来自 हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍 (@kvmaheshwar) 的最新 Telegram 贴文

हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍 Telegram 帖子

हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍
RPSC first grade और 2nd grade exam हिंदी विषय।
अपना exam अपनी रणनीति
4,901 订阅者
28 张照片
9 个视频
最后更新于 28.02.2025 21:16

相似频道

Subhash Charan
376,082 订阅者
Mayank Kharayat Crypto
15,510 订阅者
RAS Vividha™
1,774 订阅者

हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍 在 Telegram 上分享的最新内容


जय श्री कृष्णा राधे राधे
जितने भी विद्यार्थी इस चैनल के माध्यम से मुझसे जुड़े हैं उन सभी से मैं एक ही बात कहना चाहती हूं
यदि आप सचमुच में फर्स्ट ग्रेड में अपना स्थान बनाना चाहते हैं
सलेक्शन लेना चाहते हैं
तो फिर मेरे चैनल पर जितने भी वीडियो पोस्ट किए गए हैं उस एक एक वीडियो को बहुत ही ध्यान से सुने बहुत ही ध्यान से समझे एक भी चीज को स्कीप नहीं करें आप हंड्रेड परसेंट सलेक्शन ले जाएंगे यह मेरा दावा है
यदि हमें जीवन में अपना एक स्थान बनाना है तो हमें एक ही माध्यम को लगातार ईमानदारी से फॉलो करना होगा
एक ही जगह टिक्कर रुकना होगा और एक ही व्यक्ति की बात को टिक्कर सुना होगा तभी हम उसे स्थान पर अपनी जगह बना सकते हैं
मैं भी यही सब किया इसी वजह से मैं व्याख्याता बन सकी
सितंबर 2019 में एनवीएस पीजीटी की परीक्षा में असफल होने के बाद मैंने एक ही प्रण लिया कि मैं किसी भी चैनल को नहीं सुनूंगी जिस चैनल पर मुझे पूरा भरोसा है जिस गुरु पर मुझे पूरा विश्वास है बस उन्हीं को मैं फॉलो करूंगी तो मैने ठीक वही किया
फर्स्ट ग्रेड के प्रथम पेपर के लिए मैंने अजय चौधरी सर को पूरी तरह से सुना समझा और उनके अलावा मैंने किसी और माध्यम का सहारा या किसी और पुस्तक का सहारा कभी नहीं लिया और अपने विषय हिंदी के लिए जो नोट्स मैंने वीडियो के माध्यम से यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए हैं उनके अलावा बाजार से एक भी किताब नहीं लाई और किसी भी चैनल को फॉलो तक नहीं किया यह दोनों ही मेरी सफलता के राज है
हमें 6 महीने एक ही व्यक्ति पर एक ही स्थान पर और एक ही माध्यम पर टिककर तैयारी करनी होती है तभी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा 6 साल भी निकल जाए या 16 साल भी निकल जाए हम चक्कर काटते ही रहते हैं
जितने भी वीडियो फर्स्ट ग्रेड हिंदी से संबंधित मेरे चैनल पर पोस्ट किए गए हैं एक-एक को ध्यान से सुने समझे और अपने हाथों से उन्हें उतारे
100% व्याख्याता पद पा जाएंगे
राधे राधे

बधाई हो