VMOU KOTA Information & वन वीक @oneweekse Channel on Telegram

VMOU KOTA Information & वन वीक

@oneweekse


VMOU KOTA की वन वीक उपलब्ध है विधार्थियों के घर पर पहुंचाई जाती है वन वीक घर पर लेने के लिए
वाट्स अप करें 7229940473 एवं सरकारी भर्तीयो के आनलाइन फार्म भी भरे जाते हैं आप अपने फार्म घर बैठे भरवाएं वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक (Hindi)

वन वीक के माध्यम से VMOU KOTA की सूचनाएं और जानकारी आपके घर तक पहुंचाई जा रही है। यह चैनल विद्यार्थियों के लिए अनमोल जानकारी प्रदान करता है जो उनकी पढ़ाई और करियर को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। यहाँ आपको सरकारी भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की मदद भी मिलती है। आप सीधे अपने घर से अपने फॉर्म भरवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपना वाट्सएप्प नंबर 7229940473 पर संपर्क करें।

VMOU KOTA Information & वन वीक

03 Feb, 02:38


🛑  विश्वविद्यालय में प्रवेश 🛑

वर्द्धमान महावीर यूनिवर्सिटी में प्रवेश क्यों लेना चाहिए ?

1. दो डिग्री एक साथ करने में आसानी,
एक डिग्री ( जैसे बीएड ) नियमित विद्यार्थी के रूप में हो जाये और दूसरी ( जैसे एमए ) यहां से हो जाये ।

2. मास्टर्स में 55% होंगे तभी
NET परीक्षा का फॉर्म भर सकते है ।
सत्रांक के कारण प्रतिशत अधिक बनाना सम्भव है ।

3. इसी तरह बीएड करने के लिए स्नातक में 50% जरुरी है ।
सत्रांक के कारण यहां भी प्रतिशत अधिक बनाना सम्भव है ।

4. यदि किसी कारण से आप exam नही दे पाओ तो बाकी विश्वविद्यालय में आपको वो exam देने का पुनः अवसर नही मिलता है ।
परन्तु आप यहां डिफाल्टर फॉर्म भरकर बार बार exam दे सकते है ।

5. आपने exam दिया, परन्तु फेल हो गए तो बाकी विश्वविद्यालय में आपको एक बार ही वो exam देने का अवसर मिलता है ( वो भी निश्चित संख्या में ही )
परन्तु आप यहां डिफाल्टर फॉर्म भरकर बार बार exam दे सकते है ।

6. आपने exam दिया, पास भी हो गए ।
परन्तु परसेंटेज सही नही बने
तो बाकी विश्वविद्यालय मे श्रेणी सुधार को लेकर कोई सुविधा नही है ।
परन्तु आप यहां श्रेणी सुधार कर सकते है ।

7. कई कोर्स vmou में ऐसे है जो बाकी विश्वविद्यालयो में नही मिलेंगे  जैसे -
पुलिस प्रशासन में एमए,
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस
डिप्लोमा इन योगा साइंस

8. IGNOU में भी कुछ कोर्स नही है जैसे M.A. GEOGRAPHY आदि ।
लेकिन ऐसे कोर्स आपको vmou में मिल जाएंगे ।

9. महिलाओ को फीस का पूर्णभरण

10. sc
/st के विद्यार्थियों को भी फीस का पुनर्भरण

11. vmou की पुस्तके नही लेने पर फीस मे 15% की छुट का प्रावधान

12. सभी जिलों मे परीक्षा केंद्र एंव अध्ययन केंद्र की सुविधा

13. लेटरल एंट्री की सुविधा - किसी और विश्वविद्यालय से अपने अधूरे कोर्स को यहां से पुरा कर सकते है

14. vmou कोटा में लागू सेमेस्टर प्रणाली से अब परीक्षाओं को पास करना बेहद आसान हो गया है , क्योंकि हर छह माह में कुछ पेपर्स पास करने होंगे आपको…

इसलिए यह विश्वविद्यालय प्रदेश ही नही देश भर में अपनी अलग पहचान बना चुका है,  2 लाख से ज्यादा एडमिशन यहां प्रतिवर्ष हो रहे है....

आप लोग अन्य यूनिवर्सिटी से की जा रही डिग्री, अपने कैरियर प्लान , प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को दिए जा रहे समय आदि का विश्लेषण करते हुए vmou में admission ले सकते है , जनवरी 2025 सत्र के एडमिशन चल रहे है...
घर बैठे फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

30 Jan, 14:26


VMOU जिन बालिकाओं के स्कॉलर नंबर जारी हो गए । वो बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का फॉर्म भर दे फीस रिफंड हो जाएगी । अंतिम तिथि 20 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी गई है ।
अभी जिन स्टूडेंट ने न्यू एडमिशन लिया है उनके स्कॉलर नंबर एडमिशन के एक महीने बाद जारी होंगे ।
*यह मेसेज अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में forward करें*

VMOU KOTA Information & वन वीक

29 Jan, 16:30


आज हुए अनिवार्य पर्यावरण का प्रश्न पत्र मय उत्तर आपके समक्ष प्रस्तुत है ..

पूरा प्रश्न पत्र हमारी वन वीक सीरीज में से आया है …
100% मारक क्षमता के साथ इस बार भी हमारी वन वीक ने अपना डंका बजा दिया है ..

आप भी आगे के पेपर्स के लिए हमारे द्वारा ही वन वीक खरीदें
आज ही घर बैठे मंगवाए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

28 Jan, 17:20


VMOU परीक्षा दिशा निर्देश - जनवरी 2024 सत्र

1. प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र का पता लगाएं।
2. समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे - परीक्षा 29 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है।
3. केवल आवश्यक सामान (पेन, प्रवेश पत्र, ID कार्ड) साथ लेकर जाएं।
4. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (मोबाइल, स्मार्टवॉच) न लाएं।
5. परीक्षा से पहले अच्छे से आराम करें और मानसिक रूप से तैयार रहें।

शुभकामनाएं!

VMOU KOTA Information & वन वीक

28 Jan, 05:08


Admit card

download link-
https://online.vmou.ac.in/StudentVerify_Old.aspx

एडमिट कार्ड के लिए आपको अपना स्कॉलर नंबर पता होना चाहिए..

