Govt. Girls College, Churu official @govtgirlscollegechuru Channel on Telegram

Govt. Girls College, Churu official

@govtgirlscollegechuru


यह स्वामी गोपाल दास राजकीय कन्या महाविद्यालय, चूरू का आधिकारिक चैनेल है जिस पर समय समय पर आपको महाविद्यालय से संबंधित सूचनाओं से अवगत कराया जायेगा

Govt. Girls College, Churu official (Hindi)

गोव्त गर्ल्स कॉलेज, चूरू ऑफिशियल चैनल पर आपका स्वागत है! यह स्वामी गोपाल दास राजकीय कन्या महाविद्यालय, चूरू का आधिकारिक चैनल है जो आपको महाविद्यालय से संबंधित सुचनाओं से अवगत कराता है। इस चैनल पर आपको महाविद्यालय की ताज़ा ख़बरें, कार्यक्रम और इवेंट्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। चूरू के इस शिक्षा संस्थान के आधिकारिक चैनल पर जुड़कर आप अपने छात्र जीवन को और भी सुविधाजनक बना सकते हैं। चूरू गर्ल्स कॉलेज के छात्र या कर्मचारियों के लिए यह चैनल अच्छा संचार माध्यम है जहां पर वे अपने सोच, विचार और अनुभव साझा कर सकते हैं। तो जल्दी से इस ऑफिशियल चैनल को जॉइन करें और खुद को महाविद्यालय के ताज़ा और जरूरी सूचनाओं से अपडेट रखें।

Govt. Girls College, Churu official

18 Jan, 10:51


Govt. Girls College, Churu official pinned «अपनी कॉलेज से जो छात्राएं प्राइवेट M A करना चाहती है उनके लिए प्राइवेट फॉर्म शुरू हो चुके है निम्न सब्जेक्ट से M A क़र सकती 1 राजनीती विज्ञान 2 हिंदी साहित्य 3 Socilogy 4 इतिहास College कोड रहेगा (𝟮𝟬𝟳𝟮) 𝗚𝗼𝘃𝘁 𝗚𝗶𝗿𝗹𝘀 𝗖𝗼𝗹𝗹𝗲𝗴𝗲 𝗖𝗵𝘂𝗿𝘂»

Govt. Girls College, Churu official

18 Jan, 10:50


अपनी कॉलेज से जो छात्राएं प्राइवेट M A करना चाहती है
उनके लिए प्राइवेट फॉर्म शुरू हो चुके है
निम्न सब्जेक्ट से M A क़र सकती
1 राजनीती विज्ञान
2 हिंदी साहित्य
3 Socilogy
4 इतिहास
College कोड रहेगा
(𝟮𝟬𝟳𝟮) 𝗚𝗼𝘃𝘁 𝗚𝗶𝗿𝗹𝘀 𝗖𝗼𝗹𝗹𝗲𝗴𝗲 𝗖𝗵𝘂𝗿𝘂

Govt. Girls College, Churu official

17 Jan, 10:20


अति महत्वपूर्ण सूचना

महाविद्यालय में जनवरी माह के अन्तिम सप्ताह में वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है महाविद्यालय की जो इच्छुक छात्राएँ वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेना चाहती है वो कल दिनांक 18.01.2025 को विमित सहायक आचार्य और विक्रम लव्य को अपना नाम लिखवा देवें।

नोट:- महाविद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियां आन्तरिक मूल्यांकन का ही भाग है।

Govt. Girls College, Churu official

15 Jan, 12:56


छात्राओं को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया जा रहा है की वे आपना फॉर्म जमा कराते समय निम्न क्रमांनुसार ही लाये
𝗙𝗶𝗿𝘀𝘁 𝗦𝗲𝗺𝗲𝘀𝘁𝗲𝗿 की छात्राएं फॉर्म भरकर लाये तब निम्न क्रम से डॉक्यूमेंट सेट कराये
1 कॉलेज कॉपी
2 यूनिवर्सिटी कॉपी
3 10वीं मार्कशीट की कॉपी
4 12वीं मार्कशीट की कॉपी
5 एनरोलमेंट फार्म
6 10 वीं की कॉपी
7 12 वीं की कॉपी
सभी पर खुद के साइन

