इससे उम्मीदवारों को भविष्य में कई फायदे होंगे, जैसे -
1. रजिस्ट्रेशन करने में परेशानियां नहीं होगी।
2. फॉर्म रिजेक्ट नहीं होंगे।
3. जानकारियां सही एवं स्पष्ट होगी।
4. रजिस्ट्रेशन के दौरान समय की बचत होगी ।
5. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद डॉक्यूमेंट सही कराने के लिए होने वाली भाग दौड़ नहीं करनी
*1.EWS CERTIFICATE*
*2.SC CAST CERTIFICATE*
*3.ST CAST CERTIFICATE*
*4.OBC CAST* *CERTIFICATE*
*5.BC-A CAST CERTIFICATE*
*6.BC-B CAST CERTIFICATE*
*7.INCOME CERTIFICATE*
*8.Other scheduled cast certificate* नया बनवा ले।
और
आप अपनी फैमिली आईडी में आपका नाम,
माता-पिता का नाम
अपनी जन्मतिथि
अपनी जाति (cast)
अपनी दसवीं की मार्कशीट के हिसाब से करवा ले ।