Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

@bharatmataintercollegedaidera


Mr.Samarpal Singh (Manager) - 9917365525 Mr.Satyaveer Singh (Principal) - 6396572638
Mr.Jasmal Singh (Director) - 9917155962
Mr.Saurabh Kumar (Head Clerk) - 9627781444
Mr.Puspendra(VP) - 8859333903

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

22 Oct, 03:48


सूचना:-

♦️ कक्षा नर्सरी  से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, जिन छात्र- छात्राओं का अक्टूबर माह तक का शुल्क अभी तक जमा नहीं हुआ है, वे छात्र- छात्रायें कल दिनांक 22.10.2024 दिन बुद्धवार तक अपनी Complete फीस अवश्य जमा कर दें।

♦️ शुल्क जमा ना करने की दशा में प्रत्येक छात्र- छात्राओं को कक्षाओं से बाहर तथा विद्यालय से वंचित किया जायेगा, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

♦️ समस्त छात्र- छात्रायें कल अपना फीस कार्ड साथ लेकर ही विद्यालय आएं ।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

19 Oct, 11:20


अति आवश्यक सूचना -

➡️ कक्षा 09 से 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, कि दिनांक 21.10.2024 दिन सोमवार को आपकी फोटोयुक्त नामावली पर आपके हस्ताक्षर अपलोड कराएं जाएंगे, और आपकी लिस्ट फाइनल अपलोड करके माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित की जायेगी।

➡️ अन्तिम तिथि - 21.10.2024 दिन सोमवार हैं।

➡️ सभी छात्र - छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य हैं , यदि किसी भी छात्र - छात्रा के फोटोयुक्त नामावली पर हस्ताक्षर अपलोड नहीं होते हैं, तो ऐसे समस्त छात्र - छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होंगे, विद्यालय प्रबंधन की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होंगी।

➡️ कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राएं अपना अक्टूबर माह का शुल्क दिनांक 21.10.2024 दिन सोमवार को अवश्य जमा करा दें,

निर्धारित तिथि के बाद आपका शुल्क Late Payment से जमा किया जाएंगा, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इण्टर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

15 Oct, 07:52


आवश्यक सूचना:-
-------------------------------------------
➡️ कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता है, कि आपके Quarterly Exam की कॉपी प्रत्येक विषय की दिखा दी गई है, जिन अभिभावक महोदय को अपने बच्चों की कॉपी या नंबर देखने है, वे अभिभावक महोदय शनिवार तक प्रत्येक दशा में विद्यालय में पहुंचकर अपने बच्चों की कॉपियां और नंबर देख लें, और Quarterly Exam के प्रत्येक विषय के नंबरों की जानकारी अपने बच्चों से घर पर भी ले सकते हैं।

➡️ प्रत्येक छात्र -छात्रा अपना प्रत्येक माह का शुल्क (Monthly Fee's)
प्रत्येक महीने की 01 तारीक से 05 तारीक तक अवश्य जमा कर दें।

शुल्क जमा ना करने की दशा में आपको कक्षा में और विद्यालय में Entry नहीं दी जायेंगी, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

➡️ सभी छात्र - छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य है, यदि कोई भी अनुपस्थित होता है, तो वह स्वयं उत्तरदायी होगा।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

11 Oct, 02:05


आवश्यक सूचना -

➡️ कक्षा 09 से 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, कि दिनांक 14.10.2024 दिन सोमवार को आपकी फोटोयुक्त नामावली पर आपके हस्ताक्षर अपलोड कराएं जाएंगे, और आपकी लिस्ट फाइनल अपलोड करके माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित की जायेगी।

➡️ सभी छात्र - छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य हैं , यदि किसी भी छात्र - छात्रा के फोटोयुक्त नामावली पर हस्ताक्षर अपलोड नहीं होते हैं, तो ऐसे समस्त छात्र - छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होंगे, विद्यालय प्रबंधन की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होंगी।

➡️ कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राएं अपना अक्टूबर माह का शुल्क दिनांक 14.10.2024 दिन सोमवार तक अवश्य जमा कर दें,

निर्धारित तिथि के बाद आपका शुल्क Late Payment से जमा किया जाएंगा, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इण्टर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

10 Oct, 10:02


सूचना-

➡️ कल दिनांक 11.10.2024 दिन शुक्रवार को महाष्टमी व महानवमी और 12.10.2024 दिन शनिवार को दशहरा के उपलक्ष में विद्यालय में अवकाश रहेगा।

➡️ दिनांक 14.10.2024 दिन सोमवार को विद्यालय यथा समय खुलेगा।

➡️ कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं की कक्षायें दिनांक 14.10.2024 दिन सोमवार से यथा समय संचालित होगी ।