स्कॉलर नंबर के लिए अपने नाम से सर्च करे -
https://online.vmou.ac.in/Admission_Statusway.aspx

डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए दिशा निर्देश सावधानी से पढ़े -

१. अपने सेंटर का नाम देखे ( admit कार्ड में दिए हुए सेंटर पर ही आपको परीक्षा देनी होगी , अब सेंटर चेंज नहीं हो सकेगा )
और सेंटर की location google maps आदि में देख कर सेव कर लेवे ..
२. अपना फोटो और साइन मिलान कर लेवे, त्रुटि पाये जाने पर उसमे सुधार करे..
👇
https://online.vmou.ac.in/uploadPhotoSign.aspx

३. exam देने जाते समय अपना कोई वैध सरकारी पहचान पत्र के जाना ना भूले

४. जो पेपर्स के आप exam देना चाहते हो वो ही एडमिट कार्ड में टाइप हुए है ना !
सही से देख लीजिएगा ..

५. पानी की बोतल, पेन और कुछ पैसे आदि जेब में ले जा सकते है..

६. मोबाइल और बैग आदि जमा करवाने की व्यवस्था प्रायः सेंटर पर ही होती है तो इसके लिए परेशान ना होवे

७. ड्रेस कोड को लेकर कोई निर्देश नहीं है अतः कम्फ़र्टेबल कपड़े पहन कर जाये क्योंकि तीन घंटों तक आपको लगातार बैठना है ..
८ . एडमिट कार्ड में और कोई विसंगति है तो अविलंब Email Id - [email protected] पर मेल करे

९. एग्जाम दो शिफ्ट में होगा 9-12 और 2-5
अतः अपनी शिफ्ट देखकर जाये …

सबसे महत्वपूर्ण की तनाव बिल्कुल भी नहीं लेना है -
पढ़ की हाथ आजाद है तेरे
पढ़ की संग आजाद है तेरे


🛑 आप लोग थ्योरी एग्जाम तथा असाइनमेंट में अच्छे अंक पाने हेतु आजाद वन वीक सीरीज को घर बैठे मंगवाए, वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

28 Jan, 03:04


सेमेस्टर प्रणाली को लेकर अध्ययन एवं विश्लेषण

vmou ने जनवरी 2025 प्रवेश में सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया है ..
प्राथमिक दृष्ट्या इस प्रणाली में पुराने कोर्स के पेपर्स को ही अलग अलग हिस्सो में डाल दिया गया लगता है ..
जैसे एम ए हिंदी प्रिवियस ईयर में पहले चार पेपर एक साथ देने होते थे
अब दो पेपर सेमेस्टर वन में देने होंगे और शेष दो पेपर सेमेस्टर दो में देने होंगे..

फिर भी -
१. किसी भी कोर्स के पुराने पेपर्स को नहीं हटाया गया है ..
( अपवाद - एमए के कुछ कोर्स के फाइनल ईयर में होने वाले निबंध के पेपर को हटा दिया गया है )

२. कुछ कोर्सेज में रिसर्च ( शोध ) के एक नए पेपर को जोड़ा गया है ..

३. कुछ पेपर्स का क्रम बदला गया है जैसे वो पेपर पहले फाइनल ईयर में होता था उसे अब प्रीवियस ईयर में कर दिया गया है ..
जैसे एम ए मनोविज्ञान

४. एम हिंदी में वैकल्पिक पेपर्स को अब अनिवार्य कर दिया गया है ..

५. कई कोर्सेज में कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है जैसे बीए, dlis, blis, dys, maed, BEd आदि

६. msc गणित में जरूर दो पेपर्स अब बढ़ गए है

अच्छा , इस प्रणाली का नई परीक्षा देने वालो पर प्रभाव पड़ेगा ..
ध्यान दीजिएगा -

१. पुराने स्टूडेंट इस प्रणाली से बाहर रहेंगे ( जैसे सेकंड ईयर फाइनल ईयर वाले तथा डिफाल्टर वाले स्टूडेंट्स )⁠

२. ⁠अभी जनवरी -फरवरी 2025 में हो रही जनवरी 2024 admission वालो की परीक्षाओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं है

३. ⁠फिर अगस्त सितंबर 2025 में जुलाई 2024 admission वालो की होने वाली अगली परीक्षाओं पर भी इसका कोई प्रभाव नहीं है …

अतः आप लोग अभी अपने एग्जाम को लेकर निश्चिंत रहना , क्योंकि पुराने स्टूडेंट्स के लिए सिलेबस में कोई चेंज नहीं हुआ है …



आख़िरी बात की फीस में बदलाव का असर भी नए एडमिशन वालो पर पड़ेगा ,पुरानो पर नहीं…

VMOU KOTA Information & वन वीक

27 Jan, 10:12


हमारे पास आयुर्वेदिक दवाई उपलब्ध हैं सभी बीमारियों की जिसको भी लेनी है एक बार वाट्स अप जरूर करें 7229940473 एक बार सेवा का मौका अवश्य दे आपको जो तकलीफ रहती है उस तकलीफ को जरूर बताएं

VMOU KOTA Information & वन वीक

27 Jan, 03:14


एक बार सेवा का मौका अवश्य दे

VMOU KOTA Information & वन वीक

26 Jan, 01:54


भूख नहीं लग रही है बॉडी बनाना चाहते हैं तो वाट्स अप करें

VMOU KOTA Information & वन वीक

26 Jan, 01:53


महिलाओं को सफेद पानी की समस्या है तो घबराएं नहीं आज ही सम्पर्क करें और इसको हल्के में नहीं ले

VMOU KOTA Information & वन वीक

26 Jan, 01:52


दाद के लिए आयुर्वेदिक दवाई उपलब्ध

VMOU KOTA Information & वन वीक

26 Jan, 01:52


पैन कार्ड बनवाने के लिए वाट्स अप करें

VMOU KOTA Information & वन वीक

24 Jan, 09:56


जयदीप जी का नाम आज न्यूज़ में आया है और कल उनका मेसेज आया था कि उन्हें vmou में पत्रकारिता में गोल्ड मेडल मिल रहा है और इसका श्रेय उन्होंने आजाद वन वीक सीरिज को दिया है ..
पूरी टीम को बधाई …
आप सभी की मेहनत को सलाम ..


