पारस परिवार सन्देश channel. @officialptaoa Channel on Telegram

पारस परिवार सन्देश channel.

@officialptaoa


पारस टियरा परिवार सन्देश:

इस समूह में पारस टिएरा के सभी निवासियो का स्वागत है। इस समूह का उदेश्य आप सभी को BoM 2023, PTAOA द्वारा सोसाइटी के सेवा, सुरक्षा एवं रख रखाव, जरुरी जानकारी से संबंधित सन्देश प्रसारित करना है।

पारस परिवार सन्देश channel (Hindi)

पारस परिवार सन्देश कैनाल एक आधिकारिक टेलीग्राम चैनल है जो एक अद्वितीय समुदाय के सदस्यों को एक साथ लाने का उद्देश्य रखता है। इस चैनल में आप पारस परिवार की नवीनतम समाचार, घटनाएं, और संदेश प्राप्त कर सकते हैं। पारस परिवार सन्देश चैनल के माध्यम से आप समुदाय के सदस्यों के साथ जुड़ सकते हैं और उनके साथ अपने विचारों और विचारों का विनिमय कर सकते हैं।nnपारस परिवार सन्देश चैनल एक स्थायी स्थान है जहाँ आप अपने समुदाय के सदस्यों के साथ जुड़ सकते हैं और उनके साथ अटे रह सकते हैं। इस चैनल में आप उन्हें संदेश भेज सकते हैं, उनके साथ चर्चा कर सकते हैं, और दूसरे सदस्यों से जानकारी और समर्थन प्राप्त कर सकते हैं।nnयदि आप एक सदस्य हैं या पारस परिवार के अभियांता हैं, तो पारस परिवार सन्देश चैनल आपके लिए एक अच्छा संदेश क्षेत्र हो सकता है। इस चैनल में आप अपने विचारों को साझा कर सकते हैं और समुदाय के अन्य सदस्यों के साथ जुड़ सकते हैं।nnआओ, हमारे साथ जुड़ें और पारस परिवार के सभी सदस्यों के साथ एक नए संदेश क्षेत्र बनाएं!

पारस परिवार सन्देश channel.

13 Jan, 02:46


👏👏
Happy Lohri to our Paras Tierea Fraternity..
Stay Happy & Blessed..🙏🙏
Ramesh & Rajeshwari Gautam..

पारस परिवार सन्देश channel.

11 Jan, 08:46


नमस्कार
शीघ्र ही यातायात नियमों का उलंघन करने वालों की फोटो भी सभी ज़िलों में सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाएगी जिससे आम लोग उनसे ( जब वो वाहन चला रहे हों )सावधान रहें।विभाग कानूनी कार्यवाही अलग से करेगा।

पारस परिवार सन्देश channel.

11 Jan, 03:09


Status of Paras Tierea Club case on Surajpur Courts

पारस परिवार सन्देश channel.

10 Jan, 19:23


The new Board 2024-25 intentionally not appearing in the club case filed by the Builder IHVPL against Board of Management, PTAOA. Club may go to Builder as was cautioned by us that new Board is team of the Builder.

पारस परिवार सन्देश channel.

10 Jan, 19:05


नए बोर्ड के आने के बाद टावर 26 में पार्टियां शुरू हो गई है, बैचलर्स की। आज फिर से बहुत ज्यादा शोरगुल है म्यूजिक का। सोने नहीं दे रहे हैं।
रात के 12:34 हो रहे हैं।
It is disgusting.
माहौल खराब हो गया है, क्या करें l

पारस परिवार सन्देश channel.

10 Jan, 09:39


Dear Residents, Paras Tierea Society,
Greetings!!!
Please beware of New Board 2024-25 which is creating ground for increasing CAM and so raising unfounded allegations on Old Board of corruption where as now they have Tally Data and Bank Statements and Accounts access from there it can be seen what was correct and what was wrong.

25 Dec मेला इवेंट का ₹40,000 का और चुनाव का खर्च 6.7 लाख का तो जवाब दे नहीं रहे हैं,
और कोई काम भी ढंग से नहीं कर रहे हैं।
अपना कार्यकाल 3 साल का करने के लिए लगे हुए हैं, इस ही AGM मे जबरदस्ती करा भी लेंगे, और सब लोग बिजली के फ्लकचुएशन से जूझ रहे हैं
कोई सुनने वाला नहीं है।
इनका किया हुआ करप्शन सीधे-सीधे दिख रहा है और कोई नहीं बोल रहा है।
और यह बोर्ड और इनके गिने-चुने वह 8-10 समर्थक हमारे बोर्ड पर बिना किसी सबूत के अनर्गल आरोप लगाकर अपनी नाकामी और अपने करप्शन से ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं।

Now, all the efforts are on to blame old BoM and prepare ground for CAM increase.

पारस परिवार सन्देश channel.

09 Jan, 12:41


Dear Residents,
Paras Tierea Society
Greetings!!!
It is to inform you all that Tally Data also has been handed over to the new BoM 2024-25 yesterday evening at Club House.
Although the New BoM didn't like to sign the same. Neither they signed the documents handed over to them on 7th Dec 2024 nor on the receiving of the Tally Data.
But since it was important for the sake of residents, we left it also with them.
Regards
Team BoM 2023-24.

पारस परिवार सन्देश channel.

