360 Degrees

@threesixtydegrees


News Views and Analysis

Our Youtube Channel - https://youtube.com/@360degreesNVA


Channel Owner FB profile - https://www.facebook.com/manishsharma4u?mibextid=ZbWKwL

Twitter - https://twitter.com/360Degreesnva?t=dgTt_r-GthjyH_4-U5lEuA&s=09

360 Degrees

22 Oct, 16:08


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी.... एक शानदार नेता बन कर उभरे हैं.... आशा है सैनी जी हरियाणा को सही दिशा में ले जायेंगे 🙏

फिलहाल इस वीडियो में तो वह विपक्ष को धो रहे हैं 🤣🤣

360 Degrees

22 Oct, 15:19


आज राजस्थान सरकार ने कमाल कर दिया.

राजस्थान सरकार ने अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) के क्षेत्र में तीन लाख करोड़ रुपए (37.5 Billion Dollar) के निवेश के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ एक समझौता किया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और यूएई के निवेश मंत्री मोहम्मद हसन अल सुवैदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री निवास पर मंगलवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

सुवैदी और राजस्थान में उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

यह निवेश प्रदेश के पश्चिमी जिलों में 60 गीगावाट क्षमता की सोलर, विंड एवं हाइब्रिड परियोजना की स्थापना के लिए किया जाएगा।

राजस्थान में Solar एनर्जी और Wind Energy का असीमित भंडार है.... अधिकांश इलाकों में साल भर अच्छी धूप पड़ती है... साथ ही हवा भी खूब रहती है.

यह बहुत बड़ा निवेश होने जा रहा है..... जो कई लाख Jobs पैदा करेगा.. और साथ ही राजस्थान की economy को जबरदस्त boost देगा.

360 Degrees

22 Oct, 14:45


अरे ये क्या हो गया... मोदी और पुतिन हंस रहे हैं... ठहाके लगा रहे हैं.

इस बात पर तो भारत की Democracy Rating, Happiness Rating और Hunger Index की rating गिरनी बनती है 🤣🤣🤣

360 Degrees

22 Oct, 14:28


आज के ज़माने की एक कहावत है... Data is the new Oil.

Data पर आपका जितना control रहेगा, आप उतने ही मजबूत रहेंगे... एक देश के तौर पर, एक समाज के तौर पर, या फिर एक Individual के तौर पर भी.

कड़वा सच यह है कि आज हमारा अधिकांश Personal, Sensitive, Business, मेडिकल, Financial, और even Confidential data भी विदेशों के Data Centers में store होता है. इस कारण उस Data पर हमारा कोई Control नहीं रहता.

उस data का मनचाहा इस्तेमाल उसे Store करने वाली कंपनी करती है. उदाहरण के लिए आपका Social Media Data और Content. आपकी पोस्ट, वीडियो, और अन्य content Facebook, Youtube, Instgram जैसी apps के पास है...... जिसे वह अपने Data Centers में रखते हैं.. जो अमूमन भारत से बाहर होता है.

उस data का वह मनचाहा इस्तेमाल करते हैं... उसे Marketing Companies को बेचना... उस data से AI/ML Model बनाना और उसका इस्तेमाल कर AI Systems बनने में करते हैं.

यूँ तो सरकार ने Data Protection act बना दिया है... जिसे DPDPA act कहते हैं...जिसमें data की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी Data Store करने वाले वेंडर की होती है... और Data Breach करने या उसका दुरूपयोग करने पर Penalty भी लगाने का प्रावधान है.

लेकिन अभी भी सबसे बड़ी कमी यह है कि भारत में Data Centers उतनी तादात में नहीं है.. जितना data है.

अभी भारत की Data Center Capacity है 950 MW है... जो अगले 3 सालों में 2000-2100MW हो जाएगी.. क्यूंकि इस field में 50-55,000 करोड़ का investment हो रहा है.

