बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner) @emp_bkn Channel on Telegram

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

@emp_bkn


बेरोजगारी भत्‍ता की अपडेट, जिला बीकानेर।
HELPLINE 0151-2226721 (09.30 AM TO 06.00 PM)

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner) (Hindi)

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner) कनेक्शन चैनल एक सामुदायिक स्थानिक चैनल है जो बीकानेर जिले में बेरोजगार युवाओं को सामाजिक, आर्थिक और रोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करता है। इस चैनल में आपको सरकारी और गैर-सरकारी नौकरियों, उद्यमिता संबंधित सेमिनार और कार्यक्रमों की जानकारी, कैरियर काउंसलिंग, आत्म-रोजगार के मार्गदर्शन तथा अन्य महत्वपूर्ण संदेश मिलेंगे। यह चैनल बेरोजगार युवाओं को उनके आने वाले भविष्य के लिए तैयारी करने में मदद करता है और उन्हें सही मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करता है। इसके माध्यम से उन्हें नौकरी प्राप्ति के लिए सही संसाधनों और संदेशों तक पहुंचने में मदद मिलती है। चैनल में शामिल होने से आप नई रोजगार के अवसरों के बारे में समय पर सूचित रह सकते हैं और आत्म-रोजगार के लिए जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस चैनल का उद्देश्य हर बेरोजगार युवा को उनके सपनों की दिशा में साथ देना है और उन्हें सक्सेसफुल करने के लिए आवश्यक साधन प्रदान करना है। यहाँ पाए जाने वाले सभी जानकारियाँ आपके लिए महत्वपूर्ण हैं अगर आप अपने रोजगार के लिए सक्षम बनना चाहते हैं। इस चैनल में शामिल होकर आप अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं और आत्म-रोजगार के सपने को साकार कर सकते हैं।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

12 Nov, 11:13


नमस्कार।

माह फरवरी, 2024 तक (2 माह का) बेरोजगारी भत्ता आज दिनांक 12.11.2024 को ECS (खातों में जमा) कर दिया गया है।


अब बेरोजगारी भत्ते से संबन्धित समस्त जानकारियां आप हमारे व्हाट्सएप चैनल पर भी प्राप्त कर सकते हैं-
https://whatsapp.com/channel/0029VaoPpqhATRSrhKYaJi0v

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

08 Nov, 10:28


नमस्कार।

माह सितंबर, 2024 का बेरोजगारी भत्ता बिल जनरेट कर दिया गया है।

जनरेट विपत्रों की राशि खातों में डिपोजिट होने पर इस चैनल में सूचित कर दिया जाएगा।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

29 Oct, 14:25


👆

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

29 Oct, 14:25


Broadcast Message

विगत दिनों नागौर जिले के विद्यालयों में बेरोजगारी भत्ता हेतु इंटर्नशिप कर रहे प्रार्थियों के सत्यापन (Verification) पर कई ऐसे इंटर्न मिले जो विद्यालय में अनुपस्थित रहे परंतु किसी न किसी स्रोत से उपस्थिति प्रमाण पत्र प्राप्त करके राज्य की मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का अनुचित तरीके से लाभ लेते पाए गए। इसी तरह परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक होने के उपरांत भी आवेदन किए गए।

इस योजना में रोजगार विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न विभागों, कार्यालयों तथा विद्यालयों में इंटर्न की उपस्थिति हेतु कार्यालयाध्यक्ष, विद्यालय स्टाफ, कार्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करके भौतिक सत्यापन किया जाता है। जांच में किसी भी प्रकार का अनुचित साधन अपनाकर बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने वाले समस्त प्रकरणों में प्रार्थी अथवा संबंधित स्त्रोत्र (कार्यालयाध्यक्ष/प्रधानाध्यापक/स्टॉफ, ई मित्र, संबंधित अन्य व्यक्ति, जो अनुचित तरीके से लाभ प्राप्त करने में सहायता करता है) से बेरोजगारी भत्ता रिकवरी की कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है। रोजगार विभाग द्वारा सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध FIR दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित करने का प्रावधान है।

बीकानेर जिले में अब तक इस तरह के अनुचित लाभ लेने वाले प्रकरणों में लगभग 50 से अधिक प्रार्थियों से 7 लाख से अधिक राशि की वसूली (Recovery) की जा चुकी है तथा ऐसे प्रार्थियों का बेरोजगारी भत्ता बंद करके सदैव के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया है।

अतः योजना के नियमों की पूर्ण जानकारी प्राप्त करके ही बेरोजगारी भत्ते हेतु आवेदन करें। किसी भी विभागीय स्टॉफ, ई-मित्र या अन्य किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर अनुचित तरीके से बेरोजगारी भत्ता का आवेदन न करें।

