Ssc adda247 ashutosh awasthi

@fracrutcljgzmdq05


@ssc_adda_247 daily current affairs gk gs group ssc railway Bank police rpf def caf compitition exam daily current affairs

Ssc adda247 ashutosh awasthi

23 Oct, 17:03


22 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼ 'Police Smriti Day' is celebrated  every year on 21 October in India .
भारत में हर वर्ष 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है।

  ➼ NCERT has launched a free self-assessment tool 'Sathi Portal 2024' to assist students in preparing for engineering, medical (NEET) and other competitive exams.
NCERT ने इंजीनियरिंग, मेडिकल (NEET) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों की सहायता के लिए एक फ्री सेल्फ असेसमेंट टूल ‘साथी पोर्टल 2024’ लॉन्च किया है।

  ➼ The New Zealand women's cricket team defeated South Africa by 32 runs to win the 'T20 World Cup 2024' title.
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर ‘T-20 विश्व कप 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।

  ➼ 'Prabowo Subianto' took charge as the President of Indonesia on 20 October.
‘प्राबोवो सुबियांतो’ (Prabowo Subianto) ने 20 अक्टूबर को इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति का पदभार संभाला है।

  ➼ India's Arjun Kadhe and Rithvik Bolipalli won the men's doubles title at the ' Almaty Open 2024 Tennis Tournament' in Kazakhstan on 20 October.
भारत के अर्जुन काधे और ऋत्विक बोलिपल्ली ने 20 अक्टूबर को कजाख्‍स्तान में ‘अल्माटी ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट’ में पुरुष डबल्‍स का खिताब जीता है।

  ➼ 'Lakan Singh' of Rajasthan has won the gold medal in the men's S-4 100m freestyle event at the ' National Para-Swimming Championship 2024' in Panaji .

  ➼ Prime Minister Narendra Modi will address  NDTV's ' World Conference 2024' on the Indian Century on October 21 in New Delhi .
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 21 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में भारतीय सदी के बारे में NDTV के ‘विश्व सम्‍मेलन 2024’ को संबोधित करेंगे।

  ➼ Labor and Employment Minister Dr. Mansukh Mandaviya will launch the 'e-Shram Portal' on 21 October in New Delhi.
श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 21 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘ई-श्रम पोर्टल’ का शुभारंभ करेंगे।

  ➼ President 'Draupadi Murmu' will present the 'Fifth National Water Award-2023' in New Delhi on October 22. Let us tell you that the Union Ministry of Jal Shakti has announced 38 winners in nine categories.
राष्‍ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु 22 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में‘पांचवें राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार-2023’ प्रदान करेंगी। बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने नौ श्रेणियों में 38 विजेताओं की घोषणा की है।

  ➼ Recently, the President of Maldives Dr. Mohammad Muizzu has decided to launch  India's Unified Payment Interface 'UPI' in his country.
हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने अपने देश में भारत का एकीकृत भुगतान इंटरफेस ‘UPI’शुरू करने का निर्णय लिया है।

  ➼ The Odisha government will organise  the 18th 'Pravasi Bharatiya Divas' in the capital Bhubaneswar from January 8 to 10 in the year 2025 .
ओडिशा सरकार वर्ष 2025 में 8 से 10 जनवरी तक राजधानी भुवनेश्वर में 18वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ का आयोजन करेगी।

  ➼ The News Service Division of All India Radio will broadcast a discussion on the topic of 'Digital Life Certificate' in the weekly programme Public Speak on 21st October .
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग 21 अक्टूबर को साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में ‘डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट विषय’ पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।

  ➼ Recently, Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma has launched the third phase of  ' Mission Basundhara' in Guwahati to provide land rights to the people of the state.
हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्‍य की जनता को भूमि अधिकार प्रदान करने के लिए गुवाहाटी में ‘मिशन बसुंधरा’ के तीसरे चरण की शुरूआत की है।

  ➼ Bison Division of Indian Army in collaboration with Telangana State Police organised  'Road Safety Conclave' .
भारतीय सेना के बाइसन डिवीजन ने तेलंगाना राज्य पुलिस के साथ ‘सड़क सुरक्षा कॉन्क्लेव’ आयोजित किया है।