09 Jan, 12:16


Matter of Payment to TechXpert Solutions India

1. We hired a company who could afford credit of Rs.1.0 Cr and didn't require advance payment before starting the work.
2. There is a clause in agreement with him that after raising a bill, 80% of it has to be paid by the Client (PTAOA) within 07 days and balance 20% in another 07 days after final verifications of the job, TDS and retention money. If not paid in 07 to 15 days, an interest @18% annual i.e. 1.5% per month will apply.
3. Facade repair charges could not be collected from residents as the opposition created lots of hurdles by confusing residents of towers under repair, be it T20, T24, T11, T06. Mr Nand Kishore Sharma and Mr Vikrant and his team carried a drive to derail the facade repair project. Mr Kishore sharma produced before the residents of T24 fake calculations (assumptive calculations) without actual measurements and spread various kind of rumors. This team spreaded rumors among all other sections of the Society for example T25 also.
4. Also there were lots of complications in the repair work due to hugely and highly unprofessional construction work by the Builder on the facade plaster whose thickness varied from 20mm to 70mm and Washrooms shafts, pipe fittings etc highly unprofessional work by the builder.
5. To avoid late payment charges with interest, we paid it through the funds we had - CAM & NOC.
6. Bank pays on FDs around 8% per annum and penalty clause stipulates that penalty on non-payment of bills is 18% per annum.
2. Please remember, noc funds, sinking funds etc were used with due permission taken from spl GBM of Jan 06, 2024.
5. We never denied showing the tender documents or agreements. The proof of this is that Dr Vivek Tomar of T09 (the 2 years president of BoM 2016-18, without any election, no GBM and no any audit of Accounts) desired to see the tender of TechXpert we showed to him on Jan 06, 2024 (the same day he desired to see) and he was fully satisfied. In fact tender is so perfectly drafted that he could not utter any word but was amazed to see a perfect document. Mr Vikrant was also the spectator of the moments in facility office.
6. उन सब साथियों के लिए जो व्हाट्सएप पर लिखते हैं कि documents व्हाट्सएप पर शेयर कर दो, तो उन सबके लिए जानकारी यह है कि एग्रीमेंट्स में एक Clause होती है जिसकी वजह से उसको सोशल मीडिया में नहीं डाला जा सकता। जो व्यक्ति चाहे उसको जाकर अब भी नए बोर्ड BoM 2024-25 के पास जाकर देख सकता है सब दिया हुआ है उनको।
7. यदि करप्शन या फ्रॉड करने की मंशा होती तो उसका balance aprox Rs.52 लाख रुपया भी पेमेंट कर देते। NOC अकाउंट में अभी भी पैसा बचा हुआ था।
8. डॉ विवेक तोमर को, श्रीमान हेमंत बजाज को और सोसाइटी के और बहुत सारे लोगों को 300 एम.एम. केबल के tender opening के टाइम पर स्पेशयली बुलाया था वो आए थे। sign भी किया था। सीसीटीवी के टेंडर के समय भी उनको फोन करके और व्हाट्सएप पर मैसेज देकर बुलाया गया। वह नहीं आ सके, उन्होंने आने मे असमर्थता बताई। लेकिन उनके अलावा और लोग भी इंद्रपाल जी आदि टेंडर ओपनिंग के समय मौजूद रहे।
9. हमने जितने भी टेंडर ओपन किए हैं अपने कार्यकाल में, उन सब में सोसाइटी के अन्य लोगों को भी हमेशा शामिल किया गया।
10. करप्शन की मंशा होती तो इन लोगों को क्यों बुलाते हैं
11. डीजल के ऊपर भी जब अपोजिशन ने सवाल उठाया तो हमने उनको ओपनली कहा कि आप आकर चेक कर ले जब आप चाहे, लेकिन कोई नहीं आया। क्योंकि इनका उद्देश्य तो केवल भ्रम फैलाना था।
12. ₹1 का भी करप्शन नहीं किया गया है ना कोई हेरा फेरी करी है
13. हेरा फेरी मिस्टर विक्रांत महाजन और इसकी टीम ने करी है जो चुनाव 2023 में ₹90,000 में हुआ था उस चुनाव को इन्होंने 30 नवंबर 2024 में Rs6.75 लाख में किया, और उसका हिसाब भी अभी तक नहीं दिया।
14. इन्होंने अभी जो मेला इवेंट किया है 25 दिसंबर 2024 को, उसमें कम से कम हमारे बेंचमार्क की तो बराबरी करते, Rs. 75,000 के बजाय ₹40000 लेकर ₹35000 का गबन कर गए। इसको कहते हैं करप्शन! ये होता है फ्रॉड!
15. 30 नवंबर 2024 को चुनकर आए बोर्ड ने शुरू से ही करप्शन शुरू कर दिया है।

पारस परिवार सन्देश channel.

09 Jan, 12:16


16. 150 के बजाय 160 गार्ड काम कर रहे हैं अब। सत्यमेव जयते से करबद्ध निवेदन है कि जाकर गिनती कर ले और बिल के साथ मिलान कर लें। 10 गार्ड ज्यादा क्यों लगाए हैं?
17. टेक एक्सपर्ट को अभी और लगभग 52 लाख रुपए पेमेंट किया जाना है, वह जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। नए बोर्ड से अनुरोध है कि वह इस पर तुरंत कार्रवाई करें। जिस प्रकार सिक्योरिटी गार्ड के लिए सर्दी में हीटर लगाए गए हैं मानवता के नाते इस प्रकार से इस सोसाइटी में काम करने वाले हर एक वेंडर ने काम के लिए अपना तन मन धन लगाया हुआ है उनका भी स्टाफ है उनके भी बीवी बच्चे हैं वह भी इंसान ही है।
18. नए बोर्ड से अनुरोध है कि इन्होंने पूरे 1 साल सोसाइटी को झूठ बोल बोल कर भर दिया है। इतने गलत तरीके से चुनाव कराया है कि लगभग 20 तरह की धांधलियां बिल्कुल सीधे-सीधे देखती हैं। लेकिन चलो यह बिल्डर के सहयोग से इस सब को करने में सफल हो गए हैं। और इन्होंने जो चाहा इनको मिल गया है। अब इधर-उधर की बातें ना करें। लोगों को ना बरगलाएं। काम पर ध्यान दें। लिफ्ट के ऊपर काम बहुत जरूरी है, फायर के ऊपर काम बहुत जरूरी है, Facade repair बहुत जरूरी है, Lake भी ठीक होनी है। इसको कैसे करेंगे? तो इसलिए आरोप लगाना बंद करें और दिमाग और ध्यान लगाएं, काम में।
धन्यवाद

पारस परिवार सन्देश channel.

06 Jan, 12:23


It was mailed to them on 31st Dec and CC to DR and DM etc

पारस परिवार सन्देश channel.

31 Dec, 18:43


हम सबको नव वर्ष 2025 की ढेरों शुभकामनाएं।
God bless us all the residents.
सर्वे भवन्तु सुखिना, सर्वे संतु निरामया।
सादर एवं सप्रेम
सुखपाल सिंह राणा

पारस परिवार सन्देश channel.

31 Dec, 16:30


🙏🙏
आपको और आपके परिवार को वर्ष ईसा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
प्रार्थना करते हैं की ये वर्ष आपके जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, समृद्धि और संतुष्टि लेकर आए।
ईश्वर आपको हमेशा सुखी रखे।‌
राम राम - जय माता की
🙏🙏
कर्नल रमेश एवं राजेश्वरी गौतम

पारस परिवार सन्देश channel.

30 Dec, 11:33


Dear Residents,
Paras Tierea Society, Sector-137, NOIDA
Greetings!!!
Today, on 30.12.2024 BoM 2023-24 confirmed the listing of the newly elected Board of Management 2024-25, from the office of Dy Registrar.

So, the new office bearers of BOM 2024 may get the Bank documents singed by us as "out going Board members" in order to facilitate change of Signatories in the Bank accounts.

We are ready to give tally records immediately, subject to first BoM 2024-25 sign the receiving of the documents handed over already to them, by us on 07.12.2024.

Subsequently and immediately the Financial records viz Vouchers etc will be handed over.
Regards
Team, BoM 2023-24 PTAOA

पारस परिवार सन्देश channel.

29 Dec, 04:24


Audio from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

27 Dec, 09:30


16 तरह की धान्धलियां

और हां, आपको पता है कि जब बैलेट बॉक्स उल्टे किए गए उसमें से 825 बैलेट पेपर निकले, जबकि इलेक्शन ऑफिसर ने बताया था कि 817 वोट पड़ी है।

तो बैलट बॉक्स में से 825 बैलेट पेपर कैसे निकाले???????

पारस परिवार सन्देश channel.

27 Dec, 09:28


Photo from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

27 Dec, 02:47


Audio from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

26 Dec, 18:02


This new Board will land in jail and this election Committee too, but are trying to implicate innocent residents by instigating them in their crime of gross fraud in election and getting signature on illegal Undertaking in the letter.

