RPSC AEN @rpscaen2025 Channel on Telegram

RPSC AEN

@rpscaen2025


RPSC AEN (English)

Are you preparing for the Rajasthan Public Service Commission Assistant Engineer exam? Look no further than the RPSC AEN Telegram channel! With the username @rpscaen2025, this channel is dedicated to providing valuable resources, study materials, tips, and tricks to help you ace the exam with flying colors. Whether you are a beginner looking for guidance or an experienced candidate wanting to brush up on your skills, this channel has something for everyone. Join a community of like-minded individuals who are all striving for success in the RPSC AEN exam. Don't miss out on this opportunity to enhance your preparation and increase your chances of passing the exam. Subscribe to RPSC AEN now and take your study game to the next level!

RPSC AEN

17 Feb, 15:45


ये JTA का डिग्री: डिप्लोमा वर्गीकरण करने के बजाय अभी वाली भर्ती में पोस्ट बढ़वाने पर जोर दे लो वरना जिंदगी सड़कों पर ही निकल जाएगी और साल पर साल निकलते जायेंगे भाई लोग और JTA में डिविडेशन करवा भी लिया तो 17000 रुपए पर ही अटके रह जाओगे जीवन भर,

आप लोगो की पहली प्रायोरिटी होनी चाहिए

1. JTA के सभी पद रेगूलर basis पर हो
2. जितने भी खाली पद है उन सभी को इसी भर्ती में जोड़ा जाए जैसे पशु परिचर में 500 और RAS में 363 पद बढ़े है
3. डिग्री का कंबाइंड DV या PRD का पहले DV होकर रिजल्ट निकल जाए जिस से सीट खराब ना हो
4. बाहरी स्टेट का एक fix कोटा हो जिससे तुम लोगों की पार पड़ सके


बाकी तुम लोगों की मर्जी है भाई जिसे जो करना है करो पर आपस में डिग्री डिप्लोमा करोगे तो रोने के अलावा कुछ नहीं बचेगा एक बात मै डिप्लोमा वालो को क्लियर कर देता हूं कि JTA का वर्गीकरण पॉसिबल है ही नहीं बाकी प्रयास करना कोई गलत बात नहीं है हमारा साथ रहेगा
और ये कुत्तों की तरह लड़ना बंद करो ग्रुपों पर

Join Discussion Group - @RPSC_AEN2025

RPSC AEN

16 Feb, 03:19


आगामी UDH / JDA JEn भर्ती जो 300 के आसपास पदों पर जारी होनी है , उस भर्ती की तैयारी के लिए JTA की नौकरी एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान करती है जहाँ सभी बेरोजगार अभ्यर्थी बेफिक्र होकर अपनी तैयारियों को अंजाम दे सकते है।

JDA /UDH JEn भर्ती की फ़ाइल फाइनेंस विभाग में है जिसको वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड़ भेजने की कवायद की जाएगी , हालांकि अभी UDH का कैडर रिस्ट्रक्चर हुआ या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

RPSC AEN

16 Feb, 03:15


11 फरवरी को Answer Key मिलाने के बाद JTA भर्ती के लिए लठ्ठ बजने की शुरुआत हो चुकी है और अनैतिक अमान्य वर्गीकरण करवाने के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है।

JTA भर्ती के रूहानी सफर की शुरुआत हो चुकी है एवं अब लोग इसकी अहमियत समझकर इसे करो या मरो का सवाल समझने लगे है। इसका अंदाजा मुझे आज से 2 माह पहले हो चुका था जिसकी मैंने भविष्यवाणी कर दी थी , अब डूबते को तिनके का सहारा JTA भर्ती है जिसमें किसी भी प्रकार वर्गीकरण बर्दाश्त न किया जावे।

RPSC AEN

15 Feb, 11:35


पंचायतीराज में JTA भर्ती का महिमा मंडन मैंने आज से 2 महीने पहले किया था और इसे वास्तविक जीवनदायिनी गंगा की संज्ञा थी जो अनेकों निराश हताश अभ्यर्थियों के लिए संजीवनी साबित होगी।

जब मैंने JTA भर्ती का महत्व बताया उस वक्त मुझे सभी लोगों ने जमकर गालियाँ दी थी कि संविदा की नौकरी का इतना बखान क्यों कर रहा है ? लेकिन मुझे इसके वास्तविक महत्व का ज्ञान था ,जिसका व्याख्यान मैंने चिर परिचित अंदाज में लंबे लंबे मैसेज लिखकर किया था ।

उस वक्त मैंने सबको कहा था कि जिस दिन JEn परीक्षा होगी उसकी शाम answer Key मिलाने के बाद आपको JTA भर्ती की अहमियत का अंदाजा लग चुका होगा और आज कमोबेश सबके सामने वही स्थिति आ चुकी है । अब हालात ये है कि JTA भर्ती के लिए भी लोगों में लठ्ठ बजना स्टार्ट हो चुके है।

22 फरवरी बाद कुछ अपने आप को जेम्स बॉन्ड मान रहे लड़के भी JTA भर्ती का गुणगान करते नजर आएंगे , वक्त वक्त की बात है समय सबकुछ सिखा देता है।

RPSC AEN

14 Feb, 17:23


Acf classes EO/ RO book pdf शेयर करना किसी के पास है तो

RPSC AEN

13 Feb, 14:54


सिविल डिप्लोमा की PHEd में सबसे ज्यादा सीट add होंगी

RPSC AEN

13 Feb, 14:54


WRD में आज हुई DPC के बाद 70 सिविल डिग्री JEn बने AEn .....!!


WRD में सिविल डिग्री के 70 JEn की DPC हुई है , अब 70 JEn की सीट खाली है सिविल डिग्री की WRD में ।

ये 70 सीटें इस running भर्ती में add करवाने के लिए 22 फरवरी बाद पुरजोर प्रयास करना होगा सबको एक प्लेटफॉर्म पर आकर

RPSC AEN

13 Feb, 13:51


WRD में डीपीसी के बाद 260 पदों की हुई रिक्ति । 🔥🔥

ये एक शुभ समाचार है डिग्री & डिप्लोमा दोनों के अभ्यर्थियों के लिए , WRD में अब पुनः JEn के पद बढ़ने के आसार है।

RPSC AEN

13 Feb, 05:40


Seat add हो जायेंगी कोई खास परेशानी की बात नहीं है। लेकिन डिप्लोमा & डिग्री वाले को एकजुट होकर काम करना होगा और जिन विभागों में पद रिक्त चल रहे है उनकी सूची तैयार करके उन पर काम किया जाए ।

चेयरमैन साहब को भी एकबार याद दिलाया जाए कि सभी विभागों को एकबार पुनः रिमांइडर भेजें ताकि जिन जिन विभागों में कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पद है उनको भर्ती में add करवाया जा सके ।

एकबार वापस से कोशिश करेंगे सब मिलकर तो निश्चित तौर पर seat add हो जायेंगी। 22 फरवरी बाद सब मिलकर एकबार effort लगा देँगे।

RPSC AEN

13 Feb, 02:24


सभी भाइयों को नमस्कार
सिविल डिप्लोमा का एग्जाम 11 फरवरी को हो चुका है सभी ने अपने-अपने मार्क्स देख लिए होंगे उन्हें जो 80 से 85 के आसपास है उनको लग रहा होगा  लेकिन नहीं हो कुछ पता नहीं चलता है पहले भी अपने रिजल्ट देखेंगे और अभी भी वैकेंसी देखो लगभग 3 साल में एग्जाम हुआ 6 महीने पूरे होने में लगेंगे लगभग 4 साल में वैकेंसी और बाद में 4 साल बाद वैकेंसी आएगी तो भाइयों अभी जो phed की डीपीसी में सीट रिक्त हुई है  उसको ऐड कराओ और जो भी और डिपार्टमेंट की वैकेंसी है और आज ही जैसे पशु परिचार की 500 सीट ऐड हुई है अब रिजल्ट 15 दिन बाद आ रहा है फिर भी वैकेंसी ऐड हो गई तो अपनी भी हो सकती है और वैकेंसी ऐड होगी तो अपने सभी भाइयों फायदा होगा इसलिए सभी भाई एक बार प्रयास करें और चेयरमैन साहब से बात करें और संबंधित डिपार्टमेंट से बात करें।
कुछ दिन पहले पशुधन सहायक में भी ऐड हुई थी।
जो भाई सोचते है कि न्यू वैकेंसी निकलवाएंगे तो उनको भी पता है इतनी सीट्स तो आने से रही और उसमें भी tsp non tsp gen obc करके कुछ भी हाथ में नहीं आएगा।
इसलिए भाइयों सीट्स ऐड करवाने के लिए रोहित भाई लौकी भाई नवीन भाई मनोज भाई उपेन भाई सभी और जो भी है सभी का सपोर्ट करे और सब रणनीति बनाए।
सभी भाई प्लानिंग करो जयपुर की चेयरमैन साहब से भी मिल लेंगे क्या पता 4 साल बाद कौन चेयरमैन होगा और पेपर कौन करवायेगा इसलिए चेयरमैन साहब से भी एक बार रिक्वेस्ट करेंगे।।🙏

RPSC AEN

12 Feb, 04:15


अब 22 फरवरी वाला पेपर फुर्सत में बनाया हुआ हो सकता है और शायद PYQ ज्यादा देखने को न मिले।

RPSC AEN

12 Feb, 04:14


इसका मतलब चेयरमैन सही बोल रहा था सिविल डिग्री और डिप्लोमा के पेपर set हो चुके थे

लेकिन बाद में PRD के वजह से उसने एक डिग्री सिविल का पेपर अलग से बनवाया जो टोटल कॉपी paste पेपर था PYQ का।

