أحدث المنشورات من Motivational Quotes Hindi Shayari Status (@hindi_quotes_shayari_love_status) على Telegram

منشورات Motivational Quotes Hindi Shayari Status على Telegram

Motivational Quotes Hindi Shayari Status
Quotes जो आप को Motivate करें💯
Be Positive😇
आने वाला पल जाने वाला है⏳

For Any Queries|➛ @Aakash273

Ads policy:
https://telegra.ph/Ads-policy-for-this-channel-09-15-2

Buy ads: https://telega.io/c/Hindi_Quotes_shayari_love_status
135,093 مشترك
788 صورة
15 فيديو
آخر تحديث 01.03.2025 07:45

أحدث المحتوى الذي تم مشاركته بواسطة Motivational Quotes Hindi Shayari Status على Telegram


वक़्त बता सकता है,
आपके पास कितनी दौलत है।

लेकिन दौलत नहीं बता सकती
कि आपके पास कितना वक़्त है,

इसलिए मन से अमीर रहिए,
धन का क्या, आता जाता रहता है...!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

सीरत क्या सूरत है,
वो तो ममता की मूरत है..

पाँव छुए और काम हो गया,
माँ खुद में शुभ मुहूर्त है..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

"कोई व्यक्ति दूसरों के विषय में
किस तरह की बाते करता है,
इससे ही आप उस व्यक्ति के बारे में
बहुत कुछ जान सकते हैं..
बजाय इसके की अन्य लोग
उसके बारे में क्या कहते हैं..!"


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

"आखिरी मौका" – एक खौफनाक सच

रवि की ज़िंदगी संघर्षों से भरी थी। असफलता ने उसे अंदर तक तोड़ दिया था, लेकिन उसे हमेशा लगता कि शायद किस्मत उसके साथ एक बड़ा खेल खेल रही है। एक रात, जब पूरी दुनिया सो रही थी, तभी रात 3 बजे उसके फोन पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया—

"अगर सच में अपनी किस्मत बदलना चाहते हो, तो सुबह 4 बजे उस जगह पर आओ, जहाँ कोई नहीं जाता..."

रवि चौंक गया। यह मैसेज किसने भेजा? वह नंबर ट्राई करता रहा, लेकिन वह बंद था।

यह मज़ाक था या हकीकत? वह जाए या नहीं?

सुबह 4 बजे – भूतिया फैक्ट्री

रवि अपने डर को नजरअंदाज करके उस सुनसान जगह पहुंचा। यह एक पुरानी, वीरान फैक्ट्री थी, जिसे कई साल पहले बंद कर दिया गया था। लोग कहते थे कि वहां जो भी गया, वापस नहीं लौटा!

जैसे ही रवि अंदर दाखिल हुआ, दरवाजा अपने-आप बंद हो गया।

फिर रवि के साथ कुछ ऐसा हुआ की... और पढीये.........

           पुरी पोस्ट पढीये......
                                  JOIN US NOW

हमारे WhatsApp मोटिवेशन ग्रूप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर click करें ।

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://whatsapp.com/channel/0029Va59BjO60eBmnwFzad3U

इंसान ही इंसान का
रास्ता काटता हैं,
बिल्लियां तो युही बदनाम है!!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

एक बार अर्जुन ने श्री कृष्ण से कहा....

दीवार पर कुछ ऐसा लिखे कि ख़ुशी में पढूं तो दुख हो और दुख में पढूं तो खुशी हो.....

कृष्ण ने लिखा - और पढीये.........


           पुरी पोस्ट पढीये......
                                  JOIN US NOW

तूफान आना भी जरुरी है जिंदगी में..
तब जा कर पता चलता है,
"कौन" हाथ छुड़ा कर भागता है..
और "कौन" हाथ पकड़ कर..!


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

मेले की भीड़ में बच्चा जब तक अपनों का हाथ पकड़कर चलता है, उसे मेला बहुत सुंदर और खूबसूरत लगता है,
पर वही बच्चा अगर मेले में अपनों से बिछड़ जाये तो वही मेला उसे डरावना और नीरस लगने लगता है...।

दुनिया के मेले में हम सबकी स्थिति भी यही है, जब तक हम अपनों से जुड़े हुए हैं, उनका हाथ थामे हुए हैं, दुनिया हमें बहुत सुंदर लगती है...
इसलिए दोस्तो, हमेशा अपनो का "साथ" और "हाथ" थामे रखिये...!!

जय श्री राधेकृष्णा
🙏

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

मिजाज अपना कुछ ऐसा बना लो
कि कोई कुछ भी कहे,
बस मुस्कुरा दो..

जुबान की कड़वाहट लाठी से भी
ज्यादा घातक होती है,
लाठी से तो केवल हड्डियां टूटती है..
पर कड़वी जुबान से तो रिश्ते ही टूट जाते है।


Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━