𝗦𝗲𝗰𝗼𝗻𝗱 𝘆𝗲𝗮𝗿 𝘀𝘁𝘂𝗱𝗲𝗻𝘁
𝟭 𝗰𝗼𝗹𝗹𝗲𝗴𝗲 𝗰𝗼𝗽𝘆
𝟮 𝘂𝗻𝗶𝘃𝗲𝗿𝘀𝗶𝘁𝘆 𝗰𝗼𝗽𝘆
𝟯 𝗰𝗼𝗹𝗹𝗲𝗴𝗲 𝗸𝗶 पिछले वर्ष के मार्कशीट की फोटो कॉपी
सभी पर खुद के साइन


𝗧𝗵𝗶𝗿𝗱 𝘆𝗲𝗮𝗿 𝘀𝘁𝘂𝗱𝗲𝗻𝘁 या 𝗦𝗲𝗺𝗲𝘀𝘁𝗲𝗿 𝗜𝗜𝗜
𝟭 𝗰𝗼𝗹𝗹𝗲𝗴𝗲 𝗰𝗼𝗽𝘆
𝟮 𝘂𝗻𝗶𝘃𝗲𝗿𝘀𝗶𝘁𝘆 𝗰𝗼𝗽𝘆
𝟯 𝗳𝗶𝗿𝘀𝘁 𝘆𝗲𝗮𝗿 𝗼𝗿 𝘀𝗲𝗰𝗼𝗻𝗱 𝘆𝗲𝗮𝗿 की मार्कशीट की फोटोकॉपी


ई मित्र वाला आपको जो फार्म प्रिंट करके देता है उसे वैसा का वैसा उठाकर ना लाये
उपर्युक्त क्रम में बताए अनुसार सेट करके ही लाये
जिससे आपको और हमें परेशानी का सामना ना करना पड़े

Govt. Girls College, Churu official

14 Jan, 14:34


जो छात्राएं वर्तमान में थर्ड ईयर में है और कॉलेज के अलावा कोई other कोर्स (Bstc, Gnm, वगैरह) क़र रही है
अब कॉलेज प्राइवेट करणी है तो उनके लिए केटेगरी चेंज का ऑप्शन आ गया है
वे अपना फार्म प्राइवेट भर सकती है
अधिक जानकारी के लिए रूम no 16 में संपर्क करे

Govt. Girls College, Churu official

14 Jan, 13:19


महाविद्यालय की जो भी छात्राएँ वार्षिकोत्सव 2025 में भाग लेना चाहते हैं वार्षिकोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ होगी जैसे गायन, राजस्थानी नृत्य, युगल नृत्य इत्यादि इसलिए कल दिंनाक 15.01.2025 को नाम लिखवा दे वार्षिकोत्सव के लिए विमित सहायक आचार्य के निर्देशन/निरीक्षण में रिहर्सल करवाई जायेगी।

Govt. Girls College, Churu official

14 Jan, 06:42


अति महत्वपूर्ण सूचना

महाविद्यालय में जनवरी माह के अन्तिम सप्ताह में वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है महाविद्यालय की जो इच्छुक छात्राएँ वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेना चाहती है वो कल दिनांक 15.01.2025 को विमित सहायक आचार्य और विक्रम लव्य को अपना नाम लिखवा देवें।

Govt. Girls College, Churu official

14 Jan, 06:38


महाविद्यालय की सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रम में ( जो कि जिला स्टेडियम चूरु में आयोजित होगा) भाग लेने की इच्छुक छात्राएँ (गायन में भाग लेने की इच्छुक)कल दिनांक 15.01.2025 को महाविद्यालय में विमित सहायक आचार्य से मिलकर अपना नाम लिखवा देवें।

Govt. Girls College, Churu official

14 Jan, 06:30


महाविद्यालय में 07 जनवरी 2025 को पोस्टर/मॉडल/प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उस प्रतियोगिता में सभी विजेता प्रतिभागियों के साथ - साथ सभी भाग लेने वाले छात्राओं को भी पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित दिनांक 15.01.2025 को महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे किये जायेंगे। सभी प्रतिभागी समय से पहले महाविद्यालय में पहुँच जाये ।

Govt. Girls College, Churu official

14 Jan, 06:02


महाविद्यालय के B.A. 1 Semester के फॉर्म भरने में जो दिक्कत आ रही थी वो अब सही करवा ली गई है आप सभी फॉर्म भर सकते हैं।