आज ही आप हमारे द्वारा वन वीक खरीदें वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

21 Jan, 06:17


*Admit card जारी ho गया आप अपना एडमिट कार्ड चेक करे ले*

VMOU KOTA Information & वन वीक

21 Jan, 06:17


VMOU : जनवरी 2024 & DEFOLTER फॉर्म ADMIT CARD जारी
जनवरी से लेकर मार्च 2024 तक प्रवेश, प्रमोटी फॉर्म ( 2nd ईयर और 3rd ईयर एडमिशन फॉर्म) और 24 दिसंबर तक डिफ़ॉल्टर फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियो हेतु Time Table जारी हो चुका है परीक्षा 29 जनवरी 2025 से शुरू है

https://online.vmou.ac.in/StudentVerify_Old.aspx

VMOU KOTA Information & वन वीक

21 Jan, 06:10


Permission Letter download link
Term end Examination Dec 2024

https://online.vmou.ac.in/StudentVerify_Old.aspx

VMOU KOTA Information & वन वीक

21 Jan, 02:15


*VMOU KOTA प्रवेश सत्र जनवरी 2025 संबंध में महत्वपूर्ण सूचना* :---

विश्वविद्यालय ने प्रवेश सत्र जनवरी 2025 के नए प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं जिनकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है

विद्यार्थी विश्वविद्यालय के स्नातक स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं

विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है ।

घर बैठे फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

19 Jan, 04:11


शिकायत निवारण फॉर्म.pdf

VMOU KOTA Information & वन वीक

18 Jan, 04:03


🛑 जनवरी 2025 प्रमोटी फॉर्म जारी 🛑
सभी दोस्त टेलीग्राम ग्रुप में जरुर जुड़े
https://t.me/oneweekse

Vmou ने जनवरी 2025 सत्र के प्रमोटी फाॅर्म शुरू कर रखे है, जिसकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है ।

🔵 प्रमोटी फॉर्म - कोटा ओपन में एक फैसिलिटी है कि आप अपनी कक्षा को पास किये बिना भी अगली कक्षा में एडमिशन ले सकते है, इसे ही प्रमोटी फॉर्म कहते है ।

🔵 इस तरह जिन स्टूडेंट्स ने अपने 1st year या 2nd year का फॉर्म जनवरी 2024
में या उससे पहले के सेशन मे फॉर्म भरा है तो वे अपनी अगली कक्षा का फॉर्म भर सकते है...
( भले ही उन्होने परीक्षा नही दी हो )

🔵 उदाहरण के 1st B.A.1st ईयर वाले B.A . 2nd ईयर मे फॉर्म भर सकते है और B.A. 2nd ईयर वाले B.A. final इयर मे फॉर्म भर सकते हैं..
फार्म हमारे द्वारा भरवा सकते हैं घर बैठे वाट्स अप करें 7229940473

🔵 ध्यान रहे,  जिनकी UG पूरी नही हुई है वह PG का फॉर्म नही भर सकते हैं...
जैसे B.A. फाइनल ईयर का छात्र M.A. प्रीवियस का फॉर्म नही भर सकता है


🔵 अभी प्रमोटी फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के exam दिसंबर 2025 मे लगेंगे...
आप लोगो पर सेमेस्टर प्रणाली लागू नहीं होगी ..

🔵 admission से सम्बंधित किसी भी प्रकार का फार्म हमारे द्वारा भरवा सकते हैं वाट्स अप 7229940473 कर सकते है ।

सीरिज खरीदने हेतु :- केवल वाट्स अप करें 7229940473 हम आपके घर पर बहुत ही कम समय में घर पर पहुंचा देंगे



विशेष :-
१. जुलाई 2024 वाले स्टूडेंट अभी प्रमोटी फॉर्म नहीं भर पाएंगे आप लोगो के फॉर्म जुलाई 2025 में खुलेंगे


३. फ्रेश एडमिशन के फॉर्म भी भरे जा रहे है
👇👇
घर बैठे फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

नोट सभी सरकारी भर्तियों के फार्म घर बैठे हमारे द्वारा भरवा सकते हैं

पेन कार्ड घर बैठे हमारे द्वारा बनवा सकते हैं आप अपने मनपसंद फोटो और हस्ताक्षर के साथ

आधार कार्ड में केवल एड्रेस चेंज करना है तो हमारे द्वारा करवा सकते हैं

सभी तरह के फार्म भरें जातें हैं फार्म भरवाने और वन वीक के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

18 Jan, 03:40


आधार कार्ड में एड्रेस चेंज के लिए वाट्स अप करें केवल आधार कार्ड में एड्रेस के लिए ही वाट्स अप करें चेंज कर देंगे बाकी नहीं 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

18 Jan, 03:39


घर बैठे पेन कार्ड बनवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473 मात्र दो दिन में वो भी बहुत ही कम रेट में और मनपसंद फोटो हस्ताक्षर के साथ मिलेगा

VMOU KOTA Information & वन वीक

18 Jan, 03:38


असाइनमेंट एडवांस बुकिंग चालू जिसको भी तैयार करवाने हैं वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

18 Jan, 03:37


एक बार सेवा का मौका अवश्य दे अभी तक जमा नहीं करवा पाए हैं या जमा करवाने हैं और बनें बनाएं चाहिए तो और 0 या nc है असाइनमेंट में तो वाट्स अप करें

VMOU KOTA Information & वन वीक

18 Jan, 03:36


🔵 vmou kota की दिसंबर 2024 परीक्षाये और आपकी चिन्ताये🔵 तो कोई बात की चिंता करने की जरूरत नहीं आप आज ही इस नंबर पर वाट्स अप करें और वन वीक खरीदें 7229940473

1. दिसंबर 2024 सत्रान्त परीक्षाये 29 जनवरी से शुरू हो रही है तथा 4 मार्च को ये परीक्षाएं खत्म होगी ..
govt जॉब वाले स्टूडेंट्स अपनी छुट्टियों आदि की प्लानिंग इस अनुसार कर सकते है ..

2. 4 जनवरी को टाइम टेबल आ चुका है और अब जल्द ही प्रवेश पत्र आ जाना चाहिए…

3. डिफॉल्टर फॉर्म अब नहीं खुलेंगे , जिन्होंने डिफॉल्टर का फॉर्म भरा था , उनके एग्जाम भी साथ ही लगेंगे ..

