Latest Posts from Bihar Police Question constable (@bihar_constable_police_question) on Telegram

Bihar Police Question constable Telegram Posts

Bihar Police Question constable
1,668 Subscribers
714 Photos
16 Videos
Last Updated 26.02.2025 11:13

Similar Channels

GROW MORE 07
96,604 Subscribers
A r carrier point
94,792 Subscribers
BINDASH RKG ✌️
40,051 Subscribers

The latest content shared by Bihar Police Question constable on Telegram


☑️ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लुसेंट पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गयी ?
उत्तर – 1906 में

प्रश्‍न 2. ‘केसरी’ और ‘मराठा’ अख़बारों का संपादन किसने किया ?
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक

प्रश्‍न 3. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
उत्तर – लार्ड केनिंग

प्रश्‍न 4. टोडरमल का संबंध किस क्षेत्र से था ?
उत्तर – भू-राजस्व व्यवस्था

प्रश्‍न 5. महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी कौन-सी थी ?
उत्तर – लाहौर

प्रश्‍न 6. पोलियो का टीका किसने खोजा था ?
उत्तर – जोनास साल्क

प्रश्‍न 7. कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा है ?
उत्तर – गोमतेश्वर

प्रश्‍न 8. पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर – 21 वर्ष

प्रश्‍न 9. संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की है ?
उत्तर – अमेजन

प्रश्‍न 10. जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें क्या कहलाती है ?
उत्तर – खरीफ

प्रश्‍न 11. चंडीगढ़ में प्रसिद्ध ‘रॉक गार्डन’ किसने बनाया था ?
उत्तर – नेकचंद

प्रश्‍न 12. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर – वाशिंगटन D.C.

प्रश्‍न 13. संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
उत्तर – सुपीरियर झील

प्रश्‍न 14. योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार का संबंध किस खेल से है ?
उत्तर – कुश्ती

प्रश्‍न 15. प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर – लार्ड कैनिंग

प्रश्‍न 16. स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी थे ?
उत्तर – सरदार वल्लभभाई पटेल

प्रश्‍न 17. ‘फ्रंटियर गांधी’ किसे कहा जाता था?
उत्तर – खान अब्दुल गफ्फार खान

प्रश्‍न 18. ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था ?
उत्तर – गुरु राम सिंह

प्रश्‍न 19. 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की ?
उत्तर – राजा राममोहन राय

प्रश्‍न 20. शिवाजी के मंत्रीमंडल का क्या नाम था ?
उत्तर – अष्टप्रधान

BIHAR POLICE (21391) WEEKLY REPORT PET ✔️

*सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न*

1.कच्चा एलुमिनियम पाइराइट के नाम से जाना जाता है...

2.मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक मेलानिन है...

3.पैलाग्रा रोग नियासिन पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है...

4.फ्लू विषाणु द्वारा द्वारा होता है...

5.आतिशबाजी में लाल रंग स्ट्रांसियम के कारण होता है...

6.प्रतिध्वनि का कारण ध्वनि का परावर्तन है...

7.दाढ़ी मूछों का निकलना टेस्टोस्ट्रोन्स हार्मोन से संबंधित है...

8.विश्व वन दिवस 21 मार्च को मनाया जाता है...

9.शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर 212 फॉरेनहाइट होगा...

10.समुद्री जल से नमक वाष्पीकरण विधि द्वारा तैयार किया जाता है...

प्रश्‍न 1. कोलकाता किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – हुगली नदी

प्रश्‍न 2. कोलकाता किस प्रकार के बंदरगाह का उदाहरण है ?
उत्तर – नदीय

प्रश्‍न 3. कोलकाता और दिल्ली किससे जुड़े हुए है ?
उत्तर – NH2

प्रश्‍न 4. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहाँ पर स्थित है ?
उत्तर – पेरम्बूर (चेन्नई)

प्रश्‍न 5. भारत के किस जोन में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
उत्तर – मुंबई (महाराष्ट्र)