RPSC AEN

12 Feb, 04:08


Paper setter अलग अलग है डिप्लोमा - डिग्री का ये कल का पेपर देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। डिग्री - डिप्लोमा पेपर के लिए या तो अलग अलग टेंडरिंग हुई है ।

क्योकिं डिप्लोमा के पेपर में प्रश्न कॉपी - paste नहीं है , paper setter ने खुद के दिमाग से सवाल set करके दिये है।

जबकि डिग्री के 7 फरवरी वाले पेपर में सवाल अधिकतर कॉपी -paste थे।

केवल GK दोनों पेपर एकसमान है जिसका मतलब है GK के सवाल बनाने वाला एक ही paper setter है

RPSC AEN

12 Feb, 02:14


https://youtu.be/H7Q6bGYxMhg?si=zj_CqheHvZ73vxMk

RPSC AEN

11 Feb, 07:07


DocScanner 11-Feb-2025 12-25.pdf

RPSC AEN

11 Feb, 07:01


पेपर भेजो डिप्लोमा का किसी के पास है तो

RPSC AEN

11 Feb, 06:52


सिविल डिप्लोमा का प्रश्नपत्र भेजो किसी के पास आ चुका है तो 🔥🔥

RPSC AEN

10 Feb, 13:27


https://x.com/LokendraMina/status/1888940400729071915?t=k_Aj0weTmyVkDAiJ4E4k0w&s=35

RPSC AEN

08 Feb, 11:56


RSSB JE civil 7 Feb 2025 exam . Fill google forums, Your marks data https://forms.gle/YMMwtLW3vjpix9bK9

Join Discussion Group - @RPSC_AEN2025

RPSC AEN

08 Feb, 06:14


फाइनल कटऑफ 22 वाले exam पर डिपेंड करेगा ......क्योकिं अधिकांश टॉपर PWD प्रेफर करेगा

क्योकिं PWD में पब्लिक डीलिंग नहीं है और PWD में सीट बढ़ेंगी अभी क्योकिं 90 JEn की सीट रिक्त है उधर

RPSC AEN

11 Jan, 12:31


पोड़मा के पैतृक जिले झालावाड़ में पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज हुई मावठ से आये 2 घण्टे के तूफान का जिसमें 2 घण्टा बारिश हुई का यूनिट हाइड्रोग्राफ पोड़मा के पास उपलब्ध है। जिसका base पीरियड 14 hr है।

अब पोड़मा 6 hr का यूनिट हाइड्रोग्राफ बनाना चाहता है LK shreman थ्योरी का इस्तेमाल करते हुए ऐसे में उस 6hr के यूनिट हाइड्रोग्राफ का base पीरियड क्या होगा...??

RPSC AEN

11 Jan, 06:17


सभी इजीनियरिंग Branches में डिग्री & डिप्लोमा के 1100 JEn पदों के लिए कुल 1.1 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन !

पिछली बार से आवेदन कम हुए है क्योकिं बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों ने इस बार कम इंटरेस्ट दिखाया है । इसके पीछे की एक अहम वजह रेलवे JEn भर्ती है जिसके चलते बाहरी राज्यों के छात्रों ने राजस्थान का रुख न करके केंद्रीय भर्ती पर फोकस करना उचित समझा । 🚨

RPSC AEN

07 Jan, 06:46


अब इसकी रोकथाम का उपाय है चेयरमैन को एक एप्लीकेशन दिया जावे जिसमें 2020 Jen भर्ती में ओएमआर बदले जाने की घटना की FIR की फ़ोटो का प्रिंटआउट संलग्न करके मय सबूत प्रस्तुत किया जाए जिससे समय रहते चेयरमैन एक्शन ले एवं इन अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाकर परीक्षा परिणाम की पारदर्शिता एवं शुचिता बरकरार रख सके।

RPSC AEN

07 Jan, 06:43


जैसा कि हमारे पत्रकारों ने सूचना एकत्रित की है मार्केट से , इस बार सिविल JEn डिग्री & डिप्लोमा में 100-100 ओएमआर भरने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक ओएमआर भरने का 18 लाख का खर्चा है जो प्राइवेट एजेंसी के कर्मचारियों को दिया जाएगा ।

अब एक जिले से 15 - 20 कस्टमर लाने की तैयारी है , जैसे अलवर से 20 डिग्री और 20 डिप्लोमा के बच्चों की ओएमआर भरी जाएगी ये एक टारगेट है जो थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड़ जिस प्राइवेट एजेन्सी को ओएमआर जाँचने का टेंडर देता है वही एजेंसी के प्राइवेट कर्मचारी अंदरखाने 18-18 लाख में ओएमआर बदलकर रातोंरात JEn बना देंगे । इसकी भनक चेयरमैन को भी नहीं लग पाती क्योकिं चेक करते वक्त ओएमआर भरकर रिजल्ट बना दिया जाता है।

RPSC AEN

07 Jan, 05:49


👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
● JEn भर्ती में बड़े पैमाने पर ओएमआर भरे जाने एवं इसकी रोकथाम हेतु उठाये जाने वाले आवश्यक कदमों पर चर्चा के लिए चायकाल के तुरन्त बाद 11:30 बजे गोष्ठी का आयोजन।

●JEn भर्ती के महाकुंभ में इस बार 100 ओएमआर भरवाने का टारगेट

● 10 करोड़ 80 लाख के आसपास का कारोबार करने का दलालों का लक्ष्य

RPSC AEN

07 Jan, 05:14


https://t.me/jaipurdakuassociation?videochat=b752d8cc7feb73b105

RPSC AEN

04 Jan, 12:47


ये proof है इसको पढ़ लो इससे exam में भी 5 सवाल आएंगे सब पढ़ो

RPSC AEN

04 Jan, 12:46


मैं एक लाइन पकड़कर गेंदबाजी करता हूँ टिप्पा पकडकर ट्वीटर पर ताकि चेयरमैन स्ट्राइक न बदल लें और तुम दूसरी साइड से आक्रमण करो ट्वीटर पर

ओएमआर मसले पर हर हाल में चेयरमैन का जवाब लेना है।

RPSC AEN

04 Jan, 12:44


इसको अभी छोड़ो ये बाद में देखते है.... पहले ओएमआर के लिए चेयरमैन पर दवाब बनाओ

RPSC AEN

04 Jan, 12:43


पेपर निकलेगा हरियाणा side से , गुरुग्राम की तरफ पढ़ाया जाए जैसे ही कोई info आएगी मैं शेयर कर दूंगा , आप सीधा SOG जाकर एप्लीकेशन दे देना तो कुछ बचाव हो जाएगा ।

पेपर प्रिंटिंग प्रेस से निकालकर लाते है जिसमें ओएमआर लगी हुई रहती है और दिल्ली के पास गुरुग्राम या हरियाणा के किसी नजदीकी इलाके में पढ़ाया जाता है

RPSC AEN

04 Jan, 12:40


जो game होगा ओएमआर में होगा आज ही बता रहा हूँ , 50-60 लोग ओएमआर बदलवा लिए या भरवा लिए तो game over है पढ़ने वालों का और ये सब प्राइवेट एजेंसी में ठेके पर लगे कर्मचारी करते है पैसा कमाने के लिए .......चेयरमैन को मालूम ही नहीं रहता कि हो क्या रहा है

RPSC AEN

04 Jan, 12:37


👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆

ये प्रिंट निकलवा लेना और letter के साथ attach करके एकबार चेयरमैन साहब को ज्ञापन देकर प्रयास करो ताकि पढ़ने वालों का सलेक्शन हो जाये ।

RPSC AEN

04 Jan, 12:36


JEn 2020 सिविल डिप्लोमा भर्ती टॉपर के कारनामों का काला चिट्ठा आया सामने , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड़ से सांठगांठ करके ओएमआर भरवाकर JEn भर्ती परीक्षा में किया था टॉप ( रैंक 1) .......जबकि बीटेक सिविल की उसकी डिग्री भी फर्जी निकली है। 🚨🚨

आज वही धूर्त व्यक्ति बना रहा PWD में सड़के और बिल्डिंग्स। खबर की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते परंतु ये FIR हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

प्रमोशन करवाने के लिए बीटेक की फर्जी डिग्री भी लाकर सर्विस बुक में लगा दी ताकि जल्द AEn के पदों पर प्रमोशन हो सके , हैरान कर देने वाला फर्जीवाड़ा आया सामने 🔥🔥

RPSC AEN

04 Jan, 08:45


उस FIR की कॉपी को letter के साथ चस्पा करके मय सबूत फौजी चेयरमैन के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जावे कि ओएमआर जाँच करने वाली प्राइवेट एजेंसी के ठेके के कर्मचारी 18-18 लाख में ओएमआर बदलकर किस तरह परीक्षा परिणाम की माँ बहन करके मेहनतकश छात्रों का गला घोंट रहे है।

वरना ये भूखे भेड़िये इनकी लार टपक रही है औऱ अगर इन्होंने 70-80 लोगों की ओएमआर भर दी तबाही मचना तय है और पढ़ने वाले ताकते रह जायेंगे।

RPSC AEN

04 Jan, 08:42


बुजुर्ग शिवकेश , सुनील्या , रमेशया , 37 year's old वरिष्ठ बुजुर्ग क्रिस्टन बाबा , चम्बल के तमाम डकैतों , तमाम डिप्लोमा & डिग्रीधारी बुजुर्गो से मेरा विनम्र निवेदन है चैयरमैन पर ओएमआर चेकिंग के वक्त निगरानी बढ़ाने एवं सख्ती बरतने का विशेष आग्रह किया जाए ताकि 5-10 % सीटों को बेचने के खेल पर लगाम लगाई जा सके।