  ➼ Prime Minister Narendra Modi inaugurated  the ' Shankar Netralaya Hospital' in Varanasi, Uttar Pradesh on 20 October .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘शंकर नेत्रालय अस्‍पताल’ का उद्घाटन किया है।

Please share and subscribe
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Ssc adda247 ashutosh awasthi

21 Oct, 17:44


🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
21 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼ Every year on 20 October, 'World Statistics Day' (World Statistics Day 2024) is  celebrated all over the world.
हर वर्ष 20 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।

  ➼ 'Vijaya Rahatkar' has been appointed as the Chairperson of the National Commission for Women . The Ministry of Women and Child Development has issued a notification in this regard.
‘विजया रहाटकर’ (Vijaya Rahatkar) को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

  ➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate projects worth Rs 1,300 crore in Varanasi on October 20.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी में 1,300 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

  ➼ The 'Railway Protection Force' (RPF) will participate in a half marathon in Delhi on October 20. Its purpose is to raise awareness against child trafficking.
‘रेलवे सुरक्षा बल’ (RPF) 20 अक्टूबर को दिल्‍ली में हाफ मैराथन में भाग लेगा। इसका उद्देश्‍य बाल तस्करी के विरूद्ध जागरूकता बढाना है।

  ➼ Recently India has extended grant assistance for the upgradation of nine schools in the plantation areas of   Sri Lanka .
हाल ही में भारत ने ‘श्रीलंका’ के बागान क्षेत्रों में नौ स्कूलों के उन्नयन के लिए अनुदान सहायता बढ़ाई है।

  ➼ Union Minister Jitan Ram Manjhi inaugurated the  ' Special Khadi Exhibition' at INA Delhi Haat on October 18.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 18 अक्टूबर को INA दिल्ली हाट में ‘विशेष खादी प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया है।

  ➼ In a bid to connect government schemes in India directly to citizens, the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) has launched the live series 'Ask Our Experts' on 18th October.
भारत में सरकारी योजनाओं को नागरिकों से सीधे जोड़ने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 18 अक्टूबर को लाइव सीरीज ‘आस्क आवर एक्सपर्ट्स’ की शुरुआत की है।

Please share and subscribe
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Ssc adda247 ashutosh awasthi

21 Oct, 01:58


20 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  Every year on October 19, ' World Pediatric Bone and Joint Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 19 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व बाल चिकित्सा हड्डी और जोड़ दिवस’ मनाया जाता है।

  ➼  Prime Minister Narendra Modi will be on a two-day visit to Russia on October 22 to attend the  16th BRICS Summit ( BRICS Summit 2024).
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ‘16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’(BRICS Summit 2024) में भाग लेने के लिए 22 अक्टूबर को रूस की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे।

  ➼  Agriculture and Farmers Welfare Minister Shivraj Singh Chouhan will inaugurate  the ' National Rabi Krishi Sammelan 2024' on October 19 in New Delhi.
कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय रबी कृषि सम्मेलन 2024’ का उद्घाटन करेंगे।

  ➼  Civil Aviation Minister Kinjarapu Ram Mohan Naidu on October 18 unveiled the 'Aviation Park' in the ministry premises. The park presents a picturesque view of models of aircraft.
नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने 18 अक्टूबर को मंत्रालय परिसर में ‘एविएशन पार्क’ का अनावरण किया है। इस पार्क में विमानों के मॉडल का एक सुरम्‍य दृश्‍य प्रस्‍तुत है।

  ➼  The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has released a consultation paper on regulatory framework for broadcasters.
‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण’ (TRAI) ने प्रसारणकर्ताओं के लिए नियामक प्रारूप पर परामर्श पत्र जारी किया है।

  ➼  The Central Government has extended the last date for the ' National Scholarship Portal' for meritorious students for the year 2024-25 till 31st October.
केंद्र सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए मेधावी छात्रों के ‘राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल’ की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

  ➼ According to a report by the United Nations Development Program (UNDP), around 41.7 million people in Bangladesh are living in extreme poverty and six and a half percent of them are in a miserable condition.
संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम(UNDP) की एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्‍लादेश में लगभग चार करोड़ 17 लाख लोग बेहद गरीबी में जी रहे हैं और इनमें से साढे छह प्रतिशत लोग बदहाल स्थिति में हैं।