Govt. Girls College, Churu official

10 Jan, 06:59


उक्त छात्राएँ दिनांक 14.01.2025 तक अपना नया बैंक खाता बनवा कर संबंधित बैंक पासबुक की प्रतिलिपि दिनांक 14.01.2025 तक महाविद्यालय में जमा करवा दें ताकि समय पर छात्रवृत्ति की प्रक्रिया पूर्ण हो सके ।

Govt. Girls College, Churu official

09 Jan, 09:09


First सेमेस्टर की छात्राएं फॉर्म भरकर लाये तब निम्न तरह से डॉक्यूमेंट सेट कराये
1 कॉलेज कॉपी
2 यूनिवर्सिटी कॉपी
3 10वीं मार्कशीट की कॉपी
4 12वीं मार्कशीट की कॉपी
5 एनरोलमेंट फार्म
6 10 वीं की कॉपी
7 12 वीं की कॉपी
सभी पर खुद के साइन

Govt. Girls College, Churu official

09 Jan, 09:01


ये लिस्ट BA first में सब्जेक्ट अलॉट की लिस्ट है इस लिस्ट के अनुसार ही सब्जेक्ट भरकर लाने है
अन्यथा फार्म रिजेक्ट किया जाएगा

Govt. Girls College, Churu official

09 Jan, 03:38


जिन छात्राओं ने 12th अजमेर बोर्ड से उत्तीर्ण की है, उनको ओरिजिनल मार्कशीट देने की कोई आवश्यकता नहीं है
अजमेर बोर्ड के आलावा अन्य जगह से 12 th पास की है उनको ओरिजिनल मार्कशीट व माइग्रेशन दोनों जमा कराने जरूरी है
मार्कशीट कुछ दिनों के बाद वापस मिल जाएंगी
छात्राए अपने एग्जाम फॉर्म और अन्य डॉक्यूमेंट पर साइन जरूर करके लाये

Govt. Girls College, Churu official

08 Jan, 04:36


First सेमेस्टर के स्टूडेंट को ऑनलाइन फार्म भरते समय निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी
10th, 12th, आधार कार्ड, फोटो साइन, Abc id, 1050 फॉर्म फीस + ईमित्र का चार्ज

Govt. Girls College, Churu official

07 Jan, 15:04


कॉलेज के एग्जाम फार्म ऑनलाइन भरने के बाद कॉलेज में जमा करवाना अनिवार्य है

1.कॉलेज में रेगुलर स्टूडेंट की फीस प्रति प्रेक्टिकल 40 रूपये है अगर प्रेक्टिकल नहीं है तब कोई फीस नहीं लगेगी, रेगुलर स्टूडेंट की 40 रूपये फीस, जिस दिन प्रेक्टिकल होगा उसी दिन ली जाएगी
फार्म जमा करते समय कोई फीस नहीं लगेगी


2.Non collegiate (प्राइवेट ) स्टूडेंट की फीस
प्रेक्टिकल नहीं होने पर -300 रूपये
एक प्रेक्टिकल होने पर -650 रूपये
दो प्रेक्टिकल होने पर -1000 रूपये
तीन प्रेक्टिकल होने पर - 1350 रूपये है

Govt. Girls College, Churu official

07 Jan, 15:00


फार्म भराते समय ABC id की आवश्यकता होगी
फार्म में वो ही no देवे जो आप हमेशा चालू रख सके

Govt. Girls College, Churu official

07 Jan, 14:59


First year की सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है की आपके प्रथम सेमेस्टर के exam फार्म 08/01/25 से शुरू होंगे
B A. First की छात्राएं exam form भरते समय अपने सब्जेक्ट का ध्यान जरूर रखे, ऑप्शनल सब्जेक्ट में वो ही सब्जेक्ट भरे जो उनको कॉलेज में मिले हैं| अगर आपने कॉलेज में मिले सब्जेक्ट के अलावा दूसरे सब्जेक्ट भर दिए है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा |अतः आप जल्द से जल्द फार्म भरकर कॉलेज में जमा करवाए
1 कॉलेज कॉपी
2 यूनिवर्सिटी कॉपी
3 फीस ( चालान ) की कॉपी
4 एनरोलमेंट फार्म की कॉपी
5 पिछले वर्ष की मार्कशीट की कॉपी ( 10th की दो कॉपी, 12th की दो copy )
सभी पर अपने खुद के सिग्नेचर जरूर करे |
छात्रा ने RBSE board के अलावा दूसरे board जैसे cbse, open board या दूसरे स्टेट से 12th पास की है तब माइग्रेशन प्रमाण पत्र व मूल मार्कशीट भी साथ में जमा करवाए