इसकी शुरुआत एक letter देकर की जा सकती है जिसमें 2020 JEn भर्ती में मालपुरा के एक लड़के ने जो डिप्लोमा का 1st रैंक होल्डर था ने खुद की ओएमआर भरवाने के साथ 18-18 लाख में अपने 40 जानकारों की ओएमआर भरवाकर उन्हें JEn बनवाने का कार्य किया था , जिसका सबूत है वह FIR की कॉपी जिसमें सम्पूर्ण घटनाक्रम का उल्लेख है।

RPSC AEN

04 Jan, 08:37


इसको बोलो एक कैमरा ओएमआर चैकिंग Room में भी लगाया जाए अगर औकात है तो , पशु परिचर में ओएमआर बदलने की खबरें लगातार सामने आ रही है।

जो गड़बड़ होनी है ओएमआर चेक करते टाइम की जाएगी क्योकिं जिस एजेंसी को ठेका दिया हुआ है उसके प्राइवेट लोगों के मुँह पर खून लगा हुआ है 18 लाख का , वो 18 लाख की रकम लेकर रातोंरात रिजल्ट बदल देते है।

RPSC AEN

31 Dec, 12:08


RPSC का वार्षिक पञ्चाङ्ग हुआ जारी , सितम्बर माह में होगा AEn भर्ती के सफर का रूहानी आगाज।

RPSC एक ऐसी दिलरुबा है जिसकी लेटलतीफी पर गुस्सा काफी आता है परंतु इसे छोड़ने का दिल नहीं करता क्योकिं मालदार विभाग वाली मालदार पोस्ट केवल RPSC ही देता है। इसका आकर्षण हम ACF & रेंजर भर्ती के दौरान देख चुके है ।

RPSC को अपने वशीभूत करने के लिए 50 पेटी की आवश्यकता हैं जिसके लिए हमें सर्वप्रथम पंचायतीराज/ DLB की मालदार JEn पोस्ट पर काबिज होना अत्यंत आवश्यक है।

RPSC AEN

27 Dec, 03:26


एक टंकी के लिए बजट 72 हजार स्वीकृत है , सरपंच मात्र 8300 ₹ में टंकी बना देता है। बची हुई रकम सरपंच - VDO - JTA / JEn आपस में बाँट लेते है।

क्योंकि JTA गुणवत्ता निरीक्षण करने एवं bill पास करने के एवज में 5000 ₹ की रकम लेता ही है एक टंकी के निर्माण कार्य में।

ऐसे दुनियाभर के कामकाज पंचायतीराज & ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत होते रहते है जिसका कमीशन JTA एवं JEn के पास आता है जो ग्राम पंचायत उनके क्षेत्राधिकारी में आती है।

RPSC AEN

26 Dec, 14:00


SI भर्ती रद्द की अनुशंसा 🚨

भजनलाल जी लाये बहार 🔥

RPSC AEN

25 Dec, 04:17


SOG ADG Vk सिंह साहब के परिचित की लड़की भी इसमें सलेक्ट हुई है अब उस बेचारी का क्या होगा जिसकी दुहाई साहब ने उस शाम को दी थी जब लड़के फर्जीवाड़े की शिकायत करने SOG दफ्तर गए थे और ADG साहब ने पल्ला झाड़ लिया था । वो तो उन्हें ही ज्ञान देने लगे कि आप घर जाकर किसी दूसरी परीक्षा की तैयारी करो ।

उस वक्त साहब जाँच करके क्लीन चिट देते तो भी आज ये नौबत न आती , आखिर रायता फैला कैसे ....?

RPSC AEN

25 Dec, 04:12


इसमें RP सैनी बिक जाएगा उसको खरीद लो कोई दिक्कत नहीं है और IBPS नाममात्र की औपचारिकता करवा ही देगा , Stand यही होना चाहिए अब।

20 पेटी पॉल्यूशन बोर्ड़ वालों दी है तो उनको बोलो कि इसका सॉल्यूशन करवाओ ये क्या रायता फैला दिया , ये सब मिसमैनेजमेंट है अधिकारियों का वरना ये नौबत आती नहीं आज।

RPSC AEN

25 Dec, 04:09


बादशाह भाई ये सब क्या हो रहा है ....??
इस खबर के बाद आगे का स्टैंड क्या है प्रोबेशनर्स का ।

RPSC AEN

24 Dec, 08:53


7 दिन दिसम्बर के और 31 दिन जनवरी के कुल मिलाकर 38 दिन का लिमिटेड समय बाकी है जिसमें मैं आपको गाइड करके भीड़ भड़क्के के बीच से निकालकर आपको आपकी मंजिल तक पहुँचा दूँगा। 🚨🚨🚨

टाइम लिमिटेड है औऱ इस वक्त आपको मास्टरमाइंड आदमी के गाइडेंस की जरूरत है अन्यथा आपकी कश्ती डूबने वाली है।

RPSC AEN

24 Dec, 08:50


टाइम रहते ही आ जाओ बाद में फिर टाइम ही नही बचेगा तो मैं भी कुछ नहीं कर पाउँगा ।

अभी टाइम है सबकुछ कवर हो जाएगा बेहद आसानी से , फिर टाइम नहीं होने से कवर होना मुश्किल है।

ये समझ लो 7 फरवरी & 23 फरवरी के दिन answer key मिलाकर डिप्रेशन में जाओगे उससे बेहतर है 250₹ pay करके full गाइडेंस के साथ जो बताया जाए वो करते जाओ ।

जिंदगीभर आप भी याद करोगे कि जब कश्ती डूबने वाली थी तब किसीने तिनके का सहारा देकर हमें बचाया और उसके गाइडेंस से नौकरी लगकर हम आज विभाग में जमकर मलाई चाट रहे है।

RPSC AEN

24 Dec, 06:12


जो गलतियाँ लड़के पिछ्ले 3 exams से लगातार करके fail हो रहे है ( 2020 , 2021 & 2022) , उनको मैं ही बता सकता हूँ कि क्या गलतियाँ रिपीट नहीं करनी है।

क्या छोड़ना है क्या पढ़ना है ...?
कम टाइम में कैसे ज्यादा कवरेज हासिल करनी है और paper setter का माइंडसेट क्या है वो केवल मैं ही बता सकता हूँ आपको।

लड़के बार बार वही गलतियाँ दोहरा कर हरबार fail हो रहे है , जब तक उनको समझाने वाला मेरे जैसा कोच नहीं मिलेगा उनकी पार पड़ने वाली नहीं है चाहे 24 में से 48 घण्टा वो पढ़ाई कर लें। वो फिर fail होगा और exam के दिन answer key मिलाकर डिप्रेशन में जायेंगे ।

RPSC AEN

24 Dec, 06:00


पोड़मा के लिए ऑफर है , आखिरी समय पोड़मा बता रहा हूँ जन्नती दरवाजे में प्रवेश कर। मैं नहीं चाहता कि पोड़मा 7 & 23 फरवरी के दिन answer Key मिलाने के बाद डिप्रेशन में चला जाये।

क्योंकि 2022 की JEn त्रासदी के बाद हम काफी भावुक थे कि अब हमारा क्या होगा और पोड़मा रोज call करता कि पंचायतीराज कब आएगी ,अब आ गयी तो अपनी सीट सुनिश्चित कर।

RPSC AEN

24 Dec, 05:53


जिसको जॉइन करना है दरवाजा क्रिसमस तक खुला है , Join करके JEn में अपनी seat सुनिश्चित करें । साम- दाम- दंड - भेद लगाकर JEn बना दिया जाएगा उसको।

अब Slack / Float एकदम zero है, आगे फिर आपको जिंदगी मौका नहीं देगी । गारंटेड JEn बना दूँगा आपको , नहीं हो तो Return लेना।

दुनिया की कोई भी कोचिंग / टेस्ट सीरीज आपको JEn नहीं बना सकती है , लेकिन मैं आपको गारंटेड JEn बना दूँगा ।

इन चंद पैसों में कुछ नहीं आता है आप Join करें और JEn बनकर निकलें। 🚨🚨

जिसको JEn बनना है DM me@8529141963 and pay only 250₹ , गारंटेड JEn बना दिया जावेगा ✔️

RPSC AEN

24 Dec, 04:44


जिसको Join करना है प्राइवेट ग्रुप जॉइन कर सकता है , क्रिसमस के मौके पर जन्नती दरवाजा पुनः खुला हुआ है।

Best है अगर आपको धमाकेदार रिवीजन करना और प्लानिंग के साथ काम करना है।
Private Group जोइनिंग Fees :250₹

All PDF's जो आप DM करके माँग रहे है उसमें मिल जायेंगे ।

जिनको Join करना है DM me@8529141963

RPSC AEN

24 Dec, 04:43


Today's VC in Private Group

Technical : Hydrology & Irrigation

Rajasthan GK : मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद
                             & पशुधन


Time : 9 PM @night

RPSC AEN

24 Dec, 03:45


सिविल इंजीनियरिंग के डायमंड अजय भार्गव जिन्होंने 7 करोड़ की संपत्ति अर्जित की पंचायतीराज में XEN रहकर , अघोषित संपत्ति की गणना नहीं हो सकी हैं। इन्होंने सिविल अभियांत्रिकी का परचम पूरे राजस्थान में लहराकर सिविल महकमे की शान में चार चाँद लगाने का काम किया है। 🔥🔥

हम आशा करते है कि जल्द माननीय उच्च न्यायालय इन्हें बाइज्जत बरी करके सम्मान के साथ पुनः नौकरी पर बहाल करेगा । क्योंकि रिश्वतखोरी सिविल इंजीनियरिंग का जन्मसिद्ध अधिकार है जिसके लिए उन्होंने 4 साल लेबोरेट्री में प्रैक्टिकल करने में जो मेहनत की उसका परिणाम तो उन्हें मिलना ही चाहिए।

RPSC AEN

22 Dec, 05:07


ये सबके पास होना चाहिए , RPSC AEn में काम आने वाला weapon है ।

RPSC AEN

21 Dec, 13:27


जब भी टेंशन हो ये न्यूज कटिंग पढ़ लिया करो ....दिमाग हल्का हो जाएगा

RPSC AEN

21 Dec, 13:19


तुम टेंशन ज्यादा लेते हो ,load ले लेकर तुम्हारा सबका दिमाग कचरा हो चुका है। मतलब हैरान हूं मैं JTA भर्ती आने के बाद तो सबको लड्डू बाँट देने चाहिए थे , सबको तरोताजा और हल्का महसूस करना चाहिए था , लेकिन अभी भी लोग रेलवे के गटर में जाकर डिप्रेशन का खामखा शिकार हो रहे है।

मैं तो रेलवे का exam देकर नहीं आया क्या फायदा है कन्फर्म है JEN में नहीं तो JTA तो लगना पक्का है नींद में भी पेपर दिलवाया जाए तो भी pass है।

खामखा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है , बाद में JDA में आएगी 300-350 JEn पोस्ट , JTA बनकर उसकी कर लेना क्या दिक्कत है ..?

