MOTIVATIONAL LINE @motivational_sad_shayari_line Channel on Telegram

MOTIVATIONAL LINE

@motivational_sad_shayari_line


Motivational quotes 👇👇👇👇👇

https://t.me/+vkWW5mo0ryBiOGJl
https://t.me/+vkWW5mo0ryBiOGJl

Motivational Line (English)

Are you in need of some motivation and inspiration in your life? Look no further than the Telegram channel 'Motivational Line' (@motivational_sad_shayari_line). This channel is dedicated to providing you with daily doses of motivational quotes and uplifting messages to help you stay positive and focused on your goals. Whether you're feeling down or just need a little push to keep going, 'Motivational Line' is here to support you. Join the community of like-minded individuals who are on a journey to self-improvement and personal growth. Click on the link below and start your day with a dose of positivity! 👇👇👇👇👇 nnhttps://t.me/+vkWW5mo0ryBiOGJl

MOTIVATIONAL LINE

16 Feb, 11:06


📉😔😔😔 बहाने  V/S  सफलता 🏆🏆🏆📈

1. मैं इतनी बार हार चुका , अब हिम्मत नही...!
अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
2.मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...!
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
3. मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला...!
उचित शिक्षा का अवसर भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी भारत मे नही मिला था..फिर उन्होंने अमेरिका में स्कालरशिप से पढ़ाई की
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

4.बचपन से ही अस्वस्थ था...!
आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
5.मैने साइकिल पर घूमकर आधी ज़िंदगी गुजारी है...!
निरमा के मालिक करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचा और एम डी एच के ताउ ने टांगे पर मसाला बेचा और ज़िंदगी गुजारी ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
6.एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी...!
प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन को देख लो इनके पैर नकली है ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
7.मुझे बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है...!
थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जता था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
8.बचपन मे ही मेरे पिता का देहाँत हो गया था...!
प्रख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान के पिता का भी देहांत बचपन मे हो गया था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
9.मुझे बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी...!
लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
10.मेरी लंबाई बहुत कम है...!
सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
11.मै एक छोटी सी नौकरी करता हूँ ...!
इससे क्या होगा... धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे।पम्प पे तेल भरने की |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
12.मेरी कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है , अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा...!
दुनिया की सबसे बङी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
13.मेरा दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है अब क्या कर पाउँगा...!
डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
14.मेरी उम्र बहुत ज्यादा है....!
विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था।
अभिताभ ने अपनी पहली फिलम 27 की उम्र में बनाई थी.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
15.मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है...!
जेराँक्स फोटो कापी मशीन के आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था पर आज परिणाम सामने है ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
16.मेरे पास धन नही...!
इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
17.मुझे ढेरो बीमारियां है..!
वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको बीमारियो मे थे |
राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर काम नही करते थे।
स्टीफन हांकिंग को तो आप जानते ही होंगे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज आप जहाँ भी है या कल जहाँ भी होगे इसके लिए आप किसी और को जिम्मेदार नही ठहरा सकते ,
हर कामयाब और नाकामयाब इंसान को बिल्कुल उतना ही समय मिलता है, 24 घंटे
ये डिपेंड करता है कि आप कैसे इन्हें खर्च करते हो.
इसलिए आज चुनाव करिये - सफलता और सपने चाहिए या खोखले बहाने.! ✍️
   
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

MOTIVATIONAL LINE

16 Feb, 08:40


वो भी दान है.👏🏼
बस 1 𝗟𝗶𝗸𝗲 👍🏼 चाहिए.


😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

16 Feb, 08:40


जो बुरा है उसका त्याग दो

चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य..!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

16 Feb, 08:40


मन प्रेम के लिए नही

नौकरी के लिए चिंतित है.....!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

16 Feb, 08:40


एक झूठ, सौ झूठ बुलवाएगा,

तुम सच बोलना, समझने वाला समझ
जाएगा..!.

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

16 Feb, 08:39


Agree??

Yes ❤️
No 👎

MOTIVATIONAL LINE

16 Feb, 08:39


जब भी पढ़ाई करने बैठे,
ये सोचे कि आखिरी बार पढ़ रहा हूं,
कल मेरा Exam है,
यकीनन इस तरह की तैयारी,
एक अलग Level होगी !

