KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

@vmoucourse1


यह विश्वविद्यालय का ऑफिशियल चैनल नही है।
सिर्फ आपकी सहायतार्थ
मदद की एक पहल
Visit website kotaopen.com
"Kotaopen(vmou)/Education news
Free Assignment
Old Papers
Guess papers
Vmou All Latest Update and Information here
Join👉 https://t.me/vmoucourse

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

19 Oct, 09:43


🛑 जुलाई 2024 प्रमोटी फॉर्म जारी 🛑

Vmou ने जुलाई 2024 सत्र के प्रमोटी फाॅर्म शुरू कर रखे है,  जिसकी अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2024 है ।

🔵 प्रमोटी फॉर्म - कोटा ओपन में एक फैसिलिटी है कि आप अपनी कक्षा को पास किये बिना भी अगली कक्षा में एडमिशन ले सकते है, इसे ही प्रमोटी फॉर्म कहते है ।

🔵 इस तरह जिन स्टूडेंट्स ने अपने 1st year या 2nd year का फॉर्म जुलाई 2023 में या उससे पहले के सेशन मे फॉर्म भरा है तो वे अपनी अगली कक्षा का फॉर्म भर सकते है...
( भले ही उन्होने परीक्षा नही दी हो )

🔵 उदाहरण के 1st B.A.1st ईयर वाले B.A . 2nd ईयर मे फॉर्म भर सकते है और B.A. 2nd ईयर वाले B.A. final इयर मे फॉर्म भर सकते हैं..

🔵 ध्यान रहे,  जिनकी UG पूरी नही हुई है वह PG का फॉर्म नही भर सकते हैं...
जैसे B.A. फाइनल ईयर का छात्र M.A. प्रीवियस का फॉर्म नही भर सकता है

Link
👇👇https://online.vmou.ac.in/onlineadmission.aspx

🔵 फ्रेश एडमिशन के फॉर्म भी भरे जा रहे है
👇👇
https://online.vmou.ac.in/onlineadmission.aspx

आप लोग अपनी रुचि एंव पात्रता के अनुसार फॉर्म जरूर भरे...

🔵 अभी फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के exam जून 2025 मे लगेंगे...

🔵 आप एक डिग्री के साथ एक डिप्लोमा का फॉर्म भर सकते है..
जैसे M.A. के साथ dlis का


WhatsApp channel :-
https://whatsapp.com/channel/0029Va86ZNbKwqSVftqip42Z

विशेष :-
1. जनवरी 2024 वाले स्टूडेंट अभी प्रमोटी फॉर्म नहीं भर पाएंगे आप लोगो के फॉर्म जनवरी 2025 में खुलेंगे
2. ये डिफॉल्टर फॉर्म नहीं है वो परीक्षा से पहले भरे जाते है , अधिक जानकारी के लिए पढ़े :-

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

17 Oct, 11:30


Practical Contact Camp for Diploma in Yoga Science (DYS) JANUARY 2024 & Defaulter DYS DNS PGDYS

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

17 Oct, 03:53


वीएमओयूः स्टूडेंट्स को राहत, नए सत्र में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवंबर तक बढ़ाई

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

16 Oct, 12:24


VMOU KOTA के सभी छात्र ध्यान दे,

जिन छात्रों ने जुलाई 2024 में प्रवेश लिया है, लेकिन प्रवेश के दौरान DEB I'D दर्ज नहीं की थी, वे सभी छात्र
नीचे दिए गए लिंक से *scholar number* और *date of birth* के माध्यम से login करके
Deb I'd update कर दे.

https://online.vmou.ac.in/UpdateDEBID.aspx

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

16 Oct, 10:25


Vmou ने प्रवेश फॉर्म की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढाकर 10 नवम्बर 2024 कर दी है

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

15 Oct, 10:29


DLIS BLIS जनवरी 2024 वालों के लिए

जनवरी 2024 वालो के लिए जनवरी-मार्च मे थ्योरी पेपर की परीक्षा होगी। परीक्षा में पुराने वर्षो के पेपर व प्रश्न बैंक से ही सवाल आते हैं। कल rsmssb ने विभिन्न परीक्षाओ के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जिसमे लाइब्रेरियन की परीक्षा 27 जुलाई 2025 निर्धारित है। इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए आपको अपना dlis blis कोर्स भी लाइब्रेरियन परीक्षा तिथि से पहले पास करना होगा। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि dlis blis कोर्स की परीक्षा मे थ्योरी पेपर व प्रैक्टिकल पेपर दोनो मे पास होना जरूरी है। बहुत सारे dlis blis students किसी ना किसी पेपर मे फेल हो जाते है। इसका सीधा सा अर्थ यह है कि यह कोर्स आपने लिए नया है और नए विषय को पढने मे जोर तो लगाना पङेगा।
आपको पढने के साथ साथ उतर लिखने का भी अभ्यास करना होगा। सिर्फ किताब पढ लेने से आप अच्छा उतर नही लिख सकते है बल्कि उतर को लिख लिखकर पढने से कापी चीजे याद रह जाती है। लाइब्रेरियन प्रतियोगी परीक्षाओ में भी कोर्स की किताब से सवाल निकलते है। मगर क्या मजाल कि विद्यार्थी युनिवर्सिटी की किताब को पढ ले।

जैसे ही परीक्षा की सूचना आएगी आपको गेस पेपर भी मिल जाएँगे।
आप यह सोच कर ज़्यादा खुश ना हो जाएँ कि हम तो गेस पेपर से पढ़ कर पास हो जाएँगे। यह पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय हैं। इस विषय के बारे में आज तक आपने कुछ भी नहीं पढ़ा है। इसके लिए आपको सभी किताबें पढ़नी पड़ेगी फिर आपको गेस पेपर के सवाल समझ में आएँगे।

पहले थ्योरी वाले पेपर होंगे फिर बाद में प्रक्टिकल पेपर होंगे। अभी भी समय है कि आप अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।
बार बार ग्रूपों में मैसेज करें कि जनवरी  2024 वालों की परीक्षा कब होगी? इससे ज़्यादा अच्छा है कि हम अपनी तैयारी को मज़बूत करें।

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

15 Oct, 02:05


यूजीसी के निर्देश पर 30 दिन की अवधि तक रिफंड पॉलिसी की जारी, अवधि से रिफंड के प्रतिशत निर्धारित

#पीटीईटी : बीएड में एडमिशन निरस्त का दिया ऑप्शन, कॉलेजों में बनी नाराजगी

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

14 Oct, 12:03


Banswara GGTU ke pass ka koi hai to msg kre muje

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

14 Oct, 11:35


CET 12th लेवल के एडमिट कार्ड आज शाम 7 बजे जारी होंगे, Link आपको भेज दिया जायेगा।

Join Telegram
https://t.me/vmoucourse1

KOTA OPEN (VMOU UNIVERSITY)

14 Oct, 11:26


VMOU में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है, अभी प्रवेश लेने वालो की परीक्षाएं june 2025 में हो जाएगी ( मात्र 8 महीने बाद )

अतः चुके नहीं , आज ही प्रवेश लेवे, ऐसा मौका बहुत कम मिलता है …
👇
https://online.vmou.ac.in/onlineadmission.aspx

Join telegram
https://t.me/vmoucourse1

1,928

subscribers

1,319

photos

4

videos