REET 3rd Grade 2025 @rajasthan_mgsu_kota_university0 Channel on Telegram

REET 3rd Grade 2025

@rajasthan_mgsu_kota_university0


One stop solution for REET 3rd Grade teacher examination
Guidance,PYQ, test series, current affairs, and all your needs to crack exam

REET 3rd Grade 2025 (English)

Are you getting ready to take the REET 3rd Grade teacher examination in 2025? Look no further than the Telegram channel '@rajasthan_mgsu_kota_university0' for all your preparation needs! This channel is your one-stop solution for everything related to the REET 3rd Grade exam. From guidance on how to best prepare, previous year question papers, test series to practice, current affairs updates, and much more, this channel has got you covered. Who is it? This Telegram channel is dedicated to helping aspiring teachers who are looking to pass the REET 3rd Grade exam in 2025. It is a valuable resource for anyone who wants to succeed in this competitive exam and become a certified teacher in Rajasthan. What is it? The channel provides a comprehensive range of resources and support to help you crack the REET 3rd Grade exam. Whether you need guidance on how to study effectively, access to previous year question papers to practice, test series to assess your preparation level, or stay updated on current affairs that may be relevant to the exam, this channel has it all. Don't miss out on this opportunity to enhance your preparation and boost your chances of success in the REET 3rd Grade 2025 exam. Join the Telegram channel '@rajasthan_mgsu_kota_university0' today and take the first step towards achieving your teaching goals! Good luck!

REET 3rd Grade 2025

06 Dec, 02:48


अच्छा प्रश्न.....

कोषवर्धन दुर्ग.....
शेरगढ़ दुर्ग (बारां)

REET 3rd Grade 2025

06 Dec, 02:48


सोचो सफ़ाई कर्मचारी भर्ती की ये हालत है तो और वैकेंसी की पारदर्शिता के बारे में तो सोचना ही पाप है 😒😕

REET 3rd Grade 2025

06 Dec, 02:48


दोनों बेहद अच्छे प्रश्न......

RAS PRE...२०२3

REET 3rd Grade 2025

03 Dec, 12:13


Brain Rot ( ब्रेन रोट) : Oxford Word of The Year 2024

अर्थ :- किसी व्यक्ति की मानसिक या बौद्धिक स्थिति ( mental or Intellectual State) का कथित रूप से बिगड़नावर्तमान परिपेक्ष्य में महत्वहीन और बेकार ऑनलाइन कंटेंट के अतिउपभोग (Overconsumption) से मानसिक थकान (Mental fatigue) की स्थिति।


वर्ष 2024 में Brain Rot शब्द के उपयोग में 230% की वृद्धि देखने को मिली।

इस शब्द को सबसे पहले 1854 में इंग्लैंड के हेनरी डेविड थॉरो ने अपनी किताब वाल्डेन में लिखा था।

रील्स, मीम्स और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग का के कारण ये शब्द चर्चा में रहा है

▪️ ऑक्सफोर्ड हर साल पब्लिक वोट के आधार पर वर्ड ऑफ द ईयर घोषित करता है।

▪️वर्ष 2023 का ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर :- Rizz

कैंब्रिज डिक्शनरी का 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर - Manifest (मेनिफ़ेस्ट)

🔰
व्हाट्सएप पर जुड़े 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VahiEi25Ejxz45kqqG1i

REET 3rd Grade 2025

02 Dec, 13:23


राजस्थान की पेयजल परियोजनाएँ 🔰


Drinking-Water-Project-Rajasthan

🔹 कंवरसेन जलोत्थान पेयजल परियोजना
(Kanvarsen Jalotshan Drinking Water Project)

✔️ इस परियोजना को बीकानेर शहर तथा परियोजना क्षेत्र के 99 गाँवों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है । इसके लिये बिछावल, बीकानेर (Bichhawal, Bikaner) में एक विशाल पानी का टेंक बनाया गया है । इस परियोजना की लम्बाई 151.64 किलामीटर है, यह लिफ्ट परियोजना सर्वाधिक लम्बी लिफ्ट परियोजना है।

✔️ इस परियोजना का उद्घाटन 5 जूलाई 1968 को राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मोहन लाल सुखाड़िया के द्वारा किया गया । यह लिफ्ट नहर मूख्य नहर के बिछावल हैड (Bichhawal Head) से निकाली गई है । इसका प्रारम्भिक नाम बीकानेर लूणकरणसर लिफ्ट नहर (Bikaner Lunakaransar Lift Canal) था ।

✔️ यह सात लिफ्ट नहरों में प्रथम लिफ्ट नहर है । सन् 1984 में इसका नाम बदलकर कंवर सेन लिफ्ट नहर (Kanwar Sen Lift Canal) किया गया । इस परियोजना से बीकानेर तथा गंगानगर के 226 गाँवों को जलापूर्ति होती है । यह परियोजना 1976 में पुरी हुई ।

🔶 बीसलपुर परियोजना (Bisalpur Project)

✔️ यह राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल व बहुउद्देश्यीय परियोजना है । बीसलपुर ग्राम के समीप बनास नदी पर बाँध बनाया गया है । जिसका मुख्य उद्देश्य जयपुर, अजमेर, टोंक, व्यावर, किशनगढ़, केकड़ी व रास्ते में आने वाले शहरों कस्बों, गाँवों को पेयजल आपूर्ति करना एवं टोंक जिले के 81,800 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में सिंचाई करना है ।

✔️ बाँध की कुल भराव क्षमता 38.70 टी.एम.सी. है जिसमें 16.2 टी.एम.सी. पेयजल आपूर्ति के लिये एवं 8 टी.एम.सी. सिंचाई के लिये आरक्षित रखा गया है ।

✔️ इस परियोजना के लिये नाबार्ड के ग्रामीण आधारभूत ढाँचा विकास कोष से आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है । इस परियोजना की मूल लागत 657.91 करोड़ रूपये निर्धारित है ।

🔹राजीव गाँधी लिफ्ट नहर परियोजना
(Rajiv Gandhi lift canal project)

✔️ यह परियोजना जोधपुर शहर तथा इसके आस-पास के 158 गाँवों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाती है जिसमें 176 किलोमीटर लम्बी नहर तथा 30 किलोमीटर लम्बी पाईप लाईन एवं पंपिग स्टेशन है ।

🔹 गंधेला सहवा परियोजना (Gandela Sehwa Project)