पारस परिवार सन्देश channel.

26 Dec, 17:45


" इधर‌ उधर की बात मत कर , बस ये बता कि डी आर ने इस फर्जी बोर्ड को आज 25 दिन के बाद भी Listing यानी कि सूचीबद्ध क्यूं नहीं किया ?? "
बात सिर्फ और सिर्फ इतनी सी है कि चुनाव में इ ओ और इ सी ( EO&EC Nexus)के चलते जो खुले आम द्वारा कानून का उलंघन और अनगिनत धांधलियां की गई और जिसकी वजह से ही कई शिकायतें हुई ।
यह कि शिकायतें सही थी और इसी लिए DR ने अब तक भी इस बोर्ड को Listing / मान्यता प्रदान नहीं की है । और अब जब DR, DM और सांसद जी भी इनकी असलियत को भांप चुके हैं तो ये लोग फिर से आम निवासियों बरगलाने और सुरक्षा कर्मियों के दुरुपयोग कर , व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।
आप सभी को पता है गत 26 दिन पहले ही हमने सोसाइटी का पूरा संचालन एवं प्रबंधन इन्हें सोंप दिया था। आज पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। सही कहा है झूठ का बोल बाला अब और नहीं चलेगा।
सत्यमेव जयते 🇮🇳
जय हिन्द 🇮🇳

पारस परिवार सन्देश channel.

26 Dec, 17:35


Dear Residents,
Your Tower Guards have been given this illigal & misleading document by the Unrecognised BoM -24, to obtain your signatures
We Appeal you all to not to sign this as it's contents are misleading & irrelevant and very cleverly framed . Just to illustrate, please check the Undertaking Para as underlined portion about the conduct of AOA Board Election, I quote " Irrespective of Bye-Laws" unquote . like wise ,
The entire document is very misleading and aims to extract your consent to the illigalities & irregularities by EO & EC both towards the conduct of this election.
Pertinent to update you the Deputy Registrar of Societies has taken the due cognigence of various complaints and accordingly has not Listed this BoM-24 even after 25 days of submission of documents for his action.
Your Truely
Jai Hind 🇮🇳

पारस परिवार सन्देश channel.

26 Dec, 17:35


Please see the audacity of these people .. check the underlined portion , "Irrespective of any bylaws provision as it .." means Laws or Bylaws had no meaning & relevance during the conduct of this election.😜

पारस परिवार सन्देश channel.

26 Dec, 15:48


Suna hai Tower 11 का Facade Repair karne ke liye ek commity Banai gai hai।
आशा करते हैं कि यह कमेटी अपने प्रयासों में सफल हो।
क्या मैं इस कमेटी से या नए बोर्ड से यह पूछ सकता हूं की क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही है Facade को रिपेयर करने के लिए, ताकि बाकी टावरों को भी साथ-साथ इसका फायदा मिल सके और सभी टावर शीघ्र रिपेयर हो सकें।
एक दो सवाल;-
1. Facade के लिए पैसा कौन कलेक्ट करेगा। कमेटी करेगी या बोर्ड आफ मैनेजमेंट करेगा।
2. यह पैसा किस अकाउंट में इकट्ठा होगा
3. कुछ लोग शायद ऐसे भी होंगे जो यहां पर नहीं रहते हैं उनसे पैसा कैसे कलेक्ट किया जाएगा
4. यदि बाहर रहने वाले लोग पैसा नहीं देंगे तो वह हिस्सा कौन देगा और उसकी रिकवरी किस तरह से होगी
5. टेंडर कौन करेगा क्या बाहर से रिपेयर करने वाला वेंडर कमेटी पर भरोसा करेगा या बोर्ड आफ मैनेजमेंट को बीच में आना पड़ेगा
6. यदि पैसे की टूट हुई तो और वेंडर बीच में ही काम छोड़कर भाग गया तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा बोर्ड आफ मैनेजमेंट या कमेटी
7. हम लोगों ने पुराने बोर्ड ने कैंम से पैसा कलेक्ट करने की प्रक्रिया अपनाई थी जिसका इस नए वाले बोर्ड ने पुरजोर विरोध किया था तो यह कौन सा तरीका अपनाने वाले हैं रिपेयर के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए वह भी जरा बताएं या इसके लिए भी कमेटी कोई नया तरीका खोजने वाली है
8. यदि काम बहुत ही घटिया क्वालिटी का होता है तो उसके लिए कमेटी जिम्मेदार होगी या बोर्ड आफ मैनेजमेंट

पारस परिवार सन्देश channel.

26 Dec, 15:08


टावर 26 की लिफ्ट 1 दिसम्बर से ही आज तक लगातार कम से कम 10 बार खराब हो चुकी है, और कोई ना बोलने वाला, ना देखने वाला, ना कोई इसको ठीक कराने वाला।
अजब लाचारी का माहौल हो गया है।

पारस परिवार सन्देश channel.

21 Dec, 14:35


Dear Residents and my respected elders,
Paras Tierea Society
Greetings!!!
मेरा आप सबसे निवेदन है कि जो यह नया बोर्ड 2024 आया है यह सोसाइटी के काम में ध्यान नहीं दे रहा है, काम में समय भी नहीं लग रहा है। इनको कहा जाए की अकाउंट में फंड फ्लो स्लो slow हो गया है। सुनने में आया है कि इन्होंने चुनाव से जस्ट पहले लोगों को यह भी कह दिया था कि ज्यादा पैसे से रिचार्ज ना करें।
कैंम CAM का नेगेटिव बैलेंस बहुत बढ़ता चला जा रहा है।
कैंम CAM कलेक्ट करने में ध्यान लगाए, नहीं तो आने वाले समय में पेमेंट की दिक्कत आएगी।
कैम कलेक्शन एक लगातार प्रक्रिया है। हम अपने समय में बीच-बीच में मुहिम चलाकर इस काम को किया करते थे।
यह सोसाइटी बहुत बड़ी है, आराम तलबी से काम नहीं चलेगा। हमने 12-12, 18-18 घंटे इसमें दिए हैं।

एक सलाह के रूप में इसे स्वीकार करें और कैम CAM कलेक्शन को बढाएं।

अब क्योंकि जीनियस एप की एक्सेस भी हमारे पास नहीं है एवं समस्त ओप्रेशन,इस नए बोर्ड के पास है। फिर भी एक अनुमान के अनुसार लगभग Rs.3.50 Cr (साढे तीन करोड रुपए) का नेगेटिव कैम CAM बैलेंस हो गया है।

पारस परिवार सन्देश channel.

21 Dec, 05:38


Sanction Note signed in July 2024, for Rs. 1.37 Cr PVVNL bill

पारस परिवार सन्देश channel.

