इस कोर्स की मुख्य बाते निम्न है-
1.इस कोर्स में प्रतिमाह 3-4 टेस्ट होंगे।
2. प्रत्येक टेस्ट में प्रश्नों की संख्या 75 होगी जो कि अनुभवी विषय अध्यापकों द्वारा मदान सर के मार्गदर्शन में तैयार किये जायेंगेl
3. प्रत्येक टेस्ट से पहले आपको उस टेस्ट का प्लान दिया जाएगा जिसमें आपको टॉपिक बताये जाएंगे और फिर उन्हीं टॉपिक्स में से आपका टेस्ट लिया जाएगा। Books भी suggest कर दी जाएंगीl
4. लगभग 10 टेस्ट यानी 2.5 से 3 माह मे आपका पूरा सिलेबस एक बार टेस्ट के माध्यम से पूरा हो जाएगा। उसके बाद के टेस्ट आपके लिए revision का काम करेंगे।
5. टेस्ट के प्रश्नों का स्तर 1st ग्रेड परीक्षा के अनुसार ही रखा जाएगा और प्रश्नों के स्तर मे किसी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा।
6. App पर जाकर आप डेमो टेस्ट दे सकते है जिस से आपको अनुमान लगाने में सुविधा होगी।
7. टेस्ट की फीस मात्र 590/- रूपये रखी गयी है जिसमें आपको 1 वर्ष का कोर्स प्राप्त होगा।
8. App का लिंक दिया जा रहा है इसको डाऊनलोड कर आज ही टेस्ट दें -
https://xtdrl.on-app.in/app/oc/594528/xtdrl?utm_source=copy-link&utm_medium=student-course-referral&utm_campaign=course-overview
10. दूसरे टेस्ट का आयोजन दिनांक - 12 दिसंबर 2024 से होगा ।
नोट : टेस्ट की पीडीएफ उपलब्ध नही होगी। आपको टेस्ट को 4 बार दोबारा करने का विकल्प टेस्ट सीरीज में सभी के लिए उपलब्ध है।
अन्य जानकारी आप टेलीग्राम चैनल
M-Career & Motivational Suratgarh को जॉइन कर प्राप्त कर सकते है।