राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

@governmentcollegebap


यह ग्रुप राजकीय महाविद्यालय, बाप के स्टाफ द्वारा बनाया गया महाविद्यालय का आधिकारिक ग्रुप है, जिसमें विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएँ प्रेषित की जाती हैं।

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

21 Oct, 08:11


राजकीय महाविद्यालय बाप के बीए प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:30 बजे सामान्य हिंदी की अनिवार्य परीक्षा है। अतः सभी विद्यार्थी कल आवश्यक रूप से 11:00 बजे तक महाविद्यालय पहुंचे। सभी विद्यार्थियों के लिए सामान्य हिंदी का पेपर देना अनिवार्य है।

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

21 Oct, 08:04


बी.ए. प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर हेतु पठनीय अध्याय-

भाषा, राष्ट्रभाषा,राजभाषा,स्वर- व्यंजन, संज्ञा- सर्वनाम,विशेषण,शुद्ध वर्तनी संबंधी लेखन, लोकोक्ति एवं मुहावरे का प्रयोग,विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, संप्रेषण, संधि,समास एवं कारक, शिकायती पत्र, देवनागरी लिपि।

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

15 Oct, 15:02


राजकीय महाविद्यालय बाप के बीए प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:30 बजे समाजशास्त्र विषय की परीक्षा होगी। अत: जिन विद्यार्थियों ने समाजशास्त्र विषय का चयन करा हुआ है, वे सभी विद्यार्थी सुबह 11:00 बजे तक महाविद्यालय पहुंचे, साथ में ओरिजिनल आधार कार्ड लेकर आएं।

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

15 Oct, 05:59


NOTIFICATION No_6128 Date 14_10_2024 FOR PRIVATE EX EXAMINATION FORM EXAM 2025 (ANNUAL SCHEME).pdf

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

12 Oct, 04:46


दशहरे के अवसर पर महाविद्यालय में आज अवकाश रहेगा।

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

10 Oct, 03:20


राजकीय महाविद्यालय बाप के बीए प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अभी तक अधिकांश विद्यार्थियों ने अपना असाइनमेंट जमा नहीं करवाया है। विद्यार्थियों के निवेदन पर असाइनमेंट जमा करने की अंतिम दिनांक बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2024 की जाती है।
16 अक्टूबर 2024 से बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आज जारी कर दिया जाएगा।
सभी विद्यार्थी परीक्षा के वक्त आइडेंटीटी कार्ड के रूप में ओरिजिनल आधार कार्ड या पैन कार्ड लेकर आए।

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

09 Oct, 01:45


Photo from Dr.Yogesh Sharma

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

04 Oct, 09:30


History first semester syllabus

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

04 Oct, 07:26


राजकीय महाविद्यालय बाप, फलोदी

बीए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर)
Assignment सामग्री 2024-25

विषय-इतिहास
पूर्णाक-30

नोट -01. सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य है 02. प्रत्येक प्रश्न 6 अंक का है।

01. भारत के प्राचीन इतिहास को जानने के साहित्यिक व पुरातात्विक स्रोतों का वर्णन कीजिए।
02. हड़प्पा सभ्यता की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।उसे नगर सभ्यता क्यों पुकारा गया है? प्रमुख नगरों के नाम भी लिखिए।
03. प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों के नाम लिखते हुए उनके शासन व्यवस्थाओं का वर्णन कीजिए ।
04. मौर्योत्तर कालीन राजवंशों के नाम , उनके संस्थापक व उनके प्रमुख राजाओं का वर्णन संक्षिप्त में कीजिए।
05. गुप्तकालीन सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक स्थिति के बारे में आप क्या जानते हैं,विस्तार पूर्वक लिखिए ।

****

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

04 Oct, 05:48


राजकीय महाविद्यालय बाप, फलोदी

बीए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर)
Assignment सामग्री 2024-25

विषय-राजनीति विज्ञान
पूर्णाक-30

नोट -01. सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य है 02. प्रत्येक प्रश्न 6 अंक का है।

01. राजनीतिक सिद्धांत के अर्थ को समझाइए।
02. राज्य का आंगिक सिद्धांत व लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा का वर्णन करें।
03. संप्रभुता को परिभाषित करते हुए ऑस्टिन के संप्रभुता सिद्धांत का वर्णन करें ।
04. शक्ति, सता एवं राजनीतिक संस्कृति को परिभाषित कीजिए।
05. लोकतंत्र को परिभाषित करें तथा मोंटेस्क्यू का शक्ति पृथक्करण सिद्धांत लिखें ।

****

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

04 Oct, 05:40


बीए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर ) समाजशास्त्र का पाठ्यक्रम

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

04 Oct, 05:36


राजकीय महाविद्यालय बाप, फलोदी
बीए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) 2024 असाइनमेंट
विषय: समाजशास्त्र
पूर्णांक:30
नोट: 1.सभी प्रश्नों के उत्तर अनिवार्य है।
2. प्रत्येक प्रश्न 6 अंक का है (500 शब्द)

प्रश्न1. समाजशास्त्र को किन तर्कों के आधार पर विज्ञान कहा जा सकता है? उन तर्कों का उदाहरण सहित वर्णन कीजिए।
प्रश्न 2. समन्वयात्मक एवं स्वरूपात्मक संप्रदाय पर टिप्पणी लिखिए।
प्रश्न 3. समिति और संस्था में अंतर बताइए। संस्था के मुख्य कार्यों का वर्णन कीजिए।
प्रश्न 4. प्राथमिक तथा द्वितीयक समूह में अंतर कीजिए। प्रत्येक के तीन-तीन उदाहरण दीजिए।
प्रश्न 5. सहयोग का अर्थ एवं परिभाषा लिखते हुए सहयोग के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन कीजिए।
***
असाइनमेंट जमा करवाने की अंतिम दिनांक 8 अक्टूबर 2024 है।

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

04 Oct, 03:59


मिड टर्म एक्जाम असाइनमेंट,2024
राजकीय महाविद्यालय बाप,(JNVU)

             स्नातक प्रथम वर्ष(नियमित)सेमेस्टर-1

विषय-हिंदी साहित्य।                                  पूर्णांक-30

नोट- 1.सभी प्रश्नों के उत्तर देने अनिवार्य हैं।
       2. प्रत्येक प्रश्न 6 अंक (लगभग 500 शब्द)का है।
      

प्रश्न 1. छायावाद की परिभाषा देते हुए इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
प्रश्न 2. हिंदी साहित्य के काल विभाजन पर संक्षिप्त प्रकाश डालिए।
प्रश्न 3. कबीर कवि थे अथवा समाज सुधारक? इस कथन पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।
प्रश्न 4. भक्ति कालीन साहित्य की प्रमुख काव्य धाराओं का परिचय दीजिए
प्रश्न 5. आदिकालीन काव्य की प्रमुख प्रवृत्तियों पर विचार कीजिए
                          ***
असाइनमेंट जमा करवाने की अंतिम तिथि 08 अक्टूबर 2024 है।
असाइनमेंट स्वयं द्वारा लिखित साफ सुथरी फाइल में होना चाहिए।
जो विद्यार्थी नियत तिथि तक असाइनमेंट जमा नहीं करवाता है उसे आगामी परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
**
                             

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

03 Oct, 12:26


बी ए प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर हेतु पाठ्यक्रम

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

03 Oct, 02:12


Photo from Dr Yogesh Sharma

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

03 Oct, 02:11


Photo from Dr Yogesh Sharma

राजकीय महाविद्यालय, बाप ( जोधपुर )

02 Oct, 13:16


कल दिनांक 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में अवकाश रहेगा।