آخرین پست‌های हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍 (@kvmaheshwar) در تلگرام

پست‌های تلگرام हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍

हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍
RPSC first grade और 2nd grade exam हिंदी विषय।
अपना exam अपनी रणनीति
4,901 مشترک
28 عکس
9 ویدیو
آخرین به‌روزرسانی 28.02.2025 21:16

آخرین محتوای به اشتراک گذاشته شده توسط हिंदी के रंग कविता तोतला के संग 👍 در تلگرام


जय श्री कृष्णा राधे राधे
जितने भी विद्यार्थी इस चैनल के माध्यम से मुझसे जुड़े हैं उन सभी से मैं एक ही बात कहना चाहती हूं
यदि आप सचमुच में फर्स्ट ग्रेड में अपना स्थान बनाना चाहते हैं
सलेक्शन लेना चाहते हैं
तो फिर मेरे चैनल पर जितने भी वीडियो पोस्ट किए गए हैं उस एक एक वीडियो को बहुत ही ध्यान से सुने बहुत ही ध्यान से समझे एक भी चीज को स्कीप नहीं करें आप हंड्रेड परसेंट सलेक्शन ले जाएंगे यह मेरा दावा है
यदि हमें जीवन में अपना एक स्थान बनाना है तो हमें एक ही माध्यम को लगातार ईमानदारी से फॉलो करना होगा
एक ही जगह टिक्कर रुकना होगा और एक ही व्यक्ति की बात को टिक्कर सुना होगा तभी हम उसे स्थान पर अपनी जगह बना सकते हैं
मैं भी यही सब किया इसी वजह से मैं व्याख्याता बन सकी
सितंबर 2019 में एनवीएस पीजीटी की परीक्षा में असफल होने के बाद मैंने एक ही प्रण लिया कि मैं किसी भी चैनल को नहीं सुनूंगी जिस चैनल पर मुझे पूरा भरोसा है जिस गुरु पर मुझे पूरा विश्वास है बस उन्हीं को मैं फॉलो करूंगी तो मैने ठीक वही किया
फर्स्ट ग्रेड के प्रथम पेपर के लिए मैंने अजय चौधरी सर को पूरी तरह से सुना समझा और उनके अलावा मैंने किसी और माध्यम का सहारा या किसी और पुस्तक का सहारा कभी नहीं लिया और अपने विषय हिंदी के लिए जो नोट्स मैंने वीडियो के माध्यम से यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए हैं उनके अलावा बाजार से एक भी किताब नहीं लाई और किसी भी चैनल को फॉलो तक नहीं किया यह दोनों ही मेरी सफलता के राज है
हमें 6 महीने एक ही व्यक्ति पर एक ही स्थान पर और एक ही माध्यम पर टिककर तैयारी करनी होती है तभी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा 6 साल भी निकल जाए या 16 साल भी निकल जाए हम चक्कर काटते ही रहते हैं
जितने भी वीडियो फर्स्ट ग्रेड हिंदी से संबंधित मेरे चैनल पर पोस्ट किए गए हैं एक-एक को ध्यान से सुने समझे और अपने हाथों से उन्हें उतारे
100% व्याख्याता पद पा जाएंगे
राधे राधे

बधाई हो