🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ @mission_success25 Channel on Telegram

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

@mission_success25


♥️🄷ɪɴᴅɪ 🄼ᴇᴅɪᴜᴍ 🄿ʟᴀᴛꜰᴏʀᴍ♥️
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•
▋𝗦𝗦𝗖 ▋𝗨𝗣𝗦𝗖 ▋𝗕𝗔𝗡𝗞 ▋𝗥𝗮𝗶𝗹𝘄𝗮𝘆 ▋
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Free material, strategy, polls and useful tips to crack the examination will be shared in this Channel...

✥ ────── ✾ ────── ✥

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٜٖ (Hindi)

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ सामग्री, रणनीति, मतदान और उपयोगी टिप्स खोज रहे हैं, तो '🎯 MISSION सफलता' आपके लिए सही स्थान है। इस चैनल में नि:शुल्क सामग्री, रणनीति, मतदान और उपयोगी सुझाव साझा किए जाएंगे जो परीक्षा को क्रैक करने में मदद करेंगे। तो अब आपको आगे बढ़ने के लिए किसी और चैनल की तलाश नहीं करनी पड़ेगी, आपकी सफलता का संकेत '🎯 MISSION सफलता' है।

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

19 Nov, 07:58


मैं पुरुष हूँ
विधाता की हूँ रचना
मैं नारी का अभिमान हूँ,
हाँ मैं एक पुरुष हूँ!

मन की बात मन में रख
ऊपर से हरदम खुशमिजाज़ हूँ
माँ की ममता
पिता का स्वाभिमान हूँ,
हाँ मैं एक पुरुष हूँ!

मैं जीवन में आया जबसे
अपेक्षा के बोझ से लदा हरदम
पिता के फटे जूते से लेकर
बहन की शादी के
सपनों का आधार हूँ
मैं उम्मीदों का पहाड़ हूँ
हाँ मैं पुरुष हूँ!

थकान हो गई तो क्या
पाँव रुक गए तो क्या
मुझको चलना है हरदम,
मैं बिटिया की गुड़ियों का खरीदार हूँ
मैं आशाओं का मीनार हूँ
हाँ मैं पुरूष हूँ!

रो मैं सकता नहीं
कह मैं सकता नहीं
डर अपना यह
मैं सह सकता नहीं
ऊपर से बहुत अभिमानी
पर अंदर से निपट असहाय हूँ
मैं परिवार का एतबार हूँ,
हाँ मैं पुरुष हूँ!

पत्नी की इच्छा
माँ के सपने
बच्चों की ख्वाहिशें
पिता के गुस्से का शिकार हूँ,
हाँ मैं पुरुष हूँ!

आदर देता मैं हरदम
प्यार लुटाता हूँ हर इक कदम
फिर भी कुछ हैवानों के कारण
मैं नफरत का शिकार हूँ,
हाँ मैं पुरुष हूँ

My fav lines
❤️

"स्त्री होना कठिन है तो
पुरुष होना भी कहां आसान है !
ज़िन्दगी भेदभाव नहीं करती,
बिना तकलीफों के किसी के संग नहीं चलती...

प्रतिस्पर्धी नहीं, पूरक हो तुम
क्योंकि पुरुष हो तुम"😇


Happy Men's Day to all men who make this world a better place to live in; Shine bright & inspire; Keep shining & keep inspiring♥️

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

19 Nov, 07:23


पुरुष,कितनी भी अच्छी पोस्ट कर दे सब इग्नोर करेंगे ..
महिला अगर लिख दे भूख लगी है,
सब टिफिन लेकर पहुंच जाएंगे..
😂😂😂🤣🤣

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

19 Nov, 07:09


Argently  2 unit blood 🩸🩸

Ki need  hai .