RPSC AEN

21 Dec, 13:13


कुछ मूर्ख डिपार्टमेंट प्रेफरेंस के बारे में पूछते है तो विभाग सारे ही बढ़िया है। प्रेफरेंस भरने का मतलब है उस विभाग को आप वरीयता दें जो आपको अपने घर के नजदीक पोस्टिंग दे सकता है।

क्योंकि जॉब का मजा तब ही जब पोस्टिंग घर के नजदीक आये वरना जिंदगी नरक है कोई मतलब नहीं है । पश्चिमी राजस्थान वालों के लिए WRD बढ़िया है और पूर्वी राजस्थान के लिए PHED और DLB बढ़िया है।

पंचायतीराज सबसे जोरदार है क्योंकि खुद के गृह जिले की घरेलू तहसील की पंचायत समिति में पोस्टिंग मिल जाएगी तो मौज की नौकरी है full ऐशो आराम है पंचायत में।

RPSC AEN

12 Dec, 11:34


रोडवेज़ विभाग लाया बहार 🔥🔥

भजनलाल जी द्वार संचालित बेरोजगार भरो यात्रा वाली गाड़ी फिलहाल निकली हुई है जो बेरोजगारो को ढूँढ ढूँढकर नौकरी देने के लिए गाड़ी में भर रही है ।

रोड़वेज भर्ती की अभ्यर्थना भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड़ पहुँच चुकी है एवं अभ्यर्थना का परीक्षण करने के उपरांत बोर्ड़ द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी जिसमें मैकेनिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग के पद भी शामिल है।

फाइनेंस विभाग से 550 पदों पर भर्ती की स्वीकृति मिलने के पश्चात रोडवेज़ विभाग के अधिकारियों ने मात्र 1 दिन में अर्थना तैयार करके सभी औपचारिकताओं को उसी दिन पूरा करके अर्थना बोर्ड़ भिजवा दी है।

आजकल में रोड़वेज भर्ती की विज्ञप्ति जारी करके बेरोजगारों को राहत प्रदान की जाएगी । 🚨

RPSC AEN

12 Dec, 09:11


कुछ मूर्ख लोग , अनपढ़ अयोग्य JTA द्वारा बोनस को लेकर दायर किये गए कोर्ट case का ढ़ोल बजा रहे है , ऐसे अक्ल के अंधों को मैं बताना चाहता हूँ कि बिल्कुल समान स्थिति RPSC ACF भर्ती परीक्षा में उत्पन्न हुई थी , फॉरेस्ट्री ग्रेजुएट्स बोनस अंक या आरक्षण देने की बात पर कोर्ट चले गए जिनका वकील तनवीर अहमद था।
10- 12 राज्यों में फॉरेस्ट्री विषय के स्नातकों को ACF / रेंजर भर्ती परीक्षा में बोनस अंक अथवा आरक्षण का लाभ दिया जाता है जिसके दस्तावेज भी कोर्ट में पेश किए गए थे , पहली सुनवाई में कोर्ट ने वन विभाग , राज्य सरकार एवं RPSC से जवाब माँगा जो एक औपचारिक प्रक्रिया होती है , उसको देखकर सबको लगा कि कुछ बड़ा होने वाला है ।परन्तु आज दिन तक उस मुकदमे का निर्णय नहीं हुआ है , केस डिस्पोज़ हो चुका है क्योकिं लगातार 4-5 महीने तक AAG कोर्ट में जवाब प्रस्तुत करने ही नहीं गया और जज date पर date देता रहा एवं 6 माह का समय व्यतीत हो गया था।

बोनस अंक देना सरकार की इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है , इसमें कोर्ट डंडा चलाकर सरकार को बाध्य नहीं कर सकता है बोनस अंक देने ही पड़ेंगे , सरकारी वकील AAG एक फ़ाइल जाकर लगाएगा जिसमें जवाब शामिल होगा और case जज के ऑर्डर ऑर्डर के साथ हमेशा के लिए दफन हो जाएगा।

RPSC AEN

12 Dec, 08:53


इसका अभिप्राय यह है कि पंचायतीराज JEn भर्ती परीक्षा का परिणाम अतिशीघ्र घोषित होगा एवं जॉइनिंग भी सुपरफास्ट होगी । जबकि 22 फरवरी वाली कंबाइंड भर्ती का रिजल्ट देरी से जारी होगा जिससे मूर्ख पोडमा ( पद्म जैन ) की शंका का भी निराकरण हो गया जो सीट खराब होने का राग नियमित रूप से अलाप रहा था।

सभी महामूर्खों के फ़िजूल प्रश्नों का प्रत्युत्तर देकर चचा ने नहले पर दहला दे मारा है। अब कदाचित कोई शंका किसी के जहन में शेष न रहेगी ...!

RPSC AEN

12 Dec, 08:39


चचा ने घोषित किया आधिकारिक कैलेंडर !
नव पञ्चाङ्ग हुआ जारी , शुभ मुहूर्त में आयोजित होगा exam

7 फरवरी के दिन आयोजित होगी पंचायतीराज JEn भर्ती परीक्षा । 🚨

जैसा कि मैंने कुछ मूर्खो को मैसेज लिखकर या VC में भी समझाया था कि शेड्यूलिंग चेयरमैन के बायें हाथ का खेल है , परीक्षा तयशुदा माह में ही आयोजित होगी चाहे आप चेयरमैन के सामने पैट्रोल छिड़ककर आत्मदाह क्यों न कर ले लेकिन exam नहीं टलेगा बल्कि चैयरमैन ख़ुद माचिस की तिल्ली जलाकर फेंकेगा कि मरो आप लोग। 🔥

RPSC AEN

12 Dec, 03:44


वरना सिविल इंजीनियरिंग नाम ही काफी होता है , ऐसा कोई काम नहीं है जो ये बदमाशों का काफिला न करवा सके। लेकिन Great Plumbob के अनुसार आजकल मिक्स ब्रीड है अधिकतर खच्चर है जिनकी जुबान ही नहीं खुलती चाहे उनके साथ कितना भी जुल्म अत्याचार किया जावे।

ऐसे लड़के यदि JEn बनकर डिपार्टमेंट में चले भी गए तो जिन्दगीभर दबकर नौकरी करेंगे , क्या ये लोग JTA / AEN / BDO / VDO से टक्कर लेकर लड़ झगड़कर क्लस्टर ले पाएंगे इनमें लड़ने की जूझने की औकात ही नहीं है , इनका शोषण ही करेंगे एग्रीकल्चर वाले ।

RPSC AEN

12 Dec, 03:40


सिविल ब्रांच सबसे ज्यादा बदनाम थी , हमारा सीनियर बैच इतना खौफनाक था कि फैकल्टी क्लास में जाने डरते थे ,कॉलेज प्रशासन उन पर फाइन लगा लगाकर परेशान हो चुका था।

लेकिन आजकल सिविल में पता नहीं कहाँ से ये भोले भाले सॉफ्ट सॉफ्ट से लड़के आ गए जिनको हर कदम पर डर लगता है जो एक छोटा सा काम एग्रीकल्चर को बाहर करवाने का नहीं कर सके।

RPSC AEN

12 Dec, 03:36


मुझे याद आता है हमारे सीनियर इतने ज्यादा बदमाश और खुराफ़ाती थे , कॉलेज में मैं FM लैब में मौजूद था जहाँ टरबाइन रखी हुई थी टेस्टिंग के लिए । एक वृद्ध अनुभवी व्यक्ति जो लैब असिस्टेंट था जिसके पास FM का काफी ज्ञान था ।

दुपहरी के 2:30 बजे थे , सर्दियों के दिन थे , एक सीनियर ने आकर लैब असिस्टेंट से कहा सरजी आपको डायरेक्टर सर ने Urgent call किया है कुछ बात करनी है आप जल्दी उनके चैम्बर में जाकर मिल लें । वह वृद्ध आत्मा सरपट डायरेक्ट के कैबिन के तरफ दौड़ा , उसके बाद हम भी बगल में लाइब्रेरी की तरफ जाने के लिए निकल पड़े , FM लैब में घटना के वक्त कोई मौजूद नहीं था पीछे से हमारे 3 सीनियर आये जिनमें से एक को मैं जानता था ......उन्होंने FM लैब में लगी दोनों बड़ी मॉनिटर स्क्रीन उतारी जिन पर टेस्टिंग के रिजल्ट्स डिस्प्ले होते थे और लेकर रफूचक्कर हो गए ।

बाद में हंगामा हुआ , वृद्ध लैब अस्सिटेंट को ही नौकरी से निकाल दिया गया क्योकिं चोरी किसने की यह बात मालूम नहीं हई , गलती लैब असिस्टेंट की थी वो लैब को अचानक छोड़कर क्यों चला गया ?