पहली घंटी - 08:30 बजे
दूसरी घंटी - 08:40 बजे
शिक्षण कार्य -9:00 बजे से प्रारम्भ होगा ।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

07 Oct, 03:00


सूचना:-
-------------------------------------------------
➡️ कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं , कि आपकी 75% उपस्थिति अनिवार्य है, जो छात्र - छात्रायें अभी तक अनुपस्थित चल रहे हैं, वे कल तक प्रत्येक दशा में विद्यालय अवश्य पहुंचें।

➡️ कक्षा 09 से 12 तक के प्रत्येक छात्र- छात्राओं की प्रतिदिन की उपस्थिति अनिवार्य हैं, दो दिन लगातार अनुपस्थित रहने पर आपका विद्यालय से नाम पृथक किया जायेगा, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

➡️ सभी छात्र - छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य हैं, यदि कोई भी अनुपस्थित होता है, तो वह स्वयं उत्तरदायी होगा।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

04 Oct, 05:06


आवश्यक सूचना :- -------------------------------------------
➡️ कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र- छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, कि आपके Quarterly Exam समाप्त हो गए हैं, समस्त छात्र- छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य है, यदि कोई भी छात्र - छात्रा अनुपस्थित होता हैं, तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

➡️ कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक के जिन छात्र- छात्राओं के त्रैमासिक परीक्षा के पेपर किसी कारणवश छूट गए हैं, ऐसे समस्त छात्र- छात्रायें कल दिनांक 05.10.2024 दिन शनिवार को विद्यालय में प्रात: 07:40 बजे उपस्थित हो जाएं, कल को उनके छूटे हुए पेपर कराएं जायेंगे।

➡️ कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र- छात्राओं की कक्षाएं एवं Syllabus दिनांक 07.10.2024 दिन सोमवार से सुचारू रूप से संचालित किया जाएंगा।

➡️ कक्षा 09 से 12 तक यदि कोई भी छात्र - छात्रा अनुपस्थित होता हैं, तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा, उनको कक्षाओं में, विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएंगा ।

➡️ प्रत्येक छात्र - छात्रा अपना प्रत्येक माह का शुल्क (Monthly Fee's)
प्रत्येक महीने की 01 तारीक से 05 तारीक तक अवश्य जमा कर दें।

➡️ जिन छात्र - छात्राओं का शुल्क जमा नहीं होता हैं, उन समस्त छात्र- छात्राओं को कक्षाओं से, विद्यालय से वंचित किया जाएंगा, ऐसे समस्त छात्र- छात्राओं के विद्यालय से नाम पृथक किए जाएंगे।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इण्टर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

01 Oct, 05:35


♦️♦️आवश्यक सूचना:-♦️♦️

➡️ कक्षा 10 और कक्षा 12 के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, कि जिन छात्र- छात्राओं के विषय (Subject) में कोई भी परिवर्तन हैं, या जाति (Caste), परीक्षा देने का माध्यम (English / Hindi Medium) में कोई भी परिवर्तन कराना हैं, तो ऐसे समस्त छात्र - छात्रायें दिनांक 04.10.2024 दिन शुक्रवार तक प्रत्येक दशा में अपने कक्षाध्यापक, प्रिंसिपल महोदय, कार्यालय में लिखित रूप से अवगत करा दें,

बोर्ड परीक्षा द्वारा आपके भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए यूपी बोर्ड ने आपके विषय परिवर्तन, जाति, परीक्षा देने का माध्यम में संशोधन खोल दिया हैं।

➡️ अंतिम तिथि - 04.10.2024 दिन शुक्रवार हैं।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

28 Sep, 02:20


सूचना:-

➡️ कक्षा नर्सरी  से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, कि जिन छात्र- छात्राओं का शुल्क अभी तक जमा नहीं हुआ है, वे छात्र- छात्रायें कल दिनांक 30.09.2024 दिन सोमवार को Quarterly Exam से पहले अपनी Complete फीस जमा कर दें।

➡️ शुल्क जमा ना करने की दशा में प्रत्येक छात्र- छात्राओं को परीक्षा से वंचित किया जायेगा, और आपका पेपर निरस्त करा दिया जायेगा, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

➡️ समस्त छात्र- छात्रायें 30.09.2024 दिन सोमवार को अपना फीस कार्ड साथ लेकर ही विद्यालय आएं ।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

26 Sep, 02:30


आवश्यक सूचना:-

➡️ कक्षा नर्सरी  से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, कि जिन छात्र- छात्राओं का शुल्क अभी तक जमा नहीं हुआ है, वे छात्र- छात्रायें कल दिनांक 27.09.2024 दिन शुक्रवार को Quarterly Exam से पहले अपनी Complete फीस जमा कर दें।