✔️ जर्मनी की K.W.F. कम्पनी के सहयोग से यह परियोजना आपणी परियोजना (Aapanee Project) के नाम से शुरू की गई है इससे चुरू जिले के 175 गाँवों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है ।

🔶 प्रोजेक्ट जलधारा (Project stream)

✔️ इस परियोजना का निर्माण स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल द्वारा करवाया जा रहा है, इससे चुरू जिले के 166 गाँवों को इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना से पेयजल आपूर्ति की जायेगी ।

🔹अन्य परियोजनाएँ

1. सावनभादो परियोजना ➡️ कोटा
2. ओरई परियोजना ➡️ चित्तौड़गढ़
3. खोखुन्दा परियोजना ➡️ भीलवाड़ा
4. सरेरी बाँध परियोजना ➡️ भीलवाड़ा
5. मेजा बाँध परियोजना ➡️ भीलवाड़ा
6. अड़वान बाँध परियोजना ➡️ भीलवाड़ा
7. ल्हासी परियोजना ➡️ बारा
8. आलणिया, तकली परियोजना ➡️ कोटा
9. गरदड़ा, चाकण, गुढ़ा परियोजना ➡️ बूंदी
10.हरिशचन्द्र सागर परियोजना ➡️ कोटा, झालावाड
11. गम्भीरी परियोजना ➡️ चित्तौड़गढ़
12. पार्वती परियोजना ➡️ धौलपुर
13. मोती झील परियोजना ➡️ भरतपुर
14. जसवन्त सागर बाँध ➡️ जोधपुर
15. जवाई बाँध ➡️ पाली
16. सेई+सोमकागदर परियोजना ➡️ उदयपुर
17. सुकली सेलवाड़ा परियोजना ➡️ सिरोही
18. हरसौरा बाँध ➡️ नागौर
19. भीमसागर परियोजना ➡️ झालावाड़
20. चौली परियोजना ➡️ झालावाड़
21. नन्दसमन्द परियोजना ➡️ राजसमन्द
22. सोम–कमला-अम्बा ➡️ डूंगरपुर
23. मूंडौती परियोजना ➡️ अजमेर
24. लसाडिया परियोजना ➡️ अजमेर
25. नारायण सागर परियोजना ➡️ अजमेर
26. टोरड़ी सागर बाँध ➡️ टोंक
27. चूलीदेह परियोजना ➡️ करौली
28. इन्दिरा लिफ्ट परियोजना ➡️ करौली
28. पांचना परियोजना ➡️ करौली
29. अजाँन बाँध परियोजना ➡️ भरतपुर
30. बन्द बारेठा परियोजना ➡️ भरतपुर
31. मोरा सागर, पिपल्दा लिफ्ट परियोजना ➡️ सवाई माधोपुर
32. बिलास, हिंडलोक, अंधेरी परियोजना, परवन, बैघली, गौपालपुरा परियोजना ➡️ बारां

REET 3rd Grade 2025

02 Dec, 08:30


काजरी (CAZARI) - केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान

काजरी की स्थापना - 1959 (जोधपुर)

यह संस्था शुष्क व अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में वनों का विकास, शोध व अध्ययन का कार्य करती है।

उपकेन्द्र:-5 है
1.बीकानेर
2.जैसलमेर
3.पाली
4.भुज (गुजरात)
5.लद्दाख

REET 3rd Grade 2025

02 Dec, 05:35


https://t.me/PsychowithDk

DK के साथ PSYCHOLOGY की यात्रा पर चलिए!

"Psycho Talks with DK" एक शैक्षिक चैनल है जो शिक्षा मनोविज्ञान और शिक्षण विधियों पर चर्चा करता है। हमारा उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।

हमारे चैनल पर, आप निम्नलिखित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षा मनोविज्ञान पाठ्यक्रम संबंधित सामग्री पाएंगे:
REET, 2nd Grade, 1st Grade, PTI, CTET, BSTC और अन्य
हमारी सामग्री में शामिल हैं:
प्रश्नोत्तर
क्विज और टेस्ट
नोट्स और पीडीएफ
शॉर्ट वीडियो और ट्यूटोरियल

हमारा लक्ष्य आपको शिक्षा मनोविज्ञान के संदर्भ में बेहतर सहयोग प्रदान करना है ताकि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

https://t.me/PsychowithDk

https://t.me/PsychowithDk

REET 3rd Grade 2025

01 Dec, 15:51


राजस्थान में सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात बांसवाड़ा जिले का है वहीं न्यूनतम शिशु लिंगानुपात झुंझुनू जिलेका है

REET 3rd Grade 2025

01 Dec, 15:51


राजस्थान में सर्वाधिक शहरी साक्षरता उदयपुर जिले की है व न्यूनतम शहरी साक्षरता नागौर जिले की है👍🏻

REET 3rd Grade 2025

01 Dec, 15:51


डॉली एक अमेरिकी सिंगर थी जो काफी हष्ट पुष्ट थी और यह भेड़ भी काफी हष्ट पुष्ट थी और उसके नाम पर अमेरिका के वैज्ञानिकों ने यह क्लोन भेड़ बनाई थी हालांकि 2003 में इच्छा मृत्यु के तहत इसे मार दिया गया था
एक बार इस भेड़ से संबंधित प्रश्न राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आर ए एस में भी पूछा गया था

REET 3rd Grade 2025

01 Dec, 14:16


https://t.me/PsychowithDk

DK के साथ PSYCHOLOGY की यात्रा पर चलिए!

