जानकारी देने पर भी नही समझ रहे बैंक शाखा वाले
और बोलते हैं कि साइबर सेल ऑफिस जाकर पता कर।
साइबर सेल ऑफिस गए तो वह हमे ही फ्रॉडकर्ता बताकर पेमेंट जमा करने की बोल रहे हैं।
Binance को इनफॉर्म किया तो Binance Official Evidence मांग रही है।
लेकिन बैंक कोई Email या SMS नही भेजती जिसमें यह दर्शाया गया हो कि इस कारण या लेने देने से Lien Mark लगाया गया है।
क्या करूं महोदय 6 महीने से परेशान हो रहा हूं अभी तक 3 बैंक अकाउंट Lien mark और Block है?
पुलिस वाले binance को फर्जी बता रहें हैं!!
महोदय अगर फर्स्ट पेमेंट 11000 रुपए का आया था अगर ये होल्ड नही होता तो आज मेरा बेटा स्कूल जा रहा होता ।
मेरे बेटे का पूरा एक साल खराब हो गया ।
मेरे पास इतने पैसा नही है।
अब सोच कर देखिए कि एक फोर्ड करने वाले ने न केवल एक बच्चे का भविष्य बर्बाद कर दिया ब्लकि एक पिता को भी शर्मिंदा कर दिया।
30 नवंबर को जब सुमित जी पुलिस के पास गए तो हमें उन्होंने बताया-:
महोदय आज पुलिस स्टेशन गया था यह पूरी कहानी बताई फिर भी यही कह रहे हे हम कोई कार्यवाही नही कर सकते
Binance को फर्जी ओर क्रिप्टोकरंसी को In-Legal बता रहे हे ओर मेरी कंप्लेंट Close कर दी।
अब मे बहुत परेशान हो गया हूं अब लगता हे कोई जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला समाप्त कर लू।
भारत में क्रिप्टो पर कानून बनाने वालों को सोच विचार करना चाहिए कि उनके ढीले-ढाले कानून के कारण स्कैम करने वाले इसका फायदा उठा कर लोगों को लूट रहें हैं।
@binance साइबर क्राइम और बैंक को इस विषय की गंभीरता को समझना चाहिए और जल्द इसका निवारण करना चाहिए।
अगर आप में से कोई सुमित जी की मदद कर सकता है तो उनके ट्विटर पर निजी संदेश भेज सकता है।
उम्मीद है विभाग, @binance और बैंक इस विषय को जल्द सुलझा लेंगे।