Share Market Hindi ️ @sharemarket_news_hindi_me Channel on Telegram

Share Market Hindi ️

@sharemarket_news_hindi_me


👉 नियमित अपडेट के लिए हमें फॉलो करें

📊 टेलीग्राम का नंबर 🥇चैनल

📲 तेज स्टॉक मार्केट न्यूज़ के लिए

⚡️ लाइव शेयर मार्केट के लिये

🔖शेयर मार्केट रिजल्ट 📃

🏷अस्वीकरण: हम किसी भी लाभ या हमारी किसी भी जानकारी के परिणाम के लिए जिम्मेदार नहीं हैं

Share Market Hindi (Hindi)

शेयर मार्केट हिंदी ️ एक टेलीग्राम चैनल है जो आपको नियमित अपडेट्स और तेज स्टॉक मार्केट न्यूज़ प्रदान करता है। यहाँ आप लाइव शेयर मार्केट के लिए सटीक जानकारी पा सकते हैं और शेयर मार्केट के रिजल्ट्स भी देख सकते हैं। इस चैनल पर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और अपडेट्स से जुड़े रहना चाहते हैं, तो यह चैनल आपके लिए है। अब हमें फॉलो करें और लाइव शेयर मार्केट की ताज़ा खबरें पाएं।

Share Market Hindi ️

14 Oct, 04:23


जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद राष्ट्रपति शासन खत्म, नई सरकार के गठन का रास्ता साफ
President Rule Revoked in Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव खत्म हुए हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा दिया है। ऐसे में अब यहां नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जिसमें उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं

Share Market Hindi ️

14 Oct, 04:22


RIL Q2 : दूसरी तिमाही में रिलायंस-JIO के एबिटडा में तिमाही आधार पर 9 फीसदी और ARPU में 7 फीसदी का उछाल मुमकिन है

Share Market Hindi ️

14 Oct, 04:21


RIL Q2 Preview : आज आएंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे, बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का भी हो सकता है एलान
RIL Q2 Preview : तिमाही आधार पर कंपनी के नतीजों में सुधार संभव है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 0.8 फीसदी घटकर 2.3 लाख करोड़ रुपए पर रहा सकती है जो कि इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.32 लाख करोड़ रुपए पर रही थी। तिमाही आधार पर कंपनी का EBITDA 2 फीसदी बढ़कर 38765 करोड़ रुपए के मुकाबले 39586 करोड़ रुपए रह सकता है

Share Market Hindi ️

10 Oct, 05:34


Vishnusurya Projects IPO Listing: एंट्री करते ही शेयर अपर सर्किट पर, आईपीओ निवेशक इतने मुनाफे में
Vishnusurya Projects IPO Listing: स्टोन्स माइनिंग और ऑर्टिफिशियल बालू बनाने वाली कंपनी विष्णुसूर्या प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रा के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। एंट्री करते ही इसमें अपर सर्किट लग गया। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे। इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कि आईपीओ के पैसे खर्च होंगे?

Share Market Hindi ️

09 Oct, 11:09


https://amzn.to/3tjQq2j

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:23


https://dainik-b.in/xGKyfG31CDb

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:23


कल की बड़ी खबर उज्ज्वला सिलेंडर से जुड़ी रही। सरकार ने सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को ₹200 रुपए से बढ़ाकर ₹300 रुपए कर दिया है। बुधवार को 'मेड बाय गूगल' इवेंट में पिक्सल 8 और पिक्सल 8प्रो के साथ कंपनी ने पहली वॉच लॉन्च की। इसके अलावा रिलायंस की यूके के ब्रांड सुपरड्राई के साथ डील हुई।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...

शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव है। निफ्टी अगर 19,500 के स्तर से ऊपर बंद होता है तो 19,650 के लेवल तक उछाल दिख सकता है। अगर निफ्टी 19,330 से नीचे क्लोज हुआ तो इसमें और कमजोरी का अनुमान है। बुधवार को सेंसेक्स 286 अंक गिरकर 65,226 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 92 अंक की गिरावट के साथ 19,436 पर बंद हुआ।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग आज दूसरा दिन है। 6 अक्टूबर को इस मीटिंग के नतीजों की घोषणा होगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि RBI लगातार चौथी बार ब्याज दरों को जस का तस रख सकती है। RBI ने फरवरी 2023 में रेपो रेट बढ़ाकर 6.5% की थी। तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सर्विस सेक्टर की एक्टिविटीज कैलकुलेट करने वाला सर्विसेज PMI (पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्‍स) आज जारी होगा। इसमें गिरावट दर्ज किए जाने का अनुमान है। सर्विस पीएमआई में ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन, फाइनेंशियल इंटरमीडिएशन, बिजनेस सर्विसेज, पर्सनल सर्विसेज, कंप्यूटिंग एंड आईटी और होटल्स व रेस्टोरेंट शामिल हैं।
प्लाजा वायर्स का IPO आज बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 51-54 रुपए है। ये आईपीओ 29 सिंतबर को खुला था। शेयरों का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा। इसके बाद 13 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी। कंपनी शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नया प्लांट लगाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में होगा।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक साल से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:23