यदि किसी व्यक्ति के पास वर्तमान अथवा पूर्व के ऐसे किसी भी अनुचित प्रकरणों की जानकारी हो, तो उसकी सूचना हमारे व्हाट्सएप नंबर 8279177414 पर देवें ताकि अपात्र व्यक्तियों के विरुद्ध जांच की कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

भौतिक सत्यापन में गलत पाए जाने पर होने वाली समस्त कानूनी कार्रवाई के लिए प्रार्थी अथवा संबंधित व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होंगे।

सत्यापन में किसी भी राजकीय कार्मिक के संलिप्त होने पर उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रकरण सम्बन्धित उच्चाधिकारियों तथा इस योजना के नोडल अधिकारी श्रीमान जिला कलक्टर महोदय को प्रेषित किया जाएगा।

-बेरोजगार आशार्थियों के मार्गदर्शन एवं जनहित में जारी

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

26 Oct, 20:53


महत्वपूर्ण सूचना

दिनांक 27 व 28 सितंबर, 2024 को जिनके नये बेरोजगारी भत्ता आवेदन Approve हुए थे उनमें से इस👆सूची में दिए गए प्रार्थियों ने अभी तक जोइनिंग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड नहीं किया है।

इनके द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 2024 तक जोइनिंग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड नहीं करने पर बेरोजगारी भत्ता सदैव के लिए स्टॉप हो जाएगा।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

23 Oct, 07:22


शिविर में पंजीयन हेतु QR Code.

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

23 Oct, 07:20


बीकानेर में कल रोजगार सहायता शिविर का आयोजन।

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेंटर, बीकानेर द्वारा 24 अक्टूबर, 2024 को चौपड़ा कटला परिसर, रानी बाजार, बीकानेर में प्रातः 10:00 बजे से एक रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त निर्धारित स्थान, तिथि व समय पर अपने समस्त शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक दस्तावेजों के साथ बायोडेटा फॉर्म एवं दो पासपोर्ट फोटो सहित उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में भाग लेने हेतु इस QR Code के माध्यम से आज ही ऑनलाइन पंजीयन कर लेंवे।

- उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं मॉडल कॅरियर सेंटर, बीकानेर।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

23 Oct, 06:45


Urgent..!
Last Reminder..!


दिनांक 27 व 28 सितंबर, 2024 को जिनके नये बेरोजगारी भत्ता आवेदन Approve हुए थे, उन्हें रोजगार कार्यालय बीकानेर द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 से इंटर्नशिप जॉइनिंग लेटर दिये जा रहें हैं।

कुछ प्रार्थियों द्वारा अभी तक जॉइनिंग लेटर प्राप्त नहीं किए गए हैं तथा कुछ प्रार्थियों द्वारा अभी तक जॉइनिंग ऑनलाइन अपलोड नहीं की गई है।

अतः अंतिम बार सूचित किया जाता है कि दिनांक 30 अक्टूबर 2024 से पूर्व कार्यालय से पत्र प्राप्त करके इंटर्नशिप ज्वाॅइन कर लें तथा जोइनिंग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दें अन्यथा 1 नवंबर 2024 को इनका बेरोजगारी भत्ता स्टॉप हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रार्थी की स्वयं की होगी।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

23 Oct, 03:10


नमस्कार।

विद्यालयों में दीपावली का अवकाश होने पर जो आशार्थी विद्यालयों में इंटर्नशिप कर रहे हैं वे माह अक्टूबर-2024 का उपस्थिति प्रमाण पत्र अवकाश प्रारंभ होने से पहले ही प्राप्त कर लें तथा प्रमाण पत्र में प्रधानाध्यापक महोदय से नोट लगवा लेवें कि दिनांक .....(अवकाश प्रारंभ होने की तिथि) से दिनांक 31 अक्टूबर 2024 तक विद्यालय में दीपावली का अवकाश रहेगा।

यह उपस्थिति प्रमाण पत्र दिनांक 1 नवंबर 2024 से 5 नवंबर 2024 के बीच अपलोड कर देवें।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

18 Oct, 20:16


बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner) pinned «पूछताछ एवं तकनीकी सहायता हेतु अपनी पंजीयन संख्या लिखकर हमारे इस WhatsApp हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज करें- https://wa.me/918279177414 वॉइस कॉल प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 0151-2226721 पर Office Working Days में ही करें।»