MOTIVATIONAL LINE

16 Feb, 08:39


🖤

MOTIVATIONAL LINE

12 Feb, 17:16


INDIA BEAT ENGLAND BY 142 RUNS TO WIN THE SERIES 3-0. 🇮🇳

- Champions Trophy next stop. 🎯🏆

MOTIVATIONAL LINE

12 Feb, 17:16


RCB WILL ANNOUNCE THEIR CAPTAIN TOMORROW AT 11.30 AM IST

MOTIVATIONAL LINE

11 Feb, 08:59


दोनों फल एक ही पेड़ पर एक साथ में एक ही डाल पर लगे हैं लेकिन एक पक गया है और दूसरे में अभी और वक्त लगेगा कुदरत हमें इससे ये सबक सिखा रही है कि अगर हमारे साथ वाले को सफलता मिल गई है और हमें सफलता नहीं मिली है इसका ये मतलब नहीं कि हम नाकामयाब हैं बल्कि अभी हमारा सही वक्त नहीं आया है..!
सब्र करें.......

MOTIVATIONAL LINE

11 Feb, 08:59


*ये कलयुग है यहां*
*कर्म काले*

*और स्टेटस भगवान वाले*

🫵🏻💯

MOTIVATIONAL LINE

01 Feb, 12:41


ㅤㅤㅤㅤㅤㅤRAS Pre 2024

आज आपकी तैयारी का अंतिम दिन है। आप चाहें तो आज पढ़ाई को विराम दे सकते है पर लास्ट मोमेंट में किया हुआ रिवीजन काफी हेल्पफुल होता है। आज नया कुछ नहीं पढ़ना है जो पढ़ा है उसको नजरों में से निकाल सकते सकते है।
नींद के साथ कोई समझौता न करें, आज कम से कम 8 घंटे सोए। परीक्षा संबंधित आवश्यक सामग्री का प्रबंध आज ही कर लें, और निर्देशों को ध्यान से पढ़े। नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, नीला पारदर्शी पेन और पहचान पत्र तैयार कर लेवें। परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले यानी 11 बजे प्रवेश बंद हो जायेगा इसलिए यथासमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का प्रयास करें।
कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में अंगूठे के निशान (thumb impression) के स्थान पर अपना फोटो अपलोड कर दिया था, उन्हें किसी प्रकार की चिंता की अवश्यकता नहीं है, आपको परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा।
पेपर अटेम्प्ट करने के संबंध में पुन: आपको बता दें की प्री के पेपर में हाई एक्यूरेसी बहुत कम अभ्यर्थियों की ही रहती है इसलिए एक सेफ स्कोर के लिए अधिक से अधिक अटेम्प्ट करें। 100 मार्क्स के बेंचमार्क को क्रॉस करने के लिए 125-130+ अटेम्प्ट रखने का प्रयास करें। ज्यादा अटेम्प्ट कभी आपको परीक्षा से बाहर नहीं करते, अगर कर रहे है तो आप कम अटेम्प्ट में भी बाहर ही हो, और अधिक मेहनत की अवश्यकता है।
पेपर को 3 चरणों में अटेम्प्ट करना है, पहले चरण में केवल वो ही प्रश्न करें जिसमें आप अपने मत में 100% सही उत्तर मानते हो, एक सामान्य अभ्यर्थी के इस चरण में 70-80 प्रश्न अटेम्प्ट होते है। दूसरे चरण में आपको डाउटफुल प्रश्न अटेम्प्ट करने है जिसमें आपको 2 विकल्पों में डाउट है उनका ध्यान से विश्लेषण कर एलिमिनेट करें। तीसरे चरण में अंतर्मन से जवाब देने होते है अगर आपके अटेम्प्ट कम लग रहे है तो कुछ जाने पहचाने प्रश्न और अटेम्प्ट करें। यह जरूर सुनिश्चित कर लेवें कि सभी अनुतरित प्रश्नों में पांचवा विकल्प भर दिया गया है।
परीक्षा के बाद किसी मॉडल आंसर की के चक्कर में नहीं पड़ना है, RPSC कल शाम को ही आधिकारिक आंसर की जारी करने के प्रयास में है। न ही आपको कट ऑफ के चक्कर में पड़ना है 15 से 20 दिन में इसका परिणाम भी जारी होने की संभावना है।

