आखिर आ ही गया CGL 2024 के प्रीलिम्स का रिजल्ट, करीब 37 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था इस बार, और लगभग 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, करीब करीब 1.65 लाख छात्र इस बार प्रीलिम्स में सफ़ल हुए (फॉर्म भरने वालों में से लगभग 4 प्रतिशत)।
अगर आप इस परीक्षा में पास हो गए हैं, तो आपको मेंस के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं, करीब 40 से 45 दिन बचे हैं मैंस में, और जो पास पर्सनेट अभी लगभग 4 है, वो मैंस के बाद, 0.4 प्रतिशत हो जाएगा, मतलब कि अभी पास हुए छात्रों में से लगभग 1.5 लाख लोग मेंस में फेल होंगे।
मैं आपको डिस्करेज नहीं कर रहा, बल्कि बता रहा हूँ कि कंपटीशन कितना ज्यादा है, तो आपको मेहनत भी उतना ही ज्यादा करना पड़ेगा। सारे बहाने छोड़ कर अब 40 दिन केवल मेंस को दीजिए, पूरा ध्यान, ताकत, प्यार, दुलार, अटेंशन इत्यादि मांगती है मेंस, अगर जरा भी neglect किया तो आपकी ex की तरह आपसे दूर चली जाएगी, और आप सफल छात्र और ssc के रिजल्ट PDF के प्रोडक्ट, यानी कि अप्वाइंटमेंट letter के मामा बनकर बस ताली ही बजाते रह जाएंगे, अतः जी जान लगा दो अब, कोई बहाना नहीं, CGL 🐀 रेस है, रेस में आगे नहीं, तो रेस से बाहर हो जाओगे आप। बाकी आप सब खुद काफी समझदार हो, मेरा इशारा शायद काफी होगा, हां कुछ आलसी और बेशर्म छात्रों के लिए बीच बीच में और पोस्ट भी कर दूंगा।
बाकी 18+ लाख अपीयर छात्रों में से जो अभी 16.5 लाख छात्र जो असफल हुए है, आपको ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है, खैर ये सब तो कहने की बातें है, दुःख तो होता ही है भाई, मैं कुछ भी बोलूं, केवल आपका ही दिल जानता है, आपका दर्द। मैं बस इतना कहूंगा, 2, 4 दिन दुखी होना है, हो लीजिए, फिर वापस से अपना अस्त्र शस्त्र उठाइये, और जुट जाइए जीवन के इस महासंग्राम में। किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता आपके फेल होने से, फर्क सिर्फ आपको पड़ता है, सक्सेस होंगे तो सब आयेंगे क्रेडिट लेने, फेल इंसान का कोई जिम्मा नहीं लेता, यही दुनिया है, और दुनिया कैसी है आपको तो खैर पता ही है।
मैं जब ये बोल रहा हूँ कि आप महा संग्राम में जुट जाइए, इसका ये मतलब नहीं कि केवल CGL या SSC ही एकमात्र रास्ता है, दुनिया में हजारों रास्ते है, जो आपको सूट करता है, वो चुनिए, आप अगर बॉउंड्री मैन हैं, तो आपका चांस है आगे सफल होने का, पर अगर 4, 5 साल होने के बाद भी, आप प्रीलिम्स में फेल हो रहे है, तो भाई ये रास्ता आपके लिए नहीं है शायद, मैने कई छात्रों को देखा है CGL में जवानी बर्बाद करते, और कई को देखा है, चल के बाद किसी दुसरे एग्जाम की तरफ move on करते और उस एग्जाम को क्लियर करते हुए, केवल CGL या SSC ही एकमात्र रास्ता नहीं, और भी रस्ते है। और तो और केवल सरकारी नौकरी ही रास्ता नहीं, और भी कई विकल्प है, पर ये विकल्प इंसान के फैमिली बैकग्राउंड पर काफी हद तक निर्भर करता है, इसलिए जो भी डिसीजन लें, सोच समझ कर, व्यक्तिगत रूप से लें, भेंड़चाल की वजह से नहीं।
मुझे पता है, आप सभी में बहुत पोटेंशियल है, आज न कल कुछ अच्छा ज़रूर करोगे आप सब, एक अनपढ़ व्यक्ति भी कमा खा लेता है, आप लोग तो काफी पढ़े लिखे, और समझदार हैं, बस जरूरत है, हिम्मत न हारने की, मुश्किल वक्त आया है, अच्छा वक्त किस्मत से छीन कर लाना है, आपके अलावा और किसी की औकात नहीं कि आपको सफल होने से रोके, और सफलता के कई आयाम और जरिए है, सबसे महत्वपूर्ण है, आपका खुद की खुशी।
खुश रहा करो मेरे भाई, दुखी रहकर भी क्या ही हो जाएगा, इतना खुश रहो कि सफल आदमी भी दुखी हो जाए कि साला पास मै हुआ, जलाने के लिए शो ऑफ मै कर रहा, पर ये दुखी हो ही नहीं रहा, उल्टा मुझसे ज्यादा खुश तो ये है, क्या पता कोई व्यापर करके एक छोटे सरकारी मुलाजिम से कहीं ऊपर पहुंच जाए आप में से कई लोग, खैर दूसरों से क्या ही लेना देना, खुद की जिंदगी खुद ही जीनी होती है, कोई साथ नहीं देने वाला यहां।