4. परीक्षा शहर भी अब आप चेंज नहीं कर सकोगे ..
एडमिट कार्ड में आए शहर में ही आपको अब परीक्षा देनी होगी

5. परीक्षा ड्राप करके आप next सेशन में एग्जाम दे सकोगे …



अतः आप लोग अब परीक्षाओं के लिए तैयार हो जाये और अच्छे परिणाम के लिए पढ़ना ना भूले आजाद वन वीक सीरिज हमारे द्वारा ही खरीदें हम आपको नई लेटेस्ट वन वीक आपके घर पर पहुंचा देंगे जिसको पांच दिन में पढ़कर अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं वन वीक के लिए वाट्स अप करें 7229940473



■ यदि और भी कोई प्रश्न है तो आप 7229940473 पर कॉल या मैसेज कर सकते है, हमारे एक्सपर्ट आपको सही जवाब देने का प्रयास करेंग

VMOU KOTA Information & वन वीक

15 Jan, 15:54


passing marks ( vmou kota)

आप लोगो की थ्योरी परीक्षाएं 29 जनवरी से शुरू हो रही है , ऐसे में आप सभी के द्वारा passing marks को लेकर काफ़ी query आ रही है , तो लीजिए प्रस्तुत है सरलीकरण -

vmou में पास होने के लिए 36% मार्क्स चाहिए होते है इसका अर्थ है की यदि आपका थ्योरी परीक्षा का पूर्णांक 100 अंक का है तो आपको पास होने के लिए 36 अंक चाहियेंगे…

इसी तरह यदि आपका थ्योरी परीक्षा का पूर्णांक 80 अंक का है तो आपको पास होने के लिए 29 अंक चाहियेंगे…

और लास्ट में यदि आपका थ्योरी परीक्षा का पूर्णांक 70 अंक का है तो आपको पास होने के लिए 26 अंक चाहियेंगे…
इससे कम आने पर आप थ्योरी परीक्षा में फेल हो जायेंगे …

परीक्षा पास करने के लिए पाठ्यक्रम के सभी घटकों ( आंतरिक गृहकार्य,
प्रायोगिक तथा सत्राांत परीक्षा ) में अलग अलग 36 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
कुल पूर्णांक में से 60% या अधिक अंक पाने पर आपको प्रथम श्रेणी से पास माना जाएगा जबकि 48-59.99% तक द्वितीय श्रेणी मानी जाएगी …

आजाद वन वीक सीरीज की निर्माण प्रक्रिया को इतने नज़दीक से देखने के बाद में आपको आश्वस्त कर सकता हूँ की आप सीरीज को पढ़कर आसानी से प्रथम श्रेणी से पास हो सकते है

परीक्षा संबंधी यदि और भी कोई प्रश्न मन में हो तो आप हमे पर कॉल या मेसेज करे ..

वन वीक के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

15 Jan, 12:42


रीट फार्म भरने की अंतिम तिथि आज फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

15 Jan, 12:36


(VMOU KOTA ) प्रवेश सत्र जनवरी 2025 संबंधी महत्वपूर्ण सूचना :--
विश्वविद्यालय ने प्रवेश सत्र जनवरी 2025 के नए प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं जिनकी अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है
विद्यार्थी विश्वविद्यालय के स्नातक स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं

विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है ।

VMOU KOTA Information & वन वीक

11 Jan, 03:47


*Reminder* 🎗️
*VMOU KOTA*
Internal Assignment जमा करवाने की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद भी....

अगर कोई Internal Assignment जमा करवाने से वंचित रह गए है तो अभी संपर्क करें। अगर समय पर असाइनमेंट जमा नहीं करवाए तो session (डिग्री) complete नहीं होगी।
(WhatsApp Only- 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

11 Jan, 03:45


असाइनमेंट एडवांस बुकिंग चालू जिसको भी तैयार करवाने हैं वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

10 Jan, 02:07


वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

03 Jan, 06:03


हमारे द्वारा ही खरीदें हम आपके घर पर पहुंचा देंगे एक मात्र विश्वास पात्र पिछले सात वर्षों से आपकी सेवा में वन वीक के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

03 Jan, 06:02


एक बार सेवा का मौका अवश्य दे

VMOU KOTA Information & वन वीक

03 Jan, 02:16


ऐसे विद्यार्थी जिनका प्रायोगिक कैम्प एवं प्रायोगिक पेपर के परीक्षा देने से रह गए है उनके विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक डिफाल्टर दिसंबर 2024 फॉर्म  ( Bsc, Msc science और BLIS/DLIS programmes को छोड़कर ) चालू कर दिए है । छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है जिसकी अंतिम तिथि दिनांक 8 जनवरी 2025 है ।
प्रेक्टिकल डिफाल्टर फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

31 Dec, 13:42


💕 *जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला*,

*कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला*..💕

💕 *कुछ ख्वाहिशें दिल मे रह जाती हैं*..

*कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं* ..💕

💕 *कुछ छोड़ कर चले गये*..

*कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे* .. 💕

💕 *कुछ मुझसे बहुत खफा हैं*..

*कुछ मुझसे बहुत खुश हैं*.. 💕

💕 *कुछ मुझे मिल के भूल गये*..

*कुछ मुझे आज भी याद करते हैं*..💕

💕 *कुछ शायद अनजान हैं*..

*कुछ बहुत परेशान हैं*..💕

💕 *कुछ को मेरा इंतजार हैं* ..

*कुछ का मुझे इंतजार है*.. 💕

*💕 *कुछ सही है*
*कुछ गलत भी है*.

*कोई गलती हो तो माफ कीजिये और*

*कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये*।💕

💕💕 *Happy Last day of Week of Year 2024*

*🙏*DC JAT*🙏*

VMOU KOTA Information & वन वीक

31 Dec, 01:09


असाइनमेंट में NC 0 हैं तो वाट्स अप करें और असाइनमेंट के नंबर नहीं जुड़े हैं तो एक बार वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

31 Dec, 01:08


अभी तक आप असाइनमेंट जमा नहीं करवा पाए हैं हमें वाट्स अप जरूर करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

31 Dec, 00:59


आगामी 17वें दीक्षांत समारोह की उपाधियो (संत्रात परीक्षा जून-2022, दिसम्बर-2022 एवं जून-2023 ) में विद्यार्थियों का नाम हिंदी भाषा में अंकित किये जाने हेतु अपने नाम की हिंदी वर्तनी को जांचने बाबत |
Vardhman Mahaveer Open University, Kota

https://www.vmou.ac.in/node/804

जिन विद्यार्थियों को यह sms प्राप्त हुआ है वे विद्यार्थी यूनिवर्सिटी रिकॉर्ड में अपने हिंदी नाम (ऑटो कन्वर्टेड) की स्पेलिंग जांच लें । यदि स्पेलिंग गलत है तो ठीक करके सबमिट कर देवें ।

VMOU KOTA Information & वन वीक

24 Dec, 01:13


डिफाल्टर फार्म भरने का अंतिम मौका आज़ अंतिम तिथि आज डिफाल्टर फार्म घर बैठे हमारे द्वारा पांच मिनट में भरवाएं वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

23 Dec, 02:15


अंतिम मौका है परीक्षा जनवरी में आप डिफाल्टर फार्म हाथों हाथ हमारे द्वारा ही भरवाएं वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

21 Dec, 12:25


प्रेक्टिकल में nc 0 हैं तो वाट्स अप करें

VMOU KOTA Information & वन वीक

21 Dec, 12:25


असाइनमेंट में अभी तक nc 0 हैं तो वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