➡️ शुल्क जमा ना करने की दशा में प्रत्येक छात्र- छात्राओं को परीक्षा से वंचित किया जायेगा, और आपका पेपर निरस्त करा दिया जायेगा, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

➡️ समस्त छात्र- छात्रायें कल अपना फीस कार्ड साथ लेकर ही विद्यालय आएं ।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

24 Sep, 02:00


सूचना:-

➡️ कक्षा नर्सरी  से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, कि जिन छात्र- छात्राओं का शुल्क अभी तक जमा नहीं हुआ है, वे छात्र- छात्रायें कल Quarterly Exam से पहले अपनी Complete फीस जमा कर दें।

➡️ शुल्क जमा ना करने की दशा में प्रत्येक छात्र- छात्राओं को परीक्षा से वंचित किया जायेगा, और आपका पेपर निरस्त करा दिया जायेगा, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

➡️ कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी छात्र- छात्रायें कल अपना फीस कार्ड साथ लेकर ही विद्यालय आएं ।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

21 Sep, 07:40


♦️♦️आवश्यक सूचना:-♦️♦️

♦️ 1. कक्षा नर्सरी  से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, कि 23.09.2024 दिन सोमवार से आपके Quarterly Exam शुरू (Start) हो रहे हैं,

सभी छात्र- छात्राएं समय से विद्यालय में अवश्य उपस्थित हो जाएं ।

सभी छात्र- छात्राएं रोल नंबर कार्ड, परीक्षा संबंधित सामग्री तथा फीस कार्ड अपने साथ लेकर अवश्य आएं ।

♦️ 2. जिन छात्र- छात्राओं का शुल्क अभी तक जमा नहीं हुआ है, वे समस्त छात्र- छात्रायें 23.09.2024 दिन सोमवार तक अपनी Quarterly Exam से पहले अपनी प्रत्येक माह की Complete फीस अवश्य जमा कर दें।

शुल्क जमा ना करने की दशा में प्रत्येक छात्र- छात्राओं को परीक्षा से वंचित किया जायेगा।, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

♦️3. समस्त अभिभावक महोदय घर बैठे ही अपने बच्चों की ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं, विद्यालय में ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा उपलब्ध है।

आप Phone Pay, Google Pay, Paytm, Account Info, BarCode की सारी व्यवस्थायें उपलब्ध हैं।

समस्त अभिभावक महोदय अपने बच्चों की फीस अतिशीघ्र जमा कर दें।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

20 Sep, 09:16


आवश्यक सूचना -

➡️ सभी अभिभावक बंधुओं को सूचित किया जाता है, कि जिन अभिभावकों के बच्चे कक्षा एक में पढ़ रहे हैं, वे सभी अभिभावक बंधु कल को अपने-अपने बच्चों के आधार कार्ड विद्यालय में अवश्य अवश्य जमा कर दें , क्योंकि कल को सभी बच्चों का रिकॉर्ड यू डाइस पर दर्ज होना है, इसमें कोई भी लापरवाही ना करें।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

Bharat Mata Inter College Daidera, Amroha

19 Sep, 03:35


♦️आवश्यक सूचना:- ♦️

➡️ 1. कक्षा नर्सरी  से कक्षा 12 तक के समस्त छात्र - छात्राओं को सूचित किया जाता हैं, कि आपके Quarterly Exam 23.09.2024 दिन सोमवार से शुरू हो रहे हैं, समस्त छात्र - छात्राएं विद्यालय से अपनी डेटशीट और परीक्षा अनुक्रमांक (रोल नंबर) 21.09.2024 दिन शनिवार तक समय दोपहर 12:00 बजे तक प्रत्येक दशा में अवश्य प्राप्त कर लें।

➡️ 2. निर्धारित तिथि व समय के बाद किसी भी छात्र - छात्रा को परीक्षा अनुक्रमांक (रोल नंबर) कार्ड वितरित नहीं किए जायेंगे, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

सभी छात्र- छात्रायें अपनी Quarterly Exam की Complete तैयारी रखें।

➡️ 3. जिन छात्र- छात्राओं का प्रत्येक माह का Complete शुल्क अभी तक जमा नहीं हुआ है , वे छात्र- छात्रायें अपनी Quarterly Exam से पहले अपनी Complete फीस जमा कर दें।

शुल्क जमा ना करने की दशा में प्रत्येक छात्र- छात्राओं को त्रैमासिक परीक्षा से वंचित किया जायेगा, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

आज्ञानुसार
प्रधानाचार्य जी
भारत माता इंटर कॉलेज डाईडेरा, अमरोहा

1,072

subscribers

256

photos

11

videos