प्रश्‍न 6. कोंकण रेलवे किसको जोड़ता है ?
उत्तर – रोहा-मैंगलोर को

प्रश्‍न 7. मृत्यु दर की दी गई अवधि में मौतों की संख्या क्या है ?
उत्तर – मैक्रो (समष्टि में होने वाली)

प्रश्‍न 8. एक ही जाति से संबंधित व्यक्तियों की संख्या जो दी गई समय अवधि के दौरान निवास पर आए उसे क्या कहते है ?
उत्तर – आप्रवासन

प्रश्‍न 9. जन्म दर माप क्या है ?
उत्तर – एक वर्ष के दौरान प्रति 1000 जनसंख्या पर जन्मों की संख्या।

प्रश्‍न 10. भारत का सबसे घनी आबादी वाला राज्य कौन-सा है ?
उत्तर – बिहार

Top महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला

1. भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology) का जन्मदाता किसे माना जाता है?
Ans – पेशेल

2. प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रन्थ ‘किताब-उल-हिन्द’ के लेखक कौन हैं?
Ans– अलबरूनी

3. वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापन हेतु कौन सा उपकरण है?
Ans.– हाइग्रोग्राफ

4. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है?
Ans– भूकम्प के झटके

5. भूकम्प के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
Ans – होमोसिस्मल

6. समान चुम्बकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
Ans– आइसोगोनल

7. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी कब होती है?
Ans– 3 जनवरी को

8. सौरमण्डल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
Ans– शनि

9. सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह हैं?
Ans – वरुण

10. सौरमण्डल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
Ans– सूर्य को

🥏 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान 🥏
================================

🔹 चेंज खान ने किस गुलाम वंश के शासक के शासनकाल में भारतीय आक्रमण किया था?
➨ इल्तुतमिश

🔹 भारत का गवर्नर जनरल जो सती सुधारों के लिए प्रसिद्ध था?
➨ लॉर्ड विलियम बेंटिक

🔹 वृंदावन गार्डन किस राज्य में स्थित है?
➨ मैसूर (कर्नाटक)

🔹 राज्य सभा की अधिकतम शक्ति क्या है?
➨ 250

🔹 'बार्ड ऑफ एवन' के नाम से किसे जाना जाता है?
➨ विलियम शेक्सपियर

🔹 भारत का पहला भारतीय सिविल सेवा अधिकारी कौन था?
➨ सत्येंद्र नाथ टैगोर

🔹 भारत का कौन सा राजमार्ग नेटवर्क दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को जोड़ता है?
➨ स्वर्ण चतुर्भुज

🔹 (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
➨ ब्रसेल्स, बेल्जियम

🔹 ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि कब समाप्त हुई?
➨ 2012

🔹 रिंगित किस देश की मुद्रा है?
➨ इंडोनेशिया

🔹 किस सुल्तान को ख़लीफ़ा से सम्मान का बाग़ मिला?
➨ इल्तुतमिश

🔹 सबसे भारी प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला तत्व है?
➨ यूरेनियम

🔹 सल्फर डाइऑक्साइड ब्लीच रंग को किसके द्वारा खींचता है?
➨ कमी

🔹 रेडियम, प्लूटोनियम, जिरकोनियम और यूरेनियम में से कौन से तत्व रेडियो-सक्रिय नहीं हैं?
➨ जिरकोनियम

❇️ Important Questions ❇️

1. तैमूरलंग ने भारत पर कब आक्रमण किया ?
►-1398 ई.

2. तैमूरलंग ने किसे मुल्तान, लाहौर और दीपालपुर का शासक नियुक्त किया ?
►-खिज्र खां

3. तैमूरलंग ने कितने दिनों तक दिल्ली को लूटा ?
►-15 दिनों तक

4. सैयद वंश
►-इस वंश की नींव खिज्र खां ने रखी ।

5. सल्तनत काल में शासन करने वाला एक मात्र शिया समुदाय का वंश कौन-सा था ?
►-सैयद वंश