21 Dec, 05:28


लगभग 20 contracts and agreements हैं जो हमने बनाएं है - for service provider like ANSECURE, Citiforce, Abante, OTIS and TKE, TechXpert, STP vendor, waste Management, DG Rooms, CCTV cameras, Radius/XeniusSEMS, ........ etc
इनको बनाने में कितना समय और एनर्जी लगी होगी।

इनको तो केवल इन एग्रीमेंट्स को पढ़ने में ही 10 लोगों की टीम को 10 दिन से ज्यादा का समय लग गया।
मतलब यह कि यदि एक व्यक्ति लगा होता तो 100 दिन का टाइम लगता है, वह भी तब जबकि वह एनालिटिकल माइन्ड का हो और उसको सारे लीगल एस्पेक्ट्स पता हों।
हमने इस सोसाइटी के सारे काम धाम को सिस्टमैटिक करने में बहुत मेहनत की है। बस बता इसलिए नहीं पाए क्योंकि एक तो काम करना, दूसरा विक्रांत महाजन ने जो चारों तरफ भ्रम फैलाया हुआ था उसके लिए अधिकारियों के चक्कर ही काटते रहे।
और यह इंसान अपनी चाल में कामयाब हो गया, इस व्यक्ति ने झूठ को फ्रेब को स्थापित करने में पूरी जान लगा दी। काबिले तारीफ है।
यदि इस तरह के लोग सोसाइटी के वेलफेयर में काम करते होते तो आज हमारी सोसाइटी की हालात और भी ज्यादा अच्छी होती है।

पारस परिवार सन्देश channel.

21 Dec, 05:12


Dear friends and my elders,
Paras Tierea Society,
Greetings!!!

Yesterday we signed the cheque and RTGS form also for electricity bill payment to PVVNL.
The sanction note was signed by the newly elected Board 2024.

It was a good feeling seeing that they signed on the same "note format" systemetiged by us.

दरअसल हमने पिछले 18 महीना में सोसाइटी में इतना काम कर दिया है कि इनको ज्यादा सोचने समझने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
बस जो छोटी-छोटी जरूरते हैं उनको करते रहें। और हमको धीरे-धीरे कोसते रहें तो 1 साल ऐसे ही निकल जाएगा।

जैसा कि मैंने कई बार बताया है कि हमने "अप्रूवल नोट" और "सैंक्शन नोट" का एक फॉर्मेट बनाया हुआ था।
किसी भी कार्य पर खर्च को करने के लिए टेक्निकल मैनेजर, स्टेट मैनेजर और अकाउंटेंट यह तीन लोग उसे अप्रूवल और सैंक्शन की जांच करके फिर बोर्ड के साइन करने के लिए प्रेषित करते थे।
तो किसी भी परचेस के लिए लगभग 6 से 7 लोगों के सिग्नेचर होते थे, हर कोई जिम्मेदार होता था। अब वही फॉरमैट इन को भी अपनाना पड़ेगा।
इस सिस्टम को बनाने में भी और रिफाइन करने में वक्त लगा था।
इनको सारा सिस्टम, सारी प्रक्रिया, सब बना बनाया और थाली में सजा कर मिला है।
इनकी प्रोग्रेस का ग्राफ हमसे कहीं ज्यादा अच्छा होना चाहिए क्योंकि इनको लॉन्च पैड अच्छा मिला है।

बस दुख इस बात का है कि हम काम करते रहे और यह लोग भ्रम फैलाते रहे।
हम अपना किया हुआ काम पब्लिक को प्रचारित प्रसारित नहीं कर सके।

पारस परिवार सन्देश channel.

21 Dec, 04:56


We signed the cheque based on the sanction note signed by treasurer and Secretary of the new Board 2024.
This sanction note is being used since day one of takeover from Builder with many continuous improvements/modifications.
We had systemetiged this format.

पारस परिवार सन्देश channel.

14 Nov, 10:26


Election Committee List_12.11.2024_Master1 (1).pdf

पारस परिवार सन्देश channel.

14 Nov, 10:24


प्रिय पारस टिएरा निवासियों,
नमस्कार!!!
जैसा कि आपको मालूम है हमारी सोसाइटी के क्लब में वोटिंग लिस्ट के Updation का काम जारी है और इसका अन्तिम समय कल दिनांक 15 नवंबर 2024 को शाम 5:00 तक है।

दो लिस्ट लगी हुई हैं।

आपकी सुविधा के लिए यह दोनो लिस्ट यहां भी संलग्न की जा रहीं हैं।

आप अपना नाम इन लिस्ट मे देख ले।
यदि आपका नाम इसमें नहीं है तो रजिस्ट्री के पृथम चार पेज, ट्रांजैक्शन स्लिप या फीस रसीद इत्यादि जो भी उपलब्ध है वह लेकर आप पारस क्लब पहुंचकर वोटर लिस्ट मे अपना नाम सुनिश्चित करा लें।
यदि किसी मदद की आवश्यकता हो तो फैसिलिटी ऑफिस में श्री विकास सालार जी से संपर्क करें।
धन्यवाद
टीम, बोर्ड आफ मैनेजमेंट,
पी.टी.ए.ओ.ए.

पारस परिवार सन्देश channel.

14 Nov, 04:36


2018-19 BOM -R.pdf

पारस परिवार सन्देश channel.

14 Nov, 04:36


बिल्डर के विरुद्ध 01June 2023 को
वो‌ जंग जो कबकी खत्म हुई,
उसके गुर्गों के जुल्मों की किताब भारी है ,,
जंग अभी भी जारी है, जारी है।‌
जय हिन्द 🇮🇳 जय मां भारती 🇮🇳
Please have a passionate study of our successful Struggle by "Team We Care" since 2018 onwards ..
This shall continue 💪💪🙏 Need Your Support..
👇👇👇

पारस परिवार सन्देश channel.

14 Nov, 03:14


Dear Residents
Greetings!!!
Our WhatsApp group "Paras Team- we care" has been deactivated by WhatsApp Co. due to reasons unknown.

इस विषय के जानकार यह जानते होगें कि किसी ग्रुप को बन्द करवाना हो तो कैसे करवाते है।

अब आप देख लीजिए कि यह विरोधी लोग किस हद तक जा सकते हैं, शिकायत कर करके।
चुनाव प्रक्रिया तो आप देख ही रहे हैं कि हद तक गैर कानूनी ढंग से की जा रही है।

We are trying to get it reactivated.
हम सब हिम्मत नहीं हारेंगे, और गुंडे मवालियों के हाथ में सोसाइटी को नहीं जाने देंगे। लेकिन यह हम सबको मिलकर करना होगा।Dear Residents,
1. This is the true face of these Builder Proxy Gang .. imagine the kind of illegal & brazen manner all the rules have been thrown aside just to facilitate this very Gang to form BoM by hook or crook .. Just analyse & visualise following:-

A - Cash Collection to the tune of 4.7 lac plus , for Membership without this amount being accounted & deposited into any of Govt or PTAOA Account. How can this cash be adjusted against the Election Expenses and on what authority ??

B - The kind of forced entry of their Load Carrier Vehicle by threatening the Security Guards with डंडों के बल पर at Mid Night.

C - Even attacking the AOA & Facility Office to get the permission for illigal modification of their Balcony, without following the due process.

D - Conspiring to get our "We Care" Social Media Group deactivated..