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 17:33


🙏

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 17:31


This is easy work:

1 complaining
2 pretending
3 blaming
4 judging
5 resenting
6 taking
7 shouting
8 expecting
9 waiting
10 doubting


This is hard work:

1 inspiring
2 learning
3 teaching
4 trusting
5 empowering
6 sponsoring
7 committing
8 unselfishly giving
9 loving
10 nurturing

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 09:36


अगर तुम जान जाओ तकलीफ मेरी, तो तुम्हें

मेरे मुस्कुराने पर भी तरस आ जाएगा...!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 09:36


बाप गरीब हो तो

बच्चे जल्दी बड़े हो जाते हैं...!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 09:36


जो बुरा है उसका त्याग दो

चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य..!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 09:36


वो भी दान है.👏🏼
बस 1 𝗟𝗶𝗸𝗲 👍🏼 चाहिए.


😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 09:36


मन प्रेम के लिए नही

नौकरी के लिए चिंतित है.....!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 09:36


एक झूठ, सौ झूठ बुलवाएगा,

तुम सच बोलना, समझने वाला समझ
जाएगा..!.

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 09:34


जितना समय सोने में बर्बाद करोगे,
उतना ही अपनी मंज़िल से दूर हो जाओगे।
उठो और अपने सपनों के लिए लड़ो।

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 09:32


कौन कहता है,
तुमसे न हो पाएगा?

कोशिश
करके तो देखो।

क्या पता पहले में ही हो जाए !!

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 08:20


"दोस्तों, ग्रुप में किसी भी लड़की के मैसेज पर पर्सनल मैसेज करने से पहले सोचें कि क्या ये सही है। यह हमारे संस्कार और इज्जत का मामला है। एक सच्चे और मजबूत इंसान की पहचान उसके व्यवहार और सोच से होती है, न कि किसी को अनावश्यक रूप से मैसेज भेजने से। 🙏

सभी से कहना है कि इस तरह की चीजों में उलझने से कुछ नहीं मिलेगा। असली सफलता तो अपने करियर, जॉब और अच्छे भविष्य पर फोकस करने से मिलेगी। इस वक्त को बर्बाद करने के बजाय, उसे अपने लक्ष्य को पाने और खुद को बेहतर बनाने में लगाएं। 🎯💼

साथ ही, सभी लड़कियों से निवेदन है कि अगर कोई लड़का आपको पर्सनल मैसेज करता है और आपको असहज महसूस कराता है, तो ऐसे मैसेज का जवाब न दें। तुरंत उसे ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें ताकि आपकी सुरक्षा बनी रहे। 🚫🔒

हमारा उद्देश्य एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाना है, जहाँ हर कोई एक-दूसरे की इज्जत करे और अपनी जिंदगी में आगे बढ़े। असली प्रेरणा वहीं से मिलेगी, जहाँ आप खुद को और अपने सपनों को प्राथमिकता देंगे। 💪"

MOTIVATIONAL LINE

28 Jan, 04:28


Superb and relatable. Perfect

MOTIVATIONAL LINE

27 Jan, 05:02


❤️

MOTIVATIONAL LINE

25 Jan, 19:33


#HAPPY_REPUBLIC_DAY ❤️❤️

MOTIVATIONAL LINE

25 Jan, 12:21


Good Morning Everyone

MOTIVATIONAL LINE

25 Jan, 06:31


अपनी बारी का जरूर इंतजार करें. 💯

MOTIVATIONAL LINE

24 Jan, 14:27


🔻'असफलता के 5 सबसे बड़े कारण'🔻

1. लोगों की बातों में आकर अपनी फील्ड को छोड़कर दूसरे फील्ड में घुस जाना ।

2. एक निर्धारित लक्ष्य का ना होना और बिना लक्ष्य के ही गलत दिशा में मेहनत करते रहना ।