Govt. Girls College, Churu official

04 Jan, 13:46


दिनांक 06.01.2025 को गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में अवकाश रहेगा ।

Govt. Girls College, Churu official

03 Jan, 15:06


Govt. Girls College, Churu official pinned «सभी छात्राओं को नमस्कार बीए और बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आपके एग्जाम फॉर्म 8 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले हैं अंतिम दिनांक 17 जनवरी है एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद महाविद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है बीए सेमेस्टर…»

Govt. Girls College, Churu official

03 Jan, 14:13


अधिक जानकारी के लिए रूम no 16 में निम्न से सम्पर्क करे
दिपेन्द्र सिंह 8112289007

Govt. Girls College, Churu official

03 Jan, 14:11


इस बार से M A में भी सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया है
तो M A प्रथम सेमेस्टर
और बीए, बीएससी III सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म 15 जनवरी से शुरू होंगे

Govt. Girls College, Churu official

03 Jan, 14:09


जो छात्राएं पिछले वर्ष सेकंड ईयर में थी (अब थर्ड ईयर में है या फ़ैल होने पर वापस Ex सेकंड में है ) उनके एग्जाम फॉर्म भी 8 जनवरी से शुरू हो रहे हैं
M A फाइनल के एग्जाम फॉर्म भी 8 जनवरी से शुरू हो रहे है

Govt. Girls College, Churu official

03 Jan, 14:03


सभी छात्राओं को नमस्कार
बीए और बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आपके एग्जाम फॉर्म 8 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले हैं अंतिम दिनांक 17 जनवरी है
एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद महाविद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है

बीए सेमेस्टर I की रेगुलर छात्राएं एग्जाम फॉर्म भरते समय सब्जेक्ट वो ही भरे जो कॉलेज में उनको दिए गए है
अपनी मनमर्जी से सब्जेक्ट भरकर ना लाये
प्राइवेट छात्राएं अपनी चॉइस के अनुसार सब्जेक्ट चुन सकती है
फार्म भरते समय सबसे ज्यादा ध्यान रखने योग्य बात, कॉलेज का नाम और कोड निम्न है

(𝟮𝟬𝟳𝟮) 𝗚𝗼𝘃𝘁 𝗚𝗶𝗿𝗹𝘀 𝗖𝗼𝗹𝗹𝗲𝗴𝗲 𝗖𝗵𝘂𝗿𝘂

Govt. Girls College, Churu official

03 Jan, 05:58


महाविद्यालय में इस सप्ताह पोस्टर,प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन होगा ।इसमें विजेता व प्रतिभागियों को क्रमशः पुरस्कार ,प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे ।जो छात्राएँ इसमें भाग लेना चाहती है वे दिनांक 03.01.2025 तक नरेन्द्र कुमार ढाका ,सहायक आचार्य को अपना नाम लिखवा देवें।पोस्टर /मॉडल/प्रोजेक्ट थीम - पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषय एवं समसामयिक मुद्दे।

नोट :- जो छात्राएँ इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है वो पोस्टर इत्यादि घर से बनाकर 07 जनवरी को महाविद्यालय में जमा करवा दे।

Govt. Girls College, Churu official

02 Jan, 07:11


महाविद्यालय में इस सप्ताह पोस्टर,प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन होगा ।इसमें विजेता व प्रतिभागियों को क्रमशः पुरस्कार ,प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे ।जो छात्राएँ इसमें भाग लेना चाहती है वे दिनांक 03.01.2025 तक नरेन्द्र कुमार ढाका ,सहायक आचार्य को अपना नाम लिखवा देवें।पोस्टर /मॉडल/प्रोजेक्ट थीम - पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषय एवं समसामयिक मुद्दे।

Govt. Girls College, Churu official

24 Dec, 10:52


महाविद्यालय में 25-31 दिसम्बर 2024 तक शीतकालीन अवकाश । इस दौरान  शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेगी।

Govt. Girls College, Churu official

21 Dec, 09:03


समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने वाली छात्राएँ जिन्होंने बायोमेट्रिक नहीं करवाई है वें बायोमेट्रिक करवा लेवें।