2. As you all are well aware that the saga of our "Team We Care" struggle with Builder & it's proxies is not new , We have been at it since 2018 and are successful to bring our Society out of the clutches of Slavery & Exploitation of Builder. His proxies are now trying to usurp the democracy of ours and undo this journey from " "सम्राज्य से स्वराज्य" . Be rest assured that it will continue with rather much more stronger Unity & Resolve, irrespective of all such huldles ..
We need your support..
"साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जायेगा,मिल कर बोझ उठाना "
Just shared with you the above true story of our continuous struggle in pursuit of Our Better Habitat @ Paras Tierea l . Please have a passionately honest view of this ..
Jai Hind 🇮🇳
Team We Care

पारस परिवार सन्देश channel.

11 Nov, 12:26


‎Col Ramesh Gautam से प्राप्त फ़ोटो

पारस परिवार सन्देश channel.

11 Nov, 12:26


Dear Residents,
Greetings 👏
Wishing you all a Free & Fair AOA Election with Healthy Competitive Spirits amongst us all .
May the Best Ones Win ..
Jai Hind 🇮🇳
Team We Care .

पारस परिवार सन्देश channel.

08 Nov, 04:07


SUB : WHAT AILS THE GHS ENVIRONMENT IN Gbn & DoD is CRITICAL

Dear Friends,
🙏🙏🇮🇳
Good Morning 🌄

1.Having carried out a brief analysis on the subject, the study statistics of GHS Environment in Gbn shows that -

A - Only 41% of Societies have been granted full OC means Fit for Occupation and please do not mix it up with Completion Certificate (CC) which implies "No Dues of any kind pending against the Development Authority ( निकाय)"

B - Out of balance 59% , only 30% have partial OC means the project went to NCLT or incomplete for misc reasons.

C - In all GHS with Category  A or B with OCs , 61% only have Regd AOAs as per SRA-1860 and out of these 61% ,only 23% Societies have been given proper Handover by respective Developers. Mainly these Societies are the one who came under the ambit of UP Apartment Act -2010/11 or RERA post 2016.

D - Out of these 23% AOA Managed Societies just 3.5 % only have their proper DoDs means most of these are doing well with least disputes .

E -  Out of all Societies at Sr -C , 95 % of AOAs have ongoing election related disputes due to Election without DoD or in violation of DoD . 

2 .  So, just imagine the kind of highly unstable GHS  environment we are living and per-se to do with.. .It's not appropriate to comment about our own set up  bcz that may be biased .

3 . Suggested  Way Forward -

A -  Residents must shed out the " तैनु की ये मैनु की" syndrome means that being stakeholders ,we all must contribute our best & constructively towards the betterment of AOA  administration and Definitely not through Virtual GBs & बेसंवादs . Just Remember!!Only few politically motivated or backed BoM / 9 or 10 Board Members can never do justice, if we don't have time , at least the inteligencia must contribute and boost up the strength of their AoA Boards .

B-  These GHSs must not fall prey to the residents who have proven streak of Urban Naxalites / आंदोलन जीवी /झोला छाप Experts /Builder Proxies, Pseudo सेवकs etc etc , as all these basically thrive on their abilities to devide the entire society in various sect based groups claiming to be the self styled bosses just for photo Ops and collecting चंदा ,in  business of Breaking News etc etc . Pertinent to add that fortunately our AoA Board is not aligned to any such kind of  politics  or मठाधीश कल्चर . Yes ,we do not hesitate to approach  our Elected Representatives directly for the Common Good of us all and we shall continue to avail this right from them..

C -  Remember ! no one is indispensable in any system. We must groom the Young, Positive,Bold and morally upright Minds  to take up future Responsibilities as AOA President , Secy etc etc .. they may err or make mistakes .. we all have to & must groom them and support them .

D -  Our Modal Bye Laws have certain serious anomalies, these need to be rectified by way of its Legislative Amendments.

E -  The last but not the least , irrespective of defects or systemic draw backs in GHS AoA environment, the residents must Unite & Fight for "Good Common Cause " to avoid their exploitation by self serving , goons , proxies & corrupts in this our very system including the govt agencies. And here , please allow me to be blunt by concluding that -

" बटेगें तो अशांति रहेगी ,  और 
इक्कठे होंगे तो खुशहाल रहेंगे।

*********

यानी कि 🙏🙏🇮🇳
साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जायेगा,मिल कर बोझ उठाना।
साथी हाथ बढ़ाना साथी रे ।

धन्यवाद
जय हिंद ,जय मां भारती।
आप सभी का,
कर्नल रमेश गौतम - Retdp1

पारस परिवार सन्देश channel.

06 Nov, 06:29


श्री विक्रांत महाजन का आचरण हमेशा सोसाइटी में निवासियों को भड़काना, गुमराह करना, गैर क़ानूनी कार्य करना, तथा गलत काम करने वालों को समर्थन करना, गलत काम करने का समर्थन / नेतृत्व करना रहता है। आज भी वह यू पी अपार्टमेंट एक्ट आदर्श उपविधि की धारा 42(1) का उल्लंघन करने का काम करने पर आमादा है।

पारस परिवार सन्देश channel.

06 Nov, 05:20


Mr Vikrant & his team

आप की ये जो आन्दोलन जीवी, Leftist और असमाजिक गति विधियां हैं, उन्हें त्याग दें। आज नहीं आप गत वर्षों में भी इस प्रकार से कृत्यों में संलिप्त रहें हैं। क्लब को AOA से छुड़ाने के लिए आप द्वारा Builder के Bouncers को अपने guest बता कर उन्हें सोसायटी परिसर में इंट्री करवाना,इस मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है। आप स्वयं को पीछे रख अन्य को फ्रंट में कर उनके कंधे पर जो बंदूक चलाने की मानसिकता है, आप उस से बाज आएं, इसी में आप की और सर्व समाज का कल्याण है । यही सब की जिम्मेदारी भी बनती है।
Your this AOA Board supports & encourages all religious activities as community good will and without any individual ( व्यक्ति विशेष) नाम के आधार पर। मि० ए के झा को बार बार ये अनुरोध किया है कि वे‌‌ इस बैनर‌ पर स्वयं के स्वार्थ के वश हो promote करने के लिए अपनानाम न लिखें और इसे एक सामूहिक प्रयास ही समझ कर आगे बढ़ना उचित रहेगा। इस विषय में किसी प्रकार की ठेकेदारी करना बड़ी ही घटिया और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना है जो सर्वथा उचित नहीं है। अतः हम में से कोई भी इस तरह के सोसायटी में सामाजिक सद्भाव और और सोहार्द को बिगाड़ने का प्रयास न करें, अन्यथा आपको इस के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं ।
जय हिन्द 🇮🇳🙏🙏

पारस परिवार सन्देश channel.