3. किसी काम को करते बक्त धैर्य का ना होना और यह सोचना की बस एक रात में सफल जाएं।

4. अपने ही फील्ड में खुद को दूसरों से कम समझना और जल्दी हार मान लेना।

5. किसी भी काम को लगातार ना करना, बस 4-5 दिन करके यह सोच लेना कि सफलता नही मिल रही है।

MOTIVATIONAL LINE

24 Jan, 12:27


RAS Pre 2024 के संबंध में RPSC का प्रेस नोट
परीक्षा समय - 2 फरवरी 2025 ( दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक)
परीक्षा जिला संबंधी जानकारी - 26 जनवरी 2025
प्रवेश पत्र - 30 जनवरी 2025

MOTIVATIONAL LINE

07 Jan, 16:59


समय बदलता चला गया ..❤️
लोगों का विश्वास बढ़ता चला गया ..❤️

MOTIVATIONAL LINE

07 Jan, 03:40


Missing old days

MOTIVATIONAL LINE

07 Jan, 03:38


मेरी किस्मत में उसके कदमों में रख बैठा । प्यार जितना था उतना कर बैठा। किसी ने ठीक कहा है हद में रहता तो अच्छा रहता । थोड़ा हद से‌ क्या निकला। खुद को अनजान बना बैठा.....

MOTIVATIONAL LINE

07 Jan, 03:38


जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को,उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती.

MOTIVATIONAL LINE

29 Dec, 16:19


ढेर सारी मोहब्बत वार दी जिस पर..
मिट्टी बराबर कद्र न की उसने..!!

MOTIVATIONAL LINE

28 Dec, 15:28


कभी दो शब्द तुम भी लिख दिया करो,

मुझे लिखना ही नही, पढ़ना भी खूब आता है....!

❤️❤️❤️❤️

MOTIVATIONAL LINE

28 Dec, 14:32


जैसे ही आप विफल होते हैं
या गलती करते हैं, वैसे ही आप
सफलता के और नजदीक पहुंच जाते हैं।

असफलताओं से सबक लें।
गलतियों का विश्लेषण करें।
आगे गलतियां दोहराएं ना,
यह प्रयास करें।

असफलताओं से निराश न हों।
धैर्य रखें। पुनः प्रयास करें।
सफल होने के लिए आपको
धैर्यवान होना होगा।

- जीतना है तो जिद करो 📖

MOTIVATIONAL LINE

20 Nov, 06:41


पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।

पत्नि:- मैं पूरा घर संभालती हूँ..

किचन संभालती हूँ बच्चों को

संभालती हूँ.. तुम क्या करते

हो......

पति:- मैं खुद को संभालता हूँ

तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..

बीवी:- आप भी ना….चलो बताओ

आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद

का..😝😝😜😁🫠

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

MOTIVATIONAL LINE

20 Nov, 06:41


😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

जिस दिन मुझे लगता है

कि अब मेरी जिंदगी में सब कुछ

सही होगा

उसी दिन घर में लौकी

की सब्जी बन जाती हैं


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

MOTIVATIONAL LINE

20 Nov, 01:15


अगर मिलती मुझको दो दिन की बादशाही साहेब।

तो मेरी सियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।

MOTIVATIONAL LINE

20 Nov, 01:15


एक तुम्हें ही देखने की चाह,,

तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी
....🥀🥀

MOTIVATIONAL LINE

20 Nov, 01:15


मोहब्बत करना गुनाह तो नही
फिर मोहब्बत के बदले सजा क्यों

मोहब्बत करना गुनाह तो नही
फिर मरहम की जगह जख्म क्यो

मोहब्बत करना गुनाह तो नही
फिर खुशी के बदले दर्द क्यों

....✍️✍️✍️

MOTIVATIONAL LINE

20 Nov, 01:15


चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.

कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.🥀

MOTIVATIONAL LINE

19 Nov, 08:17


पति : - अचानक नींद से

हड़बड़ाता हुआ उठा है और

बोला भूकंप आ गया, भूकंप

आ गया … 😰😱

पत्नी : - चुप कर के सो जाओ

मैं बेड से नीचे गिर गई थी …😫
🙄😐

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

MOTIVATIONAL LINE

19 Nov, 08:17


😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

आज का खिलाड़ी ज्ञान


दुनियां का कोई भी डाॅक्टर वो टांगे,,
सीधी नही कर सकता...