अमेरिका की data center capacity 14,000MW है... मतलब भारत से 14 गुणा..... यूरोप की 12,000 MW है.

भारत में Data Centers के सबसे बड़े hub हैं मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर और अब नोएडा..... आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि जल्दी ही नोएडा-Greater नोएडा भारत में Data Centers का सबसे बड़ा Hub बन जायेगा. यमुना Expressway पर बकायदा 100 एकड़ का Data Centers पार्क बनाया जा रहा है.

भविष्य में हमें बेहद विशाल Hyperscale Data Centers बनाने होंगे.. ख़ासकर AI के आने के बाद अब हमें Massive Level पर Data Storage और Compute Power चाहिए.

और इन सबको चलाने के लिए चाहिए असीमित मात्रा में बिजली.

उसके लिए सरकार तैयारी करके बैठी है.... Green Energy और Renewable Sources को step by step बनाया जा रहा है.. और आज देश में जितनी बिजली बनती है.. उसकी 40% Renewable Sources से बनती है... मतलब Solar, Wind आदि से.

भारत को अब Data और Energy.....इन दोनों क्षेत्रों में Innovation करके एकाधिकार करना ही होगा... तभी हम सही मायनो में विश्वगुरु बन पाएंगे.

भविष्य में जो भी देश Data और Energy के मामले में किसी दूसरे देश पर निर्भर रहेगा.. उसे कभी भी पंगु बना दिया जा सकेगा.

360 Degrees

22 Oct, 13:43


ये हैं टोटो कमोड चोर... एकदम कट्टर ईमानदार 😂😂

360 Degrees

22 Oct, 09:53


वक्फ बोर्ड को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार (22 अक्टूबर) को फिर से जमकर हंगामा हुआ. हंगामा के दौरान कल्याण बनर्जी को इस कदर गुस्सा आया कि उन्होंने कांच की पानी की बोतल को मेज पर पटका और अध्यक्ष जगदंबिका पाल की तरफ उछाल दी. अध्यक्ष पाल बाल-बाल बचे.

हालांकि.. इस दौरान कल्याण बनर्जी के खुद के हाथ me चोट लग गई... जिसमें 4 टाँके लगाए गए हैं.

ये कैसे कैसे कबूतर सांसद बन जाते हैं... कभी ये कल्याण बनर्जी नौटंकी करते हैं.. कभी उपराष्ट्रपति की नकल निकालते हैं... कभी दूसरे नेताओं पर कांच की बोतल फेंकते हैं.

ऐसो को खुला नहीं छोड़ना चाहिए.

360 Degrees

22 Oct, 09:31


This will be a Game Changer move 👍👍

360 Degrees

22 Oct, 04:22


🤣🤣

360 Degrees

22 Oct, 02:46


Pappu : Which book is RSS protecting?

Audience : Constitution

पैसा बर्बाद 😂😂

360 Degrees

21 Oct, 14:42


जो मुईज्जू साहब अपने देश में एक भी भारतीय सैनिक नहीं चाहते थे... वो आज अपने ही हाथों से भारत के सबसे बड़े आर्थिक हथियार को अपने देश में लॉन्च करने जा रहे हैं.

Diplomacy समझना हर किसी के बस की बात नहीं होती... कई बार बाजी रातों रात पलटती है.. कई बार कुछ समय लगता है.

Maldives के मामले में शुरुआत हुई दूसरी Pic publish होने से 😂😂

360 Degrees

21 Oct, 12:57


Clean Energy is the new Oil....and India is leading in this field. 👍👍

360 Degrees

21 Oct, 12:37


कुख्यात आंदोलन जीवी योगेन्द्र यादव की महाराष्ट्र मे जबरदस्त कुटाई की गई आज.

मैं तो कड़ी निंदा करता हूँ इसकी... इतनी कम पिटाई की है 🤣🤣

360 Degrees

21 Oct, 12:28


भारत और चीन ने LAC पर patrolling के मुद्दे को सुलझा लिया है..... अब दोनों देशों के बीच हालात बेहतर हो जाएंगे.