06 Nov, 05:20


Mr Vikrant & his team

आप की ये जो आन्दोलन जीवी, Leftist और असमाजिक गति विधियां हैं, उन्हें त्याग दें। आज नहीं आप गत वर्षों में भी इस प्रकार से कृत्यों में संलिप्त रहें हैं। क्लब को AOA से छुड़ाने के लिए आप द्वारा Builder के Bouncers को अपने guest बता कर उन्हें सोसायटी परिसर में इंट्री करवाना,इस मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है। आप स्वयं को पीछे रख अन्य को फ्रंट में कर उनके कंधे पर जो बंदूक चलाने की मानसिकता है, आप उस से बाज आएं, इसी में आप की और सर्व समाज का कल्याण है । यही सब की जिम्मेदारी भी बनती है।
Your this AOA Board supports & encourages all religious activities as community good will and without any individual ( व्यक्ति विशेष) नाम के आधार पर। मि० ए के झा को बार बार ये अनुरोध किया है कि वे‌‌ इस बैनर‌ पर स्वयं के स्वार्थ के वश हो promote करने के लिए अपनानाम न लिखें और इसे एक सामूहिक प्रयास ही समझ कर आगे बढ़ना उचित रहेगा। इस विषय में किसी प्रकार की ठेकेदारी करना बड़ी ही घटिया और सस्ती लोकप्रियता हासिल करना है जो सर्वथा उचित नहीं है। अतः हम में से कोई भी इस तरह के सोसायटी में सामाजिक सद्भाव और और सोहार्द को बिगाड़ने का प्रयास न करें, अन्यथा आपको इस के गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं ।
जय हिन्द 🇮🇳🙏🙏

पारस परिवार सन्देश channel.

06 Nov, 04:32


This is the real face of Shri Vikrant Mahajan that instead of getting into truth, he is finding Opportunity for his political gains and spreading hatred and negativity in the society.

पारस परिवार सन्देश channel.

06 Nov, 03:37


Audio from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

06 Nov, 02:59


It is learned that Some people even called & complained to the VIP in whose name Shri A K Jha is collecting money that he has to give some money to the the VIP to get his presence on the Chhat Pooja festival in Park.

How can such people be promoted in our campus.

पारस परिवार सन्देश channel.

06 Nov, 02:56


Shri A K Jha called me yesterday and i requested that since your name has been in the air for Money collection in the name of Chhat Pooja and some people even complained that this time also he is collecting the money in the same way which has been a cause of dispute for such a great Festival, we advised to him to putup banners without names just Cellphone numbers. But he started abusing dirty to those spreading his money collecting drive. Then i disconnect the call saying send your banners to Facility Office, we will put up, hiding just names leaving number as it is.

And you see the forcefully threatening by Shri Vikrant to the Management Office and forcefully putting up the Banner at Gates by instigating the residents.

Can you support such a thretening style in the society. What this person is upto????

Instigator??

Shri Vikrant is found many times acting in this style, Instigating people to be part of his Forceful illegal, bullying, gundaism drive in this society.

Watch his gunda act.

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 12:31


https://chat.whatsapp.com/L1MHWSWHNTI4M2wvq4XcL6

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 12:27


Hey! I’m sharing with you a Notice posted by Paras tierea society about Connect for Authticated information of Society . To see the Notice, tap on this link:
https://nbhd.co/g/notice/0tc3mT

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 10:54


‎Col Ramesh Gautam से वीडियो

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 10:34


Letter by Builder to Dy Registrar for UDS of DoD

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 10:26


Google answer on DoD and its importance

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 10:19


Calls from residents on importance of DoD

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 10:05


Audio from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 08:10


Build Up pressure on Noida Authority for Certificated DoD. NA can do it.

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 07:59


Deed of Declaration के बिना होने वाले नुकसान:-
1. Club हाथ से चला जाएगा
2. चुनाव विवादित हो जाएगा और आई.एफ.एम.एस. देने से बिल्डर बच जाएगा।
3. 1 करोड़ CAM नहीं देगा
4. Incomplete project liabilities की भरपाई बिल्डर नहीं करेगा। यह रकम लगभग 155 करोड है।
5. Incomplete Project Liabilities:-
i. एक्सपेंशन जॉइंट,
ii. बेसमेंट 1 & 2 की flooring,
iii. DG sets,
iv. 2804 Water connection
v. बिजली का बकाया load sanction
vi. छोटा STP को बड़ा करना
इत्यादि इत्यादि
6. बिल्डर ने हम सबसे inflated super area का extra पैसा charge किया हुआ है, DoD में सब का खुलासा हो जाएगा। बिल्डर यह होने नहीं देगा यदि चुनाव डी.ओ.डी के बिना हुए तो

कैश मे पैसा जमा करके यह चुनाव प्रक्रिया पहले ही गैर-कानूनन और विवादित हो चुकी है।

यदि यह चुनाव बिना डी.ओ.डी. के हुआ, तो ना तो बिल्डर कोई पैसा देगा और न हीं यहां पर दोबारा चुनाव होंगे अगले 10 - 15 साल तक।

अब फैसला आपके हाथ में है कि नोएडा अथॉरिटी के ऊपर दबाव बनाकर अगले 2-3-4 महीने में certified DoD हासिल कर ली जाए और चुनाव कराया जाए।

या फिर गैर-कानूनी तरीके से चुनाव करा कर अगले 10-15 साल के लिए अपने आप को कोसते रहें इस गलती के लिए।

पारस परिवार सन्देश channel.

04 Nov, 07:26


DoD and how to avoid delay in election

पारस परिवार सन्देश channel.

03 Nov, 16:43


Photo from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

03 Nov, 04:04


Contesting right to Un-registered Aptt Owners

पारस परिवार सन्देश channel.

03 Nov, 03:57


Letter to EO by DR 30 Oct for dismantling EC, and Election Expenditure

पारस परिवार सन्देश channel.

01 Nov, 12:25


No action on Builder by Team B

पारस परिवार सन्देश channel.

01 Nov, 11:48


Dear Members,
आप थोड़ा सा भी सामान्य logic और विवेक से सोचें कि आखिर क्या वे कारण है कि ये बिल्डर proxy और EO बिना किसी सत्यापित DoD और दिये हुए नियमों को ताक पर रख कर, कैसे भी हो चुनाव कराने पर आमदा है ? और ईश्वर न करे ,अगर ये अपनी इस गहरी साज़िश में अगर कामयाब हो भी जातें हैं तो,इस के प्रथम दृष्टया निम्न दुष्परिणाम हो सकते हैं :-

(क) बिल्डर एक छद्म फैसिलिटी कंपनी और सिक्यूरिटी एजंसी के तौर पर वापिस सोसायटी में काबिज हो जायेगा।

(ख) वे सब जितने भी मुकदमें हमने IFMSF ,Sinking Fund , 2804 पानी & बिजली कनेक्शन, कम्यूनिटी सेंटर ( क्लब) एवं अन्य liabilities की recovery हेतु दायर किए हैं, ये उन सब को pursue न कर exparte builder favour में खत्म हो जाने देंगे।

(ग) बिना सत्यापित DoD के सरकारी अधिकारी द्वारा चुनाव का हवाला को देते हुए, बिल्डर कोर्ट में ये plea पेश करेगा कि क्लब और दोनों commercial complexes उसकी independent estate है, अतः AOA का इन पर कोई अधिकार नहीं है, यानी कि हमारे ही क्लब एवं दोनों Commercial Complex जिनकी present Estate Value approx 600 करोड़ है, इस पर हमारा क्लेम कमजोर पड़ सकता है।