BRD medical college gorakhpur



Contact n. 8896583775

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

19 Nov, 06:32


बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी

कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी, 

वह तो झाँसी वाली रानी थी


वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

पर सादर नमन
💐❤️

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

18 Nov, 17:25


ये मेल सभी लोग पीएनपी प्रयागराज को भेजो ,,

अगर नहीं भेज पाते तो किसी से भिजवाओ ,,

सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेल करो

💥💥जिन लोगों का कोई टेलीग्राम चैनल है वो लोग कृपया हमारी आवाज सभी जगह पहुंचाएं 💥💥

प्लीज़


Mail Id जहां मेल करना है 👇

[email protected]

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

18 Nov, 17:25


सेवा में
परीक्षा नियामक प्राधिकारी
( प्रयागराज )

विषय :- डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर 2023 एवं डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर 2022 के परीक्षा आयोजन के संबंध में

महोदय
निवेदन है की डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर 2023 एवं डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर 2022 की परीक्षाएं पहले ही सेशन लेट होने की वजह से काफी लेट हो चुकी है इसको और लेट ना किया जाए एवं परीक्षाओं का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में कर लिया जाए क्योंकि अगर जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षाओं का आयोजन ना हुआ तो परीक्षाएं कुंभ तथा यूपी बोर्ड की परीक्षाओं एवं मूल्यांकन के बाद ही संभव है जो की काफी लेट हो जाएग।

निम्न बिंदुओं पर विचार करें

1.कुंभ का आयोजन 16 जनवरी से 26 फरवरी ,

2.यूपी बोर्ड हाइस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च,

3. बोर्ड परीक्षाओं का मुल्यांकन 15 मार्च से 15 अप्रैल,

महोदय इसलिए हम सभी छात्रों का निवेदन है की परीक्षा का आयोजन जनवरी के प्रथम सप्ताह में करा लिजिए एवं परीक्षा के आयोजन के संबंध में 15 दिसंबर तक परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी जाए।

अन्यथा दिसम्बर से पीएनपी प्रयागराज के सामने एक विशाल धरने का आयोजन छात्रों द्वारा किया जाएगा और वहां से जब तक नहीं हटा जाएगा जब तक पीएनपी प्रयागराज परीक्षा की समय सारणी जारी नहीं कर देता है...!!

महोदय आशा करेंगे की आप छात्रों के हित में निर्णय लेंगे और जल्दी परिक्षाओं का आयोजन कराएंगे...!!

डीएलएड छात्र
दिनांक:-18/11/2024

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

18 Nov, 16:21


पता नहीं किसकी नजर लग गई हमारे चैनल को guys हमारे चैनल पर कॉपीराइट आ गया था
हमने नया चैनल बना लिया है
फिर भी बहुत कम लोग ज्वाइन किए।।।

नीचे लिंक दे दिया है रिक्वेस्ट भेज दो फटाफट ज्वाइन कर लो

https://t.me/mentors_exam

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

18 Nov, 07:34


12.  हाल ही में किसके द्वारा दुबई में 'सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी' के पहले विदेशी परिसर का उद्धाटन किया गया है?
A. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
B. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
D. विदेश मंत्री एस.जयशंकर☑️

13.  Recently, Pankaj Tripathi has been appointed as the new “brand ambassador” of the tourism department of which state?
A. Uttarakhand
B. Madhya Pradesh☑️
C. Meghalaya
D. Kerala

13.  हाल ही में पंकज त्रिपाठी को किस राज्य के पर्यटन विभाग का नया “ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त किया गया है?
A. उत्तराखंड
B. मध्य प्रदेश☑️
C. मेघालय
D. केरल

14.  Recently there has been a volcanic eruption at Mount Levotobi Laki-Laki on _Flores Island.
A. Indonesia☑️
B. Nepal
C. China
D. Afghanistan

14.  हाल ही में _फ्लोरेस द्वीप पर माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है।
A. इंडोनेशिया☑️
B. नेपाल
C. चीन
D. अफगानिस्तान

15.  Which ministry has recently launched a nationwide appeal, 'Know Your Medicine' app?
A. Ministry of Health and Family Welfare
B. Ministry of Youth Affairs and Sports☑️
C. Ministry of Commerce and Industry
D. Ministry of Communications

15.  हाल ही में किस मंत्रालय ने एक राष्ट्रव्यापी अपील, 'नो योर मेडिसिन' ऐप लॉन्च किया है?
A. स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
B. युवा कार्य और खेल मंत्रालय☑️
C. वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
D. संचार मंत्रालय

--------------------------------
🎯  Static GK MCQ
  --------------------------------

