𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

@swamikesavanandastudygroup


स्वामी केशवानंद के मूल्यों को साकार करने की दिशा में यह चैनल राजस्थान में आरपीएससी और अधीनस्थ बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में भूगोल के खंड से पूछे जाने वाले प्रशनों और समसामयिकी पर आधारित सवालों पर केन्द्रित रहेगा !!
आपका सहयोग अपेक्षित है

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

26 Aug, 14:03


Messages in this channel will be automatically deleted after 1 day

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

11 Aug, 03:19


ओलम्पिक ऑर्डर: हाल ही में अभिनव बिंद्रा को दिया गया है, यह अवार्ड पाने वाले अभिनव दूसरे भारतीय है! इससे पहले दिवंगत प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को यह सम्मान दिया जा चुका है!

हाल ही मे चल रहे पेरिस ऑलम्पिक में भारतीयों ने कुल 6 पदक जीते है! जिनमें पांच कांस्य और एक रजत है!

समापन में ध्वज वाहक मनु भाकर और पी आर श्रीजेश होंगे!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

29 Jun, 15:23


मोगली चेंदरू :-

साठ के दशक में घर पर बाघ पालकर दुनिया मे चर्चित हुए बस्तर के "मोगली चेंदरू " के साहस की गाथा को अब हर कोई पढ़ सकेगा!

इनके जीवन पर लिखी गई किताब "चेंदरू द ब्वॉय एंड द टाइगर " का अब हिंदी मे अनुवाद किया जाएगा! इनके जीवन पर " दी जंगल सागा" नामक फिल्म बनाई गई, जिसने ऑस्कर पुरस्कार भी जीता था!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

29 Jun, 15:12


"रिसर्स -पी-1":--

रूस का सैटेलाइट

चर्चा में क्यों:-- हाल ही मे यह सैटेलाइट ऑर्बिट में 100 से ज्यादा टुकड़ों में टूटकर बिखर जाने के कारण चर्चा में है!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

29 Jun, 15:05


ललित के पंवार समिति:-

हाल ही मे राजस्थान राज्य में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गठित 19 जिलों की समीक्षा के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ललित के पंवार की समिति गठित की है!

यह समिति नवगठित 19 जिलों व तीन सम्भागो को लेकर समीक्षा के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के नेतृत्व में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति को रिपोर्ट पेश करेगी!

नोट:- ललित पंवार और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा नाम परीक्षा में पूछा जा सकता है!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

27 Jun, 10:15


यह सवाल बनेगा.... राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष " श्री गंगाराम मुलचंदानी " को नियुक्त किया गया है!

अब जो भी प्रतियोगी अध्यनरत है वो इनका कार्यकाल, इनके पूर्ववर्ती अध्यक्षो के नाम ( सीक्वेंस में) समस्त जानकारियों के साथ पढ़े! इस बेह्तरीन प्रतिस्पर्धा के दौर में आप थोड़ा पढ़कर मन को भले ही क्षणिक सन्तुष्टि दे सकते है पर चयन होना निश्चित नहीं है!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

27 Jun, 01:02


ध्यान रहे कि बलराम जाखड़ अब तक सबसे ज्यादा समय 9 वर्ष 329 दिन तक लोकसभा अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं...

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

27 Jun, 00:47


कोटा ( राजस्थान) से सांसद ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने है! यह पांचवी बार, जब कोई स्पीकर एक लोकसभा के कार्यकाल से अधिक समय इस पद पर रहेगा!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

27 Jun, 00:43


राजस्थान प्रदेश का पहला जुवेनाइल
डीएडिक्शन सेंटर:-- अजमेर के जनाना अस्पताल के पास बनकर तैयार है!

नोट:- अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 27 जून को मनाया जाता है!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

25 Jun, 13:30


"बहज " गांव:---

चर्चा में क्यों:-

डीग ज़िले के "बहज" गांव में हाल ही मे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा विलुप्त हो चुकी नदी के साथ महाभारत काल की मृद भांड संस्कृति ( हस्तिनापुर) के प्रमाण मिले है!

नोट:-- इस गांव का नाम पूछा ही जाएगा!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

25 Jun, 13:16


कोझिकोड:-

देश के पहले " साहित्य शहर " का दर्जा कोझिकोड को मिला है! इस शहर को एस. के. पोटकड़ और वैको मुहम्मद बशीर जैसे महान साहित्यकारों के लिए जाना जाता है!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

25 Jun, 13:12


देखो मित्रों, इस खबर से हम जो जानकारी आपको देना चाहते है वो कोई कोचिंग वाला और यू ट्यूब वाला आपको नहीं देगा!

तो फिर बने रहिए हमारे टेलीग्राम पर

इस खबर में बांसवाड़ा में सोने के भंडार के संदर्भ मे " भूकिया - जगपुरा " का नाम प्रचलित है पर " काकरिया " नया मैंने भी पहली बार सुना है आप भी ध्यान रखे!

𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 𝐊𝐞𝐬𝐡𝐚𝐯𝐚𝐧𝐚𝐧𝐝𝐚 𝐒𝐭𝐮𝐝𝐲 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩

25 Jun, 12:47


भारत ऑलंपिक अनुसंधान एवं शिक्षा केंद्र (
बीकोर ) :-

इस केंद्र का शुभारंभ राष्ट्रीय रक्षा विश्विद्यालय के गांधी नगर स्थित परिसर में हुआ है!