Govt. Girls College, Churu official

21 Dec, 08:56


महाविद्यालय की सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 23 दिसंबर 2024 सोमवार को महाविद्यालय में छात्राओं के लिए निशुल्क नेत्र व दन्त जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । नेत्र व दंत जांच शिविर कार्यक्रम महाविद्यालय में सोमवार को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा । महाविद्यालय की सभी छात्राएं शिविर में चिकित्सकों की टीम से निशुल्क अपने नेत्र व दांत जांच करवा कर लाभान्वित हो सकती है ।

Govt. Girls College, Churu official

20 Dec, 10:23


चूरू में सोती आदर्श विद्यामन्दिर विद्यालय में रविवार को दोपहर 12:00 मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केवल महिलाएं व लड़कियां ही भाग ले सकती हैं इस सम्मेलन में मशहूर वक्ता काजल हिंदुस्तानी अपनी प्रस्तुति देंगी।महाविद्यालय की छात्राएं इस सम्मेलन में भाग लेकर वक्तव्य का अधिक से अधिक फायदा उठावें।

Govt. Girls College, Churu official

20 Dec, 10:16


अपने महाविद्यालय में अर्थ निर्मिति एनजीओ द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी के लिए जो वर्कशॉप आयोजित की गई थी उसी की कड़ी में जो छात्राएं इस एनजीओ द्वारा लाइव प्रोजेक्ट एंड इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं और अपनी स्किल को और बढ़ाना चाहती है वह उपयुक्त गूगल फॉर्म भर दे l इसके पश्चात उनके ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाएगा और जो छात्राएं सिलेक्ट होंगे उन्हें फ्री में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी ताकि आप भविष्य में अपनी स्किल का फायदा उठा सकेl

Govt. Girls College, Churu official

20 Dec, 10:16


Dear Candidates ,


We are thrilled to announce a remarkable opportunity for your students under the Centre for Financial Acceleration Program . ( Live Project and Internship Program ) This exclusive initiative is designed to unlock the full potential of ambitious and driven individuals, setting them on a transformative journey towards professional excellence.

https://tinyurl.com/BhuneshKumar


Key Highlights:
- Rigorous Selection Process: Candidates will undergo a thorough assessment of their problem-solving abilities, leadership potential, and adaptability.
- Deadline for Applications: The application window will close on 20/12/2024. We encourage your students to apply at the earliest to secure their spot.


Please feel free to reach out to us if you have any further questions or require additional information.


Best Regards,
Bhuvnesh Kumar
The ArthNirmiti Team
9015336772

Govt. Girls College, Churu official

18 Dec, 16:38


सेकंड सेमेस्टर के रिजल्ट में जिनको लगता है कि अच्छा नहीं आया है वो रेवोलुशन (रिचेक) के फार्म भरा सकते है
Revoluation के फार्म स्टार्ट हो चूके है
फार्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी भेजना जरूरी है स्पीड पोस्ट के माध्यम से
अधिक जानकारी के लिए कॉलेज में सम्पर्क करे

Govt. Girls College, Churu official

16 Dec, 08:15


कल होने वाला एनएसएस कैम्प अब परसों 18 दिसंबर को होगा । कल जयपुर में रैली होने के कारण लगभग प्राइवेट बस नहीं चल पायेंगी।

Govt. Girls College, Churu official

15 Dec, 14:40


अपने महाविद्यालय की छात्रा मधु स्वामी ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है
मधु को महाविद्यालय परिवार की तरफ से बधाई 😊

Govt. Girls College, Churu official

13 Dec, 12:13


B A सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी

Govt. Girls College, Churu official

13 Dec, 10:47


जिन छात्राओं ने CM scholarship हेतु आवेदन नहीं किया है,वे आवेदन कर देवें ।31 दिसंबर 2024 आवेदन की आख़िरी तारीख़ है । जिन छात्राओं के फ़ार्म भरने में समस्या आ रही थी,वे अब ई मित्र पर जाकर आवेदन कर सकती हैं ।