एक दिन कॉलेज के अवकाश के बाद जब मैं बाहर चायकाल के लिए दुकान पर पहुँचा तो सीनियर लोग सिगरेट पीकर ताश खेलने में मशगूल थे। मुझे आते देखकर कहा कि बैठो क्या मँगवाया जाए .….मैंने तपाक से कहा चाय का इंतजाम करो सर्दी तेज है।

चायकाल के दौरान ही मैंने प्रश्न किया कि Boss आपने यह चोरी का घिनौना कृत्य क्यों किया , उन्होंने जवाब दिया कि कॉलेज ने हमारे ऊपर फाइन लगाकर हमसे पैसे वसूले जबकि हमारी गलती फाइन लगाने योग्य नहीं थी। हमने हमारे फाइन के पैसे वसूलने के लिए कॉलेज को चूना लगाया और मॉनिटर स्क्रीन को बेचकर बाकी बचे पैसे चायबीडी के जुगाड़ के लिए आपसे में बाँट लिए ।

RPSC AEN

12 Dec, 03:14


चचा ने जवाब शानदार दिया है। जब नियम कायदे बनाये जा रहे थे तब सोए हुए थे क्या ...??
उस वक्त सचिवालय जाते और हटवा देते एग्रीकल्चर को ,उस टाइम केवल डिप्लोमा वाले जाते थे उन्होंने अपना काम set करवा लिया।

जब नियम संशोधन की प्रक्रिया जारी थी उस टाइम ही अधिकारियों पर दवाब बनाया जाता तो निश्चित तौर पर एग्रीकल्चर की खाज पहले ही बाहर हो जाती।

अब पछताये क्या होत जब चिड़िया चुग गयी खेत ....!

RPSC AEN

12 Dec, 03:05


Winter Times 🔥

RPSC AEN

12 Dec, 03:03


भजनलाल जी की गाड़ी निकली हुई है जो मुनादी करती हुई सिविल इंजीनियर्स को ढूँढ रही है , लेकिन मूर्ख बेरोजगार रेलगाड़ा के पीछे भाग रहें है। जबकि रेलगाडा में पहले से लगे JEn भजनलाल जी की गाड़ी में बैठने को बेताब है।

RPSC AEN

12 Dec, 02:43


RCM डायमंड लीडर मुकेश कोठारी ने कही थी जोरदार बात कि जितना आदमी पढ़ लिख जाता है वो अपने दिमाग का इस्तेमाल करना बंद कर देता है क्योंकि उसमें एक EGO आ जाता है कि ये 5 वीं पास आदमी मुझे क्या सिखाएगा और ऐसे लोग ही ठगी का शिकार हो जाते है क्योंकि वो लोग सीखना नहीं चाहते या दिमाग लगाना नहीं चाहते है।

RPSC AEN

29 Nov, 12:44


DLB & PWD Post ( add होंगी बाद में)

DLB : 50-60 seats
PWD : 90 seats

RPSC AEN

29 Nov, 12:43


PHED DPC : 247 Post

Civil Degree : 123 Post
Civil Diploma : 124 post

ये सब seat Add होंगी बाद में लेकिन डिप्लोमाधारी बुजुर्गों का Exam निकलना बहुत ज्यादा जरूरी है । जितने भी बुजुर्ग है 10-12 घण्टे जमकर पढ़ो ताकि exam clear होने की स्थिति होगी तभी 28 फरवरी को seat add करवाने के लिए पुनः वैश्विक भंडारे का आयोजन हो जाएगा।

RPSC AEN

28 Nov, 13:43


Mr studd , now check

RPSC AEN

28 Nov, 04:36


Free Full session on soil mechanics & Raj GK (प्रजामण्डल आंदोलन ) will be in Night on 9 PM . So Prepare these topics or Revise

RPSC AEN

28 Nov, 04:34


Index properties of Soil
Methods of finding these properties
Soil structure
Classification of soil


A short & Brief session on above topics After Tea Break

चायकाल के बाद उपरोक्त 3 बिंदुवार विषयों पर अभी 11:30 बजे होगी एक संक्षिप्त सुनवाई।

RPSC AEN

26 Nov, 14:28


मेरो दूरदर्शिता थी , मुझे अहसास था कि पंचायतीराज JEn भर्ती में कुछ लूपहोल्स आज भी मौजूद थे जिनके कारण भर्ती कभी भी कोर्ट में अटक सकती थी या सिविल - एग्रीकल्चर विवाद के कारण भर्ती में अनावश्यक विलंब संभव था।

इस बात को मद्देनजर रखते हुए मैंने चेयरमैन साहब को कन्विंस कर लिया था कि 246 पदों पर अन्य विभागों की साफ सुथरी JEn भर्ती को इस PRD के दलदल में धकेलकर लटकाना सभी मेहनती छात्रों के साथ अन्याय होगा।

इसी कारण पंचायतीराज भर्ती को कंबाइंड भर्ती से न करवाने का निवेदन चेयरमैन साहब से किया जो उन्होंने मानकर पोस्टपोन गैंग के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया ।

अब अपनी 246 पदों की भर्ती में आगे DLB विभाग से 50-60 पद एवं PWD 90 पद , PHED में 123 के आसपास पद बढ़ने की संभावना है जिस पर कार्य परीक्षा के बाद किया जाएगा।

अब at least अपनी 246 पदों वाली भर्ती साफ सुथरी है कोर्ट केस के पचड़ों से दूर है। अब पंचायतीराज भर्ती में जो भी दंगल होना हो होता रहे अपने पास 11 फरवरी का exam एक safe ऑप्शन हाथ में आ गया जो मेहनती छात्रों के सपनों को साकार करेगा।

-- जिनको मेरे कार्यों से ठेस पहुँची माफ करना उनके लिए खेद है।

RPSC AEN

26 Nov, 13:21


✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️✌️

We are the winners 🍷🍷🍷

RPSC AEN

26 Nov, 13:20


JEN2024_Advt.pdf

RPSC AEN

26 Nov, 10:58


आज शाम तक नोटिफिकेशन आ सकता है
आलोक राज जी आज TBT का mock ड्रिल मै busy थे। मेरी भी बात हुई है आलोक सर से वहीं दुर्गापुरा स्कूल में JEN भर्ती को लेकर,.
Jen भर्ती भी क्लियर है, अब कोई भी  विघ्न उत्पन्न नहीं है, सब कुछ साफ और सिस्टेमेटिक तरीके से कार्य चल रहा है । कुछ लोग अनावश्यक बोर्ड के चक्कर लगा रहे है उनका कोई मतलब नहीं है

RPSC AEN

26 Nov, 08:42


आज का घटनाक्रम (मेरी कलम से )


आज कुछ लड़के Jen भर्ती के संबंध में बोर्ड कार्यालय पहुँचे जहाँ उनकी मुलाकात बोर्ड़ सचिव भागचंद बधाल जी से हुई । सभी लड़को ने परीक्षा को कंबाइंड करवाने , सलेबस बदलने जैसे अनावश्यक मुद्दे बताकर परीक्षा को पोस्टपोन करवाने का प्रयास किया।

परन्तु बोर्ड़ सचिव महोदय भागचंद बधाल जी से सभी लड़को से स्पष्ट कहा कि आप हमें हमारा कार्य करने दें उसमें अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न न करे ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीक़े से सम्पन्न करवाई जा सके ।

सचिव महोदय ने सिविल के लड़कों से कहा कि यदि आप रोज रोज बोर्ड़ आकर हमें परेशान करोगे , अनावश्यक नियम कायदेबाजी बताकर हमें कंफ्यूज करोगे तो हम आपकी JEn भर्ती को RPSC AEn भर्ती के साथ करवायेंगे सितम्बर 2025 माह में जिसके 2026 में ही कम्प्लीट होने के आसार रहेंगे।

RPSC AEn करवाने की बात सुनकर सभी छात्रों ने ऐसा करने से मना कर दिया और सबने सहमति दी कि जिस पैटर्न एवं कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड़ भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है सभी को स्वीकार्य है । उसके बाद सचिव महोदय ने सभी छात्रों को घर जाकर मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी एवं सभी सिविल के छात्र अपना मुँह लटकाकर बोर्ड़ कार्यालय से बाहर आ गए।

क्योकि Aen भर्ती के साथ करवाने पर काफी delay हो जायेगा तो सब वापस लौट गए

सभी लोग तैयारी करें 🙏🙏
जय हो ✌️✌️

RPSC AEN

26 Nov, 08:14


और न्यूज तो ये भी आ रही है कि बोर्ड़ की तरफ से पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है , जिस पैटर्न पर 11 फरवरी को exam होगा उसी तर्ज पर 23 फरवरी को exam हो जाएगा , फिर ये पोस्टपोन गैंग मनगढ़ंत कहानी रचकर मेहनती युवाओं के साथ खिलवाड़ आखिर क्यों करने पर तुली हुई है ?

RPSC AEN

26 Nov, 08:09


23 फरवरी को जो exam करवाया जाएगा उसमें 75 प्रश्न राजस्थान GK के और 75 - 75 प्रश्न सिविल & एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के पूछे जायेंगे । जितने सवाल राजस्थान GK के ज्यादा होंगे उतना लाभ लोकल राजस्थान के बच्चों को होगा ...other state वाले exam क्लियर नहीं कर पायेंगे।

जब परीक्षा का पैटर्न सिविल & एग्रीकल्चर का same रहेगा तो इनको दिक्कत क्या आ रही है , जो 11 फरवरी को पेपर होगा same उसी सलेबस पर सिविल का 23 फरवरी को हो जाएगा उसमें दिक्कत कहाँ है ...??