  ➼  In the Union Territory of Jammu and Kashmir, Lieutenant Governor Manoj Sinha has appointed  National Conference MLA ' Mubarak Gul' as the pro tem speaker of the new assembly.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ‘मुबारक गुल’ (Mubarak Gul) को नई विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।

  ➼  ' PV Sindhu' was defeated by Gregoria Mariska Tunjung of Indonesia 21-13, 16-21, 21-9 in the women's singles quarter-finals of the 'Denmark Open Badminton' .
‘डेनमार्क ओपन बैडमिंटन’
में महिला सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में ‘पीवी सिंधु’ को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्‍का तुनजुंग ने 21-13, 16-21, 21-9 से हराया है।

  ➼  Union Minister Dr. S. Jaishankar inaugurated the second edition of  the art exhibition 'Silent Conversations: From Margins to the Centre' in New Delhi on 18 October.
केंद्रीय मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में कला प्रदर्शनी ‘साइलेंट कन्वर्सेशन: फ्रॉम मार्जिन्स टू द सेंटर’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया है।

  ➼  The Department of Investment and Public Asset Management is running  'Special Drive 4.0' from 2nd to 31st October, 2024 to institutionalise cleanliness and reduce pendency of cases .
‘निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग’, स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए 2 से 31 अक्टूबर, 2024 तक ‘विशेष अभियान 4.0’ चला रहा है।

Please share and subscribe
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Ssc adda247 ashutosh awasthi

20 Oct, 10:39


🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
19 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on October 18, 'World Menopause Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 18 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व रजोनिवृत्ति दिवस’ मनाया जाता है।

➼ India has provided a loan of over Rs 487 crore to Mauritius for the  ' Water Pipeline Replacement Project' .
भारत ने मॉरीशस को ‘जल पाइपलाइन प्रतिस्थापन परियोजना’ के लिए 487 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण प्रदान किया है।

➼ India International Centre's 20th annual festival 'IIC Anubhav Kala Ka Utsav' will be held in New Delhi from October 18. The theme of this five-day event is "Kalpavriksha-Nationalist Movement, Freedom and Identity."
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर का 20वां वार्षिक उत्‍सव ‘IIC अनुभव कला का उत्‍सव’ 18 अक्टूबर से नई दिल्‍ली में  होगा। पांच दिन के इस आयोजन का विषय है ”कल्‍पवृक्ष-राष्‍ट्रवादी आंदोलन, स्‍वतंत्रता और पहचान।”

➼ The Central Board of Direct Taxes has amended the Income Tax rules for salaried employees. These are aimed at simplifying the process of tax collection at source and credit claim for taxes deducted.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए आयकर नियमों में संशोधन किए हैं। इनका उद्देश्य स्रोत पर कर-संग्रह और करों की कटौती के लिए क्रेडिट दावा प्रक्रिया को सरल बनाना है।

➼ India's ' Vivaan Kapoor' won the silver medal in the trap event in the Shooting World Cup Final on 17 October.
निशानेबाजी विश्व कप फाइनल में भारत के ‘विवान कपूर’ ने 17 अक्टूबर को ट्रेप स्‍पर्धा में रजत पदक जीता है।

➼ Famous actor ' Debraj Roy' has passed away at the age of 69. He started his film career  in 1970 with Satyajit Ray's film' Pratidwandi' .
प्रसिद्ध अभिनेता ‘देबराज रॉय’ का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वर्ष 1970 में उन्होंने ‘सत्यजीत रे’ की फिल्म ‘प्रतिद्वंदी’ से अपना फ़िल्मी सफर शुरु किया था।

➼ The Supreme Court has declared  ' Section 6A' of the Citizenship Act as constitutionally valid.
उच्चतम न्यायालय ने नागरिकता कानून की ‘धारा 6A’ को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया है।

➼ SEBI has announced the launch of ' Liquidity Window Facility' in debt securities through stock exchange mechanism . Please note that the liquidity window facility will start from November 1.
SEBI ने स्टॉक एक्सचेंज मैकेनिज्म के जरिए डेट सिक्योरिटीज में ‘लिक्विडिटी विंडो फैसिलिटी’ शुरू करने का ऐलान किया है। बता दें कि लिक्विडिटी विंडो फैसिलिटी 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी।

➼ Union Minister Nitin Gadkari inaugurated the 'International Methanol Seminar and Exhibition' organised by NITI Aayog in New Delhi on October 17.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया है।