6. सुल्तान के बदले रैयत-ए-आला की उपाधि किसने ली ?
►-खिज्र खां

7. खिज्र खां का शासन कब से कब तक माना जाता है ?
►-1414 ई.-1421 ई. तक

8. यमुना के किनारे किस शहर की स्थापना मुबारकशाह ने करवाई थी ?
►-मुबारकाबाद

8. 'तारीख-ए-मुबारक शाही' की रचना किसने की है ?
►-याह्या अहमद सरहिंदी

9. सैयद वंश का अंतिम शासक कौन था ?
►-अलाउद्दीन आलम शाह

10. लोदी वंश
►-लोदी वंश की नींव रखने का श्रेय बहलोल लोदी को जाता है ।

11. बहलोल लोदी अफगानों की किस महत्वपूर्ण शाखा से संबंधित था ?
►-शाहूखेल

12. दिल्ली का सुल्तान बनने के बाद बहलोल लोदी ने कौन-सी उपाधि धारण की ?
►-गाजी

13. बहलोल लोदी ने किस नाम से सिक्का जारी किया था जो अकबर के शासन काल तक प्रचलित रहा ?
►-बहलोली

14. लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों को 'मकसद ए अली' कहकर पुकारता था ?
►-निजाम खां

15. लोदी वंश का कौन-सा शासक अपने सरदारों के खड़े रहने पर खुद भी खड़ा रहता था ?
►-निजाम खां

भारत की प्रमुख नदियों के किनारे बसे शहर
✧════════•❁❀❁•════════✧

✶ यमुना नदी
➠ मथुरा, आगरा, दिल्ली, इलाहाबाद

✶ गंगा नदी
➠ इलाहाबाद, हरिद्धार, कानपुर, पटना, वाराणसी (बनारस)

✶ ब्रह्मपुत्र नदी
➠ सोकोवा घाट, डिब्रूगढ़, गुवाहाटी

✶ सतलज नदी
➠ फिरोजपुर, लुधियाना

✶ महानदी
➠ कटक, संबलपुर

✶ अलकनंदा नदी
➠  बद्रीनाथ

✶ तुंगभद्रा नदी
➠ कुर्नूल

✶ झेलम नदी
➠ श्रीनगर

✶ ताप्ति नदी
➠ सूरत

✶ कृष्णा नदी
➠ विजयवाड़ा

✶ भीमा नदी
➠ पंढरपुर

✶ रामगंगा नदी
➠ बरेली

✶ बेतवा नदी
➠ ओरछा

✶ शिप्रा या क्षिप्रा नदी
➠ उज्जैन

✶ सरयू नदी
➠ अयोध्या

✶ हुगली नदी
➠ कोलकाता

✶ गोमती नदी
➠ लखनऊ

✶ नर्मदा नदी
➠ जबलपुर

✶ चंबल नदी
➠ कोटा

✶ गोदावरी नदी 
➠ नासिक

✶ कावेरी नदी
➠ श्रीरंगपट्टनम्

✶ मूसी नदी
➠ हैदराबाद

✶ स्वर्ण रेखा नदी
➠ जमशेदपुर

✶ साबरमती नदी
➠ अहमदाबाद

जानकारी अच्छी लगे तो 𝗟𝗶𝗸𝗲 ♥️और 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗲 🙏 जरूर करें

🌳 प्रकाश संश्लेषण किसके द्वारा सम्पादित होता है ? ➺ सभी हरे पौधों द्वारा

🌳 ध्वनि या ध्वनि प्रदुषण मापा जाता है ? ➺ डेसीबल में

🌳 भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ? ➺ कॉर्बेट नेशनल उद्यान

🌳 विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? ➺ 5 June

🌳 LPG किसका संक्षिप्त रूप है ? ➺ लिक्विफाइएड पेट्रोलियम गैस

🌳 वायु प्रदुषण को कैसे कम किया जा सकता है ? ➺ वृक्षों द्वारा

🌳 पृथ्वी पर पहुंचने से पहले ओजोन परत किन किरणों को अवशोषित करती है ? ➺ पराबैंगनी किरणे