परीक्षा पैटर्न का कोई मुद्दा नहीं है , लेकिन ये लोग अनावश्यक मुद्दा बनाकर Exam को पोस्टपोन करवाना चाहते है । असली कहानी ये निकलकर आ रही है।

इन लोगों से तैयारी नहीं होती तो छोड़े पढ़ना लिखना , जो स्टूडेंट्स पिछले 3 महीने से कलेंडर को आधार मानकर दिनरात कड़ी मेहनत में जुटे है उनके साथ खिलवाड़ नहीं होगा क्या बार बार एग्जाम को पोस्टपोन करवाने से , पहले ही ये भर्ती 1 साल से delay ही चल रही है।

RPSC AEN

26 Nov, 06:13


जितने लोग बोर्ड़ जा रहे है उनको बता देना चाहते है अगर आपने exam कंबाइंड कराने की वकालत की तो फिर एग्रीकल्चर वाले भी exam को 22 तारीख वाली भर्ती के साथ कंबाइंड पर अड़ जाएंगे। जिससे भर्ती अटक सकती है , अतः ये फालतू के विचार अपने पास रखें और पढ़ाई पर ध्यान दें।

जो भर्ती आई है उस पर सभी का हक अधिकार है , ज्यादा नियम कायदेबाजी के चक्कर मे PRD JEn भर्ती का सत्यानाश हो जाएगा।

एग्रीकल्चर कम्युनिटी भी विरोध दर्ज करवाने के लिए कल रात पूरी तैयारी कर चुकी है , इसलिए भर्ती में एकतरफा फैसला होना असंभव है।

RPSC AEN

26 Nov, 05:13


एग्रीकल्चर वाले सारे भाई आज बोर्ड़ चले जाओ जैसे ही चेयरमैन साहब बाहर आयें पूरी ताकत से अपना विरोध दर्ज करवाओ परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार बदलाव नहीं किया जाये क्योकिं इससे मेहनती छात्रों का बड़ा नुकसान हो जाएगा।

इन्होंने कल रात एग्रीकल्चर को भर्ती से बिल्कुल बाहर करने के लिए गहरी साजिश की है ताकि 1 भी seat एग्रीकल्चर के एकाउंट में न जाए , लेकिन इससे सिविल वालों का भी नुकसान होगा क्योंकि फिर भर्ती कोर्ट में सालों साल अटकी रहेगी।

मेरे कुछ एग्रीकल्चर वाले भाई अच्छे मित्र है जिन्होंने मेरी हेल्प करी है , उनके लिए सूचना दे रहा हूँ केवल आज आज का खतरा है ,अगर आज आपने बोर्ड़ जाकर विरोध दर्ज करवा दिया तो परीक्षा तय कार्यक्रम एवं समयानुसार होगी ,अन्यथा आपके साथ नाइन्साफी हो सकती है यदि चेयरमैन साहब ने इनके दवाब में आकर कोई फैसला किया।

क्योंकि इस पोस्टपोन गैंग के कहे अनुसार काम हो गया तो भर्ती कोर्ट में जाकर अटक जाएगी।

RPSC AEN

26 Nov, 04:00


आज आज का खतरा है इनका मकसद exam देना नहीं है , Exam date को 4-5 महीने पोस्टपोन करवाने का है। जब चेयरमैन साहब ने कह दिया कि कोई भी सीट खराब नहीं होगी तो अनावश्यक कंबाइंड भर्ती का राग अलापना exam date को पोस्टपोन करवाने का तरीका है।

जितने भी लड़के on date exam चाहते है तुरंत बोर्ड़ के लिए निकलो ताकि वहाँ अपना पक्ष भी मजबूती से रखा जा सके ।

सभी लड़के बोर्ड़ निकल जाओ और वहाँ चेयरमैन साहब के सामने विरोध दर्ज करवाओ इस पोस्टपोन गैंग के खिलाफ कि हम पिछले 3-4 महीने से दिनरात तैयारी में लगे है , हमारी आर्थिक स्थिति खराब है , ऐसे में बार बार exam date पोस्टपोन करने सभी मेहनती छात्रों का नुकसान होगा। अतः परीक्षा कार्यक्रम में पोस्टपोन गैंग के दवाब में आकर बदलाव न किया जाए।

RPSC AEN

26 Nov, 03:14


आदरणीय चेयरमैन साहब के ऐतिहासिक निर्णय के अनुसार अब कोई सीट खराब होने की संभावना नहीं है। आप सभी बेफिक्र होकर अपनी पढ़ाई करें । पोस्टपोन गैंग के बहकावे में आकर अनावश्यक बोर्ड़ के चक्कर लगाकर अपना धन एवं कीमती समय बर्बाद न करें।

RPSC AEN

26 Nov, 03:02


📢 11 फरवरी और 23 फरवरी को दो चरणों में परीक्षा होने के लाभ:

1️⃣ परीक्षा की सुरक्षा:
दो चरणों में परीक्षा से पेपर लीक होने की संभावना कम होगी।

2️⃣ सही परिणाम और सीट आवंटन:
dono परिणाम एक साथ जारी होने पर सीटों का सही ढंग से आवंटन होगा, और कोई भी सीट व्यर्थ नहीं जाएगी।

3️⃣ समय पर परिणाम और जॉइनिंग:
फरवरी में परीक्षा होने से समय पर परिणाम आएंगे और जल्द ही जॉइनिंग मिलेगी।

4️⃣ आरपीएससी AEN की तैयारी का समय:
इससे आरपीएससी AEN प्री की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

5️⃣ भर्ती की सफलता:
प्रक्रिया सफलता से पूरी होगी, और आपके सपने पूरे होंगे।
⚠️ अन्यथा, यह सब यूं ही चलता रहेगा और जीवन अटका रह जाएगा।

📌 नोट:
👉 अगर आप केवल कंबाइंड पेपर की जिद पर अड़े रहे, तो जो मिल सकता है, वह भी खो देंगे।
👉 गुमराह न हों, सही निर्णय लें।
👉 मेहनत करें और अपने माता-पिता, भाई-बहन, और भविष्य के परिवार का भी विचार करें।
👉 समय अनमोल है, इसकी कद्र करें।
अन्यथा, जो लोग गुमराह कर रहे हैं, वे अपने काम में लग जाएंगे और आप यहीं अटके रह जाएंगे।

सकारात्मक सोचें, मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। धन्यवाद।

RPSC AEN

26 Nov, 02:41


यदि आपको कोई नेता चुनना है, तो ऐसे व्यक्ति का चयन करें जिसमें श्रेष्ठ गुण हों या जो उस लक्ष्य तक पहले ही पहुंच चुका हो, जहां आप पहुंचना चाहते हैं।

मेरा यह संदेश उन सभी योग्य अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने परीक्षा की उत्कृष्ट तैयारी कर रखी है। शेष लोग, जो अनुचित दिशा में प्रयासरत हैं, उनका चयन तो 500 से अधिक रिक्तियों में भी संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए, उचित विचार-विमर्श करें।

11 फरवरी और 23 फरवरी की तिथियां विचारशीलता के साथ तय की गई हैं। साथ ही, मैं यह सुझाव देता हूं कि पोस्ट प्रेफरेंस में पीआरडी (PRD) को भी प्राथमिकता दें। इससे कोई भी सीट व्यर्थ नहीं जाएगी और प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी।

अतः आप सभी स्वयं चिंतन करें, सही निर्णय लें और समय का सदुपयोग करें। धन्यवाद।

RPSC AEN

25 Nov, 18:52


कर्मचारी चयन बोर्ड की लिटिगेशन कमेटी में वरिष्ठ कानूनविद एवं वकीलों का जमावड़ा रहता है जिनसे सभी कानूनी पक्षों पर सलाह लेने के बाद ही भर्ती की प्रोसेस पर कोई फैसला लिया जाता है।

जब लिटिगेशन कमेटी ने फैसला दिया तो कानून की समझ रखने वाले विद्वानों से ज्यादा ये बेरोजगार छात्र नहीं रखते है कि बोर्ड़ जाकर अधिकारियों को ही कानून समझाने लगे।

एक बेहतरीन चेयरमैन यदि आपकी बात इत्मीनान से मानवीयता के नाते सुनता है तो इसका अभिप्राय कदापि नहीं है कि आप उसे कमज़ोरी समझकर अपनी सलाह थोपने लग जाये क्योंकि अंतिम फैसला बोर्ड के आला अधिकारियों को ही करना होता है।

अतः सभी मूर्ख हुड़दंगी छात्रों को मेरी सलाह है कि परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी , अनावश्यक घूमने फिरने में समय बर्बाद न करके अपना फ़ोकस तैयारी पर रखें।

RPSC AEN

23 Nov, 03:49


अगर Great plumbob ने जल्दी संन्यास नहीं लिया होता तो सिविल degree वालों को ये बुरे दिन न देखने पड़ते । Plumbob होता तो सीधा चचा से बात करके ही matter set कर देता और ये बेफिजूल विवादस्पद स्थिति निर्मित न होती ।

RPSC AEN

23 Nov, 03:19


https://x.com/LokendraMina/status/1860160484076585300?t=rCScLF3Q5fONGl_WK55sew&s=19

RPSC AEN

23 Nov, 03:13


डिग्री के 281 पदों को इसी भर्ती में combined करवाने के लिए कल सुबह 10 बजे बोर्ड पहुंचे जिससे हमारी भर्ती की स्थिति बोर्ड और सचिवालय से क्लियर हो सके
निम्न सवालों के जवाब

1. अगर RPSC AEN में एग्रीकल्चर और सिविल का पेपर एक साथ होता है तो इस भर्ती में क्यों नहीं?