उज्ज्वला सिलेंडर पर अब ₹300 सब्सिडी मिलेगी:भारत में गूगल की पहली स्मार्टवॉच ₹39,900 में लॉन्च, रिलायंस की सुपरड्राई से ₹400 करोड़ की डील

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:21


GST की फिटमेंट कमेटी ने EV बैटरी, तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने की इंडस्ट्री की मांग को खारिज कर दी है

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:21


GST : EV बैटरी, तंबाकू प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम करने की मांग खारिज, सूत्रों का दावा
इंडस्ट्री ने सिगरेट पर यूनिफॉर्म एडिशनल कंपनसेशन सेस/बीड़ी पर कंपनसेशन सेस/स्मोकलेस तंबाकू प्रोडक्ट्स पर एडिशनल कंपनसेशन सेस/या 70 मिमी तक सिगरेट स्टिक्स पर लोवर कंपनसेशन सेस की मांग की थी। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की भी मांग की थी

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:21


पीयूष बंसल एंटरप्रेन्योर होने के साथ ही एंजल इन्वेस्टर भी हैं।

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:21


'शार्क' पीयूष बंसल ने दिल्ली में खरीदा आलीशान घर, करोड़ों में हुआ है सौदा
बंसल की यह घर खरीद, इस वर्ष दिल्ली में हुए बड़े सौदों में से एक है। बंसल ने यह बंगला सुरिंदर सिंह अटवाल से खरीदा है। उन्होंने रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी का बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर खरीदा है। बंसल ने लेन्सकार्ट को साल 2010 में अमित चौधरी के साथ मिलकर शुरू किया था। साल 2011 में उनके साथ सुमित कपाही भी जुड़ गए। पीयूष बंसल रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के पैनल में जज भी हैं

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:21


APPLE के शेयर जुलाई के 198.23 डॉलर के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 13% गिर गए हैं।

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:20


Apple CEO टिम कुक ने की दो साल की सबसे बड़ी शेयर बिक्री, अरबों रुपये में हुई कमाई
Apple ने सितंबर माह में अपनी नई iPhone 15 सीरीज, कीमत बढ़ाए बिना लॉन्च की है। टिम कुक ने अगस्त 2021 में स्टॉक बिक्री से 35.5 करोड़ डॉलर कमाए थे। कुक ने 511,000 शेयर बेचे, जिनकी कीमत टैक्स निकालने से पहले लगभग 8.78 करोड़ डॉलर थी। फाइलिंग से पता चलता है कि बिक्री के बाद कुक के पास Apple में लगभग 33 लाख शेयर रह गए हैं

Share Market Hindi ️

05 Oct, 03:17


https://amzn.to/3tjQq2j

Buy now friends this 🔗 hurry up

Share Market Hindi ️

04 Oct, 02:47


कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। मंगलवार को सोने के दाम में ₹1000 और चांदी की कीमत में ₹4,000 से ज्यादा की गिरावट आई। इसके अलावा एक और बड़ी खबर यह रही कि वर्ल्‍ड बैंक ने FY24 में भारत की GDP ग्रोथ 6.3% रहने की उम्मीद जताई।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर...

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग आज से शुरू होगी। 6 अक्टूबर को इस मीटिंग के नतीजों की घोषणा होगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि RBI लगातार चौथी बार ब्याज दरों को जस का तस रख सकती है। RBI ने फरवरी 2023 में रेपो रेट बढ़ाकर 6.5% की थी। तब से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को तेजी देखने को मिल सकती है। बीते दिन मंगलवार को (3 अक्टूबर) को बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 65,512 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 109 अंक की गिरावट रही, ये 19,528 के स्तर पर बंद हुआ था।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। एक साल से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं।
टेक कंपनी गूगल का 'मेड बाय गूगल' ग्लोबल इवेंट आज शाम 7.30 बजे से होगा। इसमें कंपनी भारत में अपनी पहली वॉच लॉन्च करेगी, साथ ही गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन भी पेश किए जाएंगे। तीनों डिवाइस खास तौर पर फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होगें।

Share Market Hindi ️

04 Oct, 02:46


RBI मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग आज से शुरू होगी:₹57 हजार के नीचे आया सोना, ₹4,000 सस्ती हुई चांदी; FY24 में GDP ग्रोथ 6.3% रहने की उम्मीद

Share Market Hindi ️

03 Oct, 13:01


आईडीएफसी बैंक के शेयरों का प्रदर्शन ज्यादातर दूसरे बैंकों के मुकाबले भी अच्छा रहा है। इस स्टॉक का RSI 56.7 है, जो यह संकेत देता है कि यह स्टॉक न ही ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड है।

2,244

subscribers

6,880

photos

77

videos