أحدث المحتوى الذي تم مشاركته بواسطة Sbexam Classes على Telegram
Sbexam Classes
22 Feb, 05:28
1,009
*Q. नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ था?*
(A) 17 सितंबर 1950😲
(B) 14 मई 2014🤙
(C) 1 जनवरी 2001❤️
(D) 30 दिसंबर 1965✍️
*अपना आंसर इमोजी के साथ जरूर दें 👆👆*
Sbexam Classes
21 Feb, 07:23
1,262
Q *निम्नलिखित में से कौन बुद्ध और महावीर दोनों का समकालीन था?*
[ए] बिम्बिसार❤️
[बी] अशोक🤙
[सी] चद्रगुप्त मौर्य👍
[डी] बिंदुसार😲
*Answer इमोजी के साथ दे 👆👆*
Follow the Sbexam Classes channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va9kGy5EQIamZqtqhO1
Sbexam Classes
21 Feb, 06:28
1,293
*◾सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर*
*1. भारत का राष्ट्रगीत किसने लिखा है ?* Ans ➺ बंकिमचन्द्र चटर्जी
*2. महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता सबसे पहले किसने कहा ?* Ans ➺ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने
*3. हमारा राष्ट्रीय पंचांग कौन-सा है ?* Ans ➺ शक संवत *4. राष्ट्रगान गाने की अवधि कितनी है ?*
Ans ➺ 52 सेकंड *5. रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी ?*
Ans ➺ हेनरी बेकरल ने *6. पेस मेकर का सम्बन्ध शरीर के किस अंग से है ?* Ans ➺ हृदय
*7. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को 'मास्टर ग्रन्थि' कहा जाता है ?* Ans ➺ पीयूष ग्रन्थि
*8. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन-सा है ?* Ans ➺ हीरा
*9. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था ?* Ans ➺ रांटजन
*10. किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया ?* Ans ➺ तांबा
*11. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है ?* Ans ➺ काला
*12. दूरबीन का आविष्कार किसने किया था ?* Ans ➺ गैलीलियो गैलिली ने
*13. दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ?* Ans ➺ राजघाट
*14. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली ?* Ans ➺ बम्बई (वर्तमान मुंबई) से थाने तक
*15. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई ?* Ans ➺ कोलकाता
*16. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ ?* Ans ➺ 1853
*17. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?* Ans ➺ स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा, 1984 में
*18. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?* Ans ➺ श्रीमती सुचेता कृपलानी
*19. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?* Ans ➺ पं. भगवत दयाल शर्मा
*20. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?* Ans ➺ 24 अक्तूबर 1945
*सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जुड़े 👆🏼🔥*Follow the Sbexam Classes channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va9kGy5EQIamZqtqhO16
Sbexam Classes
20 Feb, 11:31
1,248
*GK GS Questions* *___________* *ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है?* Where does the Brahmaputra river originate? *___________* *(A)* *कैलाश पर्वत* 👍
*_महत्वपूर्ण मुहावरे_* ❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥 1) 'मुँह में राम बगल में छुरी' का अर्थ है ✔️ कपटी ________ 2) 'बाधा डालना' मुहावरे का अर्थ है ✔️ रोड़ा अटकाना ________ 3) 'आसमान से बातें करना' का अर्थ है ✔️ बहुत ऊँचा ________ 4) 'उड़ती चिड़िया के पंख गिनना' का अर्थ है ✔️अनुभवी होना _________ 5) 'हाथ का मैल' का अर्थ है ✔️तुच्छ वस्तु _________ 6) 'अक्ल का दुश्मन' का अर्थ है ✔️ शत्रु _________ 7) 'श्री गणेश करना' का अर्थ है ✔️ प्रारम्भ करना ______ 8) 'पेट में चूहे कूदना' का अर्थ है ✔️ बहुत भूख लगना ______ 9) 'गागर में सागर भरना' का अर्थ है ✔️ थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कह देना ______ 10) 'अंधे की लकड़ी' का अर्थ है ✔️ एकमात्र सहारा ------------------------💯-------------------- JTET DEMO GROUP 2025 - https://chat.whatsapp.com/E628Yu5SzgW2R0N9B6QHfD ---------------------------------------------- TGT DEMO GROUP 2025 - https://chat.whatsapp.com/LoLUmBpCGzO8j49bE6pCLA --------------------------------------------- BEO DEMO GROUP 2025 - https://chat.whatsapp.com/IKUCCrtZh6YHI2MQC9XPXt ----------------------------------------------- DAROGA DEMO GROUP 2025 - https://chat.whatsapp.com/Lv4Q2vDKOrpD3LwOJBIjpr ️✔️✔️✔️✔️ *SBEXAM* *THANKU* ▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️▫️