2. अगर वर्गीकरण की समस्या है तो वो कहा से सॉल्व होगी बोर्ड या सचिवालय

3. अगर सिलेबस की समस्या है तो वो फिर नियम संशोधित हुआ वो किस चीज का हुआ

इन सवालों का अगर संतुष्टिप्रद जवाब नहीं मिलता है और भर्ती कंबाइंड में add नहीं होती तो 25 तारीख सोमवार को बोर्ड का घेराव किया जाएगा जिसमें सभी से साथ की उम्मीद रहेगी क्योंकि इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं बच रहा डिग्री का एक बच्चा अगर एक बार 204 और एक बार 281 पदों पर एग्जाम देगा तो सीट खराब होना निश्चित है तो कल सभी एक बार बोर्ड के main गेट पर सुबह 10 बजे तक पहुंचिए और हमारी मांग लीगल है फालतू का हंगामा खड़ा नहीं करना है 🙏

धन्यवाद्

RPSC AEN

22 Nov, 14:46


https://t.me/RPSC_AEN2025?videochat=4ac2efb10bb2e8eca7

सोमवार सुबह 10 बजे बोर्ड घेराव

RPSC AEN

22 Nov, 13:15


मैसेज पहुँच चुका है चेयरमैन साहब तक , बाकी देखो क्या रहता है आगे..?

RPSC AEN

22 Nov, 10:33


ये मैसेज tweet करो सब मिलकर चैयरमैन साहब की ID पर

RPSC AEN

22 Nov, 10:33


2018 RPSC Aen भर्ती में PWD , PHED , WRD & पंचायतीराज AEn का exam एकसाथ करवाया गया था। फर्क इतना सा था कि PRD में सिविल और एग्रीकल्चर allow थे तो एग्रीकल्चर का पेपर अलग से करवाया गया लेकिन PRD AEN की मेरिट लिस्ट कॉमन बनी थी।

RPSC AEN

22 Nov, 10:27


देखते है क्या रिप्लाई आता है ..?

RPSC AEN

22 Nov, 08:25


RPSC AEN pinned «नमस्कार साथियो, जैसा कि आप सभी को मालूम है कि कि Telegram पर बहुत कम फीस पर अच्छे कोर्स उपलब्ध हो जाते हैं तो आप सभी को हम ऐसे Seller के बारे में बता रहे हैं जिन पर आप आंखे बंद करके विश्वास कर सकते हैं ये पहले आपको कोर्स का Demo दिखायेंगे उसके बाद पसंद…»

RPSC AEN

22 Nov, 08:25


नमस्कार साथियो,

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि कि Telegram पर बहुत कम फीस पर अच्छे कोर्स उपलब्ध हो जाते हैं तो आप सभी को हम ऐसे Seller के बारे में बता रहे हैं जिन पर आप आंखे बंद करके विश्वास कर सकते हैं

ये पहले आपको कोर्स का Demo दिखायेंगे उसके बाद पसंद आए तो आप इनकी बताई गई फीस पर ले सकते हैं

कोर्स की Validity lifetime होती है और कोर्स Telegram पर ही उपलब्ध होता है

कोर्स लिस्ट और Contact ID के लिए य़ह Channel Join कीजिए 👇👇

@Affordables_Update
@Affordables_Update
@Affordables_Update

RPSC AEN

21 Nov, 09:35


जिन बुजुर्गों ने पंचायतीराज JEn रूपी गंगा को अवतरित करने के लिए भागीरथी प्रयास किये , सचिवालय के चक्कर लगाकर अथक मेहनत की उन सबसे मेरा आह्वान है कि आगामी 25 दिन सबसे महत्वपूर्ण है जो सलेक्शन / रिजेक्शन में अंतर पैदा कर देंगे।

आगामी 25 दिन सबसे ज्यादा critical एक्टिविटी वाले days है , अतः जो करना है 25 दिन में निपटारा कर लो लेकिन अगले 25 दिन waste नहीं हो उनमें कुछ आउटपुट निकले ऐसा काम करो ।

उसके बाद शीत ऋतु चरम पर होगी एवं अत्यधिक सर्दी के कारण पठन पाठन की गति में शिथिलता आएगी ।

ये 25 दिन का सदुपयोग करो ताकि आगामी 28 फरवरी को वैश्विक भंडारे की वर्षगाँठ है , उस दिन पुनः एकबार भंडारा आयोजित हो जाये । लेकिन वो भण्डारा तभी सम्भव हो पायेगा जब वे सभी बुजुर्ग परीक्षा उत्तीर्ण करने की स्थिति में होंगे।

RPSC AEN

21 Nov, 08:59


रेलगाड़ी बड़ा डिस्ट्रैक्शन है यही बात समझ लो इस वीडियो से , जो नहीं सुनता समझता उसको जल जाना होता है ।

पोड़मा उर्फ पदम जैन ये फालतू की टेस्ट सीरीज भी शमा की तरह है जो परवानों को जलाकर राख कर देंगी इनसे दूर रहो।

RPSC AEN

21 Nov, 08:45


आप Rsmssb Jen भर्ती के लिए गाइडेंस चाहते तो संपर्क करें क्योंकि अब FLOAT / SLACK एकदम Zero है , अब एक्टिविटी delay करने का मतलब 11 फरवरी वाला प्रोजेक्ट delay हो जाएगा ।

गाइडेंस के लिये संपर्क करें @8529141963
Fees - 250 ₹

अंतिम क्षणों में मास्टर गाइडेंस लेकर भीड़ में से सफल होने का काम करें।

RPSC AEN

21 Nov, 08:39


रेलगाड़ी डिस्ट्रैक्शन परीक्षा की date बदली , नया पञ्चाङ्ग हुआ जारी । आधी से ज्यादा भीड़ को डाइवर्ट करके ट्रैफिक कम करने की उठाई रेलवे ने जिम्मेदारी , Rsmssb JEn से पहले सबको बाहर करने का सौदा ले आया रेलगाडा ।

जैसे कीट - पतंग ( परवाने) मोमबत्ती की लौ ( शमा ) की तरफ आकृष्ट होकर उसमें स्वाहा हो जाते है ठीक उसी प्रकार रेलवे का हाल है।

" शमा कहे परवाने से यू ही चला जा , पास मेरे न आ जल जाएगा दूर ही रह जा "।

RPSC AEN

20 Nov, 02:59


इसने RSMSSB JEn 2021 और DLB AEn दोनों के पेपर लीक किये है जगदीश विश्नोई से purchase करके । इसका area जोधपुर का था , जोधपुर में बहुत लोगों को सप्लाई किया इसने

RPSC AEN

20 Nov, 02:57


ये जो दीपक विश्नोई कल गिरफ्तार हुआ है ये AEn भर्ती परीक्षा मामले में वांछित अपराधी था जिसने AEn भर्ती में पेपर बेचा है।

इसकी इतनी फटी कि छज्जे पर सो रहा था रात की ठंड में ताकि पुलिस आते ही कूदकर खेत में रफूचक्कर हो जाये

RPSC AEN

14 Nov, 12:31


जब तक क्रांति नहीं आएगी RPSC की व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकता है । जस्टिस काटजू के अनुसार एक दिन क्रांति अवश्य आएगी जब जनता ही सड़को पर उतर जाएगी इस सड़ चुकी व्यवस्था के विरुद्ध

RPSC AEN

14 Nov, 12:17


राजस्थान के लड़कों के कलेजे में आग नहीं सुलगती है वरना SOG की चार्जशीट में हुए खुलासों के बाद एवं SI भर्ती में मिले दुनियाभर के सबूतों के बावजूद भी लड़को ने कोई उग्र प्रदर्शन नहीं किया।

जब प्रजातन्त्र माँग ही नहीं करेगा तो सरकार को क्या चुल मची है कि वो कोई बड़ा एक्शन ले ।

राजस्थान की माटी में वो दम ही नही है जो श्रीप्रकाश शुक्ला जैसा शेर पैदा करे जो दिनदहाड़े घुस जाए RPSC में और भून दे AK 47 से सारे RPSC के भेड़ियों को , RPSC के चैंबर लहूलुहान हो जाये और जो काली कमाई उन्होंने की सब यहाँ छूट जाए

RPSC AEN

14 Nov, 12:14


नॉर्मलाइजेशन नए जमाने का नया घोटाला हैं जिसे आज UP के आंदोलनकारी छात्रों ने इतिसिद्ध कर दिखाया। RPSC Acf भर्ती के जख्म आज भी ताजा है जिसमें स्केलिंग के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा करके गधे ACF बना दिये गए।

RPSC AEN

06 Nov, 09:05


JTA : 2200 पद
कनिष्ठ लेखाकार : 400 पद

वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित परीक्षा के माध्यम से संविदा भर्ती करवाये जाने के आदेश जारी

RPSC AEN

06 Nov, 06:29


अब क्या गारंटी है कि RPSC के अंदर छिपे भेड़िये वापस EO/ RO भर्ती को नहीं बेचेंगे , अंदरखाने अब भी काम होंगे कौन देखने वाला है ।

RPSC AEN

06 Nov, 06:25


क्या करे इन कुत्तों का ,आँखों के सामने ACF & रेंजर - EO /RO सब बेच खाये । कब पैदा होगा श्रीप्रकाश शुक्ला जो दिनदहाड़े RPSC में घुसकर इन भेड़ियों को भून देगा

आखिर क्रांति कब आएगी , कब कुंभकर्णी नींद में सोया युवा जागेगा।

RPSC AEN

05 Nov, 03:33


कल के दिन हमारे कुछ पत्रकारों ने सचिवालय जाकर पंचायतीराज JEn भर्ती के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित की है ।

पंचायतीराज JEn भर्ती की अभ्यर्थना कर्मचारी चयन बोर्ड पहुँचने में 7-8 दिन का वक्त लगेगा क्योंकि दीपावली की छुट्टियाँ होने के कारण स्टाफ अवकाश पर है , कार्मिक विभाग की तरफ से अर्थना बनकर तैयार नहीं हुई है। 10 नवम्बर बाद कभी भी अर्थना बोर्ड़ चली जायेगी और उसके बाद विज्ञप्ति जारी होकर आवेदन आरंभ हो जायेंगे। अतः 20 नवम्बर बाद आवेदन प्रक्रिया का श्रीगणेश हो जायेगा।