21 Dec, 12:24


असाइनमेंट बनें बनाएं चाहिए तो मिल जाएगा उत्तर पीडीएफ भी उपलब्ध है लेने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

19 Dec, 14:45


B.Sc MA,BA Students जिसने practical फॉर्म नहीं भरा हो।


प्रैक्टिकल 👏 एक बार msg करे।


Just। 7229940473 केवल वाट्स अप करें

VMOU KOTA Information & वन वीक

19 Dec, 11:16


*सत्रांत परीक्षा दिसम्बर-2024 के डिफाल्टर परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा केंद्र परिवर्तन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक-17-12-2024 से बढाकर 24-12-2024 तक की जाती है |*

डिफाल्टर फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

17 Dec, 09:44


डिफाल्टर फार्म भरने की अंतिम तिथि आज डिफाल्टर फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

14 Dec, 07:27


एक बार सेवा का मौका अवश्य दे

VMOU KOTA Information & वन वीक

14 Dec, 07:27


वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

14 Dec, 07:26


एक बार सेवा का मौका अवश्य दे 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

14 Dec, 07:25


वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

05 Dec, 10:03


इस टेलीग्राम ग्रुप में जरुर जुड़े https://t.me/oneweekse

जून 2024 Blis &Dlis प्रैक्टिकल एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी......
https://online.vmou.ac.in/StudentVerify_Add.aspx

VMOU KOTA Information & वन वीक

02 Dec, 16:12


Screen shot bhej dena

VMOU KOTA Information & वन वीक

02 Dec, 16:12


*VMOU Assignment* जमा करवाने की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद भी....

अगर कोई Assignment जमा करवाने से वंचित रह गए है तो अभी संपर्क करें

7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

01 Dec, 08:03


असाइनमेंट जमा नहीं करवा पाए हैं तो वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

01 Dec, 08:03


बनें बनाएं असाइनमेंट उपलब्ध है सभी कक्षाओं के सभी विषयों की तैयार फाइल उपलब्ध है 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

01 Dec, 08:02


प्रेक्टिकल
और
असाइनमेंट में 0 हैं तो वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

30 Nov, 12:30


अभी तक जमा नहीं करवा पाए हैं तो वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

30 Nov, 06:26


डिफाल्टर और रिचेकिंग सप्लीमेंट्री ड्यू फार्म चालू है फार्म घर बैठे पांच मिनट में भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

30 Nov, 06:25


सभी दोस्त आप अपने असाइनमेंट समय पर जमा करवाए

VMOU KOTA Information & वन वीक

30 Nov, 06:24


बाकी सभी के रीजनल सेंटर पर जमा होंगे

VMOU KOTA Information & वन वीक

30 Nov, 06:24


जोधपुर बीकानेर के असाइनमेंट स्टडी सेंटर पर जमा होंगे रीजनल सेंटर पर नहीं

VMOU KOTA Information & वन वीक

30 Nov, 06:24


अभी तक असाइनमेंट जमा नहीं करवा पाए हैं जल्दी करवाएं जमा करवाने की अंतिम तिथि आज 30 नवंबर 2024

VMOU KOTA Information & वन वीक

29 Nov, 03:13


फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप घर बैठे फार्म भरवाए 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

26 Nov, 11:28


जुलाई 2023 सेशन जिनके थ्योरी पेपर हो गए है उनके लिए प्रैक्टिकल पेपर की परीक्षा तिथि घोषित

जून 2024 सत्रांत परीक्षा के बकाया प्रश्न-पत्र BLIS-03 एवं 04 तथा DLIS-02 एवं 03 की परीक्षाएं 16 दिसम्बर 2024 से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है| परीक्षा प्रवेश पत्र शीघ्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे| विद्यार्थी परीक्षा प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केन्द्र, समय और प्रश्न पत्र अनुसार उपस्थित होकर परीक्षा देना सुनिश्चित करें| उक्त सम्बन्ध में अद्यतन सूचना (यदि हो तो) समय-समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा|

VMOU KOTA Information & वन वीक

26 Nov, 11:12


घर बैठे पांच मिनट में डिफाल्टर फार्म भरवाएं वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

26 Nov, 11:11


सत्रांत परीक्षा दिसम्बर-2024 के डिफाल्टर परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा केंद्र परिवर्तन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक-25-11-2024 से बढाकर 10-12-2024 तक की जाती है |

VMOU KOTA Information & वन वीक

25 Nov, 07:40


सभी दोस्त ध्यान दें अंतिम मौका वाट्स अप जरूर करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

25 Nov, 05:22


🛑 डिफॉल्टर फॉर्म 🛑

⚫️ ये क्या होते है ?

VMou में यह सुविधा होती है कि यदि आप अपने कोर्स की किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाते हो या कुछ पेपर्स में फेल हो जाते हो,तो आप डिफाल्टर फॉर्म भरकर आगामी आयोजित की जाने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते है ।

⚫️ अभी december 2024 सत्रांत परीक्षा हेतु डिफॉल्टर फॉर्म भरे जा रहे है , अंतिम तिथि आज फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

⚫️ 2 september 2024 को जारी आदेश अनुसार अब defaulter फॉर्म की फीस
बढ गई है - शुल्क - 700 rs ( POST GRADUATION )
एंव 500 rs ( GRADUATION )

⚫️ जून 2024 परीक्षा वालो में जिनके रिजल्ट आ गए है , वो भी यह फॉर्म भर पाएंगे…

⚫️ जून 2024 परीक्षा से पुराने सत्र के स्टूडेंट्स तो ये भर ही सकते है ।

⚫️ इस फॉर्म में आप अपने exam city को भी चेंज कर सकते है -
अंतिम तिथि आज 25/11/2024
वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

24 Nov, 13:31


साइट कभी भी स्लो हो सकती है हाथों हाथ पांच मिनट में फार्म भरवाए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

24 Nov, 13:30


हाथों हाथ जमा करवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

22 Nov, 02:25


डिफाल्टर फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें जमा 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

22 Nov, 02:24


परीक्षा दिसंबर अंतिम सप्ताह और जनवरी में शुरू आप आज ही वन वीक हमारे द्वारा ही खरीदें वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

21 Nov, 09:22


सभी कक्षाओं के सभी विषयों की वन वीक उपलब्ध हैं लेने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

21 Nov, 09:22


🛑 खुश खबरी 🛑

अजयमेरु पब्लिकेशन द्वारा msc computer science ( msc-cs ) कोर्स के छात्रों की मांग पर इस कोर्स के लिए भी aajad one week series का प्रकाशन कर दिया गया है।