Govt. Girls College, Churu official

13 Dec, 02:57


कॉलेज में सेमेस्टर I, सेकंड ईयर, थर्ड ईयर और M A प्रीवियस ईयर की मार्कशीट आए हुए कई दिन हो गए लेकिन सभी छात्राए अभी तक मार्कशीट लेकर नहीं गयी है
तो जल्द से जल्द मार्कशीट ले जाए
एग्जाम फॉर्म में आपको मार्कशीट की जरूरत होगी

Govt. Girls College, Churu official

13 Dec, 02:48


ABC id के लिए यूनिवर्सिटी से भी लेटर जारी हो चूका है
अगले सप्ताह से आपके एग्जाम फॉर्म स्टार्ट होंगे तब ABC id की जरूरत होगी
इसलिए आप अपनी ABC id बनवा लेवे

Govt. Girls College, Churu official

09 Dec, 12:48


रिजल्ट univindia.net साइट पर जाकर आप देख सकते है
http://univindia.net

Govt. Girls College, Churu official

09 Dec, 12:02


Bsc सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी

Govt. Girls College, Churu official

07 Dec, 07:50


जिन छात्राओं ने देवनारायण /कालीबाई स्कूटी योजना 2023-24 के अंतर्गत पहले दस्तावेज जमा करवा दिये है उनको फॉर्म न 29,30 आधार कार्ड,जनाधार कार्ड,2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो एवं 2nd सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म परसों स्वयं महाविद्यालय में उपस्थित हो कर जमा करवाना है।

Govt. Girls College, Churu official

06 Dec, 09:33


ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आप गूगल फॉर्म भर सकते हैं

Govt. Girls College, Churu official

26 Nov, 15:32


जिन्होंने 2nd yr और 3rd yr की फीस जमा नहीं कराई हैं
वो 5 दिसंबर 2024 तक जमा करा दे
ये अंतिम अवसर हैं

Govt. Girls College, Churu official

21 Nov, 07:58


महाविद्यालय की छात्रा रचना ने एथेलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर महाविद्यालय परिवार को गौरव का अनुभव करवाया है। कल महाविद्यालय में दिनांक 22.11.2024 को प्रातः 10 बजे टीम मैनेजर विक्रम जी के नेतृत्व में एथेलेटिक्स टीम का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। सभी छात्राओं की उपस्थिति महाविद्यालय में अनिवार्य है।

Govt. Girls College, Churu official

21 Nov, 07:35


कल वर्कशॉप में शामिल हुई छात्राएं इससे अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकती है ।
इसे स्कैन करने पर एक व्हाटसप लिंक खुलेगा जिसमे आपका नाम पूछा जाएगा वहाँ अपना नाम लिख देवें आपका सर्टिफिकेट आ जाएगा ।

Govt. Girls College, Churu official

21 Nov, 04:53


रचना के लिए टीम मैनेजर के तौर पर साथ जाक़र हौसला बढ़ाने के लिए विक्रम जी को भी बधाई 😊

Govt. Girls College, Churu official

21 Nov, 04:51


19 तारीख को रचना ने सिल्वर जिता था

Govt. Girls College, Churu official

21 Nov, 04:50


महाविद्यालय की छात्रा रचना ख्यालिया ने आज मेराथन 21.8 किलोमीटर दौड़ में first Position (गोल्ड मैडल ) आने पर महाविद्यालय परिवार कि और से हार्दिक बधाई ,ढेरों शुभकामनाएँ 🎉
रचना आप पर गर्व ह ☺️

Govt. Girls College, Churu official

19 Nov, 10:10


इच्छुक छात्राएं इस लिंक से स्वयं को पंजीकृत कर सकती हैं ताकि उनकी मेल पर वर्कसोप का सर्टिफिकेट प्राप्त हो सके । इसमें स्वयं का नाम , मोबाइल न. और मेल आईडी ही डालनी है ।

Govt. Girls College, Churu official

19 Nov, 09:53


https://forms.zohopublic.in/nidhipanchal/form/EventRegistrationFormStudent/formperma/hGNXWMRWA0Vcp9Tn69HesNNcGGkQSvO1K6pgxk5tx1k/?college=Government%20Girs%20College%20Churu

Govt. Girls College, Churu official

19 Nov, 03:08


महाविद्यालय की छात्रा रचना ख्यालिया की वॉक 5 km में Second Position (सिल्वर मैडल )आने पर महाविद्यालय परिवार कि और से हार्दिक बधाई ,ढेरों शुभकामनाएँ 🎉