16.  With which of the following rebellions is the name of Alluri Sitarama Raju associated with the tribal rebellions that took place during the British rule in India?
A.  Kol rebellion
B.  Santhal rebellion
C.  Rampa Rebellion☑️
D.  Bhil Rebellion

16.  भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान हुए आदिवासी विद्रोहों में अल्लूरी सीताराम राजू का नाम निम्नलिखित में से किस विद्रोह के साथ जुड़ा है?
A. कोल विद्रोह
B. संथाल विद्रोह
C. रम्पा विद्रोह☑️
D. भील विद्रोह

17.  India's first International Financial Services Center has been set up in which of the following?
A.  Mumbai
B. Gandhinagar, Gujarat☑️
C. Chandigarh
D. Kolkata

17.  भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र निम्नलिखित में से कहां स्थापित किया गया है?
A. मुंबई, महाराष्ट्र
B. गांधीनगर, गुजरात☑️
C. चंडीगढ़
D. कोलकाता, पश्चिम बंगाल

18.  Which of the following is necessary for the development of democratic institutions?
A. Agricultural economy
B. Single-party system
C. Armed Forces
D. Protection of individual rights☑️

18.  निम्नलिखित में से क्या लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए आवश्यक है?
A. कृषि अर्थव्यवस्था
B. एकल-पार्टी प्रणाली
C. सशस्त्र बल
D. व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा☑️

19.  Which of the following is "Rainbow Alliance"?
A. Political alliance☑️
B. Religious movement
C. Environmental movement
D. All of the above

19.  निम्न में “इंद्रधनुष गठबंधन” है?
A. राजनीतिक गठबंधन☑️
B. धार्मिक आन्दोलन
C.  पर्यावरणीय आन्दोलन
D.  उपर्युक्त सभी

20.   Where were ballot papers first used?
A. Ancient Greece☑️
B. England
C. Australia
D. USA

20.  मतपत्रों का सर्वप्रथम उपयोग कहाँ किया गया था?
A. प्राचीन ग्रीस☑️
B. इंग्लैंड
C. ऑस्ट्रेलिया
D. यूएसए

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

18 Nov, 07:34


करेंट अफेयर्स : 18 नवंबर 2024 

(Multiple Choice Q & A) --------------------------------------

1.  In which country has the plastic-eating insect, “Lesser Mealworm larva” been discovered recently?
A. Sudan
B. Kenya☑️
C. China
D. Brazil

1.  हाल ही में किस देश में प्लास्टिक खाने वाला कीट, ”लेसर मीलवर्म लार्वा” खोजा गया है?
A. सूडान
B. केन्या☑️
C. चीन
D. ब्राज़ील

2.  India-Russia aims to reach bilateral trade to 100 billion US dollars by which year?
A. Year 2025
B. Year 2028
C. Year 2030☑️
D. Year 2035

2.  भारत-रूस का लक्ष्य किस वर्ष तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है?
A. वर्ष 2025
B. वर्ष 2028
C. वर्ष 2030☑️
D. वर्ष 2035

3.  Recently Australia has started 'MATES' scheme, what is its objective?
A. To provide employment opportunities to Indian youth.
B. To give training to the youth in their field.
C. To promote talent in the country.
D. All of the above☑️

3.  हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 'MATES' योजना शुरू की है, इसका उदेश्य क्या है?
A. भारतीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
B. युवाओं को उनके क्षेत्र में प्रशिक्षण देना है।
C. देश में प्रतिभा को बढ़ावा देना है।
D. उपर्युक्त सभी☑️

4.  Which country has recently announced the closure of the Student Direct Stream Visa Program?
A. Canada ☑️
B. Ukraine
C. Russia
D. Australia

4.  हाल ही में किस देश ने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम वीज़ा कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की है?
A. कनाडा ☑️
B. यूक्रेन
C. रूस
D. ऑस्ट्रेलिया

5.  Recently in which state has the 'Poorvi Prahar' exercise been organized under the leadership of the Indian Army?
A. Arunachal Pradesh☑️
B. Jharkhand
C. Tamil Nadu
D. Rajasthan

5.  हाल ही में भारतीय सेना के नेतृत्व में ''पूर्वी प्रहार'' अभ्यास का आयोजन किस राज्य में किया गया है?
A. अरुणाचल प्रदेश☑️
B. झारखंड
C. तमिलनाडु
D. राजस्थान