इससे आपको क्या समझ आया??

पहली बात... चीन एक भरोसेमंद देश नहीं है.... भारत भी अब हिंदी चीनी भाई भाई जैसी किसी चरस को नहीं फांक रहा है. भारत ने agreement किया है.. लेकिन वह सतर्क रहेगा और जो भी काम हम border पर करते आ रहे हैं.. वह जारी रहेंगे.

भारत इस समय पश्चिमी Deep State के साथ बहुत बड़ी लड़ाई में खड़ा है.. ऐसे में एक और front खुलना हमारे लिए नुकसान देय होगा.... यही हालात चीन के भी हैं.

आप अगर ध्यान से देखेंगे तो पायेंगे जहाँ एक और अमेरिका एक के बाद एक युद्ध में फंस रहा है.... चीन किसी भी युद्ध में नहीं फंस रहा है... वह लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है.

भारत भी उसी नीति पर है... अभी सिर्फ कूटनीति चलने दो और तैयारी पूरी रखो... भविष्य में लड़ाई होनी तय है.... आमने सामने का युद्ध हो या Hybrid warfare हो.... तैयार हमें सभी के लिए रहने होगा.

और साथ ही हमें कुछ ऐसे देशों से भी सम्बन्ध अच्छे करने होंगे... जो आज शायद आपको दुश्मन लग रहे हों.

360 Degrees

21 Oct, 12:13


जिस 'आम आदमी' ने 11 साल पहले ये tweet किया था... आज उसके घर से यह सामान बरामद हुआ है.

Superior Water Supply and Sanitary Installations – ₹15 Crores

SS Railing, Staircase Covering (Brass, Shower Enclosure, etc.) – ₹1.2 Crores

80 Window curtains – Between ₹4 crores – ₹5.6 crores

16 Ultra Slim Smart 4K TV, Voice Controlled- ₹64 lakhs

Smart LED – ₹19.5 lakhs
Freestanding Luminarie – ₹9.2 lakhs
OSADA Full Body Massage Chair- ₹4 lakhs
Recliner Sofas – ₹10 lakhs
8 Motorised Recliner Sofas: ₹10 Lakhs
Bose Loudspeaker – ₹4.5 lakh

2 Smart Refrigerators with inbuilt TV & AI Vision Screen – ₹9 Lakhs
73-litre. Steam Oven – ₹9 Lakhs
50-litre Microwave Oven – ₹6 Lakhs
2 Mounted Hoods 140 cm Stainless Steel Chimney – ₹6 Lakhs

BOSCH Series 8 Built-in Coffee Machine – ₹2.5 Lakhs
3 Hot Water Generators (Air to Water Heat Pump) – ₹22.5 Lakhs
LG 12 Kg Front Load Automatic Washing Machine + Dryer – ₹2.1 Lakhs

20 Grand Aged Brass Entrance Sconce Outdoor Lights – ₹10 Lakhs
Wooden & Glass Doors with Automatic Sliding Sensors – ₹70 Lakhs
24 Decorative Pillars: ₹36 Lakhs

वाह रे आम आदमी 😀😀

यही कारण था.. कि केजरीवाल ने बंगला PWD को handover नहीं किया था... सीधा आतिशी को दे दिया था.... अब सारी सच्चाई सामने आ गई इस आम आदमी की.

360 Degrees

21 Oct, 11:28


ये दिल्ली का AQI map है अभी का.... अभी तक दिवाली का एक पटाखा तक नहीं फूटा है.. और अभी से से हालात हैं.

क्यों हैं ऐसव हालात?

दिल्ली एनसीआर में कम से कम 4 महीने यह हालात रहते हैं... और कुछ लोग दिवाली के पटाखों पर दोष डाल कर सो जाते हैं.... जहाँ काम करना चाहिए.. वहाँ नहीं करते.