(घ) चूंकि यह चुनाव संपन्न होने से पहले ही दूषित करार हो जाने से या तो मामला कोर्ट में या DR के पास इस के प्रति शिकायत होने पर मामला SDM Sadar की कोर्ट में जायेगा और फिर जैसे कि बिल्डर ने अपने Proxies की मदद से 2019 से 2023 तक यहां अत्याचार और खुली लूट मचाई, ठीक उसी प्रकार से बिल्डर अपनी Proxies Vikrant & Coy के जरिए इस बार ये अव्यवस्था अगले 10 साल तक जारी रख सकता
है ।
(च) और इन सबसे भी ज्यादा भंयकर परिणाम यह हो सकता है कि सोसायटी में गुट बाजी इस घटिया या तीखी हो सकती है कि माहौल बद से बद्तर हो सकता है। लेकिन हम ये हम आप सभी को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे।

साथियों🙏🙏 इस सब के बावजूद हमारा आप सभी से करबद्ध यही अनुरोध है कि आप अपना फैसला स्वयं के विवेक से ही लें , यह कि हम सभी का हित सोसाइटी परिसर में सबका साथ, विकास, विश्वास,आपसी सौहार्द और सहयोग में ही निहित है।
जय हिन्द 🇮🇳

पारस परिवार सन्देश channel.

01 Nov, 09:32


*WHAT IS DoD and WHY IS THIS SO IMPORTANT:-*
Deed of Declaration (DoD) is submitted by the Promoter/builder to the Development Authority (Noida Authority in our case).

This DoD (apart from many other imp things) mentions the super area charged by the builder to the buyers.
In our case, the Builder did not submit it properly, obviously to avoid the correct calculations and extorting extra money charged illegally to each of the Apartment Owners as he has shown inflated super area.

If the correct certified copy of DoD from Noida Authority is received, the builder will have to refund lakhs of rupees to each of the Apartment Owners.
Otherwise also, at the time of re-development & construction after 30 years or so, thos DoD will be the only document to save owners' rights in the Society including our un-divided share in the common area viz Club, parks, drive ways, commercial areas etc.

So, Dear Residents, this the fight with the builder and in front of you is his B team in the name of Team Accountability.


This is why Builder has pushed his team B to throw out this Board who are well versed with the legal provisions and fighting with the builder for our fellow residents.

6.45 Crore की demand तो हमने Hon'ble High Court से Noida Authority के through builder को दिला दी है.

If we are out, this money will never come back.

क्या आज तक टीम B ने कभी बिल्डर के खिलाफ काले झंडे उठाए हैं या कभी एक भी पत्र लिखा है बिल्डर को कि हमारा IFMS दे दो, SINKING FUND दे दो।
नहीं ना?
अब शायद झूठ-मूठ मे चुनाव के समय उठा भी लें।

क्या यह कभी इस बोर्ड के खिलाफ एक भी सबूत जुटा पाए हैं, करप्शन का। नहीं ना?
जितनी बार भी इन्होंने आरोप लगाए इनको मुंह की खानी पड़ी है।

So, my dear fellow residents, please beware of the "Wolf in the skin of Goat". And take your decisions well thought and carefully.

Regards
Board of Management, PTAOA

पारस परिवार सन्देश channel.

01 Nov, 06:45


कृपया पृष्ठ संख्या 05 पर Clause no 05 and 08 और पृष्ठ संख्या 10 पर Clause No 27 (2) जिसका हमने अपने पत्रों में जिक्र किया हुआ है।

पारस परिवार सन्देश channel.

01 Nov, 06:41


Document from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

01 Nov, 06:30


प्रिय पारस टिएरा निवासियों, नमस्कार!!!
हम हमेशा ही सोसाइटी के निवासियों के अधिकारों के लिए नियम और कानून की बातें करते रहे हैं, क्योंकि पिछली कई बार चुनाव के ऊपर सवालिया निशान लगे हैं और बिल्डर ने उनकी आड़ में हमारा आई.एफ.एम.एस. और सिंकिंग फंड नही देने का बहाना किया है।
इसलिए हमारी यह मंशा रही है कि चुनाव नियम अनुसार ही हो।

और डेप्युटी रजिस्टार महोदय से भी हमने यही निवेदन किया है और उन्होंने भी चुनाव अधिकारी को आगे यही निर्देश जारी किए हैं।

हमने कभी भी चुनाव को रोकने की बात नहीं की है। तभी तो हमने 6 दिसंबर 2023 को ही डेप्युटी रजिस्टार महोदय को पत्र लिखकर यह निवेदन किया था कि किसी सरकारी अधिकारी द्वारा नियम अनुसार चुनाव कर दिया जाए क्योंकि बिल्डर ने चुनाव को विवादित किया हुआ था, और मामला एस डी एम कोर्ट मे था।

हमारे registered Bye-Laws की Clause 05 और 08 इसी बात को कहती है कि वोटर लिस्ट शेयर प्रमाण पत्र जारी कर ही बननी चाहिए। प्रत्येक अपार्टमेंट का शेयर तो केवल डी.ओ.डी. मे ही दर्ज होता है, उसके अलावा और कोई document नही होता share percentage के लिए।

जो लोग इस तथ्य को First Hand read करके समझाना चाहते हैं, उनके लिए मैं दोबारा से रजिस्टर्ड बाय लॉज भी अटैच कर रहा हूं।

टीम अकाउंटेबिलिटी के मेंन करता-धर्ताओं का मुख्य उद्देश्य बॉर्ड पर कब्जा करना है, उससे ज्यादा कुछ नहीं है।
बार बार झूठ लिखते है। सौ बार लिखेंगे तो सच्चा-सा लगने ही लगेगा।

हमको रात दिन काम के साथ साथ, इनके द्वारा विभिन्न विभागों मे फैलाए झूठ के स्पष्टीकरण देने मे भी समय और उर्जा लगना पडा है।

बहुत सारे निवासीगण इनके झूठ और निगेटिव ट्रालिंग रवइये के कारण ग्रुप्स पर अपना विचार भी रखना या लिखना भी पंसद नही करते, लेकिन सोसाइटी मे इनकी गुड्डा गर्दी के खूब चर्चे है।

सुनने में आ रहा है कि इन्होंने अभी से यह सोच लिया है कि यही लोग चुनाव में जीतने वाले हैं और बिल्डर की पुरानी टीम से पुराने मैनेजर और डिप्टी मैनेजर को यहां पर लाने के लिए बात कर ली है।

हमने बिल्डर से इस सोसाइटी को छुडाया।
अब यह आप सबके हाथ में है कि फिर से सोसाइटी प्रबन्धन को बिल्डर के हाथ में देना है या अपने हाथों में रखना है।

सादर
बोर्ड आफ मैनेजमेंट, पारस टिएरा अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन

पारस परिवार सन्देश channel.

31 Oct, 12:49


Safe Deepawali

पारस परिवार सन्देश channel.