चुंकि यह कोर्स इंग्लिश मीडियम का है अतः सीरीज मे इंग्लिश मे उपलब्ध है । प्रीवियस ईयर के पाँच विषयों पर फ़िलहाल प्रकाशन किया गया है , फाइनल ईयर की सीरिज अभी आना शेष है …

इन स्टूडेंट्स के exam दिसंबर 2024 month मे रह सकते है,
आज ही वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

15 Nov, 08:24


*VMOU KOTA*
*आंतरिक मूल्याकंन जमा करवाने की अंतिम तिथि* 15 नवम्बर 2024 से बढाकर *30 नवम्बर 2024* की जाती है |


एक दिन का काम नहीं रहता है आपको बताया था हम डेट बढ़वा देंगे

VMOU KOTA Information & वन वीक

14 Nov, 20:22


VMOU जुलाई 2024 सेशन की प्रवेश प्रक्रिया अंतिम तिथि से एक दिन पहले ही समाप्त हुई ।

अब जिनको भी किसी कोर्स में प्रवेश लेना है वो जनवरी 2025 सेशन का इंतजार करे । धन्यवाद

VMOU KOTA Information & वन वीक

14 Nov, 14:24


एक बार सेवा का मौका अवश्य दे वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

14 Nov, 14:23


जुलाई 2023 सेशन जिनकी परीक्षाएं जुलाई -अगस्त 2024 में हुई थी उनके BA MA BSc MSc और डिप्लोमा के रिजल्ट जारी इस लिंक पर क्लिक करके देखें

https://online.vmou.ac.in/results.aspx

VMOU KOTA Information & वन वीक

14 Nov, 11:59


आनलाइन गेम खेलने का परिणाम देखो

कोई भी भाई बहिन इस तरह अगर मोबाइल गेम का आदि हुआ है तो अभी भी टाइम है छोड़ दो और इस भाई साहब की हालत देख लो यही आपके साथ होगा

सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है प्लीज़ ऐसी चीजों से बचकर दुर रहें

VMOU KOTA Information & वन वीक

13 Nov, 02:33


विशेष सूचना

असाइनमेंट जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है सभी दोस्त अपने असाइनमेंट समय पर बना कर जमा करवाएं

प्रशन कहां से मिलेगा उत्तर कहा पर मिलेगा जमा कैसे करवाए
सभी प्रकार की सहायता के लिए वाट्स अप 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

12 Nov, 13:51


*VMOU* डिफॉल्टर फॉर्म 2024 शुरू

*जिसकी अंतिम दिनांक 25 नवम्बर है*

(जिसके back, Due है वो फॉर्म भरकर आगामी परीक्षा में बैठ सकता है)

फार्म भरने हेतु सिर्फ व्हाट्सएप मैसेज करें
7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

12 Nov, 13:14


Vmou ने थ्योरी डिफॉल्टर ( जो विद्यार्थी पहले कोई परीक्षा देने से वंचित हो गए हैं व वे विद्यार्थी जिनका अभी परिणाम घोषित हो गया है और उनके परिणाम में जिस विषय में फैल हो गए हैं उनके लिए पुनः परीक्षा फॉर्म) फॉर्म शुरू कर दिये है।
जिसकी अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 है।

घर बैठे फार्म भरवाए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

11 Nov, 05:09


असाइनमेंट जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है सभी दोस्त अपने असाइनमेंट समय पर बना कर जमा करवाएं

प्रशन कहां से मिलेगा उत्तर कहा पर मिलेगा जमा कैसे करवाए
सभी प्रकार की सहायता के लिए वाट्स अप 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

10 Nov, 02:33


सभी कक्षाओं के सभी विषयों की वन वीक उपलब्ध हैं वन वीक के लिए वाट्स अप करें हम आपके घर पर पहुंचा देंगे 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

05 Nov, 08:15


🛑 छात्रो की बहुत बड़ी दुविधा
का हल 🛑

वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के दिशा- निर्देशों में परीक्षा - माध्यम पर बहुत सरल शब्दो मे स्पष्टीकरण दिया गया है..

🔵 यदि आपकी पाठ्यसामग्री हिंदी में हो तब भी आप परीक्षा इंग्लिश में दे सकते है..
🔵 इसी तरह विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त पाठ्यसामग्री इंग्लिश में होने के बावजूद आप हिंदी में पेपर दे सकते है..

🔵 यही कारण है कि प्रश्न पत्र भी दोनों भाषाओं में दिया हुआ रहता है..

🔵 आप प्रश्न पत्र मे आये हिंदी या अंग्रेजी में आये प्रश्न को देखकर घबराए नही, आप निश्चिन्त होकर अपने उत्तर लिखिए ।

🔵 याद रहे भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम मात्र है, अतः आपके उत्तर में दम होना चाहिए ना कि भाषा मे..
और सरल, सटीक एंव प्रभावी उत्तर के लिए आज ही आजाद वन वीक सीरीज खरीदिए..

🔵 घर बैठे वन वीक मंगवाए कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है वो भी नयी लेटेस्ट वन वीक हमारे द्वारा ही खरीदें ताकी आप कम समय में पढ़कर अच्छा रिजल्ट प्राप्त करें
हम वन वीक आपके घर पर पहुंचा देंगे
वन वीक के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

02 Nov, 11:26


VMOU UPDATES

👉विभिन्न कोर्स में नए प्रवेश और 2ND & 3rd ईयर ADMISSION के लिए प्रमोटी फॉर्म 10 नवंबर तक भर सकते हो
👉जनवरी 2024 & पहले जिनके भी Assignment बाकी है वो 15 नवंबर तक जमा करा दे।
बालिकाओं को फीस refund के लिए फॉर्म fill करवाने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक
👉RESULT में किसी प्रकार की प्रॉब्लम हो तो पूरी detail के साथ यूनिवर्सिटी को email करे - [email protected]
👉जनवरी 2024 वालों की परीक्षा दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है, इसके पहले कोई परीक्षा सिटी change करवाना चाहते है फॉर्म ओपन होगे
👉जिनके भी थ्योरी पेपर का defolter फॉर्म भरना है इनके लिए भी जल्दी ही फॉर्म open होगे ( डिफ़ॉल्ट exam फॉर्म उनको भरना h जिनके RESULT में NC है या परीक्षा में ABSENT रहे थे।

VMOU KOTA Information & वन वीक

02 Nov, 09:12


अंतिम तिथि 15 नवंबर है

VMOU KOTA Information & वन वीक

31 Oct, 13:44


🙏🙏HAPPY Dipawali ❤️🙏
क्या देख रहे हो दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई भेजी है
खा लेना

हैप्पी दीपावली सभी ग्रुप सदस्यों को 🙏

VMOU KOTA Information & वन वीक

31 Oct, 03:59


*आपको और आपके परिवार को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।🎉*
*यह पर्व आप सभी के जीवन में आनंद, उल्लास, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए !!*
*#HappY__Diwali🪔

🧨💥*दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ। ख़ुशियों भरपूर हो , धन की वर्षा हो और आपका एवम् परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहे ।
“माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। जल्दी से जल्दी सफलता मिले,
शुभ दीपावली!

