वर्द्धमान महावीर यूनिवर्सिटी में प्रवेश क्यों लेना चाहिए ?
1. दो डिग्री एक साथ करने में आसानी,
एक डिग्री ( जैसे बीएड ) नियमित विद्यार्थी के रूप में हो जाये और दूसरी ( जैसे एमए ) यहां से हो जाये ।
2. मास्टर्स में 55% होंगे तभी
NET परीक्षा का फॉर्म भर सकते है ।
सत्रांक के कारण प्रतिशत अधिक बनाना सम्भव है ।
3. इसी तरह बीएड करने के लिए स्नातक में 50% जरुरी है ।
सत्रांक के कारण यहां भी प्रतिशत अधिक बनाना सम्भव है ।
4. यदि किसी कारण से आप exam नही दे पाओ तो बाकी विश्वविद्यालय में आपको वो exam देने का पुनः अवसर नही मिलता है ।
परन्तु आप यहां डिफाल्टर फॉर्म भरकर बार बार exam दे सकते है ।
5. आपने exam दिया, परन्तु फेल हो गए तो बाकी विश्वविद्यालय में आपको एक बार ही वो exam देने का अवसर मिलता है ( वो भी निश्चित संख्या में ही )
परन्तु आप यहां डिफाल्टर फॉर्म भरकर बार बार exam दे सकते है ।
6. आपने exam दिया, पास भी हो गए ।
परन्तु परसेंटेज सही नही बने
तो बाकी विश्वविद्यालय मे श्रेणी सुधार को लेकर कोई सुविधा नही है ।
परन्तु आप यहां श्रेणी सुधार कर सकते है ।
7. कई कोर्स vmou में ऐसे है जो बाकी विश्वविद्यालयो में नही मिलेंगे जैसे -
पुलिस प्रशासन में एमए,
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस
डिप्लोमा इन योगा साइंस
8. IGNOU में भी कुछ कोर्स नही है जैसे M.A. GEOGRAPHY आदि ।
लेकिन ऐसे कोर्स आपको vmou में मिल जाएंगे ।
9. महिलाओ को फीस का पूर्णभरण
10. sc /st के विद्यार्थियों को भी फीस का पुनर्भरण
11. vmou की पुस्तके नही लेने पर फीस मे 15% की छुट का प्रावधान
12. सभी जिलों मे परीक्षा केंद्र एंव अध्ययन केंद्र की सुविधा
13. लेटरल एंट्री की सुविधा - किसी और विश्वविद्यालय से अपने अधूरे कोर्स को यहां से पुरा कर सकते है
14. vmou कोटा में लागू सेमेस्टर प्रणाली से अब परीक्षाओं को पास करना बेहद आसान हो गया है , क्योंकि हर छह माह में कुछ पेपर्स पास करने होंगे आपको…
इसलिए यह विश्वविद्यालय प्रदेश ही नही देश भर में अपनी अलग पहचान बना चुका है, 2 लाख से ज्यादा एडमिशन यहां प्रतिवर्ष हो रहे है....
आप लोग अन्य यूनिवर्सिटी से की जा रही डिग्री, अपने कैरियर प्लान , प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को दिए जा रहे समय आदि का विश्लेषण करते हुए vmou में admission ले सकते है , जनवरी 2025 सत्र के एडमिशन चल रहे है...
घर बैठे फार्म भरवाने के लिए वाट्स अप करें 7229940473