1. राजस्थान के स्वतंत्रता आन्दोलन में गिरफ्तार होने वाली प्रथम महिला कौन थी- अंजना देवी
2. राजस्थान में सबसे ऊँची पर्वत चोटी है - गुरु शिखर
3. अनास एवं चाप नदियां किस नदी की सहायक नदियां हैं- माही
4. जवाई बांध राजस्थान के किस शहर के नजदीक स्थित है - पाली
5. हल्दीघाटी युद्ध को 'मेवाड़ की थर्मोपल्ली' किसने कहा था - कर्नल जेम्स टॉड
6. बाडौली का शिव मन्दिर किस नदी के काटे पर स्थित है - चम्बल नदी
7. राव बीका ने बीकानेर की स्थापना किस वर्ष में की थी - 1488
8. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रमुख सूत्रधार (शिल्पी) कौन था- मण्डन
9. राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहां स्थित है - बीकानेर
10. सागरमल गोपा ने किस राज्य में निरंकुश शासन के विरुद्ध जनता में जागृति पैदा की - जैसलमेर
11. राजस्थान में तेन्दू वृक्ष के लिये प्रमुख जिला कौनसा है - झालावाड़,बांसवाड़ा