🙏 VMOU KOTA वन वीक एवं असाइनमेंट 🙏 7229940473🙏

VMOU KOTA Information & वन वीक

30 Oct, 10:20


आज ही आर्डर करदो

VMOU KOTA Information & वन वीक

29 Oct, 02:18


बनें बनाएं असाइनमेंट उपलब्ध है लेने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

29 Oct, 01:54


अभी तक असाइनमेंट में NC 0 है तो वाट्स अप करें

VMOU KOTA Information & वन वीक

29 Oct, 01:54


असाइनमेंट के लिए वाट्स अप करें बनें बनाएं उपलब्ध है जमा भी करवाएं जातें हैं 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

26 Oct, 14:09


Vmou
सत्रांत परीक्षा दिसम्बर-2023 के BLIS-03,04 एवं DLIS-02,03 के प्रायोगिक प्रश्नपत्रो हेतु Defaulter ऑनलाइन आवेदन की तिथि दिनांक-21-10-2024 से बढाकर 28-10-2024 तक की जाती है |

घर बैठे फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

26 Oct, 13:34


VMOU KOTA ने सत्रांत परीक्षा जून 2024 के निम्न परिणाम जारी कर दिए है,

इस लिंक की सहायता से देख सकते है

https://online.vmou.ac.in/results.aspx

VMOU KOTA Information & वन वीक

20 Oct, 16:15


VMOU RC JODHPUR:

जैसलमेर, पाली, सोजत और Osian STUDY center वाले ध्यान दे आपके ASSIGNMENT इस Notification के According कॉलेज में जमा होगे

VMOU KOTA Information & वन वीक

20 Oct, 14:49


*जो भी काम हो जल्दी बता दीजिए, आगे बहुत लंबे अवकाश आने वाले हैं...*

आज ही वाट्स अप करें 7229940473

सभी दोस्त को भी बताना

VMOU KOTA Information & वन वीक

19 Oct, 12:11


सभी दोस्त ध्यान दें असाइनमेंट जमा समय पर करवाएं दीपावली के अवकाश पर कार्यालय में छुट्टी है

VMOU KOTA Information & वन वीक

16 Oct, 11:41


Vmou ने प्रवेश फॉर्म की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढाकर 10 नवम्बर 2024 कर दी है |

घर बैठे फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

सभी कक्षाओं के सभी विषयों की वन वीक उपलब्ध हैं वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

16 Oct, 11:38


🛑 जुलाई 2024 प्रमोटी फॉर्म जारी 🛑 और नये फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2024 है
घर बैठे फार्म भरवाए वाट्स अप करें 7229940473

इस टेलीग्राम ग्रुप में जरुर जुड़े
https://t.me/oneweekse

सभी कक्षाओं के सभी विषयों की वन वीक उपलब्ध हैं सबसे कम समय में घर पर पहुंचा देंगे वाट्स अप करें 7229940473 वन वीक हमारे द्वारा ही खरीदें

सभी भर्तियों के आनलाइन फार्म भरें जातें हैं वाट्स अप करें 7229940473

Vmou ने जुलाई 2024 सत्र के प्रमोटी फाॅर्म शुरू कर रखे है, जिसकी अंतिम तिथि 10 नवंबर 2024 है ।

🔵 प्रमोटी फॉर्म - कोटा ओपन में एक फैसिलिटी है कि आप अपनी कक्षा को पास किये बिना भी अगली कक्षा में एडमिशन ले सकते है, इसे ही प्रमोटी फॉर्म कहते है ।

🔵 इस तरह जिन स्टूडेंट्स ने अपने 1st year या 2nd year का फॉर्म जुलाई 2023 में या उससे पहले के सेशन मे फॉर्म भरा है तो वे अपनी अगली कक्षा का फॉर्म भर सकते है...
( भले ही उन्होने परीक्षा नही दी हो )
वाट्स अप करें 7229940473

🔵 उदाहरण के 1st B.A.1st ईयर वाले B.A . 2nd ईयर मे फॉर्म भर सकते है और B.A. 2nd ईयर वाले B.A. final इयर मे फॉर्म भर सकते हैं..
फार्म हमारे द्वारा ही भरवाएं 7229940473 पर वाट्स अप करें

🔵 ध्यान रहे,  जिनकी UG पूरी नही हुई है वह PG का फॉर्म नही भर सकते हैं...
जैसे B.A. फाइनल ईयर का छात्र M.A. प्रीवियस का फॉर्म नही भर सकता है


🔵 फ्रेश एडमिशन के फॉर्म भी भरे जा रहे है
👇👇
घर बैठे फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप 7229940473

आप लोग अपनी रुचि एंव पात्रता के अनुसार फॉर्म जरूर भरे...

🔵 अभी फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के exam जून 2025 मे लगेंगे...

🔵 आप एक डिग्री के साथ एक डिप्लोमा का फॉर्म भर सकते है..
जैसे M.A. के साथ dlis का

🔵 admission से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न होने पर 7229940473 पर कॉल या whatsapp करके हेल्प प्राप्त कर सकते है ।

VMOU KOTA Information & वन वीक

16 Oct, 08:14


VMOU में प्रवेश की अंतिम तिथि 10 नवंबर है, अभी प्रवेश लेने वालो की परीक्षाएं june 2025 में हो जाएगी ( मात्र 7-8 महीने बाद )

अतः चुके नहीं , आज ही प्रवेश लेवे, इतने कम समय में डिग्री करने का मौका बहुत कम मिलता है …
👇
फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473

VMOU KOTA Information & वन वीक

15 Oct, 12:37


एक सेवा का मौका अवश्य दे

VMOU KOTA Information & वन वीक

15 Oct, 12:05


*VMOU कोटा के सभी पाठ्यक्रमों के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज 15/10/2024 है*