Govt. Girls College, Churu official

18 Nov, 09:32


जो छात्राएं BA सेकंड year और Bsc सेकंड year कि मार्कशीट नहीं लेक़र गयी ह
वे भी अपनी मार्कशीट जल्दी लेकर जाए
आपके एग्जाम फॉर्म आगामी माह में शुरू होने वाले ह

Govt. Girls College, Churu official

18 Nov, 09:29


आपकी B A सेमेस्टर I कि मार्कशीट कॉलेज में आ चुकी ह
मार्कशीट लेने आते समय आधार कार्ड जरूर लाये और रोल no जरूर याद करके
मार्कशीट आपको रोल no बताने पर ही मिलेगी
First और second सेमेस्टर के रोल same ही ह

Govt. Girls College, Churu official

18 Nov, 09:14


स्वामी गोपाल दास राजकीय कन्या महाविद्यालय चूरू में अध्यनरत वे छात्राएं जिन्होंने आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आवेदन किया है ,वे आवश्यक रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हो। दिनांक 25 नवंबर 2024 को प्रशिक्षण का अंतिम दिवस है, अतः बाकी बचे एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप सभी उत्साह से भाग ले ताकि अंतिम दिन प्रदर्शित किए जाने वाले कार्यक्रम के अवसर पर आप सभी अपनी सहभागिता का प्रदर्शन कर सकें व आत्मरक्षा प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकें। महाविद्यालय में कल प्रातः 10:00 से 11:00 बजे के बीच में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा।

Govt. Girls College, Churu official

16 Nov, 09:21


ये एनएसएस की फाइनल लिस्ट है

Govt. Girls College, Churu official

14 Nov, 11:46


दिनांक 15/11/2024 को गुरुनानक जयंती पर अवकाश रहेगा

Govt. Girls College, Churu official

14 Nov, 03:57


Bsc सेमेस्टर I कि मार्कशीट आ चुकी ह

Govt. Girls College, Churu official

13 Nov, 09:11


महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कल 11 बजे महाविद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया गया है अतः इच्छुक छात्राएं बाल दिवस की थीम पर किसी गाने पर नृत्य / कविता या अन्य रुचिकर प्रस्तुति देकर भाग ले सकती हैं । कार्यक्रम पूर्णतः छात्राओं द्वारा प्रबंधित होगा ।

Govt. Girls College, Churu official

08 Nov, 08:25


मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय में दिंनाक 11.11.2024 को प्रातः 11 बजे Room no 05 में क्लस्टर कैंप का आयोजन किया जायेगा। सभी पात्र छात्राएँ मतदाता सूची में पंजीकरण करवा अपने नागरिक दायित्वों का पालन करें।

Govt. Girls College, Churu official

05 Nov, 10:03


आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिन छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है महाविद्यालय की वो छात्राएं कल प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित हो।

नोट:- जो छात्राएँ अनुपस्थित रहेंगी उनको सर्टिफिकेट नहीं दिया जायेगा।

Govt. Girls College, Churu official

04 Nov, 01:30


आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली महाविद्यालय की छात्राएं आज प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित हो।

Govt. Girls College, Churu official

31 Oct, 01:26


महाविद्यालय परिवार कि और से आप सभी को दीपावली कि शुभकामनायें
Happy Diwali

Govt. Girls College, Churu official

26 Oct, 09:09


  महाविद्यालय में  दिपावली अवकाश 27.10.2024 से 03.11.2024 तक रहेगा । इस दौरानआत्मरक्षा प्रशिक्षण नहीं होगा।

Govt. Girls College, Churu official

25 Oct, 09:46


इस कार्यक्रम में माय भारत की कैप आपको वितरित की गई थी वो साथ लेकर आएँ ।

Govt. Girls College, Churu official

25 Oct, 09:12


महाविद्यालय की NSS की समस्त छात्राओं को सूचित किया जाता है कि कल 26 अक्टूबर को 11:00 से 12:00 बजे एक NSS गतिविधि का आयोजन किया जाएगा अतः सभी आवश्यक रूप से उपस्थित होवें।

