपके परिवार को मेरी तरफ से दिपावली का राम राम व ढेर सारी
शुभ मंगलकामना बधाई☀️ 🪔🪔🪔🙏

🌚♥️
#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁 🖤🌝 ─────⊱•••◈••◈••◈•••⊰────

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

31 Oct, 03:10


*सुख के दीप जले....*
*घर-आंगन में हो खुशहाली,*
*अपनों का प्यार मिले और*
*बड़ों का आशीर्वाद रहे...!*
*ऐसी मंगल हो आपकी दिवाली ....!!*

*आपको ओर आपके परिवार को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं....😊💓*

*शुभेच्छु :-JEET GARG 😊

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

30 Oct, 08:02


~*< °°°૦૭•❥︎👀ये ♥️😍मोहब्बत 🌸🕊️है 💋🦚जनाब😉💯 कितनी🙌🏻🌍 भी 🔥😵तकलीफ❤️💍 दे....!! 🐼🌈*~

~*< °°"मगर🥰👩‍❤️‍👨 धोका 😇💞मिलनाहि🤗मिलना🍁 हे☺️👩‍❤️‍👨 🕊️💋 है 🫂🙈आवो🪶तो ᴡᴇʟʟ ᴄᴏᴍᴇ💯 जावो😍तो ʙʜɪᴅ कम.....!! -*~

      

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

29 Oct, 17:06


एक ही शख्स पे जिसने यह लूटा दी दुनिया,

ऐसे ऐसे भी यहां हमने दीवाने देखे,

वो जो देते है जमाने में नसीहत हमको,

ऐसे लोगों के भी कोठे पे ठिकाने देखे,

अपनी मेहनत के नतीजों पे तरस आया हमे,

जब फकीरों के मकानों में खजाने देखे...!!
#Selfwritten_by_jeet
❤️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

29 Oct, 17:04


सब के पास समान आँखे हैं,
लेकिन सब के पास समान दृष्टिकोण नहीं,

बस यही इंसान को इंसान से अलग करता है।
#Selfwritten_by_jeet

💯🍂🌸🍃

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

29 Oct, 06:25


धनतेरस व दीपावाली पर पोस्टर बनवाना है तो संपर्क या मैसेज करे।🙏

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

28 Oct, 16:15


धनतेरस व दीपावाली पर पोस्टर बनवाना है तो मैसेज करे। (किसी एक id पर)
Msg Here👇
@JEET_LIVE_CHATBOT
@PK_OFFICIALL29

🚫कृपया बिना फालतू कोई मैसेज नहीं करे🙏

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

28 Oct, 16:09


.
Attitude से kuch नहीं होता
अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाओ की लोग बोले:-

"जग घूमिया थारे जैसा ना कोई"

#𝗦𝗲𝗹𝗳𝘄𝗿𝗶𝘁𝘁𝗲𝗻_𝗯𝘆_𝗷𝗲𝗲𝘁

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

28 Oct, 16:09


!! दौर massage का और खत भी पुराने देखें!!

!! यार हम लोगों ने दोनों ही जमाने देखें!!

!! अपने हाथों से ही फिर फोड़ ली आंखे अपनी!!

!! उसने जब जंग में अंधों के निशाने देखें!!
#Selfwritten_by_jeet ❤️🥀🌚

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

28 Oct, 01:31


__ एक पुस्तक...📖

कि
तनी भी पुरानी हो जाए उसके शब्द नहीं कभी बदलते

__ ओर यही

हम
ारे अच्छे संबंधों की असली पहचान होती है...

🌹Good morning

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

27 Oct, 16:11


❝भटकते रहे हैं बादल की तरह,

सीने से लगालो आँचल की तरह,

गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले,

वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।❜❜
#Selfwritten_by_jeet
#GOOD_NIGHT_FRNDS ❤️🥀🌉

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

27 Oct, 15:48


Right 👍

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

27 Oct, 14:54


Love is not between a handsome boy and a beautiful girl,

Love is between two real heart.♥️
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

27 Oct, 14:53


जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता है,
तो इंसान रोता नही खामोश हो जाता है..!!
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

27 Oct, 08:58


Isi se jaan gya me ki waqt dhalne lage,

Main thak ke chhav me baitha to ped chalne lage,

Main de raha tha sahare to ek logon ki bheed me tha,

Jo gir pada to sabhi rasta badlne lage....!💔🥀🙌

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

26 Oct, 14:35


वफ़ा शिआर कई है कोई हंसी भी तो हो,
आधी रात गुज़रने को है कोई बेवफ़ा तो हो,
फासले चाहे जितनी भी हो कोई फ़रियाद तो हो,
भूल जाएंगे ख़ुद को मगर कोई हमसे रू-ब-रू तो हो.....

#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

26 Oct, 13:30


*मेरी झोली में कुछ दोस्त ... और कुछ रिश्ते हैं ...*
.
.
.
*...शुक्र है... ए मेरे "भगवान"जी... उनमे कुछ आप जैसे फ़रिश्ते हैं...*
🌹🌹

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

26 Oct, 01:48


♥️🙏

सच्चा है सिर्फ महादेव का साया.....🌟💯
बाकी सब मोहमाया...!!🚩

🥰𝐆𝐎𝐎𝐃 𝐌𝐎𝐑𝐍𝐈𝐍𝐆 🥰

🦋 ॐ नम: शिवाय 🦋

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

26 Oct, 01:25


किसीको नफरत हैं मुझसे और कोई प्यार कर बैठा हैं..
किसीको यकीन नहीं मुझपे और कोई ऐतबार कर बैठा है..
बहुत अजीब हैं ये दुनिया भी ना..
कोई मिलना नहीं चाहता और कोई इंतजार कर बैठा है..!! 🥀🖤
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

26 Oct, 01:25


जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो।

💔 𝅥‌𝆬GOOD MORNING 🌄 ...📝

❤️ ✍🏻📩 📤

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

25 Oct, 15:47


🥹🥹

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

25 Oct, 15:43


दर्द कितना है बता नहीं सकते..
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते..
आँखों से समझ सको तो समझ लो..
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते..!!

#Selfwritten_by_jeet
#QUEEN
~🦋♥️

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

25 Oct, 08:24


झूठे हंसी में ऐसे उलझे की खुश होने का दावा करते रहे,
पर मशरूफ इतना हुआ कि हमें तन्हाई डंसते‌ ‌‌‍रहे,
जब आंख खुली तो मन को तसल्ली हुआ कि ख़्वाबों में जी रहे थे,
फिर हक़ीक़त में पता चला के साथ देने वाले भी कोई नहीं थे.....
#Selfwritten_by_jeet

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

25 Oct, 08:15


*गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर*
*तकदीर में जो नही उसकी फरियाद ना कर*
*जो होना है वो हो कर ही रहेगा,*
*तु कल की फिक्र में आज की...*
*हसीं को बर्बाद ना कर..*🦋🦋💫

𝐤𝐮𝐜𝐡_𝐥𝐚𝐟𝐳_𝐇𝐚𝐦𝐚𝐫𝐞_𝐛𝐡𝐢🌺❤️😍

24 Oct, 02:19


करोगे याद उस गुजरे जमाने को..

तरस जाओगे हमारे साथ..

एक पल बिताने को,

जब आवाज दोगे हमें बुलाने को..

हम कहेंगे दरवाजा नहीं है,

कब्र से बाहर आने को...!!
🥀💫💯

1,965

subscribers

509

photos

286

videos