➼ 'National Human Trafficking Awareness Day' is celebrated every year on 11 January in India . The purpose of celebrating this day is to spread awareness in the society on the issue of human trafficking.
भारत में हर वर्ष 11 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य मानव तस्करी के मुद्दे पर समाज में जागरूकता फैलाना है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will participate in the ' Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025' at Bharat Mandapam in Delhi on Sunday, January 12 on the occasion of 'National Youth Day'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 12 जनवरी को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर दिल्ली के भारत मंडपम में ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ में भाग लेंगे।
➼ A three-day special event is starting from Saturday, January 11, to mark the completion of one year of the consecration of Ram Lalla at the grand Ram Mandir in Ayodhya , Uttar Pradesh . On this occasion, Chief Minister Yogi Adityanath will inaugurate the program and perform the abhishek of Ram Lalla.
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, शनिवार 11 जनवरी से तीन दिन का विशेष आयोजन प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और रामलला का अभिषेक करेंगे।
➼ President Draupadi Murmu conferred ' Pravasi Bharatiya Samman' to distinguished members of the Indian diaspora for excellence in various fields during the closing ceremony of the 18th Pravasi Bharatiya Divas Convention at Janata Maidan in Bhubaneswar .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भुवनेश्वर के जनता मैदान में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए भारतीय वंशियों के विशिष्ट सदस्यों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ प्रदान किया है।
➼ Renowned Saudi Arabian Indian physician ' Dr. Syed Anwar Khurshid' has been awarded the ' Pravasi Bharatiya Samman Award 2025 ', the highest honour given to overseas Indians by the Government of India.
सऊदी अरब के जानेमाने भारतीय चिकित्सक ‘डॉ. सैयद अनवर खुर्शीद’ को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025‘ से सम्मानित किया गया है, जो भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए सर्वोच्च सम्मान है।
➼ Lok Sabha Speaker Om Birla on Friday, January 10 chaired a meeting with Speakers and Presiding Officers of Parliaments from Commonwealth countries in the British island of Guernsey.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार 10 जनवरी को ब्रिटिश द्वीप ग्वेर्नसे में राष्ट्रमंडल देशों के संसद अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की है।
➼ Director General of National Cadet Corps (NCC) , Lieutenant General Gurbirpal Singh inaugurated the Ideas and Innovation Competition in New Delhi on Friday, January 10.
राष्ट्रीय कैडेट कोर-NCC के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने शुक्रवार 10 जनवरी को नई दिल्ली में विचार और नवाचार प्रतियोगिता का उद्घाटन किया है।
➼ Recently, DRDO has designed a multi-layered clothing system which has been named ' HIMKAVACH' . Its special feature is that it will provide protection even in temperatures ranging from +20 degrees Celsius to -60 degrees Celsius.
हाल ही में DRDO की ओर से मल्टी लेयरिंग क्लोदिंग सिस्टम डिजाइन किया गया है जिसे ‘HIMKAVACH’नाम दिया गया है। इसकी खास बात ये है कि ये +20 डिग्री सेल्सियस से लेकर -60 डिग्री सेल्सियस तक के तापनाम में भी सुरक्षा प्रदान करेगा।
➼ Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Friday, January 10 unveiled the statue of freedom fighter and sensitive public representative ' Kamala Bahuguna' in Prayagraj.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 10 जनवरी को प्रयागराज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व संवेदनशील जनप्रतिनिधि ‘कमला बहुगुणा’ जी की प्रतिमा का अनावरण किया है।