Railway Ntpc Group D IAS Polity Test

@iaspolitytest


▋𝗨𝗣𝗦𝗖 - 𝗜𝗔𝗦-𝗣𝗖𝗦-𝗥𝗔𝗦 ▋𝗦𝗦𝗖 ▋𝗕𝗔𝗡𝗞𝗜𝗡𝗚 ▋𝗥𝗮𝗶𝗹𝘄𝗮𝘆

#UPSC , #SSC #BPSC #STATE #PET #Banking, #Railway, #RRB, #IBPS, #SBI, #Defence, #Police, #RBI etc.



Contact -

Railway Ntpc Group D IAS Polity Test

21 Oct, 07:44


एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज- 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ? 2000 me

सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ? DOC

एमएस-वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है ? स्पेलिंग में त्रुटि

नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है? Ctrl + N

E.D.P क्या है ? इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग

कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ? इनपुट

प्रथम गणना यंत्र है ? अबैकस

Ctrl+c Copy
Ctrl+D Fill Down
Ctrl+F Find
Ctrl+G Goto
Ctrl+H Replace
Ctrl+K Insert Hyperlink
Ctrl+N New Workbook (create a new workbook.)

माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है ? माइक्रोचिप

कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ? वॉन न्यूमान

Win+S विंडोज सर्च करें

विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है ? Alt + F4

OS का अर्थ है? प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है

Ctrl+Esc स्टार्ट मेन्यू ओपेन करें

Win+L कंप्यूटर लॉक करें

Win+I सेटिंग्स ओपेन करें

रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है ? Ctrl + Alt + Del

भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

Alt+Tab एक विंडो से दूसरे विंडो में जाएं

Alt+F4 विंडो को बंद करें /SHUT DOWN

स्टार्ट मेन्यू को खोलने का शॉर्टकट है ? Window Logo

विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है ? F6

प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ? चार्ल्स बैबेज

सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ? जोसेफ मेरी

ईथरनेट संबंधित है ? LAN
एंड्रॉइड क्या है? मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

कम्पयूटर कौनसी भाषा पर कार्य करता है? मशीनी भाषा

Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है ? Windows NT

माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ? चतुर्थ पीढ़ी

बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है ? इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है ? Edge

फोल्डर व फाइलों के प्रबंध में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे ? Explorer

भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर है परम 10000

Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था ? 2015

Cortana का नाम एक चरित्र के नाम पर रखा गया है, जो निम्न वीडियो गेम श्रृंखला में है ? HALO

कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ? हार्डवेयर

Railway Ntpc Group D IAS Polity Test

20 Oct, 03:20


Biology One Liner Notes
मानव शरीर के बारे में तथ्य
(Facts about Human Body)

1. हृदय की रक्त पंप करने की क्षमता प्रति मिनट लगभग 4.5 लिटर होती है।

2. सामान्य वयस्क के हृदय की धड़कन एक मिनट में. 70-72 बार होती है।

3. बच्चे के हृदय की धड़कन वयस्क से ज्यादा होती है।

4. मानव शरीर में लगभग 60 प्रतिशत जल होता है- मस्तिष्क में 85 प्रतिशत जल है, रक्त में 79 प्रतिशत जल है तथा फेफड़ों में लगभग 80 प्रतिशत जल होता है।

5. शारीरिक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और खून देना असंभव है।

6. शान्ति से बैठा या लेटा हुआ मनुष्य प्रति मिनट 15 या 16 बार सांस लेता है।

7. शरीर के भीतर प्रति सेकेण्ड लगभग 150 लाख कोशिकायें नष्ट होती हैं।

8. जिन लोगो कि शरीर पर तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से ज्यादा जीते हैं।

9. शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण (blood circulation) में लगभग 23 सेकेण्ड का समय लगता है।

10. दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के थे और 1910 में चीन में रहते थे।

11. संसार में जितने भी मनुष्य जी चुके हैं उन में से 10% वर्तमान समय में जिन्दा हैं ।

12. आपके सिर में 22 हड्डियां होती है।

13. जो हवा हम सांस के द्वारा अन्दर ले जाते हैं, उसमें 21% ऑक्सीजन और 0.03% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

