1. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया ?
Ans ➺ 1924 में
2. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे ?
Ans ➺ दादाजी कोण्डदेव
3. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➺ प्रधानमंत्री
4. मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी ?
Ans ➺ क्लाइव
5. बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है ?
Ans ➺ महापरिनिर्वाण
6. अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं ?
Ans ➺ शंकराचार्य
7. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
Ans ➺ विखंडन के सिद्धांत पर
8. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे ?
Ans ➺ 7
9. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया ?
Ans ➺ पारसी समुदाय
10. हवा महल कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ जयपुर
11. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ आंध्र प्रदेश
12. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौन - सी हैं ?
Ans ➺ गंगा और ब्रह्मपुत्र
13. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश
14. प्रख्यात सांस्कृतिक केंद्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है ?
Ans ➺ भोपाल में
15. प्रसिद्ध नाटक ‘शकुंतला’ किसने लिखी थी ?
Ans ➺ महाकवि कालिदास
16. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ राजस्थान में
17. प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है ?
Ans ➺ जावा में
18. ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ धनबाद
19. फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है ?
Ans ➺ गेरून
20. ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ?
Ans ➺ दयानंद सरस्वती
21. विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है ?
Ans ➺ वॉन झील में
22. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी ?
Ans ➺ चित्रकला
23. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौन - सी है ?
Ans ➺ गंगा
24. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में लागू हुई ?
Ans ➺ ब्रिटेन
25. सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ?
Ans ➺ गुरु नानक
26. भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी ?
Ans ➺ 16 अप्रैल, 1853
27. लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी ?
Ans ➺ ययाति केसरी ने
28. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है ?
Ans ➺ 25 वर्ष