➼ Liam Payne, former member of the world famous music band 'One Direction' has passed away at the age of 31.
विश्व प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड ‘वन डायरेक्शन’ (One Direction) के पूर्व सदस्य ‘लियाम पायने’ का 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ India's Arjun Erigaisi has won the Chess Masters Cup. 
भारत के ‘अर्जुन एरिगैसी’ ने शतरंज मास्टर्स कप जीता है।

➼ India's 'Amanjeet Singh' has won the bronze medal in the Skeet Final Shotgun event  in the ISSF Shooting World Cup Final in New Delhi.
ISSF निशानेबाजी के विश्व कप के फाइनल में भारत के ‘अमनजीत सिंह’ ने नई दिल्‍ली में स्‍कीट फाइनल शॉटगन स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक जीता है

Please share and subscribe
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Ssc adda247 ashutosh awasthi

20 Oct, 10:39


🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
18 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on October 17, ' International Day for the Eradication of Poverty ' is celebrated  across the world .
हर वर्ष 17 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस’ मनाया जाता है।

➼ Bharatiya Janata Party (BJP) leader ' Naib Singh Saini' will take oath as the Chief Minister of Haryana for the second consecutive time today i.e. on 17th October.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता ‘नायब सिंह सैनी’लगातार दूसरी बार आज यानी 17 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

➼ The birth anniversary of Maharishi Valmiki, the author of Ramayana , is being celebrated across the country on 17 October.
देशभर में 17 अक्टूबर को रामायण के रचयिता ‘महर्षि वाल्‍मीकि की जयंती’ मनाई जा रही है।

➼ NITI Aayog will organize  a two-day 'International Methanol Seminar' and ' Expo-2024' in New Delhi from April 17.
नीति आयोग 17 अप्रैल से नई दिल्ली में दो दिन के‘अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार’ और ‘एक्सपो-2024’ का आयोजन करेगा।

➼ The seventh session of the 'International Solar Alliance-ISA Assembly' will be held from 3 November to 6 November at Bharat Mandapam, New Delhi.
‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन-ISA सभा’ का सातवां सत्र 3 नवंबर से 6 नवंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा।

➼ The annual festival ' Mera Hou Chongba 2024' will be held from October 17 in Imphal, the capital of Manipur.
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 17 अक्टूबर से वार्षिक उत्सव ‘मेरा होउ चोंगबा 2024’ आयोजित किया जाएगा।

➼ Prime Minister Narendra Modi will chair the conference of National Democratic Alliance (NDA) Chief Ministers and Deputy Chief Ministers in Chandigarh on October 17.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन’ (NDA) के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्‍यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

➼ The first ' ASEAN-India Track 1 Cyber Policy Dialogue' is being held in Singapore on 16 October. It is co-chaired by Amit A. Shukla, Joint Secretary, Cyber Diplomacy Division, Ministry of External Affairs.
पहला ‘आसियान-भारत ट्रैक 1 साइबर नीति संवाद’ 16 अक्टूबर को सिंगापुर में आयोजित किया गया है। इसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के साइबर कूटनीति प्रभाग के संयुक्त सचिव अमित ए. शुक्ला ने की है।

➼ Vice President Jagdeep Dhankhar laid the foundation stone of  ' Meghalaya Skill and Innovation Hub' in Shillong on October 16.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 16 अक्टूबर को शिलांग में ‘मेघालय स्किल और इनोवेशन हब’ की आधारशिला रखी है।

➼ According to the Ministry of Commerce and Industry, the country's exports have registered a growth of 4.86 percent between April and September.
वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार देश में अप्रैल से सितंबर के बीच निर्यात में 4.86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

➼ Union Culture Minister Gajendra Singh Shekhawat inaugurated  the first ' International Indian Dance Festival 2024' on 16 October in the capital Delhi.
केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजधानी दिल्ली में 16 अक्टूबर को पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय भारतीय नृत्य महोत्सव 2024’ का उदघाटन किया है।

➼ The 8th edition of the 'India Mobile Congress' (IMC) is being held in New Delhi from October 16. This four-day event will showcase India's innovation ecosystem.
‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ (IMC) का 8वां संस्करण 16 अक्टूबर से नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम में भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित किया जाएगा।

Please share and subscribe
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

1,318

subscribers

145

photos

1

videos