Latest Posts from हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍 (@kvmaheshwar) on Telegram

हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍 Telegram Posts

हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍
RPSC first grade और 2nd grade exam हिंदी विषय।
अपना exam अपनी रणनीति
4,901 Subscribers
28 Photos
9 Videos
Last Updated 28.02.2025 21:16

The latest content shared by हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍 on Telegram


सभी भावी शिक्षकों को जय श्री कृष्ण
RPSC first or second grade हिंदी के लिए बहुत ही उपयोगी विडियो है
यदि आप वास्तविक रुप से एक सीट अपनी चाहते है आने वाली परीक्षा में
तो ईमानदारी से वीडियो की एक एक लाइन को ध्यान मगन हो कर सुनिए और स्वयं अपने हाथो से लिखिए
वीडियो में मेरे द्वारा कही गई प्रत्येक बात भाषण नही
एक परीक्षार्थी को किन किन बातो की सावधानी रखनी चाहिए
ये सब निर्देशित किया गया है
इन्ही वीडियो के माध्यम से कितनो ने अपनी एक सीट प्राप्त की मेरे पास प्रमाण भी है
मेरा उद्देश्य अपने चैनल को प्रमोट करना नहीं
आप लोगों को सही दिशा प्रदान करना है
सभी को शुभ कामनाएं

https://youtu.be/bMteKXqAZRU?si=-IDiDGeCQV1s4qxj

सभी भावी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बहुत बहुत शुभ कामनाएं

राधे कृष्ण
Sepetmbar तक Rpsc first grade की विज्ञप्ति आ जाएगी
और परीक्षा अगले वर्ष 2025 में आयोजित होगी
पर selection उसी का होगा जो विज्ञप्ति का इंतजार नही करके अभी से लग जाएगा
एक लक्ष्य, एक किताब,
एक आस विश्वास
और Rpsc पास

https://youtube.com/shorts/uRPPd12NOKI?feature=share

सभी विद्वान साथियों को मेरा राधे कृष्ण
ग्रुप में बहुत सारे मैसेज आए हुए आज देखे मैंने
ज्यादा मैटर इकट्ठा करके आप कुछ नहीं कर पाएंगे यदि आपको सही दिशा चाहिए तो मेरे चैनल को आप फॉलो कीजिए
उसमें जो जो बातें मैंने बताई है जिन बातों को फॉलो करके मैं प्रथम श्रेणी व्याख्याता बनी हूं आप भी वही कीजिए
किसी कोचिंग संस्थान से जुड़कर आप अपना भविष्य नहीं बना सकते
स्वाध्याय ही एकमात्र वह सीढी है जो आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचा सकती है
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक Gk का आधार स्रोत है

अब खुल जाएगी देखिए

राधे कृष्ण

यदि आप सफल होना चाहते है तो उपर भेजे गए वीडियो के एक एक अक्षर को ध्यान से सुनिए
और अपने अपने व्हाट्स पे लिंक लगाकर
मेरे इस निशुल्क पाठयक्रम तक सबको पहुंचाइए
याद रखिए
जब हम किसी एक इंसान का भी भला करते है तो उसके द्वारा उठाए गए दुआ भरे हाथ ही हमारी उन्नति का धक्का लगाते है
ये अनुभव है मेरी सफ़लता का
लिंक जरुर लगाए
और ज्यादा से ज्यादा अपने ग्रुप में शेयर करे

https://youtu.be/iBgX9MHvU0Q