Govt. Girls College, Churu official

24 Oct, 07:47


Subject Allotment 2024-25
All students
1st Semester

Govt. Girls College, Churu official

24 Oct, 07:12


इन छात्राओं का महाविद्यालय में प्रवेश हो चुका है।

Govt. Girls College, Churu official

23 Oct, 09:14


स्वामी गोपाल दास राजकीय महिला महाविद्यालय चूरू में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में योग व ध्यान से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कल 10:00 से 11:00 बजे के बीच महाविद्यालय प्रांगण में किया जाएगा। योग व ध्यान का अभ्यास योगाचार्य श्री सत्यनारायण झाझङिया जी द्वारा करवाया जाएगा। महाविद्यालय की सभी छात्राएं इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से भाग ले।

Govt. Girls College, Churu official

23 Oct, 05:03


खेल की इच्छुक छात्राएं इन प्रतियोगिता में भाग जरूर लेवे क्योंकि "PTI भर्ती कोर्स" के लिए जो खेल सर्टिफिकेट जरूरी होता है वो इन्ही खेलो में मैडल लाने पर मिलता है

Govt. Girls College, Churu official

19 Oct, 08:25


आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली महाविद्यालय की छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना :-
  महाविद्यालय में  20.10.2024 को अवकाश रहेगा । आत्मरक्षा प्रशिक्षण नहीं होगा।

नोट:- सोमवार को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन जिन छात्राओं ने करवाया है वो प्रातः 9 बजे महाविद्यालय पहुंचे।

Govt. Girls College, Churu official

16 Oct, 14:44


जिन छात्राओं ने अभी first year में एडमिशन लिया है वो सभी अपने आधार कार्ड में मोबाइल no जुड़वा लेवे ( आधार सेंटर या ईमित्र पर जाकर ) क्योंकि अगले महीने से आपके एग्जाम फॉर्म शुरू होने वाले है, एग्जाम फॉर्म भरते समय ABC id जरूरी है
ABC id तभी बनेगी जब आधार में मोबाइल no जुडा होगा और
मोबाइल no वही जुड़वाये जो आप हमेशा चालु रख सके
(ABC id क्या होती है ये जानने के लिए आप youtube पर वीडियो देख लेवे )

Govt. Girls College, Churu official

16 Oct, 08:50


18 अक्टूबर को एनएसएस का एकदिवसीय शिविर है जिसमें सभी एनएसएस स्वयंसेविकाओं को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है।

Govt. Girls College, Churu official

16 Oct, 08:48


ये एनएसएस की स्वयंसेविकाओं की सूची है । अगर इनमें से कोई अनिच्छुक है तो महाविद्यालय में सूचित कर देवें ताकि अन्य इच्छुक छात्रा को मौका मिल सके ।

Govt. Girls College, Churu official

16 Oct, 04:22


CamScanner 10-16-2024 09.52

Govt. Girls College, Churu official

16 Oct, 04:21


सभी छात्राओं को सूचित किया जा रहा है कि नगर परिषद चूरु के द्वारा Wall Painting Competition 2024 आयोजित किया जा रहा है details 👇 निचे दी जा रही हैं :-

Govt. Girls College, Churu official

14 Oct, 09:06


आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली महाविद्यालय की छात्राएं कल प्रातः 9:30 बजे महाविद्यालय में उपस्थित हो।

Govt. Girls College, Churu official

13 Oct, 05:53


स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में कल प्रातः 9:00 बजे से आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। अतः आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली महाविद्यालय की छात्राएं कल प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित हो।

Govt. Girls College, Churu official

07 Oct, 09:07


https://forms.gle/2E8wt1FJzwL6JzC59

Govt. Girls College, Churu official

07 Oct, 09:06


स्वामी गोपाल दास राजकीय कन्या महाविद्यालय चुरु मे छात्राओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 'रानी लक्ष्मीबाई केंद्र 'स्थापित किया गया है। जिसमें दिनांक 14 अक्टूबर 2024 से तीन महिला कांस्टेबल महिला प्रशिक्षक के रूप में आत्मरक्षा प्रशिक्षण करवाएंगे ।इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्राओं को गूगल फॉर्म भरकर अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण करवाना होगा, जो कि निःशुल्क है। अतः जिन छात्राओ ने महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सहायक आचार्य विमित को उक्त प्रशिक्षण हेतु अपना नाम लिखवाया है ,वे दिए गए गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक कर प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु गूगल फॉर्म भरकर सबमिट करें।

Govt. Girls College, Churu official

02 Oct, 11:39


प्रेक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का सेडयुल