जो लोग दूसरो के मामले मे अड़ाते है..


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

MOTIVATIONAL LINE

14 Nov, 05:39


दो दोस्त दारू पीने के बाद

सिगरेट ख़त्म करके रजनीगंधा की पुड़िया फाड़ते हुए

बहुत ही धीरे गंभीर मुद्रा में
बात कर रहे थे कि


मैगी मत खाया कर बे
मैदा होता है बहुत नुक़सान करती है शरीर में

MOTIVATIONAL LINE

13 Nov, 08:08


मोबाइल फोन से एक और हादसा.....
.
.
पड़ोस के अंकल जी बुरी तरह घायल हो गए…
.
.
.
बैटरी ब्लास्ट नहीं हुई बल्कि.....
.
.
.
फोन का पासवर्ड पत्नी को पता चल गया..
😢🥹


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

MOTIVATIONAL LINE

13 Nov, 08:08


😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

प्राइवेट नौकरी वाले बन्दे को शादी के लिए लड़की ढूंढना … 🙂🙂



                                 |•|



6 गेंदों मे 36 रन बनाने से कम नही है …

😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

MOTIVATIONAL LINE

13 Nov, 08:08


इक आदमी 🏦 बैंक गया और बोला अगर आज मैं चेक जमा करूं तो वो कब क्लियर होगा🫠🫠


बैंक वाला बोला-:  तीन दिन में

कस्टमर बोला -:  मेरा चेक तो सामने वाली बैंक का है दोनो बैंक आमने सामने है फिर भी इतना समय क्यूं 🙄

बैंक वाला बोला -: सर प्रोसीजर फॉलो करना पड़ता है

सोचों आप कहीं जा रहे हो और बाजू में ही श्मशान हो और आप श्मशान के बाहर ही आप मर गए तो आपको घर लेके जायेंगे या वहीं निपटा देंगे....😬🙄🥴😞🥱



😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂

MOTIVATIONAL LINE

31 Oct, 19:35


अयोध्या दीपोत्सव 2024 🪔🎇

MOTIVATIONAL LINE

30 Oct, 17:16


😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

कृपया शाम 7 बजे से 7:30 बजे

🤑
🤑
तक मुझे कॉल करके परेशान

ना किया करें...

क्योंकि उस टाइम
👨‍💻

👨‍💻
मैं करोड़पति बनने की

तैयारी में लगा रहता हूं..

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

MOTIVATIONAL LINE

30 Oct, 17:16


एक मोटी औरत ने घर में चोर

पकड़ लिया और उसे गिरा कर

उसके ऊपर बैठ गई और

पति से बोली :

जाओ पुलिस को बुला कर लाओ....

पति बोला : मेरा जूता चप्पल कुछ

नहीं मिल रहा.....

चोर बोला : भाई मेरे जूते पहन के

जा लेकिन जल्दी जा.....🥹😁
😫

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

MOTIVATIONAL LINE

28 Oct, 17:13


वक़्त से लड़कर जो नसीब
बदल दे,

इंसान वही जो अपनी तकदीर
बदल दे,

कल क्या होगा कभी मत
सोचो,

क्या पता कल वक़्त ख़ुद
अपनी तस्वीर बदल दे...!!!!

Good night wishes for you
💐💐🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺💐💐

MOTIVATIONAL LINE

28 Oct, 13:29


बचपन से ही मैं सपना देखता था....🙂
.
.
.
कोई मिले जिसे पाकर सब कुछ भूल जाऊं.....🥰
.
.
.
और...
.
.
.
फ़िर एक दिन मुझे ये मोबाइल मिल गया.. 🙈🙈


😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

MOTIVATIONAL LINE

28 Oct, 13:20


अपनी आदतो को कंट्रोल कर लो.... इससे पहले आदते आपको कंट्रोल करे....

MOTIVATIONAL LINE

28 Oct, 13:20


जब तक इंसान मजबूर नहीं होता तब तक मजबूत नही बन सकता.....