इसके अतिरिक्त पत्रकारों ने बताया कि पंचायतीराज विभाग में JEn भर्ती के 467 पदों में से सिविल degree के कुल 267 पद है और डिप्लोमाधारी के 200 पद ही है।

पत्रकारों ने एग्रीकल्चर की खाज के पंचायतीराज JEn भर्ती में शामिल होने या नहीं होने पर भी जानकारी जुटाई है , अधिकारियों ने बताया कि पुराने सभी नियमों को डिलीट करके नए fresh नियम तैयार किये गये है जिनमें एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग को PRD JEn भर्ती में allow नहीं किया गया है।

अतः राहतभरी खबर है सभी सिविल degree वालों के लिए कि PRD JEn भर्ती में एग्रीकल्चर की खाज eligible नहीं है नए संशोधित नियमानुसार ।

RPSC AEN

03 Nov, 02:07


मैंने पहले ही लिखकर बताया था RPSC का Next चेयरमैन कट्टर आरएसएस की विचारधारा का व्यक्ति ही होगा ।

RPSC AEN

02 Nov, 09:24


लंबी जाँच पड़ताल के बाद इस अंतिम निष्कर्ष पर पहुँचा कि यदि खुद के Local Area में पोस्टिंग मिल जाये JTA बनने के बाद तो JTA के पास भी JEn के बराबर ही power रहती है और 3 लाख / माह का कमीशन तैयार कर सकता है।

Local area में पोस्टिंग मिलने का फायदा होता है कि राजनेताओं की जैक जुगाड़ से आप BDO पर दवाब बनाकर 5-6 ग्राम पंचायतों का cluster उठाकर उनके कमीशन से मोटी मलाई चाट सकते है।

आपकी अपने Area के MLA से जानकारी है तो JEn और AEn आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकते बल्कि उनको कॉपरेट करना ही पड़ेगा वरना JTA भी उनका बैण्ड बजा सकता है।

RPSC AEN

02 Nov, 09:18


चचा ने मना कर दिया कि अब possible नहीं है। चलो कोई नहीं दूसरा exam देने का मौका मिलेगा सबको।

जो 11 फरवरी को गच्चा खा जाए उसको जिंदगी 1 मौका फिर देगी जेठ ( मई- जून ) की गर्मी में

RPSC AEN

02 Nov, 04:07


Negative commenting persons all blocked , No need any Free abusing

Positive comments are welcome ✔️

RPSC AEN

02 Nov, 03:41


हाईकोर्ट में याचिका लगा दी गयी है , देखिए हाईकोर्ट का क्या फैसला आता है ।।

RPSC AEN

01 Nov, 14:54


जो पेपर बिकने की बात कर रहे है , SOG सबकी लाल कर देगी ध्यान रखना अगर एकबार भी जांच हुई तो ...

अभी तो JEn 2021 के धमाके होना बाकी है , RAS 2018 & 2021 के धमाके होना बाकी है।

कोच साहब ने ही हाथ खड़े कर दिए कि राजस्थान में अब काम नहीं होगा , केवल सेंट्रल exams में ही काम करवा रहे है कोच साहब भी क्योकि उनको भी मालूम है कि राजस्थान में अब फँसने का मतलब है SOG लाल कर देगी ।

रेलवे का काम ok है कोच साहब की तरफ से , रेलवे में काम होंगे ।

RPSC AEN

01 Nov, 14:16


यदि जनवरी से पहले पहले JEn और JTA की अभ्यर्थना Rsmssb पहुँच सकती है तो दोनों भर्तियों का combined exam 11 फरवरी को करवाने में भला किसी को क्या आपत्ति हो रही है मेरे समझ से परे है..??

अलग अलग exam करवाने से पेपर लीक का खतरा बढ़ेगा क्योंकि हरबार परिस्थितियाँ एकसमान नहीं रहती है , ऐसे में एक ही exam के माध्यम से परीक्षा में पारदर्शिता भी लायी जा सकती है।

कुछ मूर्ख मुझे ही बुरा भला कह रहे थे कि मैं परीक्षा को पोस्टपोन करवाने के लिए ऐसा बोल रहा हूँ , लेकिन उन मूर्खों को यह ज्ञात नहीं है कि इस JEn परीक्षा को तय समय पर आयोजित करवाने की वकालत भी सबसे पहले हमने की थी , ऐसे में हम भला क्यों परीक्षा तिथि को पोस्टपोन करवाना चाहेंगे।

ऐसे मूर्ख लोगों में अक्ल नहीं है जो बिना सोचे समझे उल्टा व्यक्तिगत कमेंट करते है , उन लोगो को मैं ब्लॉक कर रहा हूँ ताकि अपना ज्ञान अपनी $&$@ के अंदर ही रखें ।

RPSC AEN

01 Nov, 06:29


MP में sub engineer भर्ती में परमानेंट और संविदा भर्ती दोनों एकसाथ एक exam के माध्यम से आयोजित होती है। रैंक के according पोस्ट मिल जाती है ।

RPSC AEN

01 Nov, 06:16


JEn & JTA दोनों भर्तियों का आयोजन एकसाथ किया जाना चाहिए , एक ही परीक्षा के माध्यम से JEn - JTA के रिक्त पदों पर भर्ती करवाकर बार बार परीक्षा के झंझट से मुक्ति प्रदान करनी चाहिए ताकि अधिकतम बेरोजगारों को राहत मिल सके।

जब दोनों भर्ती परीक्षाओं का सिलेबस एकसमान है तो अलग अलग exam क्यों करवाया जाये ....??

RPSC AEN

31 Oct, 02:13


🌟 आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ! 🌟

➤ इस दिवाली आपके जीवन में उजाले का नया सवेरा हो,
➤ हर घर में सुख-समृद्धि और खुशियों का वास हो,
➤ माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से आपके सभी सपने पूरे हों,
➤ और हर दिन आपके लिए नई खुशियाँ लेकर आए।

दीपों की यह रोशनी आपके जीवन में हमेशा चमक बिखेरती रहे। 🪔💫

💥 आपके साथ का आभार, दीपावली मंगलमय हो! 💥

RPSC AEN

29 Oct, 11:38


Exam के बाद Post बढ़ने की संभावना वाले क्षेत्र ...!

1. PWD ( 90 post)

PWD में पदोन्नति के चलते 90 पद बढेंगें, सभी 90 पद Civil Degree Non TSp के है।

2. DLB

DLB में भी 70-80 पोस्ट बाद में add होंगी , लेकिन इसमें भी ज्यादातर सिविल degree non Tsp की है।

3. PHED

इसमें सीट्स बढ़ने की संभावना कम है ,यदि add होती है तो ज्यादातर डिप्लोमा की है।

RPSC AEN

29 Oct, 10:12


Civil degree .......( अनुमान)

PWD + PHED + WRD 108
DLB 48
PRD 240
WRD ( new) 129
____

Total posts = 525

Deduct TSP seats = 60

Non TSP seats = 465

RPSC AEN

29 Oct, 10:09


जैसा कि आज दिन का खेल समाप्त होने तक हमारे खोजी अनुभवी बुजुर्ग पत्रकार वीरप्पन ने जानकारी दी है।

Stumps होने तक 255 पोस्ट पर अभ्यर्थना चचा के दफ्तर कर्मचारी चयन बोर्ड़ जा चुकी थी।

RPSC AEN

28 Oct, 03:14


काश कोई JDA में AEn / JEn भर्ती लाने की मनौती क्यों नहीं माँगता ...?? 🚨🚨

RPSC AEN

28 Oct, 03:12


कुछ माह पूर्व संतोष दूधिया को दूत बनाकर UDH सचिव सीमा शर्मा मैडम के पास भेजा गया था , जिसके बाद मैडम ने 110 पदों पर JDA JEn भर्ती की फ़ाइल वित्त विभाग भिजवाई , फाइनेंस ने लौटा दी ये कहकर कि पदों को restructure करके पुनः प्रेषित करो , उसके बाद विभाग के भ्रष्ट IAS अधिकारियों ने भर्ती की फ़ाइल को ही दफना दिया और सीमा शर्मा ने हाथ खड़े कर दिये कि अब मेरे बसका नहीं file वापस फाइनेंस भिजवाना।

RPSC AEN

28 Oct, 03:06


सब जगह के कमोबेश यही हालात है , development authorities & UIT's में कनिष्ठ अभियंताओं का अकाल है परंतु कुछ घूसखोर भ्रष्ट अधिकारी नहीं चाहते विभाग में नवीन AEn /JEn भर्ती का आयोजन हो । डेप्यूटेशन पर अपने चहेतों को रखकर मोटी मलाई चाटते रहना चाहते है , जैसे ही नवीन भर्ती का प्रस्ताव आता है उसे दवाब देकर निरस्त करवा दिया जाता है।

दूसरी तरफ मंत्री भी 2 कौड़ी का बना रखा है जिसको कोई मतलब ही नहीं है और ना उसके बातें पल्ले पड़ती है। तभी लालसोट विधायक ने खूब खरी खोटी सुनाई थी कि बुड्ढा खूसट मंत्री सुनवाई ही नहीं करता है।

RPSC AEN

25 Oct, 10:26


भजनलाल सरकार के बनाये गए नए नियम के अनुसार भर्ती में अब पूर्व के पदों की 100% सीट भी add की जा सकती है जिसके लिए form re-open करने की आवश्यकता नहीं है।

अतः EO भर्ती में 100 सीट बढ़कर कुल 220 के आसपास पदों पर अब यह भर्ती आयोजित होगी , जल्द ही seat बढ़ाये जाने का नोटिस भी देखने को मिलेगा

90 के आसपास सीट EO और 15-20 सीट RO की बढने की पूर्ण संभावना है।