31 Oct, 02:25


Photo from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

31 Oct, 01:56


🙏 आप सभी को दीपावली महापर्व की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 🎇
🪔🪔
कर्नल रमेश एवं राजेश्वरी गौतम 🙏🙏

पारस परिवार सन्देश channel.

30 Oct, 11:13


Dear Residents,
Happy Diwali 🎇🎇
to all our Families.
Sharing with you the implicit directions by Dy Registrar of Societies Gaziabad, to DSO / EO Gbn ,to conduct the AOA Election strictly as per the Modal Bye Laws of the Society. That will pave the way for free & fair elections with no scope of dispute in future.
However, the way the Builder Proxies are Indulging in cash collection under the garb of Membership and without any duly certified DoD by CEO NOIDA , it is clear that they are bent upon pushing the elections in brazen violation to the norms & rules . So much so that the manner in which the Builder has been influencing the entire system , we shouldn't be surprised that EO may even resort to issue back dated communication/orders to push the elections through with all the irregularities.
Let's hope the good sense shall prevail and justice will be done by our members in the larger and long term interest of our Society .
Best Wishes.
Team PTAOA

पारस परिवार सन्देश channel.

30 Oct, 11:12


‎Col Ramesh Gautam से डॉक्यूमेंट

पारस परिवार सन्देश channel.

29 Oct, 15:29


Photo from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

28 Oct, 16:14


Dear Residents ,
Sharing with you a Notice posted by Paras tierea society about CALLING THE OUTSIDERS TO PLAY FOOTBALL, CRICKET IN CENTRAL PARK AND TO PLAY IN SPORTS COMPLEX UNDER THE GARB OF GUESTS . To see the Notice, tap on this link:
https://nbhd.co/g/notice/mwqMM

पारस परिवार सन्देश channel.

28 Oct, 13:33


👆👆
Dear Residents,
Recurring Cases of Dog Bites and the administrative apathy towards this has been escalated to the level of "State Human Rights Commission" for necessary & priority action .
For your update please.
Jai Hind 🇮🇳

पारस परिवार सन्देश channel.

25 Oct, 02:51


It's 45th dog bite case this year in our Society. please be our voice & support this common cause 🙏

https://x.com/777Gautam/status/1849630935441887333?t=gIORKc9vekXYaBeTLBzHzA&s=08

पारस परिवार सन्देश channel.

22 Oct, 18:20


श्री ए.के. झा निवासी टावर 11 के द्वारा माननीय मजिस्ट्रेट के कार्यालय में शिकायत का निवारण आज हो गया है। जिसमें श्री झा के सभी शिकायतों को झूठा और निराधार पाया गया।

माननीय सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय से यदि कोई लिखित आदेश आएगा तो वह निवासियों को प्रसारित कर दिया जाएगा।

गेटों से आवागमन के बारे में कोई स्थिति नहीं बदली गई है, केवल इतना कहा गया है कि इमरजेंसी की स्थिति में किसी भी गेट से एंबुलेंस और बीमार व्यक्ति की गाड़ी को बाहर जाने दिया आएगा जाए, जो कि पहले से ही यह नियम लागू है। इसमें कोई नई बात नहीं है।
माननीय सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का समय बर्बाद करने के लिए भी इनको डांट लगाई गई है और डॉक्टर विवेक तोमर को भी डांट लगाई गई है कि वह किस अधिकार से श्री झा के साथ वहां पर बैठे हुए हैं और वार्तालाप कर न्यायालय का समय बर्बाद कर रहे हैं।

श्री झा अथवा उनके साथ गए किसी व्यक्ति ने इस परिसर में यह झूठी खबर फैलाई है कि मिस्टर झा केस जीत गए हैं, और सभी गेटों से आना-जाना हो सकता है। इस अफवाह के चलते अभी गेट नंबर 3 पर एक निवासी ने Exit करते हुए बूम बैरियर तोड़ दिया है।

आप सभी से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, और फैसिलिटी ऑफिस द्वारा जारी अथवा बोर्ड आफ मैनेजमेंट द्वारा जारी लिखित नियमों का पालन करें और इस परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें।

हम सब मिलकर इस सोसाइटी को बहुत सुंदर बना सकते हैं।
धन्यवाद।

पारस परिवार सन्देश channel.

21 Oct, 08:01


*With no support to home buyers by the administration from the builder atrocities,how does one justify the steep increase of 25 to 30% circle rate for apartments.? Double trouble* . Home buyers always the soft target . Rgs

पारस परिवार सन्देश channel.

20 Oct, 07:20


Photo from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

20 Oct, 04:13


Video from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

20 Oct, 01:34


Dear aptt Owners,
Exercise of  matching of list of valid members and such missing names with the record of  receipts with us is underway and we will submit it to the EC timely.

At the time of election, the existing Board is not barred from this exercise but they are involved to validate the list and enhance the number by the last moment.

By noon we will share a whatsapp number on NBH for those who have paid their membership fee in the past but their names are still missing. So that they NEED NOT TO VISIT  the Facility Office for this cause and just share receipts/transaction ref if need be ON GIVEN WHATSAPP Number.
Regards

पारस परिवार सन्देश channel.

19 Oct, 18:09


Builders team please read the message carefully and stop spreading rumors and falsehood.
For the sake of your preconceived lenses, please find the fact that what the the existing Board has written ?

पारस परिवार सन्देश channel.

19 Oct, 18:05


Dear Residents/ Apartment Owners
Paras Tierea Society
Greetings!!!

Kindly note that In our message on NBH today regarding memberships fee already paid by some owners, we just said that do not pay amount "AGAIN" again again again again.
"Builder की team को समझ आया क्या"

if you have paid already and your name is still missing.
We have not asked for that payment at all again.

We just asked that if you have paid already, no need to pay again.

The message is so simple, but if some one sees any and every thing with a different preconceived lense, than what to do with that.

पारस परिवार सन्देश channel.

19 Oct, 16:15


‎Col Ramesh Gautam से डॉक्यूमेंट

पारस परिवार सन्देश channel.

19 Oct, 16:15


Dear Members,
Please check your respective tower wise PTAOA Validated Membership list . In case of any names missing, please contact the NOC Billing Counter for necessary verification/ endorsement..
Jai Hind 🇮🇳

पारस परिवार सन्देश channel.

19 Oct, 10:19


Photo from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

19 Oct, 10:18


Hey! I’m sharing with you a Notice posted by Paras tierea society about Update on Membership of PTAOA . To see the Notice, tap on this link:
https://nbhd.co/g/notice/xkxWz

पारस परिवार सन्देश channel.

18 Oct, 17:36


Photo from S S Rana

पारस परिवार सन्देश channel.

18 Oct, 17:32


What a great show was today.

The डांडिया डांस festival and मेला।

it was so satisfying to see the residents enjoying together the colorful and melodious environment in Paras Tierea Society.

Thanks a lot to all the residents for such a overwhelming participation.

Regards
Team we care and
BoM, PTAOA

पारस परिवार सन्देश channel.

18 Oct, 15:27


Audio from S S Rana