"Psycho Talks with DK" एक शैक्षिक चैनल है जो शिक्षा मनोविज्ञान और शिक्षण विधियों पर चर्चा करता है। हमारा उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।

हमारे चैनल पर, आप निम्नलिखित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शिक्षा मनोविज्ञान पाठ्यक्रम संबंधित सामग्री पाएंगे:
REET, 2nd Grade, 1st Grade, PTI, CTET, BSTC और अन्य
हमारी सामग्री में शामिल हैं:
प्रश्नोत्तर
क्विज और टेस्ट
नोट्स और पीडीएफ
शॉर्ट वीडियो और ट्यूटोरियल

हमारा लक्ष्य आपको शिक्षा मनोविज्ञान के संदर्भ में बेहतर सहयोग प्रदान करना है ताकि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

https://t.me/PsychowithDk

https://t.me/PsychowithDk

REET 3rd Grade 2025

01 Dec, 08:42


🔲 नारी शक्ति वंदन अधिनियम
▪️ 19 सितंबर 2023 को महिला आरक्षण विधेयक को संविधान (128व संशोधन) संशोधन विधेयक 2023 प्रस्तुत किया गया|

▪️ 28 सितंबर 2023 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त होने पर यह संविधान का 106 संशोधन अधिनियम 2023 के रूप में अधिनियमित हो गया|

▪️ इस कानून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया था

▪️ यह नए संसद भवन में पारित होने वाला पहला विधायक है

▪️ इससे विधायिका में महिलाओं की न्यूनतम 33% भागीदारी सुनिश्चित होगी
▪️ यह आरक्षण 15 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा ,संसद कानून द्वारा इस अवधि को बढ़ा सकती है

REET 3rd Grade 2025

30 Nov, 05:10


🗨️ नैनोटेक्नोलॉजी की चार पीढ़ियाँ 

पहली पीढ़ी: निष्क्रिय नैनोस्ट्रक्चर  (सन् 2000)
- कोटिंग्स और कार्बन नैनोट्यूब का उपयोग। 
- सामग्री के गुणों को बढ़ाने के लिए उपयोग। 

दूसरी पीढ़ी: सक्रिय नैनोस्ट्रक्चर (2005)
- प्रोटीन से कोटेड नैनोकणों का उपयोग। 
- दवाओं को विशेष कोशिकाओं या अंगों तक पहुँचाने के लिए। 

तीसरी पीढ़ी: नैनोसिस्टम्स  (2010)
- नैनोरोबोटिक्स जैसी जटिल नैनो तकनीक। 
- अधिक उन्नत और जटिल प्रयोग। 

चौथी पीढ़ी: आणविक नैनोसिस्टम्स  (2015)
- कृत्रिम अंगों की वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए। 
- नैनोटेक्नोलॉजी के शिखर विकास का प्रतिनिधित्व।

REET 3rd Grade 2025

29 Nov, 13:16


'Lampan', directed by Nipun Avinash Dharmadhikari, wins the 'Best Web Series (OTT) Award' at IFFI 2024.

REET 3rd Grade 2025

29 Nov, 10:41


मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना

REET 3rd Grade 2025

29 Nov, 10:19


Anuprati Yojana 2024-25 Guideline.pdf

REET 3rd Grade 2025

29 Nov, 10:19


राव जोधा ने इसके बाद जोधपुर बसाया....

जोधपुर.....1459

उदयपुर......1559

सवाई माधोपुर....1763

अजमेर......1113.…..

❤️👍

REET 3rd Grade 2025

29 Nov, 10:19


शिवि जनपद के सिक्के...... नगरी (चितौड़)

राजधानी..... माध्यमिका.....❤️👍

REET 3rd Grade 2025

29 Nov, 10:19


अच्छा प्रश्न.....❤️👍

सही उत्तर....
सलीम [जहांगीर]

❤️👍

REET 3rd Grade 2025

29 Nov, 10:19


ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर - सौर ऊर्जा से संबंधित

राजस्थान के पांच जिलों से गुजरता है :-

जोधपुर - बीकानेर - अजमेर - नागौर - चित्तौड़गढ़



सौर ऊर्जा से संबंधित अन्य तथ्य 🪧

SEEZ ( Solar Energy Enterprises Zone ) में तीन जिले :-

जोधपुर - बाड़मेर - जैसलमेर

REET 3rd Grade 2025

21 Nov, 03:11


CET GRADUATION LEVEL SHIFT 4 PAPER WITH HIGLIGHTED ANSWERS THROUGH OFFICIAL ANSWER KEY

🔰
व्हाट्सएप पर जुड़े 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VahiEi25Ejxz45kqqG1i

REET 3rd Grade 2025

21 Nov, 03:11


CET (G) Exam 2024

▪️ आधिकारिक उत्तर कुंजी की सहायता से हल प्रश्न पत्र


तृतीय पारी

🔰
व्हाट्सएप पर जुड़े 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VahiEi25Ejxz45kqqG1i

REET 3rd Grade 2025

20 Nov, 03:38


19th G20 देशों का सम्मेलन

▪️आयोजन - रियो डी जेनेरियो(ब्राजील)

▪️थीम - एक न्यायसंगत दुनिया और टिकाऊ पृथ्वी का निर्माण

▪️इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भूख, गरीबी और असमानता के खिलाफ लड़ाई, टिकाऊ विकास और ग्लोबल गवर्नेस में सुधार ही आयोजकों की प्राथमिकता में हैं।

▪️19वां जी-20 शिखर सम्मेलन नए शामिल सदस्य अफीकी संघ के लिए पहला शिखर सम्मेलन है। अफ्रीकी संघ को 2023 में भारत के नई दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था।


🔰
व्हाट्सएप पर जुड़े 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VahiEi25Ejxz45kqqG1i

REET 3rd Grade 2025

19 Nov, 15:16


🧑🏻‍🏫 मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग (सत्र 2024-25 हेतु) योजनान्तर्गत राजस्थान में विद्यार्थियों को "प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाएँ" की तैयारी कोचिंग संस्थानों द्वारा नि:शुल्क कराने हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण के संबंध में महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी

🔰
व्हाट्सएप पर जुड़े 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VahiEi25Ejxz45kqqG1i

REET 3rd Grade 2025

19 Nov, 01:31


ये ड्रामा कब तक चलेगा 😒😓
रद्द क्यों नहीं कर देते
😐

REET 3rd Grade 2025

17 Nov, 15:38


बीकानेर में तीन सोलर पार्क

1. पुगल (गाँव- सुरासर) - 1,000 मेगावाट।

2. पुगल तहसील (गाँव - भणावतावाला) - 1,000 मेगावाट।

3. छतरगढ़ (गाँव - सरदारपुरा) - 450 मेगावाट।

भड़ला, बाप तहसील (फलौदी) में 500 मेगावाट का एक सोलर पार्क NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड द्वारा स्थापित किया जायेगा।

1. मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना - जोधपुर।

2. धूनिया सौर ऊर्जा परियोजना - जोधपुर।

3. नांदिया सौर ऊर्जा परियोजना - जोधपुर।

4. भीरूखेड़ा सौर ऊर्जा परियोजना - बीकानेर।

5. मोकला सौर ऊर्जा परियोजना - जैसलमेर।

6. आगोरिया सौर ऊर्जा परियोजना - बाड़मेर।

7. फागी सौर ऊर्जा परियोजना - जयपुर।

8. गौरीर सौर ऊर्जा परियोजना - झुंझुनूं।

REET 3rd Grade 2025

14 Nov, 17:32


भटक गए हम राहों में मंजिल का ठिकाना नहीं था ले गई जिंदगी उन राहों में जहां हमें जाना नही था