14. जिस मानव का वजन 70 किलो होता है उसमें 0.2 मिलीग्राम तक सोना होता है।

15. अगर आप बिना होठ और जीभ हिलाऐ कोई भी अक्षर बोलने की कोशिश करें तो हर एक का उचारण एक जैसा ही होगा।

16. एक बार सांस अन्दर लेने में सामान्य वयस्क लगभग 500 मि.लि. हवा अन्दर ले जाता है।

17. एक मिनट में 1 करोड़ सिगरेट पी ली जाती है।

18. एक मिनट में दुनिया में सात लोग धुम्रपान की वजह से मारे जाते हैं।

19. जो आदमी सिगरेट छोड़ना चाहते है वह रात को लगभग एक घंटा कम सोते है।

20. बुद्धिमान लोगों के बालों में जिंक और ताबें की मात्रा ज्यादा होती है।

21. आप की middle finger(बड़ी ऊगली) का नाखून बाकी सभी नाखुनों से ज्यादा तेजी से बढ़ता है।

22. हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान और नाक कभी बढ़ना नही रूकते।

23. आप की कुहनी के निचले भाग से हाथ की कलाई तक के भाग जितनी लंबाई ही आपके पेर की ऐ़डी और घुटने की के बीच की लंबाई के बराबर होती है। । ऐसे ही आपके अंगुठे की लंबाई आपकी नाक की लंबाई जितनी होती है और आुरे होठों की लंम्बाई आपकी पहली ऊगली जितनी होती है।

25. जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि सिर्फ एक सिरे से जुडी होती है।

26. मनुष्य के थूक का उबाल दर्जा पानी से तीन गुना होता है।

27. मनुष्य का बायां फेफड़ा, दाएँ फेफड़े से छोटा होता है क्योंकि हमारा ह्रदय बाएं तरफ होता है।

28. अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर बनाता है।

29. दुनिया में हर 40 सैकेंड में एक आत्महत्या होती है।

30. टेलीविजन देखते समय आप सोने से ज्यादा कैलोरी खप्त करते हैं ।

31. जो हवा हम सांस के द्वारा बाहर छोड़ते हैं उसमें 16% ऑक्सीजन और 4.5% कार्बन डाइऑक्साइड होती है।

32. नवजात शिशु प्रति मिनट लगभग 45 बार सांस लेता है और 6 साल का बच्चा लगभग 25 बार सांस लेता है।

33. हमारे शरीर में पित्त (bile) यकृत (liver) में बनता है और गोल ब्लैडर (gall blader) में इकट्ठा रहता है।

34. कोशिकाओं तक आक्सीजन पहुंचाने का काम हेमोग्लोविन (Haemoglobin) करता है।

Railway Ntpc Group D IAS Polity Test

17 Oct, 14:44


▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ प्रमुख वंश
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

           •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•        

नन्द वंश
संस्थापकमहापद्‌म या उग्रसेन
अंतिम शासकधनानंद

मौर्य वंश
संस्थापकचंद्रगुप्त मौर्य
अंतिम शासकबृहद्रथ

गुप्त वंश
संस्थापकचंद्रगुप्त प्रथम
अंतिम शासकस्कंदगुप्त

शुंग वंश
संस्थापकपुष्यमित्र शुंग
अंतिम शासकदेवभूमी

सातवाहन वंश
संस्थापकसिमुक
अंतिम शासकयज्ञ शातकर्णी

(वतापी के) चालुक्य वंश
संस्थापकपुलकेशिन् प्रथम
अंतिम शासककीर्तीवर्मन चालुक्य

चोल वंश
संस्थापकविजयालय
अंतिम शासकअथिराजेंद्र

राष्ट्रकूट वंश
संस्थापकदंतीदुर्ग
अंतिम शासकइंद्र चतुर्थ

गुलाम वंश
संस्थापककुतुबुद्दीन ऐबक
अंतिम शासकमुइज़ुद्दिन क़ैकाबाद

खिलजी वंश
संस्थापकजलाल उद्दीन
अंतिम शासकखुसरो खान

तुगलक वंश
संस्थापकगियाज़ुद्दिन तुगलक
अंतिम शासकफिरोज शाह तुगलक

लोधी वंश
संस्थापकबहलोल लोधी
अंतिम शासकइब्रहीम लोधी

मुगल वंश
संस्थापकबाबर
अंतिम शासकबहादुर शाह द्वितीय