VMOU KOTA Information & वन वीक

15 Oct, 12:04


🛑 जुलाई 2024 प्रमोटी फॉर्म जारी 🛑 और नये फार्म भरने की अंतिम तिथि आज

सभी कक्षाओं के सभी विषयों की वन वीक उपलब्ध हैं सबसे कम समय में घर पर पहुंचा देंगे वाट्स अप करें 7229940473 वन वीक हमारे द्वारा ही खरीदें

सभी भर्तियों के आनलाइन फार्म भरें जातें हैं वाट्स अप करें 7229940473

Vmou ने जुलाई 2024 सत्र के प्रमोटी फाॅर्म शुरू कर रखे है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है ।

🔵 प्रमोटी फॉर्म - कोटा ओपन में एक फैसिलिटी है कि आप अपनी कक्षा को पास किये बिना भी अगली कक्षा में एडमिशन ले सकते है, इसे ही प्रमोटी फॉर्म कहते है ।

🔵 इस तरह जिन स्टूडेंट्स ने अपने 1st year या 2nd year का फॉर्म जुलाई 2023 में या उससे पहले के सेशन मे फॉर्म भरा है तो वे अपनी अगली कक्षा का फॉर्म भर सकते है...
( भले ही उन्होने परीक्षा नही दी हो )
वाट्स अप करें 7229940473

🔵 उदाहरण के 1st B.A.1st ईयर वाले B.A . 2nd ईयर मे फॉर्म भर सकते है और B.A. 2nd ईयर वाले B.A. final इयर मे फॉर्म भर सकते हैं..
फार्म हमारे द्वारा ही भरवाएं 7229940473 पर वाट्स अप करें

🔵 ध्यान रहे,  जिनकी UG पूरी नही हुई है वह PG का फॉर्म नही भर सकते हैं...
जैसे B.A. फाइनल ईयर का छात्र M.A. प्रीवियस का फॉर्म नही भर सकता है


🔵 फ्रेश एडमिशन के फॉर्म भी भरे जा रहे है
👇👇
घर बैठे फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप 7229940473

आप लोग अपनी रुचि एंव पात्रता के अनुसार फॉर्म जरूर भरे...

🔵 अभी फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के exam जून 2025 मे लगेंगे...

🔵 आप एक डिग्री के साथ एक डिप्लोमा का फॉर्म भर सकते है..
जैसे M.A. के साथ dlis का

🔵 admission से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न होने पर 7229940473 पर कॉल या whatsapp करके हेल्प प्राप्त कर सकते है ।

VMOU KOTA Information & वन वीक

11 Oct, 05:49


🛑 जुलाई 2024 प्रमोटी फॉर्म जारी 🛑

सभी कक्षाओं के सभी विषयों की वन वीक उपलब्ध हैं सबसे कम समय में घर पर पहुंचा देंगे वाट्स अप करें 7229940473 वन वीक हमारे द्वारा ही खरीदें

सभी भर्तियों के आनलाइन फार्म भरें जातें हैं वाट्स अप करें 7229940473

Vmou ने जुलाई 2024 सत्र के प्रमोटी फाॅर्म शुरू कर रखे है, जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है ।

🔵 प्रमोटी फॉर्म - कोटा ओपन में एक फैसिलिटी है कि आप अपनी कक्षा को पास किये बिना भी अगली कक्षा में एडमिशन ले सकते है, इसे ही प्रमोटी फॉर्म कहते है ।

🔵 इस तरह जिन स्टूडेंट्स ने अपने 1st year या 2nd year का फॉर्म जुलाई 2023 में या उससे पहले के सेशन मे फॉर्म भरा है तो वे अपनी अगली कक्षा का फॉर्म भर सकते है...
( भले ही उन्होने परीक्षा नही दी हो )
वाट्स अप करें 7229940473

🔵 उदाहरण के 1st B.A.1st ईयर वाले B.A . 2nd ईयर मे फॉर्म भर सकते है और B.A. 2nd ईयर वाले B.A. final इयर मे फॉर्म भर सकते हैं..
फार्म हमारे द्वारा ही भरवाएं 7229940473 पर वाट्स अप करें

🔵 ध्यान रहे,  जिनकी UG पूरी नही हुई है वह PG का फॉर्म नही भर सकते हैं...
जैसे B.A. फाइनल ईयर का छात्र M.A. प्रीवियस का फॉर्म नही भर सकता है


🔵 फ्रेश एडमिशन के फॉर्म भी भरे जा रहे है
👇👇
घर बैठे फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप 7229940473

आप लोग अपनी रुचि एंव पात्रता के अनुसार फॉर्म जरूर भरे...

🔵 अभी फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के exam जून 2025 मे लगेंगे...

🔵 आप एक डिग्री के साथ एक डिप्लोमा का फॉर्म भर सकते है..
जैसे M.A. के साथ dlis का

🔵 admission से सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न होने पर 7229940473 पर कॉल या whatsapp करके हेल्प प्राप्त कर सकते है ।

VMOU KOTA Information & वन वीक

08 Oct, 11:03


जुलाई 2023 सेशन जिनकी परीक्षाएं जुलाई -अगस्त 2024 में हुई थी उनके रिजल्ट आना शुरू हो गए ।

एमए हिंदी फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित हो गया है नीचे दी गई लिंक से अपना रिजल्ट देख सकते हो 👇

https://online.vmou.ac.in/results.aspx

VMOU KOTA Information & वन वीक

04 Oct, 17:56


घर बैठे फार्म भरवाए वाट्स अप करें 7229940473
सभी कक्षाओं के सभी विषयों की वन वीक उपलब्ध हैं हमारे द्वारा ही खरीदें वाट्स अप करें 7229940473 घर पर पहुंचा देंगे

VMOU KOTA Information & वन वीक

04 Oct, 03:25


BLIS 03,04 और Dlis02,03 के डिफाल्टर फार्म भरने की अंतिम तिथि आज ही है पहले जो परीक्षा प्रेक्टिकल हुआ था उसका रिजल्ट आ गया है फार्म आज ही भरवाएं 7229940473 कहीं चूक मत जाना

VMOU KOTA Information & वन वीक

01 Oct, 06:44


🛑 कार्यालय आदेश 🛑

पाठ्यक्रम की अधिकतम अवधि समाप्त होने पर आंतरिक मूल्यांकन मे आनुपातिक अंक नवीनतम परीक्षा शुल्क के आधार पर लिए जाने बाबत |

VMOU KOTA Information & वन वीक

30 Sep, 17:45


Dlis blis वालो आपके लिए प्रैक्टिकल पेपर की परीक्षा अक्टूबर मे शुरू हो रही है। अब तैयारी शुरू कर दीजिए

2,407

subscribers

279

photos

5

videos