कुछ क़िस्मत की मेहरबानी कुछ हमारा कसूर था हमने खो दिया सबकुछ वहां जहां हमे कुछ पाना नहीं था
❤️

REET 3rd Grade 2025

13 Nov, 14:18


🔰 राजस्थान का एकीकरण:-

(RAS Pre, CET परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण)


प्रथम चरण - (मत्स्य संघ)दिनांक 18-3-1948 - अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली व नीमराणा ठिकाना

द्वितीय चरण - (पूर्व राजस्थान संघ)25.03.1948 - बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, किशनगढ़, कोटा, प्रतापगढ़, शाहपुरा, टाँक व कुशलगढ़ ठिकाना

तृतीय चरण - (संयुक्त राजस्थान संघ)18.04.1948 - राजस्थान संघ + उदयपुर

चतुर्थ चरण - (वृहत् राजस्थान संघ)30.03.1949 - संयुक्त राजस्थान संघ बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर व लावा ठिकाना

पंचम चरण - (संयुक्त वृहतर राजस्थान)15.05.1949 - वृहत् राजस्थान संघ + मत्स्य संघ

षष्टम चरण - (राजस्थान संघ) 26.01.1950 - संयुक्त वृहत् राजस्थान सिरोही (आबू व दिलवाड़ा तहसील को छोड़कर)

सप्तम चरण - राजस्थान (वर्तमान स्वरूप) 01.11.1956 - राजस्थान संघ अजमेर-मेरवाड़ा, आबू-दिलवाड़ा तहसील, सुनेल टप्पा व सिरौंज

• राजस्थान का एकीकरण सात चरणों में पूरा हुआ।

• यह प्रक्रिया 18 मार्च, 1948 ई. से प्रारंभ हुई, जो 1 नवंबर, 1956 ई. में पूरी हुई। उस समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे।

• राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया 8 वर्ष 7 माह व 14 दिन में पूरी हुई।

• राजस्थान में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय 19 रियासतें, 3 ठिकाने (नीमराणा, अलवर, कुशलगढ़, बाँसवाड़ा, लावा 'टोंक') व एक अंग्रेज़ शासित प्रदेश मेरवाड़ा (अजमेर), थे।

• बीकानेर नरेश सार्दूलसिंह सम्मिलन पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले पहले राजा थे। राजस्थान की सबसे पुरानी रियासतों में मेवाड़ व नवीन में झालावाड़ थी जिसका निर्माण अंग्रेज़ों द्वारा किया गया।

• क्षेत्रफल की दृष्टि से मारवाड़ व जनसंख्या की दृष्टि से जयपुर सबसे बड़ी रियासत थी जबकि शाहपुर क्षेत्रफल व जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से सबसे छोटी रियासत थी।

• धार्मिक आधारों पर टोंक एकमात्र मुस्लिम तथा धौलपुर व भरतपुर जाटों की रियासतें थीं। राजस्थान में अधिकतर रियासतें राजपूतों की ही थीं।

• राजस्थान के एकीकरण के दौरान 25 मार्च, 1948 को दूसरे चरण में पहली बार 'राजस्थान' शब्द जुड़ा।

• एकीकरण के दौरान 30 मार्च, 1949 को वृहत्त राजस्थान संघ में अधिकांशः रियासतों के विलय हो जाने के कारण 30 मार्च को ‘राजस्थान दिवस' के रूप में मनाते है।


Share जरूर करें ‼️....

REET 3rd Grade 2025

13 Nov, 14:18


🔰[लोक गायन शैलियां]

1. माण्ड गायन शैली
▪️10 वीं 11 वीं शताब्दी में जैसलमेर क्षेत्र माण्ड क्षेत्र कहलाता था।
▪️अतः यहां विकसित गायन शैली माण्ड गायन शैली कहलाई।
▪️एक श्रृंगार प्रधान गायन शैली है।
▪️प्रमुख गायिकाएं
▪️अल्ला-जिल्हा बाई (बीकानेर) - केसरिया बालम आवो नही पधारो म्हारे देश।

▪️गवरी देवी (पाली) भैरवी युक्त मांड गायकी में प्रसिद्ध
▪️गवरी देवी (बीकानेर) जोधपुर निवासी सादी मांड गायिका।

▪️मांगी बाई (उदयपुर) राजस्थान का राज्य गीत प्रथम बार गाया।

▪️जमिला बानो (जोधपुर)
बन्नों बेगम (जयपुर) प्रसिद्ध नृतकी "गोहरजान" की पुत्री है।

2. मांगणियार गायन शैली
▪️राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र विशेषकर जैसलमेर तथा बाड़मेर की प्रमुख जाति मांगणियार जिसका मुख्य पैसा गायन तथा वादन है।
▪️मांगणियार जाति मूलतः सिन्ध प्रान्त की है तथा यह मुस्लिम जाति है।
▪️प्रमुख वाद्य यंत्र कमायचा तथा खड़ताल है।
▪️कमायचा तत् वाद्य है।
▪️इस गायन शैली में 6 रंग व 36 रागिनियों का प्रयोग होता है।
▪️प्रमुख गायक
▪️सदीक खां मांगणियार (प्रसिद्ध खड़ताल वादक)
▪️साकर खां मांगणियार (प्रसिद्ध कम्रायण वादक)

3. लंगा गायन शैली
▪️लंगा जाति का निवास स्थान जैसलमेर-बाडमेर जिलों में है।
▪️बडवणा गांव (बाड़मेर) " लंगों का गांव" कहलाता है।
▪️यह जाति मुख्यतः राजपूतों के यहां वंशावलियों का बखान करती है।
▪️प्रमुख वाद्य यत्र कमायचा तथा सारंगी है।
▪️प्रसिद्ध गायकार
1 अलाउद्दीन खां लंगा
2 करीम खां लंगा

4. तालबंधी गायन शैली
▪️औरंगजेब के समय विस्थापित किए गए कलाकारों के द्वारा राज्य के सवाईमाधोपुर जिले में विकसित शैली है।
▪️इस गायन शैली के अन्तर्गत प्राचीन कवियों की पदावलियों को हारमोनियम तथा तबला वाद्य यंत्रों के साथ सगत के रूप में गाया जाता है।
▪️वर्तमान में यह पूर्वी क्षेत्र में लोकप्रिय है।

5. हवेली संगीत गायन शैली
प्रधान केन्द्र नाथद्वारा (राजसमंद) है।
▪️औरंगजेब के समय बंद कमरों में विकसित गायन शैली।

REET 3rd Grade 2025

12 Nov, 18:38


पंकज आडवाणी ने बनाया रिकॉर्ड, 28वीं बार जीता विश्व बिलियडर्स खिताब
कतर की राजधानी दोहा में आयोजित बिलियर्डस चैंपियनशिप में पंकज आडवाणी ने रिकॉर्ड 28वीं बार यह खिताब जीत लिया. भारत के ही सौरभ कोठारी ने इसी चैंपियंस ट्रॉफी का कांस्य पदक जीता.

