आयुर्वेद में अश्वगंधा,मुलेठी,तुलसी एवं गिलोय जैसी औषधियों के माध्यम से बीमारी का इलाज किया जाता है। इसमें त्रिदोष, पंचमहाभूत, आयर्वेद के तीन स्तंभों आदि सभी आयामों की विस्तार से चर्चा की गई है।
आयुर्वेद आयुष पद्धति का ही भाग है सर्वप्रथम 2003 में स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आयुष विभाग का गठन किया गया तत्पश्चात वर्ष 2014 में भारत सरकार द्वारा पृथक रूप से आयुष मंत्रालय बन दिया गया। राष्ट्रीय आयुष मिशन (2014) आयुष मंत्रालय द्वारा ही संचालित है जिसे 2026 तक प्रभावी किया गया है जिससे आयुर्वेद पद्धति का विकास एवं आयुर्वेदिक औषधियों का संरक्षण किया जा सके।
Gaurav Mishra
Educator✍