6.  Recently on which date was 'International Tolerance Day' celebrated?
A. 14 November
B. 15 November
C. 16 November☑️
D. 17 November

6.  हाल ही में किस तारीख को 'अंतर्रष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस' मनाया गया है?
A. 14 नवंबर
B. 15 नवंबर
C. 16 नवंबर☑️
D. 17 नवंबर

7.  Who has recently created eco-friendly biodegradable foam?
A. Indian Institute of Science☑️
B. Indian Institute of Science Education and Research
C. Indian National Science Academy
D. None of these

7.  हाल ही में किसने पर्यावरण के अनुकूल बायोडिग्रेडेबल फोम बनाया है?
A. भारतीय विज्ञान संस्थान☑️
B. भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान
C. भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी
D. इनमे से कोई नहीं

8.  Where has the traditional festival 'Boita Bandana' been celebrated recently?
A. Assam
B. Meghalaya
C. Karnataka
D. Odisha☑️

8.  हाल ही में कहां परंपरागत त्यौहार 'बोइटा बंदना' मनाया गया है?
A. असम
B. मेघालय
C. कर्नाटक
D. ओड़िशा☑️

9.  Recently, Nepal will export electricity to which country through Indian electricity grid?
A. Bhutan
B. Sri Lanka
C. Myanmar
D. Bangladesh☑️

9.  हाल ही में नेपाल भारतीय बिजली ग्रिड के माध्यम से किस देश को बिजली का निर्यात करेगा?
A. भूटान
B. श्रीलंका
C. म्यांमार
D. बांग्लादेश☑️

10.  Recently 'Come and Install Solar Energy Projects' initiative has been launched by which state government?
A. Madhya Pradesh
B. Himachal Pradesh☑️
C. Kerala
D. Telangana

10.  हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'आएं और सौर ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित करें' पहल को शुरू किया गया है?
A. मध्य प्रदेश
B. हिमाचल प्रदेश ☑️
C. केरल
D. तेलंगाना

11.  On which date is 'International Students Day' celebrated every year?
A. 15 November
B. 16 November
C.17 November☑️
D. 18 November

11.  प्रतिवर्ष किस तारीख को 'अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस' मनाया जाता है?
A. 15 नवंबर
B. 16 नवंबर
C. 17 नवंबर☑️
D. 18 नवंबर

12.  Who has recently inaugurated the first overseas campus of 'Symbiosis International University' in Dubai?
A. President Draupadi Murmu
B. Prime Minister Narendra Modi
C. Defence Minister Rajnath Singh
D. Foreign Minister S.Jaishankar☑️

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

17 Nov, 11:06


https://t.me/mentors_exam

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

17 Nov, 06:03


✍️ यूपी पीसीएस,RO/ ARO, की परीक्षा एक शिफ्ट में कराने के लिए सूचना फैलाने वाले चार टेलीग्राम चैनल पर केस...!

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

17 Nov, 03:15


भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम याद करने का ट्रिक

Trick 👉 पुत्र अडा डैड फसा😄

पुत्र👉 पुर्तगाली(1498)

👉 अंग्रेज(1600)

डा 👉 डच(1602)

डैड 👉 डैनिस(1616)

👉 फ्रांसीसी(1664)

सा 👉 स्वीडिश(1731)

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

17 Nov, 03:15


🔰TRICK 🔰

🛟 गंगा नदी में मिलने वाली प्रमुख नदियाँ

❤️‍🔥 Trick ❤️‍🔥 यशोदा को राम सा कंगन चाहिए

👉य - यमुना

👉सो - सोन

👉दा - दामोदर

👉को - कोसी

👉रा - रामगंगा

👉म - महानंदा

👉सा - सारदा (काली गंगा)

👉क - करनाली

👉गन - गण्डक

(चाहिए - Silent)

🎯 MISSION सफलता 🫧⛧‌ٖٖٖٖٖٖٜٖٖٖٖ

16 Nov, 04:45


Asia's largest open-air trade fair, Bali Jatra started today to celebrate Odisha's ancient sea-trading history. This year's fair opens on the full moon day of Kartika and will run until 22nd November.

7,072

subscribers

872

photos

31

videos