REET 3rd Grade 2025

12 Nov, 18:38


29वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) बाकू, अज़रबैजान में हो रहा है

REET 3rd Grade 2025

12 Nov, 18:38


डॉ. नवीन रामगुलाम मॉरिशस के नए प्रधानमंत्री होंगे।

ये तीसरी बार मॉरिशस के प्रधानमंत्री बनेंगे

REET 3rd Grade 2025

10 Nov, 07:34


विभिन्न आक्रमणकारियों द्वारा बदले गए शहरों के नाम

1. चितौड़गढ़ -
खिज्राबाद (अलाउद्दीन)

2. जालौर- जलालाबाद
(अलाउद्दीन)

3. सिवाना- खैराबाद (अलाउद्दीन)

4. उदयपुर- मुहम्मदाबाद (अकबर)

5. आमेर - मोमिनाबाद (महमूद शाह)

6. बयाना - मुहम्मद कोट(कुतुबुद्दीन ऐबक)

7. शाहबाद (
बारां)- सलीमा बाद(शेरशाह सूरी)

8. बूंदी- फ़र्रुख़ाबाद(फर्रूखशियर)

9. सांचौर- महमूदाबाद (महमूद बिगड़ा)

10. गागरोन- मुस्तफाबाद (महमूद खिलजी)

11. नरैना- मुस्तफसर (महमूद शाह)

12. तिमनगढ़ (करौली)- इस्लामाबाद (मुहमद गोरी)

REET 3rd Grade 2025

06 Nov, 06:51


नमो ड्रोन दीदी योजना

▪️उद्देश्य:– महिलाओं को उनकी स्थानीय कृषि आपूर्ति शृंखलाओं और ग्रामीण समृद्धि का अभिन्न हितधारक बनने में मदद करना है

▪️नमो ड्रोन दीदी के लाभ:–

🔹महिलाओं का सशक्तिकरण
🔹कृषि क्षमता में वृद्धि
🔹कौशल विकास और ज्ञान वर्धन
🔹समुदाय और नेटवर्किंग के अवसर

REET 3rd Grade 2025

06 Nov, 06:51


SI भर्ती पेपर लीक.... UPDATE 👆🏻👆🏻

REET 3rd Grade 2025

31 Oct, 14:32


अँधेरा छटेगा और एक बार फिर हम उजाले में आएँगे

बस इस बार बेरोजगारी में गुजरेगी यह दीपावली ...
अगले बरस हम भी सरकारी छुट्टियों में त्यौहार मनाएंगे ❤️

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं मित्रों

REET 3rd Grade 2025

31 Oct, 06:14


शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसम्पदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥

आपको एवं आपके परिवार को अच्छे स्वास्थ्य , समृद्धि व सुख की कामनाओं सहित दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभेच्छाएँ।🙏🏻

REET 3rd Grade 2025

30 Oct, 07:50


लवगुरु फौजी साहब 🫡😄

REET 3rd Grade 2025

30 Oct, 02:36


हर कोई SI बनना चाहता है और हर कोई SI बनाना चाहता है....कितना लगाव है दोनों ही बातों में😊

REET 3rd Grade 2025

28 Oct, 12:43


◾️ राजस्थान का पहला तथा देश का तीसरा 700 मेगावाट क्षमता परमाणु रिएक्टर

🔹 रावतभाटा स्थित राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना में 19 सितंबर 2024 को 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर को सक्रिय किया गया।

🔹 700 मेगावाट क्षमता के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर की यह देश की तीसरी तथा राजस्थान की पहली इकाई है।

🔹 इससे पहले गुजरात स्थित काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 700 मेगावाट की दो इकाइयां सक्रिय है।

🔹 यह देश की 25वीं परमाणु ऊर्जा इकाई है। जबकि राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना की 7 वीं इकाई है।


Smart fact;

◾️ राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (RPP)

🔹 स्थान - रावतभाटा, चितौड़गढ़

🔹 स्थापना - 1973

🔹 सहायोग - कनाडा

REET 3rd Grade 2025

27 Oct, 14:21


मुख्य चुनाव आयुक्त ने उज्बेकिस्तान के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ MoU साइन किए :

▪️भारत निर्वाचन आयोग ने 25 अक्टूबर को 'इलेक्टोरल कोऑपरेशन' पर उज्बेकिस्तान के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

▪️यह समझौता भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ताशकंद यात्रा के दौरान हुआ।


🔰
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/+Y9xH3qsC0MdkYjBl

REET 3rd Grade 2025

27 Oct, 12:18


केंद्रीय शुष्क क्षेत्र बागवानी अनुसंधान केंद्र बीछवाल बीकानेर

केंद्रीय कृषि फार्म जेतसर गंगानगर 1962 कनाडा के सहयोग से

केंद्रीय कृषि फार्म सूरतगढ़ गंगानगर 15 अगस्त 1956 रूस के सहयोग से

राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र सेवर भरतपुर

राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र तबीजी अजमेर

केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान केंद्र जोधपुर ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से 1959

राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड 6 जून 1974

कृषि अनुसंधान केंद्र 1964 (1992 93 में इसका मुख्यालय बीकानेर स्थानांतरित )


राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ 26 नवंबर 1957

राजस्थान राज्य भंडारण निगम 30 दिसंबर 1957

केंद्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र दुर्गापुरा जयपुर 1943

राजस्थान डेयरी विभाग 1973

राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम 1975

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन 1977

केंद्रीय भेड़ व उन अनुसंधान केंद्र अविका नगर टोंक 1962

भेड व उन प्रशिक्षण संस्थान जयपुर

केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर 1987

केंद्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र जोहड़बीड बीकानेर 5 जुलाई 1984

राजस्थान गो सेवा आयोग गठन 1995 जयपुर

राजस्थान गोपालन विभाग 13 मार्च 2014 ( वर्तमान नाम गोपालन निदेशालय )

राजस्थान गो सेवा संघ संस्थान अजमेर में स्थित है!

