Lbt college buxar.. All Notification

@lbt56


All college notifaction

Lbt college buxar.. All Notification

22 Oct, 06:19


सुचना
सत्र 2023/2027 के वैसे छात्र छात्राओं को सुचित किया जाता है कि जिनका आन्तरिक परिक्षा किसी कार्न वह छुट गया है ।उनका परिक्षा दिनांक 24/10/2024 को लिया जाएगा। इसके बाद कोई चांस नहीं दिया जाएगा।
आदेशानुसार
प्राचार्य एल बी टी कालेज बक्सर

Lbt college buxar.. All Notification

17 Oct, 16:16


*VKSU ARA*

*स्नातक पार्ट-2 सत्र (2022-25) Special Exam का परीक्षा प्रोग्राम एवं सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है। और इसका परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा रहा है। जो भी छात्र-छात्रा पार्ट-2 में Promoted/Fail है वैसे सभी छात्र-छात्राएं इस फॉर्म को भर कर परीक्षा दे सकते हैं।*

*फॉर्म भरने अंतिम विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 19-10-2024 तक*

*ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद हार्डकॉपी अपने कॉलेज में अवश्य जामा करें अन्यथा आपका Admit Card जारी नहीं किया जाएगा।*

Lbt college buxar.. All Notification

17 Oct, 05:57


2024 - 2028 new registration apna check karle jald se jald

Lbt college buxar.. All Notification

14 Oct, 12:21


https://youtu.be/VLvxwZ1pDIc?si=kIPQOg-uu0f0qrLs

https://youtu.be/VLvxwZ1pDIc?si=kIPQOg-uu0f0qrLs

Lbt college buxar.. All Notification

13 Oct, 06:25


🔰VKSU ARA स्नातक सेमेस्टर-1 सत्र (2024-28) में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आज दिनांक 13-10-2024 को ऑनलाइन जारी किया जाएगा।*
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस👇 लिंक पर क्लिक करें।
https://stresult.com/vksu-ug-semester-1-dummy-registration-card-download-session-2024-2028-online/

🔴जो छात्र-छात्राएं अभी तक Major विषय के अतिरिक्त 5 अन्य विषयों का चयन नहीं किए हैं वैसे सभी छात्र-छात्राएं Dummy Registration कार्ड का प्रिंट-आउट निकाल कर उसपर कलम से विषय लिखकर अपने कॉलेज के काउंटर पर दिनांक 15-10-2024 तक हर हाल में जामा करेंगे।

🟡जिस छात्र-छात्रा के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई भी त्रुटि रहेगा तो वैसे सभी छात्र-छात्राएं दिनांक 14-10-2024 से 15-10-2024 तक अपने कॉलेज में सम्पर्क कर सुधार करा सकते हैं।

🔵इसका परीक्षा फॉर्म सम्भवतः दिनांक 16-10-2024 से ऑनलाइन भरा जाएगा तथा परीक्षा अगले माह आयोजित किया जाएगा।

Lbt college buxar.. All Notification

09 Oct, 04:36


स्नातक खण्ड ।। परीक्षा (2022-25) 'विशेष परीक्षा के छात्र/छात्राओं का परीक्षा-प्रपात्र बिना विलम्ब शुल्क के कल दिनांक 08.10.2024 से 16.10.2024 एवं 100/- (एक सौ रूपया) विलम्ब शुल्क के साथ दिनांक 17.10.2024 से 19.10.2024 तक ऑनलाईन (Online) भरा जायेगा।

Lbt college buxar.. All Notification

08 Oct, 16:25


अति-आवश्यक सूचना

सूचित किया जाता है कि UG 4 वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 में नामांकित जिन छात्रों ने मुख्य विषय के अतिरिक्त *पांच दूसरे विषयों का चयन अभी तक नहीं किया है, उनको सूचित किया जाता है कि पोर्टल 09/10/2024 तक के लिए हीं खुला हुआ था*। (छात्रों के हित को देखते हुए) ऐसी स्थिति में *महाविद्यालय के संबंधित कर्मचारी स्वयं, संबंधित विभाग से संपर्क करके विषय का चयन कर के पोर्टल को अपडेट कर देंगे।*
परंतु अभी भी कई छात्र अपना माइनर सब्जेक्ट नहीं चुन पाए हैं। ऐसी स्थिति में, सत्र को देखते हुए, चूंकी समय पर परीक्षा फार्म भरवाना अति आवश्यक है, इसलिए नामांकित छात्रों का पंजीयन करके उनका "Dummy Registration Card" 13/10/2024 University Portal online दिया जा रहा है।
इसमें वैसे छात्र भी होंगे जिन्होंने अभी तक अपने मुख्य विषय के अलावा 5 अतिरिक्त विषयों का चयन अभी तक नहीं किया है।
वैसे छात्र :
1. अपना dummy registration card की छाया प्रति निकाल कर, उसमें अपनी कलम से ही विषय लिखकर अपने महाविद्यालय के काउंटर पर जमा करेंगे।
2. काउंटर पर बैठे सहायक( Computer Operator ) विषय को पोर्टल पर Update करेंगे।
*Note: Computer Operator portal पर Update करने से पहले संबंधित विषय के विभागाध्यक्ष से सलाह लेकर विषय को अपलोड करेंगे।*
किसी भी परिस्थिति में 15/10/2024 तक महाविद्यालय के द्वारा यह कार्य पूर्ण रूप से संपादित कर लिया जाए।

ज्ञातव्य हो की, इन छात्रों का परीक्षा प्रपत्र भी जल्दी (संभावित तिथि 16/10/2024) हीं भरा जाना है।

पंजीयन शाखा

Lbt college buxar.. All Notification

04 Oct, 14:08


🔰VKSU ARA स्नातक सेमेस्टर-2 सत्र (2023-2027) ARTS का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।

रिजल्ट देखने के लिए इस 👇 लिंक पर क्लिक करें

https://vksuexams.com/results.aspx