🌳 सूर्य की हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन सा स्तर सुरक्षित रखता है ? ➺ ओजोन स्तर

🌳 किसी जगह के फ़्लोरा तथा फौना क्या सूचित करता है ? ➺ पेड़ पौधे एवं जन्तुओ को

🌳 पेड़ पौधे प्रदुषण को घटाते हैं, क्यूंकि वे क्या अवशोषण करते हैं ? ➺ कार्बन डाइऑक्साइड

🌳 भूकंप किससे मापा जाता है ? ➺ रिक्टर पैमाने में

🌳 महासागरों में जल स्तर वृद्धि का क्या कारण होता है ? ➺ ध्रुवीय प्रदेश में बर्फ का पिघलना

🌳 कौन सी अंतराष्ट्रीय संस्था पुरे विश्व में पर्यावरण सुरक्षा की देखभाल करती है ? ➺ UN

🌳 लवण जो जल का अवशोषण करता है क्या कहलाता है ? ➺ ह्यग्रोस्कोपिक लवण

🌳 किसी नदी के प्रदुषण स्तर की माप की जाती है ? ➺ BOD

🌳 वायुमंडल की सबसे ठंडी परत कौन सी है ? ➺ मध्यमंडल

🌳 भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत कब हुई थी ? ➺ 1973

🌳 किस राज्य में गल्फ ऑफ़ मन्नार मेरिन राष्ट्रिय पार्क स्थित है ? ➺ तमिलनाडु

🌳 किस एक प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है ? ➺ केंचुआ

🌳 पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आंदोलन से कौन सा राज्य जुड़ा हुआ है ? ➺ उत्तराखंड

🌳 जीवो के व्यवहार का अध्यनन को क्या कहते हैं ? ➺ Ethology

🌳 समुद्री शैलाव किसका महत्वपूर्ण स्रोत है ? ➺ आयोडीन

🌳 शैक [ लाइकेन ] क्या है ? ➺ सहजीवी

🌳 सी एन जी का ईंधन के रूप में किसमें इस्तेमाल होता है ? ➺ वाहनों एवं उद्योगों में

🌳 CNG संक्षिप्त रूप किसका है ? ➺ Compressed Natural Gas

मुगल शासन के दौरान हुए प्रमुख युद्ध

☫ पानीपत के पहली लड़ाई (1526)
☞ बाबर द्वारा भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना

☫ खनवा की लड़ाई (1527)
☞ बाबर ने मेवाड़ के राणा शुंग और उसके सहयोगियों को हराया ।

☫ घाघरा की लड़ाई (1529)
☞ बाबर ने अफगान और बंगाल के सुल्तान के संयुक्त बलों को हराया ।

☫ चौसा की लड़ाई (1539)
☞ शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराया ।

☫ पानीपत के दूसरी लड़ाई (1556)
☞ अकबर ने हिंदू राजा हेमू को पराजित किया ।

☫ थानेसर की लड़ाई (1567)
☞ अकबर ने संन्यासियों के दो प्रतिद्वंदी समूहों को हराया ।

☫ तुकरोइ की लड़ाई (1575)
☞ अकबर ने बंगाल और बिहार के सुल्तानों को हराया

☫ हल्दीघाटी की लड़ाई (1576)
☞ मुगल सेना के राजा मान सिंह और मेवाड़ के राणा प्रताप के बीच अनिर्णायक युद्ध ।

☫ समुगढ़ की लड़ाई (1658)
☞ औरंगजेब और मुराद बख्श ने दारा शिकोह को हराया ।

☫ खाजवा की लड़ाई (1659)
☞ औरंगजेब ने अपने भाई शाह शुजा को हराया

☫ सराईघाट की लड़ाई (1671)
☞ अहोम साम्राज्य के लाचि बोरुपखान ने राम सिहं के नेतृत्व वाली मुघल सेना को हराया

☫ करनाल की लड़ाई (1739)
☞ नादिर शाह ने मुगल बादशाह मुहम्मद शाह को हराया और मयूर सिंहासन और कोहिनूर हीरे सहित मुगल खजाना लूटा।