राजस्थान राज्य पशुपालन विभाग की स्थापना 1957

REET 3rd Grade 2025

26 Oct, 12:20


🧶 पीएम मुद्रा योजना, 2015 🤩

▪️ चार प्रकार के ऋण दिए जाने वाली इस योजना में
सर्वाधिक खाते शिशु श्रेणी में खोले गए है। (CET)

हाल ही में खोली गई नई "तरुण प्लस" कैटेगरी से ₹10 से ₹20 लाख का कर्जा वही ले सकते है जिन्होंने "तरुण" श्रेणी से लिया गया उधारी का पैसा बिना कोई लफड़े के लौटा दिया हो।

📯 ध्यान रहे कि इस योजना में वयस्क नाम की कोई श्रेणी का उल्लेख नहीं किया गया है। (PYQs)

REET 3rd Grade 2025

25 Oct, 12:24


◾️ राजस्थान का पहला तथा देश का तीसरा 700 मेगावाट क्षमता परमाणु रिएक्टर

🔹 रावतभाटा स्थित राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना में 19 सितंबर 2024 को 700 मेगावाट के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर को सक्रिय किया गया।

🔹 700 मेगावाट क्षमता के परमाणु ऊर्जा रिएक्टर की यह देश की तीसरी तथा राजस्थान की पहली इकाई है।

🔹 इससे पहले गुजरात स्थित काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 700 मेगावाट की दो इकाइयां सक्रिय है।

🔹 यह देश की 25वीं परमाणु ऊर्जा इकाई है। जबकि राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना की 7 वीं इकाई है।


Smart fact;

◾️ राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (RPP)

🔹 स्थान - रावतभाटा, चितौड़गढ़

🔹 स्थापना - 1973

🔹 सहायोग - कनाडा

REET 3rd Grade 2025

24 Oct, 16:31


राजस्थान के प्रमुख सम्प्रदाय, संस्थापक, केन्द्र एक नजर 🔰

1. दादू सम्प्रदाय - जयपुर
▪️केन्द्र/पीठ - नारायणा
▪️प्रवर्तक - दादू जी

2. रामानुज सम्प्रदाय - जयपुर
▪️केन्द्र/पीठ - गलताजी
▪️प्रवर्तक - रामानुजाचार्य

3. रामानन्दी सम्प्रदाय -
▪️केन्द्र/पीठ -
a. गलताजी - जयपुर - रामानन्द जी
b. रेवासा - सीकर - अग्रदास जी
c. गलताजी - जयपुर - स्वामी कृष्णदास पयहरी

4. परनामी सम्प्रदाय - जयपुर
▪️केन्द्र/पीठ - आदर्श नगर
▪️प्रवर्तक - महामति प्राणनाथ

5. जसनाथी सम्प्रदाय - बीकानेर
▪️केन्द्र/पीठ - कतरियासर
▪️प्रवर्तक - जसनाथ जी

6. विश्नोई सम्प्रदाय - बीकानेर
▪️केन्द्र/पीठ - मकाम-तालवा
▪️प्रवर्तक - जाम्भेश्वर जी

7. गौड़ीय सम्प्रदाय -
a. गोविन्द देवजी मन्दिर - जयपुर - गोरांग महाप्रभु चैतन्य
b. मदनमोहन जी मन्दिर - करौली

8. दासी सम्प्रदाय - नागौर
▪️केन्द्र/पीठ - मेड़ता
▪️प्रवर्तक - मीरां बाई

9. निरंजनी सम्प्रदाय - नागौर
▪️केन्द्र/पीठ - डीडवाना व गाड़ा
▪️प्रवर्तक - हरिदास जी

10. लालदासी सम्प्रदाय -
केन्द्र/पीठ -
a. धौलीधूब - अलवर - ललदास जी
b. नगला - भरतपुर - ललदास जी

11. निष्कलंक सम्प्रदाय - डूंगरपुर
▪️केन्द्र/पीठ - साबला
▪️प्रवर्तक - माव जी

12. निम्बाक्र सम्प्रदाय - निम्बकाचार्य

13. वल्लभ सम्प्रदाय -
▪️कुल 5 पीठे है,
कोटा,
नाथद्वारा,
कांकरौली,
कामवन
▪️प्रवर्तक - वल्लभाचार्य

14.
a. नाथ पंथ - प्रवर्तक - नाथ मुनि

b. बैराग पंथ - अजमेर
▪️केन्द्र/पीठ - राताडूंगा
▪️प्रवर्तक - नाथ मुनि

c. माननाथी सम्प्रदाय - जोधपुर
▪️केन्द्र/पीठ - महामन्दिर
▪️प्रवर्तक - नाथ मुनि

15. रामस्नेही सम्प्रदाय -
केन्द्र/पीठ - a.शाहपुरा - भीलवाड़ा - रामचरण
b. रैण - नागौर - दरियावजी
c. सिंहथल - बीकानेर - हरि रामदास जी
d. खेड़पा - जोधपुर - रामदास जी

16. चरणदासी सम्प्रदाय - डेहरा - चरण दास जी

17. तेरापंथ सम्प्रदाय - पाली
▪️केन्द्र/पीठ - सिरयारी
▪️प्रवर्तक - भीखण जी


🔰
व्हाट्सएप पर जुड़े 👇
Click here

REET 3rd Grade 2025

24 Oct, 15:33


पूरी भारतीय राजनीति एवं राजस्थान के आयोग
पढ़िए विकास सर से
विकास सर द्वारा यूट्यूब पर फ्री रिविज़न क्लास 16 घण्टे की अपलोड की गई है जिसमे पूरी पॉलिटी है । आप लिंक से ये वीडियो देखें लेकिन सर ने फ्री में ही प्रोवाइड करवाया है तो आप लाइक,कमेंट और शेयर करना न भूले ।
आज दिन भी पॉलिटी की क्लास चल रही है यूट्यूब पर अभी शामिल हो सकते हो -
https://youtu.be/tLJpUdV8mM8?si=P5mP2dO2RnXseo3q
और इस क्लास के शार्ट नोट्स टेलीग्राम पर अपलोड किए जा चुके है ।
टेलीग्राम लिंक -
@vikasgupta_ceramic