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

18 Oct, 14:40


नमस्कार।

माह अगस्त, 2024 का बेरोजगारी भत्ता बिल जनरेट कर दिया गया है।

जनरेट विपत्रों की बकाया राशि खातों में डिपोजिट होने पर इस चैनल में सूचित कर दिया जाएगा।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

14 Oct, 13:40


नमस्कार।

दिनांक 27 व 28 सितंबर, 2024 को जिनके नये बेरोजगारी भत्ता आवेदन Approve हुए हैं, उन्हें रोजगार कार्यालय बीकानेर द्वारा इंटर्नशिप के लिए विभाग/कार्यालय/विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। इन्हें कल दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 से इंटर्नशिप जॉइनिंग लेटर दिये जाने प्रारंभ किए जाएंगे, जो कि रोजगार कार्यालय, बीकानेर से प्राप्त कर लें।

निर्धारित समय पर इंटर्नशिप ज्वाॅइन करके जोइनिंग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड नहीं करने वालों का बेरोजगारी भत्ता स्टॉप हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रार्थी की स्वयं की होगी।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

07 Oct, 12:45


नमस्कार।

माह जुलाई, 2024 का बेरोजगारी भत्ता बिल जनरेट कर दिया गया है।

माह जनवरी से जुलाई 2024 की राशि खातों में डिपोजिट होने पर इस चैनल में सूचित कर दिया जाएगा।

धन्यवाद।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

02 Oct, 10:14


कार्यालय के व्हाट्सएप तथा टेलीग्राम हेल्पलाइन नंबर पर सुबह से काफी मैसेज प्राप्त हुए हैं कि वे आज (2 अक्टूबर को) कार्यालय आकर गए थे, परंतु कार्यालय बंद मिला। इस संबंध में पूर्व में भी जानकारी दी जा चुकी है कि राजस्थान सरकार के कैलेंडर को देखकर ही इसमें अंकित कार्य दिवसों (Working Days) में कार्यालय आएं।
इस मैसेज को आपके अन्य साथियों के साथ भी शेयर कर दें, ताकि दूर दराज से राजकीय अवकाश के दिन कार्यालय में आने वाले प्रार्थियों को बेवजह परेशानी ना हो। माह अक्टूबर 2024 का कैलेंडर संलग्न है।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

01 Oct, 07:06


स्मरणार्थ (Reminder)
(01 अक्टूबर, 2024)

इंटर्नशिप कर रहे सभी प्रार्थियों को पुनः सूचित किया जाता है कि प्रत्येक माह समाप्त होने पर अगले माह की 01 से 05 तारीख के बीच उपस्थिति अपलोड कर देवें। यदि उपस्थिति प्रमाण पत्र सेंड बैक हो जाता है, तो उसकी कमियां दूर करके वापस 5 दिवस के भीतर सबमिट कर दें।

निर्धारित समय के पश्चात उपस्थिति प्रमाण पत्र अपलोड करने पर उपस्थिति चेक नहीं की जा सकेगी तथा उस महीने का भुगतान नहीं होने पर समस्त जिम्मेदारी आशार्थी की होगी।

यह भी सूचित किया जाता है कि जिनकी जुलाई 2024 की उपस्थिति अभी भी सेंड बैक है, वे दो दिवस के भीतर उसे ठीक करके पुनः सबमिट कर दे अन्यथा जुलाई 2024 का बिल जनरेट होने के बाद उनका भुगतान नहीं किया जा सकेगा।

-रोजगार कार्यालय, बीकानेर।

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

29 Sep, 12:49


👆

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

29 Sep, 12:23


QR Code for Online Registration.👆

बेरोजगारी भत्ता, बीकानेर (Berojgari Bhatta Bikaner)

29 Sep, 12:22


नमस्कार।

सीईटी की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बीकानेर में आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले की तिथि 27 सितम्बर के स्थान पर 30 सितम्बर की गई। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी बेरोजगार आशार्थियों को पुनः सूचित किया जाता है कि यदि अभी तक भी आपने इस मेले में भाग लेने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो तुरन्त इस QR Code के माध्यम से अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाकर रोजगार के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठायें और विधायक सेवा केन्द्र, बीकानेर पश्चिम तथा उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर द्वारा दिनांक 30 सितम्बर 2024 को एम. एम. ग्राउण्ड, बीकानेर में आयोजित किये जाने वाले इस रोजगार सहायता शिविर में प्रातः 10 बजे अपने सभी दस्तावेज और दो पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होकर मेले में भाग जरूर लेवें। आप अपना रजिस्ट्रेशन मेला स्‍थल पर निर्धारित समय में पहुंचकर भी तुरन्‍त करवा सकतें हैं।

-उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर।