REALITY @danikbhaskar Channel on Telegram

REALITY

@danikbhaskar


Aim - a smile 😊 everyone face
If any copyright issue please contact i will remove post
Contact - @professor_7891

REALITY (English)

Are you ready to dive into the world of REALITY? Look no further than the Telegram channel @danikbhaskar! With an aim to put a smile on everyone's face, this channel is dedicated to sharing uplifting and inspiring content that will brighten your day. From heartwarming stories to hilarious memes, @danikbhaskar has something for everyone. If you ever come across any copyright issues, simply contact @professor_7891 and they will promptly address it. Don't miss out on the chance to add a touch of positivity to your daily routine. Join REALITY today on Telegram!

REALITY

24 Feb, 11:02


😁😁😄😄😂

5 बातें आपके बारे में

You You You You You You You You You You You You You You You You You You You you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you

1. आप इतने आलसी हैं कि आपने पूरे you नही पढ़े

2. आपने ये भी नहीं देखा कि मैने you के बीच में yoo भी लिखा है !

3. अभी आपने yoo को देखा

4. अब आप हस रहे हैं क्योंकि आपको yoo नही मिला और आप पागल बन गये हैं
😁😁😁😄😄😄😄😄😄😄
#smileplease

REALITY

28 Jan, 09:45


तू अपनी खूबियां ढूंढ, कमियां निकालने के लिए
                                                             लोग हैं।

अगर रखना ही है कदम तो आगे रख, पीछे खींचने के लिए
                                                            लोग हैं।

सपने देखने ही है तो ऊंचे देख, निचा दिखाने के लिए
                                                           लोग हैं।

अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का, जलने के लिए
                                                            लोग हैं।

अगर बनानी है तो यादें बना, बातें बनाने के लिए
                                                            लोग हैं।

प्यार करना है तो खुद से कर, दुश्मनी करने के लिए
                                                              लोग है।

REALITY

20 Dec, 05:26


😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
एक घर पर लिखा था
यह_मकान_बेचना_है ...!!

.
.
मैने नीचे जाकर लिख दिया
.

.

.

.
.

.
ठीक_है_बेच_दो..!!!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
#smileplease

REALITY

20 Dec, 05:23


एक बात हमेशा याद....

     रखना मक्खन लगाने ....

वाले के हाथ मे ....

      हमेशा चाकू होता है.....!!

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

REALITY

29 Nov, 04:07


🌺 आज का सुविचार 🌺

गधों को सफलता
मिलने का मतलब ये
नहीं कि वो टेलेंटेड हैं,
हो सकता है कोई
घोड़ा रेस में दौड़ा न हो

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━

REALITY

25 Nov, 10:38


कई बार सोचता है दिल ,
जो तुम पास होते तो ....?
तो हर सुबह अपनी छत से तुम्हे आवाज देती
और तुम दौड़े चले आते मुझसे मिलने
या यूं भी हो सकता की
मैं अर्घ्य दूं सूर्य को और सामने तुम आ जाओ,
तुम चाय के दो कप लेते आते
और हम दोनो के बीच खड़ी दीवार पर
बैठ सुकून से चाय की चुस्की लेते
थोड़ी नोंक झोंक और ज्यादा मोहब्बत कर लेते ....

कई बार सोचता है दिल
कि जो तुम पास होते तो... ?
तो खाली वक्त सिर्फ तुम्हारे साथ बिताती
कभी कुछ गाती तो कभी कुछ चित्र बनाती
तुम्हें ही सुनाती तुमको ही दिखाती
अपने दिल का एक एक एहसास तुमसे जताती....

कई बार सोचता है दिल
कि जो तुम पास होते तो..?
हर रोज नए तरीके से सजती
मैं तुम्हें रिझाती, दुलारती,
और तुममें ही खोई रहती ....

कई बार सोचता है दिल
जो तुम पास होते तो........?
मैं स्कूटी पर तुम्हें बैठाए पूरा शहर घुमाती
हर एक घाट से लेकर हर गली दिखाती
देहाती के रसगुल्ले और हीरा हलुवाई के चाट खिलाती

कई बार सोचता है दिल
जो तुम पास होते तो....?
हर वक्त हर हाल में तुम्हारे साथ रहती
घटते अमावस्या से बढ़ते पुर्णिमा तक
हर रात का चांद तुम्हारे साथ देखती
कई बार सोचता है दिल
जो तुम पास होते तो....?
❤️❤️

#shayaridilse

REALITY

16 Nov, 23:08


🌺 आज का सुविचार 🌺

   जाति देखकर पानी
    पीने वाले लोग खून
     की बोतल किसी
     से भी ले लेते हैं !!


  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏


👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━

REALITY

16 Oct, 05:45


पता नही समाज आलसी लोगो से नफरत क्यू करता है

जबकि वो बेचारे तो कुछ करते ही नही है


#smileplease

REALITY

16 Oct, 05:39


मेरा एक दोस्त इतना टैलेंटेड था कि ....

अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक चलाते हुए भी रिप्लाई दे देता था






शादी तो नही हुई एक्सीडेंट हो गया 😂😂

#smileplease

REALITY

07 Oct, 02:20


जीवन मे अन्य सब कलाओं को,
सीखने से पहले गिर कर उठने
की कला को सीखें.....!

क्योंकि....🍁

यह कला निराशा के अंधकार,
को मिटा कर आशा के सूर्योदय
के साथ एक नई शुरुआत
करने का बल देती है....!!

     *!! जय श्री राधे कृष्ण !!*

REALITY

14 Sep, 16:50


??🙄🙄

तो तुम्हे क्या लगा बॉक्स खोले बिना ही पिज्जा खा लेंगे ??

🤣🤣🤣😝😝😝😅😅😂😂


#smileplease

REALITY

11 Sep, 04:31


किसी ने पूछा,
इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं?
मैंने हंसकर कहा- समय
अगर वो सही तो सभी अपने
वरना कोई नहीं.....❤️

#smileplease

REALITY

08 Sep, 09:00


तुम जानते हो मेरी ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीज क्या है ...?

बस इस मैसेज का पहला लफ्ज़.....".

#smileplease

REALITY

01 Sep, 08:22


दोनों एक ही पेड़ पर एक साथ में एक ही डाल पर लगे हैं लेकिन एक पक गया हैं और दुसरा में अभी और वक्त लगेगा 🌝 कुदरत हमे इससे ये सबक सीखा रही है के अगर हमारे साथ वाले को सफलता मिल गई है और हमे सफलता नही मिली है इसका ये मतलब नहीं के हम नाकामयाब है बल्कि अभी हमारा सही वक्त नहीं आया है..!

सब्र

REALITY

30 Aug, 01:48


🌺 आज का सुविचार 🌺

अगर आप वह काम
भी कर सकते हैं
जिसे करने का आप
का मन तो नहीं करता
लेकिन वो आपके
लिए जरूरी है
तो आप सफलता
के मार्ग पर है।

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

REALITY

25 Aug, 05:14


सुबह उठो और सफ़लता की कहानी लिखने में जुट जाओ। कोई वक्त किसी का इन्तेज़ार नहीं करता। जो निरंतरता से अथक परिश्रम करता है और धैर्यपूर्वक परिणाम को स्वीकार करता है...असली में सफलता का हक़दार वही होता है।

REALITY

22 Aug, 15:15


पिंकू : - मम्मी, इस एप्लीकेशन फॉर्म में Permanent_Identification_Mark का कॅालम है, क्या लिखूं..?? 🧐🧐



                                 |•|



मम्मी : - लिख दे बायें हाथ में मोबाइल.. 😬😬


#smileplease