REET 3rd Grade 2025

24 Oct, 13:54


जसनाथी सम्प्रदाय 🔰

▪️संस्थापक – जसनाथ जी जाट
जसनाथ जी का जन्म 1482 ई. में कतरियासर (बीकानेर) में हुआ।

▪️प्रधान पीठ – कतरियासर (बीकानेर) में है।

▪️यह सम्प्रदाय 36 नियमों का पालन करता है।

▪️पवित्र ग्रन्थ सिमूदड़ा और कोडाग्रन्थ है।

▪️इस सम्प्रदाय का प्रचार-प्रसार परमहंस मण्डली द्वारा किया जाता है।

▪️इस सम्प्रदाय के लोग अग्नि नृत्य में सिद्धहस्त हैं जिसके दौरान सिर पर मतीरा फोडने की कला का प्रदर्शन किया जाता है।

▪️दिल्ली के सुलतान सिकंदर लोदी न जसनाथ जी को प्रधान पीठ स्थापित करने के लिए भूमि दान में दी थी।

▪️जसनाथ जी को ज्ञान की प्राप्ति गोरखमालिया (बीकानेर) नामक स्थान पर हुई।

▪️इस सम्प्रदाय की पांच उप-पीठे है।

1. बमलू (बीकानेर)
2. लिखमादेसर (बीकानेर)
3. पूनरासर (बीकानेर)
4. मालासर (बीकानेर)
5. पांचला (नागौर)

REET 3rd Grade 2025

24 Oct, 05:39


🔰 राजस्थान की प्रमुख मीठे पानी की झीलें

▪️जयसमन्द, पिछोला,

▪️फतेहसागर (उदयपुर)

▪️राजसमंद (राजसमंद)

▪️आना सागर, पुष्कर (अजमेर)

▪️सिलीसेढ़ (अलवर),

▪️कोलायत (बीकानेर)

▪️नवलखा झील (बूंदी)

▪️गैब सागर (डूंगरपुर),

▪️कायलाना,बालसमंद झील (जोधपुर)

▪️ बैरठा बांध (भरतपुर)

▪️ राजगढ़, (जयपुर)

▪️नक्की झील (माउण्ट आबू, सिरोही)


🔰
टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/+Y9xH3qsC0MdkYjBl

REET 3rd Grade 2025

24 Oct, 02:21


पूरी भारतीय राजनीति एवं राजस्थान के आयोग
पढ़िए विकास सर से
विकास सर द्वारा यूट्यूब पर फ्री रिविज़न क्लास 16 घण्टे की अपलोड की गई है जिसमे पूरी पॉलिटी है । आप लिंक से ये वीडियो देखें लेकिन सर ने फ्री में ही प्रोवाइड करवाया है तो आप लाइक,कमेंट और शेयर करना न भूले ।
आज दिन भी पॉलिटी की क्लास चल रही है यूट्यूब पर अभी शामिल हो सकते हो -
https://youtu.be/tLJpUdV8mM8?si=P5mP2dO2RnXseo3q
और इस क्लास के शार्ट नोट्स टेलीग्राम पर अपलोड किए जा चुके है ।
टेलीग्राम लिंक -
@vikasgupta_ceramic

REET 3rd Grade 2025

23 Oct, 12:28


जिंदगी की परीक्षा है या नौकरी की 😕😑😒

REET 3rd Grade 2025

22 Oct, 08:07


CET 10+2 परीक्षा 2024

💠 22 अक्टूबर (1st shift) का पेपर

REET 3rd Grade 2025

21 Oct, 14:19


Cet 12th exam देने वाले सभी साथियों को शुभकामनाएं अच्छे से exam दो 🙏

Important👇
सीईटी सीनियर सैकंडरी स्तर परीक्षा चैक लिस्ट
1-प्रवेश पत्र
2-आधार कार्ड
3- पेन(नीली स्याही)
4-1 फोटो

ले जाना यह सभी
All The Best❤️✌️

REET 3rd Grade 2025

21 Oct, 13:24


बेहद अच्छे प्रश्न......❤️👏

REET 3rd Grade 2025

21 Oct, 13:24


मेवाड़ सर्किट..... हल्दीघाटी

हाड़ौती.... रामेश्वर मंदिर

मारवाड़ सर्किट.... किराडू बाड़मेर

शेखावाटी.... जीण माता

बेहद अच्छा प्रश्न....❤️👏

REET 3rd Grade 2025

21 Oct, 08:11


🔻राजस्थान की नदियाँ | Rivers of Rajasthan

▪️चम्बल नदी

• इसको प्राचीन काल में चर्मण्यवती के नाम से जाना जाता था।
• चम्बल नदी का उद्भव मध्य प्रदेश में महू के निकट मानपुर के समीप जनापाव पहाड़ी से हुआ।
• यह राजस्थान में चैरासीगढ़ (चित्तौड़गढ़ जिला) के निकट प्रवेश कर कोटा-बूंदी जिलों की सीमा बनाती हुई सवाईमाधोपुर, करौली तथा धौलपुर जिलों से होते हुए अन्त में यमुना नदी में मिल जाती है।
• चम्बल नदी पर गाँधी सागर,जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर बाँध तथा कोटा बैराज बनाये गये हैं।
• चम्बल की प्रमुख सहायक नदियाँ बनास,कालीसिंध और पार्वती हैं।

▪️बनास नदी

• बनास नदी अरावली की खमनोर पहाड़ियों से निकलती है जो कुम्भलगढ़ से 5 किमी दूर है। यह कुम्भलगढ़ से दक्षिण की ओर गोगुन्दा के पठार से प्रवाहित होती हुई नाथद्वारा, राजसंमद, रेल मगरा पार कर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक जिले से होती हुई सवाईमाधोपुर में चम्बल से मिल जाती है।
• बनास नदी को ‘वन की आशा’ भी कहा जाता है।
• इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ हैरू बेडच, कोठारी, खारी, मैनाल, बाण्डी, धुन्ध और मोरेल।

▪️काली सिन्ध नदी

• यह मध्य प्रदेश में देवास के निकट से निकल कर झालावाड़ और बारां जिले में बहती हुई नानेरा के निकट चम्बल नदीं में मिलती है।
• इसकी प्रमुख सहायक नदियां परवन, उजाड़, निवाज और आहू हैं।

▪️पार्वती नदी

• मध्य प्रदेश के सिहोर क्षेत्र से निकलकर बारां जिले में बहती हुई सवाईमाधोपुर जिले में पालिया के निकट चम्बल में मिल जाती है।

▪️वापनी (बाह्यणी) नदी

• चित्तौड़गढ़ जिले में हरिपुर गाँव के निकट से निकलकर भैसरोड़गढ़ के निकट चम्बल में मिलती है।

▪️मेज नदी

• भीलवाड़ा जिले से निकलकर बूंदी में लाखेरी के निकट चम्बल में मिलती है।

▪️बाणगंगा नदी

• इसका उद्गम जयपुर जिले की बैराठ पहाड़ियों से है।
• यहाँ से यह पूर्व की ओर सवाई माधोपुर जिले और इसके पश्चात् भरतपुर जिले में प्रवाहित होती है, जहाँ इसका जल फैल जाता है।

▪️लूनी नदी

• लूनी नदी का उद्गम अजमेर का नाग पहाड़ है, तत्पश्चात यह जोधपुर, पाली, बाड़मेंर, जालौर के क्षेत्रौं में लगभग 320 कि.मी. प्रवाहित होती हुई अन्त में कच्छ के रन में चली जाती है।
यह केवल वर्षा काल में प्रवाहित होती है।
• लूनी नदी की यह विशेषता है कि इसका पानी बालोतरा तक मीठा है उसके पश्चात् खारा हो जाता है।
• लूनी नदी की सहायक नदियाँ है-जवाई, लीलड़ी, मीठड़ी, सूखड़ी- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, बाड़ी- प्रथम एवं द्वितीय तथा सागी।

▪️माही नदी

• माही नदी मध्य प्रदेश के महू की पहाड़ियों से निकलकर राजस्थान में बाँसवाड़ा जिले में प्रवेश करती है तथा डूँगरपुर-बाँसवाड़ा जिले की सीमा बनाते हुए गुजरात में प्रवेश कर अन्त में खम्बात की खाडी में गिर जाती है।
• बाँसवाड़ा के निकट इस पर ‘माही-बजाज सागर’ बाँध बनाया गया हैं। इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ सोम, जाखम, अनास, चाप और मोरेन है।

▪️साबरमती नदी

• उदयपुर के दक्षिण-पश्चिम’ से निकलकर उदयपुर और सिरोही जिलों में प्रवाहित होकर गुजरात में प्रवेश कर खम्भात की खाड़ी में गिरती है।
• प्रारम्भ में यह वाकल नदी के नाम से जानी जाती है।

▪️कातली नदी

• सीकर जिले की खण्डेला की पहाड़ियों से निकलती है।
• इसके पश्चात 100 किमी. दूरी तक सीकर, झुन्झुनू जिलों में बहती हुई रेतीली भूमि में विलुप्त हो जाती है।

▪️साबी नदी

• जयपुर की सेवर की पहाडियों से निकलकर बानासूर,बहरोड, किशनगढ़, मण्डावर एवं तिजारा तहसीलों में बहती हुई हरियाणा में जाकर विलुप्त हो जाती है।

▪️काकानी अथवा काकनेय नदी

• जैसलमेर से लगभग 27 किमी. दक्षिण में कोटरी गाँव से निकलकर कुछ किलोमीटर बहने के पश्चात् विलुप्त हो जाती है।

▪️घग्घर नदी

• यह एक विशिष्ट नदी है जिसे प्राचीन सरस्वती नदी का अवशेष माना जाता है। यह हरियाणा से निकलकर हनुमानगढ़, गंगानगर, सूरतगढ़, अनूपगढ़ से होते हुए उसका जल पाकिस्तान में चला जाता है।
• इसमें वर्षाकाल में जल आता है जो सर्वत्र फैल जाता है।
• इस नदी को मृत नदी कहते हैं।
• वर्तमान में इस नदी के तल को स्थानीय भाषा में ‘नाली’ कहते हैं।

REET 3rd Grade 2025

21 Oct, 08:11


CET एग्जाम देने जा रहे सभी मित्र बस या ट्रेन में सफर करते वक्त लापरवाही ना बरते
ध्यान रखे सबसे पहले आप आते हो उसके बाद एग्जाम और बाक़ी चीजें है

REET 3rd Grade 2025

17 Oct, 09:39


Important facts for CET

☑️  राजस्थान का ताजमहल – जसवंतथड़ा, जोधपुर

☑️  राजस्थान का भुवनेश्वर – ओसियां

☑️  राजस्थान की साल्ट सिटी – सांभर

☑️  राजस्थान की न्यायिक राजधानी – जोधपुर

☑️  राजस्थान का चेरापूंजी – झालावाड़

☑️  राजस्थान का ऐलोरा – केालवी, झालावाड़

☑️  राजस्थान का जलियावाला बाग – मानगढ, बांसवाड़ा

☑️  राजस्थान का शिमला – मा. आबू

☑️  राजस्थान का पूर्वीद्वार – धौलपुर

☑️  रत्न नगरी – जयपुर

☑️  वराह नगरी – बारां

☑️  वर्तमान नालंदा – कोटा

☑️  लव-कुश की नगरी – सीताबाड़ी, बारां

☑️  शिक्षा का तीर्थ स्थल/शैक्षिक नगरी – कोटा

☑️  समस्त तीर्थस्थलों का भांजा – मचकुंड, धौलपुर

☑️  सूर्य नगरी (सन सिटी आॅफ राजस्थान) – जोधपुर

🔰
व्हाट्सएप पर जुड़े 👇
Click here

REET 3rd Grade 2025

16 Oct, 16:12


फ़र्क़ इस बात से नहीं पड़ता कि आप कितनी ज़ोर से गिरते हैं, बल्कि इस बात से पड़ता है कि कितनी ज़ोर से उठ खड़े होते हैं। ❤️🤞

REET 3rd Grade 2025

16 Oct, 06:21


Meet your dream friend AI
@SweetFriend_Bot

REET 3rd Grade 2025

15 Oct, 15:54


वक़्त बीतेगा, सपने टूटेंगे, लोग छुटेंगे ,
और तुम हर बार ज़िंदगी में कुछ नया सीखोगे ...
❤️👌

21,883

subscribers

409

photos

12

videos